Thursday , October 24 2024

Editor

एक्सप्रेसवे पर स्लीपर बस की टैंकर से भिड़ंत, दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 की मौत, 20 घायल

उन्नाव:  उन्नाव जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में बस और टैंकर की भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर में भिड़ गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 लोगों की मौत हो गई। वहीं, लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।

क्या ज्यादा चीनी खाने से जा सकती है आंखों की रोशनी? विशेषज्ञों की इस सलाह पर दें ध्यान

आहार में जिन दो चीजों की अधिकता को सेहत के लिए सबसे हानिकारक माना जाता रहा है वह है चीनी और नमक। ज्यादा नमक वाली चीजों के कारण ब्लड प्रेशर और हार्ट से संबंधित समस्याओं का जोखिम रहता है, वहीं चीनी के कारण डायबिटीज सहित कई अन्य क्रोनिक बीमारियों का खतरा रहता है। पर क्या आप जानते हैं कि ज्यादा चीनी वाली चीजें खाने से आपकी आंखों पर भी नकारात्मक असर हो सकता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, चीनी खाने से डायबिटीज का जोखिम होता है, इस बारे में खूब चर्चा भी की जाती रही है। इससे आंखों जैसे संवेदनशील अंग भी बुरी तरह से प्रभावित हो सकते हैं, इसपर ध्यान नहीं दिया जाता है। इतना ही नहीं मीठी चीजों के अधिक सेवन के कारण आपकी आंखों की रोशनी भी जा सकती है।

अधिक मात्रा में चीनी का सेवन हो सकता है हानिकारक

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, हम में से अधिकतर लोग रोजाना तय मात्रा से अधिक चीनी का सेवन कर रहे हैं। औसत अमेरिकी प्रति वर्ष 61 पाउंड (27 किलोग्राम) तक प्रोसेस्ड चीनी का सेवन कर रहा है। अधिक मात्रा में चीनी आपके समग्र स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है, जिसमें आपकी आंखें भी शामिल हैं। अध्ययनों में भी चीनी को कई गंभीर नेत्र स्थितियों और बीमारियों से जोड़ा गया है।

चीनी के अधिक सेवन के कारण ब्लड शुगर बढ़ने लगता है जो आंखों की तंत्रिकाओं को क्षति पहुंचाने के साथ इंफ्लामेशन के खतरे को भी बढ़ा देती है जिससे आंखों से संबंधित कई तरह की बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है।

ज्यादा चीनी से डायबिटिक रेटिनोपैथी का खतरा

कई अध्ययनों में वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि ज्यादा चीनी (सफेद चीनी, मीठे पेय-खाद्य पदार्थ) समय के साथ डायबिटिक रेटिनोपैथी का खतरा बढ़ा देती है। डायबिटिक रेटिनोपैथी टाइप-1 और टाइप-2 दोनों ही डायबिटीज वाले लोगों में होने वाली जटिलता है। अगर इसका इलाज न किया जाए या शुगर का स्तर अक्सर अनियंत्रित बना रहता है तो यह आंखों की रोशनी कम होना या अंधेपन का कारण बन सकती है।

डायबिटिक रेटिनोपैथी में खून में शुगर का स्तर बढ़ने के कारण रेटिना में नाज़ुक छोटी रक्त वाहिकाओं को नुकसान पहुंचने लगता है। कुछ लोगों में इसके कारण आंख के अंदर रक्तस्राव और निशान भी पड़ जाते हैं।

ग्लूकोमा के हो सकते हैं शिकार

ज्यादा चीनी खाने वालों में आंखों से संबंधित एक अन्य बीमारी- ग्लूकोमा का खतरा भी काफी बढ़ जाता है। उच्च रक्त शर्करा और इंसुलिन के अनियंत्रित स्तर के कारण आंखों की रक्त वाहिकाएं संकरी हो सकती हैं और जिससे तरल पदार्थ का निर्माण भी होने लगता है। अगर समय रहते इस समस्या पर ध्यान न दिया जाए तो इसके परिणामस्वरूप ग्लूकोमा होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

ग्लूकोमा की स्थिति में आंखों में बनने वाला तरल पदार्थ अंदरूनी हिस्से में दबाव बढ़ाने लगाता है, जिससे ऑप्टिक तंत्रिकाओं को नुकसान पहुंचने का खतरा हो सकता है।

क्या कहते हैं डॉक्टर्स?

स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, भले ही आपको डायबिटीज हो या न हो, आहार में चीनी की मात्रा को कंट्रोल में रखना जरूरी है। चीनी के अलावा मीठे पेय, कोल्ड ड्रिंक्स और स्पोर्ट्स ड्रिंक के कारण भी शुगर का स्तर बढ़ने और आंखों की समस्याओं का जोखिम रहता है। वयस्कों को प्रतिदिन 25-30 ग्राम से अधिक मात्रा में चीनी या अन्य मीठी चीजों के सेवन से बचना चाहिए। इसके साथ सालाना आंखों की जांच कराते रहना जरूरी है जिससे आंखों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या से सुरक्षित रहा जा सके।

खाने के हैं शौकीन तो भारत की इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

खाने के शौकीन लोग स्वाद के लिए हमेशा ही अच्छी जगहों की तलाश में रहते हैं। शहर में कहां क्या व्यंजन या पकवान अच्छा मिलता है, इसकी जानकारी एकत्र करते हैं। भारत तो अपने खान-पान के मामले में काफी समृद्ध देश हैं। यहां अलग-अलग राज्यों और शहरों में भिन्न-भिन्न पकवान मशहूर और लोकप्रिय हैं।

कहीं का स्ट्रीट फूड तो कहीं का भोजन अपने राज्य या शहर को परिभाषित करता है। जिसे भौगोलिक आधार पर, पंजाबी खाना, राजस्थानी थाली, गुजराती व्यंजन आदि नामों से जाना जाता है। पर्यटक जो घूमने और खाने दोनों के ही शौकीन होते हैं, उनके लिए सफर के दौरान जगह-जगह की मशहूर डिश का स्वाद चखना आसान हो जाता है।

अगर आप घूमने के लिए किसी पर्यटन स्थल की तलाश में हैं, जहां अपने खाने के शौक को भी पूरा करना चाहते हैं तो यहां भारत की उन जगहों के बारे में बताया जा रहा है, जो अपने खानपान के लिए मशहूर है।

जयपुर

राजस्थान का लगभग हर शहर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहां का शाही सत्कार, रेगिस्तान, नृत्य और झीले तो पर्यटकों को पसंद आता ही है, साथ ही खाने की डिश भी अन्य जगहों से अलग मिल जाती है। लजीज पकवानों का स्वाद लेना चाहते हैं तो राजस्थान के जयपुर की ओर रुख कर सकते हैं। जयपुर में राजस्थानी थाली का लुत्फ उठा सकते हैं। दाल बाटी चूरमा, प्याज की कचौड़ी, गट्टे की सब्जी आदि यहां सबसे बेहतर मिलती है।

अमृतसर

लजीज और स्पाइसी खाने का शौक है तो पंजाब, चंडीगढ़ या अमृतसर जा सकते हैं। यहां की हरियाली, स्वर्ण मंदिर तो आपको पसंद आएगी ही, साथ ही अमृतसरी कुलचे, मक्के की रोटी, सरसों का साग, अदरक की चाय, आलू के पराठे जैसे खाद्य का स्वाद लिया जा सकता है। इसके अलावा यहां की लस्सी, मटन, चिकन टिक्का, फालूदा संग फ्रूट क्रीम का मजा भी ले सकते हैं।

चेन्नई

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में वड़ा के कई किस्म का स्वाद ले सकते हैं। जिगर थंडा, फिल्टर कॉफी, मुर्कु, सुंदल, मैसूर पाक, डोसा, बिरयानी, फिश फ्राई और पनियारम जैसे व्यंजनों का लुत्फ उठाना न भूलें।

इंदौर

मध्यप्रदेश के पकवान भी काफी लोकप्रिय हैं। मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर के स्ट्रीट फूड का स्वाद ले सकते हैं। इंदौर की नमकीन बहुत मशहूर हैं। यहां बिना तेल का समोसा, मशहूर मैगी, रामबाबू के पराठे, मालपुआ, दाल बाटी, दही बड़ा, पोहा, मूंग भजिया और साबूदाना खिचड़ी का स्वाद लेने इंदौर आ सकते हैं।

कोलकाता

कोलकाता मिठाईयों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पुचका, झाल मूरी, काठी रोल, लूची आलू दोम, दूध कोला, फल की कुल्फी, घाटी गोरोम, आलू काबली, फिश कटलेट और मसाला कचौरी का लुत्फ उठा सकते हैं।

