Thursday , October 24 2024

Editor

औरैया,बैंक में कनेक्टिविटी फेल होने से परेशान रहे खाता धारक

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

कंचौसी/औरैया बैंक की कनेक्टिविटी फेल होने के कारण मंगलवार को उपभोक्ता परेशान दिखाई दिए।कनेक्टिविटी फेल होने से लोगों को खासी परेशान का सामना करना पड़ा।
बीएसएनएल की नेटवर्क सेवा पिछले कई दिनों से खराब चल रही है। इसके कारण बैंक के साथ-साथ एटीएम से धनराशि निकालने की सेवा भी बाधित हो रही है। मंगलवार को औरैया रोड स्थित सेंट्रल बैंक में लोग घंटों तक लाइन में लगे रहे लेकिन धनराशि न तो जमा हो रही थी और न ही निकल रही थी। पिछले दो दिन से कनेक्टिविटी फेल होने के कारण कस्बा के व्यापारियों एवं किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।किसान शिवप्रताप, राजू कुमार, मोहनदास आदि ने कहा कि नेट के कारण कामकाज प्रभावित हो रहा है। स्टाफ अभाव के कारण काम समय से नहीं हो पाता।बैंक की व्यवस्था ही खराब हो गई है। इसमें सुधार की जरूरत है।शाखा प्रबंधक मनीष कटियार ने कहा कि नेट कनेक्टिविटी फेल होने के कारण दिक्कत हुई है।कनेक्टिविटी ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

इटावा के भरथना में किराना गोदाम में लगी आग दो फायर कर्मी घायल

 

अरूण दुबे  भरथना

भरथना कस्बा के रिहायशी इलाके मुहल्ला गली गोदाम निवासी पंसारी अनिल पोरवाल के दो मंजिला मकान के प्रथम तल में बनी गोदाम में मंगलवार की सुबह करीब सवा 11 बजे धुंआ निकलते देखकर गोदाम स्वामी,उंसके परिजनों सहित आसपास के लोगो मे हड़कंप मच गया। गोदाम में लगी आग देखकर पीड़ित परिवार व आसपास लोगो ने दमकल विभाग को सूचना देकर आग बुझाने में जुट गए,आग काबू नही होने पर आनन फानन में पालिका प्रशासन द्वारा पानी भरे टैंकर भी पहुचे,इस दौरान मोहलले वासी समरसेबिल पम्प आदि से पानी डालते रहे।

गोदाम में लगी आग ने अनिल के पूरे मकान को अपनी चपेट में लेकर मकान के दोनों ओर रह रहे अनिल के दो सगे भाई अशोक पोरवाल व प्रदीप पोरवाल के घर व दुकान में भी पहुच गई,जिससे अशोक की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान व घर का सामान जल गया,अशोक के अनुसार दुकान व घर मे रखा लगभग 8 लाख का सामान जल गया। वही प्रदीप की आर्म्स की दुकान व मकान का धुंए से भर गया,जबकि प्रदीप के मकान के तल घर मे नगरिया यादवान निवासी किराना व्यवसायी रमेश गुप्ता की गोदाम में आग पहुचने से उनका लगभग 6 लाख का सामान जलकर क्षतिग्रस्त हो गया।वही अनिल के मकान के सामने प्रिंटिंग प्रेस संचालक गोपाल विश्नाई ने बताया आग की लपटों की गर्मी फ्लेक्स मशीन के चार हेड सूख गए,जिससे लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हो गया,आगजनी के दौरान लगभग 7 बार धमाका होने से हड़कंप मचा रहा,एक धमाके के दौरान गोदाम से निकला ड्रम सामने स्थित एक बुक सेलर के बंद शटर में जा लगा, जिससे शटर क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की चपेट में आकर तीन फायर कर्मी भारत सिंह,यतेंद्र व रविन्द्र कुमार भी झुलस गए।

घटना को लेकर गोदाम में बीड़ी की चिंगारी से आग लगने की संभावना बताई जा रही है,वही तहसीलदार हरिश्चंद्र ने बताया कि आग लगने का कारण की जांच की जा रही है,स्पष्ट कारण जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

घटना में अग्निपीड़ित अनिल पोरवाल के मौके पर नही मिलने से उनकी गोदाम व मकान हुए नुकसान का स्पष्ट आकलन नही हो सका।

घटना स्थल पर एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह,एसपी ग्रामीण ओमवीर सिंह,एसडीएम हेम सिंह,सीओ विजय सिंह, ईओ रामआसरे कमल,सीएचसी अधीक्षक डॉ अमित दीक्षित,कोतवाल बीएस सिरोही आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुचे।

घटना की सूचना पर विधायक सावित्री कठेरिया,बसपा एमएलसी भीमराव अंबेडकर,चैयरमेन हाकिम सिंह,पूर्व चैयरमेन मनोज पोरवाल,सपा नेता अजय यादव गुल्लू,सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल,सभासद हरिओम दुबे,निहालुद्दीन, विमल पोरवाल बंटी, विपिन पोरवाल,सुशील पोरवाल,मुन्नी पोरवाल,वीरेंद्र चौहान,रवि पोरवाल,आदि मौके पर पहुचे।

 

 

 

हरदोई दो बाइकों में भिड़ंत मे युवक घायल

हरदोई पिहानी रोड पर पुरेलागांव के पास दो बाइकों में जोर दार भिडंत हो गई, जिसमें राम भजन 45 वर्ष पुत्र स्याम लाल, निवासी अयारी अपने दोस्त लालू प्रसाद निवासी नंगा पुरवा थाना महिला के साथ किसी काम से हरदोई जा रहे थे, तभी नूरुद्दीन उर्फ गुड्डू पुत्र मासूक निवासी पिहानी की बाइक से भिडंत हो गई, तत्परता से सूचना पाकर हरियावां थाने की पी आर वी 2728 के चालक धीरज पाल हेड कांस्टेबल अनिल चौधरी के साथ अमित श्रीवास ने तत्काल थाना को सूचना कर घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र हरियावां भिजवाया, राम भजन की हालत गंभीर बताई जा रही , घटना पर मौजूद लोगों ने ने बताया कि पी आर वी 2728 ने सक्रियता दिखाते हुए घायलों को चिकित्सा केन्द्र भिजवाया, वहां के ग्रामीण पीआरवी 2728 की तारीफ करते नहीं थक रहे थे

मैनपुरी वायरल वीडियो का पुलिस ने लिया संज्ञानन

पंकज शाक्य

बिछवां/मैनपुरी-   थाना क्षेत्र के गांव धन मऊ निवासी एक अधेड़ का वीडियो बीते 3 दिन पूर्व सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में अधेड़ मौके पर मौजूद लोगों को तमंचे से डरा धमका रहा था। वायरल वीडियो को पुलिस ने देखा, वीडियो देखने के बाद पुलिस हरकत में आई। थाना पुलिस ने अधेड़ को काफी तलाश किया।
रविवार की शाम थाना प्रभारी विदेश कुमार त्यागी उपनिरीक्षक कपिल कुमार वशिष्ठ मय हमराह मुख्य आरक्षी सुरेंद्र बहादुर सिंह आरक्षी रोहित शर्मा विपिन यादव सहित शांति व्यवस्था देख रेख हेतु क्षेत्र में भृमण पर थे। तभी गश्ती के दौरान खास मुखबिर ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र के गांव धनमऊ मोड़ के समीप वायरल वीडियो में तमंचा लहराने वाला अधेड़ गांव के समीप मोड़ पर कहीं जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल  मौके पर पहुंचे पुलिस को देखते ही अधेड़ खेतों की तरफ भागने लगा। तभी पुलिस ने घेराबंदी कर अधेड़ को 12 बोर तमंचा और एक जिंदा कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार कर लिया। जिसे आर्म्स एक्ट की धारा में लिखा पढ़ी कर जेल भेज दिया है। पुलिस गिरफ्त में आए अधेड़ ने अपना नाम बाबूराम पुत्र सनू सिंह ने निवासी गांव धनमऊ बताया है। पकड़े गए अधेड़ ने बताया कि वह गांव आने से कुछ दिन पूर्व जनपद फर्रुखाबाद के संकिसा मैं स्थित मंदिर पर पुजारी के रूप में कार्य कर रहा था।

मैनपुरी फेसबुक पर गलत फोटो डालने का किया विरोध, तो आरोपी ने कर दी मारपीट

पंकज शाक्य

बिछवां/मैनपुरी-    थाना क्षेत्र के गांव हेम पुरा निवासी एक युवक ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके मोबाइल पर थाना क्षेत्र के गांव फर्दपुर निवासी एक युवक ने गलत फोटो डाल दिए। जिसका उसने विरोध किया, विरोध करने पर युवक ने पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मामले की तहरीर पीड़ित ने थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिसे लिखा पढ़ी कर शांतिभंग में पाबंद करते हुए एसडीएम न्यायालय भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव हेम पूरा रोहित थाना पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बीते रविवार को उसके फोन पर गांव फ़र्दपुर निवासी जनवेद कुमार पुत्र जमादार ने गलत फोटो डाल दिए। जब पीड़ित ने फोटो डालने का विरोध किया। तो जनवेद ने पीड़ित के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। मामले की तहरीर पीड़ित ने थाना पुलिस को दी। पीड़ित की तहरीर पर थाने में तैनात उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह ने जन वेद कुमार पुत्र जमादार को गिरफ्तार कर लिया। जिसे लिखा पढ़ी का शांति भंग में पाबंद करते हुए एसडीएम न्यायालय भेज दिया है।

मैनपुरी दबंग प्रधानाध्यापिका की शिकायत डीएम से

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी-   गांव गजपुरा के ग्रामीणों ने डीएम महेन्द्र बहादुर से शिकायत की है कि उनके गांव में स्थित प्राथमिक बिद्यालय गजपुरा में तैनात प्रधानाध्यापिका मीरादेवी गत 19 वर्षों से एक ही स्कूल में कार्यरत हैं। आरोप है कि उक्त अध्यापिका कभी भी समय से स्कूल नहीं आती वल्कि दस बजे के बाद ही स्कूल आती है। बताया कि जब गांव के लोगों ने देरी से आने के बारे में पूछा तो मीरादेवी ने नाराज होकर ग्रामीणों के साथ अभद्रता की और चप्पल लेकर मारपीट को दौडी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को लूट व छेडखानी की झूठी सूचना दे दी। अध्यापिका ने गांव के लोगों को एससीएसटी एक्ट में फंसाने की भी धमकी दी थी। थाने के प्रभारी निरीक्षक बेगराम कश्यप ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो गलती मीरादेवी की ही निकली थी। बाद में शंकुल प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर समझौता करा दिया था। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि ज्यादा समय से एक ही जगह पर रहने से उक्त मीरादेवी राजनीति में भी दखल देने लगी है। सभी ने जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की मांग की है। मांग करने बालों में कुशलपाल, प्रान्शू तोमर, राजपाल, ब्रजकिशोर, अमरसिंह, सूरजपाल, संजीबकुमार, रेखादेवी, नागेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, बिजेन्द्र सिंह आदि थे।

मैनपुरी रिश्वत न देने पर लेखपाल द्वारा किसान को पीटने का मामला गर्माया।

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी-   ग्रामसभा फरैंजी के लेखपाल द्वारा पैमाइश के बदले चालीस हजार की रिश्वत मांगने तथा किसान द्वारा असमर्थता व्यक्त करने पर किसान की पिटाई करने का प्रकरण अब गर्माता जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन (किसान) ने उक्त प्रकरण को अब अपने हाथों में लेकर एसडीएम तथा प्रभारी निरीक्षक से कार्यवाही की मांग की है।
सोमवार को भा0कि0यू0 (किसान) के करीब दो दर्जन पदाधिकारी एसडीएम कार्यालय गये और एसडीएम अनूपकुमार को एक ज्ञापन सौंपते हुये कहा कि ग्रामसभा फरैंजी के लेखपाल ने उनके एक किसान प्रदीप कुमार जाटव पुत्र रामसनेही से पैमाइश के बदले चालीस हजार रूपये मांगे थे साथ ही किसान को कस्बा स्थित अपने आवास पर आने को कहा था। किसान प्रदीप ने बताया कि वह अपने साथ अपने छोटे भाई तथा उसकी पत्नी को भी लेकर गया था। लेखपाल ने किसान को कमरे के अन्दर बुलाया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुये कहा कि पैसे लाया है। किसान ने जब मना किया तो लेखपाल ने कहा कि तू सारे अधिकारियों से शिकायत कर रहा है। आज तेरी गुण्डई निकालूंगा। इसके बाद लेखपाल ने अपने अज्ञात साथी के साथ मिलकर प्रदीप के साथ जमकर मारपीट की और जातिसूचक गालियां दीं। प्रदीप की चीखपुकार सुनकर घर के बाहर खडे उसके भाई ने जब उसे बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी धक्कामुक्की की। भा0कि0यू0 के जिलाध्यक्ष अनुरूद्ध दुबे ने मामले को गम्भीरता से लिया और दो दर्जन पदाधिकारियों के साथ नारेबाजी करते हुये तहसील पहुंचे। जिलाध्यक्ष ने एसडीएम अनूपकुमार से कहा कि उक्त लेखपाल के खिलाफ एससीएसटी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज किया जाय तथा उसे तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाय। यदि प्रशासन ने भृष्ट लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित न की तो वह किसान यूनियन का बिरोध झेलने को तैयार रहे। उन्होंने कहा कि अब बहुत हो चुका है। किसानों का शोषण अब वरदास्त नहीं किया जायेगा। यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव शीलेष दुबे ने बताया कि दो अक्टूबर से संगठन किसान सम्मान यात्रा का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर सहित राष्ट्रीय व प्रदेश के समस्त पदाधिकारीगण सिरकत करेंगे। दो अक्टूबर को भले ही छुट्टी है पर उनका संगठन दो अक्टूबर को तहसील आकर एसडीएम को ज्ञापन देगा और इसके बाद मण्डलायुक्त से मुलाकात कर सारी बातें उनके समक्ष भी रखी जायेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि तहसील में भृष्टाचार चरम पर है। कोई भी कर्मचारी बिना सुबिधा शुल्क के किसानों का काम नहीं करता साथ ही उनके साथ दुर्व्यवहार भी करता है। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष शिवाकान्त दुबे, जिला उपाध्यक्ष रनवीर यादव, अतुल पाठक, उमेश पाण्डेय, श्याम पाण्डेय, लल्लन दुबे, डा0 अभिषेक वर्मा, कानूनी सलाहकार एडवोकेट प्रदीप सक्सेना, बीटू यादव, रामपाल यादव, देवेन्द्र यादव, गौरव चौहान आदि मौजूद थे।

क्या कहते है उपजिलाधिकारी किशनी

जब इस संबंध में एसडीएम किशनी अनूप कुमार से बात की तो उन्होंने कहाकि किसान नेताओं ने उनसे लेखपाल के विरुद्ध शिकायत की है। लेखपाल पर लगाये गए आरोपों की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है।जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का सच पता लगेगा।

उन्नाव पुश्तैनी जमीन पर दबंग चचेरे रिश्तेदार कर रहे कब्जा

यूपी के उन्नाव सें है जहां दबंग चचेरा परिवार जबरन पुश्तैनी जमीन हड़पना चाहता है आपको बता दे पूरा मामला उन्नाव के हड़हा तहसील के मजरा पीपरखेड़ा कां है जहां एक ओर सरकारी तंत्र एन्टी भू माफिया अभियान चला कर लोगों की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के दावे कर रहा है वहीं दूसरी तरफ एक परिवार अपने चचेरे रिश्तेदारो की दबंगई सें परेशान हो चुका है जबरन पुश्तैनी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे है पूर्व मे भी कोशिश कर चुके है तब जिला प्रशासन द्वारा मौके पर समस्या कां निस्ताराण कराया जा चुका है अब फिर दुबारा दबंग कब्जा कर रहे है और जान सें मारने की धमकी दे रहे है उल्टा थाने मे शिकायत करके पुलिस को गुमराह कर रहे है और परिवार पर अपनी दबंगई दिखा रहे है

कब्जा करने वालों मे मुख्य रूप सें नीरज ,आशीष, पंकज पाल पुत्र रमाकांत पाल ,राजेश पाल पुत्र मेवालाल ,एवम पप्पू आदि लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है l
पीड़ित परिवार कां कहना है की हमारी कोई कहीं सुनवायी नहीं हो रही है हम प्रशासन सें विनती करते है की इस मामले की जाँच कर दबंग लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें,

उन्नाव पूर्व सांसद ने किया अवध हास्पिटल का उद‌्घाटन

 

फतेहपुर84/उन्नाव : हास्पिटल के उद्घाटन के दौरान गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।उक्त बातें पूर्व सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन जी ने उन्नाव हरदोई मार्ग कालीमिट्टी चौराहा पर अवध हास्पिटल के उद्घाटन के दौरान सोमवार को कही।उन्होंने कहा कि गरीब मरीज पैसे के अभाव में अपना इलाज बेहतर तरीका से नहीं करा सकते हैं।इस हास्पिटल मे कम पैसों से हर वर्ग के मरीज को बेहतर इलाज मुहैया कराया जायेगा।जिससे गरीबों को भी यहां इलाज कराने में काफी राहत मिलेगी।हास्पिटल के व्यवस्थापक अजीत रावत,ओपी सिंह तथा अंकुर यादव ने बताया कि हास्पिटल में 24 घण्टे इमरजेन्सी सेवा के साथ नार्मल डिलवरी,आपरेशन डिलवरी,गुर्दे व पित्त की पथरी का इलाज,हार्निया,हाईड्रोशील समेत सभी प्रकार के रोगों की जांचें तथा कुशल डाक्टरों द्वारा इलाज किया जाता है। तथा मरीजों को इलाज के लिए इधर उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस हास्पिटल में मनीष (B.M.S)जैसे डाक्टरों की व्यवस्था की गयी है।इस बाबत पूछे जाने पर हास्पिटल के व्यवस्थापक अजीत रावत ने बताया कि इस हास्पिटल में लखनऊ के कुशल डाक्टरों द्वारा कम कीमत पर इलाज किया जाएगा।इस दौरान पूर्व सांसद श्रीमती अन्नू टण्डन जी के साथ समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक बदलू खां जी ,पूर्व विधायक इरशाद खां जी ,अर्जुनलाल दिवाकर जी ,शशांक सिंह शेखर जी ,संजीव त्रिवेदी जी , कमलेश यादव जी जिला पंचायत सदस्य , रवि मिश्रा जी , मुरारी जी , पूर्व चेयरमैन चंद्रमोहन पासवान जी , लाला पाल जी ,रामकेशन जी पूर्व प्रधान पैसरा,संजय प्रधान जी समेत क्षेत्र के प्रधानों समेत भारी संख्या में समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता
व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव विकास खण्ड हसनगंज के पमेधिया में बिना काम कराए ही निकाला भुगतान

 

हसनगंज तहसील के गांव पमेधिया के पूर्व प्रधान गोविंद पर वर्तमान प्रधान हरिशंकर ने भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमिताओं का आरोप लगाया है ।इस गड़बड़ घोटाले में
पूर्व प्रधान और तत्कालीन सचिव , व वर्तमान सचिव की मिलीभगत से कार्य किया गया है जिसमे पूर्व प्रधान ने पैसा निकाल लिया लेकिन मौके पर कार्य हुआ ही नहीं पंचायत भवन की मद से निकाला गया पैसा उसमें खिड़की दरवाजे पल्ला फर्श आदि का कार्य अभी भी अधूरा है।
ट्रेडर्स के समान को पूर्व प्रधान ने अपनी ही दूकान से भुगतान करा लिया ।
वर्तमान प्रधान ने खण्ड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है।

प्रभारी बीडीओ और जेई एमआई को जांच का आदेश मिला है।
आपको बताते चलें कि इस के पहले भी पूर्व प्रधान गोविंद पर वित्तीय अनियमिताओं का आरोप लगा था जिसमें रिकवरी भी हुई थी ।

अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता