Thursday , October 24 2024

Editor

औरैया,मंडलीय अधिकारी ने जैतापुर विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया – विकासखंड औरैया की ग्राम पंचायत जैतापुर में स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को मंडलीय शिक्षा अधिकारी कानपुर मंडल कानपुर ने औचक निरीक्षण किया। तथा जुलाई 2018 से अनुपस्थित चल रही अध्यापिका के रजिस्टर का अवलोकन कर साक्ष्य संग्रह किये। इसके अलावा उन्होंने अध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।विकासखंड औरैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत जैतापुर में स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल में शुक्रवार को एडी बेसिक कानपुर मंडल ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विगत 38 माह से गैरहाजिर चल रही अध्यापिका अनुपम यादव की उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया। मौके से रजिस्टर और साक्ष्य संकलित किये। बीएसए औरैया और उनके कार्यकाल के बाबू अनिलपाल के सह से खेल होते बताया जा रहा है। निवर्तमान बीएसए ने जारी सेवा समाप्ति के दो नोटिस जारी किये थे। जिलाधिकारी औरैया ने कार्रवाई के आदेश दिए थे लेकिन बीएसए ने जिलाधिकारी के आदेश न मानते हुए अपनी मनमर्जी के अनुसार उक्त अध्यापिका अनुपम यादव का निलंबन 10 सितंबर 2021 को किया था। जबकि उक्त अध्यापिका की सेवा समाप्ति की कार्रवाई होनी थी। बेसिक कानपुर मंडल कानपुर ने प्रधानाचार्य विशाल पोरवाल व ग्राम प्रधान अभिषेक यादव एवं पारुल वर्मा सहायक अध्यापक, प्रियंका वर्मा सहायक अध्यापक आदि को विद्यालय को अच्छे ढंग से सुसज्जित करने के लिए बधाई दी , और प्रधानाचार्य की पीठ थपथपाई। उपरोक्त मंडलीय शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका अनुपम यादव के खिलाफ सख्त से सख्त विभागीय कार्रवाई करने के लिए ग्राम प्रधान अभिषेक यादव व ग्रामीणों को दिया आश्वासन दिया है।

औरैया,दीनदयाल उपाध्याय जयंती को धूमधाम से मनाया

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया – जनपद के विकासखंड अजीतमल चकसत्तापुर गांव में भारतीय जनता पार्टी ।कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल जयंती को धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय मंत्री दयाशंकर यादव ने मुख्य अतिथि बतौर बोलते हुए कहा पंडित दीनदयाल के पद चिन्हों पर चलकर समाज में भयमुक्त वातावरण पैदा कर रामराज को कायम किया जा सकता है भारतीय जनता पार्टी कार्यकाल में आम जनता को सुशासन मिला है इस कार्यकाल में गरीबी और अमीरी की खाई को पाटा गया है सरकार ने तमाम ऐसी योजनाओं को संचालित किया है जिससे आम जनता को सीधा लाभ मिल सके इसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना जन धन योजना उज्ज्वला योजना वृद्धा पेंशन विकलांग पेंशन आरटीजीएस के माध्यम से सीधे खाते में पैसे भेजना किसान मानधन योजना के अंतर्गत किसानों को लाभान्वित करवाना दुर्घटना बीमा अटल बिहारी पेंशन योजना आवारा पशुओं को गौशालाओं के माध्यम से संचालित कर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से अमर सिंह महावीर सिंह मिथिलेश कुमारी सुरेंद्र कुमार दीक्षित अवनीश राजपूत माधव सिंह से तमाम भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे मुख्य अतिथि को फूल मालाओं से स्वागत किया गया संचालन उत्तम सिंह राजपूत भाजपा जिला महामंत्री ने किया

औरैया,बाइक सवारों ने महिला के छीने वृजवाला, फटे कान

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

रिपोर्ट गुरदीप सिंह राष्ट्रीय त्याग
औरैया – कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नरायनपुर सुरान रोड पर शुक्रवार की शाम बाइक सवार युवकों ने एक महिला के रास्ते में जाते समय बृजबाला छीन लिए। जिस पर महिला चिल्लाते हुए रोने लगी। मौका पाकर बाइक सवार मौके से भाग जाने में सफल रहे। इस आशय की जानकारी दूरभाष के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को दी गई है। महिला शिकायत करने के लिए कोतवाली की ओर चली गई ।कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुंदरीपुर निवासी रीता देवी पत्नी बृजेंद्र कुमार शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे गांव की ही एक अन्य महिला के साथ औरैया से बाजार करके ऑटो पर बैठने के लिए पैदल जा रही थी। जैसे ही वह पोस्ट ऑफिस के आगे सुरान रोड पर पहुंची , उसी समय पीछे से आये बाइक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर महिला के कानों में पहने हुए बृजबाला छीन लिए। इसके बाद वह बाइक से फरार हो गये। ब्रजबाला छीने जाने के कारण महिला के कान फट गये। पीड़ित महिला रोने लगी। जिस पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस आशय की जानकारी पत्रकार मनीष गुप्ता ने दूरभाष के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अर्चना गौतम को दी है। वही पीड़ित महिला अपनी एक अन्य सहेली महिला के साथ मामले की तहरीर देने कोतवाली की ओर चली गई।

इटावा बुखार ने लुधुपुरा मोहल्ले के एक मासूम की जान ली

जसवंतनगर। विचित्र बुखार ने लुधुपुरा मोहल्ले के एक मासूम की जान ले ली।उसे पिछले तीन दिन से बुखार था।


उक्त मोहल्ला निवासी अनार सिंह शाक्य जो मेहनत मजदूरी का काम करते हैं उनके 5 वर्षीय पुत्र आशु को पिछले तीन दिन से बुखार था। वह नगर के एक निजी चिकित्सक की दवा चला रहे थे। सुबह 8 बजे करीब आशू की हालत अचानक बिगड़ गई वह हाथ पैर पटकने लगा तो परिजन आनन-फानन में उसे निजी चिकित्सक के यहां ले गए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

इटावा में ब्लॉक स्तर पर आयोजित हुए “जन आरोग्य एवं गरीब कल्याण मेला”

 

भाजपा 25 दिसम्बर को पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती को जनकल्याण दिवस* के रूप मनाती आयी है जिसमें अंत्योदय के अंतर्गत समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति के उदय* को प्राथमिकता दी जा रही है ।

इसी के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनपद इटावा के *सभी आठ विकास खंडों* (ब्लॉक) के ब्लॉक परिसर में “जन आरोग्य एवं ग़रीब कल्याण” मेला का आयोजन किया गया ।

इसी क्रम में सैफ़ई ब्लॉक पर मेले का आयोजन सैफ़ई नुमाइश ग्राउंड में किया गया जिसमें *मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजीव राजपूत जी* उपस्थित रहे ।

मुख्य अतिथि ने मेले में लगी हुई उत्तर प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की स्टॉल का निरीक्षण किया एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए ।

मेले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 37 लाभार्थी लाभान्वित हुए । स्वच्छता अभियान के अंतर्गत 471 शौचालय स्वीकृत हुए जिसमें 299 को 6000 रुपये की पहली किस्त जारी की गई ।
पंचायत सहायक के रूप में 41 लाभार्थियों को अनुबंध पत्र वितरित किए गए ।

विकासखंडों पर जन आरोग्य मेलों के आयोजन के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड का वितरण, कोविड टीकाकरण की व्यवस्था, सभी प्रकार के ऋण वितरण के व्यवस्था, कृषि संयंत्रों के वितरण की व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, शौचालय, स्वच्छ पेयजल, विधवा, वृद्धावस्था पेंशन कैंप, खाद्य सुरक्षा के तहत परिवारों को खाद्य सामग्री का वितरण, गरीब बालिकाओं के विवाह के लिए संचालित योजना का लाभ पात्र बालिकाओं को देने की व्यवस्था,धात्री महिलाओं व कुपोषित बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषाहार वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

ओरैया पुलिस कार्यालय ककोर मैं विदाई समारोह का आयोजन किया गया का

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*बिदाई समारोह-* आज दिनांक 25.09.2021 को को निम्न अधिकारी गणों का विदाई समारोह निरीक्षक ना0पु0 श्री तारिक खान, निरीक्षक ना0पु0 श्री सुधीर कुमार सिंह, निरीक्षक ना0पु0 श्री राजेश कुमार, निरीक्षक ना0पु0 श्री अशोक कुमार, निरीक्षक ना0पु0 श्री आलोक कुमार, निरीक्षक ना0पु0 श्री शशांक राजपूत, निरीक्षक ना0पु0 श्री अखिलेश कुमार, निरीक्षक ना0पु0 श्री देवेन्द्र सिंह जनपद औरैया, निरीक्षक ना0पु0 श्री अवधेश कुमार यादव प्रभारी मीडिया सेल औरैया, गैरजनपद स्थानान्तरण होने के अवसर पर पुलिस कार्यालय ककोर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अधीक्षक महोदया औरैया श्रीमती अपर्णा गौतम,अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्य पाल सिंह व कार्यालय में उपस्थित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा निरीक्षकगण उपरोक्त को प्रतीक चिन्ह देकर व पुष्पमाला पहनाकर भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुए विदाई दी गई।

इटावा भरथना उप जिलाधिकारी हेम सिंह की पदोन्नति नगर मजिस्ट्रेट रामपुर पर हो जाने के कारण उनका विदाई समारोह एवं सम्मान समारोह आयोजित

अरुण दुबे

तहसील सभागार भरथना में पूर्व उप जिलाधिकारी हेम सिंह की पदोन्नति नगर मजिस्ट्रेट रामपुर पर हो जाने के कारण उनका विदाई समारोह एवं सम्मान समारोह आयोजि किया गया इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भरथना नन्हे राम तहसीलदार भरथना हरिश्चंद्र व अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद राम आसरे कमल सहित रजिस्ट्रार कानूनगो वीरेंद्र सिंह यादव एवं लेखपाल संघ व पालिका कर्मचारियों के द्वारा उनका सम्मान समारोह एवं विदाई समारोह किया गया इस अवसर पर हेम सिंह ने यह कहा कि भरथना से उनकी काफी पुरानी यादें जुड़ी हुई हैं और पदोन्नति होने के उपरांत वह किसी भी जनपद में तैनात रहे पर भरथना के सभी नागरिकों एवं कर्मचारियों से उनके व्यक्तिगत संबंध सदैव बने रहेंगे पदोन्नति होना स्थानांतरण होना यह एक प्रक्रिया है l सभी सरकारी सेवकों को पूर्ण मनोयोग से ईमानदारी से निष्ठा से अपना कार्य करना चाहिए और जनता की सेवाओं के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए l इस दौरान लेखपाल संघ के पदाधिकारी अजय यादव हिरदेश कुमार एवं पालिका के अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल एवं अन्य पालिका कर्मचारियों आदि के द्वारा उन्हें पुष्प हार भेंट किए गए और प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गयाl इसके उपरांत कोविड-19 संक्रमण के बचाव एवं वैक्सीनेशन कराने के दृष्टिगत जिन कर्मचारियों ने अच्छा कार्य किया है उनको पूर्व उप जिलाधिकारी हेम सिंह उप जिलाधिकारी भरथना नन्हे राम एवं तहसीलदार भरथना व अधिशासी अधिकारी के द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गयाl आज तहसील सभागार में अधिशासी अधिकारी राम आसरे कमल सफाई प्रभारी राजेंद्र कुमार आदित्य प्रताप सिंह भदोरिया अरविंद सिंह रावत मोहित यादव लेखपाल अर्जुन सिंह चौहान राहुल चौबे संजय कुमार सुखराम सिंह सुधीर चतुर्वेदी पालिका के सफाई कर्मचारी सागर नीरज सहित कुल 25 लोगों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए

आगरा पिनाहट जनप्रतिनिधियों के सामने फूट-फूट कर रोए मृतकों के परिजन

बालकिशन शर्मा

पिनाहट में डेंगू और वायरल फीवर के चलते  आठ बच्चों की मौत हो चुकी है।जिसमे तीन बच्चे पिनाहट कस्बे के हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।पिनाहट और बाह क्षेत्र में बड़े पैमाने पर वायरल फीवर व डेंगू के चलते लगातार हो रही मौत को देख जनप्रतिनिधि गांव की ओर दौड़ पड़े । और मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी है। और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है ।साथ ही स्वास्थ्य विभाग ,नगर पंचायत व विकास खंड अधिकारी को क्षेत्र में साफ-सफाई, दवा छिड़काव व फॉगिंग के निर्देश दिये है।लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ,फतेहाबाद विधायक जितेंद्र वर्मा, पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर ,विधायक रानी पक्षालिका सिंह सहित सभी जनप्रतिनिधिडेंगू व बुखार के चलते पिनाहट क्षेत्र में हुई आठ मौत पर पिनाहट पहुंचे ।सबसे पहले कस्बे मोहल्ला रामलीला रोड डेंगू पूर्व प्रधान रवि पांडे के घर पहुंचे। बुखार से पूर्व प्रधान पुत्र छोटू 14 वर्ष की मौत हुई थी ।इसके बाद चाँदनी चौक मोहल्ले में राजेंद्र वर्मा के घर पहुंचे।राजेन्द्र के 4 वर्षीय पुत्र अमन की डेंगू के चलते मौत हुई थी। पड़ौस के योगेश की 4 वर्षीय पुत्री सुमन की भी बुखार से मौत हुई थी ।इन सभी के घर जनप्रतिनिधि पहुंचे। और सभी मृतको के परिजन से बातचीत की और बुखार आने के बाद हुई मौत का कारण पूछा। अपने मासूमो की तेज बुखार व डेंगू के चलते तड़प तड़प कर हुई मौत की दास्तान बताते मृतको के परिजन फूट फूट कर रोने लगे।  वहीं सांसद राजकुमार चाहर ने एसडीएम बाह अब्दुल बासित ,नगर पंचायत अधिकारी जितेंद्र सिंह व सीएचसी अधीक्षक पिनाहट डॉ विजय कुमार को क्षेत्र मे बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं करने व,नगर में दवा का छिड़काव , फागिंग कराने व साफ सफाई के कड़े निर्देश दिए ।सांसद ने कहा कि डेंगू और बुखार की मौत का आंकड़ा बढ़ता है तो लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी है ।सांसद राजकुमार चाहर ने अपील करते हुए कहा है कि अपने घरों में पानी जमा न होने दें ,घरो के आसपास साफ सफाई रखें, बुखार आने पर तुरंत सरकारी हॉस्पिटल में जांच कराएं और दवा ले।इसके बाद अन्य मृतको के घर भी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे।
इस मौके पर वीरेंद्र सिंह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, के पी सिंह जिला पंचायत सदस्य ,शशांक सिंह जिला पंचायत सदस्य ,पंकजा सिंह महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष , सतेन्द्र यादव सांसद प्रतिनिधि,निखिल गुप्ता नगर मण्डल अध्यक्ष, सतीश परिहार देहात मण्डल अध्यक्ष,गौरव गुप्ता उपेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।

