Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा यूपीयूएमएस में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर।सैफई उ0प्र0 आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय के फार्मेसी कालेज द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने किया। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष डा0 आलोक कुमार, संकायाध्यक्ष छात्र कल्याण प्रकोष्ठ डा0 आलोक दीक्षित, समग्र प्रभारी पैरामेडिकल डा0 पीके जैन, चिकित्सा अधीक्षक डा0 आदेश कुमार, कुलसचिव सुरेश चन्द्र शर्मा, फार्मेसी कालेज की संकायाध्यक्ष प्रो0 कमला पाठक, फैकेल्टी मेम्बर डा0 योगेश चन्द्र यादव, डा0 प्रवीण कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, डा0 अंकुर वैद्य, मुदित कुमार, डा0 प्रबोध शुक्ला, डा0 पद्मिनि शुक्ला, सुशांत कुमार, आशीष शंकर मिश्रा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर फार्मेसी कालेज द्वारा स्टूडेन्ट्स के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। जिसमें निबंध प्रतियोगिता, क्विज, रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता प्रमुख रहे। निबंध प्रतियोगिता में निवेदिता वर्मा प्रथम तथा रिषभ कसाना दूसरे स्थान पर रहे। वहीं क्विज प्रतियोगिता में भी निवेदिता वर्मा पहले स्थान पर तथा किरण भारती दूसरे स्थान पर रहीं।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर बोलते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 (डा0) रमाकान्त यादव ने कहा कि फार्मासिस्ट मरीज के लिए दवायें देने के साथ पेसेन्ट के स्वस्थ होने में बेहद अहम् भूमिका निभाता है। विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरूआत 2009 में इस्तांबुल में अन्तर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन काउंसिल द्वारा की गयी। इसके अलावा 25 सितम्बर का दिन चुनने के पीछे की वजह यह थी की इसी दिन 1912 में इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन की स्थापना हुई। उन्होंन बताया कि स्वास्थ्य के लिए जितने जरूरी चिकित्सक हैं उतने ही फार्मासिस्ट है। आज भारत अमेरिका, रूस जर्मनी, इंग्लैंड तथा ब्राजील सहित लगभग 200 से अधिक देशों को कुछ प्रमुख दवाइयों का निर्यात कर रहा है जो फार्मेसी उद्योग के लिए अच्छा संकेत हैं।
फार्मेसी कालेज की संकायाध्यक्ष डा0 कमला पाठक ने बताया कि पेशेन्ट केयर में फार्मासिस्ट का रोल बेहद अहम् है। पिछले कुछ दशकों से फार्मेसी क्षेत्र के अर्न्तगत नये-नये क्षेत्र उभर कर सामने आये हैं। इनमें शोध, क्लीनिकल ट्रायल्स, नई औषधियों का विकास आदि प्रमुख हैं। इन सबको देखते हुए इस क्षेत्र में प्रबन्धन एवं वितरण के लिए विशेषज्ञ फार्मासिस्टों की मॉग बढी है।
समग्र प्रभारी पैरामेडिकल डा0 पीके जैन ने बताया कि फार्मेसी व्यवसाय दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है जिससे इस क्षेत्र में रोजगार के व्यापक अवसर भी सामने आ रहे हैं। आज अस्पतालों में फार्मासिस्ट का कामकाज बहुत व्यापक हो गया है इमसें औषधि प्रबन्धन के साथ उसका वितरण तथा रख-रखाव प्रमुख है।

इटावा कोविड टीकाकरण अभियान के तहत ब्लॉक क्षेत्र महेवा के 25 ग्रामों में लगेगा केम्प

तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
आगामी 27 सितंबर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण अभियान के तहत ब्लॉक क्षेत्र महेवा के 25 ग्रामों में केम्प लगाये जाएंगे
उक्त आशय की जानकारी देते हुते अधीक्षक सी एच सी डॉ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि 27 सितंबर को आयोजित महा टीकाकरण अभियान में ब्लॉक क्षेत्र के धुबियाई ,बसैयाहार ,कोठी ,पुरवा लक्षीराम ,खितौरा ,इकघरा ,लालपुरा ,गोपियापुर ,घुघसीना ,पठा दिलीपनगर ,निवाड़ीकला ,सैदपुर ,ढकाताल ,विरहीपुर ,नबादा ,सराय -नरोत्तम ,सराय -जलाल , दाईपुरा,इकनौर ,हलुपुरा ,ककरैया ,नग्लाजवाहर ,पटिया ,निवाड़ीखुर्द सहित सी एच सी महेवा में टीकाकरण किया जायेगा ।

इटावा ब्लॉक महेवा में गरीब कल्याण किसान मेले का हुआ आयोजन

तरूण तिवारी बकेवर इटावा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय ब्लॉक महेवा में गरीब कल्याण किसान मेले का आयोजनकिया गया जिसमें दर्जनों विभाग के स्टाल लगाये गये वहीँ मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा शिवमहेश दुबे मौजूद रहे वहीँ विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक सावित्री कठेरिया मौजूद रही वहीँ शासन द्वारा नियुक्त नोडल के अफसर के रूप में जिला पिछड़ा कल्याण अधिकारी प्रशांत कुमार सिंह व जिला भूमि सरंक्षण अधिकारी प्रमोद कुमार मौजूद रहे ।
कार्यक्रम के सयोंजक खण्ड विकास अधिकारी महेवा राजेश कुमार मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व प्रतीक चिन्ह भेंट किया ।
मुख्य अतिथि श्री दुबे ने कहा कि आज सरकार गरीब व मजदूरों के हित के लिए कई प्रकार की योजनाएं चला रही है जिनका लाभ प्रत्यक्ष रूप से जनता को मिल रहॉ है वही उन्होंने आधा सैकड़ा से अधिक लाभार्थियों को उनके पेंशन ,कृषि यंत्र ,शौचालय ,आवास ,सी सी एल ऋण वितरण आदि के प्रमाण पत्र वितरित किये ।
वहीँ क्षेत्रीय विधायक श्रीमती कठेरिया ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधा आम जन तक पहुँचाने का निर्देश दिया ।
वहीँ कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विक्रम अग्रवाल ,शिक्षक -प्रबन्धक महासभा के जिला सयोंजक रविन्द्र दुबे ,मण्डल अध्यक्ष महेवा प्रदीप तिवारी ,बकेवर सुशील राजपूत ,बंटू चौहान लखना ,जिला मंत्री ममता कुशवाहा ,ऋचा मिश्रा ,कुंदन तिवारी आदि ने सम्बोधित किया ।
वहीँ कार्यक्रम में महेवा प्रधान कुमुद सिंह को पाँच लाख के कृर्षि यंत्र का प्रमाण पत्र व फतेहपुरा के संदीप सिंह को सीडर का प्रमाण पत्र भी मुख्य अतिथि श्री दुबे द्वारा वितरित किया गया ।
इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत ,सहायक विकास अधिकारी कृषि राजेश कुमार चौबे ,सहायक विकास अधिकारी आई एस बी जय किशन दोहरे , राजकीय बीज भंडार प्रभारी बृजेंद्र कुमार ,मीनाक्षी चौहान ,मनजीत सिंह ,सत्यपाल सिंह ,सुधीर कुमार शुक्ला ,आदि मौजूद रहे ।
वहीँ जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार के सयोंजन में दर्जन भर से अधिक नोनिहालो को मुख्य अतिथि शिवमहेश दुबे व विधायक सावित्री कठेरिया द्वारा अन्न प्राशन कराया गया ।
वहीँ मेले में सी एच सी अधीक्षक डॉ गौरव त्रिपाठी के निर्देशन में पाँच काउंटर लगाकर वेक्सीनेशन ,आयुष्मान कार्ड ,ओ पी डी के तहत दवा दी गयी ।फोटो सहित।

मथुरा बीकेयू टिकैत ग्रुप के तहसील अध्यक्ष बने रौहताश नौहवार

 

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा__भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक (टिकैत)ग्रुप की जिला कार्यकारिणी मथुरा द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार रोहिताश चौधरी निवासी मुडलिया का संगठन के प्रति कर्तव्यनिष्ठा व कार्यकुशलता को देखते हुऐ पुनः तहसील अध्यक्ष मांट का नेत्रत्व प्रदान किया गया है।
भाकियू संगठन द्वारा ये उम्मीद की जाती है कि इस अहम जिम्मेदारी के लिये जो भरोसा और विश्वास किया है उसे रौहतास नौहवार कायम रखते हुए संगठन को मजबूती की ओर अग्रसर करेंगें
भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का तहसील अध्यक्ष मांट बनाए जाने पर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ तहसील अध्यक्ष का स्वागत किया
इस मौके पर युवा कार्यकर्ता प्रियांश कुमार ,रिजवान कुरैशी, डॉली शर्मा, चुनमुन भैया, डॉक्टर चेतन नौहबार आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इटावा सेनानी परिजनों ने किया असम राइफल्स जवानों की ‘फ्रीडम साइकिल रैली’ का स्वागत

भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मद्देनजर देश भर में जारी ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत असम राइफल्स द्वारा निकाली गई साइकिल रैली शनिवार को इटावा पहुंची। शास्त्री चौराहा पर असम राइफल्स के जवानों ने स्वतंत्रता सेनानी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा की साफ सफाई कर माल्यापर्ण किया। राष्ट्रीय स्वतन्त्रता सेनानी परिवार के प्रदेश महासचिव एवं ब्राण्ड एम्बेसडर नगर पालिका परिषद आकाशदीप जैन बेटू के नेतृत्व में सेनानी परिजन अतुल सोनी, किशन कुमार पोरवाल, रामलखन यादव ने साइकिल रैली में आये असम राइफल्स के जवानों का माला और तिरंगा पटका पहना कर स्वागत किया। उक्त रैली का फ्लैग ऑफ गत पांच सितंबर को शिलांग से डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ असम राइफल्स मुख्यालय लैटकोर के डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट पीसी नायर ने किया था। ‘फ्रीडम साइक्लिंग रैली’ का नेतृत्व कर रहे मेजर मधुसूदन ने आजादी के अपराजेय योद्धा जनपद के वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व:कृष्ण लाल जैन को नमन करते हुये उनके पौत्र आकाशदीप जैन का शॉल पटका पहना कर सम्मान करने के साथ ही सेनानी पत्नी प्रेमशीला पाण्डेय का उनके घर जाकर सम्मान कर मौजूद अन्य सेनानियों के परिजनों को सम्मानित करते हुये कहा कि रैली प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और इसके लोगों, संस्कृति,उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाने के साथ-साथ ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ को भी बढ़ावा देती है। बताया की वे असम के शिलांग से चलकर 3000 किलोमीटर की यात्रा साइकिल द्वारा तय कर रहे हैं। इसके साथ ही रास्ते में पढ़ने वाले धार्मिक स्थानों, ऐतिहासिक स्थान तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित कर रहे हैं। इसके साथ ही युवकों को सेना में भर्ती होने के लिए उत्साहित कर रहे हैं उनका मुख्य उद्देश्य देश की सेवा और उनकी रक्षा करने वालों को सम्मान करना है। मेजर ने इटावा में मिले सम्मान के लिए सेनानी परिजनों का आभार प्रकट किया।

हरदोई सवायजपुर विधानसभा के ब्लॉक हरपालपुर डिग्री कालेज में पूर्व प्रत्याशी पदमराग सिंह यादव के द्वारा बूथ सम्मेलन आयोजित किया गया

हरदोई सवायजपुर विधानसभा के ब्लॉक हरपालपुर डिग्री कालेज में पूर्व प्रत्याशी पदमराग सिंह यादव के द्वारा बूथ सम्मेलन आयोजित किया गय बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा जीतू पटेल ने सेक्टर पर्यवेक्षकों, सेक्टर प्रभारियों व बूथ अध्यक्षों की हाजिरी लेकर बूथ स्तर पर समीक्षा की बूथ कमेटी के सत्यापन के दौरान जिलाध्यक्ष ने सभी बूथ सेक्टर प्रभारी व बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ कमेटी चुनाव जीतने का ग्रंथ है उन्होंने कहा कि सेक्टर प्रभारी व पर्यवेक्षक बूथ अध्यक्षों व उनकी कमेटी की प्रति माह के द्वितीय शनिवार को बैठक करके रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजें, कार्यक्रम के दौरान बसपा भाजपा छोड़कर कुछ लोग समाजवादी पार्टी में शामिल हुए जिनके नाम इस प्रकार है बसपा से राजेश गौतम,भगवान बक्स कुशवाहा, रामरतन गौतम, बादशाह गौतम, बिंदू कठेरिया अजयपाल भूरे तसव्वर खां बीजेपी से सर्वेश राजपूत, प्रेम बाबू बाजपेई, दिनेश चन्द्र शुक्ला , बाबू राम कश्यप, छविनाथ कश्यप बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हुए

हरदोई उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने किया कार्यक्रम का आयोजन

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से दढ़ियाल, तहसील स्वार में एक कार्यक्रम का आयोज किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर तहसील स्वार अध्यक्ष अनवर अली एवं उनके पदाधिकारियों ने व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी का फूल मालाएं पहनाकर तहसील स्वार में भव्य स्वागत किया और उसके बाद दढ़ियाल में कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। जहां उनका ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी द्वारा मोहम्मद यामीन को नगर अध्यक्ष दढ़ियाल मनोनीत किया गया। और साथ ही नए पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरण कर पदभार ग्रहण करवाया। इस अवसर पर दढ़ियाल नगर अध्यक्ष यामीन ने कहा कि वह दढ़ियाल के व्यापारियों के साथ उनकी परेशानी में कंधे से कंधा मिलाकर हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि व्यापारियों की किसी भी समस्याओं को समाधान कराने के लिए हमारा प्रत्येक पदाधिकारी दिन रात व्यापारी की समस्याओं का समाधान कराने के लिए हमेशा व्यापारी के साथ खड़ा रहेगा। और किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान कराएगा। इस अवसर पर युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सलविंदर विराट, महफूज हुसैन, अतुल शर्मा, अक्षय भटनागर, सुनील चौहान, मंसूर अली खान, मोहम्मद अली खान, वकार इंजीनियर, शाहिद अली, नजमी खान, दिलशाद अहमद, महबूब अली, हाजी मुनव्वर, निलेश वर्मा आदि मौजूद रहे।

हरदोई 5 इंस्पेक्टरों ने पाई तैनाती

.
– एसपी अजय कुमार ने जिले में तैनाती पाए और पुलिस लाइन में तैनात इंसपेक्टर इंद्रजीत सिंह चौहान को पिहानी,इंस्पेक्टर राजवीर सिंह को बिलग्राम,इंस्पेक्टर विद्यासागर पाल को बेनीगंज और इंस्पेक्टर दिलेश कुमार सिंह को पिहानी का प्रभारी निरीक्षक तैनात किया है।एसपी ने अतरौली में एसएसआई रहे छोटेलाल को महिला थाने का प्रभार दिया है। यहां तैनात सभी का गैर जनपद तबादला हुआ था और उनकी रवानगी हो चुकी है

हरदोई क्रषि मेंला का हुआ आयोजन

टडि़यावा/हरदोई
विकास खण्ड टडि़यावा में क्रषि मेंला का आयोजनकिया गया, जिसमें क्षेत्र की जनता को क्रषि संबंधित गन्ना, गैस, आदि किसानों को उपकरण खरीद पर 50 प्रतिशत छूट पर म
दिये जायेगें, माननीय ब्लॉक प्रमुख रवि प्रकाश जी ने फीता काटकर शुभारंभ किया, विकास खण्ड अधिकारी श्रीमती संध्या रानी मिश्रा, नोडल अधिकारी सना आफरीन जिला गन्ना अधिकारी, मंडल भड़ायल मंडल अध्यक्ष पंकज बाजपेयी जी, टडि़यावा मंडल के मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता जी, भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी व क्षेत्र की जनता मौजूद रही

इटावा बसरेहर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे बसे गांव में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से दो मकान भरभरा कर गिरे

 

बसरेहर :- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे बसे गांव में जलनिकासी की व्यवस्था न होने से दो मकान भरभरा कर गिर, गुस्साए ग्रामीणों ने कर्री छिमारा मार्ग पर जाम लगाया, आठ दिन पूर्व इसी गांव में पानी के गड्ढे में डूबकर बच्ची की मौत हो गई थी, एसडीएम तहसीलदार समेत पुलिस बल मौके पर ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाने में जुटे।
रिपोर्टर। राजेन्द्र कुमार
बसरेहर इटावा