Thursday , October 24 2024

Editor

हरदोई युवक ने पालतू गाय को भाला मारकर किया घायल

 

बघौली हरदोई

बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा विक्टोरिया गंज चौसा मजरा मुड़िया खेड़ा निवासी नवाब सिंह पुत्र नंद किशोर रायदास निवासी मुड़ियाखेड़ा मजरा विक्टोरिया गंज चौसा ने बताया है कि 23 /9 / 2021 को समय करीब 12:00 बजे दिन को मेरे ही गांव के रमेश पुत्र कुंवर रैदास ने मेरी पालतू गाय को भाला मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है जब उसने उसका उलाहना देने उसके घर गया तो उसे गाली गलौज करके वहां से भगा दिया है पीड़ित ने सुबह थाने पहुंच कर जिसकी शिकायत थाना अध्यक्ष से की है

इटावा जसवंतनगर कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुये सी एच सी पर मॉक ड्रिल किया

सुबोध पाठक

जसवंतनगर।स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुये तैयारिया शुरू कर दी है उसके लिए आज विभाग द्वारा मार्कड्रिल किया गया तथा व्यवस्था को जांचा गया विभाग द्वारा जसवंतनगर सीएचसी को (एलवन) बनाया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के नौडल अधिकारी यतीन्द्र राजपूत ने बताया है यदि तीसरी लहर आती है तो मरीजो को एम्बूलेन्स से लेकर बार्ड तक कैसे पहुॅचायेगे तथा उनकी कैसे देखभाल करेगे इसको प्रदर्शित किया गया उन्होने आगे बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर ऑक्सीजन की व्यवस्था है, बच्चो से सम्बंधित सभी दवाये हमे प्राप्त हो गई है इसके अलावा बीपी आदि चैक कर आईसीयू बार्डो मे रखे जायेगे उन्होने कहा कि इस मार्कड्रिल का उददेश्य मरीजो को किस प्रकार से अस्पताल लेकर आये तथा उनको सुविधाये दे इसको दर्शाया गया है उन्होने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर के आशंका को देखते हुए हर मुमकिन तैयारी कर ली गई है। इस दौरान डॉ सुशील यादव डॉ विश्वदीप सिंह, उदयवीर,भूपेंद्रसिंह, जितेंद्र आदि स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे

फोटो मे. मार्कड्रिल का प्रदर्शन करते स्वास्थय विभाग के लोग

इटावा जसवंतनगर किसी भी सभासद का इस्तीफा नही मिला:पालिका अध्यक्ष

सुबोध पाठक
जसवंतनगर(इटावा)।नगर पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जॉली ने आज कहा है कि उन्हें पालिका बोर्ड के निर्वाचित 25 सभसदों में से किसी का कोई भी इस्तीफा नही मिला है। इस्तीफा देने की खबर झूंठ और अफवाह के साथ ही साथ एक प्रोपेगंडा व साजिस है, ताकि जसवंतनगर के विकास में बाधा पहुंचाई जा सके।
यहां पालिका दफ्तर में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में पालिका अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली है कि गुरुवार को कुछ सभासद और सभासदों के पतियों व प्रतिनिधियों ने एकत्र होकर जिला प्रशासन को अपनी 10 सूत्रीय मांगों व शिकायतों का ज्ञापन दिया है। इस ज्ञापन की प्रति प्रसाशन से उन्हें प्राप्त होते ही उन का निस्तारण वरीयता के साथ किया जाएगा।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस्तीफा देने की एक प्रक्रिया है।इस्तीफा बोर्ड अध्यक्ष को सौंपे जाते हैं। मैं सभी सभासदों से अपील करता हूँ कि नगर की छवि ,जो आज पूरे प्रदेश है, उसे ऊंचा उठाने में वह हमारा सहयोग करें।
प्रेस वार्ता के दौरान मौजूद पालिका अधिशाषी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने कहा कि मैं बोर्ड का सचिव हूँ । ढाई वर्षों के दौरान बोर्ड की अनेक बैठकें हुईं , जिनमे सौहार्दपूर्ण ढंग से प्रस्ताव पारित हुए। पालिका द्वारा उन्हें वरीयता से पूरा कराया गया।मेरे व अध्यक्ष के प्रति बोर्ड में कभी कोई आरोप नही लगाए गए, न ही भ्रस्टाचार के मसले पटल पर प्रस्तुत किये गए। अब यदि सभसदों को शिकायत है , तो उन की जांच को हम तैयार हैं।पालिका अध्यक्ष ने भी इस बात की हामी भरी कि वह सभासदों की शिकायतों की जांच करवाने को तैयार है।
इस अवसर पर कई नामित और निर्वाचित सदस्य मौजूद थे। जिनमें र कुशलपाल भोले,मुकेश यादव, अजित दिवाकर, पूर्व सभासद ऋषि कांत चतुर्वेदी प्रमुख थे।

