Thursday , October 24 2024

Editor

फिरोजाबाद भारतीय सवर्ण महासभा द्वारा आयोजित मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह संपन्न

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद भारतीय सवर्ण महासभा के तत्वधान में पालीवाल हॉल में मेधावी छात्र छात्राओं व प्रबुद्ध जन सम्मान आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक प्रमुख पंडित बनारसी दास शर्मा ने की कार्यक्रम का संचालन राम नरेश कटारा वह सौरभ भाई ने किया कार्यक्रम में अतिथि गणों का दुपट्टा सोल पहना कर कार्यक्रम संयोजक अशोक गर्ग कार्यक्रम अध्यक्ष सूर्य प्रकाश रावत ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की चित्र पर माला अर्पण कर समाजसेवी मैं मयंक भटनागर ने किया दीप जलाकर समाजसेवी हरिओम आचार्य मनीष दुबे जी उमाशंकर मिश्रा राजेश शर्मा सीताराम शर्मा चंद्र प्रकाश शर्मा ने किया कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा भारतीय सवर्ण महासभा पूरे उत्तर प्रदेश में सवर्ण जोड़ो अभियान चला रही है इसी क्रम में आज फिरोजाबाद में विशाल सवर्ण सम्मेलन आयोजित किया गया था जिसमें समाज के प्रबुद्ध जन व मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान पार्षद गण प्रधान गढ पत्रकार बंधुओं का सम्मान किया गया ऐसे कार्यक्रम करने का उद्देश है सवर्ण समाज में एकता आए और सवर्ण समाज की आवाज बुलंद हो सवर्ण आयोग का गठन करने की सभी पदाधिकारियों ने जोर दिया कार्यक्रम में अतिथि के रुप में आए सदर विधायक मनीष असीजा ने कहा भारतीय सवर्ण महासभा के पदाधिकारियों द्वारा जो मेधावी छात्र-छात्राओं प्रबुद्ध जनों का सम्मान किया गया है उसकी में सभी कमेटियों के पदाधिकारियों को बधाई देता हूं और वादा करता हूं अगर किसी पदाधिकारी पर कोई समस्या आएगी तो मैं उसके साथ खड़ा हुआ कार्यक्रम में सूर्य प्रकाश रावत अशोक गर्ग प्रवीण शर्मा दिनेश शर्मा डॉ पीयूष शर्मा ठाकुर मोहन सिंह दिनेश शर्मा शांतनु शर्मा मोहित शर्मा पवन शर्मा लवी तिवारी दीपिक शर्मा शैलेंद्र शुक्ला कुलदीप गुप्ता गुरचत गोस्वामी सुनील गर्ग संतोष शर्मा राजेंद्र वशिष्ठ अरुण श्रुति दर्शन पांडे सनी भटनागर रजत उपाध्याय रितिक उपाध्याय कमलेश वशिष्ठ दीपक शर्मा विजय उपाध्याय एसके भटनागर
संजीव उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष भारतीय सवर्ण महा सभा आदि लोग उपस्थित थे

इटावा उसराहार पुलिस ने चोरी की बाइक सहित तीन बाइक चोरों को दबोचा तमंचा सहित पांच बाइक बरामद

अनिल गुप्ता

इटावा पुलिस द्वारा अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के 03 अभियुक्त को चोरी की 05 दोपहियां वाहनों के पार्टस, 01 मोटरसाइकिल, वाहनों को काटने के उपकरण व 02 अवैध तमंचा व 01 चाकू सहित किया गया गिरफ्तार ।

जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना ऊसराहार पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय मोटर साइकिल चोर गिरोह के 03 अभियुक्त को चोरी की 05 दो पहियां वाहनों के पार्टस, 01 मोटरसाइकिल, वाहनों को काटने के उपकरण व 02 अवैध तमंचा व 01 चाकू सहित किया गया गिरफ्तार ।

अनुज गुप्ता पुत्र रामशरण गुप्ता नि0 व्रहमनगर थाना भरथना जनपद इटावा
गोविन्द गुप्ता पुत्र सुनील गुप्ता नि0 व्रहमनगर थाना भरथना जनपद इटावा
जानू गुप्ता पुत्र झब्बू लाल गुप्ता निवासी ग्राम अधिनी थाना ऊसराहार जनपद इटावा

इटावा संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किये गए भारत बंद पर सैकड़ों किसानों ने किया प्रदर्शन

 

