Thursday , October 24 2024

Editor

आगरा बसई अरेला में अवैध कब्जा हटाने गयी पुलिस पर फेंका डंडा ,मुकदमा दर्ज

बालकिशन शर्मा

पिनाहट ।थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सबोरा में अवैध कब्जे की शिकायत पर पुलिस राजस्व टीम के साथ अवैध कब्जा मुक्त कराने सवोरा गाव गयी थी।  अवैध कब्जा हटाने के दौरान एक युवक ने पुलिस पर डंडा फेंक कर मार दिया।डण्डा महिला पुलिस कर्मी के लग गया।जिस पर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है ।और थाने ले आयी। और मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव सिद्धार्थ सिंह शर्मा ने  उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित को एक शिकायत प्रार्थना पत्र दिया था ।जिसमें आरोप लगाया था कि उसने दो वर्ष पूर्व अपना साढ़े नौ बीघा खेत किराए पर गांव बीधापुरा निवासी राधेश्याम को दिया था। आरोप है कि राधेश्याम ने खेत पर अवैध रूप से झोपड़ी डाल मकान बना लिया है ।और अवैध रूप से झोपड़ी डालकर रहने लगा। करीब 15 दिन पूर्व शिकायत पर जांच करने के लिए करीब एसडीएम बाह अब्दुल बासित पुलिस बल के साथ मौके पर गऐ थे।थऔर  अवैध कब्जा करने वाले राधेश्याम को 15 दिन में अवैध कब्जा खाली कराने के लिए कहा गया था ।जिस पर राधेश्याम सहमत हो गया था ।लेकिन राधेश्याम ने अवैध कब्जा नहीं हटाया ।जिसकी शिकायत पीड़ित सिद्धार्थ शर्मा ने पुनः उपजिलाधिकारी बाह अब्दुल बासित से की।मंगलवार को उप जिलाधिकारी बाह के निर्देश पर राजस्व टीम पुलिस वल के साथ गांव सवोरा पहुंची ।और जेसीबी से खेत पर बनी अवैध झोपड़ी व मकान को तोड़ दिया।जेसीबी अवैध कब्जा तोड़ने का राधेश्याम के पुत्र कीर्तिराम ने विरोध किया। विरोध करने को लेकर महिला पुलिसकर्मी रश्मि के साथ कहासुनी हो गई।जिस पर युवक ने पुलिस पर डांडा फेंक कर मार दिया। जिसमें महिला पुलिसकर्मी चुटैल हो गयी। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में ले लिया है ।और सरकारी कार्य में बाधा,मारपीट व गाली गलौज सहित कई धाराओ में मुकदमा कार्रवाई कर उसे जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है ।
वहीं इस मामले में थाना प्रभारी बसई अरेला मुकेश कुमार का कहना है कि कब्जा हटाने के दौरान एक युवक ने महिला पुलिसकर्मी को डंडा मार दिया था ।और युवक को पकड़ लिया । उसके खिलाफ मुकदमा कर कार्रवाई की जा रही है।

आगरा पिनाहट सीएचसी पर ब्लड जांच की मशीन है, केमिकल भी है,लेकिन चलाने वाला नहीं

बालकिशन शर्मा

पिनाहट ।पिनाहट कस्बा निवासी रामनरेश के 5 वर्षीय पुत्र कान्हा को 3 दिन से बुखार आ रहा था ।मंगलवार सुबह 10 बजे रामनरेश अपने 5 वर्षीय पुत्र कान्हा को दवा दिलवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पहुंचा ।तो डॉक्टरों ने उसकी सीबीसी जांच लिख दी। जब बुखार से पिडित बच्चे क़ा पिता सीबीसी जांच कराने के लिए हॉस्पिटल की लैब पर पहुंचा तो उससे कह दिया कि तुम जांच बाहर करा लो। यहां तो मशीन बंद पड़ी है। जबकि  सीवीसी ब्लड की जांच के लिए करीब 8 लाख रुपये की लागत की एक मशीन स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर एक वर्ष पहले भेजी गई थी ।जिसका केमिकल भी आ चुका है।लेकिन उस मशीन को चलाने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोई ऑपरेटर नहीं है ।जिसके चलते सीवीसी की जांच कराने वाले मरीजों को बाहर के पैथोलॉजी पर ऊंचे दामों में जांच करानी पड़ रही है ।इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हीमोग्लोबिन, डेंगू ,मलेरिया ,ब्लड सुगर आदि की निशुल्क जांच की सुविधा उपलब्ध है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर प्रतिदिन 150 से 175 मरीज आ रहे हैं ।जिनमें से करीब 80 से 90 के मरीज वायरल बुखार के है ।बाकी जुखाम, खांसी व सिर दर्द आदि के आते हैं। है ।
वहीं इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि केमिकल आ चुका है एक दो दिन में मशीन चालू हो जायेगी

