Friday , October 25 2024

Editor

कांग्रेसी नेता आराधना मिश्रा के खिलाफ दर्ज मुकदमे का विरोध करते हुए कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन

कचहरी इटावा पर जिला तथा शहर काँग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ काँँग्रेस नेता श्री प्रमोद तिवारी जी तथा काँग्रेस नेता विधानमंडल दल श्रीमती आराधना मिश्रा जी के विरुद्ध उ.प्र. सरकार द्वारा दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों के विरोध में महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी इटावा के प्रतिनिधि एक्स्ट्रा मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव तथा जिला प्रभारी प्रकाश प्रधान उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव प्रकाश प्रधान ने कहा कि शासन सत्ता के दबाव में आकर हमारे वरिष्ठ नेताओं को फर्जी मुकद्दमों में फसाया जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आभास हो गया है कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की मुख्य भूमिका में अपना काम कर रही है और भाजपा की सत्ता को पलटने जा रही है इसी से परेशान होकर योगी की पुलिस हमारे नेताओं को फर्जी फसा रही है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि काँग्रेस पार्टी अपनें नेताओं के साथ पूरी ताकत से खडी है और अगर ये मुकद्दमे बापस नहीं लिए जाते तो किसी भी हद तक जाकर फिर प्रदर्शन किये जाऐंगे।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष पल्लव दुबे ने कहा कि जनता ने सांसद को उनके नाकारापन की बजह से सबक सिखाया है और अब ये नाकारा सांसद अपनी नाकामी छिपाने के लिए हमारे नेताओं पर झूंठे आरोप लगा रहे हैं पूरी काँग्रेस पार्टी अपनी नेताओं के साथ खडी है।

उन्नाव 40 लीटर कच्ची शराब के साथ दो गिरफ्तार

उन्नाव
जनपद में जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में अवैध कच्ची शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी है। आज जनपद में प्रदीप कुमार मौर्य आबकारी निरीक्षक क्षेत्र बीघापुर,राजेश प्रताप सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र , पुरवा, और आबकारी सिपाहियों सहित व थाना असोहा के स्टाफ के साथ मिलकर थाना असोहा में ग्राम सोहो, रामनगर, तालाब व नदी किनारे एवम टेडवा में दबिश के दौरान लगभग 40 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 2 अभियोग पंजीकृत किया व दबिश के दौरान लगभग 600 kg लहन व 2 भट्टी नष्ट की गई।मौके पर रामकिसुन पुत्र स्व0 रम्पत निवासी सोहो, गुड़िया पत्नी भोला शंकर निवासी टेडवा को गिरफ्तार कर थाना असोहा में अभियोग पंजीकृत कराया गया।

साथ ही अवैध शराब के सेवन से होनेवाली जनहानियों से अवगत कराया गया व शासन द्वारा अवैध शराब से सम्बंधित बढाई गयी धाराओं के बारे में भी अवगत कराया गया। लाउडस्पीकर द्वारा व पम्पलेट बाटकर लोगो को जागरूक किया गया।साथ ही असोहा ,कालूखेड़ा में देशी एवं विदेशी शराब क़ी दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।सीसीटीवी कैमरा, समुचित साफ सफाई व निर्धारित समयनुसार ही बिक्री हो आदि के लिए विक्रेता व अनुज्ञापी को निर्देशित किया गया

सपा के गठबंधन के सारे प्रयास कर लिए अब इंतजार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के जवाब का है – शिवपाल यादव

इटावा प्रसपा चीफ़ शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान

हमने सपा के गठबंधन के सारे प्रयास कर लिए अब इंतजार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के जवाब का है

समाजवादी पार्टी से गठबंधन के लिए हमारी पार्टी कर रही है इंतज़ार

अगर सपा की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तो हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा से चुनाव लड़ेगी।

11 अक्टूबर तक प्रमुख अखिलेश यादव के जवाब का रहेगा इंतजार

12 अक्टूबर से वृंदावन मथुरा से पीएसपी की सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा शुरू होगी

पीएसपी इटावा में जसवंतनगर, इटावा और भरथना की तीनों सीटों के साथ साथ औरैया की भी तीनों सीटें जीतेगी।

जिलापंचायत के चुनाव पर कहा कि भतीजे अंशुल यादव और हम एक हो गए तो अंशुल यादव निर्विरोध अध्यक्ष हो गए

ओवैसी देश के बड़े नेता है उनपर कोई कमेंट नही होगा।

हरदोई वेद गुप्ता का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

 

हरदोई।सदर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी रह चुके एवं नवीन मंडी स्थल में लंबे समय तक अध्यक्ष पद को सुशोभित करने वाले वेद प्रकाश गुप्ता का पार्थिव शरीर आज गंगा जी के मेहंदी घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गए मुखाग्नि बड़े बेटे लकी ने दी आपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्रियां छोड़ गए है।
अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में प्रमुख रुप से नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष सुख सागर मिश्र मधुर भाजपा नेता पारुल दीक्षित, पूर्व विधायक दर्जा प्राप्त मंत्री अनिल वर्मा, पूर्व सभासद राजीव गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, सुशील, गुप्ता, संदीप गुप्ता, सभासद सुधीर बनिया, जिला पंचायत सदस्य विशाल सेठ, सचिन मिश्रा, राकेश गुप्ता, विश्व हिंदू परिषद के हिमांशु गुप्ता, भाजपा के राजेश गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार
पी के गुप्ता बबलू व्यापारी नेता श्यामा कुमार गुप्ता टीटू, मनोज गुप्ता, पिंकू उतरा ,आशीष, आदित्य गुप्ता, राम शंकर गुप्ता (रस्सी बान) मोनू गुप्ता, कृष्ण कुमार गुप्ता आर एन ज्वैलर्स, समेत सैकड़ों व्यापारी और शुभचिंतक मौजूद है।

चकरनगर नौगांवा में पशुपालकों की गोष्ठी में भदावरी भैंस पालने पर दिया गया जोर

 

चकरनगर/इटावा भदावरी भैंस हमारे देश में पाई जाने वाली भैंसों की एक प्रमुख नस्ल है,जो अधिक घी उत्पादन के लिए विश्व में प्रसिद्ध है। मूल रूप से भदावरी भैंस उत्तर प्रदेश के इटावा, आगरा, औरैया, जालौन तथा मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना आदि जिलों में पाई जाती है। इटावा और भिंड प्राचीन समय से बहुत बड़ी घी मंडी के रूप में जाने जाते रहे हैं। इस नस्ल की मुख्य विशेषताओं में से एक यह भी है कि इस का आकार छोटा होता है जिससे भोजन की आवश्यकता दूसरी भैंस नस्लों की तुलना में कम होती है, जिस कारण से सीमित संसाधनों में पाला जा सकता है। इस नस्ल की रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होती है एवं इनके बच्चों में मृत्यु दर भी कम होती है।भदावरी भैंस संरक्षण एवं सुधार परियोजना के अंतर्गत भदावरी भैंस के मूल स्थान इटावा में केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान हिसार, हरियाणा एवं भारतीय चरागाह एवं चारा अनुसंधान संस्थान, झांसी उत्तर प्रदेश के वैज्ञानिक डॉ बद्री प्रसाद कुशवाहा एवं डॉ दीपक उपाध्याय ने आज इटावा जनपद के चकरनगर क्षेत्र में भ्रमण कर भैस पालको को विस्तार से समझाया । उन्होंने ग्राम नौगांव में किसानों के साथ एक कृषक गोष्ठी का आयोजन किया । जिसमें ग्राम के पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह चौहान, इंसेमिनेटर चंदन तिवारी एवं नौगांव के पशुपालक भाई उपस्थित रहे। इस गोष्ठी में पशुपालक भाइयों को भदावरी भैंस की पहचान उसके महत्व संरक्षण एवं सुधार आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही पशुपालकों से निवेदन किया गया कि वे भदावरी सांड के “सीमेन” से अपनी भैंसों का गर्भाधान करवाएं एवं कम से कम एक या दो भदावरी भैंस सभी पशुपालक अवश्य पालें । जिससे भदावरी भैंस की संख्या को बढ़ाते हुए इस नस्ल का संरक्षण किया जा सके। भदावरी भैंस के हिमीकृत वीर्य को इटावा जनपद में कार्य कर रहे इनसेमिनेटर्स को वितरण भी किया गया।

