Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा उसराहार स्कूल की छत पर चढा छात्र फिसलकर नीचे गिरने से घायल

अनिल गुप्ता ऊसराहर

स्कूल की छत पर चढा छात्र फिसलकर नीचे गिरने से घाय हो गया परिजनो ने स्कूल बंद होने का आरोप लगाया है घायल छात्र को इलाज के लिए सैफई भेजा गया है

ताखा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय सरावा मे सोमवार की सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे तो आपस में खेलने लगे एक बच्चे ने कक्षा 7 के छात्र नीरज की चप्पल उठाकर छत पर फेंक दी तो नीरज  स्कूल की छत पर चढ गया चप्पल लेकर नीचे उतरते समय वह फिसलकर नीचे गिर गया जिससे वह घायल हो गया मौके पर पहुंचे नीरज के चाचा क्रष्णमुरारी ने विद्यालय मे शिक्षको के न पहुचने का आरोप लगाते हुए बताया सुबह नौ बजे की घटना है उस समय तक स्कूल मे अध्यापक नही पहुचें थे मौके पर पहुंची ऐंबुलेंस से नीरज के पिता शिवराम उसे लेकर सरसईनावर सीएचसी लेकर गए बच्चे द्वारा पेट मे दर्द होने की शिकायत पर डाक्टरो ने उसे सैफई रेफर कर दिया शिवराम ने बताया सुबह नौ बजे की घटना है उस समय तक विद्यालय मे कोई शिक्षक नही पहुचा था वही प्रधानाध्यापक गिरिजेश ने बताया बच्चा चप्पल लेने के लिए छत पर चढ गया था और अचानक गिर पढा दो शिक्षक विद्यालय पहुच चुके थे वह खुद भी बच्चे को देखने अस्पताल पहुंचे थे खंड शिक्षाधिकारी उपेंद्र भारतीय ने बताया जिस समय बच्चा गिरा स्कूल खुला हुआ था छात्र पीछे से चढा था

इटावा भरथना दो दिन हुई बरसात के बाद कच्चे मकान की दीवार गिरी,गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हुआ

अरुन दुबे भरथना

तहसील क्षेत्र अंतर्गत बहारपुरा गांव में सोमवार की सुबह करीब 4 बजे अजयपाल पुत्र रमाकांत के कच्चे मकान की दीवार भरभराकर गिर गई,पीड़ित गृहस्वामी अजयपाल ने बताया कि वह मजदूरी कर जीवन यापन करता है,कच्चे मकान की दीवार गिरने से चारपाई,अनाज सहित गृहस्थी का अन्य सामान दबकर नष्ट हो गया।घटना से क्षेत्रीय लेखपाल अनिल यादव को अवगत कराया गया है,जिस पर उन्होंने मौके पर आकर नुकसान का जायजा लिया।

 

औरैया,ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए किया प्रदर्शन

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

*औरैया*-कंचोंसी चौकी क्षेत्र के ढिकिया पुर घासा का पुरवा मार्ग का 3 किलोमीटर का मार्ग अत्यंत बदहाल है। इन दिनों ऐसे में इस सड़क का यात्रा किसी जोखिम भरे काम से कम नहीं है । इसी मार्क की बदहाली से आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर खड़े होकर पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसका आरोप था ।कि 5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के 2 किलोमीटर आप का निर्माण 3 वर्ष पहले हो चुका है ।और सिर्फ 20 मीटर भाग का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग को करवाना है ।लेकिन बजट के अभाव 3 वर्षों से सड़क निर्माण हुआ है ।ग्रामीणों द्वारा शुक्रवार को लेकर सीएम पोर्टल व जिले के 1 अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है ।लेकिन इसकी कोई गाड़ी नहीं ले रहा है ।पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात में यह सड़क और भी खराब हो गई पैदल चलने वालों सहित वाहन चालकों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन लोग हो रहे हैं ।फिर भी पी लेना इस मार्ग पर नाली निर्माण ना होने से लोगों की का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। फिर भी नाली निर्माण के लिए कोई कवायद नहीं हो रही है। प्रदर्शन करने वालों में नारायण कुमार ,रामनाथ कठेरिया, सत्यनारायण बेरिया ,राहुल रामनाथ ,देवनारायण दिनेश चंद ,रमेश दोहरे ,गुड्डू यादव आदि लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

इटावा महंत योगी राकेश नाथ जी ने गो शाला का किया निरीक्षण

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

 

औरैया-नगर पंचायत अटसू में महंत योगी राकेश नाथ जी ने अटसू गोशाला का निरीक्षण किया। जिसमें काफी हद तक चारे पानी की व्यवस्था सुद्रण पाई। लेकिन माननीय महंत योगी राकेश नाथ जी ने हरे चारे को लेकर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि पानी की जो व्यवस्था की है। उसमें बड़ी नाद की जरूरत है ताकि कोई गोवंश घायल ना हो साथ ही नगर पंचायत बाशियो से निवेदन किया ।कि आप किसान लोग कटीले तारो की बजाय नॉर्मल तार लगाएं ।और खुद भी माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के स्वपन को साकार कर गो रक्षा और गो सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। ताकि हिंदू सनातन धर्म की रक्षा हो सके। साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की आप लोग भी गो सेवा और गो रक्षा में जितना संभव हो सके उतना योगदान दें। साथ ही गो शाला में गो बशो की संख्या बढ़ाए जाने के लिए भी निर्देशित किया। इस अवसर पर श्री नगर सभासद प्रतिनिधि प्रेम शंकर सक्सेना, विवेक मिश्रा संवाददाता टीवी इंडिया18,शिवम् उपाध्याय, आदित्य शुक्ला आदर्श शुक्ला, मौजूद रहे

इटावा चंद्रगुप्तों का निर्माण हर युग में चाणक्य सरीखे शिक्षकों की नैतिक जिम्मेदारी है – डॉ रिपुदमन सिंह|

इटावा ,| हमारे जीवन का पहला स्कूल माँ होती है, फिर विद्यालय् के शिक्षक और समाज के जिम्मेदार व्यक्ति मिलकर छात्र व् समाज का निर्माण करते हैं। समाज आज भी शिक्षक और छात्र के समन्वय पर आधारित है। शिक्षक को प्रत्येक युग में राष्ट्र का निर्माता कहा गया है और उसके प्रत्येक छात्र को उस राष्ट्र का भाग्य निर्धारण करने वाली महत्वपूर्ण कड़ी बताया गया है , उक्त उद्गार भारत विकास परिषद मुख्य शाखा इटावा द्वारा आयोजित गुरूवंदन छात्र अभिनन्दन-2021 कार्यक्रम में नारायण वेंकट हाल इटावा के सभागार में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर मण्डल डॉ रिपुदमन सिंह ने व्यक्त करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि प्राचीन गुरु शिष्य परंपरा और आश्रम पद्धति से लेकर वर्तमान के अभिनव शैक्षिक प्रयासों के मध्य के समन्वय में आज भी चंद्रगुप्त सरीखे शिष्यों का निर्माण करना चाणक्य जैसे शिक्षकों की महत्वपूर्ण रूप से नैतिक जिम्मेदारी है |

विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महामंत्री ब्रह्मावर्त प्रांत अशोक त्रिपाठी ने अपने उदबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद् वर्तमान में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में संपर्क,सहयोग,संस्कार, सेवा और समर्पण के पांच स्तंभों का अनुसरण करते हुए पिछले 60 वर्षों से अभिनव कार्य कर रही है।परिषद द्वारा प्रतिवर्ष अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित गुरूवंदन- छात्र अभिनंदन के इस कायर्क्रम की बड़ी महत्ता है, आदिकाल की वैदिक परंपरा से शिक्षा के वर्तमान तकनीकी आधुनिक परिदृश्य तक शिक्षक की महत्ता सदैव ही प्रासंगिक रही है, छात्र एवम् शिक्षक एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ।


मंचाशीन मुख्य अतिथि डॉ रिपुदमन सिंह क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी कानपुर व् विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महामंत्री अशोक त्रिपाठी, शाखा संरक्षक जगदीश प्रसाद पाण्डेय ,शाखा अध्यक्ष हरिदत्त दीक्षित ,सचिव के. के. त्रिपाठी ,कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र, संयोजक कुलदीप अवस्थी, सह संयोजक ओम नारायण शुक्ल, प्रांतीय संरक्षक श्री विवेक कुलश्रेठ, सह सचिव अत्रि दीक्षित आदि परिषद के पदाधिकारियों द्वारा सरस्वती पूजन तथा दीप-प्रज्वलन कर सस्वर बंदेमातरम् गायन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ कराया गया | श्री विवेक कुलश्रेष्ठ,प्रांतीय संरक्षक द्वारा कार्यक्रम संयोजक कुलदीप अवस्थी के सहयोग से मुख्य अतिथि व् विशिष्ट अतिथि का बैज अंलकरण करके परिचय कराया गया । पूर्व अध्यक्ष बी. के. सिंह द्वारा परिषद का परिचय कराया गया, पूर्व अध्यक्ष आनंद प्रकाश नारायण दुबे ने गुरु वंदन छात्र अभिनंदन की महिमा का संक्षेप में वर्णन अपने उद्बोधन में करते हुए कहा कि वर्तमान सरकारों को मूल्य आधारित शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए जिससे छात्र संस्कारवान बन सकें ।


