Thursday , October 24 2024

Editor

आज मौसी के घर जाएंगे भगवान जगन्नाथ, जयकारों के साथ गुंडिचा मंदिर पहुंचा रथ

पुरी:  ओडिशा के पुरी में सोमवार सुबह मंगला आरती और भोग के बाद भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा यात्रा दोबारा शुरू हुई। हरि बोल और जय जगन्नाथ की जयकार के साथ भक्तों ने दोगुने उत्साह से रथों की रस्सियां खींचीं। ढोल की थाप और मंजीरों की ताल से ताल मिलाते हुए भक्त दोपहर बाद सबसे पहले भगवान बलभद्र के रथ तालध्वज साथ देवी गुंडिचा के मंदिर पहुंचे।

कुछ देर में उनकी बहन देवी सुभद्रा का रथ दर्पदलन भी अपनी मौसी के मंदिर पहुंचा। आखिर में भगवान जगन्नाथ जी भी रथारूढ़ होकर भक्तों के साथ पहुंच गए। अब मंगलवार सुबह तक वे रथों में ही सवार रहेंगे और पूजा के बाद मंदिर में प्रवेश करेंगे। 53 साल बाद इस बार पुरी में रथयात्रा दो दिनों की है। रविवार को यात्रा का पहला दिन था, जिसे सूर्यास्त के ही साथ रोक दिया गया था।

ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में रथयात्रा के दौरान एक श्रद्धालु श्याम सुंदर किशन (45) की रथ के पहिये के नीचे आने से मौत हो गई। यह हादसा रविवार को कुकुजंघा गांव में जगन्नाथ मंदिर के रथ को खींचने के दौरान हुआ।

पुरी में 130 लोग घायल
उधर, पुरी में रथयात्रा के दौरान रविवार को कुछ पुलिसकर्मियों समेत लगभग 130 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से आधे लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 40 लोगों का इलाज चल रहा है।

50 की उम्र के बाद भी दिखाना है स्टाइल तो नीतू कपूर के इन लुक्स से लें टिप्स

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू कपूर आज अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। आज भले ही हर कोई उन्हें उनके नाम से जानता हो, लेकिन एक समय था जब उन्होंने ये मुकाम हासिल करने के लिए काफी मेहनत की थी। नीतू कपूर का असली नाम हरनीत कौर है। काफी संघर्ष के बाद उन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।

शुरुआती दिनों में कई फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें पहचान नहीं मिली, लेकिन कुछ समय के बाद उन्होंने फिल्म जगत में अपना सिक्का जमा लिया। एक समय था, जब लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते थे। आज के समय में भी वो खूबसूरती और स्टाइल के मामले में सभी को टक्कर देती हैं।

उनके कई लुक्स ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर आप उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकते। अगर आप भी बढ़ती उम्र में खूबसूरत और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो नीतू कपूर के लुक्स से टिप्स ले सकती हैं।

इंडो वेस्टर्न लुक

इस तरह का इंडो वेस्टर्न लुक आप किसी पार्टी में कैरी कर सकती हैं। ये आपको स्टाइलिश दिखने में मदद करेगा। इसे आप दफ्तर की पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। नीतू कपूर ने अपने इस इंडो वेस्टर्न लुक को कानों में इयररिंग्स, हाथ में कड़े और अंगूठी से पूरा किया है।

को-ऑर्ड सेट

आजकल को-ऑर्ड सेट काफी चलन में हैं। ऐसे में आप चाहें तो इस तरह का को-ऑर्ड सेट खरीदने से पहले नीतू कपूर से टिप्स ले सकती हैं। उनके ऊपर तो ये काफी अच्छा लग रहा है। बॉस लेडी लुक कैरी करने के लिए आप इसे पहन सकती हैं।

प्लाजो सूट लुक

आजकल की महिलाओं को प्लाजो काफी पसंद आता है। इसकी वजह है कि ये काफी आरामदायक होता है। ऐसे में आप चाहें तो इस तरह के ब्लू रंग के प्लाजो सूट को अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ हील्स जरूर पहनें। इसी से आपका लुक पूरा होगा।

