Thursday , October 24 2024

Editor

हरदोई भाजपा शासनकाल में गरीबों को मिली है सुविधाएं

 

पिहानी/हरदोई

भाजपा कार्यालय पिहानी पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष हरदोई श्री कृष्ण शास्त्री व अजय बाजपेई( भुल्लन ) ने पत्रकारों के साथ वार्ता की। अजय बाजपेई ने कहा कि हम सब आभारी हैं देश के पीएम नरेंद्र मोदी का जिनके नेतृत्व में सरकार ने अपने साढ़े 4 साल का कार्यकाल पूरा किया है। यूपी आबादी के लिहाज़ से सबसे बड़ा प्रदेश है। सुरक्षा सुशासन में यूपी ने जो उपलब्धियां हासिल की है उसने यूपी के परसेप्शन को देश और दुनिया में बदला है।
कहा कि यह पूरा कार्यकाल अविस्मरणीय रहा है। पहले जब सीएम बनते थे तो हवेली बनाने की प्रतिस्पर्धा चलती थी। लेकिन उनकी सरकार जनता के लिए समर्थित रही।

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री कृष्ण शास्त्री  ने कहा कि गरीब वृद्धावस्था, दिव्यांग एवं निराश्रित पेंशन, पीएम आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छभारत मिशन योजना के अंतर्गत शौचालय, स्वरोजगार योजनाओं के लाभार्थियों, एनआरएलएम से चयनित महिला समूहो, पीएम किसान योजना, पुष्टाहार वितरण,अन्न प्रासन, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत पात्र परिवारों को राशन कार्ड किया गया। बीजेपी शासन में गरीबों को न्याय मिला है।

इटावा-थाना कोतवाली के अंतर्गत दिन रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां बृजेश कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के आदेश के अनुपालन में क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में थाना कोतवाली महिला बीट अधिकारी द्वारा बीट में आने वाले मौहल्ला कसाव खाना थाना कोतवाली की महिला कांस्टेबल रामा देवी, महिला कांस्टेबल संजना जूरैल, महिला कांस्टेबल नैंसी सिंह, महिला कांस्टेबल पूनम पुंडीर, महिला कांस्टेबल सुशीला देवी, महिला कांस्टेबल सोनिया तिवारी द्वारा मिशन शक्ति तृतीय-2021 के क्रम में नारी सुरक्षा, नारी सम्मान ,नारी स्वाबलंबन एवं सरकार द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाए जा रहे विशेष योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान में क्षेत्रीय महिलाओं व युवतियों को मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया गया व विजिटिंग कार्ड उपलब्ध कराए गए।

ओरैया भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन की मंडल स्तरीय समीक्षा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य जी के आगमन पर

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

जनपद औरैया तहसील बिधूना के अंतर्गत मुरैना छदासी लाल गांव में भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन की मंडली बैठक और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य कुमार जी का आगमन और उन्होंने बाबा साहब अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया, व भंते जी को नमन करके और तमाम महानायक को और महापुरुषों को नमन और स्वागत के साथ उनको सम्मान किया गया और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य कुमार जी राष्ट्रीय संस्थापक पीपी राव जी का कहना यह है कि समाज में हो रहे जाति गति और रूढ़िवाद के लिए और बाबा साहब के विचारधारा उत्सव धाम और भारतीय संविधान के अंतर्गत और संविधान के विचारधाराओं यह संगठन काम करेगा और लोगों को हो रही सामाजिक पीड़िता से यह संगठन उनके लिए 24 घंटे काम करेगा,
अपने विचारों को और अपने समाज को आगे बढ़ाने की काम करेंगे और समाज में किसी भाई को प्रताड़ित किया जाए या किसी के साथ कोई उत्पीड़न हो तो हमारे संगठन पदाधिकारियों की अवगत करवाकर उनकी पीड़िता का निवारण किया जाएगा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा कि समाज को जब भी कोई समस्या हो एक बार कॉल से अवगत कराने पर आपकी समस्या, का निस्तारण तत्काल होगा, ओर दलों में बैठे लोग आपका वोट लेकर काम नही करते, बाबा साहब अम्बेडकर के नाम पर आपको गुमराह करके काम न करने वाले नेताओं को सम्मान न करे, कार्यक्रम में सभी भारतीय संविधान सुरक्षा संगठन की पदाधिकारी राष्ट्रीय कोड कोषाध्यक्ष विवेक कुमार राव राष्ट्रीय मुख्य सचिव हिमांशु अंबेडकर राष्ट्रीय महासचिव संजीव कुमार राव राष्ट्रीय प्रवन्ता वीर सिंह निराला जी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश राव महिला प्रदेश प्रभारी आशिका गौतम जी प्रदेश उपाध्यक्ष मीणा क्या गौतम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंद्रशेखर जिला अध्यक्ष औरैया नरेंद्र प्रताप जिला सचिव औरैया सर्वजीत आदमी जिला मीडिया प्रभारी इटावा अंकित कुमार राणा जिला मीडिया डॉ जितेंद्र कुमार जिला मीडिया प्रभारी रोहित कुमार राव जी विधानसभा अध्यक्ष जसवंतनगर विवेक कुमार राणा ब्लॉक मंत्री जसवंत नगर आलोक कुमार ग्राम अध्यक्ष बिंदु चंद्रशेखर आजाद मंडल उपाध्यक्ष कानपुर मंडल अवधेश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष साहब संदीप कुमार वीर सदस्य विमल कुमार वीरसेन रामखेलावन जिला महासचिव मोरिया नीतीश कुमार ओम प्रकाश सत्य प्रकाश बुद्ध पुरी गौतम मादाराम गौतम उदय प्रताप विधानसभा अध्यक्ष महासचिव घटना और जिला के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

हरदोई अस्थाई गौ आश्रय स्थल पर रोक हटाने के लिए दिया ज्ञापन

विल ग्राम/हरदोई
विकास खण्ड विल ग्राम में संचालित अस्थाई गौ आश्रय स्थल पर लगातार हो रही रो लगाने व गौ आश्रय स्थल को आत्मनिर्भर बनाने के संबंध में राष्ट्रीय सनातन संघ RSSगौ रक्षा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को सौपा ज्ञापन, मौके पर लखनऊ मंडल अध्यक्ष राहुल कुमार वर्मा, तहसील अध्यक्ष विल ग्राम श्री अंकित कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे

बाराबंकी राम कथा साहित्य के महान टीकाकार संत कवि बैजनाथ उद्यान छाया चौराहा से पूर्वज साहित्यकार जन्म भूमि दर्शन यात्रा का शुभारंभ हुआ

बाराबंकी। राम कथा साहित्य के महान टीकाकार संत कवि बैजनाथ उद्यान छाया चौराहा से पूर्वज साहित्यकार जन्म भूमि दर्शन यात्रा का शुभारंभ हुआ उप जिलाधिकारी सदर श्री पंकज कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा संरक्षक डॉ. राम बहादुर मिश्र ने संत कवि बैजनाथ की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। डॉ. मिश्र ने कहा कि अवधी का विकास सचमुच हिंदी का ही विकास है। अवध क्षेत्र के जनपद बाराबंकी में अवधी को समृद्ध करने वाले दो दर्जन पूर्वज रचनाकारों की जन्मभूमि पर पहुँचकर उन्हें नमन किया जाएगा। यात्रा के निर्देशक अजय सिंह गुरु जी ने इस यात्रा को बाराबंकी जनपद इतिहास को समृद्ध करने वाली बताया। उन्होंने कहा कि पूर्व साहित्यकारों की स्मृतियों को सहेजना एक बड़ा काम है। इन नौजवानों को धन्यवाद जिन्होंने ऐसा सराहनीय कदम उठाया। एसडीएम सदर श्री पंकज कुमार सिंह ने कहा इस यात्रा के दौरान जो स्मृतियां सहेजी जाएंगी, उनका अभिलेखीकरण कराया जाए जिसमें प्रशासन का हर संभव सहयोग रहेगा।
पूर्वज साहित्यकार जन्म भूमि दर्शन यात्रा हरख स्थित संत महावीर साहब, खुशली पुरवा स्थित श्री सत्रोहन लाल विद्यार्थी, धनौली स्थित पंडित महेश दत्त शुक्ल व खेमकरण, शेखपुर दामोदर स्थित डॉ0 पुरुषोत्तम शरण पुरुशेष, नसीपुर स्थित डॉ अवधेश शर्मा, हैदरगढ़ के कवि श्याम नारायण विटप, जगदीश सिंह नीरद, राघव बिहारी सिंह सहित एक दर्जन अवधी हिंदी को समृद्ध करने वाले साहित्यकारों की जन्मभूमि पर पहुंच कर नमन किया गया। हरख, भानमऊ सहित कई स्थानों पर स्वागत किया गया।
यात्रा दल में डॉ. राम बहादुर मिश्र,अजय सिंह गुरु जी, यात्रा अध्यक्ष प्रदीप सारंग, संयोजक पंकज कँवल, सचिव कुमार पुष्पेंद्र, सह सचिव विष्णु कुमार शर्मा कुमार, सदानंद, रजत वर्मा, हंसराज वर्मा, सीताकांत मिश्र स्वंयम्भू आदि को उपजिलाधिकारी ने माला पहनाकर स्वागत किया तथा डॉ. कंचन गुप्ता जिलाध्यक्ष महिला काव्य मंच एवं श्री संजय द्वारा यात्रा दल के सदस्यों का टीका किया गया। इस मौके पर ओम प्रकाश सिंह, सन्त कवि बैजनाथ के वंशज प्रताप सिंह, डॉ श्याम सुंदर दीक्षित, अम्बरीष अम्बर, प्रदीप महाजन, डॉ फिदा हुसैन, ई0 अरुण कुमार वर्मा, अनुपम वर्मा,अब्दुल खालिक, बद्री प्रसाद आदि मौजूद थे।

इटावा भरथना एसडीएम नहनेराम ने अस्थाई गौशाला का मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए

अरूण दुबे भरथना

भरथना नगर क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा संचालित अस्थाई गौशाला का रविवार को एसडीएम नहनेराम ने  निरीक्षण करते हुए गौवंशों को दिए जाने वाले भूसा, चारे ,दाने व हरे चारे के संबंध में जानकारी ली और अपने सामने गौवंशो की गणना करवाई ,गणना में कुल 176 गोवंश मौजूद मिले l

इस दौरान उन्होंने गौशाला प्रभारी मोहित यादव को निर्देशित किया कि गौवंशो के भरण पोषण में किसी प्रकार की कमी ना रहे और किसी भी दशा में गोवंश बाहर ना जाएं l निरीक्षण के समय पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया ने उन्हें अवगत कराया कि नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा अपने गोवंश को छोड़ दिया जाता है, इस कारण काफी समस्या उत्पन्न होती है l

जिस पर एसडीएम ने निर्देशित किया कि सड़क आदि स्थलों पर छुट्टा घूम रहे गौवंशो को अभियान चलाकर गौशालाओं में संरक्षित करें, गौशाला में साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान  लेखपाल संजय कुमार वार्ड सभासद राकेश कुमार दिवाकर आदि उपस्थित रहे l

फ़ोटो

इटावा सरसईनावर में दलित प्रधान के पुत्र को दंबग ने निर्माण कार्य करने से रोका दिया दबंग ने मारने की धमकी दी

ऊसराहार

सरसईनावर में दलित प्रधान के पुत्र को दंबग ने निर्माण कार्य करने से रोका दिया दबंग ने मारने की धमकी देतेहुए कहा बिना मेरी आज्ञा के नही करा पाएगा काम अब मामले मे प्रधान ने दबंग के विरूद्ध दलित एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्जे कराया है

ताखा की सबसे बडी पंचायतो मे शामिल सरसईनावर ग्राम पंचायत मे इस बार अनुसूचित जाति के गंगाराम बाल्मीकि ग्राम प्रधान चुने गए हैं ग्राम प्रधान पंचायत मे जिस जगह निर्माण कार्य शुरू करते हैं तो पंचायत के कुछ दंबग दलाल किस्म के लोग काम नही करने देते हैं ग्राम प्रधान को मिल रही लगातार धमकियों से तंग आकर ग्राम प्रधान ने अब दंबग पर मुकद्दमा दर्ज करा दिया है ऊसराहार थाना क्षेत्र के सरसईनाावर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान गंगाराम बाल्मीकि ने बताया वह पंचायत मे खंडजे का निर्माण कार्य करा रहे थे जिसे गांव मे रहने वाले दलाल किस्म के रफीक मोहम्मद ने गलत तथ्यो पर शिकायत कर काम रूकवा दिया मामले की जांच की गई तो निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण पाया गया जिसके बाद उन्होने फिर निर्माण शुरू कराया तो रफीक मोहम्मद मौके पर आ गया और प्रधान के पुत्र राहुल व भतीजे को मारने की धमकी देते हुए कहने लगा मेरी विना आज्ञा के कैसे काम शुरू कर दिया है जबतक मुझसे नही मिलोगे पंचायत मे काम नही कर पाओगे रफीक ने उसके पुत्र को जातिसूचक गालियां देकर देख लेने की धमकी भी दी प्रधान ने बताया वह अनुसूचित जाति के बाल्मीकि समाज से है वह पूरी पंचायत मे समान भाव से विकास कार्य कराना चाह रहे हैं लेकिन रफीक मोहम्मद व कुछ अन्य लोग दलाल किस्म के है जो उन्हे हर जगह धमकाने आ जाते हैं थाना पुलिस ने पूरे मामले मे रफीक के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है इस संबंध मे थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया  पीडित प्रधान की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है विवेचना क्षेत्राधिकारी भरथना करेंगे

आगरा क्लास में सपना चौधरी के गानों पर शिक्षिकाओं ने किया डांस 5 सस्पेंड

 

आगरा जिले के प्राथमिक विद्यालय अछनेरा सांधन की शिक्षिकाओं को स्कूल में डांस करना महंगा पड़ गया। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के चार दिन बाद शनिवार को पांचों महिला शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि अछनेरा सांधन प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें शिक्षिकाएं सपना चौधरी के गानों पर ठुमके लगाती नजर आ रहीं हैं। वीडियो वायरल होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले को गंभीरता से लिया। शिक्षिकाओं की इस हरकत से ग्रामीणों में भी रोष था। उन्होंने बच्चों को स्कूल भी नहीं भेजा। शिक्षिकाओं के वीडियो की जांच कराई गई। साथ ही शिक्षिकाओं और प्रधानाध्यापक को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए थे। प्रधानाध्यापक दिनेश परिहार ने बताया कि ये वीडियो 17 मार्च का है। उस दिन प्रधानाध्यापक बीआरसी पर शैक्षिक संगोष्ठी में भाग लेने के लिए गए थे। उन्हें इस नृत्य कार्यक्रम की पूर्व में जानकारी नहीं थी। वहीं सहायक अध्यापक रश्मि सिसौदिया, अंजली यादव, सुमन कुमारी एवं सुधारानी सभी शिक्षिकाओं ने स्पष्टीकरण में कहा है कि उस दिन बच्चों की बाल सभा और ऑनलाइन कक्षाएं लगाई थीं। वहीं सहायक अध्यापक जीविका ने समय पर स्पष्टीकरण नहीं दिया। खंड शिक्षा अधिकारी अंबरेश कुमार ने पांचों शिक्षिकाओं को निलंबित करने की संस्तुति की है। शिक्षिकाओं पर अनैतिक आचरण, अध्यापक पद की गरिमा को धूमिल करने, सरकारी कर्मचारी नियमावली 1978 का उल्लंघन किए जाने, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 का उल्लंघन और पदीय जिम्मेदारी में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।