Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा चकरनगर डीडीटी उपलब्ध है छिड़काव कराने के लिए सहयोग की आवश्यकताःडॉक्टर संदीप

डॉ0 एस0बी0एस0 चौहान

चकरनगर/इटावा,23सितंबर। चकरनगर के बीहड़ी क्षेत्र में एक सीएचसी और तीन पीएचसी अस्पताल हैं। यहाँ पर डाँक्टर, फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ भी कम है। एएनएम तक के भी कई पद रिक्त पड़े हैं। डॉक्टर और स्टाफ की कमी से मरीजों को इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले जाना पड़ता है। कई उपकेंद्रों में ताले एक लम्बे अर्से से लटके हुए हैं इतना सब होने के बावजूद भी सीएचसी राजपुर पर अधीक्षक संदीप व उनका स्टाफ शासकीय सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए दिन और रात मेहनत करने में लगा हुआ है। कुछ ऐसे कार्य जिनमें स्थानीय प्रतिनिधि, प्रतिनिधियों का सहयोग न मिलने से कार्य अधूरे रहते हैं, और जनता को इसका भरपूर लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है, इसी कड़ी में सीएचसी अधीक्षक डॉ संदीप कुमार ने बताया कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों(तराई वाले इलाकों) में बाढ़ का प्रकोप रहा है मच्छर और अन्य संक्रामक रोग बढ़ सकते हैं इसके मद्देनजर शासन के द्वारा डीडीटी(Dichloride Diphenyl Trichloroethane) व अन्य कीटनाशक दवाओं का छिड़काव होना जरूरी है इसके लिए मैंने ग्राम प्रधानों और जिम्मेदारान लोगों को जानकारी देकर यह आग्रह भी किया कि हमारे सामुदायिक केंद्र पर डीडीटी और अन्य कीटनाशक दवाएं मौजूद हैं उनका समय से छिड़काव करवा दिया जाए जिससे किसी भी प्रकार का कोई भी संक्रामक रोग अपना पांव न फैला सके। लोगों को मच्छरों से भी निजात मिल सके, लेकिन किसी भी प्रधान ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया। डॉक्टर संदीप ने बताया कि इस छिड़काव के लिए ग्राम प्रधानों के पास विशेष फंड होता है जिसके तहत छिड़काव का खर्च उठाया जा सकता है लेकिन प्रधानों को इसकी कोई खास जिम्मेदारी परिलक्षित नहीं होती है। पुनः अधीक्षक ने सभी ग्राम प्रधानों और जिम्मेदार जागरूक लोगों से आग्रह किया है कि अपने अपने गांव में सीएचसी पर उपलब्ध दवाओं का छिड़काव/स्प्रे करवा दिया जाए। सीएचसी की तरफ से जो भी संभव मदद होगी वह उपलब्ध कराई जाएगी।

@ चकरनगर। तहसील क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा बीहड़ी क्षेत्र है। तहसील राजपुर में एक सीएचसी, पिपरौली गढ़िया, गढ़ाकास्दा और हनुमंतपुरा में पीएचसी हैं। सीएचसी में डॉक्टरों के पांच और फार्मासिस्ट के तीन पद हैं। एएनएम(जमीनी कार्यकर्ता) के 14 में 6 पद रिक्त हैं, पीएचसी गढ़ाकास्दा में चिकित्सक नहीं है। यहां फार्मासिस्ट मरीजों का इलाज कर रहा है। गढ़ाकास्दा, बंसरी, विहार, भरेह के उपकेंद्रों पर ताले लटक रहे हैं।
*अस्पताल मरीज*
सीएचसी राजपुर 80 से90
पीएचसी हनुमंतपुरा 30 से 40
पीएचसी गढ़ाकास्दा 25 से 30
पीएचसी पिपरौली गढ़िया 5 से10

हरदोई भाजपा सरकार में अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहीं विकास की योजनाएं’- सर्वेश जनसेवा

नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है। सभी वर्गों का बिना भेदभाव के विकास कराकर उनका विश्वास हासिल किया है। यह बातें भाजपा नेता सर्वेश जनसेवा ने पत्रकार वार्ता में कहीं।

सर्वेश जनसेवा ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि कोविड महामारी के दौरान अभियान चलाकर मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया। सर्वेश जनसेवा ने कहा कि व्यक्तिगत लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। गो आश्रय स्थल, रोड भूमि समतलीकरण आदि कार्य कराया गया। महिला मेट की अनिवार्यता कार्यस्थल पर की गई। महिला सशक्तीकरण एवं महिला स्वावलंबन के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया, जिससे महिलाएं जुड़ी हैं। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना में व्यक्तिगत शौचालयों का निर्माण कराया गया। कोविड 19 से बचाव के लिए अभियान चलाकर लोगों का टीकाकरण कराया गया। सीएचसी आक्सीजन प्लांट लगाया गया।

