Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा 60 दिन की अंतरिम जमानत पर 04 बंदियों को रिहा किए जाने के आदेश

 

इटावा। जिला जेल से 60 दिन की अंतरिम जमानत पर 04 बंदियों को कौविड गाइडलाइन का पालन करने आदि की शर्तों पर रिहा किए जाने हेतु आदेश किए गए हाईकोर्ट की हाई पावर कमेटी के निर्देश के अनुपालन में जिला जज श्री उमेश चंद्र शर्मा के आदेश पर न्यायिक अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बंदियों की अंतरिम जमानत पर सुनवाई कर रिहाई के आदेश दिए इसमें 7 साल तक की सजा के विचाराधीन बंदियों को राहत मिली है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा के सचिव श्री जसवीर सिंह यादव के मुताबिक जेल से प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर 04 बंदियों को सिविल जज जूO डीO एफटीसी/जेएम महिलाओं के विरूद्ध अपराध, इटावा श्री संदीप सिंह ने 60 दिन की अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए

हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष पर हमला करने वाले पहुंचे हवालात, मुकदमा दर्ज

.
#हरदोई। कोतवाली सिटी इलाके में प्रेस क्लब के अध्यक्ष पत्रकार हरिश्याम बाजपेयी पर हमला करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने कड़ा ऐक्शन लेते हुए तत्काल गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी अजय कुमार ने बताया कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है, इस पर हमला करने वालों की जगह जेल में है।

दरअसल कोतवाली सिटी के रेलवेगंज क्षेत्र के निवासी पत्रकार हरिश्याम बाजपेयी के अनुसार 22 सितंबर की रात वह अपने आवास पर जा रहे थे, जहाँ कुछ दूरी पर घात लगाए बैठे दो अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे हमलावरों ने अपनी बाइक मौके पर ही छोंड़ दी और फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवेगंज चौकी प्रभारी भारी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां से हमलावरों की बाइक को कब्जे में लिया, व उनकी तलाश शुरू कर दी। कोतवाली सिटी पुलिस ने घटना से संबंधित केस दर्ज कर हमलावरों को गिरफ्तार कर कार्यवाही शुरू कर दी है। आशंका है कि हरदोई प्रेस क्लब के एक विरोधी संगठन की सह पर हमला कराने का षड्यंत्र रचा गया है, क्योंकि हमलावरों को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने के प्रयास कर रहे थे।

पुलिस के अनुसार हमलावरों ने अपना नाम आशीष गुप्ता व नवनीत श्रीवास्तव पता गुप्ता कालोनी हरदोई बताया है। घटना कारित करने के दौरान वह शराब के नशे में थे। दोनों को जेल भेजने की कार्यवाही चल रही है। एसपी अजय कुमार के अनुसार जिले में अपराधियों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। अपराधियों को संरक्षण व अपराध को बढ़ावा देने वालों की जगह जेल में है।

इटावा ऊसराहार गणेश विसर्जन मे जा रहे दलित को वायक से गिराकर दंबगो ने बुरी तरह बेल्टो से पीटा पूरी घटना का बीडियो वायरल

ऊसराहार

गणेश विसर्जन मे जा रहे दलित को वायक से गिराकर दंबगो ने बुरी तरह बेल्टो से पीटा पूरी घटना का बीडियो वायर हुआ तो पुलिस ने पीटने वाले दोनो दंबगो के विरूद्ध मुकद्दमा दर्ज कर लिया है

दलित युवक को दंबगो ने मात्र इस बात पर सडक पर डालकर बुरी तरह बेल्टो से पीट दिया क्योकि दलित युवक की वायक धोखे से दंबगो की वायक से टच हो गई थी जबकि दोनो ही वायक सयवार गणेश विसर्जन की यात्रा मे जा रहे थे

घटना  20 सितंबर की बताई जा रही है

जब ऊसराहार से गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन होने भरतिया चौराहे बंबा पर होने जा रहा था बताया गया है विसर्जन मे सोनू खटीक पुत्र बाबूलाल भी अपनी वायक से जा रहा था जबकि दूसरी वायक से जीतू यादव पुत्र अंग्रेज यादव निवासी ऊसराहार भी जा रहा था बताया जाता है सोनू की बायक जीतू की वायक से टच हो गई तो दोनो मे ऊसराहार मे ही विवाद हो गया जिसे लोगो ने बीच विचाव कर निपटा दिया सोनू ने बताया इसके बाद वह वायक से विसर्जन यात्रा मे जाने लगा अभी वह रम्मपुरा गांव के पास ही पहुंचा था कि पीछे से जीतू  अपने भाई आशीष के साथ वायक से आ गया और धक्का देकर उसे वायक से गिरा दिया फिर दोनो भाइयो ने बेल्ट चप्पल से बुरी तरह सडक पर खींचकर पीटा वह बचाने की गुहार भी लगाता रहा है लेकिन दोनो ने उसकी एक नही सुना

इसी दौरान किसी ने घटना का बीडियो बना लिया बीडियो मे दोनो लडके पीडित को बुरी तरह पीट रहे हैं और लोग बचाने के लिए आगे आ रहे हैं तो उन्हे भी दंबग धमका रहे हैं सोनू ने बताया उसने अपनी मां के साथ घटना की सूचना थाना पुलिस को दी थी लेकिन सुनवाई नही हुई शुक्रवार को जब सोशल मीडिया पर बीडियो बायरल हुआ तो पुलिस ने पीडित को बुलाकर दूसरी तहरीर लेकर जीतू यादव व आशीष यादव के विरूद्ध दलित एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया पीडित की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है विवेचना क्षेत्राधिकारी भरथना करेंगे

इटावा महेवा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवास अपात्रों को दिए जाने की शिकायत मुख्य विकास अधिकारी की गयी

तरूण तिवारी बकेवर इटावा।
विकास खण्ड क्षेत्र महेवा के ग्राम इंद्रावखी में वर्ष 2020 -21 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित आवास अपात्रों को दिए जाने की शिकायत ग्राम प्रधान सहित कई ग्रामीणों ने मुख्य विकास अधिकारी इटावा व खण्ड विकास अधिकारी महेवा से लिखित रूप से की ई थी उसी के मद्देनजर मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर परियोजना निदेशक चन्द्रकेश त्रिपाठी ने सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत के साथ जाकर की जिसमें शिकायत कर्ताओं की शिकायत झूठी पाई गई व आवास का निर्माण पाया गया ।
विदित हो कि ग्राम प्रधान इंद्रावखी प्रीती कुमारी सहित ग्रामीण राजेन्द्र सिंह ,मोनू ,सर्वेन्द्र आदि ग्रामीणों ने ब्लॉक एवम जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वर्ष 20 -21 में आवंटित आवास में ग्राम के मुकेश चौहान पुत्र मूरत सिंह को पक्का मकान होने के बाबजूद आवास दिया गया जिसकी जाँच शुक्रवार को जाकर पी डी श्री त्रिपाठी ने ए डी ओ पंचायत श्री राजपूत के साथ जाकर मौके पर की व मुकेश सिंह चौहान को आवास के पात्र पाया व आवास का निर्माण होता हुआ भी पाया ।
उन्होंने शिकायत कर्ताओं व ग्राम प्रधान को द्वेष भावना पूर्ण शिकायत न करने की नसीहत दी ।

इटावा बकेवर ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कार्यक्रम अधिकारी आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुँचे

तरूण तिवारी बकेवर इटावा।
ग्रामीणों की शिकायत पर जिला कार्यक्रम अधिकारी इटावा ग्राम मुकुटपुर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुँचे व नोनिहालो को राशन वितरण की शिकायत की जाँच की वहीँ उन्होंने ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल मुकुटपुर ,नगरिया बुजुर्ग ,टिलीटिला का भी औचक निरीक्षक किया इस दौरान उन्होंने अध्यापकों से समय से।आने ,साफ सफाई रखने ,गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने का निर्देश दिया ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार ने सुबह 9 बजे पहुँचकर ग्राम मुकुटपुर प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया जहाँ कमरों में बच्चों की बैंच के नीचे गन्दगी देखकर प्रधानाध्यापिका को सफाई कराने के निर्देश दिए वहीँ उन्होंने सभी अध्यापकों को समय से आने की भी नसीहत दी ।
वहीँ ग्राम में आगनवाड़ी कार्यकत्री सुनीता देवी द्वारा बच्चों को राशन न बांटने की शिकायत करने वाले नीलेश ,रजनीश व अजय सिंह चौहान को बुलाया तथा कार्यकत्री से वितरण अभिलेख लेकर मिलान किया जिसमें कोई गड़बड़ी नहीँ मिली ।उन्होंने दोनों केंद्र की संचालिकाओं को सही रूप में वितरण करने व 3 से 6 वर्ष तक के हर बच्चे को सर्वे करके दर्ज लाभ देने का निर्देश दिया।
वहीँ उन्होंने नगरिया बुजुर्ग व रमपुरा गाँव मे निर्मित हो रहे आंगनवाड़ी केंद्रों को भी देखा तथा गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराने का निर्देश दिया ।इस अवसर पर ए ई यूपीसेडको राजकपूर ,अरविंद दुबे आदि मौजूद रहे ।फोटो

इटावा दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर सम्पूर्ण क्रान्ति एक्सप्रेस की चपेट में आने से गोबन्स की हुई मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगर:रेलवे विभाग की लाख कोशिशों के बाद भी हादसों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। दिन दिनों से लगातार कहीं न कहीं हादसे हो रहे हैं। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े चार बजे दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर बलरई रेलवे स्टेशन के समीप फाटक संख्या 38 सी निकट सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के सामने अचानक ट्रैक पर मवेशी आ गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक ट्रेन की चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गई। चालक ने कंट्रोल रूम को हादसे की जानकारी दी। रेलवे कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक पर पड़े मवेशी को हटाकर लाइन को क्लीयर के बाद ट्रेन को रवाना किया गया। स्टेशन के नजदीक हुए हादसे के बाद विभागीय लोगों द्वारा मृत गौवंश को हटाया नहीं गया जिसे कुत्ते नोंच नोंच कर खा रहे हैं।

इटावा फुलरई गोशाला में भूख और धूप से मर गईं गाय

 

जसवंतनगर: फुलरई गांव में बनाई गई गोशाला छलावा साबित हो रही है। किसानों को नुकसान से निजात और गाय-बैलों को पनाह व भरपेट चारा देने के लिए 15 दिन पहले गौशाला में रखे गये 23 गोवंश आश्रय स्थल में से एक गौवंश की भूख, धूप और बदइंतजामी के चलते मौत हो गई।
ग्राम प्रधान वीर सिंह ने बताया है कि कि गत 15 दिनों पूर्व इस गोशाला में 23 गौवंशो को अन्य किसी जगह से लाकर रखा गया था। आरोप है कि गौवंशो को लाने से पहले स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नही किए थे। एक गोवंश ने भूख-प्यास और गंदगी से दम तोड़ दिया हैं। अफसरों की उपेक्षा बेजुबानों पर भारी पड़ रही है। कहीं समय से चारा नहीं मिल पा रहा है तो कहीं इलाज के अभाव में गोवंश तड़पते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने पास से भूसे का इंतजाम किया है वह भी समाप्ति पर है। यहा का स्थानीय प्रशासन कागजी खानापूरी में जुटे है। अफसरों की खींचतान में बेजुबान मौत की भेंट चढ़ रहे हैं। लेकिन व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।

इटावा स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित साइकिल रैली का हुआ स्वागत

स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित साइकिल रैली का हुआ स्वाग

देश की आजादी के 75वें वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत एकता, स्वच्छता, एक भारत श्रेष्ठ भारत, देश की आजादी के लिए बलिदान हुए शहीदों को याद करना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कोरोना वैक्सीनेशन के भ्रम को दूर करना एवं एसएसबी के मोटो सेवा सुरक्षा बंधुत्व सहित अन्य सामाजिक संदेश को लेकर
एसएसबी गुवाहाटी फ्रंटियर की ओर से पिछले महीने 25 अगस्त से दिल्ली के राजघाट के लिए निकली साइकिल रैली आज जनपद इटावा पहुँची।

एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि यह साइकिल रैली फ्रंटियर मुख्यालय एसएसबी तेजपुर, सिलीगुड़ी से शुरू हुई है । 2000 किमी की यात्रा के दौरान अपने-अपने एओआर में स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक एवं निर्धारित स्थानों से गुजरते हुए इसे दिल्ली पहुँचना है ।

रैली का समापन 02 अक्टूबर को दिल्ली स्थित राजघाट में होगा। इस समारोह का उद्देश्य प्रगतिशील भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष तथा भारतीय संस्कृति और उसकी उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाना है।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर इकदिल के समीप स्थित भगवती होटल पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजीव राजपूत जी ने जिला पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों के साथ मिलकर सशस्त्र सीमा बलों के जवानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वहीं रैली में शामिल जवानों का तिलक लगाकर उनका उत्साहवर्धन भी किया गया एवं उनकी आगामी यात्रा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में रैली के संबंध में सशस्त्र सीमा बलों के उच्चाधिकारियों ने साइकिल रैली कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की साइकिल रैली जब शहर की सीमा में प्रवेश हुई तो इस रैली को देखने को लिए हाईवे किनारे लोगों की भीड़ देखने को मिली। हाईवे पर कई स्थानों पर पुष्पवर्षा के साथ रैली का स्वागत किया।

स्वागत कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजीव राजपूत जी ने कहा कि एसएसबी राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन करने वाली फोर्स है। इसे स्थानीय नागरिकों के साथ आत्मीय संबंध बनाए जाने के लिए भी जाना जाता है। आगे बोलते हुए कहा कि हम सब आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, देशभर में जवानों द्वारा एक भारत-श्रेष्ठ भारत का संदेश पहुंचाया जा रहा है।

स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी के अलावा तमाम बी जे पी पदाधिकारी मौजूद रहे

इटावा भरथना पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा नेताओं ने श्रध्दासुमन अर्पित किए

अरुण दुबे भरथना

पं0 दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपा नेताओं ने श्रध्दासुमन अर्पित किए

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला मोतीगंज में स्थित एक गेस्ट हाउस में शुक्रवार को पं0 दीन दयाल उपाध्याय की जयन्ती की पूर्व संध्या पर सभासद हरिओम दुबे,अंजली पोरवाल, मंडल अध्यक्ष अनूप जाटव,उपाध्यक्ष पंकज दुबे,मोना चौबे,श्याम जी पोरवाल,विपिन पोरवाल, कृष्णहरि दुबे,नेहा,पिंकी,कमलेश कुमारी,सरोज दुबे आदि ने पुष्पहार अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर कोरोना वेक्सीनेशन कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमें शाम करीब 4 बजे तक एनएम कल्पना सेन व उनकी टीम द्वारा 140 लोगो का वेक्सीनेशन किया

 

दिल्ली 15 हजार का इनामी शातिर अन्तर्राजीय अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे

दिल्ली राजस्थान गुजरात मध्यप्रदेश में दर्ज है कई मुकद्दमे जनपद के सहसों थाना पुलिस को पंद्रह हजार के इनामी अंतर्राज्यीय अपराधी सुधीर सिंह परिहार को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है इस शातिर अपराधी ने 22 तारीख को ठेकेदार धर्मेंद्र यादव की हत्या के इरादे से उन पर गोली चला दी थी तबसे पुलिस इसकी तलास में जुटी थी
इस शातिर पर दिल्ली, मध्यप्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश में 10 आपराधिक मामले दर्ज है और मध्यप्रदेश से भी 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है इसके पास से पुलिस को एक देशी पिस्टल 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस ओर 1 खाली खोखा बरामद किया गया है इसके अन्य साथियों की तलाश में पुलिस लगी हुई है