Thursday , October 24 2024

Editor

ओरैया छेड़छाड़ पीड़िता के परिजनों नें उच्चधिकारियों को रजिस्टर्ड डाक द्वारा पत्र भेजकर गांव से पलायन व आत्मदाह करने की मांगी अनुमति

 

ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में दिनांक 04/09/2021 की रात्रि करीब 10:00 -10:30 बजे नाबालिग दलित समाज की छात्रा को अकेला पाकर गांव के ही एक युवक नें जबरन दुष्कर्म करने के इरादे से छेड़छाड़ कर दिया, जिसपर छात्रा के सोर मचानें से घर के चबूतरे पर सो रहे युवती के पिता जाग गया तथा पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का बिरोध करने पर अभियुक्त द्वारा पीड़ित छात्रा सहित उसके परिजनों अश्लीलता पूर्वक गंदी गंदी गाली देते हुये जाति सूचक अभद्र भाषा में गालीगलौज करते हुये कहा कि तू जहाँ मिलेगी वहाँ तेरा मुँह काला करके ही छोड़ूगा आरोपी युवक व युवक परिजन पीड़ित परिवार से करीब आठ वर्षों से रंजिश मानते आ रहे है क्योंकि आरोपी के भाई के द्वारा करीब आठ वर्ष पूर्व आरोपी के सगे भाई ने भी इसी प्रकार छेड़छाड़ पीड़िता की बड़ी बहिन के साथ भी इसी प्रकार से छेड़छाड़ की घटना गई थी, उक्त मामले में गांव के भले ब्यक्तियों ने समझौता करा दिया था, जिसकी बजह से इन लोगों हौसले बढ़ गये और पुनः दिनांक 04/09/2021 की घटना पर भी बड़ा परिवार तथा सत्तापक्ष आदि नेताओं का संरक्षण होनें का फायदा उठाते हुये जबरन दबँगई पूर्वक समझौता का दबाव बनाते रहे, जब पीड़ित परिवार नें समझौता नहीं किया तो आरोपी परिजनों नें एक बड़ी साजिश एवं योजना के अनुसार छेड़छाड़ के आरोपी ने राजेश ने स्वयं अपने हाथो से पैर में गोली मारकर ली, इसके बाद छेड़छाड़ आरोपी के करीब दो दर्जन लोगों नें एक राय होकर पीड़िता एवं पीड़िता के माता पिता को जाति सूचक अश्लील गालीगलौज करते हुये बेरहमी से लात झूंसो लाठी डंडे से मारपीट किया जिससे हम दोनों को अंदरूमी गंभीर चोटें आई है, मारपीट करने के बाद पुलिस बुलाकर पीड़िता के पिता को थाना कोतवाली औरैया में बन्द कर दिया तथा थाना औरैया व जिला औरैया में 307 व 506 के अंतर्गत झूंठा मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया, जबकि छेड़छाड़ पीड़िता की माँ के द्वारा थाना प्रभारी औरैया, पुलिस अधिक्षक औरैया, पुलिस अपर महानिदेशक कानपुर सहित मुख्यमंत्री जी सहित मीडिया को लिखित एवं मौखिक शिकायत देते हुये न्याय की गुहार लगाई तब बमुश्किल पीड़िता के पक्ष में दिनांक 04/09/2021 की घटना क्रम में दिनांक 09/09/2021 को धारा 354,504,506, एवं लेंगिक बालकों से अपराधों से संरक्षण अधिनियम 2012 -7 व 8 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति ( नृशँसता निवारण) अधिनियम 3(1) द 3(1) ध एवं 3(1) वी दर्ज किया गया है,तथा पीड़िता के पिता को थाने से मुक्त किया गया, जब से आरोपी ठाकुर समाज के होनें के साथ साथ इनका बड़ा परिवार है जिनके क्षेत्रीय सत्तापक्ष के आदि बड़े राजनेताओं का संरक्षण है जोकि पीड़ित परिवार को आठ वर्षों से निरंतर प्रताड़ित करते आ रहें, तथा जबरन समझौता का दबाव बनाते हुये पीड़ित परिजनों झूंठे अपराधिक मुकदमों में जेल भिजवानें के बाद पीड़िता लड़की व उसकी माँ के साथ दुष्कर्म कर जिंदगी खराब करनें आदि की धमकी देते आ रहे है, पीड़ित परिवार नें बताया हैकि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा मोबाइल द्वारा कॉल करते हुये अपने आपको भाजपा नेता तथा आरएसएस के कार्यकर्ता बताते हुये समझौता करने की नसीहत दे रहे है, जिससे पीड़िता का परिवार बेहद दहशत एवं भयभीत होकर उच्चधिकारियों को लिखित शिकायतपत्र देते हुये कहा हैकि पूरे मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच करा आरोपित लोगों के बिरुद्ध जल्द से जल्द कार्यवाही करने की गुहार लगाते हुये कहा हैकि उपरोक्त आरोपी व्यक्तियों के भय के कारण पीड़िता छात्रा व उसके भाई स्कूल नहीं जा पा रहे है जिससे उनकी पढ़ाई लिखाई बन्द है, छेड़छाड़ पीड़िता की माँ नें मुख्यमंत्री, महिला आयोग सहित पुलिस प्रशासन के उच्चधिकारियों को लिखित रजिस्टर्ड शिकायतपत्र देते हुये गांव से पलायन करने या आत्मदाह करने की अनुमति मांगते हुये कहा हैकि उपरोक्त दबँग आरोपियों की धमकियों से तंग आकर मुझे गांव छोड़ने या आत्महत्या करने के आलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है

