Friday , October 25 2024

Editor

ओरैया कृषक सेवा केंद्र मधवापुर में किसानों को केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने लाइव किया सम्बोधन

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

 

कंचौसी /औरैयाआज कृषक सेवा केन्द्र मधवापुर ब्लाक सहार जनपद औरैया में किसानों की बैठक में लाइव प्रसारण के तहित केंद्रीय सहकारिता व ग्रह मंत्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में भारत की अर्थ व्यवस्था को मजबूत बनाने में सहकारिता का बड़ा योगदान है जो देश की पाँच टिलियन अर्थ व्यवस्था का सपना इसके माध्यम से पूरा हो सकता है यही प्रधानमंत्री का सहकार से समृद्धि इस अवसर पर केन्द्र के संचालक श्याम जी मिश्रा, अजीत शुक्ला, रमेश चौहान, सनी दोहरे, यूनुस खान, बबूल सिंह आदि किसानो ने प्रसारण देखने के साथ सहकारिता से किसानो के योगदान पर चर्चा की।
*फोटो- मधवापुर गाँव में इफको द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेते किसान*

ओरैया देसी घी का निर्यात कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था होगी मजबूत

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया शनिवार को औरैया ब्लाक सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर एक्सपोर्टस कांक्लेव तथा एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। एग्जीबिशन में 17 स्टाल लगाए गए जिसमें शूज स्टॉल एवं देसी घी के स्टॉल आकर्षण का केंद्र है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में देसी घी एवं चावल का उत्पादन प्रचुर मात्रा में किया जाता है जिसका निर्यात कर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में एक्सपोर्ट कांक्लेव हब के माध्यम से उद्यमियों को जागरूक करने की पहल की गई है। सरकार प्रदेश को उद्योग प्रदेश के रूप में विकसित करना चाह रही। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दुनिया तक पहुंचाया जाए। तकनीकी सत्र में निदेशक एम एस एम ई कानपुर द्वारा निर्यात से संबंधित समस्त योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई एवं उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द्र द्वारा कार्यालय में ऑनलाइन संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर उद्योग स्थापित करने के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री युवा कल्याण मोर्चा भाजपा सौरभ भूषण शर्मा, नगर अध्यक्ष भाजपा श्यामू अवस्थी, , जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह अग्रणी जिला प्रबंधक, बीडीओ बब्बन प्रसाद मौर्य, शैलेंद्र कुमार वर्मा जिला कृषि अधिकारी, बाल गोविंद तिवारी खादी ग्रामोद्योग अधिकारी मौजूद रहे।

इटावा भरथना सड़क हादसे में कार सवार अध्यापक बाल बाल बचा

अरुण दुबै भरथना

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मुहल्ला महावीर नगर के अंकित कुमार पुत्र प्रेम नरायन दिवाकर ने बताया कि वह विकास खण्ड ताखा के प्राथमिक विद्यालय नगला चतुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार को करीब ढाई बजे विद्यालय से  वह अपनी डस्टर कार  से घर वापस आ रहा था, रास्ते के ग्राम चन्दपुरा के नजदीक अचानक सडक पर बकरियां आ जाने के कारण उसने बकरियों को बचाने का प्रयास किया। इसी बीच पीछे से तेजी व लापरवाही से दौडी चली आ रही नामजद नम्बर वाली ओमनी कार के अज्ञात चालक ने तेजी व लापरवाही से पीछे से उसकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में कार सवार अध्यापक बाल बाल बच गया जबकि उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। पीडित ने घटना के सबंध में पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है।

 

इटावा जसवंत नगर इलाज के लिए रखे ₹50 हजार की नगदी समेत एलईडी और सोने की अंगूठी चोरी

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। इलाज के लिए रखे ₹50 हजार की नगदी समेत एलईडी और सोने की अंगूठी चोरीहो गई।
स्थानीय ग्राम महलई निवासी मयंक कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि वह शनिवार को सुबह करीब 7.30 बजे खेतों से वापस घर लौटा था। कमरे में समान बिखरा व सन्दूक खुला देखा तो होश उड़ गए। उसने बताया कि भतीजी को डेंगू हुआ है जिसका इलाज आगरा में चल रहा है उसके इलाज के लिए बीती शाम पचास हज़ार रुपए की व्यवस्था की थी जो चोरी हो गए। चोर सोने की अंगूठी और एक एलईडी टीवी भी चुरा ले गए।

मैनपुरी कुसमरा पंडित दीनदयाल का मनाया जन्मदिन

नवीन पांडेय
कुसमरा – भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन के अवसर पर युवामोर्चा की टीम ने भाजपा जिला प्रतिनिधि ऋषभ कौशल के आवास पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया भाजपा युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अनिल राजपूत ने कहा कि पंडित दीनदयाल ने हमेशा समाज मे अंतिम पायदान पर खड़े गरीब किसान दलित पीड़ित शोषित के उत्थान के लिए कार्य किया व उनकी आवाज उठाई उनके द्वारा लगाया गया एक छोटा सा पौधा आज एक बड़े वट वृक्ष के रूप में खड़ा हुआ है।उन्होंने कहा बहुत जल्द ही मण्डल स्तर पर युवा मोर्चा की टीम गठित कर गांव गांव केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेंगे इस दौरान भाजयुमो जिला महामंत्री शिवानु चौहान,अमित सिंह,शुभम गुप्ता,प्रखर दीक्षित,अश्वनी मिश्रा,अनुज राजपूत आदि उपस्थित थे।
फोटो परिचय-कुसमरा में पंडित दीनदयाल जी की जन्मजयंती मनाते भाजयुमों के कार्यकर्ता

