Friday , October 25 2024

Editor

इटावा जसवंतनगर जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओ को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया

भोगनीपुर नहर पुल समीप बलरई मार्ग पर स्थित एसडी.कान्वेंट पब्लिक स्कूल परिषर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि नगर के लुधपुरा व रेलमण्डी में स्थित पीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल प्रबंधक अर्चना चौहान व प्रधानाचार्य रामानन्द सिंह चौहान ने सफल छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर 20 बच्चों का नवोदय स्कूल प्रवेश परीक्षा में चयन होने से अभिभावक गदगद हो गए। बताते चले कि जवाहर नवोदित विद्यालय प्रवेश के लिए गत दिनों पूर्व हुई परीक्षा में ब्लाक क्षेत्र जसवंतनगर से 5 सौ से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग लिया था। परीक्षा वर्ष 2021-22सत्र परिणाम में इसी विद्यालय से 20 बच्चे नाम क्रमशः शालिनी, खुशी, आस्था, अमृता, अनुष्का झा, दिव्यांशी, इंदु, अंबिका सिंह, ध्रुव,आर्यन, आशुतोष, अमित प्रताप, अरव दुबे, प्रिंस, हर्ष, उदित, आयुष, देव यादव, विनय, अनुष्का राठौर ने जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में बाजी मारी है। विद्यालय के सभी चयनित हुए छात्र-छात्राओं को संस्था की ओर सम्मानित किया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जसवंतनगर ब्लाक से एक साथ 20 विद्यार्थियों का प्रवेश परीक्षा में चयन जनपद में पहला एसडी कांवेंट स्कूल है। उन्होंने कहाकि स्कूल के इन सफल विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम से यह उपलब्धि हासिल कर अपने माता-पिता, गुरुजनों व स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र व स्कूल का नाम भी रोशन किया हैं। इन सभी सफल विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त करने का श्रेय अपने संस्था, गुरुजनों व माता पिता के आर्शीर्वाद को दिया है। स्कूल प्रधानाचार्य रामानन्द सिंह चौहान ने भी होनहार छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। इस अवसर पर राम मोहन शर्मा, विवेक परिहार, नरसिंह चौहान, यदुवीर सिंह, नीलम, आदित्य चौहान, काजल, चांदनी, शिखा, रुचि समेत छात्र-छात्रओं के माता-पिता और अनेक गड़मान्य अतिथि मौजूद रहे।

इटावा जसवंतनगर विद्यालय से पंखे, सिलेंडर व किचिन का सामान किया चोरी

 

जसवंतनगर।चोरी व लूटपाट की घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रयासरत है, लेकिन चोर व लुटेरे बाज नही आ रहे है। बलरई थाना क्षेत्र के नगला गुंदी के प्राथमिक विद्यालय में रात के अँधेरे में चोरों ने ताले तोड़कर विद्यालय के कक्षाओ में लगे 5 पंखे व बच्चों लिए बनने वाले मिड डे मील के मशाले व सिलेंडरो को चोरी कर ले गए। स्कूल के प्रधानाध्यापक ऊदल सिंह ने घटना की जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी है। थाना बलरई में चोरी की तहरीर भी दी गई है।
इसी तरह बलरई स्थित कंपोजिट विद्यालय में चोरों ने 5 सिलेंडर व अन्य सामान चोरी कर लिए गए।
————

उन्नाव समाजसेवी पूर्व एनसीसी सीनियर अंकित शुक्ला को मिली फोन के माध्यम से धमकी

 

उन्नाव नवाबगंज कुसुमभी के रहने वाले अंकित शुक्ला s/o मनोज शुक्ला कुसुमभी रहते हैं आकाश जमुका गांव में रहता है आकाश ने कुछ दिन पहले अंकित शुक्ला को कुछ कोविड-19 में उनके कार्यों को देखते हुए कुछ कारणवंश कॉल की थी करते हुए देखा था उसके बाद अंकित शुक्ला को कॉल की अंकित शुक्ला से कहा कि मुझे भी राशन दिला दें फिर वह अंकित शुक्ला के फेसबुक से और व्हाट्सएप से जुड़ गया तभी उनकी कुछ न्यूज़ पेपर चैनलों पर ज्यादा ही दिखने लगे अंकित शुक्ला उसके बाद वह उन्नाव की जनता से सांसद का प्रभारी व पीआरओ बोलकर लोगों से पैसा लेता है और कहता है कि मैं काम करते हैं तब पैसा लेता हूं मेहनत करता हूं और इसी कार्य को देखते हुए अंकित शुक्ला को कुछ जगह से शिकायत मिली कि आकाश में हमसे इतना रुपए लिया है मेरा काम भी नहीं कराया तभी अंकित ने आकाश को कॉल करके बोला कि भाई क्या कर रहे हो तो उन्होंने कहा कि ज्यादा मत बोलो नहीं तो एनसीसी तुम्हारी गांड में गुसेर देंगे और आभरता से बात करते हुए बोला तभी अंकित ने सांसद के कुछ वरिष्ठ लोगों को अवगत भी कराया है उसके बाद फिर आकाश का कॉल आता है और आकाश अंकित से बोलता है कि तुम्हारी औकात हो तो नवाबगंज उन्नाव कहीं भी निकल के दिखाओ हम तुमको अभी तो कुछ नहीं किया पर अब तुम को अपनी औकात दिखाएंगे कि हम क्या हैं तभी अंकित शुक्ला कॉल करके कुछ जगह कहा कि मेरी 2 अक्टूबर को उन्नाव से चलकर बदरका साइकिल यात्रा का प्रोग्राम भी है एनसीसी के छात्रों द्वारा उसका भी संचालन अंकित शुक्ला ही कर रहे हैं।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता
माधव संदेश

उन्नाव ग्राम सचिव ने प्रधानमंत्री आवास लाभ के नाम पर मांगे 50 हजार रुपए

 

भ्रष्टाचार खत्म करके और पारदर्शी तरीके से योजनाओं को लागू करने का दावा करने वाली योगी सरकार के मंन सूबे पर पानी फेरते ग्राम विकास सचिव ने आवास योजना के लिए ग्रामीण से ₹50000 की मांग की।

मामला विकासखण्ड हसनगंज की ग्राम पंचायत रसूलपुर बकिया का है जहाँ एक प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी से ग्राम सचिव ने फोन कर आवास देने के नाम पर पचास हजार रुपये की मांग की है जिससे नाराज लाभार्थी ने खण्ड विकास अधिकारी से लिखित शिकायत की है।
लाभार्थी सुरेन्द्र सिंह पुत्र राम खेलावन सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायत कर बताया कि ग्राम सचिव प्रशान्त शुक्ला ने फोन करके कहा कि तुम्हारा आवास सूची में नाम आया अगर 50 हजार रुपये दोगे तो आवास में पात्र रखूंगा नही तो अपात्र कर दूंगा। इतना ही नही प्रशान्त शुक्ला के द्वारा मुझे धमकी दी गई कि मेरे बगल में सीओ, और कोतवाल बैठे है अगर किसी को बताया तो तुमको उठवा लूंगा, बात यही नही रुकी उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी गाली दी कहा कि मैं 50 गांव का मालिक हूँ जिसको चाहूंगा उसको आवास दूंगा जिसको नही चाहूंगा उसको आवास नही दूंगा।
इस भ्रष्ट और दबंग अधिकारी पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है देखने की बात होगी?

*अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता माधव संदेश*

मैनपुरी महिला हुई धोखाधड़ी का शिकार, 25 लाख के लालच में गए 47000

बिछवां/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के गांव  मगरोरा निवासी महिला के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया और उस अनजान व्यक्ति ने महिला से कहा कि आपकी ₹25,00000  लाख की लॉटरी लग गई है। महिला अचानक से हडवड़ा गई और अपना आपा खो बैठी उसे कुछ समझ नहीं आया कि क्या करना है। इतनी बड़ी रकम का नाम सुनते ही महिला के होश उड़ गए। उस जालसाज व्यक्ति ने दो मोबाईल 7566594017 व 9886244166 इन दोनों नंबरों से महिला के पास कई बार फोन किया और कहा कि आपके खाते में 25,00000 लाख रुपए डलवा दिए जाएंगे। तो  महिला को लालच आ गया और उसने उस जालसाज व्यक्ति के कहने पर उसके खाते में 7000 रुपए पहले डलवा दिए। उसके बाद फिर उस व्यक्ति ने कहा की कुछ कागजी कार्यवाही पूरी करनी है फॉर्म वगैरह भरना है। अभी आप 40,000 रुपए और भेजिए। तब आपका काम होगा महिला ने उस जालसाज व्यक्ति के कहने पर टोटल 47,000 हजार रुपए उसके अकाउंट नंबर 040241091687 व 40293328641 आईएफएससी कोड एसबीआई एन  0008480 व आईएफएससी कोड एसबीआईन 0002966 इन दोनों खातों में पैसे डलवा दिए।  एक खाता धारक का नाम बादल मुंडा तथा दूसरा खाता धारक का नाम धनराज सिंह लिखकर आ रहा है और उस जालसाज व्यक्ति ने कहा कि आपका पूरा काम हो चुका है। अब थोड़ी देर बाद आपके पास हम दोबारा कॉल करेंगे। तो आप अपना अकाउंट नंबर बता देना। लेकिन उस जालसाज व्यक्ति के द्वारा कोई फोन नहीं आया। बाद में महिला को अपनी गलती पर पछतावा हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। लॉटरी का लालच देकर हमसे 47000 रुपए उस व्यक्ति ने अपने खाते में डलवा लिए हैं। शीतला पत्नी विकास कुमार मगरोरा  थाना बिछवां की रहने वाली है। पीड़ित महिला ने न्याय के लिए पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया है।

मैनपुरी बरसात में कच्चा मकान धराशाई, खुले आसमान में रहने पर मजबूर हुआ गरीब परिवार

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी-   इस समय झमाझम बारिश से जहां किसान प्रसन्न है वही इस बरसात में कुछ लोगों का आशियाना छीन लिया है। लगातार हो रही बरसात से क्षेत्र के गांव कुमहोल निवासी युवक का कच्चा मकान धराशाई हो गया। जिससे बह खुले आसमान के नीचे अपने परिवार सहित रहने को मजबूर है। ग्रामीणों ने उसे मदद दी है वहीं सरकारी मदद की युवक को आस है।
गांव निवासी राजेश कुमार निषाद कच्चे मकान में अपने परिवार सहित रहता था लगातार हो रही बरसात से मकान में दरारें पड़ने लगी तो परिवार ने गांव के एक व्यक्ति के बरामदे में शरण ली। इस दौरान सोमवार को हुई बरसात में मकान धराशाई हो गया और घरेलू सामान दब गया। मजबूरन राजेश को परिवार सहित खुले आसमान के नीचे पन्नी तानकर रहना पड़ रहा है। ग्रामीण राजेश की मदद को आगे आए और उन्होंने उसे खाने पीने का सामान दिया वहीं ग्रामीणों ने एसडीएम से युवक को सरकारी मदद देने की गुहार लगाई है।

मैनपुरी हलवाई की दुकान पर गैस रिफिलिंग करते 25 सिलेंडर, 3 मशीनें बरामद

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी-    प्रशासन की तमाम सख्ती के बावजूद गैस रिफलिंग करने वालों में कोई डर नजर नहीं आ रहा है। कस्बों और गांव में लोग बेखौफ कारों में गैस रिफलिंग का जानलेवा कारोबार कर रहे हैं।
बुधवार को जिला पूर्ति अधिकारी कयामुद्दीन के निर्देश पर पूर्ति अधिकारियों ने थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी के पास एक हलवाई की दुकान पर छापा मारा। क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक कृष्णा कुमारी, करहल पूर्ति निरीक्षक सुरेंद्र कुमार, राघव चतुर्वेदी, एसएसआई संजीव कुमार दुबे ने पुलिस बल के साथ हलवाई की दुकान पर चल रहे रिफलिंग कारोबार पर आकस्मिक छापा मारा। इस दौरान दुकान से गाड़ियों में रिफलिंग के लिये रखे सोलह बड़े सिलेंडर, नौ छोटे सिलेंडर व तीन रिफलिंग मशीनें बरामद हुईं। मौका पाकर रिफलिंग संचालक फरार हो गया। पुलिस सभी सिलेंडर व मशीनों को थाने ले आई। पूर्ति निरीक्षक कृष्णा कुमारी ने मुकदमा दर्ज कराने को थाने पर तहरीर दी है।

मैनपुरी दन्नाहार पुलिस ने बलात्कार अभियुक्त को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पंकज शाक्य

दन्नाहार/मैनपुरी-   थाना पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा के तहत बलात्कारी अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक लिखापढ़ी के बाद बुधवार को जेल भेज दिया। बीती 25 सितम्बर को पीडिता अपने घर से पथरी की दवा लेने बस द्वारा औंछा गयी थी। जिसको गांव के ही दो लडके अतुल पुत्र साहब सिंह व पंकज पुत्र रमेश चन्द्र मोटर साइकिल से मिले और बोले घर चल रही हो हम तुम्हे घर छोड देगें। ये कहकर मोटर साइकिल पर बैठाकर अपने साथ चल दिऐ। रास्ते में नशीला पदार्थ सुघाँ दिया तथा उसके साथ गलत काम किया। जिसकी तहरीर पुलिस को दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध में मु0 अ0 सं0 214/2021 धारा 376/120 बी भा.द.वि. पंजीकृत किया गया।

थानाध्यक्ष सुरेशचन्द्र शर्मा के नेतृत्व में 29 सितम्बर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त पंकज औडेन्य मण्डल पर चैकदार शर्ट पहने कहीं जाने की फिराक मे खडा है। सूचना पाकर पुलिस टीम औडेन्य मण्डल पहुँची जहाँ एक व्यक्ति चैक दार शर्ट पहने खडा मिला। जिससे नाम पता पूछते हुए जामातलाशी ली गयी जिसने अपना नाम पंकज, पुत्र रमेशचन्द निवासी ग्राम चिकनी थाना दन्नाहार मैनपुरी बताया। अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर आवश्यक लिखापढ़ी के बाद जेल भेजा गया।

जिलाधिकारी आगरा के निरीक्षण को ठेंगा दिखा रहे ब्लॉक कर्मी, गांव में जगह-जगह लगे गंदगी के अंबार पनप रहे मच्छर

पिनाहट।पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में वायरल फीवर व डेंगू के चलते लगभग 13 लोगों की मौत हो चुकी है ।इसका निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण मंगलवार को विकास खंड कार्यालय पिनाहट पर पहुंचे। और विकास खंड अधिकारी पिनाहट ओमकार सिंह को गांव में साफ सफाई करने ,एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराने व फागिंग कराने के सख्त निर्देश दिए हैं। ब जिलाधिकारी आगरा के निरीक्षण के बाद भी  विकासखंड के कर्मचारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगी है।पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव गंगाराम पुरा की गलियों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है ।और गंदगी के अंबार लगे हुए हैं ।इससे बीमारियां पनप रही।और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है ।पिनाहट क्षेत्र के गांव गंगाराम पुरा निवासी ग्रामीण उदय सिंह भीकाराम, राम नरेश,तपेंद्र सिंह का आरोप है कि  गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और  बस्तियों के आसपास जलभराव की स्थिति बनी हुई है ।जिसके चलते लगातार मच्छरो का प्रकोप बढ़ रहा है ।जिससे डेंगू व रहस्मय बुखार जैसी घातक बीमारियां पनप रही है ।और लोग लगातार रहस्मय बुखार से पीड़ित होते चले जा रहे हैं। आरोप है कि सूचना के बावजूद भी गांव में साफ-सफाई , फागिंग व एंटी लारवा का छिड़काव नहीं कराया गया है।और गांव में साफ सफाई के लिऐ सफाई कर्मी भी नहीं आ रहे हैं।गांव में दो दर्जन से अधिक ग्रामीण वायरल फीवर के चलते बुखार में चारपाई पर पड़े हुए हैं

आगरा पिनाहट में प्रतिबंधित चंबल सेंचुरी क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली से हो रहा अवैध खनन

 

पिनाहट। पिनाहट में प्रतिबंधित चंबल सेंचुरी क्षेत्र से खनन माफिया बड़े पैमाने पर ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध खनन कर रहे हैं। और अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर दिन दोपहर भीड़ भरे बाजार से थाने के सामने से होकर गुजर रहे हैं। अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया ।जिससे वन विभाग व पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है ।
जानकारी के अनुसार बुधवार को सोशल मीडिया पर पिनाहट कस्बा क्षेत्र में अवैध खनन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें अवैध खनन कर रही ट्रैक्टर ट्रॉली भीड़ बड़े बाजार से होकर निकल रही है। अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस व वन विभाग में हड़कंप मच गया है। वही प्रतिबंधित चंबल सेंचुरी क्षेत्र से खनन माफिया बड़े पैमाने पर दिन दोपहर ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध खनन कर पुलिस व वन विभाग को खुली चुनौती दे रहे है ।
वहीं इस मामले में रेंजर बाह चंबल सेंचुरी क्षेत्र आर के सिंह राठौर का कहना है कि उन्हें इस संदर्भ में अभी कोई शिकायत या सूचना नहीं मिली है ।अगर चंबल सेंचुरी क्षेत्र से बिना परमिशन चोरी-छिपे अवैध मिट्टी खनन कर किया जा रहा है तो अवैध खनन करने वाले खनन माफिया को चिन्हित कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।हमारे द्वारा चंबल सेंचुरी क्षेत्र से मिट्टी खनन की कोई परमिशन नहीं दी गई है।