ओरैया गौवंशों के लिये पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा, दाना एवं पानी उपलब्ध रहें- जिलाधिकारी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

 

अस्थाई गौवंश आश्रय स्थलों की स्थापना एवं संचालन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्याकंन एवं समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आहूत की गई। बैठक में गौवंश आश्रय स्थलों में संरक्षण बढ़ाने, एनजीओ, एफपीओ द्वारा प्रबन्धन में आ रही समस्याओं में निराकरण, आश्रय स्थलों में भूसा, हरा चारा, दाना एवं पानी की उपलब्धता और साफ-सफाई व मृत होने वाले गौवंश की अन्त्येष्टि की समुचित व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने समीक्षा करते हुए सभी एनजीओ एफपीओ को निर्देश दिये कि गौशालाओं के प्रबन्धन में बिल्कुल भी लापरवाही न बरते। सभी गौवंशों को पर्याप्त मात्रा में समय से भूसा, हरा चारा व पानी दिया जाये। गौशालाओं में साफ-सफाई रखी जाये। गोबर का प्रयोग खाद एवं कंडा आदि बनाने व गोबर गैस प्लान्ट में किया जाये। उन्होने अधिकारियों को नामित करते हुए मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना में दिये गये गौवंशों का सत्यापन कराने की बात कही और कहा कि यदि गौवंश मौके पर नहीं मिलते है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराई जाये। उन्होने सभी बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करते रहे एवं मृत होने वाले गौवंशों का सम्मान पूर्वक अन्त्येष्टि की जाये। मृत गोवंशो के साथ कोई भी दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए गो वंशो की मृत्यु होने के बाद उसे तत्काल ढक दिया जाए और उसके शव को गढ्ढा खोदकर दफना दिया जाए

मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सभी गौशाला संचालकों को निर्देश दिये कि पर्याप्त मात्रा में भूसा स्टोर करके रखें ताकि बाजार में भूसा उपलब्ध न होने की दशा में कोई भी परेशानी न हो। जो व्यक्ति गौशाला से गाय पालन हेतु ले जाना चाहे, उसे गाय उपलब्ध करायी जाये। बैठक में परियोजना निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त बीडीओ व जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।

ओरैया गौवंशों के लिये पर्याप्त मात्रा में भूसा, हरा चारा, दाना एवं पानी उपलब्ध रहें- जिलाधिकारी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

