Thursday , October 24 2024

Editor

मथुरा भाजपा के पूर्व संघटन मंत्री व आरएसएस के कद्दावर नेता रामलाल गुप्ता पहुंचे गिर्राज जी की शरण

 

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन । आरएसएस के कद्दावर नेता व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय संघठन मंत्री रामलाल गुप्ता गोवर्धन पहुंच कर श्री गिर्राज दानघाटी मन्दिर में पहुंच कर मनोती मांगी और सेवायत एडवोकेट पवन कौशिक वर्तमान सभासद नगर पंचायत गोवर्धन ने विधि विधान से गिर्राज जी की पूजा अर्चना कराई।
तमाम बड़े पदों पर रहे वरिष्ठ भाजपा नेता व आरएसएस के दिग्गजों में गिने जाने वाले रामलाल गुप्ता ने गोवर्धन गिर्राज पूजा जिस सादगी से की उससे एक संदेश उन तमाम नेता विधयकों मंत्रियों व अन्य छुट भईया नेताओं को एक संदेश बिना कुछ कहे दे गए कि सत्ता और पावर अगर ईश्वर ने दी है तो उसका सदुपयोग करना चाहिए न कि दुरुपयोग। आम तौर पर देखने को मिलता है कि जब भी कोई मंत्री नेता या विधायक हो अथवा छुट भईया नेता हो दानघाटी गिर्राज जी आता है तो चमचों की फ़ौज पहले बुला लेता है और पूजा अर्चना कम करता है सेल्फी सेल्फी अत्यधिक महत्व दिया करता है लेकिन रामलाल गुप्ता विना किसी को सूचना दिए साधारण व्यक्ति की तरह दानघाटी पहुँच पूजा अर्चना की कुछ खाश लोगों को सूचना मिलते ही वो मौके पर पहुँच गए और स्वागत सत्कार किया।
रामलाल गुप्ता के गोवर्धन दौरे की जानकारी केवल उनके नजदीकी रिश्तेदार व प्रमुख व्यवसायी व समाजसेवी होटल चन्द्रा गार्डन के स्वामी घनश्याम अग्रवाल उर्फ बांचे लाला और कुछ चुनिंदा लोगों को थी।
गोवर्धन पहुंचे रामलाल गुप्ता का प्रमुख समाज सेवी घनश्याम अग्रवाल उर्फ बांचे लाला ने दुपट्टा व माला पहना कर स्वागत किया ।
उसके बाद रामलाल गुप्ता निज निवास पर गए तदोपरांत मुरारी बाली कुंज पहुँच कर वहां आरएसएस संचालित स्कुल का हाल चाल जान निरीक्षण किया व बुलंदियों पर पहुचने का मंत्र प्रधानाचार्य व अध्यापकों को दिया।इस अवसर पर होटल चन्द्रा गॉर्डन के स्वामी व प्रमुख समाजसेवी घनश्याम अग्रवाल उर्फ बांचे लाला, पूर्व भाजपा गोवर्धन अध्यक्ष बालकृष्ण अग्रवाल, सोनू मास्टर, भाजपा मंडल अध्यक्ष ठा0 परशुराम सिंह,आदि गिने चुने लोग मौजूद रहे।

फोटो परिचय : रामलाल गुप्ता से वार्ता करते हुए घनश्याम अग्रवाल उर्फ बांचे लाला
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मथुरा यूपी में भ्रष्टाचार थामने को दिनेश एम एन जैसा अधिकारी व कार्य करने की छूट देनी होगी

 

मथुरा से अजय ठाकुर

मथुरा। एक तरफ योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टोरलेन्स पर कार्य करने को प्रतिबर्द्व हैं तो प्रसाशनिक पदों पर बैठे लोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में लगे हैं।सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास परियोजना हों अथवा गरीबों को दी जाने बाली राशन आदि से लेकर आवास योजना सब की सब योजनाओं में भ्रष्टाचार की दीमक पूरी तरह जड़ें मजबूत की हुई हैं।
यूपी में जब योगी सरकार ने कार्यभार संभाला तो सरकार की स्पष्ट मंशा थी की गड्ढे मुक्त सड़कें होगी लेकिन भ्रष्टाचार के चलते इन जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों ने सरकार की मंशा के विपरीत गड्ढे युक्त सड़कें दी।
सरकार ने कोरोना जैसी महामारी में गरीबों को मुफ्त राशन वितरण प्रणाली लागू कर गरीब लोगों का सहारा बनना चाहा तो यहां भी इन प्रशासनिक अधिकारियों की मिली भगवान से काला बाजारी जोर शोर से की गई जो निरन्तर जारी है जिसके प्रत्यक्ष प्रमाण के लिए थाना गोवर्धन में 3/ 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत है तो राया में भी अभियोग पंजीकृत है और जांच के नाम पर परिणाम सिफर है और मथुरा जनपद में राशन कालाबाजारी जोर शोर से धडल्ले से सुचारू है।
बात करें बाल पोषाहार की तो अकेले गोवर्धन क्षेत्र में वर्षो से जमी हुई आंगनबाड़ी अधिकारी बद से बदतर बाल पोषाहार लाभार्थियों को दिया जा रहा है तो आँगन बाड़ी कार्य कर्तियों से प्रति महीने रिशबत मांगती है और मांग पूरी न होने पर तंग व परेशान किया जाता है पीड़िताओं ने जिसकी लिखित शिकायत डीपीओ से लेकर आलाधिकारियों को की गई यहाँ भी परिणाम सिफर रहा और भ्रष्टाचार जारी है।
अगर बात करें प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर चलने वाली गरीबों को मिलने वाले आवासों की तो पात्र लोग चक्कर लगाते लगाते थक हार कर घर बैठे गये और भ्रष्टाचार की व्यवस्था से अपात्रों के मकान युद्ध स्तर पर बन गए और बन रहे हैं।
योगी सरकार ने बृज के महत्व को समझा और आने बाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए खजाने खोल दिए जिसमें मथुरा वृन्दावन विकास प्राथीकरण के ए ई राजीव माहेश्वरी ने अपनी देख रेख में लाखों रुपयों को खर्च कर सम्पूर्ण गिर्राज परिक्रमा मार्ग में लाईटें लगवाई लेकिन चंद दिनों में उक्त लाईटें शोपीस बन गई हैं लेकिन किसी को क्या लेना देना सिर्फ भ्रष्टाचार से धनोपार्जन करने से मतलब होता रहा है। वहीं गिर्राज परिक्रमा मार्ग में एमवीडीए द्वारा अन्य कई योजनाओं के तहत कार्य हो रहे हैं जिसमें भी कमीशन के लिए पहले निर्माण कार्य किया जाता है फिर तोड़ कर दोबारा दूसरा कार्य शुरू कर दिया जाता है जो बदस्तूर जारी है लेकिन यहां यह जानने की जरूरत कोई नही समझता है कि प्लान तैयार कर पहले कमियों को देखकर कार्य किया जाए तो सरकारी धन का दुरुपयोग रुक सकता है लेकिन ऐसा करने की जहमत कौन उठाये। मथुरा जनपद में स्थिति इतनी भयानक हो गई है कि निवास प्रमाण पत्र से लेकर किसी भी कार्य को कराने के लिए अगर सुविधा शुक्ल नही अदा किया जाता है तो कार्य नही होगा । यूपी के लगभग सभी विभागों में तैनात चाहे छोटा कर्मचारी हो अथवा बड़ा सब के सब मिले हुए हैं जो सरकार की व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि को धूमिल करने के लिए विपक्षी दलों के एजेंट बन कर एक तरफ मलाई फाड़ रहें हैं तो दूसरी तरफ अन्य दलों के तलुवे चाट कर आगामी विधानसभा चुनाव के बाद अगर अन्य दल की सरकार बने तो उनको मलाई दार पद मिल जाये। ऐसा नहीं है की सरकारी कर्मचारियों ने भ्रष्टाचार सिर्फ यूपी में ही फैला रखा है यह भ्रष्टाचार रूपी बीमारी से पूरा देश ग्रसित है लेकिन सुबह जैसे सूर्य की पहली किरण निकलती है अंधेरा भागने लगता है वैसे ही पड़ोसी राज्य राजस्थान में जब से वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिनेश एम एन को एंटी करप्शन ब्यूरो के अपर पुलिस महानिदेशक का दायित्व सौंपा गया तब से लेकर अब तक सैकड़ों सरकारी कर्मचारियों को भ्रष्टाचार में लिप्त होने व रिशबत लेते हुए रंगे हाथों पकड़वा कर जेल के सीखचों के पीछे भेज कर न सिर्फ मिशाल कायम की है अपितु भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे रिशबत खोर सरकारी कर्मचारियों के दिलोदिमाग में वो ख़ौफ़ कायम कर दिया है कि रिशबत लेने की बात तो दूर रिशबत मांगने से पूर्व भी हजार बार सोचने को मजबूर हैं राजस्थान राज्य के सरकारी कर्मचारी। शुरू से ही अपनी बेबाक कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले सीनियर आईपीएस अधिकारी दिनेश एम एन को बस सूचना मिल जाये कि कोई रिशबत खोर कर्मचारी रिशबत के लिए किसी को तंग व परेशान कर रहा है उसको जेल पहुँचा कर ही राहत की सांस लेते हैं दिनेश एम एन। भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने के लिए दिनेश एम एन ने बाकायदा एंटी करप्शन ब्यूरो का प्रचार प्रसार कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए हैं जिससे जनता जागरूक हो सके लेकिन यूपी में एंटी करप्शन ब्यूरो इकाई तो है लेकिन कहाँ है कैसे शिकायत दर्ज होती है लोगों को जानकारी का अभाव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के गोवर्धन थाने में तैनात दुर्दांत रिशबत खोर दरोगा सोनू भाटी की शिकायत मिलने पर राजेस्थान के डिग कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ट्रेप करके रिशबत लेने के मामले में मुकद्दमा संख्या 150 सन 2021 दर्ज कराया गया था लेकिन उससे भी मथुरा पुलिस ने सबक नही लिया और चंद महीने बाद मगोर्रा थाने में तैनात एक दरोगा राजस्थान के धौलपुर जिले में रिशबत लेने पहुँच गया और रिशबत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। अभी समय तो कम है लेकिन सरकार को गरीबों का हित साधना है और जो किया उसे जनता तक पहुचांना है तो उत्तर प्रदेश सरकार को दिनेश एम एन जैसे सीनियर आईपीएस, परमेश्वर यादव जैसे अधिकारियों की टीम उत्तर प्रदेश में लगानी होगी और उनको भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने की शक्ति देनी होगी तभी उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का दांनव नियंत्रण में आ सकता है।

मथुरा छाता से गोवर्धन जाने वाली सड़क की हालत का खस्ता

अजय ठाकुर

मथुरा। गोवर्धन से 15 किलोमीटर की दूरी पर बसी सहार जहां से श्री गिरराज महाराज की परिक्रमा लगाने के लिए लाखों श्रद्धालु हर माह गुजरते हैं छाता से गोवर्धन क्षेत्र की सड़कों की हालत देखकर आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे और सहार में हुए विकास कार्यों का भी पता चल जाएगा ।

चाहे हम बात करे गोवर्धन तहसील के गांव सहार की जो दोनों साइड नाली न होने के कारण छाता ओर गोवर्धन के बीचो बीच गांव सहार से गुजरने वाली छाता गोवर्धन रोड की जो मैन सड़क को गोवर्धन गिरिराज जी मै जोड़ती है।
उत्तर प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो चुकी है और वर्तमान सरकार अपने अपने विकास के कार्यों को लेकर आप जनता के बीच जा रही है और अपने कराए गए विकास कार्यों का ढिंढोरा पीटा जा रहा है जिसका जीता जागता स्वरूप आपको गांव सहार में मिल जाएगा जहां सड़क पर भारत के नक्शे जैसे गड्ढे और और में भरा हुआ पानी आपको योगी सरकार की विकास कार्यों की भी पहचान करा सकते हैं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और विधायक चौधरी लक्ष्मी नारायण के द्वारा कराए गए विकास कार्यों में से कुछ विकास कार्य पर जरा गौर डाली जाए तो अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में सड़कों को दुरुस्त कराने में नाकाम रहे हैं फिर प्रदेश में क्या विकास कराया होगा सोचनीय प्रश्न है।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

मथुरा महाप्रभु जी की जन्मभूमि में धूमधाम से मनाया राधा रानी का दषोठन महोत्सव

मथुरा से अजय ठाकुर

 

मथुरा। वंशी अवतार श्री हित हरिवंश चंद्र महाप्रभु की जन्मभूमि श्रीजी मंदिर बाद ग्राम में गुरुवार के दिन राधा रानी का दषोठन महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने महाप्रभुजी की जन्मभूमि में बधाई गायन एवं समाज गायन का आनंद लिया वही अष्ट सखियों के दर्शन भी किए। राधा रानी के दषोठन महोत्सव के उपलक्ष्य में समूचे मंदिर प्रांगण को भव्य सजावट के साथ सजाया गया मंदिर परिसर में सुबह भोर के समय से ही श्री कृष्ण वट वृक्ष पर राधा रानी जी का पंचामृत से अभिषेक किया गया। श्रीजी मंदिर के महंत दंपति शरण महाराज ने बताया कि वंशी अवतार की जन्मभूमि श्रीजी मंदिर प्रांगण में राधा रानी का दषोठन महोत्सव रासमंडल के महंत लाड़ली शरण महाराज के सानिध्य में मनाया गया है।

दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने राधा रानी के दषोठन महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया। सभी श्रद्धालुओं ने राधा नाम रस का गुणगान किया एवं सखियों ने नृत्य कर अपने आराध्य को रिझाया। वही मथुरा जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने श्रीजी मंदिर बाद ग्राम पहुंचकर राधा रानी के दर्शन किए एवं संत-महंतों से आशीर्वाद लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि आज के पावन पर्व पर महाप्रभुजी की जन्मभूमि में दर्शन करने का सौभाग्य मिला। इस मौके पर महंत लाड़ली शरण महाराज, महंत कमलदास महाराज, महंत दम्पति शरण महाराज, राधाबल्लभ बाबा, जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी, बालो भगत, बिहारी सिंह, कमल कौशिक, दिनेश सिंह तरकर, चंदन वैद्य, खेलन मुखिया आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

मथुरा महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

मथुरा से अजय ठाकुर

जनपद में हो रही दलित नाबालिग बेटी की हत्या , किशोरी का अपहरण एवं मामूली विवाद को तूल देकर जातीय संघर्ष में तब्दील करना जिससे जनपद में भय का वातावरण बना हुआ है महानगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रजापति के नेतृत्व में आज प्रतिनिधिमंडल उपरोक्त घटनाओं को लेकर आज बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या मेें एस एस पी कार्यालय मेें पहुंच कर जनपद मथुरा में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर आक्रोश व्यक्त किया तथा ज्ञापन सौंपकर पीड़ित परिवारों को न्याय एवं सुरक्षा प्रदान करने की मांग की । साथ ही अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अपराधीयो के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की ताकि जनता में सुरक्षा का वातावरण बन सके । पार्टी के मुख्य सेक्टर प्रभारी श्री दारा सिंह आजाद जी, संघ रतन सेठी जी, सत्य प्रकाश कर्दम जी, एवं सेक्टर प्रभारी गोवर्धन सिंह, सुरेश बाबू ,किशोर कुमार, गंगाराम सोनी ,मुख्तार सिंह ,नरेश कुमार बाबूलाल बघेल, प्रेमचंद कर्दम प्रेम प्रकाश एडवोकेट मुनेंद्र निगम गिर्राज प्रसाद गोला जिलाध्यक्ष हेमेंद्र कुमार एवं जिला एवं विधानसभा अध्यक्ष राजाराम , महानगर महासचिव पवन एवन महानगर उपाध्यक्ष राधाबल्लभ पचौरी,सशमुद्दीन एवं सभी पदाधिकारी गण उपस्थित हुए…

मथुरा दरोगा ने तीन तलाक में 25 हजार लेकर मुजरिम पकड़े लाखों लेकर एक को छोड़ दिया

मथुरा से अजय ठाकुर

गोवर्धन । वर्षों पहले बॉलीवुड के द्वारा बनाई गई एक फ़िल्म का एक गाना मशहूर हुआ था ” ईशा पीर न मूशा पीर सबसे बड़ा है पैसा पीर ” नामक पंक्तियों को अक्षश: साबित करने में लगी हुई है गोवर्धन थाना पुलिस जिसका ज्वलंत उदाहरण एक बार पुनः सुनने व देखने को मिला जिसमें थाना गोवर्धन में एक तीन तलाक व अन्य आरोपों में पीड़ित व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी आरोपी पक्ष हरियाणा राज्य का है तो विवेचक ने पीडित / वादी से गिरफ्तारी के लिए जाने को तीन लग्जरी कारों के साथ पूरी मुखबिरी की जिम्मेदारी सौंप दी । मरता क्या न करता कि तर्ज पर पीड़ित व्यक्ति ने सब कुछ किया तो विवेचक ने रुपये की मांग कर डाली गई जिसको भी पूरा किया गया। दरोगा जी सन्तुष्ट होकर गए और आरोपी पति व जेठ को उठा कर गोवर्धन ले आये व आरोपी पति को समुचित धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया व जेठ को पांच दिन की अवैध हिरासत में रखकर लाखों रुपए बसूल कर थाने से छोड़ दिया।
दिनांक 25 जुलाई 2021 को आशु निवासी गांव देवसेरस के द्वारा गोवर्धन थाने में दर्ज कराए मुकद्दमा अपराध संख्या 476 सन 2021 के अनुसार उसकी पुत्री की शादी मुस्लिम रीति रिवाजों से झिरका फिरोजपुर हरियाणा निवासी जफरू से हुई थी तभी से ससुरालियों द्वारा उसकी पुत्री को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताणित करते चले आ रहे हैं व दिनांक 25 जुलाई को बुरी तरह मारपीट कर तीन तलाक देकर गांव के बम्बे के पास गाड़ी से फेंक कर भाग गए हैं।
एफआईआर दर्ज होने के उपरांत विवेचना हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक अखिलेश वशिष्ठ के सुपर्द हुई एवं सूत्रों के अनुसार दरोगा अखिलेश ने दबिश देकर गिरफ्तारी करने के लिए वादी से लग्जरी कारों की मांग कर ते हुए 25 हजार रुपये भी सुविधा शुल्क लिया और आरोपी कब कहाँ मिलेंगे यह भी मुखबिरी करने की जिम्मेदारी भी वादी आशू को ही दी। मरता क्या न करता वाली तर्ज पर वादी ने सटीक जानकारी कर अखिलेश दरोगा को दी जिस पर दरोगा अखिलेश आरोपी पति व जेठ को झिरका फिरोजपुर से उनके घर से गिरफ्तार कर लिया व स्थानिय थाने में सूचना देकर गोवर्धन थाने ले आये एवं 14 सितम्बर को आरोपी पति को जेल भेज दी लेकिन जेठ को अवैध हिरासत में रखकर सौदेबाजी कर मोटी रकम लेकर थाने से छोड़ कर। तीन तलाक पर कार्यवाही करने के नाम पर खूब वाहवाही बटोरी।
देवसेरस गांव में हत्याकांड से लेकर तमाम मामलों में और कई थानों का एक गैंगस्टर इनका बहुत गहरा मित्र है और गांव मे ये उनके एक इशारे पर किसी को भी उठाकर थाने ले आ सकते हैं और खेल शुरू हो जाता है मित्रता निभाने का जिसमें दरोगा जी को तो मुंह मांगी कीमत मिल जाती है और दरोगा जी के मित्र का ख़ौफ़ गांव में कायम हो जाता है और जब कामयाबी का जश्न मनाया जाता है तो शायद यही गाना याद आता होगा कि तेरी मेरी यारी ये दोस्ती हमारी अल्लाह को है प्यारी जो शोहरत व दौलत दिलवाती।
” अंधेर नगरी चौपट राजा रिशबत खोर दरोगा रिशबत ले अपराधियों को भगाए जा ” की तर्ज पर उप निरीक्षक अखिलेश कुमार वशिष्ठ की ये इकलौती कहानी नही है अपितु कारनामों को जाने और लिखें तो समय कम पड़ सकता है लेकिन इनकी कहानी खत्म नही होंगी

उन्नाव आसीवन थाना परिसर में तैनात तीन उपनिरीक्षकों का विदाई समारोह हुआ संपन्न

 

आसीवन थाना में तैनात तीन उपनिरीक्षक संजय यादव उपनिरीक्षक शिवसागर तिवारी उपनिरीक्षक हरेंद्र प्रसाद गौड़ का विदाई समारोह आयोजित हुआ । जिसमे थाना क्षेत्र में अच्छा व्यवहार व बेहतर कानून व्यवस्था को कायम रखने में अपनी अलग पहचान बना रखी थी ।
जिनकी बिदाई समारोह में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर नम आंखो से बिदाई दी । अपनी कार्यकुशलता से लोगो के दिलो में अलग जगह रखने वाले पुलिस उप निरीक्षको को सम्मान और प्यार के साथ लोगो ने फुल माला पहना कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक अनुराग सिंह, समाजसेवी शुजाउर रहमान सफवी, समाजसेवी रौनक गाजी समाजसेवी सरोज सैनी, डिम्पल गुप्ता , पत्रकार गुड्डू दुबे सलमान मलिक, मिर्जा आलम शेर ,सुनील राजपूत, कमल किशोर यादव ,पेसारी प्रदीप कुमार अवस्थी, नरेश कुमार बहादुर खेड़ा व समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा ।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव ट्रेन की चपेट में आने से महिला सिपाही की मौत

 

उन्नाव,महिला कांस्टेबल बिना स्टॉपेज वाली ट्रेन से उतरते समय पैर स्लीप होने से आई ट्रेन की चपेट में ट्रेन की चपेट में आने से महिला कांस्टेबल प्रीति सिंह भदोरिया पत्नी संदीप सिंह भदोरिया की मौके पर हुई मौत पति संदीप सिंह भदोरिया व ससुर मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस बल भी मौके पर मौजूद महिला कांस्टेबल प्रीति सिंह भदोरिया लखनऊ में थी तैनात।

इटावा लवेदी मे दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की जंजीर न मिलने पर ससुरालीजनों ने की बहू की हत्या

तरूण तिवारी बकेवर
लवेदी थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बिधीपुरा में विगत 20 सितम्बर 2021 को अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की जंजीर न मिलने पर ससुरालीजनों ने पुत्री को मार डाला यह घटना मृतका के बडे पुत्र ने देखकर अपने नाना को बताई। जिस पर मृतका के पिता ने तीन दामाद व उसकी मां व भाई के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया।
इस घटना के सम्बंध में ग्राम डबहा लवेदी निवासी रंगलाल पुत्र कांशीराम ने थाना लवेदी पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने अपनी बेटी राजकुमारी की शादी हिन्दू रीती रिवाज के अनुसार लवेदी क्षेत्र के ग्राम विधीपुरा निवासी शिववीर पुत्र स्वं रामप्रकाश के साथ 22 अप्रैल 2015 को दो लाख रुपए व सामर्थ्य अनुसार दान दहेज देकर की थी। इसके बाद ससुरालीजन दहेज से संतुष्ट नहीं थे जिस पर मेरी पुत्री से लगातार दामाद शिववीर,देवर प्रमोद कुमार और सास लज्जावती द्वारा अतिरिक्त दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की जंजीर की मांग करते रहते थे तो पुत्री हमें बताती थी तो हम देने में असमर्थता जताते थे। इसके चलते पुत्री को लगातार मारपीट व प्रताडित किया जाता था। जिस पर मेरी पुत्री को 20 सितम्बर 2021 को उपरोक्त ससुरालीजनों द्वारा मार दिया गया। शाम 4 बजे हम लोगों को सूचना मिली तब हम लोग आये तो पुत्री का शव आंगन में पडा मिला। तब पुलिस को सूचना दी थी जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। वहीं मृतक पुत्री के तीन बच्चे भी हैं। बडे बच्चे किशन ने उसी दिन बताया था कि मम्मी को चाचा प्रमोद ने मार डाला।
वहीं थानाध्यक्ष सुरेश चन्द्र से बात की तो उन्होंने बताया कि मृतका के पिता द्वारा इस घटना की लिखित तहरीर पर थाना पुलिस ने मारपीट प्रताड़ित सहित दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जिसकी विवेचना सीओ भर्थना विजय सिंह द्वारा की जाएगी।

इटावा मुग़ले आज़म के निर्देशक के. आसिफ़ की याद में जन्म-शताब्दी समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में इटावा में जन्मे और पढ़े थे आसिफ़ मुम्बई में दर्जी का काम किया जुनून ने बनाया महान निर्देशक

 

इटावा: हिंदी सिनेमा को ‘मुग़ले-आज़म’ जैसी आइकॉनिक फिल्म का तोहफा देने वाले प्रसिद्ध निर्देशक के.आसिफ का जन्म शताब्दी समारोह 25 सितंबर को इटावा में आयोजित होगा। के.आसिफ़ का जन्म इटावा में ही हुआ था। समारोह उसी इस्लामिया इंटर कॉलेज में हो रहा है जहां आसिफ़ ने पढ़ाई की थी।

इस बार जन्म शताब्दी समारोह की थीम ‘सिनेमा-संसार : कला या बाज़ार’ रखा गया है।
समारोह को राज्यसभा टीवी के पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर और फिल्मकार राजेश बादल, प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक अजीत राय, द डेली गार्जियन के फ़िल्म समीक्षक मुर्तजा अली खान, चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी चेयरमैन प्रो. मोहन दास संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार डॉ. राकेश पाठक और कार्यक्रम की अध्यक्षता इस्लामिया इंटर कालेज के प्रबंधक मोहम्मद अल्ताफ एडवोकेट करेंगे। कार्यक्रम संयोजक पूर्व नगर पालिका चेयरमैन फुरकान अहमद को बनाया गया है।
के. आसिफ चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक शाह आलम ने बताया की पांचवें संस्करण के फेस्टिवल में ज्यूरी सदस्यों में प्रोफेसर मोहन दास के अलावा फिल्म समीक्षक साजन वर्मा, फिल्म अभिनेत्री मान्या पाठक, फिल्म निर्माता अलका कौशिक, स्क्रीनप्ले राइटर चंद्रजीत लाहिड़ी शामिल थे।
इस वर्ष ज्यूरी सदस्यों ने इन फिल्मों का आफिसियल स्लेक्शन किया है।