लखनऊ

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी लजीज पकवानों के लिए मशहूर है। यहां का सबसे मशहूर व्यंजन कबाब है, जिसका स्वाद देश भर के लोग चखना चाहते हैं। इसके अलावा चिकन कोरमा, अवधि चिकन करी, रोगन जोश, लखनवी पुलाव, कटोरी चाट, काजू करी, शाही टुकड़ा और फालुदा कुल्फी खाने यहां जरूर जाएं।

भारी बारिश कहीं बढ़ा न दे मुसीबत, मानसून में इन तरीकों से करें घर की देखभाल

मोनिका अग्रवाल

बारिश का मौसम आपको पसंद होगा। लेकिन इस मौसम में आपका घर खास देखभाल की मांग करता है, क्योंकि बारिश की बूंदें घर पर कई तरह से हमला करती हैं और उसे नुकसान पहुंचा सकती हैं।

“बरसात के दिन जितने खूबसूरत होते हैं, उतने ही सिर दर्द की वजह भी बन सकते हैं। इसलिए अपने घर की अच्छी तरह से जांच करना जरूरी है, वरना परेशानियां बढ़ सकती है।” निलेश फोन पर अपने दोस्त साहिल को समझा रहा था, जिसे सुनकर उसकी पत्नी सरिता जोर से हंसी और बोली, “तुम भी निलेश, कुछ भी बोलते रहते हो! अरे बारिश आने से भला एकदम से इतनी परेशानियां कैसे आ सकती हैं? हम या वह कोई झोपड़ी में थोड़ी न रह रहे हैं, पक्की छतों के मकान में हैं।” इस बात पर निलेश मुस्कुराया और बोला, “बारिश के उत्साह के बीच ये छोटी-छोटी परेशानियां भी बड़ी हो जाती हैं, सरिता। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हर कोई बरसात आने से पहले ही अपने घर का ‘चेकअप’ कर ले।” निलेश काफी हद तक सही कह रहा है। बरसात का मौसम घर में कई तरह की परेशानियों को जन्म दे सकता है। इसलिए अगर आप अपने घर की तरफ थोड़ा-सा ध्यान दें और घर का चेकअप कर उसे बरसात के मौसम के लिए तैयार करें तो इस खूबसूरत मौसम को आप सच में एंजॉय कर पाएंगी।

छत और नालियां

“पिछले साल बरसात में छत पर पानी इकट्ठा हो गया और मुझे पता भी नहीं चला। राहुल रोज छत पर टहलने जाता था और कुछ दिन बाद उसे डेंगू हो गया। बता नहीं सकती, मैं कितना परेशानी में आ गई!” मीनल ने अपनी सहेली सोनाक्षी से कहा। असल में, बारिश में अक्सर छत टपकने और नालियों में पानी रुकने की समस्या आने लगती है। इस वजह से छत पर पानी जमा हो जाता है, जिसमें मच्छर पनपने लगते हैं। ऐसे में मानसून से पहले ही आप घर की छत की स्थिति को जांच लें। अगर कोई दरार या क्षतिग्रस्त हिस्सा है तो उसकी मरम्मत करा लें। साथ ही देख लें कि छत, बालकनी और आंगन की नालियां साफ हों।

दीवारें और खिड़कियां

“मम्मी देखो, यहां खिड़की के पास कितनी बड़ी दरार है! बारिश शुरू होने वाली है, फिर यहीं से मच्छर घर में आने लग जाएंगे।” आकाश के इतना कहते ही मधु सोच में पड़ गई और फिर उसने आर्किटेक्ट से संपर्क किया। आर्किटेक्ट ने मधु को बताया कि छत के साथ ही मानसून आने से पहले आपको अपनी दीवारों और खिड़कियों के हाल जान लेने चाहिए। अगर आपकी दीवारों पर दरारें हैं तो उनमें सीमेंट भरना सही रहेगा, जिससे सीलन नहीं आएगी। अगर आपकी किसी खिड़की से बारिश का पानी अंदर आता है तो आप उसे किसी मजबूत पॉलीथिन से पैक करें। साथ ही घर में बरसाती कीड़ों के प्रवेश को रोकने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर जाली लगवाएं। अगर दरवाजों में गैप है तो डोर गार्ड लगवा सकती हैं। ये आसानी से ऑनलाइन मिल जाते हैं, जो पानी को घर में आने से रोकते हैं।

मकान की वायरिंग

“बरसात के दिनों में करंट आने की आशंका काफी बढ़ जाती है। इसलिए घर में बिजली के तारों की पहले से ही अच्छी तरह जांच करा लें और जरूरत पड़ने पर मरम्मत कराएं”, मिसेज शर्मा ने अपनी दोस्त मिसेज गुप्ता से कहा। “यह सब ठीक है, लेकिन आपने स्विच बोर्ड पर यह प्लास्टिक कवर क्यों चढ़ाया है?” मिसेज गुप्ता ने पूछा तो मिसेज शर्मा ने जवाब दिया, “इस दीवार पर सीलन है, इसलिए मैंने इसे प्लास्टिक कवर से ढक दिया, ताकि स्विच बोर्ड में करंट न आ पाए।” वैसे भी एक्सपर्ट कहते हैं कि खुले तारों को कवर करना और घर की अर्थिंग व्यवस्था की जांच करना बेहद जरूरी है, क्योंकि कई केसों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में करंट का कारण यही बनते हैं।

आउटडोर फर्नीचर

बरसात के दिनों में गार्डन, छत और बालकनी में बैठना हर किसी को पसंद होता है, लेकिन अगर आपने इन जगहों पर लकड़ी का फर्नीचर लगा रखा है तो आपको उसे संभलना भी होगा, क्योंकि बारिश के कारण यह फर्नीचर फूलकर खराब हो सकता है। इसलिए बरसात के मौसम में आप गार्डन, छत और बालकनी में लकड़ी के फर्नीचर की जगह प्लास्टिक फर्नीचर का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस शख्स ने शुरू की महेश बाबू की स्पेशल कोचिंग, प्रभास, जूनियर एनटीआर और रामचरण के रहे गुरु

साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू की एस एस राजामौली के निर्देशन में बनने जा रही अगली फिल्म में उनका लुक क्या होगा, ये देखना तो दिलचस्प होगा ही, साथ ही ये देखना भी रोचक होगा कि वह इस किरदार के लिए कौन सा नया अंदाज अपनाते हैं। जानकारी के मुताबिक महेश बाबू के इस रोल के लिए राजामौली ने अपने एक खासमखास अभिनेता को उनकी कोचिंग पर लगाया है, ये अभिनेता इससे पहले जूनियर एनटीआर, रामचरण और प्रभास की कोचिंग भी राजामौली की फिल्मों में कर चुके हैं।

कोडुरी श्रीसल्ला श्री राजामौली को आम बोलचाल में उनके प्रशंसक एस एस राजामौली के नाम से ही जानते हैं। अपनी पिछली फिल्म ‘आरआरआर’ से गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर पुरस्कार समारोहों तक में धूम मचाने वाले निर्देशक राजामौली की अगली फिल्म के हीरो महेश बाबू होंगे, ये जानकारी अब सबको पता है लेकिन ये फिल्म क्या है, इसकी कहानी क्या है और फिल्म में महेश बाबू का किरदार क्या है, इसके बारे में पहली बार राजामौली अगले महीने अपने प्रशंसकों को एक झलक दिखाने वाले हैं।

राजामौली की महेश बाबू अभिनीत फिल्म के लिए पूरे देश में अलग अलग स्थानों पर शूटिंग से पहले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इसके अलावा दुनिया की कुछ मशहूर जगहों पर भी फिल्म की शूटिंग होनी है। इन स्थानों से कुछ अहम दृश्यों के लिए फुटेज भी हैदराबाद पहुंच चुकी है। इस फिल्म में महेश बाबू एक अलग ही रंग रूप में नजर आने वाले हैं और इस लुक्स को दर्शकों के छुपाए रखने के लिए वह इन दिनों सार्वजनिक कार्यक्रमों में कम ही नजर आते हैं। पिछली बार उन्हें किसी कार्यक्रम में तब देख गया था जब वह

राजामौली के करीबी बताते हैं कि महेश बाबू के साथ बन रही उनकी फिल्म का अभी तक नाम तय नहीं हुआ है। महेश बाबू के 9 अगस्त को होने वाले जन्मदिन समारोह पर राजामौली अपनी नई फिल्म की जो झलक दिखाने वाले हैं, उसके साथ फिल्म के नाम का भी एलान हो सकता है। राजामौली की पिछली तीनों फिल्में ‘बाहुबली’, ‘बाहुबली 2’ और ‘आरआरआर’ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो ब्लॉकबस्टर फिल्में रही ही हैं, इन फिल्मों ने दुनिया भर में भी बेहतरीन कमाई करके भारतीय सिनेमा की प्रतिष्ठा को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। अभिनेता प्रभास की नाग अश्विन निर्देशित फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में राजामौली एक खास भूमिका निभाते भी नजर आए हैं।

राजामौली के काम करने के तरीके को करीब से जानने वाले बताते हैं कि वह अपनी हर फिल्म के हर मुख्य किरदार के संवादों और उनके दृश्यों का पूरा ब्रेकडाउन एक एक्टिंग कोच से तैयार कराते हैं। राजामौली के ये कोच कोई और नहीं बल्कि सुप्रसिद्ध अभिनेता नासर हैं। नासर ने ही प्रभास को ‘बाहुबली’ सीरीज की फिल्मों में कोचिंग दी थी और बताते हैं कि उन्होंने ही फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए रामचरण और जूनियर एनटीआर के किरदारों का पूरा ब्रेकडाउन तैयार किया था।

एमी नामांकित टेलीविजन अभिनेता डग शीहान का निधन, 75 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

डेली सोप और सिटकॉम में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाने वाले एमी-नामांकित टेलीविजन अभिनेता डग शीहान के प्रशंसकों के लिए बुरी खबर सामने आई है। 75 वर्षीय अभिनेता ने पिछले महीने बिग हॉर्न, व्योमिंग स्थित अपने घर में आखिरी सांस लेकर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। हालांकि, इसकी पुष्टि अब जाकर हुई है। बीते दिन एक स्थानीय वेबसाइट पर अभिनेता के निधन की घोषणा की गई, जिससे उनके प्रशंसक सकते में हैं।

डग शीहान का निधन
रिपोर्ट में कहा गया है कि डग शीहान का 29 जून 2024 को बिग हॉर्न, व्योमिंग, यूएसए में देहांत हो गया। उन्होंने जब इस दुनिया को अलविदा कहा तो वह अपने घर पर ही मौजूद थे और उनकी पत्नी उस वक्त उनके साथ थीं। शीहान के परिवार में उनकी पत्नी केट हैं। वहीं, अभिनेता की मौत के कारण का खुलासा अब तक नहीं हो सका है। 1949 में कैलिफोर्निया में जन्मे शीहान ने अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत 1978 में ‘चार्लीज एंजल्स’ के एपिसोड में अतिथि भूमिका के साथ की थी। उनकी पहली नियमित भूमिका एक साल बाद एबीसी के ‘जनरल हॉस्पिटल’ में वकील जो केली के रूप में आई।

एमी नामांकन हासिल कर चुके थे शीहान
‘जनरल हॉस्पिटल’ 1979 से शुरू होकर 205 एपिसोड तक जारी रही। इसके लिए शीहान ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए डेटाइम एमी नामांकन भी हासिल किया था। ‘जनरल हॉस्पिटल’ में अपने समय को दर्शाते हुए, शीहान ने 1989 के एक साक्षात्कार में कहा था, ‘मैं कैमलॉट युग के दौरान था जब ल्यूक और लौरा पागलों की तरह दुनिया को बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे, और मैं उस अच्छे आदमी की तरह था जो खड़ा था किनारे पर और कहा कि जाओ ल्यूक, जाओ।’

डग शीहान का यादगार काम
1983 में शीहान ‘डलास’ स्पिनऑफ ‘नॉट्स लैंडिंग’ में एक भूमिका हासिल करते हुए सीबीएस में चले गए। चार सीजन के लिए, उन्होंने बेन गिब्सन, एक फ्रीलांस रिपोर्टर और पूर्व सीआईए ऑपरेटिव की भूमिका निभाई, जो नायक वैलेन इविंग का दूसरा पति बन जाता है। सीजन आठ में अपने किरदार को खत्म करने से पहले वह 100 एपिसोड में दिखाई दिए। शीहान का करियर विभिन्न लोकप्रिय टेलीविजन सीरीज में फैला, जिसमें ‘चीयर्स’, ‘मैकगाइवर’ और ‘कोलंबो’ में अतिथि भूमिकाएं शामिल थीं। उन्हें एनबीसी सीरीज ‘डे बाय डे’ में मुख्य भूमिका भी मिली, जिसमें उन्होंने एक स्टॉकब्रोकर की भूमिका निभाई थी।

