Thursday , October 24 2024

Editor

उन्नाव दस साल का बालक फंदे पर लटका, हालत गंभीर

 

बांगरमऊ। ग्राम अलौलापुर गांव में 10 वर्षीय बालक बरामदे में रस्सी से फंदे पर लटका मिला। सांसें चलती देख पड़ोसियों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां से जिला अस्पताल भेजा गया है। बच्चे द्वारा आत्महत्या के इरादे से फांसी लगाने की चर्चा है। हालांकि मां घटना की वजह से अनजान है।
रमेश आज दोपहर को आवश्यक कार्य से बाहर गया था। उसका 10 वर्षीय बेटा सचिन घर से थोड़ी दूरी पर बकरी चरा रहा था। मां रीमा भी जानवरों के लिए घास काटने खेतों की ओर गई थी। सचिन बकरी चराकर घर पहुंचा और बकरियां बांधने के बाद कमरे में चला गया। इसी बीच घास लेकर लौटी मां रीमा घर में दाखिल हुई। बरामदे में बेटे को फंदे से लटका देख उसकी चीख निकल गई। उसने बच्चे के दोनों पैरों को उठाया और जोर-जोर से चीखने लगी। महिला का शोर सुन दौड़े पड़ोसियों ने बच्चे को नीचे उतारा। सांसें चलती देख उसे भर्ती कराया। हालत में सुधार न देख डॉक्टर ने सीएचसी से जिला अस्पताल भेज दिया।

सफीपुरबांगरमऊ उन्नाव कोटेदार की मनमानी के चलते कीजा रही है कार्ड धारकों से घट तौली

 

बांगरमऊ उन्नाव 22 सितंबर ।क्षेत्र के अंतर्गत खैरा गाडा मे कोटेदार की मनमानी के चलते की जा रही कार्ड धारको से घट तौली कई कार्ड धारको ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि
या कोटेदार दबंगई के बल पर राशन वितरण करता है लोगों के कार्ड भी फाड़ कर फेंक देते हैं राशन 2 से 3 किलो कम निकलता है वह अगर कोई बुजुर्ग व्यक्ति अंगूठा लगवने आता है तो उसको गाली गलौज कर भगा देता है यह कोटेदार 2 से 3 दिन पहले अंगूठा लगवा लेता है फिर कहता है कि आपका अंगूठा नहीं लगा है राशन नहीं मिलेगा जिससे कि कई गरीब कार्ड धारको के पेट पर जमकर डाका डाल रहा है कोटेदार दारू के नशे में करता है राशन वितरण सरकार के नियमों की उड़ाता है धज्जियां यहां की शासन प्रशासन भी इस कोटेदार के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं करती अगर कोई व्यक्ति शिकायत करने जाता है तो उसको यह गाली गलौज कर मारपीट कर धमकता है इससे काफी कार्ड धारक परेशान भी है पर उन गरीबों की कोई नहीं सुनता वहीं दूसरी तरफ बांगरमऊ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बुड्ढा मोर्चा मैं कोटेदार द्वारा किए जा रहे जमकर घट तौली वहां पर भी पाया गया कि कोटेदार अंतोदय कार्ड धारकों से ₹10 बढ़ाकर ले रहा है और एक से डेढ़ किलो राशन भी कम दे रहा है कोटेदार खैरान अन्नू द्वारा कार्ड धारको को 30 किलो की जगह 27 किलो ही दिया जा रहा है या कोटेदार भी गरीब कार्ड धारकों के पेट पर जमकर डाका डाल रहा है वहां के कार्ड धारको ने बताया किया कोटेदार अंतोदय कार्ड पर ₹100 ले रहे हैं और राशन भी कम दे रहे हैं कई बार शिकायत करने पर उच्च अधिकारियों द्वारा कोटेदारों पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं की गई इसीलिए यह कोटेदार घट तौली करने में मस्त हैं

