Thursday , October 24 2024

Editor

यूपी, एमपी समेत 9 राज्यों में अगले 3 दिन तक होगी झमाझम बारिश

Weather Alert : आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा और कोलकाता में अगले 3 दिन तक होगी भारी बारिश होगी.
भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने देश के 9 राज्यों में अगले 3 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना जताई है. उसने कहा है कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा और कोलकाता में अगले 3 दिन तक होगी भारी बारिश होगी. देश में इस साल मॉनसून समय सीमा को लांघ कर सक्रिय है. यही वजह है कि गुजरात, बंगाल और महाराष्ट्र के आसपास की नदियों में जलस्तर बढ़ रहा है. नतीजतन, कई बड़े इलाकों को जलभराव का सामना करना पड़ रहा है. IMD का पूर्वानुमान है कि यूपी, मध्य प्रदेश, समेत देश के कुल 9 राज्यों में झमाझम बारिश देखने को मिलेगी.
आईएमडी की बुलेटिन में बताया गया है कि वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम झारखंड और छत्तीसगढ़ के उत्तर में चक्रवाती सर्कुलेशन के साथ कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और अगले 24 घंटों के दौरान निम्न दबाव कमजोर हो सकता है. बुलेटिन के मुताबिक, अगले तीन दिनों में पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तरी मध्य प्रदेश में चक्रवाती सर्कुलेशन के आगे बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा, एक चक्रवाती सर्कुलेशन पश्चिमी राजस्थान और उसके पड़ोस में निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है और 24 सितंबर तक इसके वहीं रहने की उम्मीद है.
_________________________

महंत नरेंद्र गिरी की मौत की जांच सीबीआई करेगी

लखनऊ

महंत नरेंद्र गिरी की मौत की जांच सीबीआई क ,हत्या है या आत्महत्या अब बताएगी सीबीआई,यूपी सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की,महंत नरेंद्र गिरी की मौत को लेकर तमाम सवाल थे ,पोस्टमार्टम से लेकर कथित सुसाइड नोट तक कई सवाल।
यूपी सरकार ने CBI जांच कराने का निर्णय लिया ,यूपी सरकार ने CBI को जांच की सिफारिश भेज दी है।

इटावा ऊसराहार इलाज के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में ससुरालीजनो पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया

ऊसराहार थाना क्षेत्र के सौथना निवासी प्रवेंद्र कुमार की पत्नी संध्या को प्रसव के दौरान इलाज के समय पहले बच्चा और बाद में जच्चा की मौत हो गई थी संध्या के पिता जोगेद्रं सिह चौहान निवासी मकरंदपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी ने दहेज के लिए प्रताडित कर इलाज मे लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था मामले में गुरुवार को संध्या की पिता की तहरीर पर संध्या के पति प्रवेंद्र सहित पांच लोगो के विरूद्ध दहेज के लिए प्रताड़ित कर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है उन्होंने बताया अपनी पुत्री संध्या की शादी दो वर्ष पहले की थी उसी समय से उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताडित किया जा रहा था थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया पीडित की तहरीर पर मुकद्दमा दर्ज कर आरोपित प्रवेंद्र को जेल भेज दिया गया है

आगरा पिनाहट में एक दिन में तीन बच्चों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग के अपर निर्देशक एवं संयुक्त निदेशक ने गांव में लगाई दौड़

बालकिशन शर्मा

पिनाहट ।पिनाहट में वायरल फीवर और डेंगू के चलते हो रही लगातार मौतों के चलते स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ी हुई है। पिनाहट में एक दिन में वायरल फीवर के चलते तीन बच्चों की मौत हो गई ।जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अपर निर्देशक एवं संयुक्त निर्देशक मृतकों के गांव में दौड़ लगाते हुए नजर आए। और मृतकों के परिजनों से बातचीत कर मौत का कारण जाना ।वहीं परिजनों ने बताया कि बुखार आने के बाद बच्चों की लगातार मौत हो रही है ।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पिनाहट में तेज बुखार के चलते दो बच्चियों व एक बच्चे सहित तीन की मौत हो गई थी ।वही एक दिन में तीन बच्चों की मौत होने पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉक्टर ए के सिंह व संयुक्त निर्देशक डॉ प्रदीप शर्मा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचे ।जहां से सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार के साथ सबसे पहले कस्बे के मोहल्ला मल्लन टूला में राजेंद्र के घर पहुंचे । जहां राजेंद्र के 3 वर्षीय पुत्र अमन की तेज बुखार के चलते मौत हो गई थी। अपन निदेशक एवं निदेशक ने परिजनों से बात की। परिजनो ने बताया कि बच्चे को 2 दिन से बुखार आ रहा था ।जिसका आगरा केक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान बुखार से मौत हो गई है। इसके बाद गांव राटौटी में प्रमोद शर्मा के घर पहुंचे । प्रमोद शर्मा की 8 वर्षीय प्राची की भी तेज बुखार के चलते मौत हो गई थी।परिजनो ने अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक को बताया कि मंगलवार शाम को प्राची को बुखार आया ।और भदरौली के एक झोलाछाप पर दवा दिलवाई ।अचानक रात्रि में तबियत बिगड़ गई ।पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई। गंभीर स्थिति में इलाज के लिऐ आगरा ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं तीसरी मौत गांव मेदीपुरा निवासी मनोज की 4 वर्षीय पुत्री प्रज्ञा की हुई थी । प्रज्ञा के नाना व  मां बुखार की दवा दिलवाने के लिए पिनाहट ला रहे थे ।तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। वही एक दिन में तीन बच्चों की  मौत होने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है ।स्वास्थ्य विभाग गांव-गांव दौरा कर ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है। अपने घरों में ,फ्रिज में ,घरों के आसपास किसी भी प्रकार का पानी जमा न होने की सालह दी है। स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक डॉ ए के सिंह ने पिनाहट सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार को मृतकों के गांव में लगातार कैंप लगाने , दवा का छिड़काव कराने  व फागिंग कराने के निर्देश दिए हैं ।

आगरा पिनाहट में नगर पंचायत ने कराया एंटी लारवा दवा का छिड़काव व फॉगिग

बालकिशन शर्मा

पिनाहट ।पिनाहट क्षेत्र में हो रही लगातार मौत के बाद आखिरकार नगर पंचायत कीगहरी नींद टूट गई ।गुरुवार को नगर पंचायत पिनाहट की टीम ने कस्बा पिनाहट व मोहल्ले की गलियों में एंटी लारवा दवा का छिड़काव किया। कस्बा व गली मोहल्ला में फागिंग भी कराई है।
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बा क्षेत्र में पिछले 15 दिन में डेंगू व वायरल फीवर के चलते 8 बच्चों की मौत हो चुकी है। जिसमें तीन बच्चे कस्बे के ही हैं। जिससे ग्रामीण दहशत में है ।पिनाहट कस्बा क्षेत्र के कई मोहल्ला व गलियों में गंदगी व नाली चौक पड़े हुए थे ।जिसके चलते मच्छरों का प्रकोप बड़े पैमाने पर बढ़ गया था। जिसके चलते पिनाहट में वायरल बुखार के पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिनाहट कस्बे में ही पूर्व प्रधान पुत्र व दो अन्य बच्चों की मौत हो चुकी है। कस्बे के ही तीन बच्चों की वायरल फीवर के चलते मौत हो चुकी है। जिसके बाद नगर पंचायत विभाग की गहरी नींद टूट गई ।नगर पंचायत अधिकारी  जितेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ पिनाहट कस्बा पहुंचे। और सफाई कर्मियों को बंद पड़े नालों की सफाई के निर्देश दिए हैं ।साथ ही कस्बे में जहां भी जलभराव है ।उसकी निकासी के भी निर्देश दिए हैं। और गांव गली मोहल्लों व बस्तियों में एंटी लारवा का छिड़काव व फागिंग कराई है ।
वहीं इस मामले में अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पिनाहट जितेंद्र सिंह का कहना है कि कस्बा क्षेत्र में लगातार साफ सफाई की जा रही है। और गली मोहल्लों व कस्बे में एंटी लारवा दवा का छिड़काव व फागिंग कराई जा रही है।

आगरा पिनाहट में बुखार ने ली दो मासूमो की जान

बालकिशन शर्मा

पिनाहट।गुरुवार को पिनाहट में तेज बुखार के चलते दो बच्चों की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार पिनाहट कस्बे मोहल्ला मल्हन टूला निवासी योगेश की 8 बर्षीय पुत्री सुमन को पिछले तीन दिन से तेज बुखार आ रहा था ।पिता ने बताया कि कस्बे के ही एक झोलाछाप पर इलाज चल रहा था। गुरूवार सुबह करीब 9 बजे अचानक उसकी तबियत बिगड़ गयी। गंभीर स्थित में फतेहाबाद ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गयी।
वही दूसरी घटना पिनाहट के गांव पडुआपुरा की है। गांव पडुआ पुरा निवासी मदन की 4 वर्षीय पुत्री नंदनी को पिछले दो दिन से बुखार आ रहा था। जिसका फतेहाबाद में इलाज चल रहा था।गुरूवार सुबह 6 बजे अचानक नंदनी की तबियत  बिगड़ गयी ।परिजन नंदनी को गंभीर स्थिति में लेकर पिनाहट सीएचसी  पहुंचे ।जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आगरा पिनाहट सीएचसी पर शुरू हुई सीबीसी मशीन, निःशुल्क होंगी ब्लड जांचश

बालकिशन शर्मा

पिनाहट । पिनाहट क्षेत्र वासियों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर केमिकल न होने के चलते सीवीसी मशीन पिछले एक साल से बंद पड़ी थी।लाखों रुपये की ब्लड जांच की मशीन धूल फांकने की खबर आपके अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी॥ स्वास्थ्य विभाग ने केमिकल आने के बाद सीबीसी मशीन को चालू कर दिया है। अब मरीजों को प्राइवेट पैथोलॉजी में ब्लड की जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा ।सीबीसी मशीन चालू होने पर गरीबों ने राहत की सांस ली। क्योंकि इससे पूर्व प्राइवेट पैथोलॉजी संचालक इन गरीबों से लूट मचा रहे थे।और कमीशन के चक्कर में दुगुनी कीमत पर ब्लड की जांच कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार ब्लड जांच की करीब 8 लाख रुपये की लागत की सीबीसी मशीन को स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब एक साल पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर भेजा गया था ।लेकिन केमिकल नहीं था। खबर प्रकाशित होने के बाद सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने केमिकल मंगा लिया ।और केमिकल आने के बाद गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर सीबीसी मशीन को चालू कर दिया। अब सीएचसी पर एक रुपए के पर्चे पर ब्लड की सभी जांचे होंगी। अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि सीबीसी मशीन चालू हो गयी है। अब पिनाहट सीएचसी पर डेंगू ,मलेरिया ,टाई फाइड, ब्लड सुगर आदि की निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर प्रतिदिन 150 से 175 मरीज आ रहे हैं ।जिनमें से करीब 80 से 90 के मरीज वायरल बुखार के है ।बाकी जुखाम, खांसी व सिर दर्द आदि के आते हैं। पहले दिन 15 मरीजो की सीबीसी जांच हुई है।

औरैया,गोपाल वाटिका में भजन संध्या का हुआ आयोजन

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*औरैया।* ब्रम्हलीन पूज्यनीय पिताजी रूपराम पोरवाल एवं माता सरोजनी देवी एवं प्रिय पुत्र गोपाल की याद में मंगलवार को रात्रि में श्री गोपाल सेवा संस्थान एवं राजेश्वरम परिवार के तत्वावधान में गोपाल वाटिका में बुधवार की शाम ब्रम्हलीन परम पूज्य स्वामी राजेश्वरा नंद सरस्वती के परम शिष्य भगवताचार्य अंकुश जी महाराज द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भजन संध्या कार्यक्रम में ब्रह्मलीन राजेश्वरानंद के जीवन पर प्रकाश डाला गया, और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। अंकुश जी महाराज ने राजेश्वरानंद जी का जीवन परिचय बताया।
भजन संध्या का शुभारंभ राज्यमंत्री केके राज ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत, आयोजक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल, डॉ० राम कुमारी गुप्ता, गिरजेश अवस्थी, राकेश बरसैइया, ज्ञान सक्सेना, सपा नेता जितेंद्र दोहरे, अमित यादव डॉक्टर ओम वीर यादव, गौरव सिंह, मधुर पोरवाल, भीमसेन सक्सेना, डॉ० एसएस राष्ट्रीय कवि अजय अंजाम, देव मुनि पोरवाल, गौरव पोरवाल, ममता पोरवाल, मधुर पोरवाल, कार्यक्रम संयोजक विजय गहोई, राजू बरसैइया, राम सजीवन गहोई, निर्मल होम्योपैथिक डॉक्टर ओमवीर यादव, बटुक महाराज , मीडिया प्रभारी मनीष गुप्ता, संवेदना ग्रुप के संस्थापक सक्षम सेगर, संजीव गुप्ता पप्पू,अनुपम पोरवाल, शैलेंद्र अवस्थी, विपिन मित्तल, सहित कई भक्तिगण मौजूद रहे।

ओरैया उत्तर प्रदेश-देश की आजादी से लेकर आज तक होती आ रही पत्रकारिता निःशुल्क समाज सेवा नहीं बल्कि यह एक गुलामी है -सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

उत्तर प्रदेश-पत्रकारिता/मीडिया जगत का पहला ऐसे संगठन है जोकि लोक तन्त्र के चौथे स्तम्भ कहे जाने वाला वाला पत्रकार/मीडिया कर्मियों के अधिकारों की बुलंद आवाज उठाने वाला सामाजिक संगठन मीडिया अधिकार मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सतेन्द्र सेंगर नें देश के समस्त मीडिया कर्मियों से अपील करते हुये कहा हैकि देश की आजादी से लेकर आज तक अधिकांश पत्रकारिता को निःशुल्क समाज सेवा के रूप में कराया जा रहा है, जबकि लोक तन्त्र का वह निशुल्क समाज सेवी जिन्हें हम अपना वोट देकर जनप्रतिनिधि बना देते है वहीं जनप्रतिनिधि संसद भवन बिधानसभा में पहुंचते ही अपने व अपने परिजनों के निजी स्वार्थ में संविधानिक तरीके से आधुनिक सुरक्षा सुविधायें, बेतन, पेंशन दर दर पेंशन लेते रहने का कानून बना लिया तो फिर लोक तन्त्र का चौथा स्तम्भ जोकि शिक्षित एवं जागरूक होनें के बाद भी देश को आजाद हुये 75 वर्ष बीतने के बाद भी मीडिया कर्मियों को सुरक्षा ब्यवस्था, आदि सुविधाओं से बंचित क्यों है, इसका मुख्य उद्देश्य यह हैकि यदि मीडिया को निशुल्क समाज सेवा कहकर कार्य कराये जाने की प्रथा बनाये रहेंगे तो मीडिया कर्मी शासन, प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के आश्रित रहकर उनके इसरों पर कार्य करती रहेगी, आज निष्पक्ष एवं सत्यता की खबर प्रकाशन करने वाले अधिकांश पत्रकारों पर झूंठे मुकदमे लगाकर प्रशासनिक प्रताड़ना की जा रही या फिर उनकी हत्या कराई जा रही है, आज लोक तन्त्र की खुलेआम हत्या हो रही है, लोक तन्त्र में बैठे जिम्मेदारों की एक बड़ी सुनियोजित साजिश के तहत मीडिया को निःशुल्क समाज सेवी बनाकर कार्य कराते रहने का मतलब यह हैकि देश के उन लोगों की आवाज को ना उठाया जिन्हें वास्तविक आवश्यकतायें, देश व प्रदेश स्तर पर गरीबों के नाम पर चल रही अनन्य योजनायें जोकि अमीरों की हवेली बनाने का कार्य कर रही है वास्तविकता यह हैकि योजनाओं के पात्रों को आज भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, देश को आजादी दिलाने वाले महापुरुषों एवं संविधान के निर्माता ने कभी यह नहीं सोचा होगा कि आने वाले दिनों में हम जिस लोकतांत्रिक देश की स्थापना कर रहे हैं कहीं वह गुलामी वाले समय से भी भयानक रूप धारण कर लेगा हमारी आने वाली पीढ़ी आजाद भारत की गुलाम नागरिक बन कर रह जाएगी। आज हमें तो ऐसा ही महसूस हो रहा है इसका मात्र एक उदाहरण देना चाहूंगा कि आजादी के 7 दशक बीत जाने के बाद भी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को आज तक संवैधानिक दर्जा नहीं प्राप्त हो सका यह बहुत बड़ा सवाल है आखिर क्यों? आज देश के अंदर अपने अस्तित्व के लिए जितना किसान तड़फड़ा रहा है रोजगार और शिक्षा के लिए जितना नौजवान और छात्र को बेचैनी है ठीक उसी तरह पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता आज अपने अस्तित्व के लिए अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए अपने संवैधानिक मान्यताओं के लिए संघर्ष पर संघर्ष किए जा रहा है लेकिन शासन सत्ता में बैठे हुए लोगों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। इसका मात्र कारण है भ्रष्टाचार कायम रहे,, एक कहावत है अपना काम बनता तो भाड़ में जाए जनता। अगर स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना करनी है तो आजाद भारत में आजाद नागरिक बनकर के जीना है यह जिम्मेदारी देश के प्रत्येक नागरिक की है कि वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को सशक्त बनाने में योगदान दें।

इटावा एक्सप्रेस वे पर हादसे को दावत दे रहे आवारा जानवर

 

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत नीमासेई गांव से लेकर बनी हरदू गांव तक करीब 10 किलोमीटर की एरिया में आसपास गांव के ग्रामीण अपनी मवेशियों को एक्सप्रेस वे के किनारे किनारे चराते हैं। वही बकरियां एक्सप्रेस वे की साइड में पड़ी मिट्टी पर जमी हरी घास को खाने के लिए ऊपर चढ़ जाती हैं। साथ में मवेशी चराने वाले किसान भी एक्सप्रेस वे के ऊपर जाकर लगी रेलिंग पर बैठ जाते हैं जिससे आए दिन हादसा होने का खतरा मंडराता रहता है अगर इस ओर ध्यान ना दिया गया तो कभी भी किसी भी समय अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसकी चपेट में आकर कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है बताते चलें एक्सप्रेस वे के नीचे गांव के ग्रामीण ऊपर ना चढ़े इसके लिए कटीले तार लगाये गये है इसके बावजूद भी ग्रामीणों ने जगह-जगह से कटीले तारों को काटकर अपने ऊपर आने जाने का रास्ता बना लिया है इन्हीं के रास्ते मवेशी भी अंदर घुस जाते हैं और साइड में पड़ी मिट्टी पर हरी घास चलते हैं कभी-कभी यह ऊपर एक्सप्रेस वे पर भी पहुंच जाते हैं एक्सप्रेस वे पर लगे सुरक्षा कर्मचारी साइड में चल रही मवेशियों को देखकर कुछ नहीं कहते। बताते चलें अभी 2 दिन पूर्व थाना बैदपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मालगाड़ी के पलटने से पटरी के नीचे बैठे कई किसान दब गए थे जिसमें एक किसान व कुछ मवेशियों की मौत हो गई थी। एक्सप्रेस वे पर लगे सुरक्षाकर्मियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। जिससे कि कोई दुर्घटना व अनहोनी ना हो।