आगरा पिनाहट सीएससी पर बदहाल पड़ी स्वास्थ्यसेवाएं ,ईलाज से लेकर पीने के पानी तक को भटक रहे मरीज

बालकिशन शर्मा

पिनाहट।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर स्वास्थ्य सेवाऐ बदहाल स्थिति में पड़ी हुई हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर समय से नहीं पहुंच रहे हैं।सरकारी हॉस्पीटल में डेंगू व बुखार के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मरीजो के परिजनो का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर डेंगू व बुखार से पीड़ित मरीजों के ब्लड की जांच,दवा व इलाज की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों के लिए पीने के पानी की भी कोई व्यवस्था नहीं है ।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर पिनाहट के गांव क्योरी बीच का पुरा निवासी हरिदास ,बसई अरेला के गांव मानिकपुरा निवासी 17 वर्षीय पूजा पुत्री ऑफिसर,करकौली निवासी राज, अर्जुन पुरा निवासी ललिता,नागर निवासी भावना व पूनम तेज बुखार के चलते हॉस्पिटल में भर्ती थी।जो डेंगू की संदिग्ध मरीज थे। पूजा के परिजन राज व रिंकी के अहिराम का आरोप था कि सुबह से तेज बुखार के चलते मरीज कमरे में पड़े हुए हैं। कोई भी डॉक्टर देखने नहीं आया है।और सीएचसी पर ब्लड जांच की कोई सुविधा नहीं है। प्राइवेट लैबो पर जांच करानी पड रही है। सीएचसी पर इलाज की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। और दवाएं भी नहीं हैं ।बुखार से पिडित मरीजो को मरने के लिए उनके हाल पर छोड़ दिया है। इसके अलावा पिनाहट क्षेत्र के अनूप पुरा ,हुसैनपुरा ,गुर्जा फ्लू,मिताईली, करकौली ,क्यौरी बीच का पुरा, सुखी का पुरा नगला भरी सहित करीब एक दर्जन गांव में डेंगू के संदिग्ध मरीज हैं। जिन्हें समुचित उपचार नहीं मिल पा रहा है।

पिनाहट सीएचसी पर नहीं है पीने के पानी की कोई व्यवस्था

पिनाहट ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर लगा फ्रीजर बंद पड़ा हुआ है ।बंद पड़े हुए फ्रीजर में गंदा पानी आ रहा है। जिसमें रेत निकल रहा है ।जिसके चलते ग्रामीण अहिराम का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुद बीमार पड़ा हुआ है ।यहां पर कोई भी उचित व्यवस्था नहीं है। न ही मरीजों की कोई उचित देखभाल है।

वहीं इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि जो डेंगू के संदिग्ध मरीज थे ।उन्हें आगरा रेफर कर दिया है । फ्रीजर खराब हो गया है। उसे ठीक कराने के लिए बोल दिया गया है ।

आगरा पिनाहट एक डॉ के भरोसे चल रहा पिनाहट का 30 बेड का सरकारी अस्पताल

बालकिशन शर्मा

पिनाहट।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर प्रतिदिन 150 से 175 मरीज आ रहे हैं ।जिनमें से करीब 80 से 90 के मरीज वायरल बुखार के है ।बाकी जुखाम, खांसी व सिर दर्द आदि के आते हैं। सीएचसी पर एक माह में लगभग 4500 के आसपास मरीज आते है ।और 30 बेड के इस हॉस्पीटल में औसतन 15 से 20 मरीज रोजाना भर्ती रहते हैं। औसतन 5 से 6 रोजाना डिलीवरी होती है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ऊपरी फ्लोर पर ऑपरेशन थिएटर भी है। जिसमें गुरुवार को नसबंदी कैंप का आयोजन किया जाता है ।सबसे बड़ी बात यह है कि  30 बेड  का सरकारी अस्पताल केवल एक सरकारी डॉक्टर के भरोसे चल रहा है ।

वहीं इस मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ विजय कुमार का कहना है कि केवल मैं एक अकेला डॉक्टर सीएचसी को चला रहा हूं  । स्टाफ की बहुत आवश्यकता है ।उसकी सूची मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा को भी दी गई है ।उन्होंने पर्याप्त मात्रा में स्टाफ भेजने का आश्वासन दिया है ।सीबीसी मशीन के केमिकल भी आ चुका है। एक-दो दिन में मशीन चालू हो जाएगी।

एक नजर 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर

मौजूद          आवश्यकता

डॉक्टर 1 ,  आवश्यकता 6-7

नर्स 2    ,  आवश्यकता 4 से 5

फार्मासिस्ट 1, आवश्यकता 2

महिला चिकित्सक 0,आवश्यकता 1

वार्ड बॉय 0,  आवश्यकता 2

स्वीपर 0,   आवश्यकता 2

लैब टेक्नीशियन 1,आवश्यकता 2

फिरोजावाद एक्सप्रेस वे पर चलती बस में नाबालिग से बलात्कार

हरीश गौड़

फिरोजाबाद। यूपी के जनपद फिरोजाबाद से बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से औरैया जा रही चलती हुई डबल डेकर बस में एक 15 साल की नाबालिग के साथ रेप कर हैवानियत की हद पार की दी गई। शिकोहाबाद में इस बस को रोककर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।द साथ ही बस की फोरेंसिक जांच शुरु कर दी गई है।

दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर से सोमवार की रात सवारियों को लेकर गोगा जी ट्रांसपोर्ट की डबल डेकर बस संख्या up85 CT 0262 औरैया जा रही थी। इस बस में शिकोहाबाद क्षेत्र की एक महिला अपनी बेटी और अपनी बहन की बेटी को लेकर यात्रा कर रही थी। महिला के आरोप के अनुसार जिसमें ड्राइवर सीट के पीछे बेटी को सुलाकर ड्राइवर केबिन में उसको शराब पिलाने का प्रयास किया गया। जबकि उसकी बेटी के साथ कंडक्टर अंशु ने अपने साथी के साथ रेप किया।

एक्सप्रेस वे खत्म होते ही उतरकर फरार हो गए आरोपी

पीड़ित महिला के अनुसार एक्सप्रेस वे से उतरते ही दोनों आरोपी बस को शिकोहाबाद क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए। महिला ने घटना की जानकारी परिजनों को दी है।जिनकी सूचना पर पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर फोरेंसिक जांच शुरु कर दी है।

घटना का एक आरोपी हिरासत में, एक फरार

एसएसपी फिरोजाबाद अशोक कुमार शुक्ल भी जानकारी मिलने पर शिकोहाबाद थाना पहुंच गए। जहां उन्होंने महिला से घटना की जानकारी ली है। उन्होंने बताया कि कंडक्टर अंशु को हिरासत में लिया है। उसका सहयोगी अभी फरार है। जल्द ही उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इटावा जसवंत नगर नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से40वर्षीय युबक की हुई मौत

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। नेशनल हाईवे पर एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक फिरोजाबाद जिले के शंकरपुर कटफोरी का निवासी बताया गया है।
रात 8 बजे करीब फिरोजाबाद जिले के नगला खंगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शंकरपुर गांव निवासी 40 वर्षीय बाइक सवार युवक कैलाश कुशवाहा पुत्र गंगाराम कुशवाहा कटफोरी से जसवंतनगर की ओर आ रहा था। कुरसेना के निकट किसी अज्ञात वाहन ने उसकी हीरो स्पलेंडर बाइक संख्या यूपी 75 एए 3513 में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह काफी दूर बाइक समेत उछल कर गिरा जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और उसके सिर में गंभीर चोट आई इस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक सोमवीर सिंह ने यातायात सुचारू कराया और परिजनों को सूचना कर शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।

हरदोई करीमनगर सैदापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय न खुलने पर भड़के ग्रामीण व अभिभावक

हरदोई
अहिरोरी विकासखंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय करीमनगर सैदापुर विद्यालय में 11:00 बजे तक विद्यालय का ताला बंद देख कर गांव के अभिभावक भड़क गए और उन्होंने तुरंत बंद ताला की फोटो खींचकर उच्च अधिकारियों को व सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर डाल दिया विद्यालय में आए दिन प्रधानाध्यापक दिनेश शराब पीकर आते हैं रसोईया शकुंतला राम श्री व चपरासी भैया बक्स ने बताया है कि कभी भी प्रधानाध्यापक समय से नहीं आते है और ना ही कोई राशन पानी दूध आदि की व्यवस्था करते हैं उन्होंने बताया कि इस प्रकार की आए दिन हरकत से तंग आकर ग्रामीण ने कई बार उनको समझाया बुझाया भी लेकिन वह अपनी आदत से बाज नहीं आते हैं यही नहीं ग्रामीणों का कहना है कि इस अध्यापक की हरकतों के चलते बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है शासन प्रशासन अगर जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई न की तो हम लोग जिले के उच्च अधिकारियों को मिलकर एक शिकायती पत्र देकर इसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की गुहार लगाएंगे ग्रामीण में पूर्व प्रधान अयोध्या प्रसाद कुशवाहा रामकुमार दिनेश रमेश चंद्रिका राममिलन पप्पू बृजेश कुमार विनोद राहुल आदि ने बिरोध जतया

हरदोई हत्या करने के बाद में आत्महत्या दिखाने की साजिश में लगे पारिवारिक लोग पुलिस नहीं कर रही कोई कार्यवाई

 

हरदोई-थाना कासिमपुर/ब्लाक बेहंदर तहसील संडीला जिला हरदोई मे एक नया मामला सामने आया है !जिसमें कलौली निवासी असगर अली पुत्र युसूफ अली ने पत्रकारों को बताया कि उनकी पुत्री को रविवार को उनके ससुरालियों ने मार डाला पीड़ित पिता ने बताया कि लड़की के ससुराल से कोई सूचना नहीं दी गई ! पड़ोसियों ने फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी! मौके पर पहुंचे पिता असगर अली ने अपनी मृत बेटी को पाया उन्होंने शिकायत लिखाने के लिए जब थाना कासिमपुर संपर्क किया तब उन्होंने कहा कि बिना पोस्टमार्टम के रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाएगी इससे यह साबित होता है कि कासिमपुर थाना पुलिस टीम दोषियों को बचाने में लगी है! मृत महिला के भाई ने बताया कि जिस दिन उसकी बहन की हत्या हुई है उसी दिन बहन की ननंद ने फोन से धमकी दी कि अपनी बहन को ले जाओ नहीं तो टुकड़े-टुकड़े कर देंगे और जो होगा वह सब निपट लेंगे उसी रात को ही हत्या कर दी जाती है और पुलिस टीम दोषियों को बचाने में लगी है!

इटावा ट्रेन हादसा: 24 घंटे बाद भी बहाल न हो सका फ्रेट कॉरिडोर रेलवे ट्रैक

सुबोध पाठक

वन्तनगर:मंगलवार को सुबह घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे रेलवे के डीजीएम कार्यालय दिल्ली ईडी अजय कुमार ने सबसे पहले रेल ट्रैक को साफ कर

ने का निर्देश दिया, ताकि यातायात को बहाल किया जा सके। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया घटना जी सूचना होने के बाद ही माल गाड़ियों को रेलवे लाइन द्वारा निकलना शुरू करा दिया था जब उनसे मृतक के मुआवजा के बारे में जिक्र किया गया तो उन्होंने वोट डालते हुए कहा कि द्वारा 15 हजार रुपये फ्रेट कॉरिडोर द्वारा मृतक के लिए मुआवजा तथा गंभीर घायलों 5 हजार रुपये तथा मामूली को 500 रुपये दिए जाते हैं इसके अलावा हमारे को फ्रेट कॉरिडोर रेलवे ट्रैक से कोई भी नहीं देने का प्रावधान है बाकी का एम डी साहव के आने के बाद तय किया जाएगा।

अप ट्रेक जल्दी चालू होने की उम्मीद है डाउन ट्रेक पर हादसा हुआ था जिसे सही करने के लिए मलवा को हटाए जाने के लिए कर्मचारी व क्रेन मशीनों का सहारा लेकर हटाया जा रहा है

जसवन्तनगर/इटावा जिले के  वैदपुरा थाना क्षेत्र में में सोमवार शाम 5 बजे लगभग बजे मालगाड़ियों के लिए बनाए गए फ्रेट कॉरिडोर के डाउन ट्रैक पर गांव जैतिया के पास मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के दूसरे दिन मंगलवार को भी रेलवे ट्रैक बहाल नहीं हो सका
सोमवार रात को ही को बड़ी-बड़ी क्रेनें घटनास्थल से मालगाड़ी के डिब्बों व बिखरे पड़े मलबे को हटाने का काम करने में शुरू हो गई थी मंगलवार को डीएफसीसी के अधिकारी घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। वहीं 24 घंटे बाद भी ट्रैक बहाल नहीं हो सका है।
जिसकी वजह से रेलवे लाइन द्वारा माल गाड़ियों का आगमन चालू किया गया था
करीब डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू हुए फ्रेट कॉरिडोर ट्रैक पर अब तक का यह दूसरा रेल हादसा है।  हालांकि बीते दिनों जसवंतनगर के राजपुर गांव के पास भी मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतर गए थे इसके बनाने में लगभग 6000 करोड रुपए की लागत से बनाया गया था लेकिन आए दिन हादसे का शिकार होता नजर आ रहा है।

घटनास्थल पर सोमवार देर रात से ही डिब्बों को हटाने के लिए क्रेनें व अन्य मशीनी उपकरण पहुंचना शुरू हो गए था। आगरा से रेलवे की क्रेन मशीन व कानपुर से क्रेन मशीन तथा बुलडोजर मशीन घटनास्थल पर सोमवार रात्रि के समय ही पहुंच गई थी एक मशीन फ्रेट कॉरिडोर के कर्मचारियों द्वारा इटावा से प्राइवेट की गई थी जिससे मलवा हटाना शुरू कर दिया गया था।
जिसके बाद कुछ बकरियों के शव भी मलबे से निकाले गए
सुबह होते ही मलबा हटाने के काम में तेजी आई। सबसे पहले मालगाड़ी के पलटे हुए डिब्बों को हटाने का काम शुरू किया गया।

जनरल मैनेजर आगरा संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 4 टीमों द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसमें इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिकलस, इंजीनियरिंग तथा सिग्नल टीम द्वारा कार्य किया जा रहा है लगभग 500 कर्मचारी आगरा व कानपुर के लगाए गए हैं अति शीघ्र मलवा को हटाकरफ्रेट कॉरिडोर रेलवे ट्रेन चालू करा दिया जाएगा।

इटावा जसवंत नगर बाइक सवार लुटेरों ने स्कूली छात्रा का लूटा मोबाइल

सुबोध पाठक

।नेशनल हाईवे पर नदी पुल पास से चलती ऑटो में छात्रा से मोबाइल पर झपट्टा मार कर छीना, पुलिस को दी तहरीर।

जसवंतनगर से नगला भीखन अपने घर ऑटो वाहन पर सवार होकर जा रही छात्रा अनुराधा से बाइक पर सवार लुटेरों ने मोबाइल फोन छीन लिया। पीड़िता छात्रा के भाई रजत शाक्य ने कोतवाली जसवंतनगर में तहरीर देकर बताया कि उसकी बहन अनुराधा जसवंतनगर से घर जाने के लिए ऑटो के बायीं ओर बैठी थी, वह हाइवे पर सिरसा नदी के पास पहुंची उसी समय बाइक पर सवार दो आरोपियों ने उस का मोबाइल छीन लिया इससे पहले वह कुछ करती जबतक आरोपी फरार हो गए। घटना की तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।