Thursday , October 24 2024

Editor

हरदोई राज्य स्तरीय ICT प्रतियोगिता में बी जी आर एम इण्टर कॉलेज के अध्यापक विवेक कुमार श्रीवास्तव चयनित

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा चतुर्थ राज्य स्तरीय आई० सी० टी० आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता में प्रादेशिक निर्णायक मंडल द्वारा बी०जी०आर०एम०इंटर कॉलेज के अध्यापक विवेक कुमार श्रीवास्तव का चयन उत्कृष्ट और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षक के रूप में किया गया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन पहले प्रदेश के सभी जनपदों में किया गया और प्रत्येक जनपद से 2 शिक्षकों (1 पुरूष एवं 1 महिला) का चयन जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा चयनित करके राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु परिषद कार्यालय को भेजे गए। इसी क्रम में हरदोई जनपद से 2 शिक्षकों का नाम चयन समिति द्वारा प्रदेश को भेजे गए जिसमे पुरूष वर्ग में विवेक कुमार श्रीवास्तव (सहायक अध्यापक, बी०जी०आर०एम० इण्टर कालेज बिलग्राम हरदोई ), और महिला वर्ग में शबीना खान ( सहायक अध्यापिका , कम्पोजिट विद्यालय बावन) का नाम शामिल था। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 10 अगस्त से 14 अगस्त के मध्य कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए ऑन लाइन मूड गूगल मीट एप के माध्यम से कराया गया जिसमे जनपद स्तर से चयनित प्रतिभागियों द्वारा कक्षा शिक्षण को अधिक प्रभावी बनाने हेतु आई०सी०टी० एवं नवीन तकनीकी विधाओं का पी०पी०टी० के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा प्रतिभागियों के प्रस्तुतिकरण के आधार पर मूल्यांकन किया गया। प्रस्तुतिकरण और मूल्यांकन के आधार पर प्रदेश के सभी 75 जिलों से चयनित शिक्षकों में उत्कृष्ट और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर हरदोई जनपद के विवेक कुमार श्रीवास्तव ने राज्य स्तर पर चयनित होकर जनपद का मान बढ़ाया। विवेक कुमार श्रीवास्तव जिले में कई अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रहते है और वर्तमान में उत्तर यह उत्तर प्रदेश भारत स्काउट और गाइड के सहायक जिला सचिव के भी दायित्व को निभा रहे है साथ ही साथ कोविड-19 मे कोरोना योद्धा के रूप में कार्य करते रहे। इनकी उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा 5 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर उत्कर्ष शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। एक विषय अध्यापक के साथ -साथ स्काउट, खेल, शिक्षक राजनीति (जिला उपाध्यक्ष , माध्यमिक शिक्षक संघ ,हरदोई), समाज सेवा आदि कार्यों में सहयोग देते रहते है।
राज्य स्तरीय चयन होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक वी के दुबे, स्काउट के जिला कमिश्नर अवधेश त्रिपाठी , जिला सचिव राजेश तिवारी, जिला संगठन आयुक्त रमेश वर्मा, जिला स्काउट मास्टर पंकज वर्मा, अतुलकान्त सिंह, विपीन त्रिपाठी, गरिमा मिश्रा, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील रस्तोगी, अरविंद राजपूत , कुलदीप मिश्रा, हरिप्रकाश त्रिपाठी, उमेश वर्मा, कमल प्रकाश श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह, अशोक वाजपेयी आदि ने बधाई दी।

इटावा चकरनगर खड़ंजा की बाट जोहता गनेशपुरा का शिलान्यासी पत्थर

 

*चकरनगर/इटावा, 24 सितंबर|* जिला पंचायत इटावा द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की शासकीय अनुदान से निर्मित विकासखंड चकरनगर की चकरनगर-पथर्रा-भरेह मार्ग से प्राथमिक विद्यालय गनेशपुरा में उत्तर दिशा की ओर जाने वाला संपर्क मार्ग व पुरानगरा से पथर्रा संपर्क मार्ग दोनों की लंबाई करीब 1-1 किलोमीटर का खड़ंजा निर्माण कार्य सन 2020 में दिखाया गया है, लेकिन धरातल पर सिर्फ शिलान्यासी पत्थर के अलावा कुछ भी परिलक्षित नहीं हो रहा है। क्या यह जांच का विषय नहीं है?

 

गौरतलब है कि जिला पंचायत इटावा के द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की शासकीय अनुदान से निर्मित कराए जाने वाला संपर्क मार्ग विकासखंड चकरनगर के चकरनगर-पथर्रा-भरेह मार्ग प्राथमिक विद्यालय गनेशपुरा के उत्तर दिशा की ओर खड़ंजा का निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास 17-10-2020 का रात्रि करीब 10:00 बजे ठेकेदार द्वारा लगवाया गया। इसमें श्रीमती आरती निषाद जिला पंचायत मेम्बर, इंजीनियर नीरज रस्तोगी, अपर मुख्य अधिकारी रामगोपाल व मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर के अथक कृपा दृष्टि से सार्वजनिक रूप से कराया गया था, लेकिन खड़ंजा धरातल पर तो परिलक्षित नहीं हो रहा है अब वह किस जगह पर कार्य कराया गया है या कि सिर्फ कौरम पूरा कर कार्य की इतिश्री कर दी गई है। कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह कार्य शायद कागजों में संपादित हो चुका है और इसकी रकम निकालकर बंदरबांट भी हो गया हो, वरिष्ठ अधिकारियों और अध्यक्ष महोदय को इसका कोई अता पता भी न हो। नगरा पुरा से पथर्रा के लिए जाने वाले संपर्क मार्ग के शिलान्यासी पत्थर को ही अराजक तत्वों ने तोड़ दिया जिसका आज तक कोई अता पता नहीं। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष व मुख्य विकास अधिकारी इटावा से मांग की है कि इस शिलान्यासी पत्थर पर गौर फरमाएं और जनता को यह बताएं कि आखिर इसका क्या हुआ,खड़ंजा कब तक बनेगा?

इटावा चकरनगर खड़ंजा की बाट जोहता गनेशपुरा का शिलान्यासी पत्थर

 

चकरनगर/इटावा, जिला पंचायत इटावा द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की शासकीय अनुदान से निर्मित विकासखंड चकरनगर की चकरनगर-पथर्रा-भरेह मार्ग से प्राथमिक विद्यालय गनेशपुरा में उत्तर दिशा की ओर जाने वाला संपर्क मार्ग व पुरानगरा से पथर्रा संपर्क मार्ग दोनों की लंबाई करीब 1-1 किलोमीटर का खड़ंजा निर्माण कार्य सन 2020 में दिखाया गया है, लेकिन धरातल पर सिर्फ शिलान्यासी पत्थर के अलावा कुछ भी परिलक्षित नहीं हो रहा है। क्या यह जांच का विषय नहीं है?

गौरतलब है कि जिला पंचायत इटावा के द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की शासकीय अनुदान से निर्मित कराए जाने वाला संपर्क मार्ग विकासखंड चकरनगर के चकरनगर-पथर्रा-भरेह मार्ग प्राथमिक विद्यालय गनेशपुरा के उत्तर दिशा की ओर खड़ंजा का निर्माण कार्य हेतु शिलान्यास 17-10-2020 का रात्रि करीब 10:00 बजे ठेकेदार द्वारा लगवाया गया।

 

इसमें श्रीमती आरती निषाद जिला पंचायत मेम्बर, इंजीनियर नीरज रस्तोगी, अपर मुख्य अधिकारी रामगोपाल व मुख्य विकास अधिकारी राजा गणपति आर के अथक कृपा दृष्टि से सार्वजनिक रूप से कराया गया था, लेकिन खड़ंजा धरातल पर तो परिलक्षित नहीं हो रहा है अब वह किस जगह पर कार्य कराया गया है या कि सिर्फ कौरम पूरा कर कार्य की इतिश्री कर दी गई है। कुछ ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह कार्य शायद कागजों में संपादित हो चुका है और इसकी रकम निकालकर बंदरबांट भी हो गया हो, वरिष्ठ अधिकारियों और अध्यक्ष महोदय को इसका कोई अता पता भी न हो। नगरा पुरा से पथर्रा के लिए जाने वाले संपर्क मार्ग के शिलान्यासी पत्थर को ही अराजक तत्वों ने तोड़ दिया जिसका आज तक कोई अता पता नहीं। ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष व मुख्य विकास अधिकारी इटावा से मांग की है कि इस शिलान्यासी पत्थर पर गौर फरमाएं और जनता को यह बताएं कि आखिर इसका क्या हुआ,खड़ंजा कब तक बनेगा?

ओरैया ,भारत विकास परिषद संस्कृत विकास सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

भारत विकास परिषद शाखा औरैया द्वारा संस्कृत विकास सप्ताह के अंतर्गत कल तारीख दिन गुरुवार को चौधरी विशंभर सिंह भारतीय बालिका विद्यालय मैं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग 70 बच्चों ने भाग लिया प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के लिए प्राकृतिक दृश्य एवं 9 से 12 के बच्चों के लिए कोविड-19 से बचाव से संबंधित चित्र बनाने के लिए कहा गया था इस कार्यक्रम में परिषद के प्रांतीय महासचिव श्री अशोक त्रिपाठी जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ रमेश शुक्ला जी, जिलाध्यक्ष विनय अग्रवाल जी ,शाखा अध्यक्ष एडवोकेट देवेन्द्र त्रिपाठी जी, सचिव अंकित गहोई जी, कोषाध्यक्ष हरमिंदर सिंह जी , श्री जितेन्द्र सिंह तोमर जी,श्री प्रेमनारायण मिश्रा जी, श्री सौरभ पुरवार जी ,श्री राकेश गुप्ता जी, श्री कुलदीप सोनी जी, श्री राजेश बाजपेई जी, आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के संयोजक श्री गोपाल जी वर्मा एवं श्री कुलदीप जी सोनी जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

कानपुर युवती को धमकाकर फोटो वायरल करने की कानपुर धमकी देने और वसूली करने वाला दबोचा गया

 

कानपुर: एक युवक द्वारा युवती को वाट्सअप काल करके उसके अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देना महंगा पड़ गया। युवती द्वारा बर्रा थाने में युवक की शिकायत करने के बाद पुलिस ने युवक को दबोच लिया। युवक ने इसके एवज में पांच लाख रुपये भी युवती से ले लिये इसके बाद भी धमका रहा था।
अभियुक्त की पहचान रतनगढ जनपद चुरू राजस्थान निवासी ओमशिवा शर्मा के रूप में हुई। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सेठ, निरीक्षक आसिफ सिद्दकी, उ0नि0 नरेश पाल,का0 शोवित तोमर, का0 भूपेन्द्र दीक्षित शामिल रहे

इटावा कोतवाली क्षेत्र में नौरंगाबाद पुलिस चौकी से 10 कदम की दूरी पर ताज जनरल स्टोर डेली नीड्स की दुकान से चोरों ने शटर उचकाकर की चोरी

इटावा कोतवाली क्षेत्र में नौरंगाबाद पुलिस चौकी से 10 कदम की दूरी पर ताज जनरल स्टोर की डेली नीड्स की दुकान पर मध्यरात्रि को चोरों ने शटर उचकाकर चोरीको अंजाम दिया।
सुबह दुकानदार इकबाल अहमद ने इसकी सूचना व्यापार मण्डल के सदर अध्यक्ष आलोक दीक्षित को दी जिस पर व्यापार मंडल (कंछल गुट) के सदर संरक्षक आकाशदीप जैन बेटू ने मौके पर पहुँच कर दुकान का निरीक्षण कर प्रशासन से चोरी की घटनाओं का खुलासा करने की मांग करते हुये घटनाओं को रोकने के लिये पुलिस गश्त बढ़ाने की माँग की।

इटावा महेवा संदिग्ध परिस्थितियों में गढ्ढे में मिला शव

महेवा विकास खंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अंधाबा गांव में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थिति में पाया गया या व्यक्ति घर से अपने खेत के लिए निकला था लेकिन देर रात तक अरविंद पुत्र बलराम सिंह निषाद अंधावा की मढैया का निवासी जब घर नहीं लौटा तो परिजनों ने आसपास पूछताछ की तथा काफी जगह ढूंढा लेकिन यहां व्यक्ति नहीं मिला जब सुबह के समय लोग सोच क्रिया के लिए निकले तब इस व्यक्ति का सब एक खेत के गड्ढे में पाया गया तब वहां के लोगों ने इसकी सूचना बकेवर थाना पुलिस को दी वही मौके पर पहुंची बकेवर थाना पुलिस ने सब को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों को आश्वासन दिया कि हम जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे-

इटावा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के स्वर्गीय नेता मांधाता सिंह की 21 वी पुण्यतिथि जिला संगठन द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए मनाई

 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षको के मसीहा रहे स्व.मांधाता सिंह जो कि लखनऊ लोकसभा का प्रतिनिधित्व करने के साथ हैं शिक्षक विधायक पद पर भी आसीन रहे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन शिक्षक हित में कार्य करने को समर्पित कर दियाl
आज उनकी 21वी पुण्यतिथि को माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय मंत्री अरुण कुमार दुबे के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह चौहान ने अपनी कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, अवधेश कुमार वर्मा वरिष्ठ भौतिक विज्ञान प्रवक्ता एवं अन्य शिक्षक साथियों के सहयोग से स्पर्श अंध विद्यालय मे बच्चो को बिस्कुट, फल और टॉफी आदि वितरित करते हुए उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित किया साथ ही समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के विद्यालय के प्रयासो की सराहना भी की

मैनपुरी किशनी दूसरे दिन भी परिजन तलाशते रहे अविवाहित अधेड़ का शव

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- गुरुवार को अविवाहित दूधिया का परिजन तरिहा नहर पुल के पास झाल पर शव आने का इंतजार करते रहे। देर शव तक ढढौस पुल से साइकिल सहित कूदे दूधिया का कोई पता नही चल सका। पुलिस भी इस मामले में सहयोग करती रही।
     गौरतलब है कि बुधवार को सुबह ग्वालियर-बरेली हाइवे पर ढढौस नहर पुल के अंदर लोअर गंग नहर में पानी मे डूबी साइकिल देख राहगीरों ने थाना पुलिस को सूचना दे दी। कुसमरा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नहर में डूबी साईकिल को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया। साईकिल में दूध की केन बंधी थी व झोला में मिले कागजात देख पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। जानकारी करने के बाद नगर पंचायत के वार्ड पृथ्वीपुर में पुलिस ने सूचना दे दी।गोताखोरों के लिए पुलिस ने प्रयास किया लेकिन वह नही मिल सके। अब गुरुवार को परिजन इस पुल से आगे तरिहा नहर पुल झाल के किनारे बैठकर नहर में गिरे हुए अधेड़ दूधिया का शव आने का इंतजार कर रहे हैं। देर शाम तक परिजन वही बैठे रहे, लेकिन सफलता हाथ नही लग सकी।

मैनपुरी किशनी बारह घंटे में दो अपहरणकर्ताओं को दबोच कर भेजा जेल

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- पैसे कमाने की हवस लोगों में इतनी बढ चुकी है कि वह अब जायज और नाजायज तो देखता ही नहीं है वल्कि मासूम कन्याओं के जीवन को बरबाद करने से भी वहीं चूक रहा है। थाना पुलिस को एक ऐसे ही गैंग का पर्दाफास करने का मौका मिला है। उक्त प्रकरण के प्रकाश में आते ही कस्बे के गणमान्यों ने प्रभारी निरीक्षक को बधाई देकर उनके काम की सराहना की है।
   बुधवार को कस्बा कुसमरा मुहल्ला कटरा निवासी सुन्नी बेगम पत्नी जहीर खां ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी 12 वर्षीय नातिन सोनम उर्फ छोटी उनके पास छह वर्षों से रह रही है। सोनम उनकी चूडी की दुकान में हाथ बंटाती है। आरोप था कि बुधवार की शाम वह दबाई लेकर आराम करने चली गई। एक घंटे बाद जब वह दुकान पर आई तो पास पडोस के लोगों ने बताया कि सोनम किसी महिला के साथ बस में बैठ कर किशनी की ओर चली गई है। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर मुखबिरों का जाल फैला दिया और मात्र बारह घंटों के अन्दर ही दो अपहरणकर्ताओं को दबोच कर मासूम को सकुशल बचा लिया। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देशन में दो टीमों का गठन किया। दोनों टीमों ने पुलिसिया तरीके से मात्र बारह घंटों में क्षेत्र के गांव खिदरपुर से मीना पत्नी संतोष कमल के घर से अपहृता बच्ची को वरामद कर लिया। बच्ची का अपहरण करने बाली अभियुक्त अंशुल उर्फ अभिषेक उर्फ कोमल पुत्र सुखराम निवासी कस्बा व थाना कल्याणपुर, कानपुर नगर को भी हिरासत में लेलिया। मीना तथा अंशुल से पूछताछ के बाद पुलिस भी सन्न रह गई। दरअसल कई नाम रखकर अपराध करने बाला अंशुल पुरूष होकर भी महिला के वेश में रहता था और अपने आप को किन्नर बताता था। उक्त नकली किन्नर महिलाओं के वेश में वहला फुसला कर नाबालिग बच्चियों का अपहरण करता था तथा उन्हैं मांगने खाने के अपने धन्धे में शामिल कर लेता था। उक्त कार्य में उसकी रिश्तेदार मीना, कमल उसका भरपूर सहयोग करती थी। पुलिस ने लिखापढी के बाद दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि जनपद में ऑप्रेशन मुस्कान के तहत पुलिस ऐसे कारनामे पहले भी करती रही है। लेकिन यह खुलाशा अपने आप में अलग है। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही कस्बा निवासी भा0कि0यू0 (किसान) के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे, व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, आदेश गुप्ता, बॉबी भदौरिया, सूर्यप्रताप चौहान, बिनोद गुप्ता, रमाकान्त मिश्रा, प्रवेश यादव, गुड्डू आदि ने प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर बेगराम को इस सफलता पर बधाई