पटियाला सूट लुक

नीतू कपूर एक पंजाबी परिवार से आती हैं, ऐसे में उनका पटियाला सूट पहनना तो स्वाभाविक है। अगर आप चाहें तो उनके पटियाला लुक से टिप्स ले सकती हैं। इस गुलाबी रंग के पटियाला सूट में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके इस सूट पर सिल्वर हैवी बॉर्डर लगा है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है।

क्या ट्राइग्लिसराइड बढ़ने से भी हो सकता है हार्ट अटैक? कैसे रखें इसे कंट्रोल

हृदय रोग और हार्ट अटैक के मामले कम उम्र के लोगों में तेजी से बढ़ते देखे जा रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने के कारण हृदय रोगों का जोखिम हो सकता है जिसको लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतते रहने की जरूरत होती है। पर क्या आप जानते हैं कि ट्राइग्लिसराइड का बढ़ा हुआ स्तर भी हृदय स्वास्थ्य के लिए कई प्रकार की समस्याओं को बढ़ाने वाला हो सकता है?इतना ही नहीं ट्राइग्लिसराइड के बढ़े हुए स्तर पर अगर ध्यान न दिया जाए तो इसके कारण हार्ट अटैक का जोखिम भी काफी बढ़ जाता है।

ट्राइग्लिसराइड्स एक प्रकार का फैट है जिसे लिपिड कहा जाता है। ट्राइग्लिसराइड्स कुछ प्रकार के खाद्य पदार्थों, विशेष रूप से मक्खन, तेल और अन्य वसा वाले स्रोतों से आते हैं। वैसे तो इसे हानिकारक नहीं माना जाता है पर अगर इसकी मात्रा अधिक हो जाए तो इससे कई प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा हो सकता है।

ट्राइग्लिसराइड से होने वाली दिक्कतें

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं, हाई ट्राइग्लिसराइड्स धमनियों को सख्त करने या धमनी की दीवारों को मोटा बनाने का कारण बन सकती है जिससे स्ट्रोक, दिल का दौरा पड़ने और हृदय रोगों का खतरा बढ़ जाता है। ट्राइग्लिसराइड्स के बहुत अधिक बढ़ने के कारण अग्न्याशय (पैन्क्रियाटाइटिस) की सूजन का खतरा भी काफी बढ़ जाता है।

डॉक्टर कहते हैं, बढ़ते हृदय रोग और हार्ट अटैक के जोखिमों को कम करने के लिए सभी लोगों को नियमित रूप से लिपिड की जांच कराते रहना चाहिए। इससे ट्राइग्लिसराइड्स और कोलेस्ट्रॉल दोनों के स्तर का आसानी से अंदाजा लगाने में मदद मिलती है।ट्राइग्लिसराइड्स को कंट्रोल में रखने के लिए आहार कुछ बदलाव करना आवश्यक हो जाता है।

कुछ सब्जियों से बना लें दूरी

हरी सब्जियों को वैसे तो सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी माना जाता है पर जिन लोगों का ट्राइग्लिसराइड बढ़ा हुआ रहता है उन्हें स्टार्च वाली सब्जियों जैसे मकई और मटर आदि के अधिक सेवन से बचना चाहिए। स्टार्च वाली चीजों से परहेज करके ट्राइग्लिसराइड्स के स्तर को कंट्रोल में रखने में मदद मिल सकती है। खाने में हाई कैलोरी वाली चीजों की मात्रा भी कम रखनी चाहिए।

शराब बहुत नुकसानदायक

जो लोग शराब पीते हैं उनमें शराब न पीने वालों की तुलना में कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड दोनों का स्तर बढ़ने का जोखिम देखा जाता रहा है। अध्ययनों में पाया गया है कि शराब के कारण न सिर्फ ट्राइग्लिसराइड की मात्रा बढ़ने का खतरा रहता है साथ ही ये रक्तचाप और हृदय संबंधित अन्य समस्याओं का भी कारक है। हृदय स्वास्थ्य को ठीक बनाए रखने के लिए शराब और धूम्रपान दोनों से दूरी बनाकर रखना आवश्यक माना जाता है।