शराब के नशे मे चाकू मारकर युवक को किया घायल
नवीन पांडेय

कुसमरा। थाना क्षेत्र के गांव अलीपुर में बीती रात्रि शराब के नशे मे तीन लोगो ने मिलकर एक व्यक्ति को चाकू मारकर घायल कर दिया। सुबह जानकरी होने पर परिजनो ने घायल को अस्पताल भेजा है। घटना कल रात आठ बजे की है।
अलीपुर निवासी दिनेश कुमार दुबे पुत्र सिपाही लाल दुबे ने बताया कि कल रात वो नगला दुली से घर की तरफ आ रहे थे तभी अचानक शिवचरण, विश्वनाथ व पहुंचीलाल रास्ते मे मिल गए। जो कि शराब के नशे मे धुत थे। अचानक किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ा होने लगा तभी तीनो लोगो ने मिलकर मुझे पकड़ लिया और चाकुओं से हमला कर दिया घायल। दिनेश वही जमीन पर गिर पड़ा और तीनो भाग गए। इस बात की जानकरी सुबह नगला दुली के लोगो को हुयी तो गाँव बालो ने दिनेश के परिजनो को जानकरी दी। मौके पर पहुचे परिजनो ने घायल को अस्पताल भेजा व पुलिस को जानकरी दी। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

इटावा जसवंत नगर थाना समाधान दिवस में पहुंचे एसएसपी, सुनी फरियादियों की समस्याएं

सुबोध पाठक

जसवंतनगर: बलरई थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में एसएसपी सहित अन्य अफसर पहुंचे। कोई भी फरियादी अपनी समस्या लेकर नहीं पहुंचा।
बलरई थाना में बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ब्रेजेश कुमार सिंह ने थाने का निरीक्षण किया। साफ सफाई व रखरखाव के निर्देश भी दिए। उन्होंने अपराध रजिस्टर आदि की भी जांच की। जसवंतनगर थाना में भी एसएसपी पहुंचे। जहां दो फरियादियों की जमीनी समस्याओं को सुना। साथ ही जल्दी समस्याओं का निस्तारण करने के संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश दिए। वहीं महिला हेल्पलाइन डेस्क का एसएसपी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महिलाओं की समस्याओं का जल्दी निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी नन्दप्रकाश मौर्य सीओ राजीव प्रताप सहित थानाध्यक्ष चंद्र देव और पुलिस उपनिरीक्षक व कर्मी मौजूद रहे।

इटावा भरथना का व्यापारी गंधक लाइसेंसधारक अनिल कुमार गिरफ्तार

अरूण दुबे भरथना

नियमो व शर्तों का उल्लंघन करने पर गंधक लाइसेंसधारक अनिल कुमार के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया।

प्रभारी निरीक्षक बीएस सिरोही के अनुसार बीती 21 सितंबर को सुबह करीब 10-11 बजे के बीच कस्बा के मोहल्ला गली गोदाम के अनिल कुमार गुप्ता की दुकान/गोदाम में आग लगी थी,जिसकी सूचना दमकल को देकर मय पुलिस बल मौके पर पहुचने पर मकान में भीषण आग लगी थी,घटना पर कई आलाधिकारी भी पहुचे,भीषण आग से बचाव कार्य किए गए इस बीच फंसे दो-तीन को पुलिस व दमकल कर्मियों ने बाहर निकाला।कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।घटना में कोई जनहानि नही हुई।

उसी दिन शाम को दुकान गंधक के लाइसेंस धारक अनिल कुमार गुप्ता से पूछताछ की गई,जिसके आधार मोहल्ला नेविलगंज में स्थित उंसके दूसरे मकान से करीब डेढ़ कुन्तल गंधक जो दो बोरियों में भरा था,बरामद किया गया। लाइसेंस की शर्तों व नियमो का उल्लंघन करने पर अनिल कुमार के खिलाफ मुकद्दमा अपराध संख्या 328/21 के अंतर्गत धारा 5/9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी अनिल कुमार को शनिवार की सुबह करीब पौने दस बजे उंसके घर से गिरफ्तार किया गया।

अनिल कुमार को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई दीपक कुमार, एसआई राजीव कुमार,हे0कांस्टेबल शराफत बेग,सिपाही अनुराग कुमार,अनूप पांडेय,नीरज कुमार व चालक ललित कुमार शामिल रहे

इटावा जसवंतनगर सदर बाजार में जाम को लेकर मची हायतौबा, चार पहिया,ओटो वाहन बने जाम का कारण