रिपोर्ट प्रेमश॑कर श्रीवास्तव जिला मीडिया प्रभारी
क्राइम खुलासा न्यूज़ हरदोई

इटावा भरथना विजयादशमी पर्व को लेकर क्षत्रिय बंधुओ ने बैठक हुई

अरूण दुबे भरथना

कस्बा के मोहल्ला इंद्रा नगर में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वाधान में रणवीर सिंह चौहान के निवास पर आयोजित बैठक में विजयादशमी पर्व के आयोजन की रूप रेखा बनाए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में रवींद्र सिंह राजावत,कु0 रामपाल सिंह राठौर,महेश सिंह कुशवाह,वीरेंद्र सिंह चौहान,प्रेम सिंह चौहान व अजय धाकरे आदि

इटावा: जसवंतनगर नगरपालिका चेयरमैन और ईओ पर भृष्टाचार कर करोड़ो रूपये के गबन का आरोप लगाते हुए 20 सभासदों ने सामुहिक इस्तीफा दिया,

सुबोध पाठक

इटावा- जसवंतनगर नगरपालिका के 25 सभासदों में से 20 ने इटावा जिलाधिकारी को सौपा सामूहिक इस्तीफा, नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी और चैयरमेन पर लगाये भर्ष्टाचार के आरोप, कहाँ नही करा पा रहे वार्डो में जनहित के कार्य जनता का सामना करना हो रहा मुश्किल, वही इस संबंध में अधिशाषी अधिकारी ने कहाँ कुछ सभासद इस्तीफे के धमकी देकर गैरकानूनी कार्य करवाना चाह रहे है यदि यह सब इस्तीफा देना चाहते है तो दे सकते है इस्तीफा देना इनका अधिकार है

इटावा जसवंतनगर खेड़ा धौलपुर गांव में वायरल बुखार ने तेजी पकडी

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। क्षेत्र के गाँव खेड़ा धौलपुर गांव में वायरल बुखार ने तेजी पकड ली है दर्जनों घरों में वायरल बुखार के मरीज पड़े हैं। बीती रात बुखार पीड़ित एक बालिका को इलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।
उक्त गांव निवासी चंद प्रकाश सिंह की 10 वर्षीय पुत्री स्वाति बघेल पिछले कुछ दिनों से बुखार से पीड़ित थी। अचानक उसकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई तो परिजन उसे नगर के एक चिकित्सक के यहां लाए। पैथोलॉजिस्ट द्वारा टेस्ट कराने पर पता चला कि उसकी प्लेटलेट्स 49 हजार रह गई हैं दवा दिलाने के बाद वह आगरा के एक निजी चिकित्सालय में ले गए जहां से हालत चिंताजनक होने पर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर करा लिया था। रास्ते में लाते समय स्वाति ने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर गांव में शोक का माहौल छा गया। दो दिन पहले भी गांव में एक व्यक्ति की मौत वायरल बुखार से हो चुकी है।
गांव के दर्जनों घरों में वायरल बुखार के मरीज चारपाई पर पड़े हैं तो कोई बाहर इलाज करा रहे हैं। अर्जुन सिंह की 5 वर्षीया पुत्री दिव्यांशी का इलाज एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। उदय सिंह की 14 वर्षीय पुत्री प्रिया बघेल चारपाई पर पड़ी थी उसने 10 दिन से बुखार आना बताया है। राजेश का 19 वर्षीय पुत्र भी बुखार से पीड़ित है जबकि संजीव की सात साल की बेटी भूमि को भी कई दिन से बुखार खत्म नहीं हुआ है आगरा से इलाज चल रहा है। सुघर सिंह के 32 वर्षीय बेटे शिवचरन भी वायरल बुखार से पीड़ित हैं कई दिन से प्राइवेट चिकित्सक के यहां से दवा चल रही है। दीवान सिंह के बच्चे 10 वर्षीय आदित्य, 6 वर्षीय भाव्या, 3 वर्षीय प्रार्थना का इलाज भी इटावा के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है। दिनेश की 17 वर्षीय पुत्री रचना की हालत 2 दिन से ज्यादा खराब है।
विद्याराम बघेल खुद वायरल बुखार की चपेट में हैं उनकी 50 वर्षीय पत्नी सुनीता, 21 वर्षीय बेटी खुशबू, 17 वर्षीय बेटी कविता, 12 वर्षीय बेटा हर्षित व 11 वर्षीय बेटा शिवम कुल मिलाकर परिवार के सभी छ: सदस्य वायरल बुखार से पीड़ित हैं। सभी मरीजों में प्लेटलेट्स का गिरना बताया जा रहा है और ग्रामीण डेंगू के लक्षण बता रहे हैं।
प्रधान धीरेंद्र सिंह उर्फ भूरे ने स्वास्थ्य विभाग से अपील की है कि गांव में शिविर लगाकर मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

