Thursday , October 24 2024

Editor

यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर

#Lucknow

यूपी में 8 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफ

विजय प्रकाश एडीजी फायर सर्विस बनाए गए

अमिताभ यश एडीजी एसटीएफ बनाए गए

नवनीत सिकेरा एडीजी भवन एवं कल्याण पुलिस मुख्याल य विनय कुमार यादव आईजी अभियोजन लखनऊहीरा लाल आईजी आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ।शिव शंकर सिंह आईजी पीटीसी मुरादाबाद बनाए गएरवि शंकर छवि DIG 1090,महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन

प्रतिभा अंबेडकर डीआईजी तकनीकी सेवाएं लखनऊ।

इटावा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सीओ सैफई साधू राम को किया गया सम्मानित

 

(सुघर सिंह सैफई)

इटावा। सैफई सर्किल में बेहतर पुलिस, पत्रकारों का सहयोग करने, अपराधों पर रोकथाम लगाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एंड प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन भारत के पदाधिकारियों ने सीओ सैफई साधूराम को पगड़ी, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

सीओ सैफई साधू राम द्वारा सैफई सर्किल क्षेत्र में आपराधिक मामलों पर लगाम लगाकर शांति व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा कोरोना काल में गैस की आपूर्ति के लिए पुलिस की सक्रियता व शांति व्यवस्था, मेडीकल यूनिवर्सिटी में शांति व्यवस्था, तमाम अपराधियों को जेल भेजने, क्षेत्रीय पत्रकारों का सहयोग करने, सर्किल के थाने बैद्पुरा, सैफई, चौविया, बसरेहर पुलिस द्वारा पुलिस मित्र की तरह कार्य करने को लेकर आज इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा को 21 सदस्य पदाधिकारियों ने की टीम ने सीओ सैफई को कार्यालय में पहुंचकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी सुघर सिंह, पुष्पराज जिला अध्यक्ष इटावा, प्रशिकांत और संदीप गौतम मीडिया प्रभारी, आदि मौजूद रहे।

हरदोई दरोगा का शर्मसार कर देने वाला ऑडियो वायरल, सीनियर अधिकारी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है दरोगा

*दरोगा का शर्मसार कर देने वाला ऑडियो वायरल, सीनियर अधिकारी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा है दरोगा

*हरदोई:* दारोगा का शर्मसार कर देने वाला ऑडियो वायरल, सीनियर अधिकारियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहा दारोगा आरडी रावत, एएसपी पश्चिमी कपिलदेव सिंह के लिए गाली -गलौज अभद्र भाषा का किया प्रयोग, दारोगा ने गाली देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में उंगली नहीं कटनी चाहिए थी गर्दन, बीजेपी सरकार से लगाकर डीजीपी कों भी दारोगा आरडी राव ने नहीं बख्शा, कहा कि इस बार सपा या बसपा में किसी एक की बनेगी सरकार, चुनाव में मदद के लिए किसी पंडित कों बनाना चाहते है डीजीपी, उच्चाधिकारियों के लिए अभद्र भाषा और गाली -गलौज का प्रयोग करने वाले दारोगा आरडी रावत मझिला थाने में है तैनात।सस्पेंड कर दिए गए है

हां मैंने रेप किया, फिर फेंक दिया दसवीं मंजिल से – सिस्टम को तमाचा

पंकज शाक्य

कानपुर में दुष्कर्म के बाद अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से फेंकी गई युवती की मौत के मामले ने तब तूल पकड़ लिया। जब शुक्रवार की रात सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृद्धि कल्याणपुर पुलिस के साथ उस जगह पर पहुंची। जहां दुष्कर्म के बाद दसवीं मंजिल से फेंकी गई युवती ने दम तोड़ा था।


कानपुर में दुष्कर्म के बाद अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से फेंकी गई युवती की मौत मामले ने अब तेजी से तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार की रात सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृद्धि कल्याणपुर पुलिस के साथ उस जगह पर पहुंची, जहां युवती ने दम तोड़ा था। उस फ्लैट में भी गईं, जहां युवती के साथ डेयरी मालिक ने दरिंदगी की थी। जगह-जगह पड़े खून के धब्बों को देखकर सीमा समृद्धि कुशवाह फफक पड़ीं।


खून के धब्बे देख कुशवाह ने कहा, कि यह खून के धब्बे हमारे देश पर बहुत बड़ा धब्बा है। हमारी बेटियां कब तक प्रतीक वैश्य जैसे दरिंदों का शिकार होती रहेंगी। आरोपी प्रतीक ने कुबूलनामा किया कि ‘हां मैंने रेप के बाद 10वीं मंजिल से फेंक कर युवती का मर्डर किया’ पूरे सिस्टम पर तमाचा है। बता दें कि अधिवक्ता सीमा समृद्धि ने ही दिल्ली के चर्चित निर्भया कांड में आरोपियों को फांसी की सजा तक पहुंचाया था। 22 सितंबर को आरोपी प्रतीक ने कहा था- हां मैंने रेप किया फिर अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से फेंक दिया था।

*सीमा बोलीं…निर्भया कांड की तरह डेयरी मालिक ने की दरिंदगी*

मॉडल डेयरी कारोबारी प्रतीक का कल्याणपुर थानाक्षेत्र के गुलमोहर रेजीडेंसी अपार्टमेंट के 10वीं मंजिल पर फ्लैट है। बीते मंगलवार 21 सितंबर को 19 वर्षीय पर्सनल सेक्रेटरी (पीए) को काम का झांसा देकर फ्लैट पर लाया था। इसके बाद उसने फ्लैट का दरवाजा बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने और पुलिस की शिकायत की बात कहने पर उसने अपनी पीए की दसवीं मंजिल से फेंक कर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रतीक के खिलाफ रेप, हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करने के बाद गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
मामले की जानकारी मिलने पर सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा समृद्धि ने केस लड़ने का फैसला लिया। जिसके बाद वह शुक्रवार की रात को सीमा घटनास्थल का मौका मुआयना करने गुलमोहर रेजीडेंसी पहुंची। इस दौरान उनके साथ मामले की जांच कर रहे कल्याणपुर थाना प्रभारी वीर सिंह और एसीपी कल्याणपुर दिनेश शुक्ला मौजूद रहे।
उन्होंने फ्लैट के अंदर से लेकर जिस बालकनी से उसे नीचें फेंका गया, वहां के साथ ही जहां पर लाश पड़ी थी उसका मौका-मुआयना किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस कांड में भी निर्भया की तरह ही बेटी के साथ दरिंदगी की गई है। जहां सीमा के इस केस को हाथ में लेने से परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।

*फ्लैट में छिपाने वाले माता-पिता को आरोपी क्यों नहीं बनाया?*

सीमा ने कल्याणपुर थाने के इंस्पेक्टर वीर सिंह से कई बिंदुओं पर बात की। उन्होंने कहा कि आरोपित के माता-पिता ने पुलिस को गुमराह भी किया, इतना ही नहीं घंटों अपने फ्लैट में छिपाए रहे। इसके बाद भी पुलिस ने उन्हें मुल्जिम क्यों नहीं बनाया? जब पुलिस से न्याय नहीं मिला। तभी पीड़ित परिवार को सड़क पर उतरकर आंदोलन करना पड़ा। अपनी आवाज उठाना उनका संवैधानिक अधिकार है। फिर भी प्रशासन ने पीड़िता के परिजनों के खिलाफ ही मुकदमा लिख दिया। लिहाजा उस मुकदमे को वापस लिया जाना चाहिए।

*सिस्टम फेल होने से बेखौफ हैं अपराधी…*

सीमा समृद्धि कुशवाह ने वेलकम इंडिया समाचार पत्र के संवाददाता पंकज शाक्य से फोन पर हुई बातचीत में कहा कि, हमारी पूरी ज्यूडीशिरी ,पुलिस व्यवस्था, पॉलिटिकल पर्सन सब फेल हैं। उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर योगी आदित्यनाथ जी बेटियों का खून कब तक हम लोग ऐसे देखते रहेंगे। हमारी बेटियां कब तक प्रतीक वैश्य जैसे दरिंदों का शिकार होती रहेंगी। इस अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से उस बेटी को फेंका बिना किसी डर से, क्योंकि उसके अंदर इसलिए डर नहीं है कि जब कोई अपराध करता है तो 10 से 15 साल मुकदमे चलते हैं। इसके बाद भी सजा नहीं मिलती और बेल पर खुलेआम घूमते हैं। और वो व्यक्ति बेखौफ होकर ये कह रहा है कि हां मैंने रेप किया, हां मैंने मर्डर किया ये पूरे सिस्टम पर बहुत बड़ा तमाचा मार रहा है, कि आप मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं। मेरी उम्मीद यही है कि इस केस में जितनी जल्दी हो सके जांच पूरी हो और फास्ट ट्रैक कोर्ट से आरोपी को कड़ी सजा मिले। यही मेरी मांग है?

उन्नाव पडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम के मौके पर ब्लाक प्रमुख पर भड़के विधायक

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम के मौके पर ब्लाक प्रमुख पर भड़के विधाय

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती कार्यक्रम के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर गरीब कल्याण दिवस और किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया जिसमें सभी विभागों के कर्मचारियों द्वारा अपने स्टाल लगा कर अपने विभाग की योजनाओं पर उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई।
आपको बताते चलें कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत हसनगंज तहसील के ब्लॉक हसनगंज मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मोहान विधानसभा के विधायक ब्रजेश रावत को शामिल होना था ।वही ब्लॉक प्रमुख हसनगंज मीरा यादव उनके पति पूर्व ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र ब्रह्मचारी, प्रसपा नेता, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुखवीर सिंह , पूर्व विधायक राधेलाल सहित ब्लॉक के अन्य अधिकारी उपस्थित हुए ।
कार्यक्रम का शुभारंभ 10 बजे से होना था लेकिन किसी कारण से विधायक ब्रजेश रावत समय से उपस्थित नही हुए। अब विधायक बीजेपी के है तो इंतजार होना शुरू हो गया जो कि तीन घण्टे तक चला ।
मोहान विधायक के समय से न आने के कारण 1बजे से शुरू हुआ । कार्यक्रम में आई महिलाएं पुरुष और उनके बच्चे भूख और इंतजार से परेशान होते रहे जिस पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख और मौजूदा बीडीसी धीरेन्द्र ब्रह्मचारी का गुस्सा फूट पड़ा । बोले कि” जब क्षेत्रीय विधायक और उनके साथ अन्य अधिकारियों को सुबह 10 बजे समय से उपस्थित होने का अनुरोध किया गया था लेकिन 1 बज रहा है मोहान विधायक नदारद है माताएं बहनें अपने बच्चो सहित परेशान हो रही है । योजनाओं के लाभार्थियों का अपमान करके संबंधित अधिकारियों सहित आप गायब है ये सभी का अपमान है , ये तानाशाही रवैया मोहन विधायक को शोभा नहीं देता।”

हद तो तब हुई जब मोहन विधायक ब्रजेश रावत समय से तीन घंटा विलंब 1 बजे पहुंचे और मंच पर उपस्थित लोगो को देख कर भड़क उठे बोले सरकार का कार्यक्रम है और गैर भाजपाई लोगो को मंच पर बैठा रखा है । ब्लॉक प्रमुख मीरा यादव और विधायक ब्रजेश रावत में तीखी बहस शुरू हो गई । जिस पर बिना कार्यक्रम में शामिल हुए ही विधायक वापस जाने लगे । अधिकारियो के कहने पर स्टॉल के पास एक दो लाभार्थी को चाभी देकर निकल गए।

और मिडिया से बात करते हुए बोले कि ” बीडीओ राजेश कुमार झा को प्रताड़ित करके मच पर कब्जा कर लिया है, प्रसपा के नेता सुखवीर सिंह मंच पर बैठा है, और प्रसपा की ब्लाक प्रमुख के खाते सीज किए जाए ।”
सवाल यह है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती कार्यक्रम के मौके पर विधायक ब्रजेश रावत दीनदयाल जी की बाते ही भूल गए ।”
एकात्म मानववाद मानव जीवन व सम्पूर्ण सृष्टि के एकमात्र सम्बन्ध का दर्शन है। .”

