Thursday , October 24 2024

Editor

ओरैया पत्रकार को धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

ख़बर के माध्यम से कमियों को उजागर करने पर, पत्रकार को दो वर्ष पूर्व भी दी थी जान से मारने की दी थी धमकी , पत्रकार की तहरीर पर 27 दिसंबर 2019 को कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ,

कोई ठोस कार्रवाई ना होने से दंबग निर्मल पाण्डेय के हौंसले बुलंद

ख़बर चलाने से खुन्नस खाएं दंबग निर्मल पाण्डेय ने दलित महिला को डरा धमकाकर पत्रकार पर दर्ज करावाया था फर्जी मुकदमा

👉 *पत्रकार विकास श्रीवास्तव ने तत्कालीन एडीजी ज़ोन रहे प्रेम प्रकाश से लगाई थी निष्पक्ष जांच कराने की गुहार*

पत्रकार विकास श्रीवास्तव पर दर्ज मुकदमे में पुलिस विवेचना जांच में निराधार असत्य पाई गई घटना

दंबग इस बात से खुन्नस एवं रंजिश मानकर पत्रकार को पुनः धमकी वा गाली गलौज कर जान से मारने देने लगा धमकी

*पत्रकार को फिर से फर्जी फसाने के लिए करने लगा षंणयत्र , दंबग ने फिर लिया दलित महिला का सहारा डरा धमकाकर फिर से पत्रकार पर मुकदमा के लिए बना रहा था दबाव*

दलित महिला ने दंबग निर्मल पाण्डेय के खिलाफ दी कोतवाली पुलिस को तहरीर,बताया जबरन डरा धमकाकर दुसरो पर फर्जी मुकदमा लिखवाने का दबाव बनाता है दंबग, विरोध करने पर देता है धमकी, दलित महिला का रहना हुआ दुश्वार कोतवाली पुलिस ने तहरीर लेकर जांच में जुटी

👉 *दंबग की धमकी से परेशान पत्रकार विकास श्रीवास्तव ने भी कोतवाली पुलिस को दिया फिर से लिखित शिकायती पत्र, कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर.. मामले की जांच शुरू कर दी है*

अब देखने वाली बात ये है कि दंबग के खिलाफ औरैया पुलिस कब लेती हैं एक्शन, दंबग की दंबगई के आगे मोहल्ले में है दहशत जैसा माहौल, दंबगई के बल पर जबरन कब्जा कर अवैध तरीके से कलौनी में रह रहा दंबग,
अवैध कब्जा कर कालौनी में रहने को लेकर मोहल्ले के लोगों ने दिया था अपर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र

👉 *दंबग के खिलाफ पुर्व में भी है एससी-एसटी एक्ट, छेड़-छाड़ रंगदारी, अपहरण फिरौती पास्को, जैसे कई मुकदमे दर्ज*

जो भी विरोध करता है उसे मार-पीट एवं फर्जी मुकदमे में फंसाने को देता है धमकी, अवैध तमंचे से फायर कर देता है झूठी पुलिस को सूचना, मोहल्ले में लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की देता है धमकी,

*सदर कोतवाली क्षेत्र के कखावतू कलौनी का है पूरा मामला*

आगरा पिनाहट चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से पिनाहट घाट पर बना शिव मंदिर डूबा,तटवर्ती गांव में मची खलबली

बालकिशन शर्मा

पिनाहट । राजस्थान और मध्य प्रदेश में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के चलते एक वार फिर चंबल नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ना शुरू हो गया।सोमवार को चंबल नदी का जलस्तर 112 मीटर से बढ़कर 119 मीटर पर पहुंच गया है।एक दिन में चंबल नदी का जलस्तर 5 मीटर बढ़ने से चंबल नदी के तटवर्ती गावों हड़कंप मच गया है।चंबल नदी के तटवर्ती के गांव में खलबली मची हुई है। पिनाहट घाट पर बना शिव मंदिर भी चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते डूब गया है।वहीं प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है मध्यप्रदेश व राजस्थान में हुई भयंकर बारिश का पानी चंबल नदी में आने के चलते जलस्तर बढ़ा है।अभी खतरे जैसी कोई बात नहीं।

इटावा वृक्ष हमारी सनातन संस्कृति हमे अपनी संस्कृति को सुरक्षा देनी ही होगी-डॉ अजब सिंह

 

इटावा  स्वदेशी समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आज पांनकुंवर इंटरनेशनल स्कूल में विभिन्न प्रजाति के 63 पौधे रोपकर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुये उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रोफेसर अजब सिंह के 63 वे जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के निदेशक कैलाश यादव ने कहा कि, वृक्ष और मनुष्य का सम्बंध सनातनी है जो कि एक दूसरे के पूरक भी है जैसे वृक्षो की सुरक्षा मानव के ही हाथों मे ही निहित है और मनुष्य का पालन पोषण आदिकाल से वृक्षों के द्वारा ही होता चला आया है जो कि सर्वमान्य भी है। अब समय आ गया है कि, हमे वृक्षारोपण कार्यक्रम सघनता से चलाने होंगे व उनकी सुरक्षा का हर व्यक्ति को संकल्प भी लेना होगा ।आज के कार्यक्रम में पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो.अजब सिंह यादव ने अपने जन्मदिन पर 63 पौधे चन्दन, शरीफा, दालचीनी, समी, तेजपत्ता, रातरानी, तुलसी, परिजात के पौधे लगाए इस अवसर पर शिक्षाविद डॉ. पदम् सिंह यादव पदम्, सुरेश यादव, इं.हितेंद्र यादव, शिक्षाविद कैलाश चन्द्र यादव, वैभव यादव, समाजसेवी रोली यादव, विवेक यादव (रुद्राक्ष मैन) सहित पर्यावरणविद एवं वन्यजीव विशेषज्ञ (सर्पमित्र) डॉ आशीष त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। अंत मे केक काटकर सभी को वितरित किया गया व विवेक यादव द्वारा नक्षत्र वाटिका नामक पुस्तक को उपहार स्वरूप सभी को दिया गया।

हरदोई हरियावाँ थाना इंचार्ज अनिल सक्सेना ने वाहन चेकिंग के दौरान शातिर चोर को तमंचे के साथ गिरफ्तार

 

थाना इंचार्ज अनिल सक्सेना ने बताया कि शातिर चोर को वाहन चेकिंग के दौरान उतरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। उन्होने बताया कि दिनांक 20.09.2021 को प्रातः मुकदमा अपराध संख्या 227/21 धारा 379 IPC से संबंधित अभियुक्त प्रमोद पुत्र धनीराम निवासी ग्राम उत्तरा थाना हरियावा जनपद हरदोई उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। जिसके विरुद्ध थाना कोतवाली देहात जिला हरदोई में मुकदमा अपराध संख्या 529/21 धारा 379/411 ipc का एक वांछित अभियुक्त है व मुकदमाअपराध संख्या 500/21 धारा 379/411 भा द वि से संबंधित एक मोबाइल फोन जो अपने सहअभियुक्त धर्मपाल पुत्र सियाराम निवासी उतरा थाना हरियावा जनपद हरदोई के साथ चोरी किया था। उपरोक्त तीनों चोरी में सहअभियुक्त धर्मपाल पुत्र सियाराम निवासी उतरा थाना हरियावा हरदोई की तलाश की जा रही है। अभियुक्त प्रमोद उपरोक्त के कब्जे से चोरी के 4670 रुपए व थाना कोतवाली देहात हरदोई से चोरी किया हुआ मोबाइल व घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल सहित एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया नाजाएज तमंचा के संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 244/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

हरदोई पत्रकार वार्ता में साढे 4 साल में हुए विकास कार्य विधायक का दिया विवरण

 