इटावा संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किये गए भारत बंद के आवाहन शहर के मुख्य चौराहे पर आज मार्क्स वादी कम्युनिष्ट पार्टी के बैनर तले किसानों ने प्रदर्शन किया। शहर के मुख्य शास्त्री चौराहे पर सैकड़ों किसान एकत्रित होकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए किसान बिल को बापस लेने मांग की। शहर के मुख्य शास्त्री चौराहे पर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री उमेश चंद्र मिश्रा भी मौजूद, संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने किसानों के लिए बनाए गए तीनों कानूनों को वापस लेने के लिए आज भारत बंद का आवाहन किया था। संयुक्त किसान मोर्चा का नेतृत्व कर रहे मुकुट सिंह यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से ऐलान है पूरे भारत में जो तीन कृषि कानून है उनके निजीकरण का सवाल है एमएसपी की गारंटी महंगाई दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है हमारे लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला किया जा रहा है। पत्रकारों ने जब कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियाँ उड़ाने का सवाल किया तो एक प्रदर्शनकारी भड़क गया। भड़के प्रदर्शनकारी ने उल्टा पत्रकार से सवाल पूछना शुरू कर दिया और कहा मोदी जी अमेरिका घूम रहे हैं जब नेता लोग विदेशों मैं जाने लगे तब आप समझ लो कि कोरोना कब हो गया है। वही जब सिटी मजिस्ट्रेट श्री उमेश चंद्र मिश्रा से पत्रकारों ने बात की तो सिटी मजिस्ट्रेट का साफ तौर पर कहना है कि इन लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से समझा दिया गया है और यह सभी समझदार लोग हैं कुछ देर में प्रदर्शन समाप्त करके यह सभी अपने अपने घर चले जाएंगे।

इटावा जसवंतनगर एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बलरई थाने की व्यवस्थाओं का जायजा जायजा लिया

सुवोध पाठक

जसवंतनगर। एसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बलरई थाने की व्यवस्थाओं का जायजा जायजा लिया
श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना व लावारिस वाहनों को देखा और सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यवाहक थानाध्यक्ष अरुण कुमार सहित स्टाफ को फरियादियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने और महिलाओं की समस्याओं को वरीयता के साथ सुनने व समाधान करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर में साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की बात कही।

इटावा जसवंत नगर प्रतियोगिताएं आयोजित कर मनाया गया फार्मेसिस्ट डे

सुबोध पाठक
जसवंत नगर।कस्वे में स्थित चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया
कॉलेज के डायरेक्टर डॉ राकेश सैनी ने बताया कि वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के अवसर में कॉलेज में पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए फार्मेसी और उसके विस्तार के बारे में जागरूक करने संबंधी जानकारी अपनी रचनात्मक प्रतिभा के जरिए कराया।
क्विज प्रतियोगिता के लिए छः ग्रुप बनाए गए ,जिनके बीच पाँच राउंड के जरिए टीम बी को विजयी घोषित किया गया। टीम बी में हिमांशु कुमार, उज्जवल, शिवम यादव , शिवम कुमार ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता में अलग अलग कोर्स और वर्ष के बच्चों ने एक टीम बनाकर हिस्सा लिया, जिससे यह और मजेदार हो गयी। रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका यादव और साधना डी फार्मा द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान, रुचि पाल एवं प्रतीक्षा यादव बी फार्मा ने द्वितीय, हिमांशु यादव एवं हिमांशु सिकेरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में बी फार्मा के विमल राठौर ने प्रथम, सृष्टि ने द्वितीय और शिवम यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक की भूमिका ग्रुप डायरेक्टर डॉ0 संदीप पांडेय, नर्सिंग कॉलेज डायरेक्टर रीमा शर्मा एवं डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ0 जितेंद्र यादव ने निभायी और बच्चों की मेहनत और प्रतिभा की खूब प्रशंसा की।
ग्रुप चेयरमैन डॉ0 ब्रजेश चंद्र यादव ने विजयी बच्चों को पुरुस्कार देते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया। प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव में प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए फार्मेसी कॉलेज के प्रबंधन को बधाई दी और कहा कि इसी तरह बच्चों के सर्वांगीण विकास का प्रयास आगे भी करते रहें।
इस मौके पर फार्मेसी के प्राचार्य प्रदीप यादव, सागर सिंह, विशाल सिंह, राजेश कुमार, अनुराग सिंह आदि उपस्तिथ रहे।
—-
फोटो-पुरुस्कृत करते चौ0 सुघर सिंह एजुकेशनल एकेडमी के चेयरमैन प्रो ब्रजेश यादव

हरदोई राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच का वार्षिक अधिवेशन हुआ

.राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच
का वार्षिक अधिवेशनशिवांशु सुशील महाविद्यालय बलरामपुर रोड बहराइच मे हुआ सर्व प्रथम जनपद बहराइच की कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि और राष्ट्रीय तथा प्रदेश कमेटी को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा और आरती हुआ,उसके बाद तदनुसार मुख्य अतिथि पंकज भैया कायस्थ तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव को तलवार भेट कर सम्मानित किया गया।

 


महिलाओं के द्वारा स्वागत गान, तदुपरांत मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और मेडल तथा समाज के विभिन्न क्षेत्रों के सम्मानित जनो को सराहना पत्र दिया गया।
इस अवसर पर महिला मोर्चा नगर कमेटी का गठन के क्रम मे बैजंती श्रीवास्तव को बहराइच महिला मोर्चा का नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
महिला मोर्चा के वर्तमान जिला अध्यक्ष श्रीमती रीता श्रीवास्तव जी को जिला अध्यक्ष से उतर प्रदेश महिला मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत की धोषणा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार श्रीवास्तव जी ने किया।
इस अवसर पर कायस्थ वाहिनी अन्तर्राष्ट्रीय के वाहिनी प्रमुख पंकज भैया कायस्थ,राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार, राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश, राष्ट्रीय सचिव आदर्श, राष्ट्रीय संयोजक डा. रवि खरे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधांशु, प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष सचिंन श्रीवास्तव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिखर विजय श्रीवास्तव, लखनऊ मण्डल महासचिव डा. ऋषि अस्थाना, प्रदेश सचिव कांति,प्रदेश संगठन मंत्री महेश चंद्र श्रीवास्तव, देवी पाटन मण्डल अध्यक्ष मधुप श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रीता श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष बहराइच आनंद मोहन प्रधान जिला सचिव मनीष श्रीवास्तव तथा बहराइच जनपद मेन ईकाई के सभी पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार, राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश, राष्ट्रीय सचिव आदर्श, राष्ट्रीय संयोजक डा. रवि खरे राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुधांशु, प्रदेश अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष सचिंन श्रीवास्तव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिखर विजय श्रीवास्तव, लखनऊ मण्डल महासचिव डा. ऋषि अस्थाना, प्रदेश सचिव कांति,प्रदेश संगठन मंत्री महेश चंद्र श्रीवास्तव, देवी पाटन मण्डल अध्यक्ष मधुप श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा रीता श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष बहराइच आनंद मोहन प्रधान जिला सचिव मनीष श्रीवास्तव लखनऊ महानगर अध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव,
दीपमाला श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष, वैजयंतीश्रीवास्तव युवा मोर्चा के अध्यक्ष सुनील जी ,कैसरगंज के तहसील अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ,पयागपुर के अध्यक्ष के 0बी 0 श्रीवास्तव जी ,अमरेंद्र श्रीवास्तव ,डॉ सुभाष श्रीवास्तव ,नित्यानंद जी ,बैजनाथ जी ,डॉ नम्रता जी ,डॉ संजय जी ,हर्षवर्धन जी ,महेंद्र पाल जी ,पंकज जी विष्णु मोहन जी रमित जी ,ईशान जी ,हरिविशाल जी ,अनूप खरे जी ,अजय जी ।महिला कमेटी की रेखा श्री जी, नीलिमा अस्थाना जी ,की उपस्थिति एवं सहयोग सराहनीय रहा है । मनीष श्रीवास्तव की बहराइच जनपद मेन ईकाई के सभी पदाधिकारी , जिला महिला एवं नगर महिला की सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।, जिला महिला एवं नगर महिला की सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

कायस्थ संजय कुमार श्रीवास्तव
*राष्ट्रीय अध्यक्ष*
राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच
7522005202

हरदोई अंडा करी में ग्राहक को डिलीवर कर दिया मांस

 

हरदोई। हरदोई जिले में खाने के शौकीनों की कमी नही है जिसके कारण लगातार शहर में रेस्टोरेंट से लेकर तमाम होटल लगातार खुलते चले जा रहे है लेकिन शहर में आज भी कई ऐसे रेस्टोरेंट है जिनके पकवानों पर लोग आंख मूंदकर भरोसा करते है परन्तु अब वह रेस्टोरेंट अपनी विश्वसनीयता के स्थापित हो जाने के बाद अपने नाम का फायदा उठाकर केवल पैसा बनाने की जुगत में जुट चुके है। शहर के नामी होटल अब अपने नाम का बेजा इस्तेमाल कर ग्राहकों की पसंद से खिलवाड़ कर रहे हैं।
ताजा मामला एक बार फिर हरदोई जिले के नामी पूजा होटल से सामने आया है जहां पर पूजा होटल ने एक ग्राहक के द्धारा ऑर्डर की गई खाद्य सामग्री की जगह डिलीवरी के समय दूसरी खाद्य सामग्री परोसे जाने का एक ऐसा ही मामला हरदोई नगर से सामने आया है जहां पर कोतवाली शहर के पास स्थित आलूथोक उत्तरी निवासी अनूप मिश्रा नाम के एक ग्राहक को अंडा करी में मांस भेज दिया गया। बतातें चलें कि अनूप मिश्रा ने जोमैटो के माध्यम से नामी पूजा होटल से अंडाकरी का ऑर्डर दिया था। जोमैटो वॉय जब डिलीवरी लेकर अनूप मिश्रा के ओएस पहुंचा तो डिलीवरी में अंडा करी में मांस के टुकड़े निकल आये। अंडा करी में मांस के टुकड़े देखकर अनूप मिश्रा के पैरों तले से जमीन खिसक गई। ग्राहक अनूप मिश्रा ने इसकी शिकायत जोमैटो से की तो जोमैटो ने इसे पूजा होटल की गलती बताई। ग्राहक अनूप मिश्रा ने बताया कि जोमैटो वॉय की कोई गलती नही है क्योकि जोमैटो वॉय वही डिलीवरी लेकर उनके पास पहुंचा जो पूजा होटल ने पैक कर उसे उपलब्ध कराई। ग्राहक अनूप मिश्रा ने कहा कि शहर के नामी पूजा होटल द्धारा किया गया यह कृत्य बेहद निंदनीय है इसलिए वह मांग करते है कि ग्राहक के साथ धोखा करने वाले पूजा होटल पर कठोर कार्यवाही की जाए।
अब आगे देखना होगा कि ग्राहक के साथ धोखा करने वाले पूजा होटल पर क्या कार्यवाही की जाती है।

इटावा चंबल आर्काइव न्यास ने चौगुर्जी स्थित संग्रहालय के तृतीय स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया

इटावा।रविवार को चंबल आर्काइव न्यास ने चौगुर्जी स्थित संग्रहालय के तृतीय स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किय।जिसमें वक्ताओं ने संग्रहित धरोहर पर अपने विचार प्रकट किए।वहीं ब्रिटेनिका एनसाइक्लोपीडिया का समावेश भी किया गया। इस अवसर पर संस्थापक किशन पोरवाल ने कहा कि यह चम्बल की विरासत को समेटे अपने ढंग का पहला संग्रहालय है।इस संग्रहालय का मकसद चम्बल की उस पहचान को हटाना है,जो नकारात्मक तौर पर बन चुकी है।इस संग्रहालय से चम्बल के क्रांतिकारी इतिहास से लोगों को साझा होने का मौका मिल रहा है।सामाजिक कार्यकर्ता रौली यादव ने कहा कि संग्रहालय में हजारों दुर्लभ किताबें हैं।इसमें
17 वीं शताब्दी से लेकर अब तक करीब 20 हजार पुस्तकें-पत्रिकाएं सैकड़ो दुर्लभ दस्तावेज मौजूद हैं।विभिन्न रियासतों से लेकर विदेशों तक के चालीस हजार डाक टिकट,4 हजार हाथों से लिखे पत्रों के साथ ही प्राचीन पेंटिंग-तस्वीरें,प्राचीन मानचित्रों के इलावा राजा भोज के दौर से लेकर अलग-अलग काल के करीब तीन हजार प्राचीन सिक्के,सैकड़ों ग्रामोफोन रिकार्ड, सैकड़ों दस्तावेजी फिल्में आदि सामग्री उपलब्ध है।इससे पूर्व बिहार निवासी विकास कुमार द्वारा ब्रिटेनिका एनसाइक्लोपीडिया के 31 वॉल्यूम को भेजा गया।जिसका संग्रहालय में समावेश भी किया गया।अवसर पर मुख्य रूप से सर्वोदय जागरण मंच के अध्यक्ष नीरज यादव,दी अन्नदाता के संस्थापक मोहित यादव,ग्रीश पालीवाल,साधना सिंह एवं देवाशीष आर्य मौजूद रहे।

कानपुर अमृत महोत्सव वर्ष में शराब की बोतल में महाराणा की फोटो से आक्रोश

कानपुर l हम आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में देश के अमर क्रांतिकारियों की शहादत व उनके किए कर्मों को याद कर अपनी भावी पीढ़ी से उनका परिचय राष्ट्रवादी बनाने के लिए कर रहे हैं क्योंकि यह देश उन शहीदों का ऋण कभी उतार नहीं सकता है जिनके कारण हम आजादी की खुली हवा में सांस ले रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर अमृत महोत्सव वर्ष में शराब की बोतल पर महाराणा द ग्रेट की फोटो छाप कर युवाओं को दिग्भ्रमित व समाज विरोधी बनाने का संदेश दिया जा रहा है जिन महाराणा की बहादुरी के किस्से दुनिया के कई किताबों में विभिन्न भाषाओं में छपे हैं और बच्चे व युवा उनसे प्रेरित होकर राष्ट्रवादी बनने की प्रेरणा लेते हैं ऐसा घृणित कार्य करने वालों को कानूनी शिकंजे में लाना बहुत जरूरी है उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी नीतू शर्मा के सहयोग से नशा हटाओ देश बचाओ कोरोना मिटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत सोशल मीडिया में वायरल न्यूज़ के आधार पर संस्था कार्यालय में आयोजित की ई-बैठक में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही, ज्योति बाबा ने गर्वित स्वर में कहा कि जिनके नाम लेने भर से शरीर में आजादी की उमंग जाग जाती है जिनकी बहादुरी के कारनामों को सुनकर देश प्रेम जाग जाता हो ऐसे महा प्रतापी के चित्र को जहर रूपी शराब की बोतल में क्यों छापा गया,जब वियतनाम युद्ध के बाद वहां के राष्ट्राध्यक्ष से यह पूछा गया कि आप दुनिया की सबसे शक्तिशाली ताकत अमेरिका से कैसे युद्ध जीते तो उन्होंने बड़े फक्र से कहा कि हमने भारत में जन्म लिए द ग्रेट महाराणा प्रताप के बारे में पढ़ा और उन्हीं की प्रेरणा से उन्हीं की शैली में युद्ध किया और शक्तिशाली अमेरिका को अपने देश से खदेड़ दिया उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐसा वीर प्रतापी भी हमारे देश में पैदा होता तो सच मानियो हम दुनिया पर शासन करते, दूसरी ओर हम हैं जो उनके ज्वलंत और उदयीमान जीवन परिचय को युवाओं में देने के लिए शराब की बोतल में छाप कर घोर अपमानित कर रहे हैं साथ ही दुनिया के उन तमाम सारे महाराणा के अनुयायियों को गहन मानसिक पीड़ा पहुंचा रहे हैं संस्था के सभी देशभर के स्वास्थ्य सैनिकों व राष्ट्र भक्तों ने मांग की है की महाराणा देसी शराब तीव्र मसालेदार को बनाने वाली कोऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड यूसुफपुर रोड टपरी सहारनपुर व राणा स्ट्रांग देसी मदिरा,ग्लोबस स्पिरिट्स लिमिटेड अलवर राजस्थान के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाए और महाराणा के चित्र को अविलंब हटाया जाए,ई-बैठक का संचालन पीयूष सिंह एडवोकेट व धन्यवाद अनिल सिंह चंदेल ने दिया,अन्य प्रमुख शहर अध्यक्ष मंजू मिश्रा,जिला महासचिव रामा शर्मा,दीप्ति अवस्थी,स्नेहा पांडे,किरण लता,संजय सिंह,रवि भदोरिया,मनोज शर्मा,ओम जन सेवा संस्थान इत्यादि थे l

रोहित कुमार
मीडिया प्रभारी
सोसाइटी योग ज्योति इंडिया

इटावा नगर पालिका के बिजली कर्मी की करेंट लगने से हुई मौत

इटावा । नगर पालिका के बिजली कर्मी की करेंट लगने से हुई मौ

कोतवाली इलाके में तिकोनिया की है घटना

बिजली विभाग की मुख्य लाइन पर सुबह सीढ़ी लगाकर बिजली कनेक्शन ठीक करने को ऊपर चढ़ा तभी बिजली का करेंट लगने से हुई है मौत

मौके पर भारी भीड़ जमा, अभी तक पुलिस और प्रशासन का कोई अधिकारी ना पहुंचने से लोगो मे।गुस्सा

गुस्साए लोगों ने लगाया घटना स्थल पर जाम