Thursday , October 24 2024

Editor

शिकायत पेटिका में चार माह पुरानी शिकायती पत्र देख बिफरे आईजी नवीन अरोरा, जमकर लगाई फटकार

पंकज शाक्य

मैनपुरी – मंगलवार को जनपद मैनपुरी में आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोरा पहुंचे। जहां पहुंचने के बाद उन्होंने शिकायत पेटिका को देखा। जिसमें एक चार माह पुराना शिकायती पत्र निकला। जिसे देखते ही आईजी ने अधीनस्थों को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद सख्त निर्देश दिए कि शिकायत पेटिका में आई शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निस्तारण किया जाए। यदि लापरवाही बरती गई तो लापरवाहाें पर कार्यवाही निश्चित है। वहीं पुलिस कार्यालय में दस्तावेज के रखरखाव में सुधार लाने के लिए भी कहा। जिसके बाद वह पुलिस लाइन सभागार पहुंचे। जहां पर पुलिस के जवानों ने उन्होंने सलामी दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आगरा रेंज के आईजी नवीन अरोरा दो दिवसीय दौरे पर आए है। इस दौरान वह कईं थानों और चौकियों का निरीक्षण कर सकते है। आईजी का यह दौरा वार्षिक दौरा है। सर्किट हाउस में लंच के बाद क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय का निरीक्षण करेंगे। आईजी के दौरे के दौरान पुलिस प्रशासन एक दम अलर्ट मोड़ पर देखने को मिल रहा है।

मैनपुरी सट्टे की गद्दी चलवाता है कलमनवीस मास्टर

पंकज शाक्य

कुरावली/मैनपुरी। नगर के मोहल्ला कानूनगोयान में कलमनवीस मास्टर सट्टे की गद्दी का संचालन करा रहा है। सूत्र बताते है कि मास्टर सट्टाकिंग से महीनादारी भी बसूलता है। मास्टर का थाने में आना जाना रहता है इसलिए इसपर पुलिस सट्टे पर कार्रवाई नही कर पा रही है।
नगर के मोहल्ला कानूनगोयान में कई सालो से सट्टे की गद्दी लग रही है। बताया जाता है कि कलमनवीस मास्टर के दिशा निर्देशन में इस गद्दी का संचालन हो रहा है। कलमनवीस मास्टर का थाने में उठना बैठना है। जो थाने की हर हलचल पर निगाह रखता है। अगर थाने में सट्टे पर कार्रवाई की योजना तैयार की जाती है। तो मिनट से पहले सूचना सट्टा किंग के पास मास्टर के जरिए पहुंच जाती है। बताया जाता है कि इसके लिए मास्टर को सट्टे का काला धन्धा करने वाले लोगो के द्वारा रिश्वत भी दी जाती है। पिछले समय में जब सट्टा ऑनलाइन नही था तबकी तो तस्वीर बिल्कुल साफ है। तब कलमनवीस मास्टर के पास सट्टे की गद्दी चलाने वालो के यहां से नौ हजार रुपया महीना आता था। जो कुछ लोगो में बंट जाता था।

थाने में वरीयता मिलने पर ले रहा मजे

कलमनवीस मास्टर सट्टे की गद्दी के संचालन में लिप्त है। इस मास्टर का दिन में कई बार थाने में आना जाना लगा हुआ है। यह थाने में तीन से चार घंटे का समय विताता है। थाने की हलचल के बारे में सट्टे का काम करने वालो को वता देता है। इसलिए सट्टाकिंग इस मास्टर को देवता की तरह मानते है। मास्टर की बजह सट्टे की गद्दी को बल मिल रहा है।

मैनपुरी कानूनगोयान में शुरु हो गया नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़