सुबोध पाठक

जसवंतनगर।कस्बा क्षेत्र के हाईवे चौराहे से लेकर सदर बाजार क्षेत्र में नदी के पुल तक आये हर दिन जाम के लगे रहने से स्थानीय लोग काफी परेशानियो के दौर से गुजर रहे है यहा जाम की बजह से लोगो की हालत इतनी खराब हो गई है कि लोगो को बाजार से गुजरना नागवारा हो गया हैं ये जाम की जटिल समस्या सुबह होते ही चालू हो जाती हैं और धीरे धीरे लोगो को शाम होने तक इस समस्या से जूझना पड़ता है। जाम लगने का कारण यहा के स्थानीय दुकानदार भी है जिन्होंने अपनी दुकानों का सामान अंदर से बाहर निकाल कर ब्रेंच,स्टूलो,और सड़क पर फैला कर आगे रखकर चौडी सड़को को तंग कर रखा हैं इसके आलावा बक्त वेबक्त टैक्टर ट्रॉली, लोडर, ओटो और लम्बी लम्बी जुगाड़ों लदा सामान जो बेतरतीब करके जबरजस्ती से घुसेड बैठते और जाम का सबब बनते हैं। जाम समस्या इतनी गम्भीर है कि छोटे बड़े पुरूष महिला छोटे बच्चे लोग कई घण्टो भूखे प्यासे जाम के झाम मे फसकर रोते विलखते देखे गए हैं। मगर स्थानीय प्रशासन को इस समस्या की ओर कोई फिक्रमंद नजर नही आती। कचौरा घाट और बलरईकी तरफ जाने वाले दर्जनों ओटो चालक अपने वाहनों को आड़ा तिरक्षा करके नदी के पुल तक सवारियों के लिये लगा देते हैं,कुछ दुकानदारो ने अपने लालच में अपनी दुकानों के आगे फल और जूस के ठेले लगवा लेते हैं इसके अलावा चार पहिया वाहन ओर जल्द बाजी में दोपहिया वाहन चालक भी आड़े तिरक्षे करके निकालने की कोशिश में बनते है जाम का कारण।इस ओर न तो प्रशासन न ही पालिका प्रशासन देती है ध्यान।स्कूल कॉलेज की छुट्टी के समय पर तो छोटे छोटे नोनिहाल भी फंसे रहते हैं।

इटावा बलरई थाना क्षेत्र में कुकर फटने से माँ बेटे घायल हुए

सुबोध पाठक

जसवंतनगर।क्षेत्र के बलरई थाना अंतर्गत खाना बनाते समय कुकुर फट जाने से मां बेटे घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
बीहड़ी गांव खंदियां में मुकेश कुमार की 25 वर्षीय पत्नी अपने घर पर कुकर में दाल बना रही थी किसी कारण अचानक कुकुर फट गया जिससे रंजना और उसका 8 वर्षीय बेटा अंकुश घायल हो गया। परिजनों ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है।

इटावा जसवंत नगर प0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर गरीब किसान कल्याण मेले का आयोजन किया गया

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय गरीब किसान कल्याण मेले का आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया जिसमें किसानों ने विभिन्न विभागीय जानकारियां हासिल कीं।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जयवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों एवं किसानों के हित में चलाई जा रही केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साढे चार वर्ष के दौरान लाखों लोगों को इन से लाभान्वित किया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार की उज्जवला योजना के तहत 10 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन निशुल्क वितरित किए। इसी दौरान उन्होंने अनेक गरीब किसानों को सरसों के बीज की किट नि:शुल्क प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान बाल विकास परियोजना के तहत गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी निभाई गई। इस दौरान बड़ी संख्या में आंगनवाडी कार्यकत्रियां मौजूद थीं। दिव्यांग पेंशन लाभार्थियों को पेंशन के प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। इस दौरान कुछ लोगों ने कोरोना के टीके भी लगवाये तथा कुछ लोगों के राशन कार्ड भी बनाए गए। इस दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे जहां विभागों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में स्टालों पर आम जनता को जानकारियां उपलब्ध कराई गई।
जिला प्रोबेशन कार्यालय द्वारा लगाए गए शिविर में मौजूद जिला बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने करीब तीन दर्जन विधवाओं, दहेज पीड़ित महिलाओं सहित मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व दत्तक ग्रहण से संबंधित लाभार्थियों का मार्गदर्शन किया। आपूर्ति कार्यालय द्वारा लगाए गए शिविर में पूर्ति निरीक्षक शैलेंद्र सागर के मुताबिक करीब दो दर्जन राशन कार्ड आवेदन एवं संशोधन किए गए।
इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुबोध तिवारी, महेश मिश्रा, मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता, योगेंद्र चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुग्रीव धाकरे, जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा, सह जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव, सहायक निबंधक सहकारिता सुरेश कुमार, नगर मंडल अध्यक्ष भाजयुमो अभिषेक प्रजापति, अनिल राजपूत आदि लोग इस दौरान उपस्थित रहे।