इटावा यूपीयूएमएस में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह मनाया गया

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर।सैफई उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के अर्न्तगत संचालित नर्सिंग कालेज द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह पर रैली एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रमों का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। इस अवसर पर समग्र प्रभारी कोविड एवं नॉन कोविड अस्पताल डा0 एसपी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, संकायाध्यक्ष नर्सिग कालेज डा0 ज्योति बाला, नर्सिंग फैकेल्टी मेम्बरस् एवं कार्यक्रम संयोजक सुनीता देवी एवं जयपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता में स्वैछिक जन भागीदारी बहुत जरूरी है। सड़क सुरक्षा नियमों में थोडी सी भी लापरवाही जान की दुश्मन बन सकती है। सुरक्षित वाहन संचालन व जागरूकता ही आपकी तथा औरों की जान बचा सकता है। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने बताया कि हर साल भारत में हजारों लोग सड़क दुर्घटनाओं में सिर की गंभीर चोट यानी ट्रॉमेटिक ब्रेन इंजरी का शिकार बनते हैं और कई लोग इससे जान भी गवॉ बैठते हैं।
कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा ने कहा कि दोपहिया वाहन चलाते या उस पर बैठते समय यदि हम हेलमेट पहन लें तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगा लें तो काफी हद तक सुरक्षित हो सकते है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर हम खुद के साथ-साथ दूसरों की जान भी बचा सकते हैं।

*फोटो परिचय-*
01- सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन करते कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव।
02- सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कुलपति प्रो0 रमाकान्त एवं साथ में अन्य।
03- सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह रैली में भाग लेते कुलपति प्रो0 रमाकान्त यादव एवं अन्य।
04,05,06 – सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह रैली में भाग लेते नर्सिंग स्टूडेन्ट्स एवं फैकेल्टी।

राशन कार्ड बनाने की नई प्रक्रिया लागू : ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन के लिए दिशा-निर्देश जारी, छह दस्तावेज लगेंगे

 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत राशन कार्ड आवेदन करने, उनमें संशोधन या निरस्तीकरण के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस बाबत प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना ने आयुक्त खाद्य रसद एवं सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

नई प्रक्रिया में ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। ऑनलाइन आवेदन जन सेवा केंद्र से किए जा सकेंगे। सभी संशोधन भी ऑनलाइन ही किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन संबंधित आपूर्ति कार्यालय में जमा करना होगा। पूर्ति निरीक्षक दो दिन के भीतर अपने लॉगिन से इन्हें ऑनलाइन करेंगे। ऑनलाइन सत्यापन के बाद राशन कार्ड जारी कर देंगे। सेक्स वर्कर को बिना उसकी पहचान उजागर किए प्राथमिकता पर राशन कार्ड जारी किया जाएगा। दिव्यांगों को भी प्राथमिकता पर कार्ड जारी होंगे। दिव्यांग आदि को अलग से दस्तावेज लगाने होंगे।

ये दस्तावेज लगेंगे

*1. सही भरा हुआ आवेदन पत्र
*2. परिवार के मुखिया समेत सभी सदस्यों के आधार की छाया प्रति
*3. यदि आधार कार्ड में वर्तमान पता न हो तो निवास संबंधी प्रमाणपत्र
*4. तहसीलदार द्वारा जारी आय प्रमाणपत्र*
*5. परिवार के मुखिया की फोटो
*6. मुखिया की बैंक पास बुक के पहले पेज की छायाप्रति

महिला ही होगी परिवार की मुखिया

हरदोई समाजवादी पार्टी ने गोमती लान में विधानसभा बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया

माधौगंज हरदोई आज 159 बिलग्राम मल्लावां विधानसभा के गोमती लांन में विधानसभा अध्यक्ष मो० नशीम नेता के द्वारा बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने सेक्टर प्रभारी व बूथ अध्यक्षों की हाजिरी लेकर बूथ कमेटी की समीक्षा की l सपा जिलाध्यक्ष ने बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष नए वोट बनवाने में तेजी से कार्य करें उन्होंने कहा कि बूथ अध्यक्ष सपा सरकार में हुए विकास कामों के प्रचार के लिए गांव घर घर दौरा करें उन्होंने कहा बूथ की मजबूती ही चुनाव में जीत का आधार है उन्होंने कहा कि सपा सरकार में अखिलेश यादव जी ने हर जिले में 100 बेड का महिला अस्पताल, जी जी आई सी इंटर कॉलेज , ट्रामा सेण्टर, किसान बाजार, किसान मंडी, कृषि महा विद्यालय की सुविधा दी साथ ही लखनऊ में सहित सभी जिलों में फोर लेन, व लखनऊ में मेट्रो,स्टेडियम , हाई कोर्ट, पुलिस मुख्यालय , 100 नम्बर पुलिस ,1090 महिला सुरक्षा, लैपटॉप, महिला पेंशन 5 लाख 43 हजार सरकारी नौकरी सहित हजारों विकास कार्य कराए थे अब जनता सपा के किए विकास कामों के आधार पर सपा की बहुमत में सरकार बनायेगी कार्यकर्ता बूथ पर कार्य करने का काम करें बूथ मजबूत होगा समाजवादी की सरकार बनेगी बीजेपी सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं किए बीजेपी सरकार में किसान, नौजवान, महिला, व्यापारी , मजदूर सहित सभी परेशान है इसलिए 2022 के चुनाव में जनता सपा के प्रत्याशियों को जितायेगी व बीजेपी के प्रत्याशियों की जमानत जब्त करा देगी सम्मेलन में पुर्व् जिलाध्यक्ष पम्मू यादव , सपा वरिष्ठ नेत्री मीना वर्मा , जिला उपाध्यक्ष रहमत अली मोनू , सपा नेता बृजेश वर्मा टिल्लू हरिनाम सिंह यादव ,
पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक कुमार सिंह, ,सुशांत पाल सपा नेता ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य बलराम पाल ,हरिनाम सिंह यादव ,जिल महा सचिव अमित सिंह नीतू , रमेश यादव जिला पंचायत सदस्य बिहारी लाल यादव कुलदीप सिंह महेंद्र अनिल मोहम्मद फुरकान मोहम्मद रईस मोहम्मद शांत पांडे आलम अश्वनी कुमार पटेल पार्टी बूथ व सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे

औरैया,हरतौली में सरकार आपके द्वार गोष्ठी का आयोजन

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी औरैया

कृषि विभाग के तत्वावधान में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सहार ब्लाक के हरतौली ग्राम पंचायत में शिविर लगाकर विधवा, विक्लाग पेंशन, आवास आदि तरह के सभी विभागों की योजनाओं की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। और जन समस्याओं की सुनवाई की गई। गोष्ठी का शुभारम्भ प्रधान पति प्रदीप यादव ने किया। शिविर में कृषि विभाग के तकनीकि सहायक विवेक कुमार ने किसानों और ग्रामीणों को कृषि विभाग के साथ-साथ पेंशन आवास और किसान निधि आदि योजना से वंचित लोगों को लाभ दिलाने की जानकारी दी गई। लोगों ने ग्राम पंचायत अधिकारी रोजगार सेवक और प्रधान से जन समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर समस्या के निस्तारण जल्द कराने का आश्वासन दिया। तकनीकी सहायक विवेक कुमार ने बताया कि तीस सितंबर तक गाँव-गाँव यह कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस मौके पर विवेक कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल पाठक रोजगार सेवक धर्मवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

 

*फोटो- सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के किसान हुए समलित*

औरैया,नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में हुई मेहंदी प्रतियोगिता

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

फफूंद/औरैया,सोमवार को नेहरू युवा केंद्र औरैया के
तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी अनवर वारसी जी के निर्देशानुसार हिंदी दिवस पकवाड़ा पर फफूंद अछल्दा मार्ग पर स्थित मां आर के देवी महाविद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमें में विद्यालय की छात्राओं ने हाथो में तरह-तरह की डिजाइन बनाकर मेहंदी रचाई मेहंदी प्रतियोगिता में 1 घंटे का समय दिया गयाजिसमे सराहनीय सहयोग करने वाले मां आर के देवी महाविद्यालय में
*जाग्रति मिश्रा नेशनल यूथ वॉलिंटियर( राष्ट्रीय स्वयंसेवक) ब्लॉक भाग्यनगर नेहरू युवा केंद्र औरैया उत्तर प्रदेश युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार*