Thursday , October 24 2024

Editor

हरदोई- सभी सीएचसी, पीएचसी व जिला अस्पताल में लगेगा टीकाकरण कैम्प

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 प्रशांत रंजन ने अवगत कराया है कि कोविड-19 टीकारण अभियान के अन्तर्गत 27 सितम्बर को जनपद में जिला चिकित्सालय सहित समस्त सीएचसी, पीएचसी तथा सभी टीकाकरण केन्द्रों पर एक दिन में एक लाख नौ हजार लोगों का टीकाकरण किया जायेगा,उन्होने जनपदवासियों से अपील की है कि समस्त 18 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वाले महिला, पुरूष एवं युवक/युवतियां 27 सितम्बर को अपने निकट के सीएचसी/पीएचसी या टीकाकरण केन्द्र पर जाकर प्राथमिकता पर टीकाकरण करायें।

उन्नाव सचिव और प्रधान की मिलीभगत से निकला पूर्व प्रधान के कार्ययोजना का पैसा

गंजमुरादाबाद।
सरकार के निर्देशन में भवनों का निर्माण निवर्तमान प्रधान द्वारा करवाया गया जिसका शेष भुगतान पंचायत सचिव की मिलीभगत से वर्तमान प्रधान द्वारा निकाला लिया गया।जिससे आहत पीड़ित ने मुख्यमंत्री समेत कई आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की गई है।
बांगरमऊ क्षेत्र की ग्राम पंचायत रबड़ी की निवर्तमान प्रधान नन्दनी ने सूबे के मुखिया समेत,पंचायती राज मंत्री,मुख्य विकास अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी,पुलिस महानिदेशक व ग्रह सचिव को शिकायती पत्र भेजकर कहा गया है कि उसने प्रधानी कार्यकाल में अपने गांव में एक पंचायत भवन व एक सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया गया था।किन्तु कार्यकाल पूर्ण होने तक इन भवनों में लॉगत के अनुरूप सटरिंग, बोरिंग,मिस्त्री व मिट्टी भरान आदि की धनराशि 36,000 व लेबर 12,00प रुपये का भुगतान नही हो पाया था।जिसके भुगतान को लेकर पीड़ित लगातार ब्लाक कार्यालय के चक्कर काटती रही। किन्तु मौजूदा प्रधान द्वारा उक्त धनराशि को पंचायत सचिव की मिलीभगत से अन्य लोगो को मोहरा बनाते हुए निकाल ली गयी है।
पीड़ित ने मौके की जांच कराकर अपने कार्यकाल का भुगतान करवाये जाने की मांग करते हुए
दोषियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाने का काम कर रही योगी सरकार

अपराध और अपराधियो पर अंकुश लगाने का काम कर रही योगी सरका

फतेहपुर चौरासी(उन्नाव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के हर छोर पर विकास हो रहा है, पिछले चार वर्षों में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगने के तमाम प्रमाण हैं, समाज का हर वर्ग आज भयमुक्त है।
उक्त बातें फतेहपुर चौरासी में पत्रकारों से वार्ता करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कही, उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि प्रदेश के कोने कोने तक विकास की किरण पहुंच चुकी है, हर गरीब का अपना घर हो इसके लिये सरकार पूरे मनोयोग से कर रही शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में प्रधानमंत्री आवास देकर लाभान्वित किया जा रहा है। क्षेत्र के किसानों के लिए गौवंश किसी प्राकृतिक आपदा से कम नहीं साबित होने की बात सुनकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गौभक्त हैं यह, गायों एवं गौवंशो के लिये ब्यापक स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कर गौवंशो को रखा जा रहा है, जिस क्षेत्र में गौवंश इधर उधर मिलेंगें उस क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मचारी ही जिम्मेदार होंगे और यह उनकी जवाबदेही होगी। कस्बा फतेहपुर चौरासी की विद्युत आपूर्ति में सुधार के लिए उन्होंने सीघ्र ही जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर सुधार कराने का आश्वासन दिया। पत्रकार वार्ता के दौरान ब्लॉक प्रमुख मनोज निषाद, अवधेश लोधी, आदि लोग मौजूद रहे।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

औरैया,आवास पाने के लिए दर-दर भटक रहा है एक मजबूर परिवार

 

औरैया, प्रधानमंत्री आवास योजना में खूब हो रही पात्र को अपात्र और अपात्र को पात्र बनाने की धांधली नजर सामने आई है और,गरीबो की योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं सम्पन्न लोग,गरीब मजदूरआवास न मिलने की वजह से-मजबूर होकर लगा रहा अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर कोई नही सुनने वाला है योगी की सरकार एक तरफ दावा कर रही है हर गरीब मजबूर और मजलूम को आवास दिलाने को मुहैया करा रही है वहीं दूसरी तरफ आला अधिकारी उनके आदेशों के खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं नहीं है उन्हें कोई किसी प्रशासन का डर एक मामला औरैया नगर पालिका वार्ड नंबर 17 से मामला निकल कर आया है बताते चलें भीखमपुर,दयालपुर से जहा श्रीमती राम कुँअर पत्नी महाराज सिंह राजपूत का परिवार बहुत पुराने व क्षति ग्रस्त मकान में रहने को मजबूर हैआधे से ज्यादा घर बरसात में गिर गया शेष गिरने की स्थिति में है,पर सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी व प्रतिनिधि अपने सगे संबंधियों को व सम्पन्न लोगो को दिलाने मेहमूर है योजनाओं का लाभ वार्ड नंबर 17 के सभासद के ऊपर पीड़ित परिवार ने लगाए गंभीर आरोप पीड़िता ने बताया सभासद पैसे की मांग करता है गरीबी हालत के चलते पीड़िता ने सभासद को पैसे देने असर्मथ था यदि पीड़ित के पास अगर पैसे ही होते तो वह खुद ही बनवा लेता तो आला अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काटने पर मजबूर नहीं होता सभासद को पैसे ना देने के कारण आवास को कटवा दिया और पात्र की जगह अपात्र घोषित करवा दिया यह औरैया वार्ड नंबर 17 के सभासद के कारनामे, सभासद की शौचालय निर्माण में भी धांधली करने का मामला सामने निकल कर आया है शौचालय निर्माण में पीड़िता को मात्र ₹8000 दिए गए ₹4000 खुद डकार गए पीड़िता ने शौचालय पर लेंटर भी नहीं डला पाया शासन प्रशासन लगातार गरीब परिवार के साथ करता आ रहा है अनदेखी जबकि लेखपाल ने जांच कर पीड़िता को पात्रता की श्रेणी में बताया फिर डूडा विभाग के अधिकारियों द्वारा पीड़िता को अपात्र बनाकर फाइल वापस क्यों की गई है ,आवास की मांग करने वाली महिला ने बताया यदि किसी प्रकार से मेरे परिवार को जान माल का खतरा होता है तो जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी, प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी औरैया को लिखकर उनके अधिकारियों व कर्मचारियों के कामचोरी व रिश्वतखोरी से अवगत कराने के लिए लिखा , इससे पहले कोई अप्रिय घटना घटे, आवेदिका को आवास का लाभ दिलाया जाए शासन प्रशासन पीड़ित परिवार ने आवास के लिए लगाई गुहार जल्द से जल्द उनकी सुनवाई की जाए अब देखते हैं कब तक इनकी सुनवाई होती है

भाजपा में जानवरों व पेड़ पौधों की गणना हो सकती है लेकिन पिछड़ों की नहीं- राजपाल कश्यप

वाल किशन

पिनाहट। रविवार को बाह  के कस्बा जरार में समाजवादी पार्टी का अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सम्मेलन का आयोजन हुआ ।जिसमें बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।और हाथ उठाकर 2022 में सपा सरकार बनाने का आह्वाहन किया है।
जानकारी के अनुसार बाह के कस्बा जरार स्थित सांवलिया गार्डन में समाजवादी पार्टी का अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी डॉक्टर राजपाल कश्यप का कार्यक्रम का आयोजन कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य कल्याण सिंह राजपूत ने साफा माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया।और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस दौरान पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में जानवर और पेड़ पौधों की गणना हो सकती है लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग की गिनती नहीं हो सकती।पता है क्यों यदि पिछडे जाग गऐ तो आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा की जमानत जब्त हो जायेगी। अन्य पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजपाल कश्यप ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा  अन्य पिछडों की विरोधी पार्टी है। अन्य पिछड़ों का सबसे अधिक उत्पीड़न भाजपा सरकार में हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने बाह में किसी पिछडे को टिकट देने का काम नहीं किया है ।समाजवादी पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बाह से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अंशु रानी को टिकट देकर अन्य पिछड़ा वर्ग को जोड़ने का काम किया। और 2017 के विधान सभा में पूर्व सपा प्रत्याशी अंशुरानी निषाद को निषाद समाज को एक मत वोट देकर भाजपा व बसपा को अपनी ताकत का एहसास कराया। इसी तरह 2022 में निषाद समाज एकजुट होकर सपा को वोट करना होगा। जिससे प्रदेश में सपा की सरकार बने। और भाजपा के प्रत्याशी की जमानत जप्त हो। इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी कल्याण सिंह राजपूत ने कहा कि यदि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा सरकार ने मुझ पर भरोसा जताती है। और बाह से विधान सभा प्रत्याशी बनाती है तो मैं उस पर खरा उतरुँगा। और बाह की जनता का आशीर्वाद मिला तो बाह में विकास की गंगा बहा दूंगा। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा उत्पीड़न लोधी निषाद कश्यप समाज का हो रहा है।जिसका बदला लोधी निषाद कश्यप समाज विधानसभा चुनाव में सपा को वोट करके लेगा । इस मौके पर जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। भाजपा का खात्मा होगा।और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री होंगे।कार्यक्रम का संचालन नंद किशोर कश्यप जिलाध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग ने किया।
इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी अंशुरानी निषाद, पूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा ,श्री कृष्ण वर्मा,रामसहाय यादव पूर्व जिला अध्यक्ष, अवनींद्र यादव प्रदेश सचिव ,रामअवतार वर्मा जिला पंचायत सदस्य ,सुधीर दुबे, लाल सिंह लोधी,सुरेंद्र चौधरी जिलाध्यक्ष,लल्ला गुर्जर ,रविकांत मिश्रा ,दिनेश यादव, महेश गुप्ता ,उम्मेद यादव ,विनय यादव आदि लोग मौजूद रहे।

आगरा पिनाहट भाजपा ने अभिनेता रवि परिहार को बनाया सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला सह संयोजक

भाजपा ने अभिनेता रवि परिहार को बनाया सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला सह संयोज

पिनाहट ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगरा में प्रकोष्ठ के संयोजक व सहसंयोजक की घोषणा की गई है ।अपने अभिनय से मायानगरी में जलवा बिखेरने वाले रवि परिहार को भाजपा कार्यकारिणी में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला सह संयोजक बनाया गया है। रवि परिहार ने बताया कि वह इस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे ।रवि परिहार को नई जिम्मेदारी पर सतीश सिंह परिहार ,निखिल गुप्ता ,लाल सिंह परिहार, भावेश भदोरिया, भूपेंद्र सिंह, भोला चौहान, दिलीप समाधिया, गोलू परिहार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

हरदोई 10 लीटर कच्ची शराब सहित एक गिरफ्तार

हरदोई ग्राम भराव में अवैध कच्ची शराब बनाते हुए 10 लीटर कच्ची शराब के साथ उप निरीक्षक श्री योगेंद्र सिंह मय हमरा द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 487/21 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम बनाम धर्मेंद्र पुत्र हरपाल पासी निवासी ग्राम भराव थाना टडियावा जनपद हरदोई पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया

लखनऊ ब्लॉक गोसाईगंज में कपेर मदारपुर चौराहे पर अपना बूथ करो मजबूत संगोष्ठी का आयोजन

लखनऊ, मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक गोसाईगंज में कपेर मदारपुर चौराहे पर अपना बूथ करो मजबूत संगोष्ठी का आयोजनकिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश श्री कमलाकांत गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार की नीतियों से आम जनमानस और किसान, नौजवान, व्यापारी सभी परेशान हो चुके हैं। प्रदेश में जंगलराज कायम है।
श्री गौतम ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ों और दलितों के लिए आरक्षण पर प्रहार किया है। समाजवादी पार्टी की आगामी 2022 में सरकार बनने पर प्रदेश में सभी महिलाओं को 15 सौ रुपए पेंशन, बेरोजगार युवाओं को रोजगार और 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। श्री गौतम ने सभी से एकजुट होकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपना बूथ करो मजबूत पर काम करने की अपील किया।
इस अवसर पर सर्वश्री जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर, पूर्व सांसद सुशीला सरोज, विधानसभा अध्यक्ष उमेश वर्मा, आशिक अली, अनिल पासी, देवकली प्रसाद रावत, भारत यादव, सीएल वर्मा, मनोज पाल, बीएल वर्मा, सहदेव सिंह वर्मा, अनुज यादव, राम समुझ रावत, मायाराम वर्मा, शशी रावत, रामकिशोर रावत, अर्चना रावत, पुष्पा रावत, गजराज रावत, जितेंद्र पटेल, शंकरदीन रावत सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

खाद्य पदार्थों में की जा रही जानलेवा केमिकल एवं हानिकारक पदार्थों की मिलावट

 

इटावा। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत कानपुर प्रांत द्वारा जनपद इटावा में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक का आयोजन संघ कार्यालय इटावा पर किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में कानपुर प्रांत प्रभारी श्री लोकेंद्र मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कानपुर प्रांत महिला विभाग प्रभारी श्रीमती आशा सिंह उपस्थित रही । कानपुर प्रांत प्रभारी लोकेंद्र मिश्रा ने बैठक में उपस्थित लोगों को बताया कि प्रत्येक व्यक्ति जन्म से मृत्यु तक ग्राहक है और ग्राहकों के अपने कुछ अधिकार भी होते हैं उन्ही अधिकारों की जानकारी ग्राहकों को देना ग्राहक पंचायत का कार्य है। बाजार में बड़े स्तर पर मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं जिससे ग्राहकों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ रहा है यहां तक कि लोगों की मृत्यु भी हो रही है, गैस एजेंसी वाले सिलेंडर का बिना बजन किए ग्राहकों को घरेलू गैस सिलेंडर देते हैं, गैस सिलेंडर लेते समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए, पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेते समय क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए इस पर श्रीमती आशा सिंह ने बैठक में उपस्थित महिलाओं एवं अन्य सभी लोगों को यह जानकारी दी। चूंकि, बाजार से ज्यादातर खरीदारी महिलाएं ही करती है ऐसे में महिला यदि जागरूक हो जाए तो ग्राहकों का शोषण रोका जा सकता है महिलाएं सर्व संपन्न है महिलाओं को संगठित होकर समाज को शोषण से मुक्ति दिलाने का प्रयास करना होगा, इस दौरान बैठक में उपस्थित लोगों ने ग्राहक पंचायत के कार्यों से प्रेरित होकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने बताया कि, इटावा जिले में जल्द ही अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की जिला इकाई का गठन भी किया जाएगा । इस दौरान सीडब्लूसी के चेयरमैन दीप नारायण शुक्ला, श्री बृजेंद्र भदौरिया श्रीमती मृदुला सिंह परिहार ,श्रीमती प्रभा मिश्रा, अभिषेक कुमार, अनिरुद्ध गुप्ता,आशीष बाथम, कुमारी भावना भदौरिया, सागर पाठक,ममता जी, नंदकिशोर, कमलेश कुमार पाल, गजराज सिंह राजपूत,शिवेंद्र भदौरिया, अनुज कुमार, एसपी सिंह चौहान, कमल जी पटेल, देवेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

औरैया, करुणा शील राहुल भंते का धम्म देशना देने के लिए आगमन हुआ

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया/ औरैया जनपद के अजीतमल तहसील के क्षेत्र के अंतर्गत धम्म भूमि-श्रेष्ठ जीवन के लिये एक आंदोलन के तहत चैनी का पुरवा बिरुहूनि,औरैया में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमे धम्म देशना देने के लिए करुणा शील राहुल भंते का आगमन हुआ,सभी उपासक/उपासिकाओ ने पुष्प भेंट का उनके आने का आभार व्यक्त कर स्वागत व सम्मान किया, जिसमे सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष व बच्चों की उपस्थिति रही, भंते राहुल जी ने जीवन जीने का रास्ता बताया व बुद्ध का धम्म हर मानव व प्राणी के लिए है, इस पर चल कर लोग अपने जीवन को सुखमय बना सकता है,बुद्ध का धम्म सभी को मैत्री का संदेश देता है और बिना किसी भेदभाव के रहने का मार्ग बताता है,बुद्ध के धम्म को जानने व पढ़ने की जरूरत है, बुद्ध का मार्ग महिला व पुरुष को एक दूसरे का सम्मान करते हुए आजादी का मार्ग देता है, बुद्ध के धम्म में मानव को श्रेष्ठ माना, ओर अपना दीपक खुद बनो के लिए बताता है