Friday , October 25 2024

Editor

इटावा भरथना पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह व ईओ रामआसरे कमल ने दुकानदारों को निशुल्क डस्टविन वितरित कर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की

अरुण दुबे भरथना

पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह व ईओ रामआसरे कमल ने दुकानदारों को निशुल्क डस्टविन वितरित कर स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।

नगर पालिका परिषद भरथना के अध्यक्ष हाकिम सिंह एवं अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल द्वारा शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत नगर क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला सब्जी मंडी में कुछ दुकानदारों को हरा व नीला डस्टबिन निशुल्क वितरण कर लोगों से अपनी दुकानों एवं भवनों व अन्य स्थानों पर स्वच्छता रखने का अनुरोध किया और यह भी अनुरोध किया कि लोग सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग एकत्र करें, घरों एवं दुकानों का कूड़ा इधर उधर ना फेंककर सुबह व शाम की शिफ्ट में सफाई कार्य करने आने वाले कर्मियों को दें। दुकानदारों से पॉलिथीन एवं डिस्पोजल कप प्लेट का प्रयोग नही करने व सड़कों पर अतिक्रमण नही करने के साथ साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण करने की भी अपील की गई।इस दौरान डेंगू एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव के संबंध में पर्चे भी बांटे गए l

इस दौरान सभासद प्रेमचंद पोरवाल, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया,अशोक कुमार यादव, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे l

 

इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव का 34 वां जन्मदिन समर्थकों द्वारा केक काट कर और गरीबो को राशन और कपड़े वितरित कर मनाया गया

इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव का 34 वां जन्मदिन समर्थकों द्वारा केक काट कर और गरीबो को राशन और कपड़े वितरित कर मनायाजा रहा है। एच एन पब्लिक स्कूल में जिला पंचायत सदस्य अरविंद यादव, स्कूल के प्रबंधक पवन यादव, राजवीर यादव ने केक काट कर जन्मदिन मनाया और उनकी लंबी उम्र की कामना की। एच एन पब्लिक स्कूल के तरफ से जगह जगह हलुआ और भोजन वितरण किया गया और स्पर्श अंध विद्यालय के बच्चो को भोजन और अन्य सामग्री वितरित की गई।

इटावा जैन मंदिर लालपुरा में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन

 

इटावा में चातुर्मास कर रहे इटावा गौरव जैन आचार्य 108 श्री प्रमुख सागर महाराज जी के जन्मदिवस के अवसर पर जैन धर्मशाला लालपुरा में समाज की महिला मंडलो एवं बच्चो ने धर्मसभा मे नाटकों का मंचन एवं जैन भजनों पर नृत्य कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के द्रारा आचार्य श्री को जन्मदिन की बधाई प्रेषित की।


विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष आकाशदीप जैन बेटू के संयोजन में हुये कवि सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय कवि कुमार मनोज, कवि रोहित चौधरी, कवि दीप चन्द्र त्रिपाठी निर्बल, कवियत्री कु.प्रतिक्षा चौधरी, कवि प्रकाश चन्द्र जैन मौ, कवि शैलेश जैन आदि कवियों ने कविता पाठ करके आज की सामाजिक हकीकत से रूबरू कराते हुये धर्मसभा में समा बांध कर कार्यक्रम में चार चांद लगाये।
आचार्य सुन्दर सागर लोकसभा के पदाधिकारियों द्रारा आचार्य प्रमुख सागर महाराज की 5100 दीपको द्रारा महाआरती की गई।
चातुर्मास कमेटी के अध्यक्ष संजीव जैन संजू द्रारा अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आनन्द बाबा, नीरज जैन, रजत जैन, मन्नू जैन, बोनू जैन, राजू जैन, मनोज जैन एलआईसी, शुभम जैन सहित बड़ी तादाद में समाज के स्त्री, पुरुष, बच्चे मौजूद रहे।

हरदोई ग्राम पंचायत लिलवल में मनरेगा के तहत चल रहें,नाली निर्माण कार्य मानक बिहीन सामग्री मशाला,पुरानी ईंट लगाकर जिम्मेदार कर रहे गोलमाल

ग्राम पंचायत लिलवल में मनरेगा के तहत चल रहें,नाली निर्माण कार्य मानक बिहीन सामग्री मशाला,पुरानी ईंट लगाकर जिम्मेदार कर रहे गोलमाल

हरदोई टड़ियावां – प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार,गुंडाराज मुक्त प्रदेश बनाने का सपना देख रहे हो, गरीबों हक सीधे गरीबों को देने का हर सम्भव प्रयास कर रहे हो, लेकिन उनके इस सपने पर खाऊ कमाऊ आदत्त में संलिप्त अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि पानी फेरने का कार्य कर रहे हैं। ठीक ऐसा ही मामला यहां जनपद हरदोई की टड़ियावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत लिलवल का प्रकाश में आया है।
जानकारी के मुताबिक टड़ियावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत लिलवल में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव के द्वारा सरकारी पैसे का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है। यहां ग्राम पंचायत में सड़क के किनारे बन रही नाली में काफी पुराना ईंट एवं मानक बिहीन मशाला अधिक बालू आदि का प्रयोग किया जा रहा है।

इटावा डेंगू से पीड़ित व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ब्लड के लिए लगाई गुहार

डेंगू से पीड़ित व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर ब्लड के लिए लगाई गुहा

इटावा डेंगू से पीड़ित मरीज ने खून की समस्या होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से मांगी मदद? तो इटावा के कोतवाली में तैनात कॉन्सटेबल मनोज ने अस्पताल पहुंचकर किया ब्लड डोनेट, जिस कारण बच सकी पीड़ित की जान!

 

उन्नाव मौरावां में नहीं है सगौली में आएंगे मुख्यमंत्री योगी

 

राम लीला मैदान में आने को लेकर की गई तैयारियां हुई हवा हवाई । 100 बेड के अस्पताल में लगे पत्थर को लेकर मामला सोशल मीडिया में आया था

पूर्व में विधायक रहे उदय राज यादव के प्रयास से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लोकार्पण किया था।दो दिन से जिला प्रशासन युद्ब स्तर पर तैयारी कर रहा था ।
अब जब मामला मीडिया में आया तो आनन फानन में जिले के अधिकारियों व विधायक अनिल सिंह ने कार्यक्रम की जगह बदल कर विधायक ने अपने खेत की जमीन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन का कार्यक्रम करवा रहे हैं । लगातार बदलती मुख्यमंत्री आगमन की जगह शिव विधायक के सोशल मीडिया प्रभारी भी परेशान है कि किस स्थान पर मुख्यमंत्री आएंगे इसका फाइनल कब होगा?

अब सीएम योगी का हेलीकाप्टर मौरावां नही सगौली में उतरेगा –

उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम 30 सितम्बर 2021 दिन बृहस्पतिवार को दोपहर को कस्बे के रामलीला मैदान मौरावां में नही लगेगा । विधायक अनिल सिंह ने जगह की कमी होने के कारण जिलाधिकारी से विधानसभा की जनता योगी को मंच पर देखने व सुनने को नही पहुंच सकती । ऐसे में कार्यक्रम स्थगित कर विधायक के निजी प्लाट सगौली मौरावां मोहनलालगंज मार्ग के मध्य सगौली में आयोजित होगा ।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

मैनपुरी करहल श्री आदिनाथ जिनालय की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

पंकज शाक्य

करहल। कस्बा करहल के मोहल्ला सिंघईयान स्थित श्री दिगंबर जैन आदिनाथ जिनालय रपरिया मंदिर के अध्यक्ष रहे स्व० शैलेंद्र कुमार जैन रपरिया अहिंसा का स्वर्गवास हो जाने के कारण कार्य समिति का अध्यक्ष पद रिक्त हो गया था इस कारण कार्यसमिति भंग हो गई थी। मंदिर के सभी सदस्यों की सहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमे राहुल जैन अहिंसा अध्यक्ष, शैलेंद्र कुमार जैन बकेबरिया, महामंत्री व सचिन बजाज को कोषाध्यक्ष चुना गया। सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के लोगों को बधाई दी व गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने मेडिटेशन गुरु विहसन्त सागर जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अमित जैन शास्त्री ने किया।

आगरा पिनाहट सीएचसी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी से बोले अधीक्षक साहब अकेला हूं मैं,स्टाफ कम है

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट। पिनाहट में बड़े पैमाने पर डेंगू व वायरल फीवर ने का प्रकोप बढ़ता जा रहा है ।जिसके चलते लोगों  के अंदर दहशत का माहौल बना हुआ है।पिनाहट में वायरल फीवर के चलते अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है।वही पिनाहट क्षेत्र में वायरल फीवर व डेंगू के चलते लगातार हो रही मौत को देख मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने के लिए पिनाहट पहुंचे ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बड़ी संख्या में तेज बुखार, खांसी ,जुकाम के मरीज खड़े हुए थे।मरीजो के बैठने की कोई उचित व्यवस्था नहीं मिली।और चिकित्सको की कमी के चलते बुखार से पिडित मरीज एक कक्ष से दूसरे कक्ष में दौड़ लगा रहे थे। हॉस्पीटल परिसर के अंदर अव्यवस्थाएं देख जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण का पारा चढ़ गया। और सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार को तलब कर दिया। और हॉस्पीटल परिसर में अव्यवस्था मिलने पर जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण ने सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार को कड़ी फटकार लगायी। जिस पर सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने जिलाधिकारी आगरा को कराया कि सर तीस बेड की इस सीएचसी पर केवल मैं अकेला एक डॉक्टर हूं। पूरी सीएचसी को अकेले संभाल रहा हूं ।दूसरा कोई परमानेंट डॉक्टर नहीं है ।स्टाफ की बहुत कमी है।जिसके चलते बड़ी परेशानी सामने आ रही है । वहीं मरीजों की भारी भीड़ देख जिलाधिकारी भी बेचैन दिखाई दिए।जिलाधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार को सामुदायीक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं।वही औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण ने इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों से वार्तालाप किया ।और डेंगू के भर्ती एक मरीज से उसका हालचाल जाना। मरीजों ने बताया कि यहां पर समुचित व्यवस्थाएं नहीं है। जिसके चलते मरीज बाहर झोलाछापो से इलाज कराने को मजबूर हो गए ।वहीं जिलाधिकारी आगरा ने सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है।लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है ।
वहीं इस मामले में जिलाधिकारी आगरा प्रभु नारायण ने बताया है विकास खंड अधिकारी पिनाहट ओमप्रकाश को गांव में फॉकिंग व दवा छिड़काव के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई भी लापरवाही सामने आती है। डेंगू और वायरल फीवर के चलते मौतों का आंकड़ा बढ़ता है तो दोषी अधिकारियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी

आगरा पिनाहट में तेज बुखार के चलते दो मासूम व एक  युवक की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कम्प,

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट। पिनाहट में तेज बुखार के चलते दो लोगों की मौत हो गई । जिसमें एक मासूम बच्चा व एक युवक शामिल है।मौत की सूचना से परिजनो में कोहराम मच गया है ।और स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया है।वही पिनाहट में डेंगू और बुखार के चलते लगातार हो रही मौत से ग्रामीण दहशत में हैं।

 


जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बे के मोहल्ला पूरन पुरा निवासी शिम्भू नाथ के 7 वर्षीय पुत्र अल्फेश को सोमवार से बुखार आ रहा था। जिस पर परिजन कस्बे के झोलाछाप के क्लीनिक पर दवा दिलवाने ले गये।और दवा लेकर घर आ गये।मंगलवार रात करीब 10 बजे अचानक बच्चे तबियत बिगड़ने लगी।जिस पर परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट लेकर पहुंचे।वहीं परिजनो का आरोप है कि उसकी स्थिति गंभीर देख डॉक्टरों ने बच्चे को पिनाहट सीएचसी पर भर्ती करने से इनकार कर दिया।इलाज के लिऐ आगरा ले जाते समय हॉस्पीटल पहुंचने से पहले ही बच्चे ने रास्ते में दम तोड़ दिया।वहीं बुखार के चलते किशोर की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया।
वहीं दूसरी घटना थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव पुरा नत्था झोरिया की है। गांव झोरिया निवासी 42 वर्षीय भूरी सिंह पुत्र राम सहाय को पिछले 2 दिन से बुखार आ रहा था। बुखार आने पर भूरी सिंह पिनाहट कस्बे के झोलाछाप से दवा ले गया। लेकिन बुखार नहीं टूटा।सोमवार रात्रि को अचानक तबीयत बिगड़ गई । जिस पर परिजन आगरा लेकर पहुंचे ।और आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया ।जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह करीब 6 बजे भूरी सिंह की मौत हो गई। वही भूरी सिंह की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
वहीं तीसरी घटना पिनाहट कस्बे राजाखेडा रोड दाऊजी मंदिर के पास की है।कस्बे के दाऊजी मंदिर राजाखेडा रोड निवासी दिग्विजय सिंह भदौरिया के 9 माह के पुत्र समर भदौरिया को पिछले दो दिन से बुखार आ रहा था।जिस पर परिजनों ने 9 माह के समर को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया । जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है।मंगलवार सुबह समर की डेंगू के चलते आगरा के निजी अस्पताल में मौत हो गयी। इससे पूर्व दिग्विजय की 5 साल की पुत्री को भी डेंगू हुआ था।  जो अब स्वस्थ हैं ।

इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि जिन गांव में  बुखार के मरीज अधिक निकल रहे हैं ।और गांव में लगातार स्वास्थ्य कैंप लगाए जा रहे हैं। फागिंग और दवा का छिड़काव कराया जा रहा है

आगरा पिनाहट भाजपा ने पिनाहट के संजय गुप्ता को बनाया व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट ।पिनाहट कस्बे के वरिष्ठ समाज सेवी संजय गुप्ता को भाजपा ने ब्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाया है।व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक बनाए जाने पर कस्बा के व्यापारियों ने संजय गुप्ता का साफा माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया।भाजपा में व्यापार प्रकोष्ठ का जिला संयोजक की जिम्मेदारी मिलने पर भाजपा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद कहा है।
संजय गुप्ता ने बताया कि भाजपा व्यापारियों की हितैषी पार्टी है। संजय गुप्ता ने बताया कि ब्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बनने से कस्बा के ब्यापारियो को बहुत लाभ मिलेगा।इसके अलावा संजय गुप्ता का राजपुर चुंगी पर ब्यापारियो ने माला पहनाकर व मुकुट पहनाकर भव्य स्वागत। किया।
इस दौरान हर्ष ब्यक्त करने वाले ब्यापारियो मे संतोष कटारा, अनिल गुप्ता,निखिल गुप्ता,राहुल गुप्ता,उमेश गुप्ता,रवि गुप्ता,सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।