Thursday , October 24 2024

Editor

औरैया,दिव्यांग से विवाह करने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना में करें आवेदन*

*औरैया 22 सितम्बर 2021* – _दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजनान्तर्गत दिव्यांग व्यक्तियों से विवाह करने पर ऐसे दंपत्ति जो प्रदेश के मूल निवासी हो, दम्पत्ति में पति की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष तथा पत्नी की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष से अधिक नहीं हो, पति एवं पत्नी में से कोई भी आयकर दाता की श्रेणी में न आता हो, पति अथवा पत्नी के पास पूर्व से जीवित पति एवं पत्नी नहीं होनी चाहिए, पति अथवा पत्नी के ऊपर कोई अपराधिक मामला दर्ज/प्रचलित न हो, दंपत्ति का विवाह चालू वित्तीय वर्ष अथवा गत वित्तीय वर्ष में हुआ हो, पति अथवा पत्नी में कोई या दोनों के पास कम से कम 40 प्रतिशत का दिव्यांग प्रमाण पत्र हो ऐसे दंपतियों को पति के दिव्यांग होने पर 15 हजार, पत्नी के दिव्यांग होने पर 20 हजार एवं पति एवं पत्नी दोनों के दिव्यांग होने पर 35 हजार प्रोत्साहन धनराशि स्वरूप प्रदान किया जाता है। उक्त योजना का लाभ पाने हेतु पात्र व्यक्ति वेबसाइट htt//divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसमें उनका ऑनलाइन आवेदन करते समय दिव्यागंता प्रदर्शित करने वाले संयुक्त नवीनतम फोटो, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, संयुक्त खाता राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित, अधिवास प्रमाण पत्र आदि अभिलेख अपलोड करना अनिवार्य है। ऑनलाइन किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी कार्यालय जिला दिव्यांगजन अधिकारी विकास भवन ककोर औरैया में उपलब्ध कराएं। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र व्यक्ति वेबसाइट htt//divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करें।

औरैया,शिविर लगाकर वृद्धजनों को मिलेंगे सहायता उपकरण

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*औरैया 22 सितंबर 2021* – _जनपद औरैया के बिधूना विधानसभा क्षेत्र में निवासरत समस्त वृद्धजन जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक एवं वार्षिक आय गरीबी रेखा की आय सीमा से अधिक ना हो तथा ऐसे दिव्यांगजन इनकी दिव्यांगता 40% या उससे अधिक एवं जिनकी आय गरीबी रेखा के नीचे हो या उससे अधिक ना हो ऐसे समस्तजनों को सूचित किया जाता है कि उनको एडिप योजना के अंतर्गत निशुल्क सहायता उपकरण व्हीलचेयर, बैसाखी, छड़ी, चश्मा, नकली दांत आदि वितरित किए जाने हेतु दिनांक 28 सितंबर को डाक बंगला में परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। सहायक उपकरणों का लाभ लेने हेतु इच्छुक व्यक्ति अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर सहायक उपकरण का लाभ उठाएं।

औरैया,विधिक साक्षरता शिविर में लोगों को किया गया जागरूक

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*औरैया 22 सितंबर 2021* – _उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया द्वारा जारी माह सितंबर 2021 के एक्शन प्लान के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के आदेशानुसार बुधवार को दिवाकर कुमार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के निर्देशन पर तहसील बिधूना के ग्राम मुंगरया में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अनुसूचित जाति के अधिकार सीनियर सिटीजन के अधिकारों के बारे में बताया गया। उनको सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत ऐसे बच्चों को लाभ दिया जाएगा। जिनके माता-पिता की कोविड-19 से मृत्यु हो गई है। इसके अतिरिक्त अनुसूचित जाति के लोगों के साथ भेदभाव करता है तो वह एससी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत करा सकता है। न्यायालय में विशेष रूप से एससी एसटी कोर्ट की व्यवस्था की गई है एवं सीनियर सिटीजन के लिए सरकार द्वारा वृद्धावस्था पेंशन की व्यवस्था की गई है तथा वर्तमान में फैले वायरल डेंगू,मलेरिया एवं बुखार से बचाव हेतु नियमित तौर पर ग्राम में एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव किए जाने हेतु तहसीलदार को निर्देशित किया गया।
कोविड-19 के तहत जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करने तथा शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराए जाने हेतु लोगों को जागरूक किया गया। लेखपाल पंकज कुमार द्वारा राजस्व विभाग में सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं जैसे किसी दुर्घटना का बीमा योजना, स्वामित्व योजना एवं दैवीय आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को त्वरित लाभ के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जागरूकता शिविर में लेखपाल पंकज कुमार, एडीओ पुष्पा देवी, ग्राम प्रधान सुग्रीव कुमार, कार्यालय प्रभारी दिलीप कुमार तथा पीएलबी नीरज कुमार, कुलदीप कुमार एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे।

