Thursday , October 24 2024

Editor

औरैया,A B V P को प्रोफेसर द्वारा चंदा लेने से किया मना तो पदाधिकारी रोष व्याप्त हुआ किया धरना प्रदर्शन

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

जनता महाविद्यालय अजीतमल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों व जिम्मेदार सदस्यों ने खून बहेगा सड़को पर, भारत माता की जय,प्रशासन मुर्दाबाद, विद्यार्थी परिषद जिंदाबाद आदि नारो के साथ दिया धरना, परिषद के सदस्यों ने आरोप लगाया कि कल दिनांक 21.09.21 को उनके संगठन कुछ छात्र विद्यालय परिषद में सदस्य बना रहे थे, एक प्रोफेसर आये और जाति पूछने लगे,अभद्रता की ओर कई प्रकार की धमकियां दी की जिससे हम सभी लोगों में भारी रोष है, अजीतमल पुलिस की देखरेख में धरना दिया गया,व महाविद्यालय के प्राचार्य जी को ज्ञापन देकर , धरना को समाप्त किया गया, जातिवादी प्रोफेसर को बाहर निकालने की मांग रखी, विश्वत सूत्रों से पता चला है कि, एक प्रोफेसर ने केवल रोका है कि इस तरह से विद्यालय में आप बिना प्राचार्य की अनुमति से काम नही कर सकते, ये छात्र/ छात्राएं सभी बाहर के है अन्य जिलों के है, सदस्यता अभियान नही चला सकते,जिससे शिक्षण कार्य मे बाधा हो रही है,जिससे आपस मे कहा सुनी हो गई, जब महाविद्यालय के प्राचार्य जी से इस संदर्भ में बात हुई तो उन्होंने बताया जो आरोप लगाए है निराधार है जिनका कोई आधार नही,इस संदर्भ में हम अन्य लोगों से बात करेंगे, जिससे विद्यालय में शांति व अनुशासन कायम रहे, और भविष्य में कोई भी संगठन विद्यालय परिसर में सदस्य बनाने या अनुशासनहीनता वाले काम नही करेगा, विद्यालय मेरा परिवार है किसी के सम्मान के साथ खिलवाड़ पसन्द नही, सबका सम्मान विद्यालय में रहा है और रहेगा। सभी छात्र/छात्राएं व सभी प्रोफेसर परिवार की तरह हैं,

वाइट जनता महाविद्यालय के प्राचार्य की

फाइट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों की

कानपुर नौकरानी की रेप के बाद फ्लैट की बालकनी से फेंक कर हत्या

डेयरी संचालक प्रतीक वैश्य की अपने यहां काम करने वाली युवती पर कई दिनों से गंदी नजर थी। योजना के मुताबिक युवती को कल्याणपुर स्थित अपने फ्लैट गुलमोहर रेजीडेंसी लाया और रेप किया। वारदात को अंजाम देने के बाद सुबूत छुपाने के लिए पीड़िता को बालकनी से नीचे फेंककर मौत के घाट उतार दिया।

कल्याणपुर थाने में उसके खिलाफ रेप, हत्या और छेड़छाड़ की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। कोरोना जांच निगेटिव आने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां से जिला जेल भेजा गया। मूलरूप से बिल्हौर का पीड़ित परिवार गीता नगर में रहता है। मृतका की बड़ी बहन ने बताया कि वर्ष 2021 में छोटी बहन ने इंटर पास किया थी। लॉकडाउन से पहले वह काकादेव स्थित विजन ऑप्टिकल्स में नौकरी करती थी। लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूट गई। इस बीच उसकी एक दोस्त ने नारामऊ स्थित मॉडल डेयरी में वैकेंसी होने की जानकारी दी। मृतका ने 18 सितम्बर को डेयरी पहुंचकर इंटरव्यू दिया। घर में उसने बताया था कि वहां कॉलिंग और मार्केटिंग का काम मिला। सुबह 11 से शाम 7 तक नौकरी का समय था। वेतन 8000 रुपए प्रतिमाह वेतन देना तय किया गया था।

