Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा जसवंत नगर राधे-राधे की गूंज के साथ निकाली गयी भव्य कलश यात्रा

सुबोध पाठक

जसवंतनगर।कोरोना महामारी के संग शुरू हुआ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सूखा गुरुवार को नगर में उस समय छंट गया, जब जय श्री राधे! राधे-राधे की गूंज के साथ श्री मदभागवद कथा सप्ताह के लिये सर पर कलश धारण किये सैकड़ों महिलाओं की पदयात्रा निकाली गई। इन महिलाओं पर श्रद्धालुजनों द्वारा की जा रही पुष्पवर्षा अलग ही छटा बिखेर रही थी।

मद्भागवद कथाचार्य वृंदावन के संत बाल प्रभु महाराज एक रथ पर सवार बैंडबाजों की ध्वनि के साथ अक्षतं केशवं..हरि नारायणम को उद्घोषित कर रहे थे।
नगर में भागवद कथा का यह वृहद आयोजन “श्री प्रभु ग्रुप” द्वारा कराया गया है, जो 30 सितम्बर को भंडारा के साथ संपन्न होगा। गुरुवार को कलश यात्रा स्थानीय खटखटा बाबा की कुटिया से आरंभ हुई। भागवद भगवान को कथा आयोजक कमला देवी के पुत्र सर्वेश गुप्ता पप्पू सपत्नीक सर पर धारण करके चल रहे थे।आयोजन संयोजक मनोज गुप्ता, परीक्षत सुलभ गुप्ता और देवांशी भी आगे-आगे कलशधारी महिलाओं को जोश बढ़ाते चल रहे थे।पूरे नगर में भ्रमण के बाद कलश यात्रा श्री प्रभु मैरिज होम स्थित कथास्थल पर सम्पन्न हुई।
कलश यात्रा में पवन माथुर, राजीव गुप्ता, संजू मसाले वाले, आयुष गुप्ता, शुभ गुप्ता, आध्या गुप्ता आदि व्यवस्था संभाले थे।कृष्ण जन्मोत्सव के साथ कथा आरम्भ हुई।

इटावा इकदिल पुलिस में सट्टे की खाई बाड़ी करते तीन पकड़े

जनपद में अवैध जुआ सट्टा के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध इटावा के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा और थाना इकदिल की संयुक्त टीम द्वारा सट्टा की खाई वाड़ी करते हुए 3 अभियुक्तों को कुल ₹322320 व भारी मात्रा में सट्टा पट्टी सहित गिरफ्तार किया गया तीनों व्यक्ति का विवरण बंटू पुत्र मनु साई निवासी साईं विहार कॉलोनी इकदिल क्या मुद्दीन उर्फ भुल्लन पुत्र अलाउद्दीन निवासी स्टेशन रोड भरथना इटावा रमाकांत और बालू पुत्र रामराज निवासी छोटी फूफई थाना इकदिल को गिरफ्तार किया गया और जेल भेज दिया गया।

मैनपुरी कुसमरा में डेंगू बुखार से युवक की मौत

नवीन पांडेय
कुसमरा। क्षेत्र के ग्राम नुनारी में एक युवक की डेंगू बीमारी की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी। युवक की मौत हो जाने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन उसे उपचार के लिए आगरा ले जा रहे थे।
नुनारी निवासी ब्रजेश तिवारी के 16 वर्षीय पुत्र प्रशांत को 5-6 दिनों से बुखार आ रहा था। परिजनों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए कुसमरा में एक निजी चिकित्सक को दिखाया। हालत में सुधार ना होने पर जब उसकी डेंगू की जांच कराई तो पॉजिटिव निकली। डेंगू पॉजिटिव रिपोर्ट की सूचना मिलते ही परिजन उपचार के लिए आगरा ले जा रहे थे, रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।

हरदोई पुलिस ने तमंचा सहित युवक को पकड़ा

अवैध देशी तमंचे व 2 जिंदा कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार,भेजा गया जेल

हरदोई माधौगंज पुलिस  पुलिस ने युवक को एक ही तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार करके जेल भेज दिया थाना क्षेत्र तपनौर चौराहा पर नरेश पुत्र जियालाल निवासी गडी मोहल्ला नयी आवादी पर्तापुर रोड थाना पिलखवां जनपद हापुढ  पुलिस को देख कर भागने लगा पुलिस ने भागते देख युवक का पीछा किया तो भाग रहे युवक को पकड कर पुलिस ने तलाशी लेने पर 12 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस मिले पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उपनिरीक्षक सुनील कुमार ने बताया थाना क्षेत्र में क्राइम को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है

हरदोई रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया लेखपाल

एंटी करप्शन टीम ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने के नाम पर 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते लेखपाल को रंगे हाथ दबोच लिया। उसके खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। मूल रूप से एटा जिले के शांति नगर क्षेत्र का रहने वाला लेखपाल यहां शाहजहांपुर रोड स्थित नेक्सरा कॉलोनी में रहता है।

भ्रष्टाचार निवारण संगठन कार्यालय सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ दक्षिणी के निरीक्षक नुरूल हुदा खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 21 सितंबर को बेनीगंज क्षेत्र के अल्हादातपुर निवासी रोशन ने शिकायत पत्र दिया था। उसने कहा था कि उसकी जमीन पर उसके भाई मनोज, चंदन ने प्रधान के सहयोग से कब्जा कर लिया है। लेखपाल विनीत यादव ने कब्जा हटवाने के लिए 50 हजार रुपए मांगे। वह गरीब है और बाहर रहकर परिवार का भरण पोषण करता है।

इंस्पेक्टर ने बताया कि  वह टीम के साथ सदर तहसील पहुंचे। यहां रोशन लेखपाल से मिला तो वह दफ्तर से निकलकर दीवार के पीछे पहुंचा। वहां उसने लेखपाल को 10 हजार रुपए दिए। रुपये लेते ही टीम ने लेखपाल को दबोच लिया और कोतवाली सिटी ले गई। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मेरठ रूबी हत्याकांड -घर के पीछे कब्रिस्तान में शव के दबे होने की आशंका

लखनऊ के कारोबारी की पुत्री रूबी की सरधना में हुई हत्या के मामले में जल्द खुलासा हो सकता है। रूबी का शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पीएसी के गोताखोर तीन दिन गंगनहर को छानकर चले गए, लेकिन शव नहीं मिला। अब रूबी का शव घर के ठीक पीछे कब्रिस्तान में दबा होने की आशंका जताई जा रही है। हाल ही में उस कब्रिस्तान में दो ताजे गड्ढे बराबर-बराबर में देखे गए हैं। शव यहां दबाए जाने की आशंका है। पुलिस स्थानीय लोगों से बातकर इन गड्ढों को खुदवाने की तैयारी कर रही है।

लखनऊ के कारोबारी रामचंद्र गुप्ता की पुत्री रूबी गुप्ता की उसके पति दीपक निराला ने हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को गायब कर दिया गया। हत्याकांड का खुलासा करते हुए दीपक ने बताया था कि रूबी के शव के दो टुकड़े कर नहर में फेंकने की बात कही थी। पुलिस ने तीन दिन पीएसी के गोताखोरों से भलसौना पुल के पास नहर में शव की तलाश कराई, लेकिन कोई पता नहीं लगा। शव न मिलने पर रूबी के परिजन भी लखनऊ लौट गए। हालांकि वह लगातार पुलिस से संपर्क कर शव बरामदगी की मांग कर रहे हैं।

 

इस मामले में जांच में जुटी पुलिस को रूबी का शव दीपक के घर के पीछे स्थित कब्रिस्तान में दबे होने की जानकारी मिली है। कब्रिस्तान में झाड़ियों में हाल ही में खोदे गए दो गड्ढे भी दिख रहे हैं। दोनों बराबर-बराबर में हैं, जिसके चलते उन गड्ढों में रूबी का शव होने की आशंका जताई जा रही है। सीओ आरपी शाही को ने तुरंत इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार को कब्रिस्तान कमेटी व जिम्मेदार लोगों से इस बारे में बात करने व उनके सहयोग से गड्ढों को खुदवाकर जांच करने के निर्देश दिए। लोगों की मानें तो हाल ही में किसी की मौत नहीं हुई है, ना ही कब्रिस्तान में किसी शव को दफनाया गया है। ऐसे में इन गड्ढों की ओर पुलिस का शक गहरा गया है।

कहना इनका …

दीपक के घर के पीछे स्थित कब्रिस्तान में दो नए गड्ढे खोदकर कुछ दबाए जाने की बात सामने आई है। थानाध्यक्ष को जांच कर उन गड्ढों को खुदवाने के निर्देश दिए गए हैं। खुदाई के बाद ही कुछ कहा जाएगा। – आरपी शाही, सीओ सरधना

इटावा वर्ल्ड रोज डे,कैंसर रोगियों के साथ कैसा हो व्यवहार

 

 