मैनपुरी कुसमरा कान्हा आसरा योजना के अंतर्गत गौशाला में एक गौवंश की मौत

नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर में संचालित कान्हा आसरा योजना के अंतर्गत गौशाला में एक गौवंश की मौ हो जाने पर गौशाला कर्मियों ने मृत गाय को कूड़े की ट्रॉली में लादकर उसे दफना दिया। ट्रॉली में कूड़े के साथ गौवंश लादे जाने से गौ रक्षकों में रोष व्याप्त है।
बुधवार को बेवर रोड स्थिति गौशाला में एक गौवंश की मौत हो जाने पर गौशाला कर्मियों ने सफाई कर्मियों को बुलाकर कूड़ा उठा रही गाड़ी को बुलाकर उसमें लाद दिया। गौवंश को कूड़ा ट्रॉली में लदा देख गौ रक्षकों में रोष व्याप्त हो गया। गौरक्षकों ने कहा कि गौवंश की मौत के बाद गौशाला कर्मी उसे नहर किनारे फेंक कर चले आते है, जिसके बाद जंगली जानवर उसे नोचते नजर आते हैं। गौरक्षकों ने चेयरमैन संजय गुप्ता से मांग की है कि अगर गौशाला में गौवंश की मौत हो जाती है तो उसे साफ वाहन में लादकर गड्डा खोदकर दफनाया जाये। मांग करने बालों में सुमित कुमार, ऋषभ कुमार, प्रवीण कुमार, अंकित, सोनू आदि हैं।

नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर के इटावा रोड पर ढढौस नहर पुल के नीचे नहर में पानी मे डूबी साइकिल देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नहर में डूबी साईकिल को बाहर निकाला। साईकिल में दूध की केन व झोला में मिले कागजात देख पुलिस ने जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।
बुधवार की सुबह 7 वजे चौकी पुलिस को सूचना मिली कि एक साईकिल लोअर गंगा नहर ढढौस पुल के नीचे पानी में डूबी दिखाई दे रही है। सूचना पर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर पानी में डूबी साईकिल को बाहर निकाला। साईकिल में बंधे झोले में मिले कागजातों के आधार पर पुलिस ने जानकारी जुटाई तो पता चला कि ये साईकिल थाना किशनी क्षेत्र के ग्राम पृथ्वीपुर निवासी दुरेंद्र उर्फ महातिया पुत्र मानसिंह यादव उम्र लगभग 60 वर्ष की है। वह दूध का कारोबार करते हैं। पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि वह सुबह घर से दूध लेने क्षेत्र में गये हए थे, घर में किसी से कोई कहा-सुनी भी नहीं हुई। पुलिस जांच में जुटी है।

औरैया,मेमो ट्रेनों का संचालन शुरू करवाने के लिए सांसद ने दिया आश्वासन

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी/औरैया कोराना काल में बंद की गई मेमो पैसेंजर ट्रेनों को फिर से शुरू कराने के लिए सांसद कन्नौज ने हामी भरी है और नगर की समस्याओं के लिए भी प्रयास करने का आश्वासन दिया है। कोराना काल में रेलवे द्वारा रेल गाड़ियों का संचालन बंद करा दिया था।धीरे धीरे रेलवे ने कुछ गाडियां शुरू की लेकिन अभी भी आगरा, शिकोहाबाद, इटावा जाने के लिए सुबह के समय कोई गाड़ी नहीं है और कानपुर जाने के लिए सुबह साढ़े दस बजे के बाद कोई भी गाड़ी नहीं है।लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी उठानी पड़ रही है। कोराना काल से पहले कंचौसी में ऊंचाहार एक्सप्रेस का भी ठहराव था वह भी कोराना काल में समाप्त कर दिया गया। क्षेत्रीय लोग बहुत दिनों से विभिन्न माध्यमों से ज्ञापन भेजकर अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग कर रहे थे। कस्बावासी गिरीश सिकरवार ने क्षेत्रीय सांसद सुब्रत पाठक से इसको लेकर संपर्क किया गया और उनके हेल्पलाइन नंबर पर भी जानकारी दी गई। सांसद सुब्रत पाठक ने रेल मंत्री से बात कर मेमो ट्रेनों के संचालन व क्षेत्रीय समस्या के समाधान का आश्वासन दिया ।

