Friday , October 25 2024

Editor

हरदोई अंतर्राज्यीय गैंग का भाण्डाफोड़, 4 कुख्यात बदमाश दबोचे गए

एप्लीकेशन’ व ’फेक पैन कार्ड ऐप’ के माध्यम से फर्जी तरीके से कूटरचना कर पहचान पत्र बनाकर एवं कूट रचित दस्तावेजों से *VIP नम्बर* के सिम स्वैप कर उपभोक्ताओं से लाखों रूपये की वसूली करने वाले *अंतर्राज्यीय साइबर बदमाशों* के गैंग का भांडाफोड़ हुआ है

गैंग के सरगना राकेश पाल निवासी *संडीला (हरदोई)* सहित 04 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं

इस गैंग में *एअर टेल के कर्मचारी* भी संलिप्त हैं, जिनमें से एक को गिरफ़्तार किया गया, शेष जल्द ही गिरफ़्तार होंगे

*उड़ीसा प्रदेश* के बदमाश भी इस गैंग में शामिल हैं, जिनकी जल्द ही गिरफ़्तारी की जाएगी

इस गैंग में *लखनऊ,* *बाराबंकी* और *हरदोई* के बदमाश शामिल हैं, जिन्हें गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है

*एसएसपी हरदोई अजय कुमार* के द्वारा अपनी तेज़ तर्रार टीम को ₹ 25,000/- का नक़द ईनाम दिया गया है
रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव
क्राइम खुलासा न्यूज़ हरदोई

आगरा पिनाहट में झोलाछाप डेंगू व वायरल फीवर के मरीजो को चढ़ा रहा था ड्रिप,दो क्लीनिक सीज

 

पिनाहट। पिनाहट क्षेत्र में बड़े पैमाने पर झोलाछपो ने क्लीनिक खोल रखे है ।जिन पर बिना रजिस्ट्रेशन, बिना अनुभवी डॉक्टर ,और बिना डिग्री के डेंगू जैसी घातक बीमारियों के मरीजों का इलाज किया जा रहा था।और अवैध पैथोलॉजी संचालक गलत रिपोर्ट तैयार कर रहे थे। झोलाछापो की लापरवाही व अवैध पैथोलॉजी संचालकों की गलत रिपोर्ट के चलते कई मरीजों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्याहीपुरा में झोलाछाप व अवैध पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ छापामार कार्रवाई की है। घर में बने अस्पताल में भर्ती  डेंगू व बुखार के मरीजों को झोलाछाप ड्रिप चढ़ाते हुए पाए गए हैं। जिन्हें गंभीर स्थिति में एम्बुलेंस से आगरा रेफर किया गया है।  वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख झोलाछाप अपने क्लीनिक छोड़कर भाग गए

झोलाछापो व अवैध पैथोलॉजी संचालकों के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत पर बुधवार को पिनाहट सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ छापामार कार्रवाई के लिए स्याही पुरा पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख झोलाछापों में हड़कंप मच गया । और झोलाछाप अपने-अपने की में बंद कर भाग गए ।  स्वास्थ्य विभाग की टीम को स्याहीपुरा चौराहे पर झोलाछाप निखिल सरकार का डॉ बंगाली के नाम से क्लीनिक खुला मिला। क्लीनिक पर कोई मरीज नहीं मिला। लेकिन क्लीनिक पर मरीजो के तीमारदारो की भीड़ लगी थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग का शक गहरा गया। और क्लीनिक की आड़ में घर में चल रहे हॉस्पीटल पर छापामार दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम को डॉ बंगाली के नाम से क्लीनिक की आड़ में चल रहे हॉस्पीटल में एक दर्जन बुखार के बुखार के मरीज मिले ।जिसमें एक डेंगू का संदिग्ध मरीज भी भर्ती था। जिसे झोलाछाप ड्रिप पर ड्रिप लगाऐ जा रहा था। जिससे डेंगू के संदिग्ध मरीज की हालत गंभीर होती जा रही थी।डेंगू के संदिग्ध मरीज की स्थिति खराब देख सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने उसे एंबुलेंस से आगरा रैफर कर दिया है ।इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ नवाब के क्लीनिक पर पहुंची। वहां पर भी बड़ी संख्या में बुखार के मरीज भर्ती थे। जिसमें एक डेंगू संदिग्ध मरीज भी भर्ती था ।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस क्लीनिक से भी सभी मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से आगरा रेफर कर दिया । वही डॉक्टर नवाब के क्लीनिक पर अवैध रूप से पैथोलॉजी भी संचालित थी ।जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नोटिस देते हुए बंद करा दिया है ।
वही इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार कुमार का कहना है कि स्याही पुरा में दो झोलाछापों के खिलाफ  छापामार कार्रवाई की गयी है।दो हॉस्पीटल सीज किए गऐ हैं। झोलाछापो के हॉस्पिटल में भर्ती मिले मरीजों को एम्बुलेंस की मदद से सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है ।