घर में बताया, बॉस ने की छेड़छाड़

बड़ी बहन के अनुसार सोमवार को आरोपित प्रतीक उसकी बहन को गुलमोहर रेजीडेंसी स्थित अपने फ्लैट नंबर 1006 में ले गया था। वहां से वह 7:45 बजे लौटी। तब उसने बहन को जानकारी दी कि शाम लगभग साढ़े चार बजे प्रतीक ने उसे गलत तरह से छूने का प्रयास कर अश्लील इशारे भी किए थे। बहन के मुताबिक मंगलवार को प्रतीक छोटी बहन को फिर फ्लैट में ले गया और दुष्कर्म किया। घटना का कोई सुबूत न सामने आए, इसलिए बहन को बालकनी से फेंककर मार डाला। 7:45 बजे तक जब वह घर नहीं पहुंची तो कुछ शंका हुई। वह खुद गुलमोहर अपार्टमेंट पहुंची तो बहन का शव पड़ा हुआ था। उधर, पुलिस का दावा है कि प्रतीक ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।

हरदोई भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी पर मेहरबान जिला प्रशासन आदेश जारी होने के बाद कुंडली मारे बैठे उच्च अधिकारी

भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी पर मेहरबान जिला प्रशासन आदेश जारी होने के बाद कुंडली मारे बैठे उच्च अधिकारीहरदोई।जिले में मनरेगा के तहत हुए भ्रष्टाचार को लेकर जहां खबरों का बाजार गर्म रहा वहीं दूसरी ओर उच्च अधिकारियों की मिलीभगत के चलते अभी तक भ्रष्टाचार में लिप्त प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्यवाही नहीं हो सकी यह हम नहीं कह रहे जिसका जीता जागता उदाहरण पिहानी ब्लाक के विजगवाँ का देखने को मिला जहां पर प्रधान माया सिंह और ग्राम पंचायत अधिकारी विजय कुमार पर मनरेगा के तहत भ्रष्टाचार में दोषी पाते हुए संयुक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक,उपायुक्त श्रम रोजगार प्रमोद सिंह चंदौल द्वारा 26/06/2021 को आदेश जारी करते हुए उक्त भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों व प्रधान पर कार्रवाई किए जाने की बात कही लेकिन विभागीय सांठगांठ के चलते जारी आदेश को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया कर्मचारी व अधिकारी की मिलीभगत के चलते अभी तक भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही नहीं हुई है जिसके चलते उन जैसे लोगों का हौसला बुलंद है और लगातार सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं अब देखना यह होगा कि उच्च अधिकारियों के आदेश क्या सिर्फ हवा हवाई होते हैं या असलियत में उनके आदेशों का कोई महत्व भी होता है काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक कार्यवाही नहीं हुई।

मैनपुरी मृत गाय को कूड़े की ट्राली में पढ़ा देख गौरक्षकों में आक्रोश

कुसमरा/मैनपुरी- नगर में संचालित कान्हा आसरा योजना के अंतर्गत गौशाला में एक गौवंश की मौत हो जाने पर गौशाला कर्मियों ने मृत गाय को कूड़े की ट्रॉली में लादकर उसे दफना दिया। ट्रॉली में कूड़े के साथ गौवंश लादे जाने से गौ रक्षकों में रोष व्याप्त है।
बुधवार को बेवर रोड स्थिति गौशाला में एक गौवंश की मौत हो जाने पर गौशाला कर्मियों ने सफाई कर्मियों को बुलाकर कूड़ा उठा रही गाड़ी को बुलाकर उसमें लाद दिया। गौवंश को कूड़ा ट्रॉली में लदा देख गौ रक्षकों में रोष व्याप्त हो गया। गौरक्षकों ने कहा कि गौवंश की मौत के बाद गौशाला कर्मी उसे नहर किनारे फेंक कर चले आते है, जिसके बाद जंगली जानवर उसे नोचते नजर आते हैं। गौरक्षकों ने चेयरमैन संजय गुप्ता से मांग की है कि अगर गौशाला में गौवंश की मौत हो जाती है तो उसे साफ वाहन में लादकर गड्डा खोदकर दफनाया जाये। मांग करने बालों में सुमित कुमार, ऋषभ कुमार, प्रवीण कुमार, अंकित, सोनू आदि हैं।

मैनपुरी विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई किसान की मौत

बिछवा/मैनपुरी-    थाना क्षेत्र के गांव सुरजनपुर निवासी एक किसान खेतों से चारा लेकर घर वापस आ रहा था। रास्ते में हाई टेंशन लाइन जो पहले से नीचे थी। किसान लाइन की चपेट में आ गया और करंट लगने की वजह से किसान की मौत हो गई। मामले की सूचना पर  पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम  हाउस भेज दिया।
थाना क्षेत्र के गांव सुरजनपुर निवासी किसान श्याम वीर पुत्र मातादीन उम्र 51 वर्ष  खेतों से चारा काट कर वापस लौट रहे थे। तभी गांव के बाहर हाई टेंशन लाइन के तार काफी नीचे थे। जिसमें अचानक उनके सर पे रखा हरे चारे से तार छू गए और   करंट उनके शरीर में लग गया जिससे उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना पुत्र में थाना विछवा में फौती तोर  पर दी है। चौकी प्रभारी राजीव कुमार  ने तहरीर  के आधार पर शव को कब्जे में ले कर पंचनामा भर  पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया।

