Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा बसरेहर युवाओं की टोली बराबर कर रही है जागरूक

 

बसरेहर । विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खेड़ाहेलू मजरा कुसेली गांव में के एस धुमरे ने फार्मर यूज युवाओं की कमेटी गठन होने के बाद गांव-गांव जाकर किसानों की धान की फसल के लिए दाम बढ़ाओ अभियान चालू किया है गुरुवार को युवाओं ने बाइक रैली निकालकर क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया साथ ही किसानों को जागरूक भी किया कमेटी के युवाओं की टोली ने सबसे पहले कुसेली में जाकर एक को एकत्र किया गांव के किसान व महिलाएं किसानों की धान की फसल का दाम बढ़ाओ जाने की मांग को लेकर अभियान चलाया सरकार ने डीजल व पेट्रोल बगैरा सोना चांदी के रेट बढ़ा दिए तो किसानों की फसल का रेट भी दोगुना होना चाहिए अगर सरकार ने ऐसा नहीं किया तो जिले स्तर पर धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा भूख हड़ताल भी रखी जाएगी किसानों का कहना है वर्ष 2013 में धान की कीमत ₹4000 पार कर चुकी थी अब धान का रेट कब मिल रहा है इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष के एस धुमरे के साथ कमेटी के प्रमुख सचिव नितिन यादव मुख्य सलाहकार राहुल यादव अजीत आदि लोग मौजूद रहे

इटावा भरथना में दो जेबकतरो ने ऑटो सबार यात्री की काटी जेब

अरुण दुबे

भरथना यात्री भरथना के रेलव क्रासिंग से ऑटो में हुआ था सबार, यात्री अपने दामाद से रूपये उधार लेकर बैठा था ऑटो में, यात्री के दामाद से 30 हजार रुपये उधार लेकर बैठा था ऑटो में, जेबकतरें बकेबर तक चलने की कहकर ऑटो में हुए थे सबार, जेबकतरें अपना काम कर कुछ ही दूरी के बाद ऑटो रुकवाकर हुए फरार, ऑटो से उतरे जेबकतरों को दो बाइक सबार अन्य साथी लेकर हुए फुर्र, पीड़ित यात्री ने भरथना पुलिस से लगाई कार्यवाही की गुहार, भरथना कोतवाली क्षेत्र के कस्बा स्थित राजागंज मोहल्ले की घटना

ओरैया पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान ने बारिश में गिरे मकानों का घर घर जाकर किया सर्वे

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी।औरैया
ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान ने कंचौसी गांव ग्राम पंचायत में गुरुवार को पिछले दिनों हुई बारिश में गिरे मकानों के सर्वे किया।सर्वे के दौरान पंचायत अधिकारी ने पीड़ितों को सर्वे के बाद आर्थिक सहायता व पात्रो को आवास दिलवाये जाने का भरोसा दिलवाया।ग्राम पंचायत अधिकारी सुधीर कुमार व ग्राम प्रधान कंचौसी गांव प्रमोद चौबे प्रतिनिधि भूरे चौबे ने कंचौसी गांव के मजरा मोहनपुर ,सहायपुर ,बिहारीपुर आदि गांवों में बारिश में गिरे मकानों का सर्वे किया।

सरकार बनने के बाद देंगे घरेलू बिजली निशुल्क – ओमप्रकाश राजभर

 

औरैया – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रदेश में अगर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सरकार बनती है तो गरीब समुदाय को चिकित्सीय सेवाऐं एवं छात्र एवं छात्राओं को फ्री तकनीकी शिक्षा के साथ घरेलू बिजली निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश के जनपद औरैया में पदार्पण कर जनपद के जन समुदाय को संबोधित किया राजभर ने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए अपने वक्तव्यों में कहा कि वर्तमान सरकार से जनता महंगाई की मार झेलते हुए जनता को कठिन समय का सामना करना पड़ रहा है इस मौके पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी जिला अध्यक्ष लालू राजपूत जिला महासचिव सहदेव सिंह प्रजापति अंशु कठेरिया एवं अन्य जनपदों से पधारे समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

औरैया,आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित – कृषि राज्य मंत्री

.
ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैय

.
औरैया  भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना* के तीन साल पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में *माननीय कृषि राज्य मंत्री श्री लाखन सिंह राजपूत की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा* की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में आयुष्मान योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर चर्चा की गई एवं आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड वितरित कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कृषि राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आयुष्मान भारत योजना बहुत ही सराहनीय योजना हैं। यह योजना प्रधानमंत्री जी द्वारा रांची से शुरू की गई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस योजना को पूरी प्राथमिकता से जनपद में पूरे प्रदेश में लागू इस योजना से करोड़ों लोगों का फायदा हुआ है।
जिसका लाभ आम जनमानस को मिल रहा है उन्होंने कहा इस योजना से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए जिनके कार्ड बन गए हैं उन्हें समझा जाए कि वह इस कार्ड से कहां पर जाकर अपना स्वास्थ्य उपचार करा सकते हैं यह जानकारी अबश्य दी जाए।
जो गरीब अभी तक पैसे के अभाव में अपना कैंसर व अन्य घातक बीमारी का इलाज नहीं करा पाते थे उनके लिए यह योजना एक वरदान साबित हुई है इस योजना से गरीबों को अपने इलाज के लिए किसी से कर्ज लेने की जरूरत नहीं पड़ी है असली सरकारों में इस तरह की कोई भी योजना लागू नहीं की गई थी प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शी सोच के कारण योजना आज पूरे देश में लागू है जनपद औरैया में भी इस योजना के तहत कई गरीबों का सफलतापूर्वक इलाज हुआ है उन्होंने कहां की इस योजना के तहत सभी पात्र लोगों का चयन किया जाए जो लोग अभी भी इस योजना का लाभ नहीं उठा पाए हैं हमें इस योजना का लाभ अवश्य पहुंचाया जाए यह बहुत ही बेहतरीन योजना है।
जिलाधिकारी ने भी अपने संबोधन में कहा कि आयुष्मान भारत योजना को सभी पात्र तक पहुंचाने का प्रयास जनपद में चलाए जा रहे हैं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है गांव गांव में कैंप लगाकर सभी योजनाओं क्या प्रचार प्रसार एवं पात्रों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना के तहत सर्वाधिक गोल्डन कार्ड बनाए गए हैं। स्वास्थ विभाग द्वारा लगातार इस योजना कला जनता तक पहुंचाया जा रहा है।
आयुष्मान भारत दिवस के अवसर कृषि राज्य मंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा छविनाथ, राजा बेटी, प्रगति, मुकेश श्रीवास्तव, सत्येंद्र गौतम, जसोदा देवी, पूनम, संदीप, राज किशोर, प्रेम किशोर आदि लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव व अन्य संबंधित अधिकारी लोग उपस्थित रहे

औरैया,छात्रवृत्ति पाने के लिए 27 सितंबर तक जमा करें अभिलेख

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया 23 सितंबर 2021 _जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने जनपद की कक्षा 9-10 एवं कक्षा 11-12 की समस्त शिक्षण संस्था के छात्र/ छात्राओं को अवगत कराया है कि 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति विवरण समारोह का आयोजन किया जाना है। जिसके द्वारा जिले में अध्ययनरत जिन छात्र-छात्राओं द्वारा रजिस्ट्रेशन टैम्पररी लॉक किए गए हैं। वह सभी छात्र/ छात्राएं अपने ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर फाइनल सबमिट करने के उपरांत समस्त वांछित अभिलेखों सहित अपनी शिक्षण संस्था में जमा करें। जिसके उपरांत संबंधित संस्था के प्रबंधक/प्रधानाचार्य छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत पात्र छात्र-छात्राओं के आवेदन भरने एवं फाइनल सबमिट किए गए आवेदन पत्रों को संस्थान स्तर से निर्धारित समय के अनुसार 27 सितंबर तक ऑनलाइन सबमिट करते हुए पात्र छात्र-छात्राओं को एक्सेप्ट एवं अपात्र छात्र/छात्राओं को रिजेक्ट किया जाना सुनिश्चित करें। जिससे 2 अक्टूबर को छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित किया जा सके

औरैया,25 को होगा आजादी का अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया 23 सितंबर 2021_* भारत सरकार के वाणिज्य मंत्रालय एवं उद्योग विभाग के आपसी समन्वय से आजादी के 75वें वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव का भव्य आयोजन एक दिवसीय वाणिज्यक उत्सव के रूप में 25 सितंबर को ब्लॉक सभागार औरैया में 11 बजे किया जा रहा है। जनपद के सभी संबंधित उद्यमी, व्यापारी, उत्कर्ष इकाइयों के प्रतिनिधि एवं जनपद स्तरीय अधिकारी वाणिज्य उत्सव कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। जिससे कि प्रधानमंत्री जी के भजन कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।

औरैया,आजाद समाज पार्टी के मंडल स्तरीय समीक्षा प्रबुद्ध सम्मेलन MLC पूर्व विधायक आसपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ के आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,आजाद समाजव पार्टी के मंडल स्तरीय प्रबुद्ध NH2 हाईवे रोड स्थित रायल सिटी गार्डन होल एक प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने वर्तमान देश प्रदेश प्रसाशन व सरकार पर आरोप लगाये इसके साथ ही आजाद समाज पार्टी एवं उसके मुखिया की सराहना की। उन्होंने मंडल स्तरीय प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
आजाद समाज पार्टी के मंडल स्तरीय प्रबुद्ध के औरैया प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ राष्ट्रीय कोर कमेटी सम्भाग प्रभारी राजकुमार गौतम मंडल सम्भाग प्रभारी सोहेल चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया , अतः देश व प्रदेश के प्रमुख एवं बुद्धिमान वर्ग को आगे आकर वर्तमान हुकूमत को बदलने का प्रयास करने की जरूरत है और जो समाज में आये दिन हत्याएं लूटपाट व भ्रष्टाचार वर्तमान सरकार में घटनाएं बढ़ती जा रही हैं कानून व्यवस्था का ग्राफ तेजी से घटता जा रहा है उपरोक्त सम्मेलन कार्यक्रम औरैया में मंडल प्रभारी धीरेन्द्र कबीर जिलाध्यक्ष अफजल खांन व विधान सभा अध्यक्ष विनय गौतम का दौरान रखा गया था , आजाद समाज पार्टी के कानपुर मंडल और झाँसी मंडल के पदाधिकारियो आजाद समाज पार्टी झाँसी मंडल के सभी जिले के जिलाध्यक्ष और कानपुर मंडल के जिलाध्यक्ष मौजूद रहे औरैया मंडल प्रभारी धीरेन्द्र कबीर, कानपुर देहात मंडल प्रभारी अरविद्र राठौर मुनेद्र कुमार धिनकर, अमन प्रताप, रविन्द्र गौतम,जिला ,विधानसभा विनय गौतम,भीम आर्मी जिला अध्यक्ष सुनील यादव, जिला अध्यक्ष औरैया अफजल खान मंडल के की भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के जिले के नगर, ब्लॉक, बूथ, ग्राम स्तर के समस्त जिम्मेदारी के साथ आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

औरैया,आवास की मांग पूरी न होने पर भाजपा कार्यकर्ता ने गांधी जयंती के दिन बैठेंगे आमरण अनशन पर

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी/औरैया सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत ढिकियापुर निवासी महेश चंद्र पुत्र रामस्वरूप लगभग पैंतीस साल से आवास के लिए दर-दर भटक रहे हैं| लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन से नहीं मिला सका आवास, महेश चंद्र जिले के कई वरिष्ठ अधिकारियों तथा मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से भी गुहार लगाई लेकिन परिणाम जस का तस| पीड़ित महेश चंद्र ने बताया कि जिले के अधिकारियों द्वारा आवास हेतु भूमि तो आवंटित कर दी गई है लेकिन आवास हेतु कोई धन अभी तक स्वीकृति नहीं किया गया। बताया कि आवास की साइड खुलकर बंद भी हो चुकी हैं लेकिन मुझे झूठा आश्वासन देकर टहला दिया जाता है| ढिकियापुर पूर्व प्रधान विनोद कुमार का कहना है कि मुख्यमंत्री आवास में नाम दर्ज तो था लेकिन किसी कारण वश डिलीट हो गया है| यह त्रुटि अधिकारी की है| महेश चंद्र ने ये भी बताया कि अधिकारियों द्वारा जो सरकारी आवास रहने के लिए दिया गया था कि जब तक आवास नहीं मिलता है तब तक इसी सरकारी आवास में रहना है लेकिन उसे भी जिले के अधिकारियों द्वारा खाली कराया जा रहा है| तो परेशानी का समाधान न होने के कारण महेश चंद्र आज शिकायती पत्र के माध्यम से जिले के अधिकारियों से शीघ्र आवास दिलाने की गुहार लगाई अगर उसको आवास नही मिलता है तो वह गांधी जयंती के दिन अम्बेडकर पार्क में आमरण अनशन के लिए मजबूरन बैठना पड़ेगा।इसी वर्ष फरवरी में महेशचंद्र आमरण अनशन पर बैठ चुका है तब अनशन स्थल पर पहुँचकर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने आवास दिलवाने का भरोसा दिलाया था।

इटावा जसवंतनगर धरबार गांव के एक घर से नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण चोरी

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। धरबार गांव के एक घर से 15 हजार रूपए की नगदी समेत सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए
बेबी पत्नी फतेह सिंह ने बताया कि उसके पति अपनी रिश्तेदारी में गए हुए थे वह घर में अकेली रात को सो रही थी तभी बक्से में रखे 15 हजार रुपए व सोने चांदी के आभूषण और आवश्यक कागजात चोरी हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।