Friday , October 25 2024

Editor

फिरोजाबाद मजदूरी करके घर वापस लौट रहे व्यक्ति को डीसीएम ने मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौत

नरेंद्र वर्मा

मजदूरी करके घर वापस लौट रहे व्यक्ति को डीसीएम ने मारी टक्कर, मौके पर ही दर्दनाक मौ

हादसे के बाद शव रखकर परिवारी जनों ने हाईवे पर लगाया जाम

टक्कर मारकर भाग रहे वाहन को टूंडला टोल प्लाजा पर पकड़ा

जाम की सूचना पर पहुंची टूंडला पुलिस परिवारी जनों को मनाने में जुटी

थाना टूंडला क्षेत्र के मोहम्मदाबाद स्थित हाईवे का मामला

चिनाई का काम करता था मृतक

इटावा भरथना शहीद भगत सिंह को किया गया याद

कस्बा के बालूगंज स्थित शहीद चंद्रशेखर पार्क में शहीद भगत सिंह की जयंती पर उन्हें नमन किया , पंडित राजेंद्र सिंह चौधरी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला, एवं बताया कैसे उन्होंने अल्प आयु में ही अपने प्राण देश के लिए न्योछावर कर दिए , इस दौरान कार्यक्रम संयोजक सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल , सुबोध दीक्षित एडवोकेट, वीरेंद्र सिंह चौहान ,अशोक गुप्ता, सुशांत उपाध्याय, भानु प्रताप वर्मा, मुन्ना कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे

इटावा भरथना  दो साल पहले गुम हुआ सोने का पेंडल दुकानदार ने महिला को सौपा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की

अरुण दुबे भरथना

दो साल पहले गुम हुआ सोने का पेंडल दुकानदार ने महिला को सौपा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की

कस्बा के मुहल्ला सराय रोड स्थित चूडी वाली गली में  अन्नू आर्टीफिशियल जेवरात की दुकान के संचालक आशु खां ने करीब दो वर्ष पहले खरीददारी को आई एक महिला का सोने का पेंडल गुम हो गया था,जोकि बाद में मिलने पर सुरक्षित रखकर महिला को पेंडल मिलने की सूचना दी थी,जिसे आज मंगलवार को महिला के आने पर उसे वापस कर दिया गया।

वही पूजा पत्नी अजय पाल हाल नि0 सुन्दरपुर, इटावा ने बताया कि दो वर्ष पहले जब वह भरथना के नगला बाग में रहती थी,बाजार करने भरथना गई थी,उसी दौरान दुकान से खरीददारी करते समय सोने का पेंडल गुम हो गया था,जिसकी पडताल के बाद कई दिनों तक पता नही चल सका बाद में दुकानदार ने सोने का पेंडल मिलने की जानकारी दी।जिसे आज मंगलवार को लेने पहुची तो दुकानदार द्वारा सुरक्षित रखा सोने का पेंडल सौपे जाने पर खुशी हुई। पेंडल की कीमत करीब 20 हजार रुपये है।

दुकानदार की ईमानदारी की सपा नेता अजय यादव गुल्लू ,अफजल आदि आसपास दुकानदारों सहित अन्य लोगो ने जमकर सराहना की।

 

मैनपुरी कुसमरा के मा सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज में हुआ पौधरोपण

नवीन पांडेय
कुसमरा ।नगर में मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा सात की छात्रा ने अपने जन्मदिन पर किया पौधरोपण कर उनकी देखभाल करने का वचन लिया बालिका की पहल की कॉलेज बच्चों व शिक्षको ने सराहना की।
मंगलवार को उमरा अल्वी व सिफत अल्वी ने अपने जन्मदिन पर कॉलेज परिसर में पेड़ लगाकर अनूठी पहल को आगे बढ़ाते हुए प्रकृति को हरी-भरी बनाने व पर्यावरण प्रदूषण से मुक्त करने का संदेश दिया इस अवसर पर कालेज के डारेक्टर सौरभ यादव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने से पर्यावरण प्रदूषण कम होता है पेड़ों के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है अतः अपने जन्मदिन सहित अन्य शुभअवसर पर हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाना चाहिए और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना चाहिए । ताकि वातावरण शुद्ध बना रहे। इस पहल की स्थानीय समाजसेवियों सामाजिक कार्यकर्ताओं गुरु जन बंधुओं जनप्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्यजनों ने जमकर सराहना की। इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाचार्य कमलेश यादव,राजीव त्रिपाठी, रंजीत यादव,राजवीर पाल, रमाकांत मिश्रा, आशीर्वाद मिश्रा, माया प्रकाश, सुरेंद्र यादव,ब्रजेश यादव,अशोक कुमार, सपना पाल, राजकिशोर शाक्य,तिलक सिंह शाक्य,रवी गुप्ता जितेंद्र यादव,अलकेश कुमार, सुभाष चन्द्र आदि मौजूद रहे। फ़ोटो परिचय।कुसमरा के मां सरस्वती कालेज में अपने जन्मदिन पर पौधा लगाती छात्रा।

इटावा सिविल लाइन थाना पुलिस ने अवैध शराब के 620 क्वार्टर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार किये

जनपद में शराब तस्करी के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 श्री बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध रुप से शराब की बिक्री करने वाले गिरोह के 03 सदस्यों को कुल 620 क्वार्टर अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 27.09.2021 को जनपद इटावा में अपराध व आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय इटावा के निर्देशों पालनार्थ थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध वाहन व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि एक ऑटो जिसमें देसी नाजायज शराब भरी हुई है स्टेशन की तरफ से डॉक्टर देवेंद्र यादव अस्पताल के सामने से होता हुआ चर्च के बराबर वाली रोड से आईटीआई चौराहे की तरफ जा रहा है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंच कर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जाने लगी तभी एक ऑटो आता दिखाई दिया जिस को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो नहीं रुका और ऑटो चालक ऑटो को पीछे मोड़कर भागने लगा। पुलिस द्वारा ऑटो का पीछा कर आवश्यक बल प्रयोग कर ऑटो चालक एवं उसमें बैठे दो लोगों को पकड़ लिया ।
पकड़े गए व्यक्तियों से पुलिस टीम द्वारा ऑटो में रखी शराब के बारे में पूछताछ की गई दो उन्होंने बताया कि हम लोग अवैध शराब तस्करी का काम करते हैं और ऑटो में जो शराब रखी है उसे भी बेचने जा रहे थे ।

इटावा हाईटेंशन बिजली लाइन को सही करते समय करेंट लगने से बिजली कर्मी हुआ घायल

इटावा हाईटेंशन बिजली लाइन को सही करते समय करेंट लगने से बिजली कर्मी हुआ घाय

कोतवाली इलाके का टिक्सी मंदिर के पास का है मामला

बिजली कर्मी को गम्भीर हालत में उपचार के लिए मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में कराया गया भर्ती।

इटावा सड़क हादसे में भरथना निवासी दम्पति घायल हो गए जिसमे पति की मौत से परिजनों में मातम पसरा

अरुण दुबे भरथना

कस्बा के मोहल्ला ब्रजराज नगर निवासी राजीव पाल 36 पुत्र रामलखन पाल जोकि सोमवार को बसरेहर निवासी अपने रिश्तेदार के पारिवारिक उत्सव में शामिल होने के लिए पत्नी के साथ बाइक से गए हुए थे,वहां वापस आने के दौरान बसरेहर-इटावा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक अज्ञात वाहन की टक्कर से वह व उनकी पत्नी घायल हो गए,गंभीर हालत में राजीव को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां से पीजीआई सैफई रैफर किया गया जहां डॉक्टर्स ने राजीव को मृत घोषित कर दिया। घटना में पत्नी के भी मामूली चोटें गई जिन्हें मरहम पट्टी के बाद घर भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार मृतक राजीव खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करता था,वह अपने पीछे पत्नी रश्मि,पुत्री खुशी व पुत्र शिवा को रोता बिलखता छोड़ गया।

फ़ोटो

इटावा महेवा जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की सुनी समस्या विजय प्रताप सिंह सेंगर

महेवा ब्लाक के निवाड़ी कला के ग्राम पंचायत नगला भदोरिया में प्रधान संघ के अध्यक्ष आदरणीय कुंवर विजय प्रताप सिंह सेंगर जी ने ग्राम नगला भदोरिया में जनता दरबार लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उन समस्या को समाधान किया जिसमें 4 लोगों की समस्या को समाधान किया गया

जनता दरबार में मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष आदरणीय कुंवर विजय प्रताप सिंह सेंगर मीनाक्षी चौहान चित्रा परिहार अमित भदोरिया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इकाई निवाड़ी कला के अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान जी को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया
इस अवसर पर राम भदोरिया भाबेंद्र भदोरिया गोविंद ठाकुर केपी सिंह चौहान जय प्रताप सिंह हीरो सेगर दीपक भदोरिया शिवम राजावत मनोज भदोरिया हनी ठाकुर वाला क्षेत्रीय ग्रामीण आदि लोग उपस्थित रहे

इटावा बकेवर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की शराब सहित अन्य सामान किया बरामद

इटावा पुलिस द्वारा शातिर किस्म के चोर गिरोह के 03 सदस्यों को शराब के ठेकों से चोरी के 630 क्वार्टर अवैध देशी शराब ,02 अदद ट्रक वैटरी , 01 डीवीआर,01 सीसीटीवी कैमरा एवं अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे अभियान के क्रम एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना बकेवर पुलिस द्वारा शातिर किस्म के चोर गिरोह के 03 सदस्यों को शराब के ठेकों से चोरी के 630 क्वार्टर ,02 अदद ट्रक वैटरी , 01 डीवीआर,01 सीसीटीवी कैमरा एवं अवैध असलहा सहित गिरफ्तार किया गया ।
दिनांक 27/28.09.2021की रात्रि को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा था जिसके क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा अपने –अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी क्रम में थाना बकेवर पुलिस द्वारा बिजौली ओवर ब्रिज के नीचे संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग की जा रही थी । तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति 02 चारपहिया वाहनों एवं मोटरसाइकिल से बिजौली की ओर आ रहे है उक्त गाडियों में पूर्व में ठेको से चुरायी हुयी देशी शराब लदी हुयी है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर सघनता से चैकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद बिजौली की ओर से 01 मोटरसाइकिल व 02 ओमनी कार आती हुयी दिखायी दी । जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उक्त मोटरसाइकिल व ओमनी कार चालको द्वारा भागने का प्रयास किया गया जिन्हे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुए 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध चाकू बरामद किए गए । दोनो ओमनी कार की तलाशी लेने पर गाडियों से कुल 630 क्वार्टर अवैध देशी शराब ,02 ट्रक वैट्री,01 डीवीआर,01 सीसीटीवी कैमरा,01 सब्बल,01 कटर बरामद हुए ।

उक्त बरामदी के संबंध अभियुक्तों से पूछाताछ में निम्न घटनाओं का सफल अनावरण हुया है जिनका विवरण निम्नवत है ।
1. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि दिनांक 28/29.05.2021 की रात्रि को ग्राम हरराजपुर स्थित देशी शराब के ठेके से 45 पेटी शराब चोरी की गयी थी । जिसके संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0स0 241/2021 धारा 457/380 भादवि0 अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
2. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 09.09.2021 की रात्रि को ग्राम सराय नरोत्तम में स्थित देशी शराब की दुकान से 25 पेटी शराब,01वैटरी ,01 सीसीटीवी कैमरा ,01 डीवीआर चोरी की गयी थी जिसके संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0स0 419/2021 धारा 380 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
3. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा 21/22.09.2021 की रात्रि को ग्राम महासिंगपुर स्थित देशी शराब की दुकान का शटर तोडकर 35 पेटी शराब चोरी की गयी थी । जिसके संबंध में थाना बकेवर पर मु0अ0स0 446/2021 धारा 380 भादवि0 अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
4. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 23.09.2021 की रात्रि को अशोका ढाबा हाइवे पर खडे ट्रक से 01 वैट्रा चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना बकेवर पर -मु0अ0स0 447/2021 धारा 379 भादवि0 अभियोग पंजीकृत किया गया था ।

1- अनुज कुमार उर्फ भूपे पुत्र सुनील कुमार निवासी बिजौली थाना बकेवर जनपद इटावा उम्र 25 वर्ष
2- रोहनीश पुत्र दलवीर सिंह निवासी गुलाबपुरा थाना बकेवर जिला इटावा उम्र 22 वर्ष
3- केशव उर्फ गोलू पुत्र हरिशचन्द निवासी बिजौली थाना बकेवर जिला इटावा उम्र करीब 21 वर्ष

कानपुर के युवक की गोरखपुर में पुलिस पिटाई से मौत

अपने दो दोस्तों के साथ गोरखपुर घूमने आए कानपुर के मनीष की पुलिस पिटाई से मौत हो गई। साथ आए दोस्तों ने बताया कि आधी रात को चेकिंग के नाम पर कमरे में घुसी पुलिस ने उसकी पिटाई की है। हालांकि गोरखपुर एसएसपी विपिन ताडा ने इसे एक हादसा बताया। एसएसपी के मुताबिक हड़बड़ी में गिरने से चोट लगी और मौत हो गई।  वहीं रामगढ़ताल इलाके में पुलिस पिटाई से युवक की मौत के आरोप में घिरे इंस्पेक्टर जे एन सिंह, चौकी इंचार्ज फलमंडी अक्षय मिश्र और चार सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। संदिग्धों की चेकिंग के दौरान होटल में हुई घटना के सम्बन्ध में लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई हुई है। वहीं एसएसपी ने पूरे प्रकरण की किया  जांच पुलिस अधीक्षक उत्तरी को सौंपी है।

 

बता दें कि कानपुर के जनता नगर बर्रा निवासी मनीष प्रापर्टी का काम करते थे। सोमवार की सुबह अपने साथी  हरियाणा  गुड़गांव के हरदीप सिंह और प्रदीप के साथ बाई रोड कार से गोरखपुर पहुंचे। तमगढ़ताल इलाके में स्थित होटल कृष्णा पैलेस में ठहरे थे। गोरखपुर सिकरीगंज के महादेवा बाजार के रहने वाले चंदन सैनी व अन्य ने उन्हें गोरखपुर घुमाने के लिए बुलाया था। चंदन ने बताया प्रदीप चौहान(32) और हरदीप सिंह चौहान(35) कानपुर से मनीष गुप्ता(35) के साथ आए थे। चंदन के मुताबिक सभी दोस्त रियल इस्टेट और अन्य बिजनेस से जुड़े हैं। फोन पर बात होने के दौरान वह अपने दोस्तों को हमेशा गोरखपुर में हो रहे विकास के बारे में बताता था। काफी दिनों से प्लानिंग थी कि एक बार गोरखपुर घुमने जरूर आएंगे। लॉकडाउन की वजह से पहले आ नहीं सके थे।

इस बीच तीनों की गोरखपुर घुमने की प्लानिंग बन गई। सोमवार को तीनों पहुंचे रामगढ़ताल इलाके के एलआईसी बिल्डिंग के समीप स्थित होटल कृष्णा पैलेस के रूम नंबर 512 में उन्हें ठहराया था। सोमवार की रात करीब 12.30 बजे रामगढ़ताल पुलिस होटल में चेकिंग करने पहुंची। इंस्पेक्टर जेएन सिंह, फलमंडी चौकी इंचार्ज अक्षय मिश्रा के अलावा थाने की अन्य फोर्स साथ में थी। होटल के कमरे का दरवाजा नॉक कर खुलवाया। पुलिस के साथ होटल का रिशेप्शनिस्ट भी था। पुलिस वालों ने बोला कि चेकिंग हो रही है। सभी अपनी आईडी प्रूफ दिखाओ।

हरदीप ने बताया कि इन्होंने अपनी और अपने साथी प्रदीप चौहान की आईडी दिखा दी। जबकि मनीष सो रहे थे। उन्हें आईडी दिखाने के लिए नींद से जगाया। वह पुलिस वालों से बोला, इतनी रात में यह चेकिंग किस बात की हो रही है। हम लोग क्या आतंकवादी हैं? सोते हुए इंसान को आप लोग उठाकर डिस्टर्ब कर रहे हैं। इतने पर ही पुलिस वाले बौखला गए और पीटना शुरू कर दिया। हरदीप ने कहा कि हम दोनों को पीटते हुए कमरे से बाहर ले गए। कुछ ही देर बाद देखा कि पुलिस वाले मनीष गुप्ता को घसीटते हुए बाहर लेकर आए, वह खून से लथपथ था। इसके बाद पुलिस वाले मनीष को अस्पताल ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।

माता- पिता का इकलौता बेटा था मनीष

पुलिस वाले दोबारा आए थे ​तो सभी ने अपनी नेम प्लेट भी हटा ली थी। चंदन सैनी ने बताया कि मृतक दोस्त कानपुर का रहने वाला है। घटना की सूचना उसके परिवार को दे दी गई है। परिवार के लोग गोरखपुर पहुंच रहे हैं। मनीष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। 5 वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। परिवार में उसके बीमार पिता और पत्नी के अलावा उसका एक 4 साल का मासूम बेटा है। मां की कुछ दिनों पहले मृत्यु हो चुकी है