Friday , October 25 2024

Editor

इटावा जसवंतनगर कोंचिंग पढ़ कर साइकिल से घर जा रहे 12 वर्षीय छात्र को नेशनल हाईवे पर इटावा अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिया

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। कोंचिंग पढ़ कर साइकिल से घर जा रहे 12 वर्षीय छात्र को नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर घायल कर दिय।
घटना शाम 5 बजे की है जब नगला कुआं के दीप चंद्र का 12 वर्षीय पुत्र अंशुल जो कक्षा 6 का छात्र है ट्यूशन पढ़कर जसवंतनगर से अपने गांव साइकिल से वापस लौट रहा था। जैसे ही वह सेंट पीटर्स स्कूल के सामने पहुंचा तभी नेशनल हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसके सिर गर्दन कमर और पैर में चोटें आईं हैं। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने उसे घायलावस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया है।

इटावा भरथना  पुलिस ने शातिर को तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

अरुण दुबे भरथना

पुलिस ने शातिर को तमंचा-कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा

प्रभारी निरीक्षक बी एस सिरोही के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी की तलाश के अभियान के अंतर्गत बीती मंगलवार की रात गस्त के दौरान क्षेत्र अंतर्गत गाँव टडा तिगड्डा चौराहे पर उपनिरीक्षक मुनीश्वर सिंह व उपनिरीक्षक कासिफ हनीफ मय हमराही के चेकिंग कर रहे थे, चैकिंग के दौरान रात करीब साढ़े तीन बजे तुरैया मार्ग से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम-पता सनी उर्फ शैलेन्द्र कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी बेटियापुर भरथना बताया, जामातलाशी में उंसके पास से 315 बोर का एक तमंचा व दो कारतूस बरामद होने पर उंसके खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ जिला झांसी के थाना पूछ में मुकद्दमा अपराध संख्या 4/14 के तहत 395,342,412,420,468,467 व 471 के तहत मामला दर्ज के अलावा भरथना थाने में मुकदमा अपराध संख्या 275/13 के तहत 3(1) गेंगस्टर अधिनियम, मुकदमा अपराध संख्या 230/13 के अंतर्गत धारा 457,380 व 411, मुकदमा अपराध संख्या 235/13 के अंतर्गत धारा 307,मुकदमा अपराध संख्या 236/13 के अंतर्गत 457,380 व 411, मुकदमा अपराध संख्या 57/16 के अंतर्गत धारा 379,411, मुकदमा अपराध संख्या 319/18 के अंतर्गत धारा 394, मुकदमा अपराध संख्या 374/ 18 के अंतर्गत 4/25 ए एक्ट,मुकदमा अपराध संख्या 311/ 19 के अंतर्गत धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट मामले दर्ज है।

 

फिरोजाबाद डेंगू वायरस के प्रकोप से डरे हुए है ग्रामीण स्वच्छता मिशन की उड़ रही है धज्जियां रास्तों पर भरा गंदा पानी

नरेन्द्र वर्मा
जसराना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाढम के ग्राम खामिनी का है मामला एटा शिकोहाबाद मार्ग से कबिलपुर गोशपुर, नगला जुला बहलोलपुर आदि ग्रामों से जुड़ा यह रास्ता सालों से तालाब बना खड़ा है विकासखंड एका द्वारा नाली का निर्माण सन 2020 में कराया गया था लेकिन फिर भी इस रास्ते पर गंदा पानी कीचड भरा हुआ है किसी भी प्रकार का कोई भी सुधार नहीं है स्वच्छता मिशन की धज्जियां उड़ा रहा है यह मार्ग सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से विकास कराया जा रहा है लेकिन जनपद फिरोजाबाद विकासखंड के अधिकारी इस मार्ग की हालात पर नजर नहीं डाल रहे हैं हर रोज राहगीरों को हंसी का पात्र बनना पड़ता है विद्यालय जा रहे छात्र-छात्राओं को भी इस गंदे पानी से निकलने को मजबूर होना पड़ता है यहां के बाशिंदे कीचड़ युक्त गंदे पानी के कारण बीमार भी पड़ रहे हैं फिर भी किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही नाही पानी का कोई भी निकास का साधन किया जा रहा है फ्रिज कूलर एवं बर्तनों में भरा हुआ गंदा पानी को निकालने के लिए टीम गठित कार्य कर रही है लेकिन तालाबों और सड़कों पर भरा गंदा पानी कीचड़ के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है इस क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने जिला अधिकारी एवं सरकार से रास्ते पर भरा गंदा पानी ब तालाबों की सफाई के लिए गुहार लगाई है