फोटो–प्रेस वार्ता करते पालिका अध्यक्ष सुनील जौली और अधिशाषी अधिकारी रामेंद्र सिंह
—–
परिजन नही ले सकेंगे अब बोर्ड बैठकों में भाग
जसवंतनगर(इटावा)।पालिका अधिशाषी अधिकारी रामेंद्र सिंह ने पत्रकारों का बताया है कि निर्वाचित सभासदों के प्रतिनिधियों, पतियों, भाइयों या अन्य रिश्तेदारों को अब बोर्ड बैठकों में भाग नही लेने दिया जाएगा।
शासन का इस संबंध में स्पष्ट आदेश है, कतिपय कारणों से इसका अमल नही हो पा रहा था। अब केवल माननीय सभासद ही बैठक में शरीक हो सकेंगे।

—–
शिवपाल सिंह का मुझ पर आशीर्वाद
—-
जसवंतनगर(इटावा)।पालिका अध्यक्ष सुनील कुमार जॉली आज प्रेस वार्ता के दौरान भावुक हो गए और बोले मैं पालिका अध्यक्ष के पद पर आज यदि हूँ तो जनता और हमारे नेता शिवपाल सिंह यादव के आशीर्वाद से।
इन्ही का और बोर्ड का जबाबदेह हूँ। इनका आशीर्वाद जिस दिन नही रहेगा। मैं कुर्सी से हट जाँऊगा।सभी सभासद मेरे लिए सम्मानित हैं , उनके बर्डन का विकास मेरी जबाबदेही है।बोर्ड में पास प्रस्तावों पर अमल कराना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है।
——
फोटो–प्रेस वार्ता करते पालिका अध्यक्ष सुनील जौली और अधिशाषी अधिकारी रामेंद्र सिंह

इटावा जसवंतनगर खेड़ा बुजुर्ग गांव में अब तक बुखार से तीन लोगों की मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगर(इटावा)। क्षेत्र के ग्राम खेड़ाबुजुर्ग में बुखार के प्रकोप से तीन दिनों के दौरान 3 लोगों की मौत होने से हड़कम्प कट गया है।
गांव में गलियों में अतिक्रमण के चलते जलभराव होने के कारण वायरल, डेंगू, मलेरिया का कहर पनपा है ।हर घर में कोई न कोई बिस्तर पर है। लोग अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन सिंह राजपूत का 26 वर्षीय पुत्र उदयवीर व नातिन की मृत्यु दो दिन पहले बुखार से हो गई । नाथूराम बरेठा 65 की मृत्यु भी इसी तरह तीन दिन पूर्व हो गई।
बीमारों में सुरेशचंद्र झा का पूरा परिवार बेटा विकास, बेटी दिव्या,कुलदीप, रजनी, शानू, अरविंद पुत्र रामदुलारे, सुनीता पत्नी मनोज कुमार, महावीर पुत्र अर्जुन सिंह, रीता पत्नी सुनील कुमार, कर्मराज पुत्र सुनील, मंजेश पुत्र मनोज, कल्याण देवी पत्नी दयाराम,उपदेश कुमार जबर सिंह, सौरभ, उपदेश कुमार, महेश चंद्र, अजय पुत्र नहार सिंह, मनीश पुत्र लालू मिस्त्री, अंकुश पुत्र राजेश, अमरती पत्नी बृजेश, अजय पुत्र पूरन सिंह, प्रमोद पुत्र सत्य नरायन, शांती देवी पत्नी प्रमोद, आदेश कुमार गंगाराम रूबी पत्नी आदेश पिंकी पत्नी योगेश, वंदना , राखी पुत्री श्री निवास योगेश पुत्र शिवपाल रामा देवी पत्नी कामता प्रसाद शामिल हैं।
गांव के स्कूल के प्रधान अध्यापक हरीमोहन राजपूत ने बताया कि प्रा०वि० खेड़ाबुजुर्ग के ज्ञान देवी रसोइया, मानवी पुत्री मंसाराम अंकित पुत्र शंकर सिंह, सत्य प्रकाश, पुष्पेंद्र आदि कई बच्चों को बुखार आ रहा है।
फोटो-गांव व स्कूल में गंदगी और जलभराव की एक झलक
——/

औरैया, बंसई में आम आदमी पार्टी की बैठक संपन्न हुई

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

आज जनपद औरैया की बिधूना विधानसभा अंतर्गत ग्राम बंसई मैं आम आदमी पार्टी एक बैठक संपन्न हुई जिसमें दिल्ली सरकार के विकास मॉडल की विस्तृत व्याख्या हुई बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी जिला अध्यक्ष सुमेंद्र पोरवाल ने कहा की पार्टी पूरी ताकत के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और दिल्ली सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी विकास कार्य करेगी उत्तर प्रदेश चुनाव में 300 मिनट बिजली फ्री और बकाया बिजली के बिल माफ किसानों के लिए सिंचाई मुफ्त और 24 घंटे बिजली की सप्लाई आम जनता को देने का केजरीवाल की गारंटी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी माननीय पवन सिसोदिया बिधूना विधानसभा के संभावित प्रत्याशी श्री पिंटू शर्मा जी महिला विधानसभा अध्यक्ष बिधूना श्रीमती प्रीति संखवार जिला उपाध्यक्ष अंकित वर्मा सीवाईएसएस जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन यादव बिधूना विधानसभा अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार जाटव सहित बड़ी संख्या में बिधूना विधानसभा कार्यकारिणी के पदाधिकारी सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे और एक स्वर से केजरीवाल सरकार लाने का वादा किया

इटावा भरथना लायन्स क्लब भरथना के पदाधिकारियों ने पौधारोपण किया

अरूण दुबे भरथना

लायन्स क्लब भरथना के पदाधिकारियों नेलायन स्व0 आई0पी0 पाण्डेय व अन्य दिवंगत साथियों कीकी स्मृति में शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) परिसर में विभिन्न फल व छायादार पौधे रोपित किए गए।

लायन्स क्लब भरथना के अध्यक्ष आशीष चौधरी (सोनी) की देखरेख में  सचिव अनुराग पोरवाल, ज्वाइण्ट डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी लायन अखिलेश पोरवाल, वीरेन्द्र सिंह चौहान, नितिन पोरवाल, पारूमल सिन्धी, देवेन्द्र सिंह चौहान, सन्तोष वर्मा आदि ने मन्दिर परिसर पर पहुँचकर दिवंगत लायन साथियों की स्मृति में विभिन्न फल व छायादार पौधे रोपित किए गए, साथ ही पौधों की नियमित देखभाल का संकल्प भी दोहराया।

इस दौरान मन्दिर प्रबन्धक राजू चौहान व राजेश चौहान की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।

फोटो

इटावा मां नारायणी इंटर कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 

जसवंतनगर। मां नारायणी इंटर कॉलेज में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 11 की दिव्य दृष्टि ने प्रथम कक्षा 8 के अभिनय ने द्वितीय व कक्षा 4 की नव्या तोमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कचौरा रोड स्थित उक्त कॉलेज में करीब डेढ़ सैकड़ा छात्र-छात्राओं के बीच आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान कक्षा 11 की शिवानी ने सुभाष चंद्र बोस का चित्र बनाया। इसी कक्षा की छात्रा रितु ने कोरोना महामारी और उससे बचाव, कीर्ति यादव ने पर्यावरण प्रदूषण, निशा यादव ने प्रदूषण की समस्या, अनामिका ने जल प्रदूषण, कार्तिक मिश्रा ने आतंकवाद एक समस्या पर पोस्टर बनाया। कक्षा 10 के मयंक कुमार ने राष्ट्रभक्ति, कक्षा 9 के मयंक शर्मा ने डेंगू बुखार और उससे बचाव, कक्षा 2 के वैभव और वैष्णव यादव ने अपने पोस्टर में सोशल डिस्टेंसिंग को दर्शाया।
इसी प्रकार कक्षा 4 की नैंसी मिश्रा ने सेव अर्थ, कक्षा 5 की रिशु यादव ने नो प्लास्टिक यूज, कक्षा 4 की मोहिनी माथुर ने आई लव माय इंडिया, कक्षा 7 की संध्या भास्कर ने पेट्रोल डीजल की महंगाई को लेकर पोस्टर तैयार किया उन्होंने लिखा कि पेट्रोल महंगा सोना महंगा महंगा हुआ मकान, दवा महंगी दाल महंगी सस्ती हो गई जान। इसी तरह कक्षा सात के मनोज यादव ने गंगा की स्वच्छता को लेकर पोस्टर तैयार किया।
कॉलेज के प्रबंधक भुजवीर सिंह यादव, निदेशक मोहित सनी यादव ने प्रतियोगी छात्र छात्राओं के पोस्टर का अवलोकन किया और चयनित तीन विजेताओं को पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता में शामिल सभी छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
इस दौरान प्रधानाचार्य बृजमोहन, शिक्षा प्रभारी अभिलाख सिंह, शिक्षक राजीव, पंकज, सपना, सूर्य प्रकाश, सुबोध, अनिरुद्ध, वंदना मिश्रा, मिथिलेश चौहान इत्यादि मौजूद रहे।

हरदोई स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ा रहे विकास खण्ड अधिकारी व डी पी आर ओ ले संज्ञान

हरदोई
विकास खण्ड बावन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगे सफाई कर्मचारी के द्वारा गंदगी का ढेर की अनदेखी करते नजर आ रहे हैं आप को बताते चले कि ग्राम पंचायत कोर्रिया सफाई कर्मचारी पर लापरवाही बरतने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप कि गांव में सालों से नालियों की सफाई नहीं कराई गई है, और गंदगी भरी पड़ी है, नालियों में कीड़े बजसजा रहे हैं कहीं न कहीं वीमारी, डेंगू, मलेरिया आदि जैसी बीमारियां रहीं हैं, वही दूसरी ओर शिकायत करने के बाबजूद भी जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं ध्यान, बैठे बैठे बेतन ले रहे, सफाई कर्मचारियो पर कार्यवाही होती है कि नहीं, ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान होता है कि नहीं, भ्रष्ट सिस्टम के द्वारा ग्रामीणों को गंदगी में जीवन बिताने के लिए मजबूर

सीतापुर बगैर महिला आरक्षी के घर की तलाशी लेने पहुंचे एस एस आई रविंद्र पांडे,नग्न अवस्था में नहा रही महिला का पकड़ा हांथ,

 

मामला जिला सीतापुर तहसील महमूदाबाद थाना सदरपुर अंतर्गत ग्राम धमगोद्रापुर मजरा बजेहरा का है,जहां पर थाना सदरपुर में तैनात दरोगा रविन्द्र पांडे अवध इंडिया न्यूज़ के प्रधान संपादक के घर बगैर किसी महिला आरक्षी के आ धमके ,और बगैर बताए घर के अंदर दो पुलिस कर्मियों सहित घर की तलाशी लेने लगे ,पत्रकार की बहेंन नग्न अवस्था में स्नान कर रही थी ,उसने बताया कि जब मैंने इनकी आवाज़ सुनी तो मैंने कहा कि मै स्नान कर रही हूं ,कपड़े पहन के आ रही हू। ,बगैर सुने दरोगा जी ने पर्दा हटा दिया,महिला से बात करने पर पता चला कि उस टाइम महिला पूरी तरह नग्न अवस्था में थी ,और बताया कि दरोगा जी हांथ पकड़ कर बाहर ले आए और अभद्रता करने लगे,आखिर कब तक ऐसे ही होता रहेगा पत्रकारों के साथ ,कभी हमला होता है कभी पुलिस घर पर बगैर किसी सर्च वारंट के जाकर महिलाओं से अभद्रता करेगी,आखिर कब ख़तम होगा पत्रकारों पर हो रहा ज़ुल्म,अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान

हरदोई वारंटी अभियान के तहत पांच अभियुक्त गिरफ्तार

 

हरदोई।बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने वारंटी अभियान चलाकर पांच अभियुक्त बंसीलाल पुत्र बाबूलाल निवासी बम्हना खेड़ा थाना बघौली, गंगाराम पुत्र जगनू निवासी मजरा गोपार थाना बघौली , संतराम पुत्र हेमनाथ, पुष्पेंद्र पुत्र श्री राम, श्री राम पुत्र हेमनाथ सर्वनिवासी ग्राम धनकधारी मजरा करीमनगर थाना बघौली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेज दिया है।