Thursday , October 24 2024

Editor

उन्नाव दबंगों ने किया रात को गरीब के घर उत्पात , छप्पर में लगाई आग , महिला से की बदसूलकी

 

घटना फतेहपुर चौरासी के रायपुर की है जहा दबंग प्रधान के पुत्र ने रात दो बजे गरीब परिवार पर अपने साथियों के साथ बदनीयत से पहुचा ।
रोहिणी W/O गुड्डू निo ग्राम रायपुर नेवादा थाना फतेहपुर 84 जिला उन्नाव का है। रोहिणी अपने घर पर कमरे में लेटी थी। गुड्डू कोठरी के बाहर छप्पर रखा है उसके नीचे चारपाई पर लेटा था समय करीब 2,बज रहे थे।उसी वक्त अशोक प्रधान पुत्र सत्यनारायण ऊंचा नेवादा हरीशंकर पुत्र रामचंद्र ऊंचा नेवादा दरोगा पुत्र रजपाल निवासी रायपुर नेवादा रोहिणी के छप्पर के नीचे आ गए। अशोक पुत्र सत्यनारायण जो रोहिणी के छाती पर गलत नियत से बैठ कर गन्दी गन्दी गालियां देने लगा और उसके वस्त्र भी फाड़ डाले दरोगा व हरीशंकर गुड्डू के हांथ पैर चारपाई से बांध दिए। और तीनों लोग कहने लगे कि हम बारी बारी से बलात्कार करेंगे। किसी तरह घर से जान बचाकर भाग निकली भाग कर थोड़ी दूर बंगले में रह रहे कल्लू के पास गई इतने ही समय में तीनों छप्पर में आग लगा कर भाग गए। जो एक गरीब तबके का व्यक्ति है। ठेला लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। घटना की
पुलिस को लिखित सूचना दे दी गई है।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

 पूर्व प्रधान पुत्र की बुखार से मौत के बाद पिनाहट पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी ,देहात में चार मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग

 

पिनाहट ।पिनाहट में रहस्मय बुखार के चलते अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है ।बुखार के चलते लगातार हो रही मौतों से ग्रामीण दहशत में हैं ।वही सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा पिनाहट क्षेत्र में  बुखार के चलते हो रही लगातार मौतों का बारीकी से निरीक्षण करने के लिए मृतकों के घर पहुंचे ।और उनसे बातचीत कर मौत का कारण जानने की कोशिश की ।वही मुख्य चिकित्सा अधिकारी आगरा ने विकास खंड अधिकारी पिनाहट व नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी को अपने अपने क्षेत्र में फैली गंदगी की साफ सफाई  व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव व फागिंग के निर्देश दिए हैं ।
जानकारी के अनुसार सोमवार को मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा अरुण कुमार श्रीवास्तव पिनाहट क्षेत्र में लगातार हो रही मौत का बारीकी से कारण जानने के लिए पिनाहट पहुंचे ।रविवार को पूर्व प्रधान रवि पांडे के 14 वर्षीय पुत्र छोटू की बुखार के चलते अचानक  मौत हो गई थी । मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा अरुण कुमार श्री वास्तव व सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार पूर्व प्रधान के घर पहुंचे। परिजनों से बुखार के चलते हुई किशोर की मौत की बारीकी से जानकारी ली। परिजनो ने मुख्य चिकित्साधिकारी को बताया कि तेज बुखार के बाद अचानक  शरीर टूटने लगा और इलाज से पहले ही मौत हो गई ।जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्री वास्तव ने विकास खंड अधिकारी पिनाहट व नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रों में फैली गंदगी को हटवाने व साफ सफाई के निर्देश दिये है। साथ ही जलभराव की समस्या का निदान करने व गांव में एंटी लारवा दवा का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। वही मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा डॉक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बुखार आने पर सबसे पहले सरकारी अस्पताल के डॉक्टर से उचित परामर्श लें ।जांच के बाद ही दवा ले। झोलाछापों से बचें ।अपने घरों के आसपास  गंदा पानी जमा न होने दें ।घर के आस पास साफ सफाई रखें। जहां साफ-सफाई व कीटनाशक दवा का छिड़काव नहीं हो रहा है ।उसकी जानकारी तत्काल सीएचसी अधीक्षक पिनाहट व विकास खंड अधिकारी पिनाहट को दें । बुखार आने पर लापरवाही बिल्कुल न बरतें ।और बाहर आने पर सबसे कारगर सिद्ध होने वाली दवा पेरासिटामोल ही लें। वही मुख्य चिकित्साधिकारी आगरा डॉ अरुण कुमार श्री वास्तव ने सीएचसी अधीक्षक डॉ विजय कुमार को प्रत्येक गांव में मेडिकल कैंप लगाने व एंटी लारवा दवा का छिड़काव कराने के निर्देश दिए हैं। वही क्षेत्र में गंदगी के अम्बार व जल भराव मिलने पर भी कड़ी नाराजगी जताई है। सरकारी हॉस्पीटल  के आवासों के पीछे भी गंदगी के अंबार लगे हुए हैं ।जिस पर उन्होंने साफ सफाई के निर्देश दिए हैं।

औरैया,अखिल भारतीय यादव महासभा कीहुई कस्बा मुरादगंज औरैया में बैठक

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 अखिलेश यादव सरकार में आने के बाद गुंडों पर लगाम कसेंगे,हर समाज का सम्मान हमेशा रहेगा,किसी के साथ जुल्म जातिय नही होने देगे, फिर भले ही वो कोई कितना बड़ा गुंडा हो नेता किसी भी पार्टी का हो अधिकारी हो कर्मचारी हो उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी,समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर व लोहिया के विचारों पर काम करेगी, सरकार बनने पर शिक्षा, सुरक्षा, नारी सुरक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य, किसान कल्याण योजनाएं पर काम करेगी, जनता का काम न करने वाले पुलिस विभाग, अधिकारियों -कर्मचारियों पर कड़ी कार्यवाही होगी,और2022 में सरकार बनेगी,अन्य पार्टी के नेता जो लोगो के बीच नही जा रहे उनकी समस्याओं को नही सुन रहे हैं, उनकी समस्याओं को समाजवादी पार्टी सुनेगी,ओर भरोसा दिलाते है उनको न्याय मिलेगा,फिर वो किसी जाति का हो किसी समाज का हो,अब कि बार पार्टी को हर समाज व हर दल का वोट मिलेगा जिससे अच्छे वोटों से जीत होगी हम औरैया में तीनों सीटे जीतेंगे,पार्टी को अपने स्वार्थ में छोड़ने वाले नेताओ की कोई वापसी नही होगी

औरैया,दीपावली से पहले मुख्यमंत्री औरैया में कर सकते मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया से बेला राजमार्ग को फोरलेन किए जाने के लिए 834 करोड़ का डीपीआर तैयार, सर्वे शुरू
फोटो- विकास कार्यों को लेकर जानकारी देते कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत

औरैया,दिबियापुर ।सोमवार को कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने अपने विधानसभा क्षेत्र दिबियापुर में पिछले साढ़े चार साल में कराए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि 244 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिवाली से पहले जिले में आ सकते हैं। औरैया से बेला तक स्टेट हाईवे को फोरलेन बनाए जाने तथा दिबियापुर में बाईपास के निर्माण के लिए 834 करोड रुपए का डीपीआर तैयार कर शासन को प्रेषित कर दिया गया है। सर्वे का काम भी शुरू हो गया है।
नगर पंचायत दिबियापुर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र में विकास के रिकॉर्ड काम हुए हैं। अजीतमल में जल निकासी के लिए 14 करोड़ की लागत से नाला निर्माण कराया गया है। दिबियापुर में लगभग 7 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक बस स्टैंड का 80 फ़ीसदी काम पूरा कराया जा चुका है। मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू हो गया है। 15 करोड़ 52 लाख रुपए की लागत से 100 सैया मैटरनिटी विंग चिचोली का निर्माण शुरू हो गया है। 100 सैया जिला चिकित्सालय को उच्चीकृत किया जा रहा है, बघुवा में पीएचसी का निर्माण कराया जा रहा है। जिला न्यायालय भवन के लिए 74 करोड़ रुपए से जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है, जल्द भवन का निर्माण शुरू होगा। पाता में फ्लाईओवर बन चुका है। कंचौसी में फ्लाईओवर निर्माणाधीन है। अछल्दा में बाईपास सहित रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण प्रस्तावित है। रेलवे फाटक पर भी स्टैंडर्ड ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाएगा। जौंरा में सेंगर नदी सहित विधानसभा में आठ स्थानों पर नदियों व क्षेत्रीय नालों पर चेक डैम बनाए जाने हैं, इससे किसानों को सिंचाई में सुविधा मिलेगी। नौली में करीब दो करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया गया है, इससे 2 दर्जन से अधिक गांवों का मुख्यालय का रास्ता आसान हो गया है। इस दौरान उनके साथ भाजपा नेता अवधेश शुक्ला व प्रेम गुप्त भी मौजूद रहे।

औरैया,गुमसुदा महिला ने थाने आकर गांव के युवकों पर बंदक बनाकर दुष्कर्म करने आदि के लगाये थे आरोप सत्तापक्ष की हनक में नहीं लिखी गई रिपोर्ट

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया के अछल्दा थाना क्षेत्र के एक गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, स्वतंत्रता सग्राम सेना की बिधवा पत्नी जोकि कैशर पीड़िता भी है जिन्होंने जिला प्रशासन को दिये गये शिकायत पत्रों पर कार्यवाही न होनें पर दिनांक 27 अगस्त 2021 को ADG कानपुर से न्याय की गुहार लगा चुकी है इसके बाद भी, क्षेत्रीय पुलिस सत्तापक्ष भाजपा सांसद के दबाव में उच्चधिकारियों के आदेशों को अनदेखी अनदेखी करते आ रहे है, पीड़िता ने बताया हैकि उसके पुत्र मात्र एक एस.सी.एस. टी. एक्ट के मुकदमा दर्ज है, राजनैतिक सड्यंत्र के चलते कराया है उसे जिला बदर करा मेरी हस्ती खेलनी जीवन में जहर घोलने का कार्य किया है, पीड़ित के पुत्र के घर पर ना रहने के कारण गांव के ही कुछ लोगों ने पीड़िता की पुत्र बधू जोकि आशिक्षित होनें का पूर्व फायदा उठाकर उसे बहला फुसलाकर कीमती जेवरात एवं नकदी लेकर भगा ले गये, यह घटना दिनांक 03/08/2021 की है, घटना के संबंध में पीड़िता नें जिला प्रशासन सहित उच्चधिकारियों को नामित लोगों के बिरुद्ध लिखित तहरीर देकर उच्च स्तरीय कार्यवाही करने की गुहार लगाई, भाजपा के क्षेत्रीय सांसद के कहने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर पीड़िता जोकि कैसर पीड़िता स्वयं दिनांक 27 अगस्त 2021 को ADG ऑफिस कानपुर पहुंचकर नामित आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई, पीड़िता की गुमशुदा पुत्र बधू दिनांक 07/09/2021 ने स्वयं अछल्दा थाने में पेश होकर मौखिक एवं बीडियो रिकॉडिंग ब्यान करते हुये गांव के नामित लोगों पर आरोप लगाते हुये बताया था उसको बंदक बनाकर कई दिनों तक दुष्कर्म करते रहे एवं कीमती जेवरात एवं नगदी रूपये भी छीन लिये, गुमशुदा महिला द्वारा नामित लोगों पर बंदक बनाकर जबरन दुष्कर्म करने आदि के गंभीर आरोप लगाने के बाद सत्ता पक्ष भाजपा सांसद के दवाब में आरोपियों के बिरुद्ध मुकदमा नहीं लिखा, पीड़ित परिवार का कहना है उपरोक्त नामित बिपक्षीगणों ने ही उसकी पुत्र वधू को गायब कर उसके द्वारा लगाये गये आरोपों वापसी करने का दबाव बनाये जाने के चलते उसका जबरन बंदक बनाया गया है