अतिथि रमेश शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि अभिभावक और समाज को गुरुओं और छात्रों के समन्वय हेतु प्रयास करना चाहिए और शिक्षक को भी चाहिए कि वह अपने अध्यापन व् कुशल निर्देशन द्वारा छात्र में रूचि लें, छात्र व् शिक्षक के मध्य पूंजीवाद नहीं आना चाहिए , शिक्षक के साथ अभिभावकों को भी बच्चों में अच्छे संस्कार डालने चाहिए ताकि बच्चे अपने माता-पिता व् समाज के शिक्षकों एवम् सभी बड़ो का सम्मान कर सकें।


गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में कुल सत्रह शिक्षकों को माल्यार्पण करके अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान पत्र के साथ अलंकृत किया गया,तत्पश्चात जनपद के विभिन्न 17 विद्यालयों के कुल 33 छात्र-छात्राओं को मैडल के साथ प्रशस्ति पत्र एवम् फाइल बैग आदि के साथ सम्मानित करने के साथ कुल 50 शिक्षक व् छात्रों को सम्मिलित रूप से सम्मानित किया गया ,कार्यक्रम का समापन संरक्षक जगदीश नारायण पांडेय के आशीर्वचन उद्बोधन के साथ किया गया| संयोजक कुलदीप अवस्थी एवम सहसंयोजक ओम नारायण शुक्ला द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया,उपरोक्त कार्यक्रम में परिषद् के पूर्व अध्यक्ष सर्वश्री बी0 के0 सिंह,श्री महेश चंद्र तिवारी ,विवेक कुलश्रेष्ठ,आशाराम मिश्र,प्राचार्य महेश तिवारी,ओम नारायण शुक्ल,एडवोकेट शिव किशोर दुबे ,डा0 आनन्द मोहन चौधरी,आनंद प्रकाश नारायण दुबे, मुन्ना लाल वर्मा, एस. एन. चौधरी, इंदु कुलश्रेष्ठ,पूनम तिवारी , डॉ इंदु बाला मिश्रा, नरेंद्र पाल सिंह, सत्यनारायण दुबे, बी.के.पांडेय,आर. डी.त्रिपाठी, सुधीर कुमार मिश्र, हरिशंकर त्रिपाठी, जगदीश नारायण दीक्षित,घनश्याम तिवारी,प्रशांत दीक्षित, अनामिका, तरन्नुम आदि की सराहनीय उपस्थिति रही| कार्यक्रम का समापन समवेत स्वरों में राष्ट्रगान के साथ किया गया तथा कार्यक्रम का सफल संचालन प्रांतीय संरक्षक श्री विवेक कुलश्रेष्ठ एवं अश्वनी कुमार मिश्र द्वारा किया गया |

गुरु वंदन में सम्मानित किए गए शिक्षक गण-

सेंट मैरी इंटर कॉलेज की शिक्षिका टेसी टॉमी, शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज की शिक्षिका प्रेरणा सिंह , शिवाजी शिक्षा निकेतन के शिक्षक महाराज सिंह, आर्य कन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका रेखा वर्मा, ज्ञान स्थली एकेडमी इटावा से डॉ प्रियंका पांडेय, राजकीय इंटर कॉलेज से दिनेश कुमार कुशवाहा, अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज से रशिम श्रीवास्तव, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से केशवती गोयल,सरस्वती इंटर कॉलेज मोतीझील से गजेंद्र सिंह सेंगर, सेवेन हिल्स स्कूल से शोभित कुलश्रेष्ठ ,पुलिस मॉडर्न स्कूल से शिक्षक लोकेश सक्सेना, नारायण कॉलेज ऑफ साइंस एवं आर्ट से शिक्षक अर्जुन सिंह, ब्लू बर्ड इंटर कॉलेज के शिक्षक दिनेश कुमार, थियोसॉफिकल इंटर कॉलेज की शिक्षिका कृष्णा तिवारी, पान कुँवर इंटरनेशनल इंटर कॉलेज से शिक्षक मनीष यादव, संत विवेकानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षक केशव आनंद तथा जीसी जीनियस स्कूल की शिक्षिका सीमा पालीवाल को सम्मानित किया गया|

छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मानित किए गए छात्र गण-

सेंट मैरी इंटर कॉलेज से सुहानी वर्मा,अक्षत सिंह व अंशिका केसरवानी, शीतल प्रसाद शोरावाल बालिका इंटर कॉलेज से कु. खुशी एवं कु.सोनी, शिवाजी शिक्षा निकेतन से कु.नंदिनी सिंह एवं विकास चौधरी, आर्यकन्या इंटर कॉलेज से मुस्कान रोशन एवं कु. दिया, ज्ञान स्थली एकेडमी से अर्पित वर्मा एवं कु. खुशी, राजकीय इंटर कॉलेज से कु. अन्नू सविता एवं शिवम शाक्य,अर्चना मेमोरियल इंटर कॉलेज से जतिन कश्यप एवं हर्षिता कुमारी, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज से कु. दीक्षा कुशवाहा एवं कु. लिमी पटेल , सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज मोती झील से युवराज श्रीवास्तव एवं कु.सृष्टि यादव, सेवन हिल्स इंटर कॉलेज इटावा से अच्युत शर्मा एवं कु. श्रेया दीक्षित , पुलिस मॉडर्न इंटर कॉलेज से चिराग राठौर एवं उमा प्रांजल, नारायण कॉलेज ऑफ़ साइंस एवं आर्ट से कु. सांझ अग्रवाल एवं ऋषभ राजपूत, ब्लू बर्ड इंटर कॉलेज से कु. अंजू यादव एवं नितिन कुमार , थियोसॉफिकल इंटर कॉलेज इटावा से राम प्रिंस मिश्र एवं सुकृति शर्मा , सन्त विवेकानंद इंटर कॉलेज से रिद्धिमा मिश्रा एवं मानसी दीक्षित,जी.सी.जीनियस पब्लिक स्कूल से अनुराग एवं आयुषी गौतम को सम्मानित किया गया|

 

इटावा भरथना किसान नेताओं ने 27 सितंबर को भारत बंद को लेकर की बैठक

अरूण दुबे भरथना

किसान नेताओं ने 27 सितंबर को घोषित भारत बंद को लेकर नगर के व्यापारी,दुकानदार सहित आम लोगो से बंदी सफल बनाए जाने की अपील की।

आजाद रोड स्थित निज आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में संयुक्त किसान मोर्चा भरथना के संयोजक अनिल दीक्षित ने कहा कि कृषि कानून को वापस लेने,फसल के न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए गारंटी कानून,निजीकरण को लेकर भारत बंद के दौरान भरथना बाजार भी बंद रखा जाएगा।

किसान यूनियन लोकशक्ति के जिलाध्यक्ष संजीव यादव ने कहा कि जब तक तीनो कृषि कानून वापस नही किए जाएंगे,तब तक हम पीछे नही हटेंगे।

उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिलाध्यक्ष का0 रामप्रकाश ने कहा कि कृषि कानून से किसान ही नही बल्कि देश का गरीब वर्ग भी आहत होगा,उन्होंने श्रम कानून के संसोधन को वापस लेने की मांग की।

प्रेस वार्ता के दौरान किसान यूनियन लोकशक्ति के जिला प्रभारी मधुर यादव,रवि यादव,शिवराम सिंह व सुरेश सिंह आदि मौजूद रहे।

फ़ोटो

इटावा क्राइम ब्रांच ने 83 गुमशुदा मोबाइल किया बरामद

 

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सर्विलांस टीम/ एसओजी टीम द्वारा अथक मेहनत करते हुए इलैक्ट्रानिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर ढूंढे गये जनता के 83 मोबाइल फोन को तलाश कर उनके वास्तविक मालिक को वितरित किया गया । लोगों द्वारा अपने खोये हुए मोबाइलों के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा को प्रार्थना पत्र दिये गये थे जिसके संबंध में तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा सर्विलांस टीम को खोए हुए मोबाइलों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया था । इसी क्रम में सर्विलांस/ एसओजी टीम द्वारा उक्त मोबाइल फोन के संबंध में इलैक्ट्रॉनिक एवं मैनुअल साक्ष्य संकलित कर स्वयं विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर विभिन्न माध्यमों से मोबाइलों को बरामद किया गया अपने गुमशुदा मोबाइलों को पाकर मोबाइल मालिकों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इटावा पुलिस का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया
*बरामद मोबाइल का विवरण-*
1. 20 मोबाइल सैमसंग कम्पनी
2. 14 मोबाइल रीयलमी कम्पनी
3. 15 मोबाइल रेडमी कम्पनी
4. 18 मोबाइल वीवो कम्पनी
5. 01 मोबाइल इनफिनिक्स कम्पनी
6. 01 मोबाइल ऑनर कम्पनी
7. 12 मोबाइल ओप्पो कम्पनी
8. 01 मोबाइल एलजी कम्पनी
9. 01 मोबाइल टेक्नो कम्पनी