नगर के भाजपा पार्टी कार्यालय पर गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने पत्रकार वार्ता के दौरान साढे 4 साल में हुए विधानसभा के विकास कार्यों को गिनाते हुए शेष समय में और भी विकास कराने का दावा किया है। विधायक ने पत्रकारों को बताया कि गौराडांडा में मेडिकल कॉलेज निर्माण ,भडायलमें राजकीय पॉलिटेक्निक का निर्माण, चपरतला मार्ग निर्माण 15 किलोमीटर लागत 15 करोड़ ,पिहानी से जंग बहादुर गंज मार्ग निर्माण 16 किलोमीटर लागत 32 करोड़, पिहानी गोपामऊ मार्ग निर्माण 14 किलोमीटर लागत 30 करोड़ ,क्षेत्र में किसानों को भरपूर पानी प्राप्त हो इसके लिए क्षेत्र में सभी माइनर की सफाई ,पिहानी राभा विद्युत सब स्टेशन में लोड क्षमता बढ़ाने के लिए उपकरण स्थापित, लगभग ढाई सौ से ज्यादा ग्रामों में सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत सप्लाई स्थापित, 200 से ज्यादा गांव में विद्युत लोड बढ़ जाने से नए लोड बढ़ाकर ट्रांसफार्मर स्थापित ,माइनर व ड्रेनो पर 15 आरसीसी पुलिया निर्माण, विधायक ने अपने विकास निधि से विकास कार्यों का विवरण भी दिया। विधायक श्याम प्रकाश ने इस मौके पर कृषि रक्षा इकाई केंद्र पर कृषि मेला व प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष आदर्श सिंह, सोनू सिंह, अभय सिंह, विधायक प्रतिनिधि नगर विपिन मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा, गिरीश बाजपेयी, धीरज गुप्ता, सुरेश कुशवाहा ,राम प्रकाश राठौर ,बबलू द्विवेदी विमलेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

इसके साथ ही पार्टी कार्यालय पर गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने बीजेपी सरकार अपनी सरकार की सफलताओं के विषय में बताते हुए कहा कि
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने साढे चार साल के कार्यकाल में सूबे को दंगा मुक्त रखने के साथ-साथ यूपी को बीमारू राज्य से निकालकर आधुनिक प्रदेश बनाने की इबारत लिखी है। इतना ही नहीं कोराना काल में जिस मुस्तैदी के साथ वे इस समस्या से निपटे हैं वह एक मिसाल बन गया है। लॉकडाउन में दूसरे राज्यों से घर लौटे लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार बड़ी उपलब्धियों में से एक है।

हरदोई कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन सम्पन्न!

टड़ियावां हरदोई — जनपद के विकास खण्ड टडियावां आज 20 सितंबर सोमवार के दिन को ब्लॉक परिसर में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्याम प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया। मेले में राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित योजनाओं के बारे में उप कृषि निदेशक डॉ० नंदकिशोर ने किसानों को जैविक खेती की ओर ध्यान देने के लिए कहा इसके लिए कृषक रसायन का प्रयोग ना करें कंपोस्ट खाद हरी खाद आदि का प्रयोग करके किसान भाई जैविक खेती कर सकता है।जिससे प्राप्त होने वाले उत्पादों से मनुष्य स्वस्थ रहेगा साथ ही साथ यह बताया कि हमको अपने खेत के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा इसके लिए फसल अवशेषों को ना जला कर कृषि यंत्रों जैसे मल्चर मोल्ड बोर्ड प्लाऊ सुपर सीडर आदि का प्रयोग करके फसल अवशेष को खेत में ही प्रबंध किया जा सकता है,तथा जिन किसान भाइयों के पास ज्यादा पराली हो रही है।वह किसान अपने नजदीकी गौशाला में जाकर दो ट्राली पराली देकर एक ट्राली गोबर की खाद प्राप्त कर सकते हैं कृषि विज्ञान केंद्र से आए हुए वैज्ञानिक डॉ०पृथ्वी पाल ने बताया उद्यान विभाग से संबंधित फसलों जैसे पपीता केला मशरूम एवं सब्जी आज की खेती करके अधिक लाभ कमाया जा सकता है।गोपामाऊ विधायक ने बताया की कृषि विभाग ही ऐसा एक विभाग है।जिसमें किसान को बिना किसी मध्यस्थ के प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई जा रही अभूतपूर्व योजना पीएम किसान सम्मान निधि किसान को प्रतिवर्ष ₹6000 तीन किस्तों में किसान के खाते में पहुंच जाती है,और बताया की कृषक भाई मछली पालन करके अधिक लाभ कमा सकते हैं मछली की कई सारी ऐसी प्रजातियां हैं।जो कम समय में अधिक लाभ देती हैं एवं मछली के बीज का उत्पादन करके भी अधिक लाभ कमाया जा सकता है।प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार मोहम्मद कलीम हाशमी ने बताया कि फसल अवशेष ना जलाएं इसके लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। किसान भाइयों को फसल अवशेष से संबंधित यंत्रों पर 50 से 80% तक का अनुदान दिया जा रहा है।इसलिए किसान भाइयों से आग्रह है,कि वह फसल अवशेष ना जला कर पराली का प्रबंधन खेत में ही करें जिससे उनकी खेत की उर्वरा शक्ति बढ़ेगी और पैदावार में बड़ी बढ़ोतरी होगी और हमारी मृदा स्वस्थ रहेगी खंड विकास अधिकारी संध्या रानी ने बताया जो किसान फसल अवशेष प्रबंधन अपने खेत में ही गड्ढे बनाकर करना चाहता है।वह किसान मनरेगा के अंतर्गत गड्ढे को खुदवा कर लाभ प्राप्त कर सकता है।इसके लिए एक आवेदन खंड विकास अधिकारी के नाम किसान को देना होगा यह आवेदन कृषि विभाग के प्रभारी के माध्यम से भी दे सकता है। प्रभारी कृषि श्री हाशमी ने बताया की रबी का सीजन शुरू होने वाला है।जिसमें उन्नत प्रजातियों के बीज जैसे गेहूं सरसों मसूर मटर चना आदि के बीज राजकीय कृषि बीज भंडार पर 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध रहेंगे जिसका किसान भाई पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लाभ ले सकता है।जिन किसान भाइयों के पंजीकरण हैं उनको यह लाभ मिलेगा। वही प्रभारी कृषि रक्षा राममिलन ने बताया ट्राइकोडरमा एवं बवेरिया बेसियाना का प्रयोग करके रोगों एवं कीटों से अपनी फसल को सुरक्षित किया जा सकता है।इसके लिए किसान भाई को मृदा का उपचार एवं बीज उपचार करना आवश्यक रहेगा इससे फफूंद से उत्पन्न होने वाले रोगों से बचाया जा सकता है जैसे धान में झूठा कनडुआ। यह रसायन कृषि रक्षा इकाई पर 75% अनुदान पर उपलब्ध है साथ ही साथ इस वक्त धान की फसल में निगरानी करना नितांत आवश्यक है,क्योंकि यह समय धान के फूलने का एवं दुग्ध अवस्था का समय है।कृषि मेले में विभाग से संबंधित स्टाल लगाए गए मेले में कृषि विभाग का समस्त स्टाफ मानसिंह आदर्श जमुना प्रसाद शनी मिश्रा सर्वेश कुमार सुशील कुमार एवं प्रगतिशील किसान जगतपाल राजेश सुरेंद्र वीरेंद्र जितेंद्र अरविंद कुमार अनिल कुमार मन्नीलाल शशिकांत आदि किसान मौजूद रहे।

इटावा गणपति विसर्जन करने गया युवक पानी मे डूबा

आशीष त्रिपाठी

इटावा  गणेश चतुर्थी के बाद लोगों ने घर मे विराजमान किये गणेश को पूजा व ससम्मान यमुना में विसर्जित किया लोगों में गणपति बप्पा को विदा करते समय बेहद ही खुशी थी कि गणपति बप्पा अगले वर्ष दोबारा आएंगे व हमारी कोरोना से रक्षा करेंगे ।

जल प्रदूषण को ध्यान में रखते हुये करनपुरा निवासी कक्षा 4 के 10 वर्षीय छात्र शुभ कश्यप ने अपने द्वारा बनाये गये मिट्टी के बने गणपति को पूजा करने के बाद गणपति विसर्जित किया व समाज को जल प्रदूषण से नदियों को स्वच्छ रखने का एक अच्छा संदेश भी दिया। वहीं दूसरी तरफ कल शाम गणपति विसर्जन के समय ही यमुना तलहटी निवासी 28 वर्षीय श्यामवीर की यमुना में डूबने से मौत हो गई वह गहरे पानी मे विसर्जन के लिए उतरा था लेकिन फिर बाहर नही निकल सका देर शाम काफी खोजबीन के बाद भी उसका शव नही मिल सका। मृतक के भाई राजवीर ने बताया कि मेरा भाई कल गणेश विसर्जन के समय यमुना में डूब कर मर गया है अब प्रशासन से यही निवेदन है कि कृपया उसको ढूंढकर हमे उसका शव देने की मेहरबानी करे। आज दूसरे दिन भी शव का कहीं पता नही चल सका है। टीटी चौकी प्रभारी विष्णु कांत तिवारी अपनी टीम के साथ श्यामवीर के शव को लगातार ढूंढने में लगे है।

इटावा एक कदम और फाउंडेशन” संस्था द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेवा पर किया गया कार्यक्रम

तरूण तिबारी बकेवर इटावा।
“एक कदम और फाउंडेशन” संस्था द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेव पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया,बैठक के बाद संस्था द्वारा अस्पताल परिसर की साफ सफाई के साथ गमलों सहित पौधे भेट किये गए
इस अवसर पर संस्था की निदेशक डॉ सौम्या त्रिपाठी ने कहा कि स्वच्छता व पर्यावरण सरंक्षण से रोग स्वयं में दूर रहते है हमे ने केवल अपने घरों के आसपास सफाई रखनी चाहिए बल्कि आसपास के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए ।
इस कार्य में संस्था की और से सौम्या त्रिपाठी,अनूप दुबे आदि मौजूद रहे , अधीक्षक डा0 गौरव त्रिपाठी ने संस्था के पदाधिकारियों सहित आये हुए सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया ।फोटो

इटावा बकेवर प्रशांत फाउंडेशन ने पूर्व सांसद तेज प्रताप सिंह को रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया

बकेवर इटावा।
प्रशांत फाउंडेश इटावा ने पौधारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए रूद्राक्ष के पौधे भेंट किए। प्रशांत फाउंडेशन इटावा के तत्वावधान में आयोजित वृक्ष दान महाअभियान के तहत पूर्व सांसद आदरणीय श्री तेज प्रताप यादव जी को (रूद्राक्ष)का पौधा भेंट किया गया। और अन्य लोगों को भी जागरूक करते हुए प्रशांत फाउंडेशन इटावा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हेमंत यादव ने पूर्व प्रधानाचार्य जैन इंटर कॉलेज करहल श्री रनवीर सिंह यादव व बरनाहल ब्लाक प्रमुख श्री नीरज यादव जी को भी पौधे भेंट किए साथ में उपस्थित रहे ।प्रशांत फाउंडेशन इटावा के संस्थापक डॉ रिपुदमन सिंह यादव और बृज कुमार यादव और जितेन्द्र यादव व विमलेश यादव आदि लोग मौजूद रहे। प्रशांत फाउंडेशन इटावा द्वारा चलाए जा रहे। वृक्षदान महाअभियान की लोगों ने जमकर सराहना की। प्रशांत फाउंडेशन के राष्ट्रीयअध्यक्ष डॉ. हेमंत यादव ने इस मौके पर कहा कि प्राणवायु को संरक्षित करना और उसके उत्पादन को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए…क्योंकि प्राणवायु जिसे हम ऑक्सीजन भी कहते उसकी कोरोना महामारी में अहमियत इंसान को पता चली है। ऐसे में हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को एक अनमोल तोहफा देकर जाए।डॉ. हेमंत यादव ने कहा कि बिना वृक्षों के जीवन की कल्पना करना बेमानी है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण का ये संदेश जन- जन तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। फोटो सहित।

इटावा कृषि विभाग ने बकेवर में लगाई किसान पाठशाला

अरुण तिवारी बकेवर इटावा।
कृषि विभागद्वारा चरण बद्ध तरीके से ग्रामो में चलाये जा रहे “द मिलियन फार्मर्स स्कूल “(किसान पाठशाला )के क्रम में ब्लॉक क्षेत्र महेवा की ग्राम पंचायत बम्होरा -हुमायूंपुर व ददोरा में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में तथा कृषि विभाग के अधिकारियों की मोजूदगीं में आयोजन हुआ जिसमें किसानो को हित कारी चीजों के बारे में बताया गया ।
ग्राम बम्होरा में आयोजित किसान पाठशाला में बी टी एम सत्यपाल सिंह ने मौजूद कृषकों को खरीफ फसलों में उर्वरक प्रबंधन ,जल प्रबंधन ,पोस्ट हार्वेष्ट प्रबंधन ,धान फसल पराली प्रबंधन आदि के बारे में विस्तार से बताया ,उन्होंने कहा कि पराली प्रबंधन के लिए मलचर ,रोडावेटर ,हेवीसीडर आदि का प्रयोग करना चाहिए ।इस अवसर पर प्रधान हरगोविन्द पाल सहित किसान मनोज सिंह ,कुंवर सिंह ,मानसिंह ,संतोष सिंह ,हरनाम ,गिरिन्द आदि मौजूद रहे वहीँ ग्राम ददोरा में ग्राम प्रधान मीना देवी की अध्यक्षता में तकनीकी सहायक रघुपाल सिंह ने किसानों को बताया।फोटो