Friday , October 25 2024

Editor

औरैया,कंचौसी कस्बे में नही दिखा किसानों के भारत बंद का असर

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*चप्पे चप्पे पर पुलिस रही मौजूद*

कंचौसी।औरैया
कृषि कानून के विरोध में किसानों की ओर से आहूत किए गए भारत बंद का कंचौसी कस्बा क्षेत्र में कोई असर नजर नहीं आया।कृषि कानून के खिलाफ आंदोलनरत किसानों ने सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया था। जिसे कांग्रेस तथा कुछ अन्य राजनीतिक दलों ने भी समर्थन देने का निर्णय किया था।किसान आंदोलन के चलते रेलवे स्टेशन, फाटक रोड, नहरपुल, औरैया रोड, अंबेडकर पार्क आदि जगहों पर पुलिस मौजूद रही।सीओ सदर सुरेन्द्र नाथ व दिबियापुर थाना प्रभारी सुनील वर्मा औऱ कंचौसी चौकी इंचार्ज चन्द्रिकप्रसाद ने पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पर गस्त किया।

औरैया में आम आदमी पार्टी की बढ़ रही है ताकत

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

जनपद औरैया की विधानसभा बिधूना के एरवाकटरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम गाजीपुर में आज एक नुक्कड़ सभा हुई जिसमें बिधूना विधानसभा के संभावित प्रत्याशी पिंटू शर्मा ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बताया आम आदमी पार्टी ने जो दिल्ली सरकार का मॉडल उत्तर प्रदेश में लागू करने की घोषणा की है उसी घोषणा के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री की योजना क को विस्तार से बताते हुए कहा आने वाले समय में केवल आम आदमी पार्टी ही गरीब समाज की हितेषी है और अपनी घोषणा अनुसार स्वास्थ्य शिक्षा बिजली सड़क आदि अन्य कई योजनाओं पर कार्य कर रही है उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सभी सुविधाएं उत्तर प्रदेश की आम जनता को मिलेंगी इस अवसर पर बिधूना विधानसभा अध्यक्ष बिल्लू जाटव विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती प्रीति संखवार विधानसभा उपाध्यक्ष राजेश कुमार पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण कुमार शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानी य ग्रामीण उपस्थित रहे

औरैया,आकाशी बिजली गिरने से चरवाहा युवक की हुई दर्दनाक मौत मचा कोहराम

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया। खेतों पर जानवर चराते समय नगला महतिया इटैली निवासी चरवाहे पर बारिश के साथ कड़कड़ाती हुई आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अछल्दा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला महतिया इटैली निवासी लगभग 26 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ राजे पुत्र रघुनाथ सिंह यादव रविवार को अपरान्ह लगभग 4:00 बजे अपने खेतों पर जानवर चरा रहा था तभी कड़कड़ाती हुई, आकाशीय बिजली उसके ऊपर गिर गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया है। सूचना पर इटैली पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा तत्काल मौके पर पहुंच गए और मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि इस संबंध में उप जिलाधिकारी बिधूना को भी सूचना दे दी गई है। बताया जाता है कि मृतक युवक की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है‌। वह अपने परिवार का भरण पोषण करने वाला इकलौता व्यक्ति था।

पांच घण्टे में मैनपुरी पुलिस ने अपह्त को किया बरामद

पंकज शाक्य

जनपद मैनपुरी की किशनी नगर पंचायत के वार्ड खड़ सरिया से सेना की भर्ती देख रहे छात्र की सुबह दौड़ लगाते समय अपहरण किये जाने की सूचना से जिले में हड़कंप मच गया जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों व अन्य लोगों से मामले की जानकारी जुटाई जिसके बाद अज्ञात के विरुद्ध पिता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी गयी।सात घंटे बाद अपहृत हुए युवक को पुलिस ने इटावा-मैनपुरी सीमा से सकुशल बरामद कर राहत की सांस ली है।बीओ-सोमवार को बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र सेना में भर्ती होने के लिए बिधूना मार्ग पर 20 वर्षीय मोहित पाल पुत्र उमेश चन्द्र निवासी खड़सरिया दौड़ लगाने के लिए सुबह 4 बजे गया था।5.37 पर मोहित ने अपने पिता को फोन कर किसी अज्ञात के द्वारा अपने को पकड़ ले जाने की बात बताई और सात सेकेंड में ही फोन स्विच ऑफ आने लगा।पिता उमेश पाल ने पुलिस को सूचना देकर बेटे मोहित को ढूंढना शुरू कर दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों व अन्य लोगों से जानकारी जुटाई कुछ ही देर बाद सीओ अमर बहादुर सिंह पहुँच गए जिसके बाद पुलिस ने पिता उमेश पाल की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर अपनी तफ्तीश शुरू कीसीओ ने मामले की कमान खुद अपने हाथों में लेकर पुलिस की टीम बनाकर तलाश शुरू कर दी जिसके सात घंटे बाद पुलिस ने इटावा-मैनपुरी सीमा से युवक को सकुशल बरामद कर लिया युवक के बरामद होते ही पुलिस ने राहत की सांस ली।सीओ भोगांव अमर बहादुर का कहना है कि अपहरण किये गए युवक को सकुशल इटावा-मैनपुरी सीमा से बरामद कर लिया है।मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।युवक से पूछताछ के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

उन्नाव उप मुख्यमंत्री द्वारा 467 करोड़ की जारी की गई योजनाएं

उन्नाव
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जनपद की 116 कार्यों की विधानसभा व 467 करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की घोषणा की
जिसमें सांसद डॉक्टर स्वामी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज की 19 कामों की 79.99 किलोमीटर की 63.60 करोड़ों रुपए की परियोजनाएं घोषित की गई जब विधानसभा भगवंत नगर में 35 कामों के 101.60 किलोमीटर के 98.69 करोड़ की परियोजनाएं पुरवा विधानसभा क्षेत्र में 17 कार्यों की 62.53 किलोमीटर की 94.36 , विधानसभा उन्नाव में 8 कार्यों की 36 दशमलव 75 किलोमीटर की 49.20 करोड रुपए की योजनाएं विधानसभा बांगरमऊ की 8 कार्यों की 45.75 किलोमीटर की 60.03 किलो मीटर की विधानसभा सफीपुर में 60.03 चार कार्यों की 31.0 3 किलोमीटर की 52.75 करोड़ों रुपए की योजनाएं विधानसभा महान क्षेत्र में 25 कार्यों की 53.98 किलोमीटर की 48.67 करोड़ की परियोजनाएं घोषित की गई
निराला प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में 116 कार्यों की 411.63 किलोमीटर 467 करोड़ों रुपए की योजनाएं उप मुख्यमंत्री द्वारा सोमवार को जारी की गई।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

आगरा पिनाहट सीएचसी पर गलत जांच रिपोर्ट देख भड़के मरीज,परिजनो में आक्रोश

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर हाल ही में सीबीसी ब्लड जांच मशीन चालू की गई है। सीबीसी ब्लड जांच मशीन में गलत रिपोर्ट निकाली जा रही है। वही गलत जांच रिपोर्ट देखकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि अप्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन के द्वारा गलत जांच रिपोर्ट निकाली जा रही है। जब कि उसी मरीज की प्राइवेट पैथोलॉजी लैब में जांच सामान्य आ रही है।सरकारी और प्राइवेट दोनों लैबो की जांच रिपोर्टों में बहुत बड़ा अंतर आ रहा है।

जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला मल्लन टूला निवासी गिर्राज निषाद अपने 4 वर्षीय पुत्र नवनीत को बुखार आने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट लेकर पहुंचे ।और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सको को दिखाया ।चिकित्सको ने सीबीसी जांच लिख दी ।गिर्राज ने अपने पुत्र नवनीत की सीबीसी जांच पिनाहट सीएचसी पर करा ली। सीबीसी जांच रिपोर्ट देख गिर्राज के पैरों तले जमीन खिसक गई। सीबीसी जांच में नवनीत की 18 हजार प्लेट रह गयी।आनन-फानन में परिजन अपने बच्चे को लेकर आगरा पहुंचे। आगरा की प्राइवेट लैब में उसकी सीबीसी जांच कराई। तो उसकी प्लेट 2 लाख 88 हजार आयी।जिस पर परिजनों ने राहत की सांस ली। वहीं ग्रामीण गिर्राज सिंह का आरोप है कि पिनाहट में जो सीबीसी मशीन चालू हुई है वह गलत रिपोर्ट दे रही है। और अप्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन के द्वारा सीबीसी मशीन चालू करा दी गई है । गलत रिपोर्ट आने के चलते कभी भी कोई बड़ी जनहानि हो सकती है।
वहीं इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि अभी ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है ।अगर ऐसी कोई बात है तो जांच की जाएगी

आगरा पिनाहट सीएचसी में डॉक्टर है नहीं ,मरीजों की लगी लंबी कतार

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट की हालत इस समय बद से बदतर होती जा रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर चिकित्सक व अन्य स्टाफ की कमी के चलते सीएचसी पर इलाज के लिए बड़ी संख्या में आ रहे बुखार, जुखाम ,खांसी व डेंगू के संदिग्ध मरीजों को समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है ।जिससे मरीजों को बिना इलाज के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से वापस लौटना पड़ रहा है ।और झोलाछापों की शरण में जाने को मजबूर हो गए हैं।
सोमवार को बड़ी संख्या में बुखार, जुकाम ,खांसी व के मरीज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर पहुंचे।पिढौरा के गांव रामनरी निवासी आशा सुनीता ने बताया कि उसकी 12 वर्षीय पुत्री रिचा को पिछले दो दिन से बुखार आ रहा था। बुखार पिडित बच्ची को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंची। तो जांच में डेंगू की पुष्टि हुई।लेकिन चिकित्सक कक्ष में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं मिला।वही डॉक्टर न होने के चलते इलाज के अभाव में डेंगू से पीड़ित बच्ची रिचा की हालत गंभीर होती चली गई  ।पलटी आने पर माँ रिचा को अपने साथ ले गई ।इसी तरह इलाज के लिए आए सैकड़ो मरीज डॉक्टर की तलाश में एक कक्ष से दूसरे कक्ष की तरफ दौड़ते रहे।फिर भी उन्हें कोई डॉक्टर नहीं मिला। डॉ न होने के चलते सैकड़ों की संख्या में बुखार के मरीजो को बैरंग लौटना पड़ा। और झोलाछापों की शरण में इलाज कराने को मजबूर हैं ।

वहीं इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि स्टाफ की कमी चल रही है ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर अवगत करा दिया है

आगरा पिनाहट राजस्थान के जिला करौली से बरामद हुआ लापता क्लीनिक संचालक

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट। तीन दिन पूर्व कस्बे का क्लीनिक संचालक रहस्मय तरीके से लापता हो गया। क्लीनिक संचालक के देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने थाना पिनाहट में गुमशुदगी दर्ज कराई है। सोमवार को पिनाहट पुलिस ने सर्विलांस की मदद से लापता क्लीनिक संचालक राजस्थान के जिला करौली से बरामद किया है। और पूछताछ के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा निवासी 35 वर्षीय होरम सिंह वर्मा का कस्बे के अंबेडकर तिराहे पर सरकारी हॉस्पिटल वाली गली में क्लीनिक है। दो दिन पूर्व क्लीनिक संचालक पिनाहट चंबल नदी से लापता हो गये। बाइक और हेलमेट पंप हाउस पर खड़ी मिली है ।पुलिस परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुटी हुई थी।सोमवार को पिनाहट पुलिस सर्विलांस की मदद से लापता क्लीनिक संचालक होरम सिंह वर्मा को राजस्थान के जिला करौली के गांव व थाना मंडरायल स्थित अग्रवाल धर्मशाला से सकुशल बरामद किया है। जहां पर क्लीनिक संचालक छुपकर रह रहा था। पुलिस के अनुसार मानसिक तनाव के चलते क्लीनिक संचालक परिजनों को बिना बताए लापता हो गया था। पुलिस ने लापता क्लीनिक संचालक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है ।
वहीं इस मामले में सीओ पिनाहट संजय रेड्डी का कहना है कि लापता क्लीनिक संचालक को राजस्थान के जिला करौली से एक धर्मशाला से सकुशल बरामद कर लिया है। और परिजनों के सुपुर्द कर दिया है ।

इटावा पुलिस की सहायता से लायन सफारी में पर्यटकों ने देखें शेर पुलिस का किया धन्यवाद

विश्व पर्यटक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इस अवसर पर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित लायन सफारी घूमने आए पर्यटकों को भारत बंद होने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था । भारत बंद होने की वजह से समस्त जनपद में पुलिस द्वारा मुस्तैदी से शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु ड्यूटी की जा रही थी। पर्यटक के संबंध में सूचना प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाइंस श्री जीवाराम यादव द्वारा लायन सफारी पहुंचकर पर्यटकों को लायन सफारी में घुमाया गया । लायन सफारी देखकर पर्यटकों द्वारा इटावा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

इटावा जसवंतनगर की ऐतिहासिक रामलीला इस बार लगे:शिवपाल

सुबोध पाठक
जसवंतनगर।प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इक्षा जताई है कि इस वर्ष जसवंतनगर की एतिहासिक मैदानी रामलीला अवश्य लगे ।
श्री शिवपाल सिंह यादव यहां खटखटा बाबा कुटिया के महंत श्री मोहन गिरी जी महाराज के जन्म समारोह और इस अवसर पर आयोजित अखण्ड रामायण पाठ पारायण में शिरकत करने आये थे।
उन्होंने बाबा मोहन गिरी का अभिनन्दन वंदन कर शाल ओढाई तथा कहा कि धार्मिक आयोजन हरेक का आत्म बल बढ़ाते हैं और सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं ।
उन्होंने कहा कि जसवंतनगर की रामलीला विश्व प्रसिद्ध है। देश भर के लोग इसके दर्शन की प्रतीक्षा करते है। यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर घोषित किया है , चूंकि कोरोना अब निष्प्रभावी है, ऐसे में रामलीला कमेटी जसवंतनगर को पूरी तैयारी और सजधज के साथ रामलीला महोत्सव हर वर्ष की तरह आयोजित करना चाहिए।
उन्होंने रामलीला समिति के प्रबंधक राजीव बबलू गुप्ता से कहा कि यदि कमेटी बुलाएगी, तो वह इसका उद्घाटन करने आएँगे और कवि सम्मेलन के साथ समापन करेंगे।
उन्होंने रामलीला कमेटी के संयोजक अजेंद्र सिंह गौर को आश्वस्त किया कि रामलीला महोत्सव आयोजन के लिए प्रसाशनिक अनुमति में कोई दिक्कत आएगी तो वह पूरा सहयोग करेंगे।
शिवपाल सिंह एक घंटे खटखटा बाबा कुटिया पर रहे। इस मौके पर राहुल गुप्ता, विनोद यादव , राजपाल सिंह यादव, खन्ना यादव, चंद्र प्रकाश यादव, के के यादव मो एहसान, गोपाल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
फोटो-खटखटा बाबा कुटिया के महंत मोहन गिरी के साथ शिवपाल सिंह यादव