इटावा उसराहार हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर जाने से भैंस मरी

अनिल गुप्ता ऊसराहार

ताखा तहसील क्षेत्र के गांव नगला जिंद निवासी उदयवीर उर्फ टिल्लू के घर के सामने हाईटेंशन लाइन निकली है हाईटेंशन लाइन के नीचे बंधी भैंस के ऊपर हाईटेंशन लाइन का तार टूट कर गिर जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो उदयवीर ने बताया वह भैंस को चारा पानी करने के बाद जैसे ही हटे ही थे कि बिजली का तार टूट कर गिर गया वह बाल बाल बच गए बिजली विभाग को कई बार फोन किए गए 15 मिनट बाद बिजली को काटा गया बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में बहुत रोष व्याप्त है

हरदोई गणेश विसर्जन के लिए जाते समय ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी 1 घायल

टडि़यावा/हरदोई
जगदीशपुर से जा रहे, गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए नीम सार सीतापुर रोड इटौली पुल से चंद कदम की दूरी पर ट्रेंक्टर trolleyपलट जाने से घायल हुए गुड्डू पुत्र श्रीपाल , वकील पुत्र मन्नी लाल, निवासी सबरापुर थाना बेहटागोकुल सभी घायल हुए लोगों को स्थानीय पुलिस ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय हरदोई भेजा गया

फिरोजाबाद हत्या आरोपी रविकान्त को जिला जज ने आजीवन कारावास एवं सत्तर हजार रूपये जुर्माने की सजा से दण्डित किया।

नरेन्द्र वर्मा

फिरोजाबाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव फौजदार ने हत्या आरोपी रविकान्त को आजीवन कारावास एवं सत्तर हजार रूपये जुर्माना, जुर्माना अदा न करने पर आठ माह का अतिरिक्त कारावास की सजा से दण्डित किया। जुर्माने की धनराशि का 50 प्रतिशत मृतक आश्रितों को दिये जाने का आदेश पारित किया गया। जेल में बिताई अवधि सजा में समायोजित की जाएगी।

मामला थाना सिरसागंज से जुड़ा है। वादी शिवकुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके भाई राजेश कुमार ने रविकान्त उर्फ बीटू पुत्र रनवीर सिंह निवासी भदपुरा थाना सिरसागंज फिरोजाबाद को सात हजार रूपये की भैंस बेची थी। दिनांक 14 अक्टूबर 2017 को समय करीब दो बजे दिन राजेश कुमार ने बकाया रूपये माॅगे तो रविकान्त ने उसे गालियाॅ देना शुरू कर दिया तब राजेश ने गालियाॅ देने से मना किया और शोरगुल की आवाज सुनकर उसका भाई अवनीश कुमार आ गया जिसने भी गालियाॅ देने से मना किया तभी रविकान्त ने अपने भाई कृष्णवीर तथा हरवेन्द्र को बुला लिया। गंगासिंह के मकान के सामने रविकान्त ने तंमचे से अवनीश कुमार को गोली मार दी। अवनीश कुमार को गम्भीर हालत में ट्रामा सेन्टर ले गये जहाॅ डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के चश्मदीद गवाह प्रदीप कुमार, सुधीर कुमार एवं शैलेश कुमार आदि हैं।
पुलिस ने अभियोग दर्ज कर विवेचना उपरान्त आरोपी रविकान्त, कृष्णवीर एवं हरवेन्द्र के विरूद्व आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया। मुकदमें की सुनवाई एवं निस्तारण जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार फौजदार की न्यायालय में की गयी। न्यायालय ने आरोप लगाया और अभियुक्तगण ने आरोप से इन्कार करते हुए सत्र परीक्षण की माॅग की। न्यायालय में तमाम गवाहों के ब्यान दर्ज किये गये। शासन की ओर से पैरवी जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजीव प्रियदर्शी ने केस को साबित करने के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय की तमाम नजीरें पेश की।
सत्र न्यायाधीश संजीव फौजदार ने पत्रावली पर उपलब्ध तमाम साक्ष्य एवं गवाहों के ब्यानों का गहनता से अध्यन करने के बाद आरोपी कृष्णवीर एवं हरवेन्द्र को साक्ष्य के अभाव में दोषमुक्त किया और अभियुक्त रविकान्त को दोषी पाते हुए खुले न्यायालय में सजा सुनायी।