फिरोजावाद की मक्खनपुर पुलिस ने दो लुटेरे पकड़े

 

फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मोटरसाइकिल तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया।
थानाध्यक्ष मक्खनपुर महेश सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक मोमराज सिंह उप निरीक्षक प्रवीण कुमार रिक्रूटी कांस्टेबल अक्षय त्यागी उमेश कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे।
इसी दौरान तेज गति से मोटरसाइकिल आई। प्रमोद दो युवक सवार थे। पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया। इसको देख बाइक सवार युवक लौटकर भागने लगे।
पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक सवारों को पकड़ लिया। थाने लाकर उनसे पूछताछ की। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के नाम सोनू प्रजापति पुत्र पन्नालाल तथा मोनू पुत्र रामसहाय बताया है। दोनों थाना रसूलपुर के क्षेत्र नींबू वाले बाघ के रहने वाले हैं।
पुलिस ने उनके पास से एक टूटा हुआ मोबाइल फोन तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की है। उन्होंने पुलिस को बताया मोबाइल फोन उसके साथी राजकुमार व बॉबी ने बिल्टी गढ़ चौराहे के समीप ऑटो में सवार एक लड़की से छीना था। बॉबी ने मोबाइल फोन उसे बेचने के लिए दिया था।

 

फिरोजाबाद ब्लाक परिसर में भरी गई गर्भवती महिलाओं की गोद एवं बच्चों का हुआ अन्नप्राशन

 

नरेन्द्र वर्मा

फिरोजाबाद के ब्लाक जसराना के परिसर में पोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की मंगलवार को गोद भराई की गयी। साथ ही छोटे बच्चों का अन्नप्राशन का कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं आरती उतारकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मिशन शक्ति के अंतर्गत हुए कार्यक्रम में पांच गर्भवती महिलाओं की गोद भराई तथा कई बच्चों का अन्नप्राशन संपन्न हुआ। ब्लाक प्रमुख संध्या लोधी ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों को मोबाईल एवं मॉनटिरिंग डिवाइस का वितरण भी किया। इस दौरान कहा कि गर्भवती महिलाओं को अपने खाने में संतुलित आहार का उपयोग करना चाहिए। गर्भवती महिलाओं को दोहरी जिम्मेदारी होती है, जव गर्भवती महिला खुद स्वस्थ होगी तभी उसकी आने वाली संतान भी स्वस्थ होगी। आंगनवाडी कार्यकत्रियों को अपने दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निभाने का आहवान किया। सीडीपीओ सीमा यादव ने कहा हम संतुलित भोजन करेंगे तभी समृद्ध होंगे

कानपुर मेरे दिल में बसने वाले तुझे भी वर्ल्ड हार्ट डे मुबारक..ज्योति बाबा

 

कानपुर l हार्ट अटैक के 35 फ़ीसदी मामले 35 वर्ष से कम उम्र के लोगों में दिखाई दे रहे हैं दिल के रोगों से जुड़े दूसरे आंकड़े भी निराशाजनक ही हैं गलत खानपान,नींद व व्यायाम की कमी,विपरीत स्थितियों में तनाव पर काबू न रख पाना,बढ़ता प्रदूषण और आनुवंशिक कारक और भी कई बातें दिल की सेहत पर गलत असर डालती हैं आंकड़ों के अनुसार बीते वर्ष 27 लाख लोगों की मौत हृदय रोगों के कारण हुई है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा के सहयोग से नशा हटाओ प्रदूषण मिटाओ दिल बचाओ कोरोना भगाओ अभियान के तहत वर्ल्ड हार्ट डे पर संस्था कार्यालय में आयोजित ई-संगोष्ठी शीर्षक यह दिल दीवाना कहीं गलत जीवनशैली से ना बन जाए रोगों का खजाना पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि युवाओं में सडेन कार्डियक डेथ ए सी डी के मामले ज्यादा देखे जा रहे हैं जैसे कोई खेल खेलते हुए जिम में एक्सरसाइज करते हुए डांस करते हुए या कई बार नींद में ही लोगों का दिल बंद हो जाता है इसका प्रमुख कारण हृदय की धड़कन अनियंत्रित हो जाना है ज्योति बाबा ने कहा कि हार्ट के रोगों से बचने के लिए सोच को सकारात्मक रखें तनाव व गलत विचारों को दिमाग पर हावी ना होने दें रोज कम से कम आधा घंटा व्यायाम ब्लड प्रेशर व ब्लड शुगर नियंत्रित रखें जहां तक हो सके जंक फूड से परहेज करें सुबह नाश्ता जरूर करें और रात को सोने से 2 घंटे पहले भोजन जरूर कर लें इत्यादि बातें जरूरी हैं राष्ट्रीय संरक्षक डॉ आर पी भसीन ने कहा कि हार्टअटैक दिल की किसी मांस पेशी में रक्त का संचार रुक जाता है तो इस स्थिति को सहज भाषा में हार्ट अटैक कहते हैं ई-संगोष्ठी का संचालन पीयूष सिंह एडवोकेट व धन्यवाद नीतू शर्मा ने दिया,अंत में सभी को दिल को स्वस्थ बनाए रखने की शपथ योग गुरू ज्योति बाबा ने दिलाई l

 

ओरैया लछियामऊ गांव में नकदी जेवर सहित चोरो ने लाखों का माल किया पार

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

चोर चुस्त -पुलिस सुस्त

एक माह में चोरी की बड़ी तीसरी घटना, पुलिस के खोखले दावे की खुली पोल

कंचौसी/औरैया दिबियापुर थाना कंचौसी चौकी क्षेत्र के अंर्तगत गांव लछियामऊ के एक घर से चोरों ने जेवर, नगदी समेत लाखों रुपये का माल पार कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव निवासी रफीक पुत्र अजित अली ने बताया कि मंगलवार की रात चोरों ने छत से घर के अंदर घुसकर कमरे की कुंडी काट ली और अंदर रखे बक्से उठा ले गए। उसमें 30000 हजार रुपये,दो जोड़ी मंगलसूत्र, तीन सोने की अंगूठी,एक जोड़ी चाँदी की पायल ,दो जोड़ी चाँदी की तोड़िया, पांच चादी सिक्के आदि चोरी कर लिए।पीड़ित ने बताया सुबह जब सोकर जागे तो कमरे की टूटी कुंडी मिली। पीड़ित ईट भट्टे पर मुनीम का कार्य करता है।मालिक के रुपये रखे थे।वही गांव निवासी आवेश अली पुत्र रियासत अली का मोबाइल भी उठा ले गए ।दो सप्ताह पूर्व ही कंचौसी गांव में चोरो ने लाखो रुपये का मालपार किया था औऱ पिछले माह बिहारीपुर व ढिकियापुर गांव के कई घरों में चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम देकर जेवर सहित नकदी पार कर दिए थे।आएदिन हो रही चोरी की घटनाओं से कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे कंचौसी चौकी इंचार्ज चन्द्रिकप्रसाद ने बताया मामले की जांच की जा रही है पुलिस की टीम गठित कर जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

फोटो – चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान, टूटा पड़ा बक्शा व जांच करती पुलिस

ओरैया वर्तमान सरकार का सबका साथ सबका विकास का नारा हुआ फेल

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,प्रधानमंत्री ने नारायणपुर उत्तरी मोहल्ले औरैयाको लिया हैगोद फिर भीइस मोहल्ले के साथ हो रहा भेदभाव,नगर पालिका को चलाने वाले लोग अन्य दलों से रखते हैं सम्बन्ध, जो विकास कार्य को नही करा रहे हैं लोगों को प्रतीत होता है अधिकारी व कर्मचारी संवैधानिक पद पर बैठ कर के नेतानगरी कर रहे हैं, और वर्तमान सरकार की छवि धूमिल करने में लगेहुए हैं क्योंकि वर्तमान सरकार के प्रति अच्छी मानसिकता नहीं दिखाई दे रही है लोगों ने बताया कई सालों से कोई भी विकास कार्य नारायणपुर उत्तरी में नहीं हुआ है इस मोहल्ले में सर्वाधिक संख्या अनुसूचित जाति के लोगों की है लोगों ने आरोप लगाया है कि हम लोग अनुसूचित जाति होने के कारण भेदभाव किया जा रहा है यहां के रहने वाले गरीब लोगों को अभी तक रहने के लिए आवास भी नहीं दिए गए हैं चुप वास्तविक गरीबी की श्रेणी में आते हैं और आवास पाने की असली हकदार हैं उनको रखा गया आवास की श्रेणी से दूर करीब लोग झोपड़िया डालकर रहने को है मजबूर वर्तमान सरकार में शासन प्रशासन नहीं सुनती है गरीबों की फरियाद और जबरन गंदगी में रहने को मजबूर किया जा रहा है लोगों ने गुजारिश की है मीडिया के माध्यम से एक बार जिला अधिकारी महोदय नगर पालिका औरैया के अंतर्गत नारायणपुर उत्तरी का दौरा जरूर करें वहां की विकास के कार्यों को जाने आपको स्वतः नजर आएगा, असली औरैया का विकास, महिला बच्चे बूढ़े जलभराव में व गंदगी में निकलने को मजबूर हैं,जिस कारण डेंगू जैसी बीमारियां पनप रही हैं, पर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रतिनिधियों पर कोई असर नहीं हो रहा है, एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है, लेकिन यहां तो नगर पालिका औरैया नरायनपुर में गन्दगी अभियान चला रही है, यहांके स्थानीय लोग लगातार अपनी परेशानियों से अवगत नगर पालिका कार्यालय औरैया व जिलाधिकारी कार्यालय औरैया को करा रहे है औरैया में धरातल पर किए गए विकास कार्यों बस सफाई अभियान का हुआ खुलासा।
यह मामला औरैया जनपद की नगर पालिका सदर औरैया के नारायणपुर उत्तरी वार्ड नंबर 1से निकल कर आया है

ओरैया वर्तमान सरकार का सबका साथ सबका विकास का नारा हुआ फेल

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,प्रधानमंत्री ने नारायणपुर उत्तरी मोहल्ले औरैयाको लिया हैगोद फिर भीइस मोहल्ले के साथ हो रहा भेदभाव,नगर पालिका को चलाने वाले लोग अन्य दलों से रखते हैं सम्बन्ध, जो विकास कार्य को नही करा रहे हैं लोगों को प्रतीत होता है अधिकारी व कर्मचारी संवैधानिक पद पर बैठ कर के नेतानगरी कर रहे हैं, और वर्तमान सरकार की छवि धूमिल करने में लगेहुए हैं क्योंकि वर्तमान सरकार के प्रति अच्छी मानसिकता नहीं दिखाई दे रही है लोगों ने बताया कई सालों से कोई भी विकास कार्य नारायणपुर उत्तरी में नहीं हुआ है इस मोहल्ले में सर्वाधिक संख्या अनुसूचित जाति के लोगों की है लोगों ने आरोप लगाया है कि हम लोग अनुसूचित जाति होने के कारण भेदभाव किया जा रहा है यहां के रहने वाले गरीब लोगों को अभी तक रहने के लिए आवास भी नहीं दिए गए हैं चुप वास्तविक गरीबी की श्रेणी में आते हैं और आवास पाने की असली हकदार हैं उनको रखा गया आवास की श्रेणी से दूर करीब लोग झोपड़िया डालकर रहने को है मजबूर वर्तमान सरकार में शासन प्रशासन नहीं सुनती है गरीबों की फरियाद और जबरन गंदगी में रहने को मजबूर किया जा रहा है लोगों ने गुजारिश की है मीडिया के माध्यम से एक बार जिला अधिकारी महोदय नगर पालिका औरैया के अंतर्गत नारायणपुर उत्तरी का दौरा जरूर करें वहां की विकास के कार्यों को जाने आपको स्वतः नजर आएगा, असली औरैया का विकास, महिला बच्चे बूढ़े जलभराव में व गंदगी में निकलने को मजबूर हैं,जिस कारण डेंगू जैसी बीमारियां पनप रही हैं, पर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों व प्रतिनिधियों पर कोई असर नहीं हो रहा है, एक तरफ सरकार स्वच्छता अभियान चला रही है, लेकिन यहां तो नगर पालिका औरैया नरायनपुर में गन्दगी अभियान चला रही है, यहांके स्थानीय लोग लगातार अपनी परेशानियों से अवगत नगर पालिका कार्यालय औरैया व जिलाधिकारी कार्यालय औरैया को करा रहे है औरैया में धरातल पर किए गए विकास कार्यों बस सफाई अभियान का हुआ खुलासा।
यह मामला औरैया जनपद की नगर पालिका सदर औरैया के नारायणपुर उत्तरी वार्ड नंबर 1से निकल कर आया है

हरदोई ब्रेजा कार और दो पहिया वाहन की हुई जोरदार टक्कर एक की मौत

 

*कछौना, हरदोई।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ हरदोई मार्ग पर बाजपेई धर्म कांटा से पहले एक ब्रेजा दो पहिया वाहन डी०एल० 9 सी०ए०क्यू० 3633 की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल चालक प्रमोद पुत्र अयोध्या प्रसाद उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी सुन्नी थाना बघौली की मौके पर मृत्यु, मोटरसाइकिल चकनाचूर, हादसे का मुख्य कारण मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ झाड़ियां है। मृतक संडीला में आईपीएल फैक्ट्री में कार्य करता था।रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
जिला मीडिया प्रभारी
क्राइम खुलासा न्यूज़ हरदोई