मैनपुरी जब गुरु जी ही स्कूल पहुंचेंगे देरी से तो कैसे सुधरेगा नौनिहालों का भविष्य

बरनाहल/मैनपुरी- बरनाहल विकासखंड में प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालय नौरमई का बुरा हाल है। अध्यापकों का समय से ना आने के कारण बच्चे नेशनल हाईवे पर घूमते रहते हैं। आए दिन घटनाएं भी हो रही हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से अध्यापक समय से विद्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। मंगलवार को ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बेसिक शिक्षा अधिकारी मैनपुरी से की है।
मंगलवार को 8:55 बजे तक कम कम्पोजिट विद्यालय नौरमई पर कोई अध्यापक विद्यालय नहीं पहुंचा था। बच्चे ताले पड़े कमरों के बाहर ही खड़े होकर अध्यापकों का इंतजार कर रहे थे। बाहर खड़े होने का बच्चों से जब कार्ड पूछा तो बच्चों का कहना था कि विद्यालय में कोई भी अध्यापक न आने से ताला पड़ा हुआ है। जिससे उन्हें धूप में बाहर ही खड़े होकर हर रोज अध्यापकों का इंतजार करना पड़ता है। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों विद्यालय एक ही परिसर में संचालित हैं। विद्यालय आगरा इटावा नेशनल हाईवे पर स्थित है। विद्यालय का काफी बड़ा भाग नेशनल हाईवे में टूट चुका है। जिससे विद्यालय के बच्चे अध्यापकों के समय से ना आने के कारण सड़क पर भागदौड़ मचाए रहते हैं। कभी भी बड़ी अनहोनी घटना घटित हो सकती है। पूर्व प्रधान दयाराम बघेल का कहना था। विद्यालय में समय से अध्यापकों के न आने से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है एवं बच्चों के लिए बनने वाला मध्यान्ह भोजन भी मीनू के अनुसार नहीं बन रहा है। नौ दस बजे तक  बच्चे सड़क पर ही धमा चौकड़ी मचाए रहते हैं। कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अध्यापकों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे अध्यापकों के हौसले बुलंद हैं। अधिकांश अध्यापक 9:00  बजे के बाद ही आते हैं। समय से ना आने के कारण बच्चों के साथ कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है।

इनका कहना है कि

सभी विद्यालयों में अध्यापकों को 7:45 बजे विद्यालय पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। अगर विद्यालय अध्यापक समय से नहीं पहुंच रहे हैं और मीनू के अनुसार भोजन नहीं बन रहा है। उसकी जांच करा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।- कमल सिंह बीएसए मैनपुरी

उन्नाव वन विभाग, पुलिस की मिली भगत से खुले आम हरे पेड़ काटे जा रहे

 

माखी थाना क्षेत्र के थाना गांव निवासी नैकानी खटीक ने हरी नीम का पेड़ बिना किसी ही सूचना बताए ही उसको काटवा दिया। जिसकी सूचना वन विभाग के प्यारे लाल मौके पर पहुँचकर जानकारी किया । जानकारी के मुताबिक पता किया लेकिन कार्यवाही तो करना दर किनार पैसे ले देकर मामला वही से खत्म करने की बात करके वहां से चल दिया।
वनविभाग प्रभारी के0पी0 वर्मा से करने की कोशिश किया । पहले तो उन्होंने ने जानकारी देने से पूरी तरह से टाल मटोल करते नजर आए । जब पूरी तरह से मामले की जानकारी किया तब उन्होंने में भी वही रटी रटाई बात बताने लगे कि आपके द्वारा मामले हमारे संज्ञायन में आया है इसकी जांच करके कार्यवाही की जायेगी।
सबसे बड़ी तो बात ये है कि कही न कही वन विभाग के अधिकारियों की भी मिली भगत से सब खेल हो रहा है। जनपद में पेड़ो के काटे जाने की कई घटनाएं होने के बाद भी विभाग दंडात्मक कार्रवाई करने से बचता रहता है इसमें पूरी सांठगांठ के साथ खेल किया जाता है।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव पुलिस कांस्टेबल करता रहा महिला का यौन शोषण 5 महीने शादी के बाद छोड़ा

 

उन्नाव —सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कब्बा खेड़ा निवासी मंजू कुशवाहा ने एक पुलिस कांस्टेबल पर लगाया यौन शोषण का आरोप ।
पीड़ित महिला ने बताया कि पहले आर्य समाज से शादी हमारे साथ शादी किया। 5 महीना तक बराबर यौन शोषण किया। उसके बाद अचानक छोड़ दिया। महिला ने बताया कि अमर दीप कुशवाहा जो गौरी चौराहा शाहगंज मल्लावां जिला हरदोई निवासी हेडकांस्टेबल की रायबरेली जिले में तैनाती हैं। जो कि जीयारपी में सदर रायबरेली स्टेशन पर तैनात है।

पीड़ित महिला का कहना हैं की हमें न्याय मिलना चाहिए।
मामला पुलिस विभाग के संज्ञान में है देखना होगा पुलिस अधीक्षक क्या कार्रवाई करते हैं।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

इटावा शिवपाल सिंह यादव के स्थान पर उनके बेटे आदित्य अंकुर यादव के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने की संभावना

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के स्थान पर उनके बेटे आदित्य अंकुर यादव के जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष बनने की संभावन बढ़ गई हैं। इटावा जिला सहकारी बैंक की प्रबंध समिति के चुनाव में आदित्य यादव के निर्विरोध  डायरेक्टर बनने के बाद इस बात की चर्चा आम हो गई है। सिर्फ यही नहीं शिवपाल सिंह ने अपनी बेटी डा. अनुभा यादव को भी इटावा जिला सहकारी बैंक में डायरेक्टर के पद पर निर्वाचित करवाया है।

1988 से इटावा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष के पद पर काबिज शिवपाल सिंह यादव अब नए नियम के तहत बोर्ड से बाहर हो गए हैं, इसलिए नए बोर्ड का गठन किया गया है । नए बोर्ड का चुनाव 27 और 28 सितंबर को इटावा जिला सहाकरी बैंक परिसर में ही होगा। इटावा-औरैया की सहकारिता पर प्रसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का कब्जा अभी बरकरार है । इसका प्रत्यक्ष प्रमाण डीसीबी (जिला सहकारी बैंक) की प्रबंध समिति के चुनाव में संचालक के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान मिला । दोनों जिलों से 14 संचालक चुने गये है। डीसीबी मुख्यालय भवन पर सिटी मजिस्ट्रेट उमेश कुमार मिश्र ने चुनाव अधिकारी के रूप में प्रसपा अध्यक्ष श्री यादव केे बेटे पीसीएफ चेयरमैन आदित्य अंकुर यादव ने इटावा क्षेत्र से अपना नामांकन किया है।

उन्नाव घटते दिन बढ़ते दाम फिर भी नहीं मिल रही बेहतर नेटवर्क सुविधाएं

महाराजगंज उन्नाव में लगे एयरटेल टावर मोबाइल उपभोक्ताओं को नेटवर्क सुविधा उपलब्ध कराने में नाकाम है

इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने इसमें प्रधान और बीडीसी सहित अन्य मोबाइल उपभोक्ताओं ने की। टीएसएम अजय तिवारी हसनगंज से बात करने पर बताया कि ऐसी कोई समस्या नही है कुछ समय पहले दो तीन दिन के लिए थोड़ा प्रॉब्लम हुआ था लेकिन अब सही है , शाम को मोबाइल उपभोक्ताओं ज्यादा सक्रिय हो जाते है तो कुछ समस्या आती है ।
महाराजगंज के मोबाइल उपभोक्ता अनिल ने बताया कि” काफी दिनों से एयरटेल के नेटवर्क को लेकर समस्या बनी हुई है ऑनलाइन पढ़ाई नही हो पाती मोबाइल तो डिब्बा बन गया है । ”
टेलीकॉम कंपनियों के बढ़ते रेट और घटते दिन के बावजूद लोगो को बेहतर मोबाइल नेटवर्क सुविधा नही मिल पाना चिंता का विषय है । टेलीकॉम गाइडलाइन के अनुसार दूरसंचार सेवाएं, उपभोक्ताओं के अधिकार संरक्षण, सेवा की गुणवत्ता के मानदंड स्थापित कर , अनुपालन करने का निर्देश देता है वरना 21 दिनों के भीतर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।