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

औरैया,भाजपाइयों ने मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी।औरैया कंचौसी कस्बे में वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष शुक्ला के आवास पर जयंती के एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओ ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राम मिश्रा के आवाहन पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 109वी जयंती मनाई और दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए।इस मौके पर बूथ अध्यक्ष देवेश पालीवाल, मंडल अध्यक्ष बीनू शुक्ला, गिरीश सिकरवार, सुशील शुक्ला, ढिकियापुर प्रधान दिनेश राठौर, पूर्व प्रधान रविन्द्र दोहरे आदि तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

औरैया, कमल दोहरे जिला पंचायत अध्यक्ष का दोहरे सर्व समाज के लोगों द्वारा स्वागत

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कमल दोहरे अम्बेडकर पार्क पहुँच बाबा साहब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, व भंते जी को नमन करके शान्ति पैलेस होटल पहुँच कर शैफाली सिंह बौद्ध ने पगड़ी पहना कर किया स्वागत, होटल हाल में पहुँच के आयोजक महिपाल सिंह व कमलेश कुमार ने 21Kg की बडी माला पहना कर व चांदी का मुकुट पहना कर सम्मान किया, व उपस्थित लोगो ने माला पहना कर जिला पंचायत अध्यक्ष का सम्मान किया,बाबा साहब अम्बेडकर व बुद्ध की तसवीर व तलवार देकर सुमन लता बौद्ध के साथ महिलाओं की टीम ने सम्मान किया, इसी कड़ी में अशोक दोहरे लेखपाल व उनकी जीवन संगनी शेफ़ाली सिंह बौद्ध ने बुद्ध की मूर्ति व साल पहना कर स्वागत व सम्मान किया, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि समाज को जब भी कोई समस्या हो एक बार कॉल से अवगत कराने पर आपकी समस्या, का निस्तारण तत्काल होगा, ओर दलों में बैठे लोग आपका वोट लेकर काम नही करते, बाबा साहब अम्बेडकर के नाम पर आपको गुमराह करके काम न करने वाले नेताओं को समाज सम्मान न करे, ये आपके समाज का बेटा आपका काम हमेशा करेगा,इस मौके पर कृष्ण कुमार प्रधान, छोटे प्रधान ककरायी,रामहेत प्रधान,रामकिशोर प्रधान, बिनपुरापुर,कांति, रीना, माया,गुड्डी,मुहर श्री, रंजना प्रधान,सरोजनी, नारायणी,रागनी आदि लोग मौजूद रहे,

औरैया,महिलाओं को पोषाहार की बताई महत्ता

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी/औरैया महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सितंबर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य, आयुष, शिक्षा तथा जनस्वास्थ्य विभाग आपसी तालमेल के साथ विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, ताकि महिलाओं को सही पोषण एवं बच्चों के कुपोषण से बचाया जा सके। पोषण माह के दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर घसाकापुरवा गांव आयर्वेद अस्पताल कंचौसी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आरती शर्मा ने प्राथमिक विद्यालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व महिलाओं के साथ बैठक कर बच्चो को सही पोषण के बारे में बताया और योग करवाकर योग की जानकारी दी उन्होंने बताया योग करने से शरीर निरोगी रहता है और महिलाओं को दवाएं वितरण की ।इस मौके पर वितला देवी ,शांति देवी ,सरोज ,रामवती,सियादेवी आदि महिलाएं मौजूद रहे

 

फिरोजाबाद कहीं नकली दूध तो नहीं इस्तेमाल कर रहे आप

नरेन्द्र वर्मा
शिकोहाबाद – नगर के एटा रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में
सिंथेटिक दूध बनाने की फैक्ट्री का खाद्य विभाग की टीम ने भंडाफोड़ किया है। मौके से कई बोरी ग्लूकोज पाउडर एवं सौलूशन के अलावा दूध बनाने में प्रयोग किए जाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं ।
नगर में सिंथेटिक दूध का जहरीला कारोबार चल रहा था। सूचना मिलते ही मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस कुशवाह, रविभान सिंह, अरुण कुमार मिश्रा, संतोष कुमार एटा रोड स्थित रोटी बैंक के समीप गुप्ता ट्रांसपोर्ट कंपनी पर जा पहुंचे। जहां छापामार कार्यवाही करते हुए 08 बोरी ग्लूकोज पाउडर, 03 ड्रम सोरविटा सोल्यूशन एवं दो लीटर रनजी लिक्विड बरामद किया। कंपनी पर मिले निर्मल कुमार पुत्र वीर सिंह निवासी शंकरपुरी ने बताया कि कंपनी सिरसागंज के मालिक खंजाची लाल चलाते हैं। यह कारोबार घिरोर जिला मैनपुरी का विकास कुमार करता है। जो यहां से दूध को बनाकर मोटरसाइकिल से क्षेत्र में सप्लाई करने का कार्य करता है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस कुशवाह ने सिंथेटिक दूध के जहरीले कारोबार का खुलासा करते हुए बताया कि 08 बोरी ग्लूकोज पाउडर, 03 ड्रम सोरविटा सोल्यूशन एवं दो लीटर रनजी लिक्विड बरामद किया। उन्होंने बताया कि ग्लूकोज को ये मिलाकर दूध को गाढ़ा करते हैं वहीं सोरविटा सोल्यूशन मिलाकर दूध को मीठा करते हैं और चिकनाई के लिए रनजी का प्रयोग करते हैं। सभी चीजों को मिक्स कर दूध तैयार कर देते हैं जो शरीर के लिए हानिकारक होता है। इसके अलावा मौके से कई उपकरण भी बरामद किए हैं। फिलहाल नमूने ले लिए गए हैं जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

फिरोजाबाद सभासद से अभद्रता करना मुंशी को भारी, लाइन हाजिर

नरेन्द्र वर्मा
शिकोहाबाद – नगर कोतवाली में सपा सभासद के साथ मुंशी सिपाही ने गुरुवार देर रात को जमकर अभद्रता कर दी थी। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद एस पी ग्रामीण ने उक्त मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया गया।
बताया जाता है कि गुरुवार देर रात दस बजे के करीब वार्ड नंबर 19 आवास विकास कालोनी के सभासद पंचम सिंह उर्फ पंछी यादव के पास एक वार्ड में रह रही महिला अपने बच्चे के लिए गुहार लगाने पहुंची। महिला के बच्चे को किसी व्यक्ति ने मारपीट कर दी थी। महिला के पति कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी। सभासद महिला और बच्चे को साथ लेकर थाने पहुंचे। जहां महिला द्वारा मुंशी महेश पाराशर को तहरीर दी। जिस पर मुंशी ने कहा कि तहरीर में रुपए क्यों छीनना लिखा है। जिस पर सभासद ने कहा कि जो वास्तविक बात है वह लिखा गया है। फिर क्या था मुंशी का हाई बोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। आरोप है कि मुंशी द्वारा सभासद को थप्पड़ मारते हुए गाली गलौज करते हुए बैठा लिया। तभी महिला ने सभासद को बचाया। सभासद ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और सभासदों को जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एम एल सी डाक्टर दिलीप यादव और चैयरमेन प्रतिनिधि अब्दुल वाहिद सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया। उनका कहना था कि यदि जनप्रतिनिधियों से थाने में ऐसा व्यवहार किया जाता है तो जनता से ज्यादा ही खराब व्यवहार किया जाता होगा। सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण डाक्टर अखिलेश नारायण सिंह और सीओ राजवीर सिंह भी पहुंच गए। जांच पड़ताल में मुंशी की कमी को देखते हुए एस पी ग्रामीण ने कार्रवाई करते मुंशी को लाइन हाजिर कर दिया। तब कहीं जाकर सभी कार्यकर्ता अपने घर चले गए।

इटावा जसवंतनगर ट्यूबेल की बोरिंग के दौरान लोहे का पाइप मजदूर के ऊपर गिरने से मौत हो

सुबोध पाठक

। ट्यूबेल की बोरिंग के दौरान लोहे का पाइप मजदूर के ऊपर गिरने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
क्षेत्र के गांव हरकूपुर में सिरसागंज के रहने वाला बोरिंग ठेकेदार अपनी लेबर के साथ बोरिंग कर रहा था। उसके साथ सिरसागंज के अध्यापक नगर गली नंबर 6 के रहने वाले सचिन 23 वर्ष पुत्र कायम सिंह जो मजदूरी का कार्य कर रहा था उसके ऊपर लोहे का भारी पाइप गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर गिर गया जिसे घायल अवस्था में सैफई पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर जसवंतनगर थाने से उपनिरीक्षक करणवीर सिंह व कांस्टेबल छोटेलाल मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दी गई है।

फिरोजाबाद किसान नेता ने सिपाही को टक्कर मारी विरोध करने पर की अभद्रता, गिरफ्तार

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र किसान नेता ने सिपाही को टक्कर मारी। विरोध करने पर अभद्रता की। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसे जेल भेज दिया।
थाना उत्तर में तैनात सिपाही श्रीपाल की ड्यूटी कर बाइक से घर जा रहा था।

गल्ला मंडी के समीप किसान नेता सुखबीर ने सिपाही की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। वह भी बाइक पर सवार था।
टक्कर लगते ही सिपाही गिर पड़ा। सिपाही ने टक्कर मारने वाले युवक से का गाड़ी देख कर नहीं चलाते। बताया जाता है इसी बात पर किसान नेता ने सिपाही का गलेवान पकड़ लिया। उसके साथ धक्का-मुक्की कर दी। वारदात को अंजाम दे किसान नेता वहां से भाग गया।
सिपाही के साथ अभद्रता का पता चलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी। पुलिस ने 2 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।

फिरोजाबाद निलंबित सफाई कर्मी की बीमार पुत्री ने इलाज के लिये पैसे न होने के कारण तोड़ा दम

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद थाना उत्तर के मोहल्ला दम्मा मल नगर मैं शुक्रवार की प्रात है निलंबित सफाई कर्मी कि बीमार पुत्री ने धन अभाव के कारण दम तोड़ दिया पीड़ित पिता अपनी पुत्री के शव को लेकर दबरई स्थित विकास भवन पर पहुंच गया और सब को लेकर धरने पर बैठ गया एक बच्चे की जान चली गई

थाना उत्तर के मोहल्ला दम्मा मल नगर निवासी सुजीत कुमार पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मी के रूप में तैनात है उसे 9 माह पूर्व निलंबित कर दिया था निलंबन के बाद उसे विभाग ने गुजारा भत्ता भी नहीं दिया जिससे उसकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई उसने गुजारा भत्ता देने के लिए विकास भवन के कई चक्कर लगाए उसने पंचायत राज अधिकारी के अलावा वहां तैनात लिपिक से भी गुजारा भत्ता देने की गुहार की अजीत के अनुसार बड़ी मुश्किल से एक माह का गुजारा भत्ता दे दिया गया इसके बाद से फूटी कौड़ी भी नहीं मिली उसके सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई इसी दरमियान उसकी 12 वर्षीय पुत्री अप्पू बीमार पड़ गई कई दिनों से बुखार आ रहा था ऐसा पास में ना होने के कारण हुआ उसका इलाज नहीं करा जिसके फलस्वरूप उसकी पुत्री ने दम तोड़ दिया पुत्री की मौत से दुखी सुजीत अपनी पत्नी और बच्चों को साथ लेकर अपने मृत पुत्री का शव लेकर दबरई स्थिति विकास भवन लेकर विकास भवन तक पहुंचा और वह सब को लेकर धरने पर बैठ गया और विलाप करते हुए अधिकारियों से गुजारा भत्ता देने की गुहार करने लगा जिला विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और पीड़ित सुजीत को गुजारा भत्ता दिलाने का आश्वासन दिया उधर पीड़ित सुजीत का कहना है यदि उसे समय पर गुजारा भत्ता मिल रहा होता तो आज उसकी पुत्री की जान नहीं जाती आर्थिक तंगी के चलते उसने अपनी पुत्री को हमेशा हमेशा के लिए खो दिया है