ओरैया रात्रि में हुई बारिश से गिरे कच्चे मकान

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी/औरैया शुक्रवार रात्रि हुई तेज बारिश से कंचौसी क्षेत्र के ग्राम जमौली गांव व बिहारीपुर गांव में 6 कच्चे मकान ढह गए। जिससे गृहस्थी का सामान सहित अनाज, भूसा कंडे,कपड़े आदि बर्बाद हो गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की। बिहारीपुर गांव में मुकेश तिवारी ,संजय तिवारी, मलखान सिंह कुशवाहा का कच्चा मकान रात्रि हुई बारिश में भरभरा कर गिर गया जिसमें पीड़ितों का अनाज ,भूसा ,कपड़ा आदि दब गए।वही जमौली गांव में प्रदीप ,मानसिंह के बारिश से कच्चे मकान गिर गए ।गांव निवासी सरजीम कुशवाहा का कच्चा मकान गिरने से परिवार बेघर हो गया है। मकान गिरने से कमरे में रखा बक्शा ,अनाज आदि दब गए।इस संबंध में लेखपाल अवनीश कुमार ने बताया गिरे हुए मकानों का आकलन करके सहायता के लिए सूची तहसील भेज दी गई है।

फ़ोटो

जमौली गांव में बारिश से गिरा कच्चा मकान

ओरैया मंदिर की गुम्मद पर गिरी आकाशीय बिजली

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

 

कंचौसी/औरैया कंचौसी चौकी क्षेत्र के
ग्राम जमौली में स्थित आनंदेश्वर मंदिरकी गुम्मद के ऊपर शुक्रवार रात्रि को आकाशीय बिजली गिर गई,धमाका इतना जोरदार था कि दूर दूर तक उसकी गूंज सुनाई थी, घटना में कोई हताहत तो नहीं हुआ है परंतु मंदिर का गुम्मद बुरी तरह से ध्वस्त हो गया। मंदिर की दीवारों में दर्रे पड़ गया। घटना के बाद सुबह वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।शुक्रवार रात्रि बारिश हो रही थी, इसी दौरान जमौली ग्राम स्थित आनंदेश्वर मंदिर गिरी आकाशीय बिजली मंदिर के गुम्मद के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली में जोरदार गर्जना के साथ बिजली कड़की और बाद में मंदिर के गुम्मद के ऊपर बिजली गिर गई। धमाका इतना जबरदस्त था कि कुछ देर के लिए लोगों को कान सुन्न पड़ गये। राहत की बात यह रही कि भयंकर घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, मंदिर का गुम्मद जरूर ध्वस्त हो गया। दूर दूर तक उसके टुकड़े गिरे। मंदिर की दीवारों में बज्रपात की वजह से दर्रे पड़ गये। मंदिर परिसर में लगे बिजली के सभी उपकरण फुंक गये हैं।और मंदिर परिसर से पचास कदम की दूरी पर स्थित एक मकान में लगा इन्वर्टर फूंक गया।घटना की जानकारी मिलने के बाद वहां आसपास के गांवों के तमाम लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। बताया जाता है कि मंदिर काफी पुराना है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर दर्शन करने के लिए आते जाते है। मंदिर के संस्थापक पूर्व प्रधान प्रदीप तिवारी ने बताया गुम्मद का निर्माण दो वर्ष पहले करवाया था।आकाशीय बिजली गिरने से मंदिर की गुम्मद चटक गई है और मंदिर में लगे बिजली के सभी उपकरण फूक गए हैं।