Friday , October 25 2024

Editor

इटावा आदित्य यादव बने जिला सहकारी बैंक के सभापति

इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद से शिवपाल सी घ यादव के इस्तीफा देने के बाद आज सहकारी बैंक के संचालक मण्डल द्वारा आज आदित्य यादव ( अंकुर) को सभापति चुने जाने के बाद निर्वाचन अधिकारी(सिटी मजिस्ट्रेट) इटावा द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।

इटावा भरथना नारी सशक्तिकरण के तहत महिला शक्ति मोबाइल प्रभारी ने सुरक्षा के प्रति महिलाओं को जागरूक किया

अरुण दुबे भरथना
नारी सशक्तिकरण के तहत महिला शक्ति मोबाइल प्रभारी ने सुरक्षा के प्रति महिलाओं को जागरूक किया
कस्वा के मोहल्ला महाबीर नगर की ममता गुप्ता जिला मंत्री महिला मोर्चा भाजपा के निज आवास पर मंगलवार को आहूत बैठक में महिला शक्ति मोबाइल प्रभारी सीमा सिंह ने बताया कि महिलाओं आत्मनिर्भर बने आवश्यकता पड़ने पर 1076 , 112 , 1090 पुलिस हेल्पलाइन का उपयोग करे ।
इस दौरान महिला कांस्टेबल पूजा , शिवानी , करिश्मा , ज्योति ने भी महिलाओ का अधिकारों के प्रति जागरूक किया ।
बैठक में ममता राठौर , ऊषा विश्नोई , रश्मी पोरवाल , अंजू , आदि महिलाओं की मौजूदगी रही।
फोटो

इटावा जसवंत नगर में सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगर । समीपवर्ती ग्राम कैस्ट के एक व्यक्ति का जिसका गत 3 सितंबर 21 को एक्सीडेंट हो गया था और तभी से उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार को सुबह उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

विवरण के अनुसार बिशनदयाल जाटव 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय ईश्वरी प्रसाद ग्राम केस्त थाना जसवंतनगर एक दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गया था इसके बाद उसका जिला अस्पताल तथा सैफई पीजीआई में भी इलाज हुआ मंगलवार को सुबह इलाज के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इटावा जसवंत नगर पुलिस ने 20 क्वार्टर अवैध शराब सहित युवक को पकड़ा

जसवंतनगर। पुलिस ने रात्रि के समय कचौरा रोड नहर पल के समीप एक युवक को 20 क्वार्टर देसी शराब बरामद कर उसे एक्साइज एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

विवरण के अनुसार कोतवाली जसवंत नगर पुलिस रात्रि गश्त पर थी तभी पुलिस को पता चला कि कचौरा रोड पर नहर पुल के पास एक व्यक्ति बेचने के लिए देसी शराब के क्वार्टर लेकर जा रहा है। इस पर पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए उसे कचौरा रोड नहर पुल के समीप गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसने अपना नाम अर्जुन पुत्र सुनील मोहल्ला कंजड़ कॉलोनी जसवंतनगर बताया है।

इटावा जसवंत नगर भगवान कृष्ण की हर लीला जन कल्याणकारी: सन्त बालप्रभु

सुबोध पाठक

जसवंतनगर।नगर में यहां हाइवे किनारे प्रभु होम में आयोजित श्री मद भागवत सप्ताह में वृंदावन के संत आचार्य बाल प्रभु जी महाराज ने कहा है कि भगवान कृष्ण ने अपने जीवन काल मे जो भी लीलाएं की वह सभी जनकल्याणकारी थीं। कालिया दह, गोबर्धनलीला, गऊ चराना आदि लीलाओं में आतंक से मुक्ति और सेवा थी। माखन चोरी लीला का उद्देश्य भी जनजुड़ाव भरा था।
सोमवार को कृष्ण लीलाओं का उन्होंने विस्तार से अपने प्रवचनों में वर्णन कर भागवद श्रोताओं को मन्त्र मुग्ध कर दिया। वही आततायी इंद्र के कोप का मर्दन गोवर्धन लीला के लाइव प्रदर्शन के साथ वर्णन किया। माखन चोरी लीला में नन्हे बालकृष्ण का नटखट मनमोहक रूप सभी को मन्त्र मुग्ध कर गया।
बाल प्रभु जी महाराज ने कहा कि मद भागवद कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के पाप और कष्ट नष्ट हो जाते हैं।
भागवद कथा का यह आयोजन पिछले गुरुवार से प्रभु होम में हो रहा है और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कमला देवी गुप्ता के पुत्रों सर्वेश गुप्ता पप्पू, मनोज गुप्ता के संयोजन में चल रही इस कथा आयोजन मे सुलभ गुप्ता, देवांशी गुप्ता परीक्षत हैं। आयुष, शुभ, आध्या गुप्ता, अमरनाथ गुप्ता, संजू झा आदि सहयोग कर रहे हैं।छप्पन भोग भगवान का भव्यता से लगा।आज रुक्मणि विवाह के प्रसंग से कथावाचक ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
———-
फोटो–कथावाचक संत बालप्रभु जी कन्हैया जी की माखन चोरी लीला के साथ प्रवचन करते

फिरोजाबाद 3786:41 लाख से होगा जलेसर मार्ग का चौड़ीकरण

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद से लेकर जलेसर मार्ग अति महत्वपूर्ण होने के पश्चात भी लंबे समय से टूटा फूटा पड़ा था
विधायक सदर फ़िरोजाबाद मनीष असीजा के प्रयासों से नाबार्ड -26 योजना के अंतर्गत फिरोजाबाद के किलोमीटर 6 से जलेसर मार्ग के किलोमीटर 26 तक (अन्य जिला मार्ग) चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य इसकी लंबाई लगभग 20 किलोमीटर है जिसकी लागत 3786:41 लाख द्वारा कराया जा रहा है
यह कार्य दिसंबर 2021 तक पूर्ण करने के लक्ष्य के सापेक्ष विगत 3 माह पूर्व शुरू कर दिए गए काम के पश्चात अभी तक मात्र 15 -20% ही कार्य पूर्ण हुआ है जो कि 50-60 प्रतिशत होना चाहिए था।
अनेक बार अधिकारियों ठेकेदारों से कहने के बावजूद भी कार्य में गति नहीं आ पा रही थी
नगर विधायक असीजा द्वारा उक्त मुद्दे को लखनऊ की विधानसभा की आश्वासन समिति में उठाया गया परिणाम स्वरूप आज लोक निर्माण विभाग से आला अधिकारियों की टीम ने उक्त रोड का स्थलीय निरीक्षण किया कार्य की धीमी गति के चलते ठेकेदार को कड़ी चेतावनी दी गई तय समय सीमा में मानक के अनुरूप कार्य ना होने पर पेनल्टी व अन्य समुचित कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए गए आज की टीम में संजीव भारद्वाज मुख्य अभियंता आगरा मंडल परवेज अहमद खान अधीक्षण अभियंता मैनपुरी व्रत अजय कुमार राठौर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड रमेश चंद्र अधिशासी अभियंता निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग एसके शर्मा संजीव कुमार सहायक अभियंता रवि कुमार महिपाल सिपाही राम जूनियर इंजीनियर ठेकेदार के प्रतिनिधि आरके सिंह व जीतू आदि रहे

इटावा के जसवंतनगर में नावालिग किशोरी से 7 माह तक दुष्कर्म

सुबोध पाठक

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग किशोरी के साथ गांव के ही एक 25 वर्षीय युवक द्वारा पिछले सात माह से अनेकों बार दुष्कर्म किए जाने के बाद बालिका को गर्भ ठहर गया। गर्भवती होने का पता चलने पर किशोरी के पिता ने कोतवाली जसवंतनगर में मामला दर्ज कराया है।

बताते हैं कि उक्त बालिका के घर में शौचालय न होने के कारण वह प्रतिदिन नाले की तरफ शौच को जाती थी । इसका फायदा उठाते गांव के ही युवक ने उसकी नादानी का फायदा उठाते उसके साथ अवैध संबंध स्थापित कर लिए। पिछले सात माह से वह उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीड़ित बालिका की मां ने बालिका का पेट उभरा देख शक किया। बालिका से पूछताछ की तो उसने सारी घटना मां को बतायी। उसकी मां ने पिता को बताई। उन्होंने चिकित्सक के पास जाकर बालिका का चेकअप कराया । इसके उपरान्त बालिका के पिता ने कोतवाली जसवंतनगर में गांव के युवक विवेक पुत्र धर्म सिंह उर्फ करूं के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया है।

कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नितेंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि बालिका के पिता की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है । दो बार नामजद युवक के घर दबिश दी जा चुकी है परंतु वह अब तक हाथ नहीं लगा है। नामजद को पुलिस खोजने में जुटी है । शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में धारा 376 तथा पास्को एक्ट आदि में मामला दर्ज किया है।

फिरोजाबाद घर घर जाकर किया जागरूक, ग्राम पंचायतों में डेंगू रोकथाम की जगाई गयी अलख

नरेन्द्र वर्मा
जसराना
क्षेत्र में फैल रहे डेंगू एवं डायरिया को की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी के निर्देश पर निगरानी समितियों द्वारा गांवों में जागरुकता अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कूलर में भरे पानी के साथ पुराने बर्तनों में भरे पानी को फिंकवाया। इस दौरान लोगों को साफ-सफाई से रहने के लिए कहा गया।
एबीएसए राजकुमार ने निगरानी समिति के साथ मिलकर ग्रामीणों को जागरुक किया। ग्राम पंचायत कटौरा में नोडल अधिकारी मुकेश राजपूत ने शालिनी गुप्ता, बलवीर सिंह, क्षेत्रपाल सिंह, कौशलेन्द्र सिंह आदि विद्यालय के स्टाफ, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव ,राशन डीलर, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ मिल कर घर-घर जाकर लोगों को डेंगू की रोकथाम हेतु जागरूक किया। इस दौरान कूलर, फ़्रीज़ एवं ड्रम के भरे पानी को सूखी मिट्टी पर खाली करवाया। ग्राम पंचायत जमालीपुर पर खण्ड विकास अधिकारी रजत कुशवाह ने नोडल अधिकारी के रूप में लोगों को जागरूक किया। ग्राम पंचायत अकबरपुर कुतुबपुर में नोडल अधिकारी राकेश कुमार तकनीकी सहायक विद्यालय एवं प्रधानाध्यापिका नीरज यादव एवं समस्त विद्यालय स्टाफ के साथ मिलकर डेंगू के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए भरे हुए निष्प्रयोजय भराव वाले पानी के बर्तनों को खाली कराया। ग्राम पंचायत उतरारा पर मुकुट सिंह, बिलासपुर पर प्रदीप कुमार, ग्राम पंचायत बिठवारा पर अजय प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत निजामपुर पर माधौ सिंह, ग्राम पंचायत मलिकपुर पर रक्षपाल सिंह एडीओ पंचायत ने डेंगू के प्रति जंग में अपना योगदान दिया एवं नोडल अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन किया।

फिरोजाबाद मैनपुरी के ओछा रॉड पर अज्ञात वाहन एक ब्यक्ति को रौदा ,घायल ब्यक्ति का ईलाज के दौरान हुई मौत

मैनपुरी के ओछा रॉड पर अज्ञात वाहन एक ब्यक्ति को रौदा ,घायल ब्यक्ति का ईलाज के दौरान हुई मौ ,पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिये फ़िरोज़ाबाद के जिला पोस्टमार्टम हाउस भेजा

घटना है थानां ओछा रॉड के परोख पुल के समीप की ,जहा सोमबार की शाम को अज्ञात वाहन ने 47 बर्षीय सुरेश नामक ब्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी ,जिसमे ब्यक्ति गम्भीर घायल हुए था ,जिसको ऊपचार के लिये फ़िरोज़ाबाद के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया ,जहा मंगलबार की सुबह ब्यक्ति इलाज के दौरान मौत हो गयी ,बताया जाता है ,जसराना निबासी मैनपुरी से लौट कर आ रहा था ,इसी दौरान अज्ञात वाहन ने रौद दिया ,मौके पर पहुची पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम के लिये फ़िरोज़ाबाद के जिला पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है

फिरोजाबाद कांग्रेस ने जिला मुख्यालय पर दिया धरना सरकार पर लगाए आरोप

नरेंद्र वर्मा

काग्रेश हाई कमान के निर्देश पर फ़िरोज़ाबाद काग्रेश कार्यकर्ताओ ने जिला मुख्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन bjp सरकार पर लगाये आरोप ,प्रदर्शनरियो की मॉने तो आजमगढ़ में काग्रेश के वरिष्ठ नेताओं को झूठे केश दर्ज कर फसाया जा रहा है

मगलबार की फ़िरोज़ाबाद जिला मुख्यालय परिसर में काग्रेश कार्यकर्ताओं ने सरकार को घेरते हुए धरना प्रदर्शन किया ,धरना प्रदर्शन के दौरान काग्रेश जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया है bjp सरकार के आदेश पर बरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी समेत काग्रेश नेताओ पर झूठे केश दर्ज कर फसाया जा रहा है ,जिसका विरोध किया जा रहा है ,ओर कहा झूठे केशो से काग्रेश कार्यकर्ता डरने वाला नही ,केश बापस नही लिया तो उग्र आंदोलन होगा