चकरनगर/इटावा ।कैंसर अपस्ताल इटावा में कैंसर उपचार के रूप में एक रूम बना हुआ है जहां पर कुछ इस्तेमाल से संबंधित कपड़े फर्नीचर मौके पर दिखाई दे रहा है लेकिन यह रूम कितना इस्तेमाल होता है इसका तो पता पहुंचने के बाद ही चल सकता है। वर्ल्ड रोज दिवस 22 सितंबर के लिए सभी 75 जिलों को यह आदेश था कि आज वर्ल्ड रोज डे कैंसर रोगियों के साथ शालीनता पूर्वक मनाया जाए और उनकी हिम्मत साहस बढ़ाने के लिए पुरजोर कोशिश की जाए इसी कड़ी में वर्ल्ड रोज डे के अवसर पर पत्रकार टीम ने जिला अस्पताल पर स्थापित कैंसर रूम पर जाकर देखा जहां पर संबंधित स्टाफ और 1-2 मरीज भी देखने को मिले यहां पर उपस्थित डॉक्टर एस सी हेम्बरेन नोडल अधिकारी,डॉक्टर अब्दुल क्वादिर व डॉ गौरव एनसीडी मिले जिन्होंने बताया कि आज सरकार की तरफ से वर्ल्ड रोज डे मनाया जा रहा है सरकार इस पर विशेष जोर दे रही है।सरकार का मकसद है कि कैंसर रोगियों के साथ प्रेम और श्रद्धा की आशान्वित किरण जगाने के लिए उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु यह वर्ल्ड रोज डे मनाया जा रहा है जिसमें हमारे ऐसे पीड़ित कि जो कैंसर का नाम सुनकर हतोत्साहित हो जाते हैं हम लोगों का यह फर्ज बनता है कि उनकी हिम्मत और उनका साहस पढ़ाने के लिए उनको समझाएं और एहतियातन उपाय भी बताएं इस परिपेक्ष में तमाम उपस्थित स्टॉप और अन्य लोगों ने कैंसर पीड़ित मरीजों को गुलाब का पुष्प देकर उनके मनोबल को बढ़ाते हुए उन्हें खानपान और नियम संयम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

इटावा यमुना नदी में डूबे युवक के घर पहुँचकर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने परिजनों को सांत्वना दी

यमुना नदी में डूबे युवक के घर पहुँचकर वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने परिजनों को सांत्वना द
इटावा, यमुना तलहटी में रहने वाले श्यामवीर कुशवाहा गणेश विसर्जन के दिन यमुना नदी में डूब गए थे,उन्हें ढूंढने का कार्य चल रहा है कल तक उनका पता नहीं चला था, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं सभासद शरद बाजपेयी ने सूचना मिलते ही उनके घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी एवं हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि यह घटना बहुत दुखद है, यमुना नदी में श्यामवीर कुशवाहा को ढूंढने का ऑपरेशन चल रहा है, परिजनों की हर सम्भव मदद की जायेगी, उन्होंने परिजनों को ढाढस बंधाते हुए कहा कि भगवान से यही प्रार्थना है कि वह श्यामवीर जी को सुरक्षित रखें, हम सभी आपके साथ है।
साथ में सेक्टर संयोजक अंकुर शर्मा, डॉ. डी.के. राहुल, बूथ अध्यक्ष शिव चंद्र तिवारी, मोनू तिवारी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इटावा पीएसपी चीफ शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव बने इटावा जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर

इटावा । पीएसपी चीफ शिवपाल सिंह यादव के बेटे आदित्य यादव बने इटावा जिला सहकारी बैंक के डायरेक्ट
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्र ने प्रदान किया विजयी प्रमाण पत्र।
निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं आदित्य यादव
आदित्य यादव के अलावा 13 अन्य प्रतिनिधि भी हुए है निर्वाचित
आदित्य यादव के निर्विरोध जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने की थी प्रबल संभावनाए
आदित्य यादव के अलावा उनकी बहन डॉ. अनुभा यादव,रामबहादुर,सोन पाल,संजीव कुमार,राज नारायन,निर्लमा देवी,सुभाष चन्द्र,ताले सिंह,शारदा देवी, शकुंतला देवी,कोमल सिंह,नितेन्द्र सिंह ओर ब्रजेन्द्र बहादुर सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए

इटावा बढपुरा मिट्टी का मकान ढह जाने से टेम्पो चालक की मौत

थाना बढपुरा क्षेत्र के अंतर्गत आज सुवह प्रातः4 वजे की घटना  जव संजय प्रजापति पुत्र राम नाथ प्रजापति (43))निवासी भिंडिया पुरा अपने परिवार के साथ अपने मकान में रहे थे तभी अचानक मिट्टी का मकान ढह गया परिवार के लोग भी उसी में ढव गये सूचना मिलते ही चोकी प्रभारी उदी व बढपुरा थाना प्रभारी बढपुरा मोके पर पहुंचे ।  संजय प्रजापति को मलवे से निकाल लिया गया है जो कि गम्भीर रूप से घायल है उन्हें जिला अस्पताल एम्बुलेंस से भेजा गया जहां संजय प्रजापति को मृतक घोसित कर दिया। मृतक संजय प्रजापति के दो  वेटे व एक वेटी है बडा वेटा (9)छोटा (7)व एक वेटी (4)अपनी मां के साथ वाहर पड़ी टीन के नीचे सो रहे थे वो समभी सुरक्षित है वही संजय प्रजापति घर  संजय प्रजापति अपने मिट्टी के घर के अंदर सो रहे थे जो कि टेम्पो चलाकर अपने परिवार का पालन करते थे