आश्रय स्थलों की स्थापना एवं संचालन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अनुश्रवण मूल्याकंन एवं समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक आहूत की गई। बैठक में गौवंश आश्रय स्थलों में संरक्षण बढ़ाने, एनजीओ, एफपीओ द्वारा प्रबन्धन में आ रही समस्याओं में निराकरण, आश्रय स्थलों में भूसा, हरा चारा, दाना एवं पानी की उपलब्धता और साफ-सफाई व मृत होने वाले गौवंश की अन्त्येष्टि की समुचित व्यवस्था को लेकर समीक्षा की गई। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने समीक्षा करते हुए सभी एनजीओ एफपीओ को निर्देश दिये कि गौशालाओं के प्रबन्धन में बिल्कुल भी लापरवाही न बरते। सभी गौवंशों को पर्याप्त मात्रा में समय से भूसा, हरा चारा व पानी दिया जाये। गौशालाओं में साफ-सफाई रखी जाये। गोबर का प्रयोग खाद एवं कंडा आदि बनाने व गोबर गैस प्लान्ट में किया जाये। उन्होने अधिकारियों को नामित करते हुए मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गौवंश सहभागिता योजना में दिये गये गौवंशों का सत्यापन कराने की बात कही और कहा कि यदि गौवंश मौके पर नहीं मिलते है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराई जाये। उन्होने सभी बीडीओ एवं अन्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह गौशालाओं का नियमित निरीक्षण करते रहे एवं मृत होने वाले गौवंशों का सम्मान पूर्वक अन्त्येष्टि की जाये। मृत गोवंशो के साथ कोई भी दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए गो वंशो की मृत्यु होने के बाद उसे तत्काल ढक दिया जाए और उसके शव को गढ्ढा खोदकर दफना दिया जाए

मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सभी गौशाला संचालकों को निर्देश दिये कि पर्याप्त मात्रा में भूसा स्टोर करके रखें ताकि बाजार में भूसा उपलब्ध न होने की दशा में कोई भी परेशानी न हो। जो व्यक्ति गौशाला से गाय पालन हेतु ले जाना चाहे, उसे गाय उपलब्ध करायी जाये। बैठक में परियोजना निदेशक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, समस्त बीडीओ व जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।

ओरैया ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदन आमन्त्रित

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*औरैया 27 सित्मब्र 2021* – _अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) द्वारा संचालित दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अंतर्गत एकल ऋण अधिकतम 2 लाख तथा समूह 10 लाख रुपए कार्य स्थापित किए जाने हेतु दिए जाने का प्रावधान है। इच्छुक लाभार्थी डूडा कार्यालय कलेक्ट्रेट ककोर औरैया से प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक आवेदन प्राप्त कर सकते हैं, उक्त आवेदन पूर्णता निशुल्क है। अधिक जानकारी के लिए 7052152513 तथा 7052152611 पर संपर्क कर सकते हैं।

ओरैया शिविर लगाकर वृद्धजनों को मिलेंगे सहायता उपकरण

 

ए, के, सिंह संवादाता जनपद औरैया

जनपद औरैया के बिधूना विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ब्लाक बिधूना , एरवाकटरा, सहार एवं अछल्दा में निवासरत समस्त दिव्यांगजन जिनकी दिव्यांगता 40% या उससे अधिक एवं जिनकी आय गरीबी रेखा के नीचे हो ऐसे समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि उनको एडिप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायता उपकरण ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी, मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, कान की मशीन आदि वितरित किए जाने हेतु दिनांक 28 सितंबर को डाक बंगला बिधूना में परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें दिव्यांग प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आएं। सहायक उपकरणों का लाभ लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सहायक उपकरण का लाभ उठाएं

ओरैया वाहन स्वामी जमा करें लॉग बुक।

वाहन स्वामी जमा करें लॉग बुक

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने सूचित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त निर्वाचन माह जून 2021 में प्रयुक्त निजी हल्के वाहनों में से 85 हल्के वाहन एवं प्रयुक्त निजी भारी वाहनों में से 374 भारी वाहनों के किराया/ भाड़े की धनराशि उनके बैंक खाते में स्थानांतरित की जा चुकी है। जिन वाहन स्वामियों के वाहन त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में प्रयुक्त हुए हैं, जिन्होंने अभी तक वाहन लॉग बुक एवं बैंक खाते का विवरण जमा नहीं किया है वह कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी पुरानी कलेक्ट्रेट औरैया में तत्काल जमा करा दें ताकि उनका भी भुगतान किया जा सके। वाहन स्वामी द्वारा वाहन लॉग बुक, बैंक खाते का विवरण जमा न करने पर वाहन के किराए की धनराशि का भुगतान किया जाना संभव नहीं होगा और इसके लिए वाहन स्वामी स्वयं जिम्मेदार होंगे।

इटावा भरथना स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के सात वर्ष पूर्ण होने पर वर्चुअल संवाद का भरथना नगर पालिका कार्यालय में एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण किया

अरूण दुबे भरथना

स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के सात वर्ष पूर्ण होने पर वर्चुअल संवाद का भरथना नगर पालिका कार्यालय में एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण किया गया l उक्त कार्यक्रम को भारत सरकार के शहरी एवं विकास मंत्री डॉक्टर हरदीप सिंह पुरी द्वारा संबोधित किया गया l

पालिका कार्यालय में संवाद प्रसारण कार्यक्रम के दौरान पालिकाध्यक्ष हाकिम सिंह की मौजूदगी में अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका परिषद भरथना 18 जनवरी 2019 में ओडीएफ एवं 04 सितंबर 2019 में ओडीएफ प्लस व  6जनवरी 2021 को ओडीएफ डबल प्लस घोषित किया गया है l पालिका का यह प्रयास है कि भविष्य में पालिका गार्बेज (कूड़ा) फ्री करा ली जाए। स्वच्छ भारत के अंतर्गत नगर में विशेष सफाई अभियान लगातार चलाए जा रहे हैं और 1134 व्यक्तिगत शौचालय बनवाए गए हैं एवं जनहित में कई सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय भी बनवाए गए हैं।

इस दौरान नामित सभासद हरिओम दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन नगरीय सुनील कुमार, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन हिमांशु यादव, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार, मोहित यादव पूरन सिंह चौहान, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

 

इटावा बुखार से मौतों पर रोष जाहिर करते कांग्रेस ने की मुआवजे की मांग

सुबोध पाठक

जसवंतनगर(इटावा)। बुखार के कारण क्षेत्र में हो रही मौत की घटनाओं को लेकर कांग्रेस नेता अरुण यादव ने रोष प्रकट किया है। उन्होंने सरकारी व्यवस्था को कोसते हुए सरकार को जिम्मेदार ठहराया और मृतकों के परिजनों को पचास पचास लाख रुपए मुआवजे की मांग की है।

कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव एवं विधानसभा प्रभारी अरुण यादव ने नगला अर्जुन गांव की मां बेटी की बुखार के कारण इलाज के दौरान हुई मौत की सूचना पर गांव का दौरा किया और परिजनों को सांत्वना दी। वे गांव में बीमार चल रहे लोगों से मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां अधीक्षक से मुलाकात की और प्राइवेट चिकित्सकों की भांति इलाज की व्यवस्था तत्काल शुरू करने का अनुरोध किया।
बाद में हाईवे स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता अरुण यादव ने कहा कि प्रशासन डेंगू से हो रही मौतों को छुपा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कई मौतें होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग अभी तक मौत के कारणों को स्पष्ट नहीं कर सका है। उन्होंने कहा कि जब उन्होंने बीडीओ से गंदगी और साफ-सफाई को लेकर बात की और बताया कि एक मां बेटी की मौत हुई है तो उन्हें बीडीओ ने इन मौतों का कारण निमोनिया से होना बताया जिस पर कांग्रेस नेता ने रोष जताया। उन्होंने कहा कि बीडीओ कोई डॉक्टर तो नहीं हैं और न ही कोई पैथोलॉजिस्ट हैं जो उन्होंने इन मौतों को निमोनिया से बता दिया।
उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि इस तरह लगातार हो रही मौतों को तत्काल रोका जाए। जिन गांव में मौतें हुई हैं वहां मरीजों की सूची बनाई जाए और निजी चिकित्सकों की भांति इलाज की व्यवस्था की जाए अन्यथा उनकी पार्टी आंदोलन को विवश होगी।
फोटो-वार्ता करते कांग्रेस नेता अरुण यादव

इटावा जसवंत नगर के नगला अर्जुन गांव में बुखार से मां -बेटी की मौत, दर्जनों बीमार

सुबोध पाठक

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के एक गांव में विचित्र बुखार से मां और बेटी की मौत हो गई जिससे गांव में मातम छा गया। इसी गांव में सैकड़ा भर से ज्यादा मरीज बुखार की चपेट में बताए गए हैं।


नगर के करीब नगला अर्जुन गांव के अतर सिंह जाटव की करीब 40 वर्षीया पत्नी शोभा देवी पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थीं जिनका इलाज आगरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनका प्लेटलेट्स स्तर काफी गिर गया था बीती शाम इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर उनकी 13 वर्षीय पुत्री शालिनी जो इटावा के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी उसकी भी मौत हो गई। तकरीबन एक ही समय मां बेटी की मौत की सूचना सुन गांव में मातम छा गया। मोहल्ले में लगभग प्रत्येक घर में बुखार के मरीज अपना अपना इलाज करा रहे हैं। अधिकांश मरीज निजी चिकित्सालयों में भर्ती हैं या फिर वहां से दवाई ले रहे हैं। इन दो मौतों से गांव के लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। मृतका के पति ने मौत का कारण डेंगू बुखार बताया है। उन्होंने कहा कि उनका एक 17 वर्षीय बेटा साहिल भी बुखार से पीड़ित है जिसका इलाज अभी चल रहा है।
उक्त गांव के कमलेश प्रताप सिंह ने बताया कि उनकी 50 वर्षीय पत्नी शांति देवी उनके भाई की 45 वर्षीय पत्नी मनोरमा 20 वर्षीय बेटी मिथिलेश 15 वर्षीय दीक्षा 18 वर्षीय शिवानी 22 वर्षीय बेटा राजीव 18 वर्षीय यादवेंद्र व 6 वर्षीय नातिन दामिनी कुल मिलाकर आठ परिवारी जन बुखार से पीड़ित हैं जो इटावा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती बताए गए हैं। इसी प्रकार भारत सिंह की 45 वर्षीय पत्नी लौंग श्री 7 वर्षीय बेटा सागर 6 वर्षीय बेटी रिया 3 वर्षीय बेटी प्रिया भी बुखार से पीड़ित हैं। कुलदीप की 40 वर्षीय पत्नी रिंकी और 8 वर्षीय बेटा कुणाल भी बुखार की चपेट में है। लक्ष्मी नारायण के 18 वर्षीय बेटे नितिन 14 वर्षीय बेटी अंजलि भी तीन-चार दिन से बुखार से पीड़ित हैं।
बंगाली के 16 वर्षीय पुत्र गौरव एवं मनोज की 30 वर्षीय पत्नी प्रीति 5 दिनों से दवाई ले रही हैं। 40 वर्षीय संजय और उनकी 35 वर्षीय पत्नी रानी देवी भी बुखार से पीड़ित हैं। इसी तरह हुकम सिंह के बेटे 17 वर्षीय गणेश 15 वर्षीय गीता का भी इलाज एक निजी चिकित्सालय से चल रहा है। उदय राज की 40 वर्षीय पत्नी मिथिलेश 18 वर्षीय बेटा आदर्श 14 वर्षीय बेटा शुभम 6 वर्षीय बेटी अमृता व राजेंद्र सिंह की 40 वर्षीय पत्नी रजनी रघुवीर सिंह का वर्षीय बेटा दीपक 18 वर्षीय बेटा रवि 14 वर्षीय बेटी ज्योति तथा श्रीकृष्ण का 6 वर्षीय बेटा देव 8 वर्षीय बेटी छवि सहित बहु बेटा लता और रविशंकर भी बुखार से पीड़ित हैं। इन सभी का इलाज अलग-अलग जगह से चल रहा है जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
——
फोटो–फ़ाइल फोटो मां बेटी

इटावा जसवंत नगर पैथोलॉजी तथा डॉक्टर की क्लीनिक पर एसडीएम ने डिप्टी सीएमओ के साथ मारा छापा

सुबोध पाठक

जसवंतनगर । नगर में पिछले कुछ दिनों से बिना आधिकारिक रजिस्ट्रेशन पैथोलॉजी चला रहे लोगों के खिलाफ आखिर कार प्रशासन जाग गया और इस मामले में छापेमारी की गई। इस दौरान तीन दुकानें सील की गई तथा बड़ी संख्या में पैथोलॉजी वाले अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए।

विवरण के अनुसार समाचार पत्रों में पैथोलॉजी संचालकों की गड़बड़ियों को लेकर छपे समाचार का असर हुआ इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उपजिलाधिकारी जसवंत नगर नंद प्रकाश मौर्य के नेतृत्व में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी यतींद्र राजपूत एवं पुलिस दल ने सबसे पहले गुलाब बाड़ी में आशीर्वाद पैथोलॉजी पर छापा मारा जहां एक एक्स रे मशीन रखी हुई थी जिसके कागजात पैथोलॉजी संचालक नहीं दिखा सका इस कारण उसे सील कर दिया गया है तथा संचालक को 3 दिन का समय एक्स-रे मशीन के कागजात दिखाने के लिए दिया गया है इसी प्रकार गुलाबबाड़ी बस स्टैंड रोड पर स्थित सुरेंद्र पैथोलॉजी पर भी छापा मारा गया जिसमें उनकी पैथोलॉजी का नवीनीकरण नहीं कराया गया था किस कारण उनकी पैथोलॉजी को भी सील कर दिया गया तथा 7 दिन के अंदर उनसे नवीनीकरण के कागजात दिखाने के लिए समय दिया गया है इसी प्रकार छिमारा रोड पर एक डेंटिस्ट के यहां छापा मारा गया जिसमें डॉक्टर अतुल चौधरी का नाम लिखा हुआ था जबकि कोई दूसरा व्यक्ति उसका संचालन कर रहा था । इस दौरान वह डॉक्टर अतुल चौधरी के कागजात नहीं दिखा सका इस कारण उसकी दुकान को सील कर दिया गया है तथा उसे एक सप्ताह के अंदर संबंधित डॉक्टर के कागजात दिखाने के लिए कहा गया है। निर्धारित समय पर कागजात न दिखाए जाने पर मामले पुलिस में दर्ज कराए जाएंगे ।डॉक्टर यतींद्र राजपूत ने बताया कि एक डॉक्टर एक ही जगह प्रैक्टिस कर सकता है।

बाद में उप जिलाधिकारी ने बताया कि नगर में अवैध पैथोलॉजी तथा झोलाछाप डॉक्टरों का धंधा नहीं चलने दिया जाएगा तथा इस तरह छापेमारी लगातार जारी रहेगी। स्वास्थ्य विभाग में इन फर्जी पैथोलॉजी स्टाफ तथा झोलाछाप डॉक्टरों के रसूख कितने गहरे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि टीम के बाजार में पहुंचने से पहले ही अधिकांश फर्जी पैथोलॉजीयों के संचालक अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद कर नौ दो ग्यारह हो चुके थे।

फ़ोटो- जसवंत नगर में अवैध पैथोलॉजीयों की तलाश में छापामारी कर जांच करते एसडीएम, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा पुलिस।