औरैया, विद्यालय का खेल का मैदान दूषित पानी से तालाब में तब्दील

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*कंचौसी।औरैया*
कंचौसी कस्बे में स्थित मानस इंटर कालेज का बदहाल खेल मैदान में स्वच्छता अभियान पर बेअसर दिखाई दे रहा है। खेल मैदान में दूषित जलभराव व कीचड़ के कारण यहां खेल अभ्यास तो दूर पैर रखने तक की जगह नहीं है। खेल मैदान की बदहाल स्थिति से जहां स्कूली बच्चे परेशान हैं वहीं स्टाफ को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान भी यहां बेअसर रहा। हालांकि यहां तैनात शिक्षक स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने सरकार के स्वच्छता अभियान में बेहद रुचि दिखाते हुए सफाई अभियान जरूर चलाया। लेकिन दो माह से स्थायी रूप से गंदे तालाब बने स्कूल ग्राउंड की सुध नहीं ली गई। यहां बने इन बद हालातों की ओर स्वयं शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग रुचि नही ले रहा है। स्वच्छता मिशन के तहत स्कूल में चाहे कितने जोरशोर से अभियान चले, यहां जमा गंदगी, बद हालातों से छुटकारा नहीं मिला। स्कूल ग्राउंड के कुछ हिस्से में आज भी बरसाती पानी जमा है जो बीमारियों को न्योता दे रहा है।
प्रधानाचार्य उपेन्द्र शास्त्री का कहना है कि विभाग को स्कूल ग्राउंड को समतल करने, लेवल ऊंचा उठाने व इसे खेल के योग्य बनाने की मांग बार-बार करने पर भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। स्कूल ग्राउंड में जमा पानी में मच्छर पनप रहे हैं तथा वातावरण दूषित है। जिसकी निकासी के लिए कोई व्यवस्था विभाग की तरफ से नहीं की गई। बरसाती मौसम में तो समस्या और भी विकट हो जाती है। दूषित पानी व कीचड़ जमा रहने से ग्राउंड में खेलों का अभ्यास तो दूर यहां से निकलना भी मुश्किल है।वही ग्राम प्रधान दिनेश राठौर ने बताया जल्द ही गंदे पानी को निकालकर मैदान की सफाई करवाकर खेलने योग्य बनाया जाएगा।

औरैया, विद्यालय का खेल का मैदान दूषित पानी से तालाब में तब्दील

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*कंचौसी।औरैया*
कंचौसी कस्बे में स्थित मानस इंटर कालेज का बदहाल खेल मैदान में स्वच्छता अभियान पर बेअसर दिखाई दे रहा है। खेल मैदान में दूषित जलभराव व कीचड़ के कारण यहां खेल अभ्यास तो दूर पैर रखने तक की जगह नहीं है। खेल मैदान की बदहाल स्थिति से जहां स्कूली बच्चे परेशान हैं वहीं स्टाफ को भी दिक्कतें उठानी पड़ रही है।केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया स्वच्छता अभियान भी यहां बेअसर रहा। हालांकि यहां तैनात शिक्षक स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने सरकार के स्वच्छता अभियान में बेहद रुचि दिखाते हुए सफाई अभियान जरूर चलाया। लेकिन दो माह से स्थायी रूप से गंदे तालाब बने स्कूल ग्राउंड की सुध नहीं ली गई। यहां बने इन बद हालातों की ओर स्वयं शिक्षा विभाग और पंचायत विभाग रुचि नही ले रहा है। स्वच्छता मिशन के तहत स्कूल में चाहे कितने जोरशोर से अभियान चले, यहां जमा गंदगी, बद हालातों से छुटकारा नहीं मिला। स्कूल ग्राउंड के कुछ हिस्से में आज भी बरसाती पानी जमा है जो बीमारियों को न्योता दे रहा है।
प्रधानाचार्य उपेन्द्र शास्त्री का कहना है कि विभाग को स्कूल ग्राउंड को समतल करने, लेवल ऊंचा उठाने व इसे खेल के योग्य बनाने की मांग बार-बार करने पर भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे। स्कूल ग्राउंड में जमा पानी में मच्छर पनप रहे हैं तथा वातावरण दूषित है। जिसकी निकासी के लिए कोई व्यवस्था विभाग की तरफ से नहीं की गई। बरसाती मौसम में तो समस्या और भी विकट हो जाती है। दूषित पानी व कीचड़ जमा रहने से ग्राउंड में खेलों का अभ्यास तो दूर यहां से निकलना भी मुश्किल है।वही ग्राम प्रधान दिनेश राठौर ने बताया जल्द ही गंदे पानी को निकालकर मैदान की सफाई करवाकर खेलने योग्य बनाया जाएगा।

औरैया,भाजपा के वरिष्ठ नेता ब्रजेश शुक्ला ने लछियामऊ में की बैठक

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया/कंचौसी सहायल मण्डल प्रभारी/भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री ब्रजेश शुक्ला ने आज लछियामऊ गाँव में बैठक कर योगी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों का बखान करते हुए समाज में गुंडा राज खत्म करने सबको बिजली, पानी एवं पेय जल आदि ग्रामीण विकास की उपलब्धियाँ गिनाते हुए सभी को न्याय और भोजन दिलाने वाली सरकार बताया उन्होनें कहा की वर्तमान प्रदेश सरकार ने भय का वातावरण समाप्त कर प्रदेश विकास को ओर बढया है| जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में जनता अपना मत देकर एक बार फिर सत्ता पर भाजपा को विठाएगी| बैठक में मंडल महामंत्री रबींद्र सेंगर, महिला मोर्चा के अध्यक्ष आरती सिंह, बूथ अध्यक्ष रामविलास राठौर, सोनू मिश्रा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक को संबोधित किया| इस दौरान लोगों में प्रदेश सरकार की उपलब्धि कार्ड वितरण किया गया|

इटावा भरथना अग्नि कांड के बाद प्रशासनिक अधिकारी अग्नि कांड की जांच करने पहुंचे

 

एसडीएम हेम सिंह,तहसीलदार हरिश्चन्द्र,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह आदि ने मौके पर पहुचकर पीड़ित अनिल पोरवाल उंसके भाई अशोक पोरवाल आदि से पड़ताल की गई। इस दौरान दुकानदार अनिल कुमार वर्ष 1998 में बना 10 कुन्तल गंधक का लाइसेन्स प्रपत्र दिखाया गया,उसने बताया कि लाइसेंस का समय समय नवीनीकरण कराया गया,लाइसेंस वर्ष 2025 तक वैध है।

अग्निकांड के पीड़ित अनिल पोरवाल ने बताया कि गोदाम में जड़ी-बूटियां,रार,चीनी आदि सामान के अलावा कार्बेट (बैल्डिंग के उपयोग में आने वाला पदार्थ) के दो-तीन ड्रम रखे थे,आग से गोदाम में रखा लगभग 3 लाख का सामान जलकर नष्ट हो गया,गोदाम के ऊपर मकान में गृहस्थी का सामान भी जल गया,साथ ही मकान की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गई, उसने बताया कि उसके पास 10 कुन्तल गंधक का लाइसेंस है।

इधर अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल के दिशा निर्देश पर नगर पालिकाकर्मी आदित्य प्रताप सिंह व उनकी टीम द्वारा गोदाम में भरे मलवे को फावड़ा व ट्रैक्टर ट्राली आदि से निकाला गया,साथ ही बिजली कर्मी द्वारा क्षतिग्रस्त विधुत लाइन को दुरस्त किए जाने का कार्य जारी बना रहा।

पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने बताया कि दुकानदार अनिल के पास 10 कुन्तल गंधक का लाइसेंस है,मंगलवार की शाम को अनिल की मोहल्ला नरायन गंज में स्थित एक अतिरिक्त गोदाम से डेढ़ कुन्तल गंधक मिला है।आबादी क्षेत्र में गंधक भंडारण करना खतरनाक है,उच्चाधिकारियो को आबादी क्षेत्र में लाइसेंस जारी नही करने को अवगत कराएंगे।

 

कोरोना वैक्सीन लगने के बाद महिला की बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत

पंकज शाक्य

बिछवा/-      थाना क्षेत्र के गांव वरीहार में कोरोना वैक्सीन लगने के बाद एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। जिससे उसकी घर में ही मौत हो गई। परिवार के लोगों से जिला अस्पताल भी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार ने करोना वैक्सीन लगने के बाद तबीयत खराब होना बताया है। मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव वरीहार निवासिनी लज्जावती उम्र 60 वर्ष पत्नी मोकम सिंह पाल ने  कल प्राथमिक विद्यालय नया पर करोना  की वैक्सीन लगवाई थी। जो घर आने पर दो-तीन घंटे बाद उनकी तबीयत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। जहां इलाज के लिए जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। मौत का सही कारण जाने के लिए परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराया है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी वर्मा का कहना है कि एक करोना की डोज में 10 लोगों को इंजेक्शन लगता है। वैक्सीन की वजह से किसी को भी नुकसान नहीं होता। वह पहले से बीमार थी। उसी बीमारी के चलते उनकी मौत हुई है।

इनका कहना है
जब इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतका को पहला डोज पहले से ही लगी हुई थी। यह दूसरी डोज थी। बताया गया है कि मृतका पहले से ही बीमार थी। किस कारण इनकी तबियत खराब हुई है और मौत हो गई। ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। – डॉ. पी.पी. सिंह मुख्य चिकित्साधिकारी मैनपुरी