आप को बताते चलें कि मीरा यादव और विधायक ब्रजेश रावत के मध्य तल्खी ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी सामने आईं थीं । जबकि मंच पर उपस्थित पूर्व विधायक राधेलाल और धीरेन्द्र ब्रह्मचारी भी बीजेपी नेता और कार्यकर्ता है ।
अर्जून तिवारी न्यूज हसनगंज उन्नाव

लखनऊ बीएसपी नेता के बेटे पर चाकुओं से हमला,

लखनऊ

बीएसपी नेता के बेटे पर चाकुओं से हमला,एमएच खान के बेटे खुर्रम खान पर जानलेवा हमला, 2 बदमाशों ने खुर्रम खान समेत 2 पर हमला किया, गोमतीनगर के विभूतिखंड थाना क्षेत्र की घटना।पुलिस मामला दर्ज कर जुटी जाँच में।

लखनऊ गायत्री प्रजापति पर जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित

लखनऊ

गायत्री प्रजापति पर जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षि, आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व खनन मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत अर्जी पर विशेष न्यायाधीश सत्र न्यायालय सर्वेश कुमार ने जमानत पर निर्णय 27 सितंबर तक के लिए सुरक्षित कर लिया है।

लखनऊ के मड़ियाव थाना इलाके का मामला, प्रेम प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या,

लखनऊ

लखनऊ के मड़ियाव थाना इलाके का मामला, प्रेम प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या,युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, 4 दिन पूर्व परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी, युवक का रेलवे लाइन किनारे मिला शव, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगया, युवती और उसकी बुआ के खिलाफ केस दर्ज

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने रायबरेली में संगठन की स्थिति पर समीक्षा बैठक की

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा ने रायबरेली में संगठन की स्थिति पर समीक्षा बैठक की।पार्टी के जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, महासचिव, उपाध्यक्ष व समस्त प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष व महासचिव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पार्टी की गतिविधियों पर चर्चा की। साथ ही जीत सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को मंत्र दिए।
श्री किरनमय नंदा ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी को पटखनी देना बहुत आसान है। बस इन लोगों के झूठ को जनता तक हमें पहुंचाना है और पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में हुए विकास कार्य को जन-जन को याद दिलाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठ की नींव पर टिकी है जो बस कुछ ही दिन की मेहमान है। लोगों में इनके झूठ से आक्रोश है। जिसका जवाब सत्ता परिवर्तन कर देने का मन जनता ने बना लिया है।
श्री नंदा ने पार्टी कार्यकताओं को निर्देश दिए कि महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं जिससे हमारी पहुँच पूरे परिवार तक हो। हमें झूठासुर से लड़ना है तो मजबूती से अनेकता में एकता बनाकर लड़ना होगा। हमें तोड़ की नही जोड़ के लिए संघर्ष करना है।
इस अवसर पर सर्वश्री जिलाध्यक्ष इं0 वीरेंद्र यादव, विधायक मनोज पाण्डेय, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव, पूर्व विधायकगण राम लाल अकेला, सुरेंद्र विक्रम सिंह, आशा किशोर निर्मल, देवेंद्र प्रताप सिंह, महासचिव अरशद खान, आर पी यादव, विक्रांत अकेला, धीरज यादव, सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अक्टूबर में बैंकों में सर्वाधिक 14 दिन का अवकाश होगा

अक्टूबर में बैंकों में सर्वाधिक 14 दिन का अवकाश होगा

लखनऊ। सितंबर में 30 तारीख को बैंकों की अर्धवार्षिक क्लोजिंग के बाद अक्टबूर महीने में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे, यानी सिर्फ दस दिन काम होगा। इन 21 दिन में अलग-अलग राज्यों में अवकाश होगा। अक्टूबर महीने में काफी त्योहार होने की वजह से कई दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने कैलेंडर में अक्टबूर में बैंकों में 14 दिन का अवकाश घोषित किया है।