इटावा रेल्वे में नॉकरी के दौरान इटावा जिले का नाम किया रोशन

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर। क्षेत्र के बलरई के पास बीहड़ी गाँव नगलातौर में जन्मे राकेश कुमार पाठक पढ़े लिखे और वेस्टर्न रेल्वे में टीटीई के पद पर नॉकरी को जॉइन करने के बाद वीते दिवस अपने गाँव व परिवार के अलावा जिले के नाम को रोशन किया,रेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर डीआरएम ने दिया अवार्ड।

विवरण के अनुसार राकेश कुमार पाठक गाड़ी सं. 02957 स्वर्ण जयंती राजधानी एक्सप्रेस एक्सप्रेस। एडीआई-एनडीएलएस से लगभग 21:55 बजे उन्हें वाणिज्यिक नियंत्रण-अजमेर से एक वरिष्ठ नागरिक को उपस्थित होने के लिए फोन आया, जिसे कुछ चिकित्सा आपात स्थिति है। यात्री कोच ए-3/1 में यात्रा कर रहा था। जब वह यात्री के पास गया, तो उसे पता चला कि वह शौचालय में गिर गई है और उसे डॉक्टर की जरूरत है। तब राकेश पाठक ने ट्रेन में सार्वजनिक संबोधन प्रणाली के माध्यम से घटना के बारे में घोषणा की, ताकि यात्री जो डॉक्टर थे वे रोगी को देख सकें। लगभग 8-10 डॉक्टर आए जो ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और मरीज को देखा और कहा कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। वह बीपी और डायबिटीज की मरीज थी। जैसा कि डॉ. ने बताया था, उसे कुछ भोजन करने के बाद दवाएं दी गईं तो उन्हें स्वास्थ्य में लाभ मिला

पूरी घटना की जानकारी यात्री के परिजनों को दी गई और उन्हें चिंता न करने के लिए राजी किया। वाणिज्यिक नियंत्रण-अजमेर को भी यही दोहराया गया।

इस प्रकार राकेश कुमार पाठक ने रेल्वे की डयूटी के दौरान अपनी कर्तव्यनिष्ठा और कर्तव्यपरायणता से अनुकरणीय सेवा का परिचय दिया और जरूरतमंद यात्रियों की मदद की और भारतीय रेलवे की छवि को रोशन किया।अवार्ड मिलने की जानकारी उनके पैतृक गांव में रह रहे बड़े भाई डॉ मुकेश पाठक को हुई तो वह फूले नहीं समा रहे थे इस खुशी में उन्होंने मिठाई बांटी ओर अपने गाँव के साथ साथ जिले के नाम को रोशन करने पर खुशी जाहिर की।

इटावा जसवंतनगर जलधारा महोत्सव के बाद भरत बाहुबली नाटक का मंचन

सुबोध पाठक
जसवंतनगर(इटावा)।श्री दिगम्बर महावीर जैन मंदिर लुधपुरा में बुधवार को पर्यूषण पर्व के उपलक्ष में आयोजित जलधारा उत्सव कार्यक्रम में श्रीजी भगवान महावीर , जिनेन्द्र भगवान का जल अभिषेक दूध , घी, शहद, जल और पंचामृत से बड़े ही भक्त भाव से जैन बंधुओं ने जिनवाणी के सश्वर पाठ के साथ किया।
तदोपरांत रात्रि को मन्दिर प्रांगण में चमचमाते मंच पर किशोर किशोरियों ने दर्शकों को भावविह्वल करने वाला जैन धर्म से जुड़ा नाटक ‘भरत-बाहुबली’ प्रस्तुत किया। शानदार अभिनय और निर्देशन की पराकाष्ठा के बीच आयोजित इस नाट्य प्रस्तुति के दौरान कई बार लोग अश्रुपूरित हुए और धर्मगंगा में ओतप्रोत होते दिखे।
जलधारा का कार्यक्रम श्रीजी की मूर्ति के सामने अक्षत की वर्षा और जय जयकार के मध्य हुआ। जलाभिषेक रोहित जैन राजकुमार जैन, सुरेंद्र जैन राजेश जैन, राजा जैन, प्रवीण जैन पिंटू, विनोद जैन निक्का, अभय जैन , सत्यप्रकाश जैन के द्वारा किया गया।
भरत-बाहुबली नाटक की प्रस्तुति में सुरभि जैन के निर्देशन में काजल जैन, खुशी जैन, प्राची, मुस्कान आशीष, तनिष्क, मिलन अक्षत आदि ने पात्रों की भूमिका निभाकर खूब वाह वाही लूटी।
बाद में सभी पात्रों को अध्यक्ष देवेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष संजीव बल्ले जैन, विनोद कुमार जैन ने पुरष्कृत किया। इस मौके पर सकल समाज को प्रसाद भोग दिया गया।
—-
फ़ोटो-दिगम्बर महावीर जैन मंदिर में भरत-बाहुबली नाटक की प्रस्तुति का एक दृश्य
——-
राधे-राधे की गूंज के साथ निकाली गयी भव्य कलश यात्रा
*कोरोना महामारी के बाद पहली बार दिखा उत्साह
जसवंतनगर।कोरोना महामारी के संग शुरू हुआ धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सूखा गुरुवार को नगर में उस समय छंट गया, जब जय श्री राधे! राधे-राधे की गूंज के साथ श्री मदभागवद कथा सप्ताह के लिये सर पर कलश धारण किये सैकड़ों महिलाओं की पदयात्रा निकाली गई। इन महिलाओं पर श्रद्धालुजनों द्वारा की जा रही पुष्पवर्षा अलग ही छटा बिखेर रही थी।
मद्भागवद कथाचार्य वृंदावन के संत बाल प्रभु महाराज एक रथ पर सवार बैंडबाजों की ध्वनि के साथ अक्षतं केशवं..हरि नारायणम को उद्घोषित कर रहे थे।
नगर में भागवद कथा का यह वृहद आयोजन “श्री प्रभु ग्रुप” द्वारा कराया गया है, जो 30 सितम्बर को भंडारा के साथ संपन्न होगा। गुरुवार को कलश यात्रा स्थानीय खटखटा बाबा की कुटिया से आरंभ हुई। भागवद भगवान को कथा आयोजक कमला देवी के पुत्र सर्वेश गुप्ता पप्पू सपत्नीक सर पर धारण करके चल रहे थे।आयोजन संयोजक मनोज गुप्ता, परीक्षत सुलभ गुप्ता और देवांशी भी आगे-आगे कलशधारी महिलाओं को जोश बढ़ाते चल रहे थे।पूरे नगर में भ्रमण के बाद कलश यात्रा श्री प्रभु मैरिज होम स्थित कथास्थल पर सम्पन्न हुई।
कलश यात्रा में पवन माथुर, राजीव गुप्ता, संजू मसाले वाले, आयुष गुप्ता, शुभ गुप्ता, आध्या गुप्ता आदि व्यवस्था संभाले थे।कृष्ण जन्मोत्सव के साथ कथा आरम्भ हुई।
फोटो–कलश यात्रा में शामिल महिलाएं एवं यजमान, परीक्षत आदि