ये चीजें भी बढ़ा देती हैं जोखिम

रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट भी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं क्योंकि इसमें से अधिकतर लाभकारी पोषक तत्व और फाइबर निकाल दिए जाते हैं। शोधकर्ताओं ने बताया कि रिफाइंड कार्बोहाइड्रेट से भरपूर खाद्य पदार्थ ट्राइग्लिसराइड के स्तर को बढ़ाते हैं। सफेद ब्रेड, पास्ता, सफेद चावल, कैंडी, पैक्ड-प्रोसेस्ड चीजों के अधिक सेवन के कारण ट्राइग्लिसराइड का स्तर बढ़ने और तमाम प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा हो सकता है।

बेसहारा मासूमों की मदद के लिए महिला ने छोड़ी नौकरी, 3000 बच्चों को दिया आश्रय

केरल के कोझिकोड में रहने वाली अंजना राजगोपाल की पढ़ाई लिखाई कर्नाटक के बेलारी में हुई। उनके पांच भाई बहन हैं, जिसमें तीनों भाई छोटे और दो बहनें बड़ी हैं। बाद में उनका पूरा परिवार बेलारी से दिल्ली शिफ्ट हो गया। बड़ी बहनों की शादी और मां की तबीयत ठीक न होने के कारण उनके ऊपर कई जिम्मेदारियां आ गईं। उन्होंने नौकरी करना शुरू किया और एक समाचार पत्र के स्टोर्स डिपार्टमेंट में काम करने लगीं।

अंजना में दया भाव

महज 10 वर्ष का आयु में अंजना गरीब बच्चों की हालत देख दुखी हो जाया करती थीं। जब उनकी नजर ऐसे बच्चों पर पड़ती जो नाच गाकर पैसे मांगने आते और भूख-प्यास से बिलखते तो वह विचलित हो जाया करती थीं।

एक बार दफ्तर जाते समय अंजना ने व्यक्ति को एक विकलांग बच्चे को पीटते देखा, जिसका अंजना ने विरोध किया। उन्हें पता चला कि बच्चे का कोई नहीं था। वह बच्चे को अपने साथ घर ले आईं। बच्चे का नाम रजत था, जिसे उन्होंने पढ़ाया लिखाया। आज वह 10 साल का बच्चा 45 की उम्र का हो गया है।

मां का देहांत

जब अंजना 28 वर्ष की हुईं तो उनकी मां का निधन हो गया। बाद में पिता जी भी चल बसे। इसके बाद अंजना ने अपना जीवन ऐसे ही असहाय बच्चों को समर्पित कर दिया और दो दिव्यांग बच्चों को शरण दी। धीरे-धीरे संख्या बढ़ने लगी। शुरू में वह अपने वेतन से बच्चों का पालन पोषण करती थीं लेकिन जब बच्चे ज्यादा आने लगे तो उनकी सहेलियों और एक संस्था ने भी मदद की।

बाद में अंजना ने ‘साई कृपा’ नाम से संस्था शुरुआत की। बच्चों को संभालने में मुश्किलें आईं क्योंकि वो नौकरी भी करती थीं। बच्चों की देखरेख के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। दोस्तों और परिवार के लोगों ने कहां कि अनाथ बच्चों के लिए नौकरी क्यों छोड़ रही लेकिन दृढ़ संकल्प ने उन्हें पीछे हटने नहीं दिया। उन्होंने चंदा मांगना शुरू किया। चैरिटी शोज किए और फंड जुटाया। एक फाउंडेशन ने संस्था को पूरी बिल्डिंग खरीदकर दी।

बाल कुटीर में 3 हजार बच्चे

उनके बाल कुटीर में तीन हजार से अधिक बच्चों को आश्रय मिला, जहां नवजात से 10-12 साल तक के बच्चे आते हैं। अस्पताल में अगर कोई बच्चा छोड़ जाता है तो उसे भी अस्पताल प्रशासन अंजना के बाल कुटीर में दे जाते हैं। बच्चों को सारा लालन पालन सेंटर में होता है और उनके लिए परिवार खोजने की कोशिश की जाती है।

बच्चों की शिक्षा के लिए खोला स्कूल

कई स्कूलों ने बाल कुटीर के बच्चों को दाखिला नहीं लिया तो नांग्ला वाजिदपुर में श्री साईं शिक्षा संस्थान नाम से स्कूल की शुरुआत की गई, जहां बाल कुटीर के बच्चों के साथ ही गांव के गरीब बच्चे भी पढ़ते हैं। इसके अलावा नोएडा में भी श्री साईं बाल संसार स्कूल खोला गया, जहां भीख मांगने वाले बच्चों को पढ़ाया जाता है। साथ ही इसकी एक शाखा वात्सल्य वाटिका की शुरुआत की गई, जो स्पेशल चाइल्ड के लिए है।

‘शाहरुख खान ने ‘कभी अलविदा ना कहना’ में की मेरी भूमिका की नकल’, PAK कलाकार तौकीर नासिर का दावा

पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री के वरिष्ठ अभिनेता तौकीर नासिर ने कथित तौर पर दावा किया है कि बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी एक फिल्म में उनके काम की नकल की है और उन्हें श्रेय नहीं दिया है। अभिनेता नासिर ने हाल ही में इस्लामाबाद में पाकिस्तान राष्ट्रीय कला परिषद (पीएनसीए) के महानिदेशक के रूप में काम किया है और उन्हें प्राइड ऑफ पाकिस्तान, तमगा-ए-इम्तियाज और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। अब अभिनेता ने किंग खान द्वारा उनके स्वयं के योगदान के लिए उचित श्रेय नहीं दिए जाने के कारण मान्यता न मिलने पर अपनी निराशा व्यक्त की है।

PAK कलाकार तौकीर नासिर का दावा
यूट्यूब चैनल “जबरदस्त विद वसी शाह” पर दिए गए एक इंटरव्यू में तौकीर नासिर ने बताया कि शाहरुख खान अक्सर उनके काम की तारीफ करते थे और कई लोगों को शुभकामनाएं भेजते थे। उन्होंने कहा, “शाहरुख खान एक प्रतिभाशाली अभिनेता हैं, लेकिन उनके द्वारा मेरे योगदान को मान्यता न मिलना निराशाजनक है।”

शाहरुख ने नहीं दिया श्रेय
जब उनसे उस फिल्म के बारे में पूछा गया, जिसमें शाहरुख खान ने कथित तौर पर उनके काम की नकल की थी, तो नासिर ने दावा करते हुए कहा, “फिल्म ‘कभी अलविदा ना कहना’ में शाहरुख की भूमिका ड्रामा ‘परवाज’ में उनके किरदार की सीधी नकल थी”। उन्होंने कहा, “यहां तक कि फिल्म में दिखाए गए घायल पैर का सीन भी ड्रामा में मेरी भूमिका से उधार लिया गया था।”

करण जौहर को भी लिया आड़े हाथों
तौकीर नासिर ने कहा, “‘कभी अलविदा ना कहना’ मूल रूप से ‘परवाज’ की कहानी पर आधारित थी, जिसे प्रसिद्ध लेखक मुस्तनसर हुसैन तरार ने लिखा था। शाहरुख खान को अपनी प्रेरणा के लिए उचित श्रेय देना चाहिए था।” नासिर एक कदम आगे निकल गए और उन्होंने फिल्म निर्माता करण जौहर को भी अपनी प्रेरणा के लिए उन्हें और मुस्तनसर हुसैन तरार को श्रेय न देने के लिए आड़े हाथों लिया। “कभी अलविदा ना कहना” साल 2006 में रिलीज हुई एक रोमांटिक ड्रामा है।

गायिका उषा उत्थुप के पति जानी चाको उत्थुप का निधन, दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत

मशहूर गायिका ऊषा उत्थुप के पति जानी चाको उत्थुप का निधन हो गया है। जानी चाको ने सोमवार को कोलकाता में आखिरी सांस ली। उनकी उम्र 78 साल थी

टीवी देखते समय की थी बैचेनी की शिकायत
ऊषा उत्थुप के परिजनों के मुताबिक, जानी अपने घर पर टीवी देख रहे थे और उसी दौरान उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से जानी चाको की मौत हुई। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को जानी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

कौन थे जानी चाको उत्थुप
जानी चाको उत्थुप पॉप आइकन ऊषा उत्थुप के दूसरे पति थे। जानी चाय बागान क्षेत्र से जुड़े हुए थे। उषा और जानी की पहली मुलाकात 70 के दशक में प्रतिष्ठित ट्रिनकास में हुई थी। उषा एक बेटी अंजलि उत्थुप और एक बेटे सनी उत्थुप की मां है।

ऊषा उत्थुप को शशि कपूर ने दिया था ब्रेक
शशि कपूर ने ऊषा उत्थुप को पहला ब्रेक दिया था। ऊषा ‘अरमान’, ‘डिस्को डांसर’, ‘शालीमार’, ‘शान, वारदात’, ‘अरमान’, ‘दौड़’, ‘भूत’, ‘हैट्रिक’, ‘प्यारा दुश्मन’ और ‘जॉगर्स पार्क’ समेत कई फिल्मों में गाने गा चुकी हैं। वो हमेशा कांजीवरम साड़ी, फूलों का गजरा और बड़ी गोल बिंदी में दिखाई देती हैं। उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत होटलों में गाने से की थी।

अभिनय के अलावा गाना भी गा चुकी है ये अभिनेत्रियां, हेमा मालिनी का नाम भी हैं शामिल

हेमा मालिनी, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्रियां हैं। इनके अभिनय को दर्शक पसंद करते हैं और इन सभी के चाहने वालों की संख्या लाखों-करोड़ों में हैं। हालांकि, इन चारों की पहचान केवल फिल्मों में अभिनय करने तक ही सीमित नहीं है। ये सभी गायकी में भी अपना हाथ आजमा चुकी हैं। आइए जानते हैं कि इन्होंने कौन-कौन से गाने गाए हैं।

आलिया भट्ट

अभिनेत्री आलिया भट्ट उड़ता पंजाब फिल्म में इक कुड़ी और हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया में ‘मैं तेनु समझावां’, ‘हाईवे’ फिल्म में ‘सूहा साहा’ और ‘सड़क 2’ में ‘तुम से ही’ गाना गा चुकी हैं। आलिया की आने वाली फिल्म की बात करें तो वो जल्द ही ‘जिगरा’ में मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी।

परिणीति चोपड़ा

परिणीति चोपड़ा ने ‘मेरी प्यारी बिंदू’ फिल्म में ‘माना कि हम यार नहीं’ गाना गाया था। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना की जोड़ी देखने को मिली थी। इसके अलावा उन्होंने ‘केसरी’ फिल्म में ‘तेरी मिट्टी’ को भी गाया था। परिणीति पिछली बार ‘चमकीला’ फिल्म में नजर आई थी।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने अंग्रेजी गाना ‘इन माय सिटी’ और ‘टॉक्सिक’ गाकर सनसनी मचा दी थी। इसके अलावा उन्होंने ‘कान्ट मेक यू लव मी’, ‘इरेज’ और ‘मेल्ट डाउन’ भी गाया है। ‘दिल धड़कने दो’ फिल्म के टाइटल ट्रैक में भी उनकी आवाज सुनने को मिली थी।

हेमा मालिनी

ड्रीम गर्ल के नाम से जाने जानी वाली अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी भी फिल्म में गाना गा चुकी हैं। दिग्गज अभिनेत्री ने किशोर कुमार के साथ ‘पीने वालों को पीने का बहाना’ गाना गाया था। यह गाना ‘हाथ की सफाई’ फिल्म में था।

आज का राशिफल: 09 जुलाई 2024

मेष राशि: 
आपका दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और आपको आय के नए-नए स्रोत मिलेंगे। आपकी आय के सोर्स बढ़ने से आपको खुशी होगी। आप परिवार के सदस्यों की जरूरतों की पूर्ति भी आसानी से कर पाएंगे। माता-पिता से आप अपने पारिवारिक समस्याओं को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपके घर आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें आपका धन खर्च बढ़ेगा।
वृष राशिः 
आज का दिन आपके लिए सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर काम का दबाव अधिक रहेगा, लेकिन आप अपने कामों से घबराएंगे नहीं। आपको एक लक्ष्य को पकड़कर चलना बेहतर रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।
मिथुन राशि :
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप जोखिम उठाने से बचें, नहीं तो आपको उसमें कोई भारी नुकसान हो सकता है। आपने यदि किसी मित्र के कहने में आकर बिजनेस के किसी स्कीम में धन लगाया, तो वह आपके लिए बेकार रहेगी। सरकारी नौकरी के तलाश कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं।
कर्क राशि: 
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहना होगा। आपका कोई विरोधी आज आपको परेशान कर सकता है। माता-पिता से आज कोई भी बात ना छुपाए नहीं तो उन्हें इस बात का बुरा लग सकता है। यदि आपको कार्यक्षेत्र में कोई जिम्मेदारी दी जाए तो आप उसे पूरा जरूर करें। आपकी मेहनत का आज आपको पूरा फल मिलेगा।
सिंह राशि: 
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। करियर में भी आज आपको अच्छा लाभ मिलता दिख रहा है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ किसी कहीं घूमने जा सकते हैं, जिससे उनके रिश्ते में चल रहे अनबन भी दूर होंगी। आपको सरकारी क्षेत्र में पूरा लाभ मिलेगा और आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ने से आपको खुशी होगी।
कन्या राशि:
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आपने यदि किसी से कुछ पुराना कर्ज लिया था, तो उसे भी आप आसानी से उतार पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आपकी कोई जिम्मेदारी भरा काम मिलने से आप परेशान रहेंगे। सरकारी नौकरी के प्रयासो में लगे लोगों को सफलता मिलने की संभावना है। माताजी का कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।
तुला राशिः 
आज का दिन आपके लिए किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखने के लिए रहेगा। आपको किसी धन संबंधित मामलों मे बहुत ही सावधान रहकर काम करना होगा। आपकी कोई पुरानी गलती कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के सामने बड़ी हो सकती है, जिसका असर आपके प्रमोशन पर पड़ेगा। आप अपने बिजनेस की कुछ योजनाओं में अच्छा धन लगाएंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। विद्यार्थियों को इधर-उधर ध्यान ना लगाकर अपनी पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना होगा।
वृश्चिक राशिः 
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। गृहस्थ जीवन में आपकी खुशियां बढ़ेंगी और दोनों के बीच प्रेम गहरा होगा। अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। आप किसी काम को लेकर योजना तो बनाएंगे, लेकिन आपके उसे पूरे होने में विघ्न बाधा तो आयेगी। विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको फोन कॉल के जरिये कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। आपको किसी प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी करना अच्छा रहेगा।
धनु राशिः 
आज का दिन रोजगार की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। कुछ मौसमी बीमारियां आपको अपनी चपेट में ले सकती है। नौकरी की तैयारी में लगे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को सावधान रहना होगा। आपको अपनी माताजी सेहत की चिंता सता सकती है। आप किसी से तर्क वितर्क में ना पड़े। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की छवि और निखरेगी, जिससे उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा।
मकर राशिः
आज का दिन आपके लिए अक्समात लाभ दिलाने वाला रहेगा। आपको किसी बात को लेकर तनाव बना रहेगा। आप अपने कामों को कल पर टालने से बचें, नहीं तो उनमें आपको कोई समस्या खड़ी हो सकती है। आप जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। परिवार में अच्छे से पार्टी का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। बड़े सदस्य यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उस पर अमल आवश्यक करें, तो आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां पर पूरा ध्यान देंगे।
कुंभ राशिः 
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। आपको किसी अनजान व्यक्ति से लेनदेन करने से बचना होगा। कारोबार में आपकी साख चारों ओर फैलेगी और आपके सहयोगी भी कामों में आपकी पूरी मदद करेंगे। आप यदि किसी से धन उधार लेंगे, तो वह भी समय में आपको आसानी से मिल जाएगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।
मीन राशिः 
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। संतान पक्ष की ओर से आपको खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपके प्रभाव और प्रताप में वृद्धि होगी। किसी नए काम की शुरुआत करने में आपके परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा। बिजनेस में भी आपको मन मुताबिक लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आपको जल्दबाजी में कोई काम नहीं करना है, नहीं तो उसमें आपसे कोई गड़बड़ी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अपनी मेहनत से एक अच्छा मुकाम हासिल करेंगे।

1 साल पहले किया था प्रेम विवाह, कहासुनी के बाद पहले पति, फिर पत्नी ने फंदे लटककर दी जान

सोनभद्र: सोनभद्र जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां महज एक साल पहले प्रेम विवाह रचाने वाले दंपती ने रविवार की रात घर में फंदे से लटककर जान दे दी। घटना से पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। पहले पति ने फंदा लगाया और फिर बदहवास पत्नी ने जान दे दी। दंपती के इस कदम से लोग स्तब्ध हैं। घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह गांव की है। पुलिस दोनों के शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है।

यह है पूरा मामला
कुंडाडीह गांव के चंद्रभान नगर टोला निवासी भोला (22) गांव की ही पूनम (20) से प्रेम करता था। दोनों ने एक साल पहले विवाह रचाया था। बताते हैं कि रविवार की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। विवाद इस कदर बढ़ा कि पूनम ने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस बुला लिया। मौके पर पहुंची पीआरवी ने रात में दोनों को समझाकर लौट गई।

इसके बाद पति-पत्नी अलग-अलग कमरों में जाकर सो गए। रात करीब एक बजे पूनम पति के कमरे में गई तो वहां भोला का शव गमछे के सहारे फंदे पर लटक रहा था। यह देख वह सन्न रह गई। चीख-पुकार सुनकर अन्य घरवाले भी पहुंच गए। सभी आंगन में विलाप कर रहे थे कि अचानक पूनम वहां से उठकर अपने कमरे में चली गई और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

कुछ देर बाद जब अन्य सदस्य कमरे की ओर गए तो वहां खिड़की से झांकने पर पूनम की लाश भी फंदे पर लटकती नजर आई। दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर कब्जे में लिया। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी भेज दिया। एसओ हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद के बाद घटना हुई है। परिजनों से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

युवक ने फंदा लगाकर दी जान, साल भर बाद मायके से वापस आई थी पत्नी

हरदोई:  हरदोई जिले में सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर गांव में एक साल बाद मायके से पत्नी के आने के पांच दिन बाद पति ने फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक के पिता ने ससुरालीजनों पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। सांडी थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी कपिल यादव (22) खेती करता था। कपिल की शादी 16 मई 2023 काे रक्षा देवी के साथ हुई थी।

शादी के कुछ दिन बाद ही विवाद के कारण पत्नी मायके चली गई थी। कपिल ने कई बार उसे वापस बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं आई। पांच दिन पहले कपिल के ससुरालीजन रक्षा को आदमपुर छोड़ गए। सोमवार सुबह कपिल घर से बिना कुछ बताए चला गया था और फिर दिन में लगभग 11 बजे उसका शव गांव के पश्चिम स्थित एक बाग में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर जानकारी परिजनों को दी।

कपिल के पिता सेवाराम ने बताया कि बीते गुरुवार को कपिल के ससुरालीजन घर आए थे और कपिल के साथ मारपीट की थी। इससे आहत होकर उसने खुदकुशी कर ली। थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फिलहाल पुलिस को दी गई सूचना में कोई आरोप नहीं लगाए हैं। परिजन कोई तहरीर देंगे तो मामला दर्ज किया जाएगा।