Thursday , October 24 2024

Editor

लखनऊ CP DK ठाकुर के निर्देशन में कमिशनरेट पुलिस को मिली बड़ी सफलता।

लखनऊ

CP DK ठाकुर के निर्देशन में कमिशनरेट पुलिस को मिली बड़ी सफलता

थाना सरोजनीनगर पुलिस टीम द्वारा ATM बदल कर/चुरा कर डाटा क्लोनिंग कर पैसा निकालने वाले शातिर गैंग के 04 अभियुक्त गिरफ्तार, 01 अदद लैपटाप, 05 अदद मोबाइल व अन्य सामान बरामद।

प्रतापगढ़ सांगीपुर में हुए बवाल में में दो पत्रकारों पर भी दर्ज हुआ मुकदमा

प्रतापगढ़।
सांगीपुर में हुए बवाल में में दो पत्रकारों पर भी दर्ज हुआ मुकदम, आशुतोष मिश्र हिंदुस्तान घुइसरनाथ व अशोक दुबे राष्ट्रीय सहारा सांगीपुर पर मुकदमा दर्ज। प्रमोद तिवारी मोना मिश्रा के साथ बनाये गए सह आरोपी, 27 ज्ञात में दोनों पत्रकारों का नाम शामिल किया गया।

कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व उनके समर्थको द्वारा की गई हिंसा की वैश्य समाज ने की निंदा

पहले भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री #नंदगोपाल_गुप्ता_नंदी जी के घर पर जनसत्ता दल के लोग हमला करते है और अब लोकसभा प्रतापगढ़ से सांसद, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री #संगम_लाल_गुप्ता जी पर सांगीपुर_ब्लाक_परिसर में कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व उनके समर्थको द्वारा जो हिंसा क गयी है, उसकी मै घोर निंदा करता हूँ और माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी एवं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध करता हूँ कि कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी व उनके समर्थको पर एफआईआर दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाई की जाय अगर कार्यवाही न कि तो वैश्य समाज सड़को पर उतरेगा

इटावा भरथना दो बाइक की भिड़ंत में तीन युवक घायल हो गए

अरुण दुबे

।कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत भरथना-पाली मार्ग पर स्थित घुमरिया गांव के सामने शनिवार की शाम करीब सात बजे दो बाइक आपस में टकरा गई जिसमें एक बाइक पर सवार भानपुरा गांव के कमल सिंह 18 व विकास 19  घायल हो गए जिन्हें परिजनों द्वारा प्राइवेट वाहन से उपचार के लिए इटावा अस्पताल ले जाया गया,वही घटना में दूसरी बाइक पर सवार सुशांत निवासी जारपुरा भी घायल हो गया जिसे उपचार के सीएचसी भरथना भेजा गया।घटना के दौरान दोनों बाइक के चालक हेलमेट लगाए थे।

मथुरा डीबीटी के नाम पर शिक्षको का शोषण बर्दाश्त नही करेगा यूटा

 

मथुरा से अजय ठाकुर

 

मथुरा
यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएसन(यूटा) के पदाधिकारियों ने डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर (डीबीटी) में डाटा फीडिंग के नाम पर शिक्षकों के शोषण को लेकर भारी आक्रोश व्याप्त है। यूटा की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अंशुल गौतम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन जिलामंत्री प्रशांत सारस्वत ने किया। पदाधिकारियों की बैठक में विरोध करने पर चर्चा हुई। जिलामंत्री प्रशांत सारस्वत ने कहा कि विभाग बिना किसी संसाधन के शिक्षकों पर जबरदस्ती डीबीटी करने का दबाब बना रहा है,जो गलत है, शासन से ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर कम्प्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की गई है। इनका कार्य विभागीय योजनाओं का संचालन करना है। जिला कोषाध्यक्ष जतिन ने कहा कि डीबीटी की फीडिंग में यदि अधिकारी अनावश्यक रूप से भय दिखाकर शिक्षकों के शोषण का प्रयास करेंगे तो संगठन हर स्तर से आंदोलन को बाध्य होगा। जिला मीडिया प्रभारी नेत्रपाल सिंह निमोरिया ने कहा कि ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सभी संसाधन व कम्प्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध हैं। साधनविहीन व अप्रशिक्षित शिक्षकों से जबरन डीबीटी कार्य कराना अनैतिक है। जिलाध्यक्ष अंशुल गौतम ने कहा कि संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द विभागीय एवं प्रशासनिक उच्चाधिकारियों से मिलकर मुखर विरोध दर्ज करेगा।जब ब्लॉक पर कम्प्यूटर ऑपरेटर नियुक्त है तब विभाग ऑनलाइन होने वाले कार्यो को ब्लॉक से सम्पादित क्यो नही कराता।शिक्षको को शिक्षण कार्यो के साथ-साथ विभाग के अन्य महत्वपूर्ण कार्यो से फुर्सत नही है फिर भी जबरदस्ती भय दिखाकर शिक्षको का शोषण यूटा बर्दाश्त नही करेगा अगर डीबीटी करने के लिए शिक्षको को परेशान किया तो यूटा इसका खुला विरोध प्रकट करेगा।बैठक में संगठन के डॉ भगत सिंह आर्य,सुजीत वर्मा, कृपाल सिंह,कृष्ण माधव अग्रवाल,सौरभ सारस्वत, पवन चौधरी,हरिहर शरण सारस्वत, रविन्द्र रावत, पवन ठुकरेला,अजीत सिंह, मनीष पटेल, गौरव सिंह,अखण्ड प्रताप सिंह,रजनी,नीलम,प्रिया,पूजा अग्रवाल, रूबी शर्मा सहित आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने मौजूद रहकर बैठक में डीबीटी का विरोध व्यक्त किया।

उन्नाव प्रधान सचिव बीडीओ ने ग्राम सभा के पैसे का कर लिया बंदरबाट

 

तहसील बांगरमऊ के अंतर्गत ग्राम झरतेरा के प्रधान की दबंगई झेलनी पड़ रही है । नन्हे-मुन्ने बच्चों को कीचड़ भरी नालियों व रोड पर गिरनेे से बूरा हाल ,कही हाथों में खून तो कहीं पैर में चोट लेकिन इन नन्हे-मुन्ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों को कोई ध्यान देने वाला नहीं है।

आए दिन होने वाली प्रधानों की दबंगई के चलते उन्नाव जिले में एक आम बात हो गई है ।

हर ग्राम में प्रधानों द्वारा जमकर घोटालों की खबरों को प्रकाशित किया जा रहा है लेकिन उन्नाव जिले का प्रशासन प्रधानों पर कार्रवाई करने के बजाय मौन व्रत रखे हुए है।

झरतेरा के दबंग प्रधान दबंगई के चलते लोगों ने खरंजा की ईंटे तक निकालकर चबूतरे में बांधी है और रोड पर जानवरों को बांधा जा रहा है ,लेकिन शासन प्रशासन से लेकर दबंग प्रधान व ताकतवर लोगों पर गरीब जनता मुँह खोलने को भी मजबूर है ।

क्या अब ऐसे में बांगरमऊ प्रशासन करेगा कोई कार्रवाई

वाह रे वाह प्रधान जी यह है स्वच्छ भारत मिशन की कसम खाने वाले प्रधानों का नारा छोटे-छोटे बच्चों को गन्दगी व कीचड़ में गिराकर झरतेरा प्रधान द्वारा दिया जा रहा है भ्रष्टाचार का दूसरा नाम।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव पुलिस की लापरवाही के चलते चोरों के हौसले बुलंद

आपको बतादें कि फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के काली मिट्टी चौराहे से चंद कदम की दूरी पर चोरों एक वृद्ध महिला को बानाया अपना शिकार बीती रात पुलिस की नाक के नीचे से चोरों ने चौराहे से चन्द कदम की दूरी पर रह रही पीडिता धर्मा देवी पत्नी स्वर्गीय मेवालाल जो अपने मकान में अकेले ही रहतीं है जो आज रात हमेशा की तरह अपने मकान में सो रही थी तभी किसी व्यक्ति ने आकर उनके पैर पकड़ लिए और उनकी पायल निकाल ली जिस पर पीडिता उसके पैरों में चिपट गई जिसे वह काफी दूर तक पीडिता को घसीटता गया लेकिन पीडिता ने उसे नहीं छोड़ा और बडी़ हिम्मत जुटाने के बाद वह उसे चन्द कदम की दूरी पर बैठी पुलिस के हवाले कर दिया जिसके बाद पीडिता के द्वारा बताया गया कि उस रात्रि गस्त के दौरान मौजूद पुलिस ने मौके से उसे वहाँ से जाने को कहा और जिसके बाद उन चोरों को छोड़ दिया गया।

 

और इतना ही नहीं अभी लगभग दो महीने पहले भी उसी जगह पर एक वृद्ध व्यक्ति बाबूलाल के घर पर किराये से एक मशीनरी की दुकान खुली हुई है जिसके यहाँ से लगभग 40 समरसेबल चोरी हो गये थे तथा पीड़ित बाबूलाल के घर पर रखे 50 किलो पीतल के बर्तन भी चोरी हो गए थे तथा दुकान का अन्य सामान भी चोरी हुआ था जिसपर दुकान मालिक ने फतेहपुर चौरासी थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी जिस पर वहाँ कोई सुनवाई नही हुई थी जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस अधीक्षक उन्नाव को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की माँग की थी जिसका नतीजा आज तक ये आया है की न कोई कार्यवाही हुई है और न ही चोरी का सिलसिला रुका है!

जिससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है और आए दिन एक नई घटना को अंजाम दे रहे हैं। और इतना ही नही वृद्ध बाबूलाल का कहना है कि जब इससे पहले उसके घर में चोरी हुई थी तो उसने चोरों को सड़क पर दौड़ाया था और सड़क पर खड़ी 112 नम्बर पुलिस को जब इसके बारे में बताया तो पुलिस ने कहा की हमे इसकी कोई सूचना नही है।

अब देखना है यह है कि क्या अब कोई कार्यवाही होती है या हमेशा की तरह पुलिस हाँथ पे हाँथ रखे हुए बैठी रहेगी।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के शुभ अवसर पर फतेहपुर चौरासी ब्लॉक परिसर में गरीब कल्याण दिवस मनाया

उन्नाव जनपद के विकासखंड फतेहपुर 84 ब्लॉक परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के शुभ अवसर पर गरीब कल्याण दिवस पर गरीब कल्याण मेला का अयोजन हुआ

जिसमें कई विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे जिसमें मुफ्त कोरोना टीकाकरण का कैम्प व के सी सी कैम्प, सिचाई विभाग , शिक्षा विभाग, छूट यंत्र विभाग ,खाद रसद विभाग, राष्ट्रीय पोषण विभाग,फ्री गैस कनेक्शन विभाग,सफाई विभाग, आवास योजना लाभार्थी विभाग, पशु चिकित्सक विभाग,आयुष्मान कार्ड धारक विभाग आदि विभागों से संबंधित लोगों मौजूद रहे ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार,ब्लाक प्रमुख मनोज निषाद, बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार व भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल शुक्ला, विकास पटेल, बांगरमऊ उप जिलाधिकारी रश्मि सिंह,सफीपुर उप जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद व छेत्रीय लेखपाल, कोमल यादव और कई वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी आदि मौजूद रहे । इसके साथ ही क्षेत्र की जनता भी मौजूद रही।

और कई लोग ऐसे भी मौजूद रहे जिनका नाम लाभार्थी सूची में नहीं था उन लोगों ने अपना नाम लाभार्थी सूची में दर्ज कराया और अपनी समस्या सुनाई।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

आगरा पिनाहट में रहस्यमय तरीके से लापता हुआ क्लीनिक संचालक ,अपहरण की आशंका ,जांच में जुटी पुलिस

बालकिशन वर्मा

पिनाहट। शुक्रवार को कस्बे का क्लीनिक संचालक रहस्मय तरीके से लापता हो गया। क्लीनिक संचालक के देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों को अनहोनी की आशंका सताने लगी। जिस पर परिजनों ने घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई ।पुलिस को क्लीनिक संचालक की बाइक पिनाहट चंबल घाट पर बने पंप हाउस पर खड़ी मिली है। और क्लीनिक संचालक का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है ।वहीं पुलिस लापता क्लीनिक संचालक का पता लगाने में जुटी हुई है ।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव अरनोटा निवासी 35 वर्षीय होरम सिंह वर्मा का कस्बे के अंबेडकर तिराहे पर सरकारी हॉस्पिटल वाली गली में क्लीनिक है। होरम सिंह शुक्रवार सुबह घर से रोजाना की भांति बाइक लेकर अपने क्लीनिक पर पिनाहट आऐ।और फोन आने पर पिनाहट चंबल नदी पर पहुंच गए । पिनाहट चंबल नदी पर बने पंप हाउस पर अपनी बाइक खड़ी कर कहीं चले गए ।लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटे ।जिस पर परिजनों को चिंता सताने लगी ।रिश्तेदार व दोस्तों के यहां फोन लगाकर पता किया। लेकिन कोई जानकारी हासिल नहीं हुई। जिस पर परिजनों ने अनहोनी की आशंका व्यक्त करते हुए घटना की जानकारी तत्काल पुलिस को दी ।सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। शनिवार सुबह सीओ पिनाहट लापता क्लीनिक संचालक की तलाश में पिनाहट घाट पहुंचे। जहां पंप हाउस नंबर एक पर उसकी बाइक खड़ी मिली। जहां तैनात कर्मचारी करूआ से भी पूछताछ की।उसने बताया कि बाइक और हेलमेट यहीं पर कल रात्रि से खड़ी है। इसके बाद मोटर वोट से लापता क्लीनिक की तलाश में चंबल नदी के आसपास किनारे पर खोजबीन की। जांच में परिजनो ने पुलिस को बताया कि पैसे के लेनदेन को लेकर शुक्रवार को गांव के ही एक युवक से झगड़ा हुआ था ।उसने देख लेने की धमकी भी दी है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए उठा लिया है। लापता क्लीन संचालक का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा सका ।पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है ।
वहीं इस मामले में सीओ पिनाहट का कहना है कि लापता क्लीन संचालक की तलाश में पुलिस जांच में जुटी है ।सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। परिजनो के अनुसार जिन लोगों से कहासुनी हुई थी ।पैसौ को लेकर झगड़ा हुआ था उन लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया है ।अभी अपहरण जैसी कोई बात सामने नहीं आ रही है।

अजीतमल औरैया – गरीब कल्याण दिवस एवं मेले का आयोजन

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

गरीब और असहाय लोगों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिए जाने के लिए जागरूक मेले का आयोजन किया गया जिसमें *भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता केके राज जी व ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडे जी* मौजूद रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनता को जागरूक करना और जनता तक सरकार द्वारा योजनाये पहुंचाना है सरकार के आला अधिकारी से परेशान लोग भी इस मेले के आयोजन में अपना अधिकार मांगने आए और सरकार से गुहार लगाने आए ताकि इन योजनाओं का लाभ उनको भी मिल सके और अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके – बाइट – आप खुद पीड़ित की जुबानी सुनिए