औरैया,छेड़छाड़ पीड़िता के भाई पर लिखाया झूठा मुकदमा, आधा दर्जन से अधिक लोगों दिये शपथपत्र

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दिनांक 04/09/2021 की रात्रि करीब 10:30 को एक नाबालिग एवं दलित परिवार की लड़की के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था, पीड़िता द्वारा सोर मचाने पर पीड़िता के माता पिता के मौके पर पहुंचने पर आरोपी जाति सूचक अश्लील गाली गलौज करते हुये मौके से फरार हो गया था, घटना से संबन्धित पीड़िता की माँ लगातार थाने एवं जिला पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत करते हुये आरोपी के बिरुद्ध कार्यवाही की गुहार लगाती रही, परन्तु आरोपी ठाकुर घरानो के होनें एवं सत्तापक्ष के लोगों के हनक में पीड़िता की रिपोट नहीं लिखी गई, उधर आरोपी द्वारा जबरन समझौता का दबाव बनाया जा रहा था जब पीड़ित परिवार ने समझौता नहीं किया तो दिनांक 07/09/2021 की रात्रि करीब 11:30 बजे आरोपी ने खुद को गोली मारते हुये, पीड़िता के माता पिता बेरहमी से मारपीट कर पीड़िता पिता को थाना औरैया बंदक बनाकर रखा गया तथा दिनांक 08/09/2021 को थाना व जिला औरैया में धारा 307 व 506 के अंतर्गत झूंठा मुकदमा दर्ज कर लिया गया, पीड़िता एवं उसकी माँ ने मीडिया से न्याय की गुहार लगाते हुये उच्चधिकारियों न्याय की गुहार लगाई जिसके बाद पीड़िता के पिता जिसके बिरुद्ध थाना औरैया में धारा 307 व 506 के अंतर्गत दर्ज कर लिया वहीं पीड़िता को 16 दिन बीतने के बाद भी माननीय न्यायलय में पेश नहीं किया है, वहीं दूसरी ओर पीड़िता का भाई जोकि एक माह से घर से दूर मजदूरी कर रहा है, उसे भी झूंठे 307′ 506 के मुकदमे का आरोपी बनाने पर आधा दर्जन ग्रामीणों ने पीड़िता का पक्ष रखते हुये अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर को लिखित शपथपत्र देते हुये पीड़िता को न्याय दिलाने एवं आरोपी पक्ष के दबँगों के बिरुद्ध डंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है,

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य को हटाने की मांग

 

फिरोजाबाद के रामलीला मैदान में सांकेतिक धरना प्रदर्शन के दौरान मजदूर सभा एवं अन्य कई संगठनों ने मेडिकल कॉलेज में अनियमितता व बच्चों के उपचार में लापरवाही बरतने के मामले में प्राचार्य को पद से हटाने की मांग की धरने में शामिल विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्य पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए ,कांच एवं चूडी मजदूर सभा ,चाणक्य फाउंडेशन, सामाजिक परिवर्तन दल एवं नौजवान समाज सेवा सोसायटी के पदाधिकारी रामलीला मैदान में सांकेतिक धरने पर बैठे मेडिकल कॉलेज प्राचार्या संगीता अनेजा प्रदर्शनकारियों के निशाने पर रही ,चाणक्य फाउंडेशन के अखिलेश शर्मा ने कहा कि प्राचार्य संगीता के कुप्रबंधन के कारण ही मेडिकल कॉलेज में डेंगू और वायरल पीड़ित बच्चों को सही से उपचार नहीं मिला इस कारण कई परिवारों के चिराग बुझ गए वही श्रमिक नेता रामदास मानव ने मेडिकल कॉलेज प्राचार्या पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन्हें तत्काल हटाने की मांग की अन्यथा की स्थिति में जन आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी गई।

फिरोजाबाद में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर वाहन चोर को किया गया गिरफ्तार

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा 01 शातिर वाहन चोर को किया गया गिरफ्ता । अभियुक्त के कब्जे से 06 दो पहिया वाहन (मोटरसाईकिल) व 01 चार पहिया वाहन (बुलेरो पिकअप) की गई बरामद ।*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना फरिहा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 20/09/2021 को अभियुक्त मौनपाल उर्फ मानपाल पुत्र राजेन्द्र सिंह नि0 ग्राम गोहाना थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद को चोरी के 01 चार पहिया वाहन (बुलरो पिकअप) व 06 मोटरसाईकिल सहित पीसीएफ गोदाम के पास बहद ग्राम नगला फौजदार थाना फरिहा जनपद फिरोजाबाद से किया गिरफ्तार ।पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*

फिरोजाबाद भैंस चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर अभियुक्तों एक अदद पौनिया 12 बोर मय जिन्दा कारतूस, एक मैक्स गाडी व 04 चोरी किये हुए पशु बरामद

थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा भैंस चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर अभियुक्तों रहमान उर्फ अरमान और अरमान उर्फ सल्लू को किया गिरफ्तार कब्जे से एक अदद पौनिया 12 बोर मय जिन्दा कारतूस, एक मैक्स गाडी व 04 चोरी किये हुए पशु बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद फिरोजाबाद के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में चलाये जा रहे वाँछित संदिग्ध व्यक्ति/वाहन अभियान के दौरान मु0अ0सं0392/2021 धारा 307/380/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण रहमान उर्फ अरमान पुत्र बरकत अली 2. अरमान उर्फ सल्लू पुत्र बीरबल खान निवासीगण ग्राम जाटऊ थाना नारखी जनपद फिरोजाबाद को दौराने चैकिंग गिरफ्तार किया गया ।

इटावा दिल्ली से कानपुर गिट्टी लेकर जा रही मालगाड़ी के44 डिब्बे पलटे,घटना में एक चरवाहे की हुई मौत 2 घायल,

 

इटावा – उत्तर प्रदेश के इटावा में उस समय हाहाकार मच गया। जब दिल्ली से कानपुर जा रही मालगाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। माल गाड़ी के पलटने से पास के गांव के बकरी चरा रहे लोग इसकी चपेट में आ गए और मालगाड़ी के नीचे दब गए। मालगाड़ी की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली वैसे ही मौके के लिए दौड़ दिया। गाड़ी के पलटने की सूचना पुलिस और जिला प्रशासन को दी गई। तो आनन फानन में इटावा जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने मौके के लिए दौड़ लगा दी। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य जारी कराया गया। जिसमें दबे एक बच्चे के मृत शरीर को बाहर निकाला गया। वहीं पांच अन्य लोगों को घायल अवस्था में निकाल गया। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद इटावा के थाना वैधपुरा क्षेत्र के नवनिर्मित जिला जेल के पास महोली गांव के पास से होकर गुजर रही डीएफसीसी फ्रेंट कॉरिडोर रेल मार्ग पर एक दिल्ली से कानपुर जा रही मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। रेल की पटरी के पास गांव महोली निवासी अपनी बकरियों को चरा रहे थे। जो मालगाड़ी के पलटते ही उसके मलबे में दब गए। मालगाड़ी के पलटने की आवाज इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। वहीं इस हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। सूचना के बाद जिला प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ मौके के लिए दौड़ पड़ा। मौके पर पहुंचे जिला पुलिस और प्रशासन ने ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कर जारी किया। जिसमें मलबे के नीचे दबे अनुराग पुत्र दीवान सिंह उम्र 12 वर्ष, गौरव पुत्र शैलेन्द्र कुमार उम्र 9 वर्ष, सुमन पत्नी अर्जुन सिंह 50 वर्ष घायल हो गए। वहीं सचिन कुमार पुत्र राकेश कुमार उम्र 12 वर्ष की मृत्यु हो गई है।

अन्य दो लोगो को प्राइवेट एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है। जिसकी जानकारी नही हो सकी है। बताया गया है कि अभी राहत और बचाव कार्य जारी है। जिसमें और लोगों के दबे होने की आशंका है।

घटना के बाद मौके पर पहुंची डीएम और एसएसपी

हादसे की जानकारी होने के बाद इटावा की जिलाधिकारी श्रुति सिंह और वरिष्ट पुलिस अधीक्षक डॉ ब्रजेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए निर्देश दिए गए।