पंकज शाक्य

कुरावली/मैनपुरी। नगर के मोहल्ला कनूनगोयान में राठौर कैसेट बाली गली में विना मान्यता के स्कूल संचालित करके कल के भविष्य कहे जाने वाले बच्चो के साथ खिलवाड़ हो रहा है। विना मान्यता के अवैध स्कूल को कलमनवीस मास्टर संचालित कर रहा है। बच्चों के शारीरिक विकास के लिए खेल मैदान के नाम पर इस अवैध विद्यालय में खेल हो रहा है।
नगर के मोहल्ला कानूनगोयान में राठौर कैसेट वाली गली में कई बर्षो से विना मान्यता अवैध रुप से स्कूल संचालित हो रहा है। बताया जाता है इस विद्यालय को कलमनवीस मास्टर संचालित कर रहा है। यह अवैध स्कूल विना मान्यता के कई सालो से संचालित हो रहा है। विना मान्यता के स्कूल संचालित होने के बाद भी शिक्षा विभाग के जिम्मेदारो की निगाह कभी भी नही पड़ी। जिसका मुख्य कारण कलमनवीस मास्टर की कलम का भय वताया जाता है। कोरोना काल में स्कूल बंद होने के साथ साथ यह अवैध स्कूल भी बंद था। लेकिन शासन से शिक्षा के मंदिरो में पढ़ाई शुरु होने के आदेश के साथ ही यह शिक्षा के नाम पर खिलवाड़ करने वाला अवैध स्कूल भी शुरु हो गया है।

खैरात की बिल्डिंग में हो रहा संचालन
स्कूल के संचालन के लिए उसी स्कूल की बिल्डिंग होना आवश्यक है। जिसकी जमीन भी विद्यालय के नाम पर ही होनी चाहिए। लेकिन कानूनगोयान में अवैध स्कूल खैरात की बिल्डिंग में संचालित हो रहा है।

खेल मैदान के नाम पर हो रहा खेल
कलमनवीस मास्टर जिस स्कूल को संचालित कर रहा है। उसमें बच्चो के शारीरिक विकास के लिए खेल मैदान नही है। बच्चे को कमरो में खेलना पड़ता है। जिससे उनका शारीरिक विकास रुक जाता है। इस स्कूल में खेल मैदान के नाम पर भी खेल होता है।

स्कूल संचालन के लिए क्या है मानक
एक स्कूल का संचालन करने के लिए शिक्षा विभाग से मान्यता लेना आवश्यक होता है। चाहे वो यूपी बोर्ड की मान्यता हो या फिर सीबीएसई बोर्ड की मान्यता हो। जिस जमीन पर स्कूल बना हुआ है। वो जमीन स्कूल के नाम होनी चाहिए। स्कूल में खेल मैदान होना जरुरी होता है। लेकिन कानूनगोयान के स्कूल में एक भी मानक पूर्ण नही है।

क्या कहते है बीएसए मैनपुरी
विना मान्यता के स्कूल संचालित होने का मामला संज्ञान में नही है। अगर विना मान्यता के स्कूल संचालित हो रहा है। तो जांच कराई जाएगी। अगर स्कूल विना मान्यता के संचालित होते मिलेगा तो कार्रवाई की जाएगी।- कमल सिंह बीएसए मैनपुरी।

इटावा लवेदी के गांव विधीपुरा में मिला महिला का शव हत्या या आत्महत्या पुलिस गुत्थी सुलझाने में लगी

तरुण तिवारी बकेवर इटावा।
लवेदी थाना क्षेत्र के ग्राम विधीपुरा मे एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था में घर के आंगन में मिला। भाई की सूवना पर मौके पर पंहुची पुलिस महिला का शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। हत्या है। या आत्महत्या ।
थाना क्षेत्र के ग्राम विधीपुरा निवासी शिववीर की 30 वर्षीय पत्नी राजकुमारी का शव घर के आंगन में उसके भाई ओमप्रकाश पुत्र रंगलाल निवासी ग्राम डबहा लवेदी अपने पिता के साथ थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी जिस पर मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं मृतक महिला के भाई ने बताया कि उसकी बहिन की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी जिसके तीन बच्चे भी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थित स्पष्ट हो सकेगी।
वहीं इस सम्बंध में थानाध्यक्ष लवेदी सुरेश चन्द्र से इस मामले में बताया कि अभी पोर्स्टमार्टम रिपोर्ट आने पर हत्या का मालूम चलेगा और उसके भाई द्वारा अभी कोई प्राथर्ना पत्र नही दिया गया।

हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए महंत नरेंद्र गिरि की मौत की जाँच : अखिलेश यादव

सुघर सिंह

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज प्रयागराज के बाघम्बरी गद्दी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेन्द्र गिरि जी के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष धर्म-कर्म, अध्यात्म के प्रति जीवन समर्पित करने वाले महान संत थे। उनकी मृत्यु हृदय विदारक है। उनका निधन आध्यात्मिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।
श्री यादव ने महंत नरेन्द्र गिरि जी के निधन पर दुःख प्रकट करते हुए उनके साथ की पुरानी स्मृतियों का स्मरण किया। उन्होंने संदिग्ध परिस्थितियों में उनकी मृत्यु की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने की मांग की। अखिलेश यादव के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री राजेन्द्र चैधरी भी थे।

उन्नाव समाचार पत्र में प्रकाशित दो मृत्यु के संबंध में मेडिकल टीम भेज कर जांच कराई गई।

 

विकास खंड पुरवा के ग्राम त्रिपुरार पुर निवासी संजय त्रिपाठी के पुत्र उत्तम 12 वर्ष की मृत्यु के संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा की मेडिकल टीम डॉ रजनीश यादव, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ दीपक वर्मा, व पैरामेडिकल टीम के द्वारा जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि उत्तम को उल्टी की शिकायत के साथ 19 सितंबर 2021 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाया गया। इसके पूर्व गांव में ही ड्रा दीपक द्वारा बच्चे का उपचार किया गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुरवा से मरीज को उच्च स्तर पर उपचार हेतु रेफर किया गया परंतु परिवार वाले घर वापस लेकर चले गए। घर वालों ने बताया कि उसे झटके आने लगे। जिस समय झटके आ रहे थे घर वालों ने बच्चे को पानी पिला दिया, जिससे उसके फेफड़े में पानी चला गया और बच्चा बेहोश हो गया। उसे गंभीर हालत में लखनऊ ले जाते समय रास्ते में बच्चे की मृत्यु हो गई। घर वालों ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व चंदी गड़ी नहर के पास साइकिल से गिर गया था और बच्चे को उल्टी की शिकायत हो रही थी।
विकासखंड सफीपुर के गमूबाग निवासी कालीचरण पाल पुत्र भवानी सिंह उम्र 70 वर्ष को दिनांक 19 सितंबर 2021 को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया ।उपचार के दौरान मरीज की मृत्यु हो गई। जांच में पाया गया कि मरीज गंभीर स्वांस का रोगी थे,जिसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। बुखार से मृत्यु नहीं हुई।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

सफीपुर उन्नाव विकास का दम्भ भर रही योगी सरकार गड्डा मुक्त सड़क करने में दिख रही नाकाम

 

सफीपुर उन्नाव सरकार एक ओर जहां गढ्ढा मुक्त सड़को के दावे कर विकास का दम्भ भर रही है।वही सड़को की हालत बद से बदत्तर देखने को मिल रही।गांव गली की सड़को की कौन कहे मुख्यमार्ग पर दो दो फिट के गड्ढे लोगो के लिए मुसीबत का सबब बने हुए।जरा सी चूक होने पर दो पहिया व चार पहिया वाहन ही नही ढेला ढेली वाले भी इन गढ्ढो में उलझ कर दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है।
आज एक ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली जब चाट का ढेला लगाकर अपने बीबी बच्चो का पेट पालने वाले कस्बे सफीपुर के कजियाना मोहल्ला निवासी शिवशंकर रोज की भांति चाट का ढेला लेकर पशु बाजार जा रहा था।मुख्यमार्ग कोतवाली के समीप चौराहे पर पहुंचा था तभी सामने से आ रहे वाहन से बचने के लिए ढेले को किनारे करना चाहा लेकिन सड़क पर बने गढ्ढे में उलझ कर ढेला पलट गया और सड़क पर चाट सामग्री बिखर गई।उसकी बेबसी चेहरे से साफ झलक रही थी।सामान समेट कर वह पुनः अपनी दुकान सजाने की कोशिश करने लगा।पूछने पर कहा कि भईया रोज कमाता खाता हूं समान के नुकसान से दो दिन की कमाई चली गयी।यह कह कर वह अपनी किस्मत को कोसने लगा।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव वन विभाग की मिली भगत से खुले आम हरे पेड़ काटे जा रहे

माखी थाना क्षेत्र के थाना गांव निवासी नैकानी खटीक ने हरी नीम का पेड़ बिना किसी ही सूचना बताए ही उसको काटवा दिया। जिसकी सूचना वन विभाग के प्यारे लाल मौके पर पहुँचकर जानकारी किया । जानकारी के मुताबिक पता किया लेकिन कार्यवाही तो करना दर किनार पैसे ले देकर मामला वही से खत्म करने की बात करके वहां से चल दिया।
वनविभाग प्रभारी के0पी0 वर्मा से करने की कोशिश किया । पहले तो उन्होंने ने जानकारी देने से पूरी तरह से टाल मटोल करते नजर आए । जब पूरी तरह से मामले की जानकारी किया तब उन्होंने में भी वही रटी रटाई बात बताने लगे कि आपके द्वारा मामले हमारे संज्ञायन में आया है इसकी जांच करवा कर कार्यवाही की जायेगी।
सबसे बड़ी तो बात ये है कि कही न कही वन विभाग के अधिकारियों की भी मिली भगत से सब खेल हो रहा है।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

*फिरोजाबाद के युवक की कुरसैना इटावा मे सड़क हादसे में मौके पर मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर स्थित कुरसैना पर अज्ञात वाहन की टक्कर से फिरोजाबाद जनपद के ग्राम शंकरपुर निवासी मोटरसाइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह ने रोड पर लग रहे वाहनों के जाम को सुचारू रूप से चालू करा कर मृतक का शव कब्जे में ले लिया है।
फिरोजाबाद जनपद के थाना नगला खंगर क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी कैलाश कुशवाहा 35 पुत्र गंगाराम कुशवाहा मंगलवार अपने गांव से किसी काम से मोटरसाइकिल से इटावा जा रहा था जैसे ही वह इटावा आगरा नेशनल हाईवे पर जसवंत नगर थाना क्षेत्र के गांव कुरसैना पर पहुंचा कि पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसका सर सड़क से टकरा जाने से फट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई घटना मंगलवार शाम करीब 8:00 बजे की है। सूचना पर सब इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए।

उन्नाव सफीपुर उन्नाव विकास का दम्भ भर रही योगी सरकार गड्डा मुक्त सड़क करने में दिख रही नाकाम

 

सफीपुर उन्नाव सरकार एक ओर जहां गढ्ढा मुक्त सड़को के दावे कर विकास का दम्भ भर रही है।वही सड़को की हालत बद से बदत्तर देखने को मिल रही।गांव गली की सड़को की कौन कहे मुख्यमार्ग पर दो दो फिट के गड्ढे लोगो के लिए मुसीबत का सबब बने हुए।जरा सी चूक होने पर दो पहिया व चार पहिया वाहन ही नही ढेला ढेली वाले भी इन गढ्ढो में उलझ कर दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है।
आज एक ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली जब चाट का ढेला लगाकर अपने बीबी बच्चो का पेट पालने वाले कस्बे सफीपुर के कजियाना मोहल्ला निवासी शिवशंकर रोज की भांति चाट का ढेला लेकर पशु बाजार जा रहा था।मुख्यमार्ग कोतवाली के समीप चौराहे पर पहुंचा था तभी सामने से आ रहे वाहन से बचने के लिए ढेले को किनारे करना चाहा लेकिन सड़क पर बने गढ्ढे में उलझ कर ढेला पलट गया और सड़क पर चाट सामग्री बिखर गई।उसकी बेबसी चेहरे से साफ झलक रही थी।सामान समेट कर वह पुनः अपनी दुकान सजाने की कोशिश करने लगा।पूछने पर कहा कि भईया रोज कमाता खाता हूं समान के नुकसान से दो दिन की कमाई चली गयी।यह कह कर वह अपनी किस्मत को कोसने लगा।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता