Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा भरथना बारिश के दौरान दो मकान की कच्ची दीवार व छत गिरी

अरूण दुबे भरथना

बारिश के दौरान अलग अलग दो गांव में मकान की कच्ची दीवार व छत गिरी

क्षेत्र अंतर्गत निगोह इकारपुर के दिलदार खां पुत्र नत्थू खां के मकान की कच्ची दीवार व छत रविवार को गिरने से गृहस्थी का सामान अनाज,चारपाई,कपड़े आदि दबकर नष्ट हो गए,सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल हिना खां ने मौके पर पहुचकर नुकसान का जायजा लिया।

वही नगला भगत (भोली) में रामबेटी पत्नी गंगाराम के मकान की कच्ची दीवार ढह गई,जिसका क्षेत्रीय लेखपाल सुखराम सिंह ने मौका मुआयना किया।

 

 

इटावा प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव ने इटावा जिला सहकारी बैंक के सभापति पद से दिया इस्तीफा

इटावा प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव ने इटावा जिला सहकारी बैंक के सभापति पद से दिया इस्तीफ

आज पूर्वाहन बैंक मुख्यालय जाकर सचिव कुलदीप सिंह को दिया है इस्तीफा

23 सितम्बर को नवनिर्वाचित सदस्यों के निर्वाचन के बाद आज दिया है इस्तीफा

14 बैंक डायरेक्टर निर्विरोध हुए हैं निर्वाचित

शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव और उनकी बेटी डॉ अनुभव यादव भी निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित हुई ।

इटावा भरथना सर्पदंश से किसान की मौत हुई

अरूण दुबे भरथना

क्षेत्र अंतर्गत सूजीपुर गांव निवासी किसान महिपाल सिंह 45 पुत्र शोभाराम सोमवार की सुबह करीब 6 बजे खेत पर पानी लगाने के दौरान विषैले सर्प ने काट लिया जिसे परिजनों द्वारा आनन-फानन में उपचार को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स द्वारा महिपाल को मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुचे उपनिरीक्षक ओम प्रकाश ने मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम ग्रह भेजा।

मृतक अपने पीछे पत्नी आशा देवी, दो पुत्रियां 17 वर्षीय श्री व 8 वर्षीय सोनी को रोता-बिलखता छोड़ गया।

 

मैनपुरी कुसमरा प्रसपा महिला मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुई

नवीन पांडे

कुसमरा।नगर के मां सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में प्रसपा महिला मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुईजिसमें पार्टी की नीतियों के सम्बंध में चर्चा के बाद किशनी विधानसभा की महिला कार्यकारिणी गठित की गई। जिसमें इलाहावांस निवासी डिम्पल परमार को पार्टी का विधानसभा अध्यक्ष ,पूजा श्रीवास्तव को नगर अध्यक्ष, शीला यादव को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित जिलाध्यक्ष इटावा सीमा यादव ने कहा कि आज प्रदेश में परिवर्तन की लहर है जनता वर्तमान सरकार की नीतियों से परेशान है।उन्होंने कहा कि सरकार बदलने पर प्रसपा की दूसरी सरकार में अहम भूमिका होगी।जिलाध्यक्ष सुमन चौहान ने सभी पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर अपनी अपनी कार्यकरणी गठित करने की अपील की।बैठक में निधि यादव,सन्तोषी कुमारी, मंजू यादव, नीरज यादव,नीलम कुमारी, ऋतु ,प्रियांशी,कौशिकी पांडेय,सपना पाल, अरविंद यादव अरुण आचार्य,गुरुमुख यादव, नितिन यादव,राजवीर सिंह, शशी यादव, उमाकांत यादव ,दीक्षा यादव, सुरभि शाक्य,शोभित कुमारी,नीरज कुमारी सहित दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी। फ़ोटो परिचय कुसमरा में प्रसपा की बैठक में नवीन महिला कार्यकारिणी की टीम को नियुक्ति पत्र देती सीमा यादव ।

हरदोई उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को व्यापारियों एवं आम जनता की समस्याओं को अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया

व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को व्यापारियों एवं आम जनता की समस्याओं को अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा बताया गया। कि वर्तमान में विद्युत कटौती चरम सीमा पर है जबकि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश जनता की सुविधा के लिए दिए जा चुके हैं। साथ ही यह भी बताया। कि वर्तमान में विभाग के अधिकांश अधिकारियों का व्यवहार अत्यधिक अभद्र एवं रुखा हो गया है। और विद्युत अधिकारियों द्वारा लगातार जनता के फोन भी रिसीव नहीं हो पा रहे हैं। साथ ही विद्युत चेकिंग के नाम पर अनावश्यक रूप से निर्दोष लोगों का लगातार शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है। जिससे विभाग से संबंधित कुछ दलाल निर्दोष जनता पर कार्यवाही की धमकी दिखाकर आर्थिक रूप से शोषण व ब्लैकमेल कर रहे है। और साथ ही यह भी बताया। कि विभाग में नए कनेक्शन के प्रार्थना पत्रों पर भी अनावश्यक रूप से तरह-तरह की कमियां निकाल कर नए कनेक्शन जारी नहीं किए जा रहे हैं जिससे जनता को परेशानी के साथ साथ ही शासन को राजस्व की भी हानि हो रही है। इन सभी मांगों को लेकर व्यापार मंडल द्वारा अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, अरविंद गुप्ता, बाबर खान, सलविंदर विराट, रामनिवास पाल, महफूज हुसैन, संजय गर्ग, योगेश अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल, मेराज हुसैन, प्रमोद अग्रवाल, अतुल शर्मा, धर्म बाल्मीकि, सरदार मनजीत सिंह सिंपल, सरदार सतपाल सिंह टीटू, मोहन अरोरा, प्रवीण कपूर, शुभम अरोड़ा, नीलम सक्सेना, दिलशाद अहमद, लालमन सैनी, शराफत भाई, विशाल सैनी, अकबर अली आकाश अग्रवाल, सुरेंद्र गुप्ता, राजेंद्र सैनी आदि उपस्थित रहे। प्रेस नोट जारी मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल।जनपद रामपुर से

इटावा बकेवर कस्बे में छात्रों के दो गुट आपस मे भिड़े

तरुण तिवारी
कस्बा बकेवर की लखना रोड बना पहलवानों का अड्डा आये दिन लखना रोड पर होती रहती है गुण्डागर्दी दिन सोमवार को दोपहर के समय पर दो गुट आपस में भिड़ गये।,,, ये कोई नयी बात नहीं है कि यहां पर आज ही लड़ाई झगड़ा हुआ हो बल्कि ये आये दिन कि दासता बन चुकी है,, जबकि लखना रोड पर दिन भर मनचलों का आतंक बना रहता है,,, जब तक पुलिस पहुचती है तब तक ये अराजक तत्व मौके से फरार हो जाते है,,, आये दिन कालेज में पढ़ने वाले लड़कों को ये टारगेट करके मारपीट करते है।

जबकि लोगों का कहना यह भी है कि कुछ मनचले किस्म में लड़के आये दिन यहां पर लड़ाई झगड़ा करते है तथा बाइक पर तीन से चार चार लड़कों को बैठा स्टंट बाजी करते है। जबकि पुलिस को इस बात की जानकारी मिलती है कि कालेज के पास लड़ाई झगड़ा हो गया तब तक यह अराजक तत्व मौके से फरार हो जाते है। ?
क्या पुलिस इन अराजक तत्वों व मनचलों पर लगाम लगा पायेगी यह फिर इन मनचलों की गुण्डागर्दी इस तरीके से चलती रहेगी

इटावा क्रषि कानून के विरोध में भारत बंद का ऊसराहार में नही हुआ कोई असर

अनिल गुप्ता ऊसराहर

क्रषि कानून के विरोध में भारत बंद का ऊसराहार में नही हुआ कोई असरबाजार खुले रहे किसान संगठनो ने जलूस निकालकर किया सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन इस दौरान भारी पुलिस फोर्स जगह जगह पर तैनात रहा

किसान संगठनो के संयुक्त आवाह्न के बाद

भी सोमवार को ऊसराहार का बाजार खुला रहा कई किसान संगठन के लोगो ने ऊसराहार मे संयुक्त रूप से  जलूस निकालकर कर  क्रषि कानून के विलो को काला कानून बताकर विरोध प्रर्दशन किया किसान संगठन के नेताओ ने किसानो के साथ ऊसराहार बिधूना मार्ग व ऊसराहार भरथना मार्ग पर  जलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और क्रषि कानून के विरूद्ध नारेबाजी की किसान सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष विश्राम सिंह यादव व नाथूराम यादव ने किसान विल को किसानो का विरोधी बताते हुए कहा यह सरकार पूंजीवादी लोगो के हाथो से चल रही किसानो को उनकी फसलो का मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है भारतीय किसान संगठन के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने कहा जो  तीन काले कानून है वर्तमान सरकार इसे रद्द करें और एमएसपी पर कानून बने जिससे किसान खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकें

इस दौरान राकेश टिकैत गुट से संजेस यादव आम आदमी पार्टी से मोहनीश यादव भारतीय किसान संगठन के   वरिष्ठ जिला महासचिव अश्वनी शाक्य ब्लॉक अध्यक्ष अरुण यादव रामू शाक्य नरेश शाक्य मुकेश यादव जिला शाखा सचिव भानु यादव नाथूराम शाक्य धर्मेंद्र कठेरिया  मिथलेश कुमारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे किसान

सगंठनो ने प्रभारी उपजिलाधिकारी ताखा एन राम को ज्ञापन सौपा इस दौरान ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे

 

इटावा भरथना लॉयन्स क्लब का 41वां संस्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

अरूण दुबे भरथना

लॉयन्स क्लब का 41वां संस्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया,समारोह में आठ नए सदस्यों को दीक्षा दिलाई गई,साथ ही सीए उत्तीर्ण आस्था अग्रवाल को सम्मानित किया गया।

नगर के मोहल्ला महावीर नगर में स्थित मां अम्बे पब्लिक स्कूल परिसर में लॉयन्स क्लब भरथना अध्यक्ष लॉयन्स आशीष चौधरी सोनी की देखरेख में  आयोजित क्लब के 41वें संस्थापना दिवस समारोह में जॉन चेयरपर्सन लॉयन्स राम मनोहर पोरवाल द्वारा आठ नए सदस्यों नितिन पोरवाल,सुनील पोरवाल,दीपक तिवारी,संतोष वर्मा,अंशु वर्मा,इमरान खान,रहीश वारसी अन्ना व रामू पोरवाल को क्लब के सिद्धांत से परिचित कराकर दीक्षा ग्रहण कराई गई।वही क्लब के एडमिनिस्ट्रेटर लॉयन्स राजीव शारदा द्वारा नगर के प्रमुख समाजसेवी देवकीनंदन अग्रवाल की पौत्री आस्था अग्रवाल पुत्री विनय अग्रवाल को प्रथम प्रयास में सीए की परीक्षा पास करने पर पट्टिका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

स्थापना दिवस समारोह में लायन शरद पोरवाल,लायन अखिलेश पोरवाल,लायन वीरेंद्र सिंह चौहान,लायन सुभाष गोयल,लायन कुलदीप यादव,लायन अरविंद चौरसिया,लायन सुनील शारदा,लायन अमित यादव,लायन सुमन पोरवाल,लायन अतुल वर्मा

लायन देवेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।

समारोह का संचालन सचिव लायन अनुराग पोरवाल व कोषाध्यक्ष लायन सचिन कौशल द्वारा किया गया

फिरोजाबाद भ्रष्टाचार के आरोप मै नगर‌ निगम र्कमचारी निलम्बित मुकद्दमा दर्ज

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद नगर निगम में वाहन खरीद मामले में भ्रष्टाचार की शिकायत पर वाहन सप्लाई करने वाली कंपनी की शिकायत पर जांच के बाद नगर आयुक्त द्वारा 2 कर्मचारियों को निलंबित कर उनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है ।
फिरोजाबाद नगर निगम मैं एक भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है भारत सरकार द्वारा भारत स्वच्छता अभियान के तहत सभी नगर निगमों को करोड़ों रुपए वाहन खरीद के लिए दिया गया था फिरोजाबाद में भी नगर निगम को जानकारी के अनुसार 10 करोड़ रुपया आवंटित हुआ है जिसके सापेक्ष में वाहनों की खरीदारी की गई जिस कंपनी के माध्यम से वाहन सप्लाई किए गए उसके द्वारा नगर आयुक्त से नगर निगम लिपिक जेपी बघेल और निरीक्षक महेश कुमार के खिलाफ शिकायत की गई थी। अनावश्यक रूप से उसके पेमेंट को रोका जा रहा है जबकि दोनों आरोपियों द्वारा कई बार बैंक और डिजिटल ट्रांजैक्शन के माध्यम से व्यक्तिगत संबंधियों के खातों में रुपए वसूले जा चुके हैं । जिसके साक्ष्य भी शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए नगर आयुक्त द्वारा सहायक नगर आयुक्त से पूरे मामले की जांच कराई गई आरोपियों को नोटिस दिए जाने के बाद उनके द्वारा जो स्पष्टीकरण दिया गया वे संतोषजनक नहीं पाया गया जांच अधिकारी सह नगर आयुक्त अनुपम शुक्ला जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा के निर्देश पर दोनों आरोपियों को निलंबित कर दिया गया है दोनों के खिलाफ थाना ‌उत्तर मैं भ्रष्टाचार अधिनियम और आईपीसी की धारा 419 420 के तहत मुकदमा कायम करा दिया गया है

फिरोजाबाद नगर निगम नही लगा पा रहा गाड़ियों से पेट्रोल डीजल चोरी करने वालो पर लगाम

नरेन्द्र वर्मा

फिरोजाबाद नगर निगम के वाहन चालक गाड़ियों से डीजल निकालकर कालाबाजारी कर रहे हैं शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे उनके हौसले बुलंद हैं
वार्ड नं 38 पार्षद राजेश यादव ने नगर निगम ड्राइवर सहित 2 लोगो को 30 लीटर डीजल पेट्रोल बेचते हुए पकड़ लिया

पार्षद ने बताया कि मेरे वार्ड में बीमारी से बच्चों की मौते हो रही है निगम द्वारा पेट्रोल फॉविंग के लिए दी जा रही है लेकिन यह लोग फॉविंग करने की बजाय तेल बेकने का कार्य कर रहे है पकड़े गये कर्मचारी ने बताया कि सारी गाड़ी का तेल पास में ही टाल बाला खरीदता है*

फिलहाल मामला नगर आयुक्त के संज्ञान में पहुंच गया है आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है
इस संबंध में नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया तो दोनों कर्मचारी संविदा कर्मी है उन्हें तत्काल नौकरी से निकाल दिया गया है और उनके खाते से पेट्रोल कीमत भरपाई की जाएगी यदि क्षेत्रीय पार्षद लिखित मैं देंगे तो दोनों कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी