Thursday , October 24 2024

Editor

फिरोजाबाद आयुष्मान कैंप में 22 आयुष्मान कार्ड और 308 श्रम कार्ड बनाए गए

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद ज्ञान सरोवर स्कूल में विधायक सदर मनीष असीजा के द्वारा जनकल्याणकारी आयुष्मान कैंप लगाया गया समस्त समाजसेवी पार्षद गण तहसील की टीम तथा गणमान्य व्यक्ति तहसील से एसडीएम साहब तथा क्षेत्रीय लेखपाल संजय सहायक श्रम आयुक्त एके सिंह ब उनके कार्यालय से तरुण कुमार सिंह शिव शंकर पाल सिंह कृपाल सिंह कुबेर सिंह सुनील कुमार सुशील कुमार राकेश व पंकज
भाजपा के मनीष राठौर मंडल अध्यक्ष ,रमेश चंद्र पूर्व सभासद, विकास राजपूत ,हाजी फिरोज पार्षद ,प्रमोद श्रीवास्तव , अनिल कुमार भारद्वाज निर्मल शर्मा, रामसेवक गुप्ता गिरीश गुप्ता जी, इमरान मंजू वर्मा विष्णु भाई , गौतम कुशवाह ,राहुल यादव, राकेश राजोरिया, रितेश्वर प्रमोद जाटव. रविकांत संखवास रामाकांत उपाध्याय .संजय शर्मा .आनंद अग्रवाल पार्षद विनोद राठौर संतोष राठौर जी .रोमी सागर .प्रकाश भारद्वाज जी केडी जाटव, राहुल भारद्वाज जी उपस्थित रहे आज के शिविर में 22 आयुष्मान कार्ड 308 नए श्रमिक पंजीकरण हुए
कल का शिविर कुबेर विद्यापीठ झलकारी बाई नगर जलेसर रोड पर सुबह 10:00 बजे से लगाया जाएगा

ओरैया आवास पाने के लिए अधिकारियों की चौखट पर चक्कर काटने पर मजबूर एक गरीब परिवार

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,उत्तर-प्रदेस सरकार एक तरफ योजना के तहत हर किसी गरीब परिवार को मिलेगा रहने के लिए आवास ये दावा कर रही है वही दूसरी तरफ तो गरीबों के मंसूबों पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं आलाधिकारी
गरीबों की पहुंच से दूर है प्रधानमंत्री आवास पात्रों की जगह अपात्रों को बांटे जा रहे रेवड़ी की तरह आवास लेकिन
पैसे दो आवास लो का चल रहा आँख मिचौली का घिनोना खेल पीड़ित परिवार के साथ हो रहा खिलवाड़ आखिरकार पात्र लोगों को क्यों नहीं होती है आज तक सुनवाई क्यों उच्च अधिकारी करते हैं नजरअंदाज
एक गरीब परिवार ने सभासद पर लगाए गंभीर आरोप
आवास दिलाने के लिए रुपयों की कर रहे मांग पीड़ित परिवार
रुपए न दे पाने के कारण पात्र की जगह अपात्र बनाकर आवास को ही कटवा डाला यह है आज के माननीय जी के कारनामे
कोई भी गरीब व्यक्ति का दर्द सुनेगा तो वह भी हैरान रह जाएगा
सरकार की तरफ से शौचालय की ₹12000 दिए जाते हैं लेकिन माननीय जी ने पीड़ित परिवार को सिर्फ ₹8000 देकर शौचालय में ही घोटाला कर डाला
यहां तो चारों तरफ माननीय जी अपना ही विकास करने पर तुले हुए

ऐसा ही मामला औरैया नगर पालिका सदर के वार्ड नंबर 17 भीकमपुर दयालपुर औरैया से निकल करआया है

फिरोजाबाद पुलिसकर्मी पर ठेला पलटने का आरोप

नरेन्द्र वर्मा
थाना दक्षिण के हिमायुपुर पुलिया पर एक केले से भरे ठेले को पुलिसकर्मी ने पलट दिया जिससे हजारों का नुकसान हो गया
हुमायूंपुर निवासी मनीष पुत्र नरसी लाल हिमायू पर पुलिया पर ठेला लगा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है रविवार की प्रातः वह हिमायू पर पुलिया के समीप ठेले पर केले बेच रहा था आरोप है तभी एक पुलिसकर्मी वहां पहुंच गया और गाली गलौज करने लगा प्रतिरोध करने पर उसने पहले से भरा ठेला पलट दिया जिससे उसके केले क्षतिग्रस्त हो गए मनीष का कहना है कि उसे करीब ₹3000 का नुकसान हो गया है इसकी भरपाई वह कैसे करेगा ठेला पर लटका हुआ देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई तब तक पुलिसकर्मी वहां से चला गया

ओरैया 132 केवी हाईटेंशन लाइन पर गिरी आकाशीय बिजली, सप्लाई बाधित

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी/औरैया कंचौसी चौकी क्षेत्र के घसाका पुरवा गांव में पनकी पावर हाउस से निकली एक लाख बत्तीस हजार केवी लाइन पर शनिवार रात्रि में दो बजे आकाशीय बिजली गिर गई ।हाईटेंशन लाइन दिबियापुर बिजली घर को जोड़ते हुए भरथना की ओर निकल जाती है।आकाशीय बिजली गिरने से हाईटेंशन लाइन के दस इंसुलेटर भस्ट हो गए।शनिवार की रात्रि शुक्रवार की रात्रि की तरह कंचौसी और आसपास के क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बिजली चमकना शुरू हो गई। इसी बीच घसाका पुरवा गांव से निकली 132 केवी हाईटेंशन लाइन पर आकाशीय बिजली गिर गई।बिजली कड़कने की आवाज इतनी तेज थी कि घसाका पुरवा गांव के लोग बिजली की आवाज से सहम गए ।गनीमत रही कि उस समय हाईटेंशन लाइन के आसपास कोई ग्रामीण नही था।वरना हादसा हो सकता था। बिजली गिरने से हाईटेंशन लाइन से दिबियापुर सहित जिले के अन्य उपकेंद्रों पर जा रही बिजली लगभग दस घण्टे तक बाधित रही।सुबह टुंडला हाईटेंशन बिजली घर से मौके पर पहुंचे टेक्नीशियन गंगादीन,लाइन मैन पवन कुमार, धीरेंद्र कुमार , सुदीप कुमार ने दोपहर बारह बजे तक इंसुलेटर को बदला फिर सप्लाई शुरू हो पाई।इस संबंध मे जेई अनिल कुमार ने बताया हाईटेंशन लाइन पर रात्रि में आकाशीय बिजली गिरने से लगभग दस घण्टे तक हाईटेंशन लाइन से जुड़े उप केंद्रों की बिजली सप्लाई बाधित रही। इसी हाईटेंशन लाइन से कुछ सप्लाई रेलवे की भी जुड़ी है कर्मचारियों ने इंसुलेटर को बदलकर सप्लाई को दुरस्त कर दिया है।

फ़ोटो –
आकाशीय बिजली से खराब हुए इंसुलेटर को बदलते बिजली कर्मचारी

ओरैया एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी अभीतक नही हुई हत्यारोपी की गिरफ्तारी

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद

कंचौसी/औरैया कंचौसी चौकी थाना दिबियापुर क्षेत्र के गांव मढ़नई में पिछले सोमवार को पानी निकास को लेकर मामूली नाली विवाद में पड़ोस के लोगो द्वारा बच्चीलाल और उसके स्वजनों के साथ गांव निवासी जयराम, धर्मेन्द्र, राजेश ,रामेश्वर एवम रमाकांत ने ईंट पत्थर व लाठी डंडो से मारपीट कर घायल कर दिया था।जिसमे इलाज के दौरान वृद्ध बच्चीलाल पुत्र सदारी संखवार की कानपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी।मृतक बच्ची लाल के पुत्र श्रीभगवान ने बताया कि एक सप्ताह गुजर जाने के बाद भी अभीतक पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नही की है जिससे पूरा परिवार दहशत में है।उन्होंने ने बताया आरोपी समझौते का दवाब बना रहे हैं।अगर शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी ना हुई तो मेरा पूरा परिवार गांव से पलायन के लिए मजबूर होगा।इस सम्बंध में कंचौसी चौकी इंचार्ज चन्द्रिकप्रसाद ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की दो टीमें गठित कर दबिश दी जा रही है।आरोपी घरों में ताले डालकर फरार है शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

फिरोजाबाद बुखार से पीड़ित महिला और युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के सरकारी ट्रामा सेंटर में तेज बुखार से पीड़ित महिला और युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा जिसे पुलिस ने शांत कराया
थाना दक्षिण के सुहाग नगर सेक्टर नंबर 2 निवासी मीना पत्नी गिर्राज बुखार से पीड़ित थी परिजनों से उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज के सरकारी ट्रामा सेंटर लेकर आए जहां भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया उपचार के द्वारा मीना ने दम तोड़ दिया परिजनों का आरोप है परिजनों ने चिकित्सक को बुलाया इसी दौरान उसने दम तोड़ दिया परिजनों का आरोप है मीना के उपचार में लापरवाही बरती गई जिसके फलस्वरूप उसकी मौत हो गई और हंगामा काटा पुलिस ने मामला शांत करा दिया वही जनपद कुशीनगर के धरमपुर क्षेत्र के गांव नरचौनवा निवासी 34 वर्षीय राजबहादुर पुत्र परदेसी प्रसाद तेज बुखार से पीड़ित था उसे भी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया परिजन शव को ले गए

भाजपा ने अभिनेता रवि परिहार को बनाया सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला सह संयोजक  पिनाहट ।भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगरा में प्रकोष्ठ के संयोजक व सहसंयोजक की घोषणा की गई है ।अपने अभिनय से मायानगरी में जलवा बिखेरने वाले रवि परिहार को भाजपा कार्यकारिणी में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का जिला सह संयोजक बनाया गया है। रवि परिहार ने बताया कि वह इस जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे ।रवि परिहार को नई जिम्मेदारी पर सतीश सिंह परिहार ,निखिल गुप्ता ,लाल सिंह परिहार, भावेश भदोरिया, भूपेंद्र सिंह, भोला चौहान, दिलीप समाधिया, गोलू परिहार आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के एस आई सी यू मैं प्रसूता ने तोड़ा दम परिजनों ने काटा हंगामा

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद थाना टूंडला के गांव नगला छेकुर निवासी एक प्रसूता की रविवार की दोपहर उपचार के दौरान मौत हो गई गुस्साए परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिस ने समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया तत्पश्चात परिजन सब घर ले गए
नगला छेकुर निवासी 22 वर्षीय बीनू पत्नी दिनेश को शनिवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे टूंडला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया उसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई चिकित्सक ने प्रसूता को मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां महिला चिकित्सक ने उसे एस आईसीयू बाढ़ में भर्ती करा दिया जहां उसका उपचार शुरू हो गया उपचार के दौरान रविवार की दोपहर अचानक हालत बिगड़ गई जिसके फलस्वरूप उसकी मौत हो गई मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अस्पताल धर्मपाल सिंह और पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए जिन्होंने समझा बुझाकर मामला शांत कराया उसके बाद परिजन मृतक के शव को घर ले गए

फिरोजाबाद लड़की की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर बदनाम करने वाले युवक को पकड़ा

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद। थाना मटसेना पुलिस ने लड़की की फर्जी फ़ेसबुक आईडी बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से मोबाइल फोन व सिम बरामद की।
कॉलेज में लड़की ने बात करने से मना कर दिया तो युवक ने बदला लेने के लिए उसका फोटो लगा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे बदनाम किया।
उसके नाम से कई लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। परेशान लड़की ने पुलिस को इसके बारे में बताया। थाना बरसाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से युवक का पता लगाया।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक का नाम अंकुश पत्र कृपाल सिंह बताया गया है। वह वजीरपुर जेहर पुर का रहने वाला है।
पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन,दो सिम तथा एक पेन ड्राइव बरामद की है।
एसपी देहात डॉक्टर अखिलेश नारायण ने बताया युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह लड़की के साथ पढ़ता था। उसे जेल भेजा गया है।

1083 बूथों पर 7805 भाजपा कार्यकर्ताओं लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री जी के मन की बात*

*1083 बूथों पर 7805 भाजपा कार्यकर्ताओं लोगों ने सुनी प्रधानमंत्री जी के मन की बात*

प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम जिले के 16 मंडलों के 1083 बूथों पर सुना गया।

मन की बात अभियान की जिला संयोजक (जिलामंत्री भाजपा) डॉ. ज्योति वर्मा ने बताया इस कार्यक्रम को 7805 भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने- अपने बूथ पर आम जनमानस के साथ सुना गया। मन की बात कार्यक्रम को जनपद में निवास करने वाले क्षेत्र ,प्रदेश ,के पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भी सुनी।

आज भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष श्री संजीव राजपूत जी ने जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया, सतेंद्र राजपूत, जिला मंत्री रजत चौधरी, सदर विस्तारक सौरभ जी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को जनता से रूबरू होने वाले कार्यक्रम “मन की बात” को सुना ।

अभियान की जिला संयोजक डॉ. ज्योति वर्मा ने मन की बात कार्यक्रम वार्ड तुलसी अड्डा पर बूथ नम्बर 152 एवं बूथ नम्बर 153 पर क्रमशः बूथ अध्यक्ष आशीष कुशवाहा एवं सुनील कुशवाहा जी के संयुक्त संयोजन में जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, मंडल उपाध्यक्ष पंकज कुशवाहा जी के साथ सुनी।

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने नमामि गंगे कहकर नदियों के महत्व पर प्रकाश डाला कहा कि नदियां ही हैं जो हमारी आस्था को बचाए हुए हैं। कहा छोटे छोटे प्रयासों से बड़े बड़े परिवर्तन आते हैं ।