Friday , October 25 2024

Editor

इटावा समाज सेवा को समर्पित भारत विकास परिषद

 इटावा तुलसी द्वारा आज सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तत्वावधान में पानकुंवर इंटरनेशनल स्कूल मे महिला कार्यक्रम आयोजित किया गयाl इसमें मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके सशक्तिकरण हेतु गोष्ठी भी आयोजित की गईl गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रांतीय महिला प्रभारी शमीम बेगम ने कहा कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं निश्चय ही देश का नेतृत्व करने वाली युवा पीढ़ी हमारे सामने खड़ी है, इनमें सारी शक्तियां विद्यमान हैl सचिव नीलिमा चौधरी ने संस्कारित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने माता पिता एवं गुरुजनों का सम्मान करना चाहिए साथ ही भारत की महान विभूतियों जैसे महारानी लक्ष्मी बाई, अहिल्याबाई होलकर, सुचेता कृपलानी, सरोजिनी नायडू जैसी मातृ शक्तियों से प्रेरित होकर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिएl मुख्य अतिथि …….ने अपने संबोधन में बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने को प्रेरित कियाl इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किएl महिला कार्यक्रम में रंगोली बनाओ प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए श्यामला पांडे वह डॉ काजल संयुक्त रुप से बताया कि सांझी, रागिनी, अंतरा ने रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया है,जबकि अंकिता, समीक्षा, अनन्या व अक्षय की टोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है इसी प्रतियोगिता मे आयुष्मान, सिद्धि, लावण्या, व तन्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया हैl मेहंदी प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए मंजू सिंह ने बताया कि इस वर्ग में प्रथम स्थान निशी, द्वितीय स्थान सृष्टि व तृतीय स्थान इशिका को प्राप्त हुआ हैl तुलसी की अध्यक्ष अंजू चौधरी ने थाली बनाओ प्रतियोगिता का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि इस वर्ग में तन्मय यादव प्रथम, खुशी मलिक एवं ईशा राजपूत संयुक्त रूप से द्वितीय एवं सौम्या को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ हैl प्रधानाचार्य कैलाश यादव ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने संपूर्ण व्यक्तित्व का निर्माण करने के लिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में भी निरंतर प्रतिभाग करना चाहिए पुरस्कार ना मिलने पर बच्चों को निराश होने की आवश्यकता नहीं बल्कि निरंतर सक्रिय रहते हुए प्रतिभाग करना चाहिएlआज के कार्यक्रम में सफल संचालन पंकज कुमार सिंह चौहान द्वारा किया गया इस कार्यक्रम में सभी तुलसी सदस्य एवं विद्यालय परिवार का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआl

आगरा पिनाहट में पानी भरने से रोकने का विरोध करने पर सास ने बहू के साथ की मारपीट,

पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्ना पुरा में पानी भरने को लेकर जेवरानी और जेठानी के बीच कहासुनी हो गई। बहू ने जेठानी, सास व देवर पर मारपीट का आरोप लगाया है। और सास पर  कान काटने का आरोप लगाया है ।और थाना पिनाहट में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।

जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव धन्ना पुरा निवासी राजेंद्री देवी पत्नी जगदीश ने बताया कि मंगलवार को हैंड पम्प पर पानी भरने के लिए जा रही थी ।तभी उसकी जेठानी बबली ने उसे हैंडपंपों से पानी भरने से रोक दिया।इसी बात को लेकर जेठानी और देवरानी के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान सास गुड्डी भी आ गई ।आरोप है कि सास और जेठानी दोनों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। महिला ने देवर मलखान पर भी लाठी-डंडों से मारने पीटने का आरोप लगाया है ।आरोप है कि सास गुड्डी देवी ने मुंह से कान काट लिया है। जिससे महिला लहूलुहान हो गई ।इसकी सूचना महिला ने पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।सूचना पहुंची पुलिस ने महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।  महिला का आरोप है कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं आई है।

आगरा पिनाहट मेयर से मिले ब्यापार प्रकोष्ठ के नव नियुक्त जिला संयोजक संजय गुप्ता

 

पिनाहट ।बुधवार को नव नियुक्त भाजपा जिला प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ने आगरा मेयर से उनके आवास पर मुलाकात की। और आवास पर पहुचकर मेयर का स्वागत  किया।
पिनाहट कस्बा निवासी व हाल राजपुर चुंगी स्थित शिव शान्ती काम्प्लेक्स निवासी संजय गुप्ता को भाजपा ने जिला आगरा ब्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया गया है।बुधवार को नव नियुक्त व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय गुप्ता व्यापारियों के साथ आगरा मेयर नवीन जैन से मिलने उनके आवास पहुंचे। नव नियुक्त व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय गुप्ता ने आगरा मेयर नवीन जैनका  साफा माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया।और आगरा मेयर नवीन जैन को धन्यवाद कहा।वही आगरा मेयर नवीन जैन ने आगरा जिला के व्यापार प्रकोष्ठ के नव नियुक्त संजय गुप्ता को गले लगाकर बधाई दी।व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय गुप्ता ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि वे भाजपा सरकार के नेतृत्व का आभार ब्यक्त करते है। जिन्होने उन पर भरोसा जताया है। और जिले की इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। ब्यापारियो की समस्याओ सरकार तक पहुंचा कर जल्द समाधान करायेंगे। संजय गुप्ता ने बताया कि योगी जी  के मुख्यमंत्री बनने के बाद व्यापारियों की सुरक्षा ब्यवस्था बहुत मजबूत हुई है।इस मौके अनिल गुप्ता भी मौजूद रहे।

मैनपुरी कुसमरा आगनवाड़ी बाड़ी केंद्र पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्सन

नवीन पांडेय
कुसमरा। विकास खंड किशनी की ग्रामसभा हुसैनपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पुष्टाहार वितरण में धांधली को लेकर गुस्साये ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंचकर कार्यकत्री पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन की सूचना पाकर पहुंचे ग्राम प्रधान ने अपनी मौजूदगी में पुष्टाहार का वितरण कराया।
बुधबार को प्राथमिक विद्यायल स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर आधा सैकड़ा से अधिक गांव की महिलाओं ने एकत्रित होकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना, सहायिका सुनीता व अन्नपूर्णा पर पुष्टाहार वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा पुष्टाहार वितरण मनमानी तरीके से किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा किये जा रहे हंगामे की सूचना मिलते ग्राम प्रधान अजब सिंह मौके पर पहुचे और महिलाओं को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। प्रधान ने अपनी मौजूदगी में पुष्टाहार का वितरण कराया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री मीना का कहना है कि सात माह से तीन साल के बच्चों, गर्भवती व कुपोषित बच्चों के लिए पुष्टाहार मिल रहा है। केंद्र पर पंजीकृत बच्चों के आधार पर पूर्ण पुष्टाहार नहीं मिल रहा है जिससे ये समस्या सामने आ रही है।

 

इटावा जसवंतनगर मे विचित्र बुखार ने बुधवार के दिन दो और मरीजों की जान ली

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। विचित्र बुखार ने बुधवार के दिन दो और मरीजों की जान ले ल। पहली मौत नगला अर्जुन गांव में तो दूसरी मौत नगर के कसाई मोहल्ले में हुई है।आखिर अभी तक क्षेत्र में हुई डेढ़ दर्जन भर मौतो का जिम्मेदार कौन।


विदित हो कि नगला अर्जुन गांव में दो दिन पूर्व ही विचित्र बुखार ने मां बेटी की जान ले ली थी। उनके मोहल्ले में सैकड़ा भर के आसपास लोग बीमार थे जिनमें 15 वर्षीय गणेश पुत्र हुकुम सिंह जाटव जो कक्षा 9 का छात्र था दिन में उसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया किंतु उसकी जान नहीं बच सकी। मोहल्ले में हुई तीसरी मौत से गांव भर में मातम छा गया लोग लाचार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को कोस रहे थे।
इसी प्रकार विचित्र बुखार के कारण नगर के कसाई मोहल्ला में पंकज की 19 वर्षीय पत्नी शालू ने दम तोड़ दिया। उसका इलाज कुछ दिन इटावा के एक निजी हॉस्पिटल में चला उसके बाद हालत गंभीर होने पर परिजन उसे आगरा के एक निजी हॉस्पिटल में ले गए थे जहां दोपहर बाद उसकी मौत हो गई।

इटावा जसवंतनगर मे भरथना क्षेत्र से चुराई गई बकरियों समेत दो चोरों को बकरी मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिया

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। भरथना क्षेत्र के एक गांव से रात में चुराई गई बकरियों समेत दो चोरों को बकरी मालिक ने रंगे हाथ पकड़ लिय। बाद में पुलिस ने एक अन्य को भी हिरासत में लिया है इन सभी से पूछताछ की जा रही है।
भरथना क्षेत्र के ग्राम मुड़ेना गांव निवासी पशुपालक पंचम सिंह ने बताया कि बीती रात को उनके घर से दो बकरियों की चोरी हुई थी जिन्हें तलाश करने बाजार में आए थे तो देखा कि उनकी चोरी गई दो बकरियां बेचने के लिए दो व्यक्ति खड़े हैं। पशुपालक ने बकरियों को कब्जे में कर शोर मचाया तो अन्य लोगों ने दोनो चोरों को पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया। इसी दौरान पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को भी हिरासत में लेकर पूंछतांछ में जुटी हुई है। इधर पशुपालक बकरी पाकर खुश नजर आया।

इटावा मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित हुआ

 

इटावा। आज का कार्यक्रम मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्चुअल रूप से लखनऊ से आरम्भ किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी सदर विधायक सरिता भदौरिया, वशिष्ट अतिथि सुधीर यादव जिला उद्योग उपायुक्त एवं डाक अधीक्षक, जिला कोर्डिनेटर संजीव कुमार अग्रवाल एवं प्राचार्या नमिता तिवारी जे एस के जी पॉलिटेक्निक कालेज ने कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि, प्रधानमंत्री जी ने भारत मे जिस प्रकार स्किल डेवलपमेंट मंत्रालय बनाया उसी तरह मुख्यमंत्री योगी जी ने भी मिशन शक्ति फेज 3 के तहत महिलाओ को प्रशिक्षित करने का जो संकल्प लिया है

कन्नोज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा की सपा की सरकार बनने पर वह प्रदेश की जनता को फ्री बिजली देने का काम करेंगे.

कन्नौज यूपी में विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय बचा है ऐसे में सभी पार्टियों ने कमर कस ली है ऐसे में समाजवादी पार्टी भी अब खुलकर चुनावी मोड़ में आ गई है आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कन्नौज में पूर्व समाजवादी नेता स्वर्गीय कप्तान सिंह यादव की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में पहुँचे थे वहाँ पर सपा सुप्रीमो ने उमड़े जनसैलाब को सम्बोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है।सपा सुप्रीमो ने कहा की सपा की सरकार बनने पर वह प्रदेश की जनता को फ्री बिजली देने का काम करेंगे.

सपा सुप्रीमो ने कहा की सपा की सरकार बनने पर वह प्रदेश की जनता को फ्री बिजली देने का काम करेंगे, इसके साथ ही सपा सुप्रीमो ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की बीजेपी सरकार ने बिजली महंगी कर दी है और कहा की अगर हमारी सरकार बनी तो हम प्रदेश वासियों को फ्री बिजली देने का काम करेंगे, अपने सम्बोधन के दौरान सपा सुप्रीमो बीजेपी सरकार पर काफी हमलावार दिखे,सपा सुप्रीमो ने कहा की अगर हमारी सरकार बनी तो बुलडोज़र का मुँह भी मुड सकता है।

सपा सुप्रीमो ने कहा की यूपी में क्राइम का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा बीजेपी सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर फेल साबित हुई है, गोरखपुर में पुलिस की प्रताड़ना का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव ने कहा की गोरखपुर पुलिस ने एक निर्दोष युवक की जान ले ली और बीजेपी की सरकार कहती है यूपी में सब ठीक है। बीजेपी सरकार लोगो को झूठे और फर्जी मुकदमों में जेल भेज रही है।

कन्नौज: कन्नौज आये राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किसानों से पूछा कि आय दोगुनी हुई क्या?

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कन्नौज में कहा कि सपा सरकार आएगी तो किसानों और नौजवानों के हित में काम करेगी। उन्होंने कहा कि सपा के काम की गिनती हम नहीं कराना चाहते। अब आप ही बताओ जिन्होंने काम ही नहीं किया उनसे काम करने वालों की क्या तुलना करना। उन्होंने पूछा बताओ किस किसान की आय दोगुनी हो गई। उज्ज्वला योजना उज्जवला नहीं है वह बुझला योजना है। बीजेपी का सबसे प्रिय काम है शौचालय बनाना। शौचालय बनाए तो उसका क्या काम हो रहा, सब जानते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सरकार में न रोजगार है न व्यापार। भाजपा वाले सब स्टेशन तो नहीं बनवा पाए इसलिए बिजली महंगी कर दी। समाजवादी सरकार बनी तो बिजली सस्ती होगी। हो सकता है कि बिजली फ्री भी कर दें। इसे घोषणा पत्र में शामिल करेंगे।
गुरसहायगंज के सराय प्रयाग स्थित कप्तान सिंह महाविद्यालय में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सड़क, अस्पताल, लैपटॉप, पेंशन, बिजली के सबस्टेशन जैसे न जाने कितने काम सपा सरकार में करवाए गये। आप लोग एटा चले जाएं, वहां देखे कितना बड़ा बिजली पावर हाउस बन रहा है। उस थर्मल पावर प्लांट का मुख्यमंत्री नाम भी नहीं ले सकते।
बाबा लैपटॉप चलाना नहीं जानते, इसलिए नहीं बांटे। समाजवादियों ने सब स्टेशन बनवाए। भाजपा वालों ने क्या किया, मीटर लगवा कर बिजली बिल अधिक थमा दिए। बिजली महंगी कर दी। सपा सरकार बनी तो किसानों, नौजवानों के लिए बिजली सस्ती की जाएगी। भाजपा ने जो काम बंद किये हैं, पेंशन बंद की है, उसे शुरू करेंगे और पेंशन भी बढ़ाएंगे।
उन्होंने कहा कि सपा चाहती कि प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर चले। यह तभी होगा जब यहां रोजगार होगा, उद्योग होंगे। अखिलेश यादव ने बगैर नाम लिए भाजपा नेताओं पर निशाना साधा। कहा कि यहीं गुरसहायगंज में भाजपा के एक बड़े नेता आये थे, यहां बोलकर गए थे कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे। यहां किसान बैठे हैं, वो बताएं कि कौन सी फसल की आय दोगुनी हुई। आलू का गढ़ है कन्नौज क्या आय दोगुनी हुई?

इटावा शाहजहांपुर गांव के एक युवक की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मौत हो गई।

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। शाहजहांपुर गांव के एक युवक की सड़क दुर्घटना के बाद इलाज के दौरान सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मौत हो गई
दो दिन पहले शाहजहांपुर गांव का 24 वर्षीय अविवाहित युवक अनिल कुमार पुत्र रामकरन अपनी छोटी बहन को उसकी ससुराल अपनी बाइक से छोड़ने गया था। वापस लौटते समय करहल एक्सप्रेस वे अंडर पास के निकट असरोही गांव रोड की ओर एक बोलेरो व एंबुलेंस की टक्कर के दौरान चपेट में आ गया जिसका इलाज सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में चल रहा था। बीती रात उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक दो बहनों के बीच अकेला भाई था उसकी मौत से गांव भर में मातम छा गया।