आगरा पिनाहट में स्वास्थ्य विभाग ने गांव गांव में लगाऐ मेडिकल कैंप,395 मरीजो का किया परीक्षण

 

पिनाहट। पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में वायरल फीवर व डेंगू के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट अधीक्षक डॉ विजय कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्यौरी बीच का पुरा, पुरा नत्था,नगला भरी में वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाया । स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्यौरी बीच क़ा पुरा में  स्वास्थ्य कैंप लगाकर वायरल बुखार से पिडित करीब 125 मरीजो की ,पुरा नत्था में 140 मरीजो की और नगला भरी में 130 मरीजो की जांच की गयी। जिसमें वायरल फीवर से पिडित मरीजो के ब्लड के नमूने लिऐ गये। और सभी मरीजो के ब्लड सैंपल जांच के लिऐ पिनाहट लैब भेज दिये हैं।शेष मरीजों को दवा वितरित की गई है।
वहीं सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया कि हमारे क्षेत्र के गांव की आशाएं ग्रामीणों को क्षेत्र में लगातार फैल रहे  डेंगू व वायरल फीवर के प्रति जागरूक कर रही हैं। ग्रामीण अपने घरों में व आस पास बारिश का गंदा पानी जमा न होने दें ।कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें ,बुखार आने पर लापरवाही न बरते, सरकारी हॉस्पिटल पर डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें ।झोलाछापों के इलाज से बचे हैं।बिना जांच के दवा न लें।

आगरा पिनाहट में स्वास्थ्य विभाग ने आशा की निगरानी में टीम बनाकर ग्रामीणों को किया जागरूक

 

पिनाहट ।पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में डेंगू और वायरल फीवर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है । पिछले 15 दिनों में डेंगू व वायरल फीवर के चलते 13 मौत हो चुकी है। जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है । स्वास्थ्य विभाग गांव में तैनात आशाओं को साथ लेकर गांव-गांव जागरूकता अभियान चला रहा है। और जागरूकता अभियान चलाकर ग्रामीणों को घर में साफ सफाई रखने, गंदे पानी का जलभराव न होने व बुखार आने पर उचित डॉक्टर से परामर्श के लिए घर-घर पहुंचकर ग्रामीणों को जागरूक कर रही हैं ।वही इसकी कमान स्वंय सीएचसी अधीक्षक ने सम्भाली है। और आशा की निगरानी में गांव-गांव एक टीम बनाई है ।जो गांव में फैली गंदगी, जलभराव व गांव में लगातार बढ़ रहे वायरल फीवर के मरीजों पर निगरानी रखेगी हैं ।इसकी सूचना तत्काल पिनाहट हॉस्पीटल पर स्वास्थ्य विभाग को देगी।
जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट के अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने पिनाहट में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ता देख ग्रामीणों को जागरूक करने की कमान स्वयं संभाल ली है।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर विजय कुमार स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला भरी, वर का पुरा ,पिढौरा,स्याही पुरा,राटौटी,काकर साला ,भदरौली राम नगरी सहित करीब एक दर्जन गांव में गांव में पहुंचे। और गांव गांव पहुंचकर अपने अपने क्षेत्र की आशाओं को साथ लेकर क्षेत्र में फैल रहे डेंगू और वायरल फीवर के प्रति ग्रामीणों को घर घर पहुंच कर जागरूक किया। और घर घर पहुंच कर ग्रामीणों को गांव में फैली गंदगी व कूलर, फ्रिज, नांद, ड्रम आदि में जलभराव से डेंगू व वायरल फीवर जैसी होने वाली घातक बीमारियों के प्रति जागरूक किया ।और ग्रामीणों को बुखार आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर जाने की सलाह दी।
वहीं इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि पिनाहट में लगातार बढ़ रहे वायरल फीवर को देखते हुए पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के जितने भी गांव हैं उन सभी गांव की आशाओं  के साथ गांव में एक टीम बनाई गयी है। आशा की निगरानी में पूरी टीम गांव-गांव घर-घर जाकर ग्रामीणों को वायरल फीवर व डेंगू के प्रति जागरूक करेगी ।और गांव में अनावश्यक गंदगी फैलाने वाली की सूचना कार्यालय पर देनी होंगी।

उन्नाव बांगरमऊ उन्नाव आबकारी ,पुलिस विभाग का शराब ठेकेदारो पर चला हंटर

 

बांगरमऊ उन्नाव 28 सितंबर। क्षेत्र में बीते दिन सोमवार को आबकारी द्वारा कई जगह अवैध रूप से बिक रही शराब समाचार पत्रों में प्रकाशित होने के बाद आबकारी पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए ठेकों का स्टाक रजिस्टर चेक किया और हिदायत दी समय से पहले किसी भी प्रकार की कोई अवैध शराब की बिक्री नहीं की जाएगी यदि बिक्री की गई तो उस ठेकेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
बीते सोमवार को समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने से आबकारी पुलिस ने अचानक छापेमारी की और कई ठेका का स्टॉक रजिस्टर चेक किया और सभी ठेकेदारों को हिदायत दी कि ठेके के आसपास खुलने के पहले शराब की बिक्री की गई तो उस ठेकेदार पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ठेके के आसपास अवैध रूप से बिक्री शराब की पाई गई तो उसके ऊपर करवाई विभागीय की जाएगी आबकारी के छापा मारने से आसपास के ठेकेदारो में हड़कंप मच गया जगह जगह बिक रही अवैध रूप से शराब की बिक्री बंद हो गई आबकारी पुलिस ने कई ठेकों पर छापामारी की और उनका स्टॉक रजिस्टर और स्टॉक चेक किया।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव लूट की घटनाओं का खुलासा होने बाद भी लुटेरों के हौसले बुलंद

उन्नाव। लूट की घटनाओं का खुलासा होने के बावजूद भी लुटेरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि कोतवाली में तैनात महिला सिपाही की सास को निशाना बनाते हुए देर शाम मोटरसाइकिल स्वर लुटेरे ने झपट्टा मारकर गाले से सोने का मंगल सूत्र तोड़कर भागने में सफल रहे घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी व जिला अस्पताल चौकी प्रभारी हमराह सिपाहियो के साथ मौके पर जा पहुंचे जहां आस पास के घरों में लगे सीसीटीवी के फुटेज चेक किया। मगर पुलिस के हाथ कोई सुराग हाथ नहीं लगा जिससे घटना का खुलासा कर सके।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रानगर निवासी पुष्पा देवी पत्नी राम मूरत देर शाम कोतवाली में तैनात महिला सिपाही बहू रेखा के 2 वर्षीय बेटे युवराज को टहेला रही थी तभी मोटरसाइकल सवार लुटेरे ने पीछे से झपट्टा मारकर पुष्पा के गले से सोने का मंगलसूत्र तोडकर भागने में सफल रहा। पीड़ित महिला की चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोगो में हड़कंप मच गया। महिला सिपाही की सास के साथ लूट की घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार पाण्डेय व जिला अस्पताल चौकी प्रभारी लाखन सिंह हमराह सिपाहियो के साथ मौके पर जा पहुंचे जहां चौकी प्रभारी लाखन सिंह ने घटना स्थल के आस पास घरों में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले मगर पुलिस के हांथ कोई सुराग नहीं लगा जिससे लुटेरे की गिरफ़्तारी हो सके। कोतवाली प्रभारी अखिलेश चंद्र पाण्डेय ने पीड़िता से तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही तथा लुटेरे की गिरफ्तारी का कर मंगलसूत्र बरामद कराने का आश्वासन दिया।

इटावा सड़क सुरक्षा सप्ताह में छात्र छात्राओं को किया जाहरूक

यातायात पुलिस इटावा एवं परिवहन विभाग इटावा द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान के अंतर्गत सेवन हिल्स स्कूल में स्कूल स्टाफ, शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राओं के साथ एक सम्मेलन आयोजित कर यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया गया साथ ही प्रभारी यातायात द्वारा सड़क पर चलने एवं वाहन चलाने के दौरान यातायात नियमों का पूर्ण: पालन कर स्वयं का बचाव कर सड़क दुर्घटना से बचने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।

इटावा यातायात पुलिस इटावा ने पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से निभाया अपना कर्तव्य, महिला का खोया हुआ पर्स महिला को तलाश कर किया उसके सुपुर्द

यातायात पुलिस इटावा ने पूर्ण लगन एवं ईमानदारी से निभाया अपना कर्तव्य, महिला का खोया हुआ पर्स महिला को तलाश कर किया उसे लौटाया

रोडवेज बस स्टैंड तिराहे पर एक महिला का रुपए से भरा पर्स गिर गया जोकि वहां पर ड्यूटी में लगे यातायात पुलिस के टीएसआई हरिओम शर्मा आरक्षी रामकिशन चौहान, गुड्डू सिंह चंदेल व विवेक बाबू को मिल गया । महिला के पर्स में 2000 रुपए और आधार कार्ड था पर्स में मिले आधार कार्ड की मदद से पुलिस कर्मियों द्वारा उस महिला से सम्पर्क किया और पर्स में रखे 2000 रुपए, आधार कार्ड समेत पर्स वापस कर दिया महिला द्वारा अपने रुपए वापस पाकर खुशी जाहिर की गई एवं उपस्थित समस्त पुलिस कर्मियों को विशेष धन्यवाद एवं शुभाशीष दीया तथा पुलिसकर्मियों के इस सराहनीय कार्य की वहां पर उपस्थित जनता द्वारा भी प्रशंसा की गई ।

रामपुर व्यापारी के यहां हुई चोरी का खुलासा करने पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधिकारियों को करेगा सम्मानित

व्यापार मंडल कार्यालय पर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक आयोजित हुई। जिसमें जनपद के पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापार मंडल के लगातार अनुरोध करने पर ऐतिहासिक चोर गिरोह का खुलासा किया है। जिसमें रोशनबाग के आटा प्लांट व्यापारी श्री प्रवीण गुप्ता के घर हुई 20 लाख की चोरी सहित अन्य कई चोरियों का खुलासा हुआ। आटा प्लांट व्यापारी के घर हुई चोरी के बाद से ही व्यापार मंडल लगातार मीटिंग व बैठक का आयोजन व जिला पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देकर चोरियां खुलवाने की मांग कर रहा था। जिस पर कल शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त हुई। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा कहा गया। कि इस चोरी खोलने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को व्यापार मंडल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राज बहादुर यादव, सलविंदर विराट, मिलन सक्सेना, लालमन सैनी, महेंद्र सैनी, सुरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल।

इटावा भरथना जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के जन्मदिवस पर पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह सहित समर्थकों ने केक काटकर दीर्घायु की कामना की।

अरूण दुबे भरथना

जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के जन्मदिवस पर पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह सहित समर्थकों ने केक काटकर दीर्घायु की कामना की।

नगर पालिका परिषद के कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव अंशुल के 34 वें जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह ने  उनके छाया चित्र के समक्ष केक काटकर मिष्ठान खिलाकर दीर्घायु की कामना की गई। इस मौके पर सपा नेत्री ज्ञानवती राठौर,नगर अध्यक्ष प्रताप वर्मा,सभासद/प्रतिनिधि रवि यादव,राजू शुक्ला,रहीश आदि की उपस्थिति रही।

फ़ोटो