कभी मुंबई की चॉल में रहने को मजबूर थे ये सितारे, फिर संघर्ष की भट्टी में तपकर पाया सफलता का मुकाम

मनोरंजन की चकाचौंध दुनिया में सितारे अपना करियर बनाने के लिए आंखों में कई सपने लिए मायानगरी आते हैं। मुंबई में उन्हें अभिनय में कदम रखने के लिए काफी संघर्ष करने पड़ते हैं और वे सितारे छोटी से छोटी भूमिका पाने के लिए अपना सुकून-चैन और नींद भी त्याग देते हैं। कई सितारे ऐसे हैं, जिन्हें संघर्ष के दिनों में सुकून की नींद भी नसीब नहीं हुआ करती थी तो वहीं कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने मुंबई के चॉल में अपनी रातें काटी हैं। बॉलीवुड के कई सितारे आज आलीशान जिंदगी जीते हैं और लग्जरी बगलों में रहते हैं, लेकिन संघर्ष के दिनों में वे चॉल में रहा करते थे। चलिए जानते हैं उन सितारों के बारे में…

जितेंद्र
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता जितेंद्र का। उन्होंने अपने करियर में तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है। जितेंद्र का असली नाम रवि कपूर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आज जितेंद्र करीब 1500 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। हालांकि, एक वक्त पर जितेंद्र दो वक्त की रोटी के लिए भी तरसते थे। जितेंद्र के पिता आर्टिफिशियल जूलरी बेचते थे और उन्होंने अपने परिवार के साथ 20 वर्ष मुंबई की चॉल में गुजारे। हालांकि वक्त ने करवट ली और अभिनेता की किस्मत चमकी। 1969 में बतौर हीरो जितेंद्र को डायरेक्टर वी.शांताराम की फिल्म ‘गीत गाया पत्थरों ने’ में अभिनय करने का मौका मिला।

मनोज बाजपेयी
इस लिस्ट में अगला नाम आता है मनोज बाजपेयी का। अभिनेता अब तक ‘द फैमिली मैन’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘गुलमोहर’, ‘सत्या’ और ‘शूल’ जैसी कई सफल परियोजनाओं में नजर आ चुके हैं। उन्होंने संघर्ष करते हुए मेहनत के दम पर आज यह मुकाम पाया है। उन्होंने साल 2019 में बताया था कि वे शुरुआती दिनों में चॉल में रहते थे। किन एक बार वे अपने घर चले गए और जब लौटे तो देखा वहां 10 लोग सो रहे थे। उस समय उन्हें काफी बुरा लगा। हालांकि, उन्होंने यह मुकाम पाया और आज आलीशान बंगले में रहते हैं।

शेफाली शाह
शेफाली शाह भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वे भी अब तक कई हिट परियोजनाओं का हिस्सा रही हैं। अभिनेत्री ने एक बार पुराने दिनों को याद कर साझा किया था कि वे एक निम्न मध्यम परिवार से आती हैं और अपने परिवार के साथ मुंबई की एक चॉल में रहती थीं। उनका कहना है कि एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास रहने के लिए कोई घर भी नहीं था। शेफाली शाह लंबे वक्त तक परिवार के साथ फिशरमैन कॉलोनी की चॉल में रही थीं।

जैकी श्रॉफ
जैकी श्रॉफ भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं। आज जैकी के पास घर, बंगला और गाड़ी सबकुछ है। हालांकि, एक वक्त ऐसा था जब वह चॉल में रहा करते थे। जैकी ने 33 वर्ष चॉल में बिताए हैं। अपने संघर्ष को याद करते हुए खुद जैकी ने कहा था, ‘मैंने अपनी जिंदगी के 33 वर्ष वहीं बिताए हैं। यह चॉल मेरे दिल के बेहद खास रहा है।’

विक्की कौशल
विक्की कौशल अब अपने अभिनय के दम पर अलग पहचान बना चुके हैं। वे भी संघर्ष के दिनों में मुंबई के चॉल में रह चुके हैं। विक्की कौशल पहले बताया था कि आज वे जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने से पहले उन्होंने काफी संघर्ष देखे हैं। विक्की के पिता बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर हैं। हालांकि, एक ऐसा समय भी था, जब विक्की कौशल का परिवार मुंबई के एक छोटे से चॉल में रहने को मजबूर था। हालांकि, वक्त के साथ उन्होंने अपनी किस्मत चमकाई और सफलता की सीढ़ियां चढ़ीं।

मुश्किलों में ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन एक के फाइनलिस्ट, महिला ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मामला

रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन एक के फाइनलिस्ट जय कुमार नायर मुश्किलों में फंसते नजर आए हैं। मुंबई पुलिस ने नायर के खिलाफ क्रिप्टोकरेंसी पर उच्च रिटर्न के बहाने एक महिला से 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में शिकायत दीप्ति असीजा ने दर्ज कराई थी, जो नकली आभूषणों का कारोबार करती हैं।

जय कुमार नायर पर महिला का आरोप
असीजा अपने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए नायर के संपर्क में आईं। नवंबर 2022 में असीजा ने उन्हें छह लाख रुपये और फिर दो बार में कुल 14 लाख रुपये दिए। उन्होंने कहा, ‘नायर ने उन्हें उनके निवेश पर अच्छा रिटर्न देने का आश्वासन दिया था।’ हालांकि, उन्होंने असीजा को केवल शुरुआती 11 महीनों के लिए मासिक रिटर्न का भुगतान किया। वहीं, दिसंबर 2023 से उन्होंने पैसा देना बंद कर दिया।

नायर ने आरोपों को ठहराया बेबुनियाद
असीजा ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि इस साल जनवरी में नायर ने उन्हें दो बार में 10 हजार रुपये दिए और जब वह पुलिस के पास गईं तो उन्होंने 10 हजार रुपये और दिए। असीजा ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई। अधिकारी ने बताया कि नायर को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और मामले की जांच जारी है। संपर्क करने पर नायर ने कहा कि उनके खिलाफ आरोप झूठा है।

आज का राशिफल: 10 जुलाई 2024

मेष राशि: 
आज का दिन आपके लिए अपनी वाणी में व्यवहार पर संयम बनाए रखने के लिए रहेगा। जीवनसाथी से यदि आपसे किसी बात को लेकर नाराजगी चल रही थी, तो आप उन्हे मनाने के पूरी कोशिश करेंगे और उनके लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट भी लेकर आ सकते हैं। आपके कई काम एक साथ हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, लेकिन आपको उनसे घबराने की आवश्यकता नहीं है। कार्यक्षेत्र में आपको बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। बॉस आपके कामों की तारीफ करेंगे और आप नौकरी में बदलने के प्रयास भी की भी कर सकते हैं, जो आपके लिए बेहतर रहेंगे। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना होगा, नहीं तो कुछ बीमारियां बढ़ेंगी। धन लाभ के अवसरों में वृद्धि हो सकती है।
मिथुन राशि : 
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप अपने सहयोग से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी और आप टीमवर्क के जरिए काम करके किसी काम को समय से पहले पूरा करेंगे। आप अपनी माताजी से किसी जरूरी काम को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपको महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। परिवार में किसी सदस्यों को नौकरी मिलने के कारण घर से दूर जाना पड़ सकता है।
कर्क राशि:
आज का दिन आपके लिए कुछ उलझनों से भरा रहेगा। आप अपने अनावश्यक खर्चो को लेकर परेशान रहेंगे। आपकी आय तो बढ़ेगी, लेकिन उसके साथ-साथ आपके खर्च भी बढ़ेंगे, जो आपको समस्याओं को बढ़ाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपके अधिकारों में वृद्धि हो सकती है। विद्यार्थी अपनी मेहनत पर पूरा भरोसा करेंगे और अविवाहित जातकों के लिए कोई बेहतर अवसर आ सकता है।
सिंह राशि:
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। अपनों से चल रही अनबन दूर होंगी। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार में लोगों के सामने आ सकती है। आपके कुछ काम बनते बनते रह सकते हैं, जो आपको परेशान करेंगे। आप किसी की बातों में ना आएं। आपके कुछ शत्रु आपको अपने कामों में फंसाने की कोशिश करेंगे। आपकी आय में भी वृद्धि होगी।
कन्या राशि: 
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप यदि किसी काम को करेंगे, तो आपको उसमें अधिक मेहनत करनी होगी, उसके बाद ही कोई सफलता मिलती दिख रही है। नौकरी में कार्यरत लोग यदि किसी पार्ट टाइम कार्य की भी शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी। आपको किसी गलती के लिए पछतावा होगा, जिसके लिए आपको अपने बॉस से भी डांट खानी पड़ सकती है। आपके परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। आपको बिजनेस में मन मुताबिक लाभ मिलने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके भी आपको मिलने की पूरी संभावना है। आपको संतान से संबंधित किसी काम को लेकर अपने पिताजी से बातचीत करनी होगी। यदि आपके मन में किसी काम को लेकर दुविधा बनी हुई है, तो आप अपने वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत अवश्य करें।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान को किसी पुरस्कार के मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा और आप यदि शेयर मार्केट में निवेश करेंगे, तो उससे भी आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों के कारण आपको प्रमोशन मिल सकता है। आप किसी काम को लेकर यदि लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह भी दूर होगा। आपकी कुछ पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और आपको किसी काम के चलते अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
धनु राशिः 
आज का दिन आपके लिए धन के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। आर्थिक स्थिति की आपको चिंता रहेगी और कुछ नए संपर्कों का आप लाभ उठाएंगे। आपको अपने रोजमर्रा के कामों में बदलाव करने से बचना होगा। आप यदि किसी काम को लेकर लंबे समय से परेशान चल रहे थे, तो वह पूरा हो सकता है। आपकी संतान किसी नौकरी की परीक्षा की तैयारी कर सकती है।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके आसानी से मात दे पाएंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर फोकस पूरा फोकस बनाएं रखें, नहीं तो उन्हें समस्याएं आएंगी। आपको अपने कामों में एकाग्र होकर जुटना होगा, तभी आपके काम पूरे होते दिख रहे हैं। आपकी किसी नए काम के प्रति रुचि जागृत हो सकती है।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको किसी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा। आपका किसी नए वाहन आदि की खरीदारी का सपना पूरा होगा। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आप अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से कोई लेनदेन ना करें, नहीं तो इसका असर आपके रिश्तों पर पड़ेगा। आपको कार्यक्षेत्र में महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके बॉस आपकी कामों से प्रसन्न रहेंगे।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए सेहत के लिहाज से कमजोर रहने वाला है। संतान के करियर को लेकर यदि आप परेशान चल रहे थे, तो आपकी वह चिंता भी दूर होती दिख रही हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को मन मुताबिक काम मिल सकता है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ने से आपको कुछ मौसमी बीमारियां हो सकती हैं। आपकी कोई पारिवारिक समस्या फिर से खड़ी होगी। आप अपने अधूरे कामों को समय रहते पूरा करें।

50-50 हजार रुपये का लगा जुर्माना, गोली मारकर की गई थी दूल्हे की हत्या

दूल्हे की हत्या के मुकदमे में सुनवाई पूरी करने के बाद कोर्ट ने दो अभियुक्तों को उम्रकैद और 50-50 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। फैसला अपर सत्र जज कोर्ट-6 संतोष कुमार यादव ने सोमवार को सुनाया

देवगांव थाना क्षेत्र के लालगंज कस्बे में चार फरवरी 2020 की शाम सुमित गुप्ता की बरात निकल रही थी। बरात जब मसीरपुर के निकट अस्पताल के सामने पहुंची तब दो अज्ञात बाइक सवारों ने दूल्हे की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले में जांच के दौरान तथ्य प्रकाश में आया कि सुमित गुप्ता की जिससे शादी तय हुई थी दुल्हन के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था।

अभियुक्त अमित कुमार सोनकर उर्फ मुलायम निवासी कटघर लालगंज व शाह कमर निवासी बनारपुर थाना देवगांव ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट प्रेषित किया। अभियोजन पक्ष की तरफ से सहायक शासकीय अधिवक्ता श्रीश कुमार चौहान और प्राइवेट काउंसिल श्रीप्रकाश राय ने अंजली गुप्ता, सुषमा गुप्ता , हरिशचंद्र गुप्ता, सब इंस्पेक्टर त्रिभुवन सिंह, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार मिश्रा, डॉक्टर एफएम सिद्दीकी , इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, आकाश गुप्ता उर्फ विक्की गुप्ता, लाल बहादुर, इंस्पेक्टर विमलेश कुमार मौर्य व अपिन कुमार साहनी को बतौर गवाह न्यायालय में परीक्षित कराया।

दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत ने आरोपी अमित सोनकर उर्फ मुलायम सोनकर व शाह कमर को आजीवन कारावास और 50-50 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाया।