Thursday , October 24 2024

Editor

मैनपुरी कुसमरा भाजपा नेता पर जानलेवा हमले के एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

कुसमरा। भाजपा नेता पर जानलेवा हमले के एक नामजद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कियाहै। हिरासत में लिए गए आरोपी को पुलिस थाने ले गयी है।
सोमवार को भाजपा नेता आलोक अग्निहोत्री पर कस्बा के ही जुबैर हसन अल्वी, जाहिद हुसैन पुत्रगण ताजहसन ने सब्जी मंडी के निकट गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दोनों नामजदों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार ने जाहिद हुसैन को सदर बाजार से गिरफ्तार कर थाने ले गयी है। समाचार लिखे जाने आरोपी का चालान नहीं हुआ था।

फिरोजाबाद कच्चे मकान की छत गिरने से बाल-बाल बचा परिवार

नरेन्द्र वर्मा

फिरोजाबाद थाना जसराना के गांव खेरिया पटीकरा में रात्रि में अचानक पक्के मकान की छत गिर गई। छत गिरने से मौहल्ले में हडकंप मच गया। घर के बाहर बैठे परिजन एवं ग्रामीण दौडकर आए और हालत देखकर दंग रह गए। बिजली न होने के कारण परिजन घर के बाहर बैठे हुए थे अन्यथा बडा हादसा हो सकता था।

सोमवार की देर सायं गांव में बिजली न होने पर गर्मी से परेशान थाना जसराना के गांव खेरिया पटीकरा निवासी अवनीश कुमार पुत्र रक्षपाल सिंह का परिवार घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान उसके पक्के मकान की छत अचानक भरभराकर गिर गई। तेज आवाज के साथ गिरी छत के कारण जहां गांव में हडकंप मच गया वहीं परिवार के लोग सन्न रह गए। हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से पीडित अवनीश कुमार ने मलबे को हटाकर सामान को बाहर निकाला। प‌ीडित ने बताया कि मलबे में दबकर उसका घरेलू सामान पूरी तरह से नष्ट होने से उसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। किसी भी प्रकार की जनहानि न होने पर ग्रामीणों एवं परिजनों ने राहत की सांस ली।

सरकार हत्या और आत्महत्या दोनों तरफ से जांच करेगी- सूर्य प्रताप शाही कृषि मंत्री

इटावा- प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर कहा सरकार आत्महत्या और हत्या दोनो ही एंगिल से जांच करेगी महंत जी की मौत से हम सभी आहत और दुःखी है, कृषि मंत्री ने कहां जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी, सी बी आई जांच के सवाल पर बोले मुख्यमंत्री जी आज वहां गए है वह ही इस पर फैसला लेगगा

जनपद प्रभारी मा. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी एवं जनपद संगठन प्रभारी श्री सत्यपाल सिंह
जी द्वारा सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस में जिला पदाधिकारियों की ‘परिचय एवं आगामी कार्ययोजना’ बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष श्री संजीव राजपूत जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

कार्ययोजना बैठक में मा. कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही जी ने जिला पदाधिकारियों की समस्याओं को सुना एवं जल्द उनके निस्तारण का विश्वास दिलाया ।

संगठन प्रभारी मा. सत्यपाल सिंह जी ने संगठन द्वारा आगामी कार्ययोजना को लेकर विस्तृत जानकारी दी । बैठक को सम्बोधित करते हुए सत्यपाल मालिक जी ने बताया कि आगामी 25 सितंबर की पूर्व संध्या पर प्रत्येक बूथ पर बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनानी है । आगामी 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जनपद के सभी आठ ब्लॉकों पर गरीब कल्याण मेले आयोजित किए जाएंगे तथा भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर सघन जनसंपर्क करेंगें । पीएम मोदी जी के जनप्रतिनिधि बनने के 20 बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में संगठन द्वारा सेवा समर्पण अभियान चलाया जा रहा है ।

अपने समापन उद्बोधन में जिलाध्यक्ष श्री संजीव राजपूत जी ने प्रभारी मंत्री एवं संगठन प्रभारी जी को आश्वस्त करते हुए कहा की प्रदेश एवं क्षेत्रीय संगठन द्वारा जो भी कार्यक्रम दिए जा रहे हैं उन्हें अपने पदाधिकारियों के सहयोग से शत प्रतिशत पूर्ण करेंगे एवं आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा जनपद की तीनों सीटों पर विजयी होगी ।

बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री श्री शिवाकांत चौधरी जी ने किया ।

बैठक में जनपद के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे

जिला अस्पताल मेंइटावा ‘विश्व अल्जाइमर दिवस’ पर संगोष्ठी आयोजित

 

डॉ भीमराव अंबेडकर जिला चिकित्सालय के ओपीडी में अल्जाइमर दिवस पर मंगलवार को संगोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें लोगों को अल्जाइमर रोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एमएम आर्या ने कहा – बदलते वक्‍त के दौर में जो बीमारी कभी 65 से 70 साल के बाद हुआ करती थी अब 40 से 50 की उम्र में भी होने लगी है। इतना ही नहीं नौजवान भी इसका शिकार होने लगे हैं। बदलती जीवनशैली और तनावपूर्ण जीवन से भी यह बीमारी जल्दी जन्‍म लेने लगती है। हर साल 21 सितंबर को विश्‍व अल्‍जाइमर दिवस मनाया जाता है। इस समस्या से ग्रसित लोगों को अक्सर कुछ याद नहीं रहता है। लोग खाना खाकर भूल जाते हैं, चीजों को रखकर भूल जाते हैं तो इंसान का नाम और शक्‍ल भी भूल जाते हैं। इस बीमारी का कोई सटीक इलाज नहीं मिला है। डॉ आर्या ने बताया – इस रोग का कनेक्‍शन दिमाग से होता है, कहते हैं जब जरूरी टिश्‍यूज मस्तिष्क संचार के लिए सही से काम नहीं करते तब इस बीमारी का खतरा बढ़ जाता है।
अल्‍जाइमर के लक्षण
– याददाशत की कमी होना।
– बोलने में दिक्‍कत होना।
– याददाशत कमजोर हो जाना, छोटी-बड़ी चीजें याद नहीं रहना।
– चीजों को समझने में समस्‍या होना।
– स्‍थान और समय में मेलजोल नहीं कर पाना।
– दिमाग का अस्थिर होना।
-अकारण गुस्‍सा या चिड़चिड़ापन, रोना आना।
-निर्णय लेने में कठिनाई आना।
– किसी पर विश्‍वास नहीं करना व भ्रामक स्थिति में रहना।
अल्‍जाइमर से बचाव के उपाय –
हालांकि इस बीमारी से बचाव का अभी तक कोई सटीक इलाज नहीं मिला है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक लाइफस्‍टाइल में बदलाव कर इस बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। – आहार परामर्शदाता से चर्चा कर भरपूर डाइट लें।
-लोगों से मिलते रहें, मन नहीं करने पर भी लोगों के बीच बैठे रहे।
-पर्याप्‍त नींद लें। नींद नहीं आने पर डॉक्‍टर से चर्चा करें।
– सकारात्मक सोच रखें।
– ध्यान व योगा करें।
-पानी भरपूर मात्रा में पानी पिएं।
– डाइट में साबुत अनाज, प्रोटीन को शामिल करें।
क्‍यों होती है अल्‍जाइमर की बीमारी –
अल्‍जाइमर का खतरा उस वक्‍त बढ़ जाता है जब दिमाग में प्रोटीन की संरचना में गड़बड़ी होने लगती है। इस बीमारी की चपेट में आने के बाद इंसान धीरे-धीरे अपनी याददाश्त खोने लगता है।
जिला अस्पताल में अल्जाइमर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हॉस्पिटल मैनेजर डॉ निखिलेश ने बताया- अल्‍जाइमर दिवस को मनाने का उद्देश्‍य है लोगों को इसके प्रति जागरूक करना । इस दिवस को मनाने की शुरूआत 21 सितंबर 1994 को एडिनबर्ग में हुई थी। इसके बाद हर साल इस दिवस को मनाया जाता है और लोगों को जागरूक किया जाता है। इस कार्यक्रम में डॉ पी के गुप्ता मानसिक प्रकोष्ठ की ओर से क्लीनिक साइकोलॉजिस्ट रामेश्वरी प्रजापति, सेक्रेटरीक्लिनिकल,साइकोलॉजिस्ट एवं एवं मेडिकल सोशल वर्कर दिलीप कुमार चौबे और विवेक कुमार ने भी अल्जाइमर दिवस पर अपने विचारों को प्रकट कर लोगों को जागरूक किया।

इटावा भरथना मवेसी टकराने से वैशाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रैन 55 मिनट रुकी

अरूण दुबे भरथना

भरथना-इकदिल रेलवे स्टेशन के बीच पोल नंबर 1136/16 के नजदीक डाउन रेल लाइन पर सोमवार की रात 1:10 बजे इटावा से कानपुर की तरफ जा रही वैशाली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रैन की चपेट में आने एक मवेसी कि कटकर मौत हो गई, मवेसी की टकराने से ट्रैन के चालक द्वारा गाड़ी रोक कर इंजन की पड़ताल की गई,वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पीडब्लूआई कर्मियों द्वारा मौके पर पहुचकर रेल लाइन की पडताल के बाद लगभग 55 मिनट बाद 2:05 बजे ट्रैन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली स्पेशल ट्रैन के रुकने से उंसके पीछे श्रमशक्ति स्पेशल एक्सप्रेस,रीवा स्पेशल एक्सप्रेस,पूर्वा स्पेशल एक्सप्रेस ट्रैन खड़ी रही।जिन्हें वैशाली एक्सप्रेस ट्रैन के रवाना होने के बाद क्रमवार गंतव्य को रवाना किया गया।

फिरोजावाद कांग्रेस ने की डेंगू से पीड़ित लोगों के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था

फिरोजाबाद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जनपद में डेंगू के प्रकोप से ग्रस्त लोगों की सहायता के लिए तथा उनके तीमारदारों के लिए जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास आज पंद्रहवे दिन “निशुल्क रसोई” लगवाई गई है। जिला कांग्रेस कमेटी फ़िरोज़ाबाद के अध्यक्ष संदीप द्वारा द्वारा बताया गया कि उत्तर प्रदेश की प्रभारी तथा राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा तथा उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जिला अस्पताल स्थित सौ सैया अस्पताल के पास “निशुल्क रसोई” लगाई जा रही है जिसमें दोपहर का भोजन तथा शाम के भोजन की व्यवस्था है जो लोग डेंगू से ग्रस्त अपने परिजनों का इलाज करवाने के लिए अस्पताल में आ रहे हैं वहां पर उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा जो कि निशुल्क कराया जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा डेंगू ग्रस्त लोगों के लिए” निशुल्क एंबुलेंसओ” की व्यवस्था भी की गई है और उसके साथ दो “हेल्पलाइन नंबर”-9927456400,9837220337 भी जारी किए गए हैं जो भी इन “हेल्पलाइन नम्बरों ” पर फोन करेगा एंबुलेंस डेंगू ग्रस्त मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचाएगी तथा डेंगू ग्रस्त का इलाज होने के बाद उसे उसके घर तक छोड़ेगी। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया माननीय प्रियंका जी तथा माननीय अजय कुमार लल्लू जी जनपद की इस डेंगू की भयानक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं तथा उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को पीड़ित लोगों की मदद के लिए हर संभव निर्देश जारी किए हैं। जिला अध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया कि जो लोग डेंगू के कारण अपने परिजनों को खो चुके हैं जिला कांग्रेस कमेटी का प्रत्येक कार्यकर्ता उन शोकाकुल परिवार से मिलकर अपनी शोक संवेदना प्रकट करने के लिए उनके घर घर जा रहा है।जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि जनहित के कार्य जारी रहेंगे चाहे कुछ भी हो जाये हम जनविरोधी सरकार के आगे झुकेंगे नहीं और इसी प्रकार से जनसेवा करते रहेंगे।इस मौके पर जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, जिला महासचिव दुष्यंत धनगर,राकेश यादव,कौशल किशोर यादव आदि लोग उपस्थित थे ।

फिरोजावाद विवाहिता की फांसी लगने से मौत मायका पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

फिरोजाबाद थाना नगला सिंधी के गांव नगला बझेरा मैं एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई सूचना पर आए मृतका के मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है
बझेरानिवासी 23 वर्षीय केसबती पत्नी भूरी सिंह सोमवार की शाम संदीप परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई सूचना पर आए मृतिका के पिता शिवचरण और उनके परिजन ने हंगामा काटते हुए हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से सब को फांसी से उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई जहां मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया मृतका के पिता शिवचरण का आरोप है उन्होंने अपनी पुत्री केसबती की शादी तीन वर्ष पूर्व थाना नगला सिंधी के गांव नगला बझेरा निवासी भूरी सिंह के साथ की थी शादी के बाद भूरी सिंह और उसका परिवार अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगा मांग पूरी ना होने पर ससुराल युवाओ ने केशबती का उत्पीड़न शुरू कर दिया इसी दरमियान केसवतीने उत्पीड़न से आते हुए एक बच्ची को जन्म दिया जो वर्तमान में 15 माह की है आरोप है सोमवार की शाम केसबर्ती की भूरी सिंह ने अपने परिजनों के सहयोग से केस बत्ती की हत्या कर दी और आत्महत्या का मामला बनाने के उद्देश्य से सब को फांसी से लटका दिया इस संबंध में थाना प्रभारी नगला सिंघी से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया गया है तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

इटावा भरथना कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान पाठशाला में कृषकों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी दी

अरुन दुबे भरथना

कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत किसान पाठशाला में कृषकों को खेती-किसानी से जुड़ी जानकारी दीगई।

क्षेत्र अंतर्गत नगला पतू (सैफी) स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किसान पाठशाला में ब्लॉक प्रमुख बिनोद कुमार दोहरे की मौजूदगी में कृषि प्रा0 सहायक चंद्र शेखर यादव द्वारा कृषि विविधिकरण,कीट रोग नियंत्रण, पराली प्रबंधन, जैविक खेती,मूल्य सम्बर्धन के संबंध में किसानों को अहम जानकारियां दी गई।पाठशाला में प्रधान प्रतिनिधि अभय राम जाटव,ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार,रोजगार सेवक नबाब सिंह, किसान ओमकार सिंह,आनंद कुमार,संतोष कुमार,राम प्रकाश आदि मौजूद रहे।

 

औरैया डेंगू के दृष्टिगत रखते हुए पंचायत में चला सफाई अभियान

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

खबर जनपद औरैया के विकासखंड सहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरपुरा की है जहां पर प्रधान श्रीमती राजू देवी एवं प्रधान प्रतिनिधि राजू पाल के द्वारा डेंगू के प्रकोप को देखते हुए स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के मिशन को आगे बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत हरपुरा में मार्गों पर एकत्रित कूड़ा कचरा को एक निश्चित स्थान पर सुनिश्चित किया और जलभराव की समस्या का भी निदान किया ग्राम पंचायत हरपुरा में प्रधान श्रीमती राजू पाल के नेतृत्व में साफ सफाई पंचायत की समस्याओं को सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष निस्तारण किया गया

इटावा जसवंत नगर प्लॉट बिक्री के नाम पर नामजदों ने आठ लाख रुपए हड़पे

सुबोध पाठक

जसवंतनगर। प्लॉट बिक्री के नाम पर नामजदों ने आठ लाख रुपए हड़ लिए। पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

नगला तौर की रहने वाली अर्चना मिश्रा पत्नी चक्रेश मिश्रा ने थाना कोतवाली जसवंतनगर में शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि कुछ नामजद लोगों को उसने प्लॉट लेने के लिए ₹ आठ लाख नगद व चेक के माध्यम से दिए थे। एक साल तक बैनामा नहीं दिया गया बाद में रुपए देने से भी इनकार कर दिया गया। जब पिछली बार एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया तो थाना पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था तब उसने एक लाख रुपए बैंक खाते में दिए तथा वाकी सात लाख रुपए वापस देने के लिए 15 सितंबर की तारीख निर्धारित की थी जो स्टांप पर भी लिखित है। किंतु विपक्षियों ने अभी तक कोई रुपया वापस नहीं दिया है। पीड़िता ने फिर से पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है।