Friday , October 25 2024

Editor

कन्नौज: दो दुधमुंहे बच्चों की हत्या कर माँ ने भी लगाई फांसी

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के खलगपुरवा गाँव मे गुरुवार की सुबह एक माँ ने अपने दो दुधमुंहे बच्चों, जिन्हें उसने नौ माह अपनी कोख में रखा, हत्या करके खुद फांसी के फंदे पर झूल गई। आज सुबह जब दो दुधमुंहे बच्चे और महिला का शव फांसी के फंदे पर लटके हुए लोगो ने देखा तो लोगो के दिल दहल गये।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद कुमार के अनुसार विवाहित महिला व दोनो बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
ठठिया थाना क्षेत्र के खलगपुरवा निवासी विनय कुमार यादव उर्फ गोविंद बुधवार को ड़ेंगू से पीड़ित अपनी बहन सरिता को इलाज के लिए कानपुर ले गये थे। घर पर 25 वर्षीय उसकी पत्नी विनीता यादव, चार वर्षीय पुत्र लल्ला और आठ माह का एक दुधमुंहा बच्चा बउआ समेत परिवार के अन्य लोग घर पर रह गये थे। रात में विनय की पत्नी विनीता अपने दोनों बच्चों को लेकर कमरे में चली गई। परिवार के लोग भी सो गये। गुरुवार की सुबह जब विनीता नहीं उठी तो ननद कल्पना व प्रियंका ने खिड़की से देखा तो बिस्तर पर बच्चों के शव दिखाई दिये और भाभी फांसी के फंदे पर लटकी दिखाई दी जिससे कल्पना बदहवास होकर चिल्लाने लगी। घर मे चीख पुकर मच गई। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग भी एकत्र हो गये। खिड़की को लोग तोड़कर अंदर घुसे और कमरे का दरवाजा खोला गया तो कमरे के अंदर का हृदय विदारक दृश्य देखकर लोग भावुक हो गये। गाँव वालों ने पुलिस को सूचना दी। मृतका विनीता के पिता रामसंजीवन यादव को सूचना दी गई जो रसूलाबाद के रामकृष्ण निवादा गाँव मे रहते हैं।
जानकारी मिलते ही विनीता के घर वाले भी पहुँच गये। घटना की जानकारी होते ही आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया और विनय के घर के बाहर भारी भीड़ एकत्र हो गई। क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे और ठठिया प्रभारी पीएन बाजपेयी मौके पर पहुँचे और उन्होंने घर वालो तथा गांव के लोगो से बातचीत की। क्षेत्राधिकारी दीपक दुबे का कहना है की ऐसा लगता है विनीता ने घरेलू कलह से दुखी होकर पहले अपने बच्चों की गला दबाकर हत्या की और बाद में खुद फांसी के फंदे पर झूल गई। मृतका विनीता के पति की घटना के बाद से हालत काफी खराब है। वह बदहवास हो गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि विनय की पांच वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है कि आखिर मृतका ने अपने दो बच्चों सहित खुद आत्महत्या क्यों की।

पैरामेडिकल महाविद्यालय ने सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया

 

जसवन्तनगर।सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के अर्न्तगत संचालित पैरामेडिकल कालेज द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह पर रैली एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रमों का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। इस अवसर पर समग्र प्रभारी पैरामेडिकल डा0 पीके जैन, संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा0 आलोक दीक्षित, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, संकायाध्यक्ष पैरामेडिकल डा0 सूरज कुमार, फैकेल्टी मेम्बर वीके चक्रवर्ती, राजीव यादव, मनोज कुमार भारती आदि उपस्थित रहे। इस दौरान पैरामेडिकल स्टूडेन्ट्स द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता पर बने मॉडल का भी निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि अधिकांश हादसे यातायात नियमों की अनदेखी व तेज रफ्तार के चलते होते हैं। इसलिए सबसे जरूरी है कि सड़क पर चलते समय सख्ती से यातायात नियमों का पालन किया जाये। जिसमें हेलमेट लगाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना तथा भूलकर भी ड्राइविंग के समय अलकोहल का प्रयोग नहीं करना है। उन्होंने कहा कि सुरक्षित चलें, जीवन से अनमोल कुछ भी नहीं।
समग्र प्रभारी पैरामेडिकल डा0 पीके जैन ने कहा कि तेज रफ्तार महज दिमागी फितूर है। इससे समय की बचत बिल्कुल नहीं होती। उल्टा तेज रफ्तार गाडी चलाने से जान का खतरा पल-पल बना रहता है। उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय चालक तथा साथ में बैठे यात्री को हेलमेट जरूर लगाना चाहिए साथ ही वाहन की गति हमेशा नियन्त्रित रखें।

 

हरदोई तेजतर्रार कोतवाल पिहानी ने हिस्ट्रीशीटरो को बुलाकर कोतवाली मे कसे पेज, हिस्ट्रीशीटरो की लगेगी कोतवाली में हर महीने में हाजिरी

 

्पिहानी/ हरदोई

हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस खींचेगी फोटो, वीडियो भी बनाएगी

 

तेजतर्रार कोतवाल दिलेश कुमार ने हिस्ट्रीशीटरो को बुलाकर जमकर पेचकस है कहा कि यदि कोतवाली क्षेत्र में कहीं भी अपराध हुआ तो खैर नहीं । कोतवाली पिहानी में 102 हिस्ट्रीशीटर है। हिस्ट्रीशीटरो से कहा कि हर महीने पिहानी कोतवाली मे 30 तारीख को आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। कोतवाल ने कहा कि अब हर हिस्ट्रीशीटर के घर जाकर पुलिसकर्मी पूछताछ का वीडियो बनाकर फोटो खींचेगी। यदि वह घर पर नहीं मिलता है तो परिजन व रिश्तेदारों से भी जानकारी ली जाएगी।पुलिस शिकंजा कसने में जुट गई है। हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों का पुलिस पता कर रही है। सभी के सत्यापन किया जा रहा है।
इसके पीछे माना जा रहा है कि कई अपराधियोें की हाल की फोटो न होने के कारण उन्हें पकड़ने में परेशानी होती है।
हिस्ट्रीशीटरों की फोटो अलग से पुलिस के पास भी होगी। आदेश में कहा कि अगर कोई हिस्ट्रीशीटर घर पर नहीं मिलता है तो परिजन व रिश्तेदारों से उसकी जानकारी ली जाए। अगर किसी के मकान पर ताला मिलता है तो पड़ोसी से पूरा विवरण लेकर पुलिस एकत्रित करेगी। हिस्ट्रीशीटर अशोक कुमार निवासी गुरुदीन पुरवा, रामासरे पीरपुर ,मोहन शुक्ला अंजना ,बृजेश सिंह कोटरा, छोटे जोशी डर्रा , विद्यासागर डर्रा, अलाउद्दीन शाहपुर सैदान, रामअवतार पीरपुर, वीरेंद्र कुमार इब्राहिमपुर, तिलकराम मगरापुर, हारून पंडरवा आदि लोगों से कोतवाल ने बात की।

यूपी विधानसभा चुनाव शिवपाल के घर पहुंचे राजभर ओवैसी और आजाद

 

 

यूपी में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ने लगी हैं। प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव के आवास पर बुधवार को
एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, सुहेलदेव भारती समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पहुंच कर छोटे दलों का गठबंधन बनाने पर चर्चा की।

बैठक में सपा मुखिया अखिलेश यादव से भी बातचीत करने को लेकर चर्चा हुई। प्रसपा मुखिया शिवपाल सपा से गठबंधन को लेकर लगातार प्रयासरत हैं, लेकिन अभी तक इस पर सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाने के प्रयास में लगे ओमप्रकाश राजभर छोटे दलों से संपर्क बनाए हुए हैं।

शिवपाल के घर पर बुधवार को ओवैसी, राजभर व चंद्रशेखर पहुंचे और करीब एक घंटे तक आपस में बातचीत कर अपने जैसे दलों से गठबंधन पर मंथन किया। गठबंधन में किसको कितनी सीटें जाएंगी इस पर भी चर्चा हुई। बताया जाता है कि दल के आधार पर सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है। खासकर प्रभाव वाले क्षेत्रों में उस दल के लिए सीट छोड़े जाने पर विचार-विमर्श हुआ है।

शिवपाल दो अक्तूबर को फिरोजाबाद से पैदल यात्रा और 12 अक्तूबर को सामाजिक परिवर्तन यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे हैं। शिवपाल बुधवार को ही दोपहर में इटावा से लखनऊ लौटे और शाम करीब छह बजे उनके आवास पर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर उनके आवास पर पहुंचे और बातचीत की। यूपी राजनीति में इन दिनों ‘प्रेशर पॉलिटिक्स’ का बोलबाला अपने चरम पर है। राजनीतिक दल अपने सियासी समीकरणों को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनीष के परिवार को 20 लाख की मदद देने का किया ऐलान

 

अखिलेश यादव ने गुरुवार दोपहर प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी, पिता नंद किशोर और बहनों से बात की। उनका ढांढस बंधाया और परिवार की मदद के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से 20 लाख रुपये का आर्थिक सहायता का ऐलान किया। यह भी कहा कि सपा परिवार के न्याय के लिए हर संभव प्रयास करेगी। न्याय न मिला तो कानपुर से लेकर लखनऊ तक सड़क मार्च कर सो रही सरकार को जगाया जाएगा। यह कानपुर की जनता की लड़ाई है और शहर का हर आम आदमी सपा के साथ है।

भाजपा सरकार दो करोड़ रुपये दे
अखिलेश ने भाजपा सरकार से परिवार को 2 करोड़ देने की मांग की। साथ ही परिजनों की मांगों में शामिल मनीष की पत्नी मीनाक्षी को नौकरी देने की मांग को जायज ठहराया।

गोरखपुर पुलिस ने साक्ष्य मिटाए
अखिलेश ने कहा कि गोरखपुर पुलिस ने साक्ष्य मिटा दिए गए हैं। खून के धब्बे धो दिए गए। घटना को छुपाने की पूरी कोशिश की गई। प्रदेश सरकार भी पुलिस के कृत्य को छुपा रही है उसकी वजह यह है कि पुलिस सरकार के लिए काम कर रही है।

रिटायर जज से हत्याकांड की जांच कराएं
अखिलेश ने कहा, हाईकोर्ट के रिटायर जज से इस हत्याकांड की जांच कराई जाए। सांक्ष्य मिटाने की भी जांच होनी चाहिए। घटना के जिम्मेदार गोरखपुर के डीएम और एसएसपी को तत्काल हटाना चाहिए।

मनीष मर्डर केस- एक्शन में सीएम योगी गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों होगे बर्खास्त

 

कानपुर के प्रॉपर्टी डीलर की गोरखपुर पुलिस की पिटाई से हुई मौत के बाद चल रहे बवाल के बीच सीएम याेगी ने भ्रष्ट पुलिस अफसरों पर एक्शन करने को कहा हैै। सीएम योगी ने कहा हैै कि हाल के दिनों में कतिपय पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायतें मिली हैं। यह कतई बर्दास्त नहीं है। सीएम ने कहा कि पुलिस विभाग में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। उन्होंने आला अधिकारियों से कहा हैै कि प्रमाण के साथ ऐसे लोगों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं। सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही होगी। अति गंभीर अपराधों में लिप्त पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच के बाद बर्खास्तगी भी होगी।

सीएम योगी से मिलने पहुंचा परिवार:
कानपुर जिला प्रशासन मनीष की पत्नी सहित आठ लोगों को सीएम याेगी से मिलाने ले गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वालों में मृतक मनीष की पत्नी मीनाक्षी, बेटा अभिराज, पिता नंदकिशोर, भाई सौरभ, भांजे का दोस्त दुर्गेश बाजपेई, परिचित दीपक श्रीवास्तव, अधिवक्ता रंजीत सिंह और बहनोई रोहित गुप्ता शामिल हैं।

अखिलेश ने भी की मनीष की पत्नी से मुलाकात:
इससे पहले अखिलेश यादव ने डीलर मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी, पिता नंद किशोर और बहनों से बात की। उनका ढांढस बंधाया और परिवार की मदद के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से 20 लाख रुपये का आर्थिक सहायता का ऐलान किया। यह भी कहा कि सपा परिवार के न्याय के लिए हर संभव प्रयास करेगी। न्याय न मिला तो कानपुर से लेकर लखनऊ तक सड़क मार्च कर सो रही सरकार को जगाया जाएगा। यह कानपुर की जनता की लड़ाई है और शहर का हर आम आदमी सपा के साथ है। अखिलेश ने भाजपा सरकार से परिवार को 2 करोड़ देने की मांग की। साथ ही परिजनों की मांगों में शामिल मनीष की पत्नी मीनाक्षी को नौकरी देने की मांग को जायज ठहराया।

मुकदमा दर्ज होते ही फरार हुए पुलिस वाले:
कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता पुलिस पिटाई से मौत के मामले में इंस्पेक्टर सहित छह पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिसवालों ने उनकी तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस कर्मी नामजद है लिहाजा उन्हें पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। उधर, निलम्बित होने के बाद ही मुकदमा दर्ज होने की आशंका होने पर मंगलवार की दोपहर से ही यह पुलिसवाले अपने गोपनीय ठिकाने पर चले गए हैं। उधर, बुधवार को नए इंस्पेक्टर की भी तैनाती कर दी गई है। वहीं केस को क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर कर दिया गया है।

यह है पूरा मामला:
अपने दोस्तों के साथ गोरखपुर के रामगढ़ताल इलाके में स्थित होटल ठहरे मनीष गुप्ता की सोमवार की आधी रात को पुलिस पिटाई से मौत हो गई थी। मनीष गुप्ता के दोस्त हरियाणा के रहने वाले हरदीप और प्रदीप ने पुलिस की ज्यादती बताई वहीं मनीष गुप्ता की अपने भांजे से मोबाइल से बातचीत की आडियो भी सामने आई जिसमें पता चला कि पुलिसवालें उनके साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। हालांकि पिटाई के बाद मौत होने पर पुलिस ने शव को करीब डेढ़ घंटे तक छिपाए रखा। वह एक प्राइवेट हास्पिटल में ले गए और वहां से हालत गंभीर बताकर मेडिकल कालेज ले गए। हालांकि कहा तो यह भी जा रहा है कि प्राइवेट हास्पिटल में ही उसकी मौत हो गई थी उसके बाद उन्होंने मामले को मैनेज करने के लिए डेढ़ घंटे लगाए और मेडिकल कालेज ले गए थे। मनीष गुप्ता के साथ ठहरे दोस्तों के अलावा गोरखपुर के रहने वाले दोस्तों ने परिवार के लोगों को जानकारी दी। मनीष गुप्ता की पत्नी मीनाक्षी मंगलवार की दोपहर में पिता, ससुर, ननद और अन्य लोगों के साथ पहुंची उन्होंने पुलिसवालों पर कार्रवाई के साथ ही एफआईआर दर्ज करने की मांग की। एसएसपी विपिन ताडा ने इंस्पेक्टर सहित छह पुलिस कर्मियों को निलम्बित कर दिया हालांकि एफआईआर के लिए पुलिस अफसर पहले तो उन्हें मनाने का प्रयास किए उनका कहना था कि जांच के बाद एफआईआर दर्ज होगी पर मीनाक्षी इसके लिए तैयार नहीं थी और रात करीब 12 बजे मुख्यमंत्री को इस मामले में दखल देनी पड़ी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीनाक्षी से बात की न्याया का भरोसा दिया और एफआईआर दर्ज कराने को कहा जिसके बाद इंस्पेक्टर जगत नारायन सिंह, चौकी इंचार्ज अक्ष्य मिश्र और सब इंस्पेक्टर विजय यादव को नामजद तथा तीन अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

इटावा खेत पर जा रहे भाई वहन की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत

खेत पर जा रहे भाई वहन की मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई मौत

डीएफसीसी रेल्वे ट्रैक पर सिसहाट गाँव के सामने की घटना

*मृतक दोनों भाई वहन थे सुबह साढ़े छह बजे की घटना*

मृतक नितेश 9th का छात्र था मृतका बीए की छात्रा थी
जसवन्तनगर।क्षेत्र के गांव सिसहॉट केसगे भाई वहनअपने खेत पर धान की फसल देखने जा रहे

उसी समय डीएफसीसी ट्रैक पार करने के दौरान टूण्डला से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी की चपेट में आने से नीतेश पुत्र संजय कुमारउर्फ सज्जन लाल उम्र 14 वर्ष और अंजू पुत्री संजय कुमार उर्फ सज्जन लालउम्र 16 की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौके पर ही मृत्यु हो गई है मौके पर उपनिरीक्षक नागेंद्र सिंह द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इटावा जसवन्तनगर।कस्वे में स्थित चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

जसवन्तनगर।कस्वे में स्थित चौ0 सुघर सिंह नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज द्वारा विश्व हृदय दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया इसकी जानकारी कॉलेज की डायरेक्टर रीमा शर्मा ने बताया कि बी0एस-सी नर्सिंग और ए एन एम के बच्चों द्वारा हृदय के महत्व और उसको स्वस्थ रखने के उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ ग्रुप के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस रैली में बच्चों ने हृदय संबंधी समस्याओं के निवारण और अपने हृदय को स्वस्थ रखना कितना आवश्यक है इसको तरह तरह के चार्ट, बैनर और स्लोगन के द्वारा दर्शाया। इस मौके पर रीमा शर्मा ने बताया कि हृदय मानव शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है। और उसको स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी हमारी ही है। हृदय को स्वस्थ रखने के लिए हमें धूम्रपान, मांसाहार , तली हुई चीज़ों आदि के सेवन से दूर रहना चाहिए। हृदय का स्वस्थ रहना मानव शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योंकि स्वस्थ हृदय होने से शरीर 80 प्रतिशत तक स्वस्थ रहता है और मृत्यु का खतरा बहुत कम रहता है। इस मौके पर अनुज मोंटी यादव ने कहा कि जागरूकता रैलियां समाज को जागरुक करने के उद्देश्य से की जाती हैं। समाज का एक वर्ग ऐसा है जिसे व्यक्तिगत रूप से जागरूक करने की आवश्यकता है। कॉलेज के बच्चों की यह पहल सराहनीय है और उन्हें आगे भी इसी तरह का कार्य करने की कोशिश जीवन पर्यन्त करती रहनी चाहिए। इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा, रवि करदम, आस्था यादव, स्वेता यादव, अंशू यादव, धर्मेंद्र कुमार आदि उपस्तिथ रहे।