इटावा जसवंतनगर गढ़ी जालिम गांव में डेंगू का प्रकोप

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। नगर से डेढ़ किलोमीटर दूर गढ़ी जालिम गांव में डेंगू का प्रकोपफैल गया है। बीते दिवस एक महिला की मौत हो जाने से गांव के लोग भयभीत हैं हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच शिविर लगाकर मरीजों का हाल जाना है।
ग्रामीणों के मुताबिक गांव में सैकड़ा भर से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं जिनमें तमाम लोग डेंगू के मरीज बताए जा रहे हैं। बीमार हुए दर्जन भर से ज्यादा लोग आगरा इटावा सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी समेत कई अस्पतालों में भर्ती हैं। वृद्धा 80 वर्षीया फूलनश्री ने बताया कि उनके बेटा धर्मेंद्र, बहू शशी, नाती आयुष व नातिन खुशबू भी बुखार की चपेट में हैं। सुरेंद्र सिंह, छोटे सिंह, अक्षय सिंह, सुबोध इत्यादि लोगों ने भी कहा कि वे कई दिनों से वायरल बुखार से परेशान हैं। 25 वर्षीय सुषमा, 22 वर्षीय अर्णव एवं 2 वर्ष का सरजू भी बीमार है।
20 वर्षीया संध्या ने बताया कि वह पिछले एक हफ्ते से परेशान है उसके प्लेटलेट्स भी डाउन हो गए वह प्राइवेट चिकित्सक से इलाज करा रही है। वृद्धा श्रीदेवी ने बताया कि उनके घर में दो बच्चे पीड़ित हैं डेंगू के लक्षण बताए गए हैं। वृद्धा शारदा देवी ने बताया कि उनके घर में 5 लोग डेंगू से बीमार हैं बच्चा आगरा के एक अस्पताल में भर्ती है। 8 साल की कोमल ने बुखार उल्टियां होने की बात कही उसने बताया कि उसके भाई को भी बुखार है। राम भरोसे ने बताया कि गांव की स्थिति खराब है उनके एक बच्चा व बहू का इलाज भी चल रहा है। सियाराम के अनुसार उनके परिवार में भी तीन लोगों का इलाज चल रहा है जिनमें एक में डेंगू के लक्षण बताए गए हैं जबकि दो अन्य में भी प्लेटलेट्स डाउन हुए हैं। सुभाष चंद्र की पत्नी व तीन बच्चे बीमार हैं।
उत्तरी ओर गली में बढ़ते ही दो बच्चे हाथों में ड्रिप लगाए दिखाई दिए। पूछने पर कक्षा चार में पढ़ने वाली सुनैना ने बताया कि उसे तीन-चार दिनों से बुखार है उसका भाई मयंक भी बुखार से परेशान है और उसकी मां को भी बुखार है सभी का इलाज चल रहा है। रणवीर सिंह तो अपनी व्यथा बताते हुए भावुक हो उठे उनकी आंखें छलक आईं। गांव के हालात बयां करने के लिए उनके पास शब्द नहीं थे उन्होंने कहा कि गांव के प्रत्येक घर में कोई ना कोई बीमार है किसी किसी घर में तो आधा परिवार बीमार है। रणवीर सिंह ने कहा कि उनके नाती और लड़के का इलाज आगरा में चल रहा है। पड़ोस में फैली गंदगी भी उन्होंने दिखाई। बृजेश कुमार, मोजम सिंह, सुशील, आशीष, संध्या, प्रीति भी डेंगू बुखार से पीड़ित बताए गए हैं।
गांव के युवा आकाशदीप यादव ने बताया कि उनके संयुक्त परिवार में ही करीब तीन दर्जन लोग बुखार से पीड़ित हैं जबकि पूरे गांव में सैकड़ा भर से ज्यादा लोग बुखार से ग्रसित हैं जिनमें से तमाम में डेंगू के लक्षण हैं।

इटावा जसवंतनगर धौलपुर खेड़ा में बीमारी से 4 वर्षीय वालक की मौत

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर।रहस्यमयी बीमारी से क्षेत्र के ग्राम धौलपुर खेड़ा में जितेन्द्रप्रताप के साढ़े 4 वर्षीय पुत्र अंश प्रताप की मौ हुई। परिजनों के अनुसार अंश को 14 सितंबर को पहली बार बुखार आया था जिसकी दवा उन्होंने स्थानीय झोला छाप डॉक्टरों से ली थी और अंश को काफी आराम भी हो गया था लेकिन उसको रात में उसे दोवारा बुखार आया तो उसको परिजन जसवंतनगर कस्वे में प्राइवेट अस्पताल में दिखाने के लिए ले गए जहां से डॉक्टर ने उसे इटावा ले जाने का सुझाव दिया इटावा जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे जल्दी से जल्दी से सैंफई ले जाने की बात कही सैंफई पहुंच कर लगभग 20 मिनट इलाज के बाद ही अंश की मौत हो गई परिजनों के मुताबिक उसकी बीमारी का रहस्य ही बना हुआ कि वच्चे की मौत कहीं न कहीं ड़ेंगू से नहीं हुई है।

एटा मकान की छत गिरने से महिला की मौत

एटा जिले के जैथरा थाना क्षेत्र में तेज बारिश के कारण मकान की छत गिर गई जिसमें महिला की मौत हो गई अचानक हुई इस घटना से घर में कोहराम मच गया कई दिनों से लगातार तेज बारिश होने से गांव अल्लापुर में प्रवीण कुमार के मकान की छत आधी रात को गिर गई जिस कारण उनकी पत्नी गुड्डी देवी छत के मलवे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गई अचानक छत गिरने से परिजनों में कोहराम मच गया चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग भी इकट्ठे हो गए उन्होंने मलवा को हटाकर गुड्डी देवी को निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी