Thursday , October 24 2024

Editor

औरैया सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी के 2 वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकारों ने दी बधाई

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया सदर पुलिस क्षेत्रधिकारी सुरेन्द्र नाथ यादव जी की कुशल व निष्पक्ष कार्य प्रणाली को देखते हुए व जनता के बीच मे पुलिस की अच्छी छवि को बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देने पर ऐसे अधिकारियों का मनोवल बढ़ाने के लिए पत्रकारों ने उन्हें सम्मानित करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाये की इस क्रम में सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत सहित ऑल इंडियन रिपोर्टर एशोसिएशन (आईरा) के मण्डल उपाध्यक्ष के0के0चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष अश्विनी वाजपेयी, महासचिव अंजुमन तिवारी,जिला उपाध्यक्ष नितिन शुक्ला, कोषाध्यक्ष , विधिक सलाहकार एडवोकेट मो0 हाशिम बिकास श्रीवास्तव आदि ने फूलबुके एवं प्रतीक चिन्ह देकर व मुँह मीठा कराकर उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी ।

औरैया,संवेदना ग्रुफ परिवार के सम्मान समारोह दो सैकड़ा से अधिक लोगों को किया सम्मान

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया/ नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत रविवार को श्री गोपाल वाटिका में अधिष्ठापन एवम सम्मान समारोह आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य समाज के उन अतिविशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित करना था जिन्होंने अपने सत्कर्मों द्वारा एक उदाहरण प्रस्तुत किया है ।। कार्यक्रम का शुभारंभ गौ माता के पूजन से हुआ । जिसमें संवेदना ग्रुप के सम्मानित सदस्यों ने माता के पूजन के साथ शंखनाद किया । जिससे सम्पूर्ण वातावरण में ऊर्जा का संचार हुआ । इसके उपरांत भारतीय बालिका विद्यालय की प्राचार्या श्री मती गीता चतुर्वेदी द्वारा माँ सरस्वती की स्तुति की गई । तदोपरांत संचालक महोदय द्वारा संस्था के जनहित के कार्यों पर प्रकाश डाला गया । तत्पश्चात संवेदना के सहयोगियों के सम्मान कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया । संवेदना के जनहितकारी प्रकल्पों में विशेष सहयोग के लिए श्री ईश्वर राठौर , श्री राम सजीवन गहोई , डॉ० एस०एस०एस० परिहार , श्री कमल वर्मा एवम श्री सूरज अवस्थी जी को संस्था के सबसे बड़े पुरस्कार *”संवेदना श्री”* से सम्मानित किया गया कमल वर्मा कार्यक्रम में मौजूद न होने के कारण उनकी माता श्रीमती शांति देवी एवं पुत्र देव सिंह वर्मा को सम्मानित कर पुरस्कार दिया गया जिसके पश्चात सम्पूर्ण प्रांगड़ तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा ।
इसके पश्चात योगा , आध्यात्म आदि से संबंधित अनेक कार्यक्रम हुए तथा सदस्यों को सम्मानित किया जाता रहा । वक्ताओं ने संस्था के विभिन्न प्रकल्पों के निःशुल्क भोजन वितरण ,नेकी की दीवार , वस्त्र बैंक मुफ्त कंपटीशन कोचिंग गौरैया संरक्षण प्याऊ निर्धन कन्या विवाह में मदद श्री हनुमान चालीसा पाठ मुक्तिधाम सेवा रथ आदि सेवा कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की वक्ताओं ने कहा समाज में इस तरह की संस्थाओं की आवश्यकता है इस कार्यक्रम में करीब 300 लोगों को उनके सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। संवेदना परिवार के सक्षम सेंगर,संजीव पोरवाल, अनुपम पोरवाल ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया व संस्था में निरंतर सहयोग करने के लिए अपील की इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक मनोज अवस्थी जी पूर्व प्रधानाचार्य पीके शुक्ला श्रीकांत पोरवाल दिल्ली राजीव पोरवाल दिल्ली डॉक्टर अनिल पोरवाल, सतेन्द्र सेंगर “राष्ट्रीय अध्यक्ष” मीडिया अधिकार मंच भारत प्रवीण रोहित चौहान डॉ गौरव वर्मा पंकज मिश्रा नितेंद्र सिंह सेंगर अमित यादव मोनू शिवम सक्सेना आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

औरैया सड़क पर भरा पानी ग्रामीण लोग परेशान

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया /विकास खण्ड सहार गांव ग्राम पंचायत ढिकियापुर में मैन रोड़ पर जलभराव कि समस्या से फैल रही बीमारी नही हुई सुनवाई सहार ब्लाक के ढिकियापुर में मैन रोड़ पर जलभराव कि वजह से कई तरह की विमारिया फैल रही है वा मैन रोड़ से जुड़े घसा का पुरवा वा सुखमपुर से आने जानें वाले स्कूली बच्चे वा दोनो गांव के ग्राम वासी परेशानी का सामना करते हैं व जलभराव की वजह से उस पल रहे मच्छरो की वजह से बीमारी फैल रही है जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान से कई वर कर चुके हैं जिसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है यहा शाम होते ही लोग अपने घरों के शिवर टैंक में समर का पाइप डालकर कई घंटों तक पानी चलते हैं जिसकी वजह से कई विमारियो का खतरा बना रहता है पास में बने घर बीमारी फैल चुकी है जो कि हरिश्चंद्र समेत कई लोग इसकी चपेट मे आ चुके हैं जिनका इलाज अभी चल रहा है जिसकी सिक्यत कई बार हो चुकी है ग्राम वासियों का कहना है की ढिकियापुर में तालाब पर अवैध कब्जे दारो की वजह से इस समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है गांव से लगे तालाब जो कि 1 एकड़ का तालाब है जिस पर अवैध कब्जे दारो ने अवैध कब्जा कर रखा है इस वजह से ढिकियापुर गांव जगह जगह जलभराव कि समस्या आ रही है अत उच्च आधकारियो से निवेदन है की इसकी जांच की जाइए तथ सही पाए जाने पर कब्जे दारो पर उचित कार्य वाई की जाइए जिससे जल निकासी समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सके समस्या से जूझ रहे लक्ष्मण ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड नं 2 रवि नारायण, रामनाथ कठेरिया ,सत्यनारायण वेरिया राहुल रामनारायण, शिव नारायण दिनेश चंद्र उर्फ रामू रमेश दोहरे गुड्डू यादव समस्त ग्रामवासी

,,समस्त ग्रामवासी ढिकियापुर,,

जहां तुम हो, वहीं काबा है और वहीं काशी है और वहीं कैलाश है, वहीं गिरनार है

हम उसी के गांव में हैं। हम उसी के मंदिर में विराजमान हैं। जहां तुम हो, वहीं काबा है और वहीं काशी है और वहीं कैलाश है, वहीं गिरनार है
यह सारा गांव उसी का है। ये सब आंचल उसी के हैं। ये आकाश में उठे हुए बादल उसी के आंचल हैं। और यह चांदत्तारों की सजी बारात उसी की आंखें हैं। यह फूलों में जो मुस्कुराया है, कौन है? वृक्षों में जो हरा हो उठा है, वह कौन है? पशुओं में, पक्षियों में, मनुष्यों में, मुझ में, तुम में जो जाग्रत है, जो चैतन्य है, वह कौन है? हम उसी के गांव में हैं। हम उसी के मंदिर में विराजमान हैं। जहां तुम हो, वहीं काबा है और वहीं काशी है और वहीं कैलाश है, वहीं गिरनार है। कहीं और जाना नहीं, कुछ और पाना नहीं।

परमात्मा मिला हुआ है, इस बोध का नाम प्रार्थना है।

परमात्मा को पाना है, ऐसी अगर आकांक्षा है तो यह प्रार्थना नहीं है। परमात्मा मिला ही हुआ है; अब क्या करें? नाचें, खुशी मनाएं, जश्न मनाएं, उत्सव होने दें। परमात्मा मिला ही हुआ है श्वास—श्वास में; गीत गाएं, स्तुति को जगने दें। उसकी महिमा, उसका प्रसाद तो बरस ही रहा है। और क्या चाहते हो!

तुम्हारी भूल, सिर्फ इतनी ही है कि तुमने प्रार्थना बड़ी परंपरागत ढंग से शुरू की। और तुम उसी परंपरागत प्रार्थना को यहां आकर भी किए जा रहे हो!

मेरी दृष्टि को समझने की कोशिश करो।

पूछते हो तुम: मैं प्रभु को पुकारता हूं। प्रभु को जानते हो जो पुकारोगे? उसका नाम, पता, ठिकाना कुछ मालूम है? राम को पुकारते होओगे—धनुर्धारी राम! कि कृष्ण को पुकारते होओगे—मोरमुकुट, मुरली वाले कृष्ण! कि बुद्ध को पुकारते होओगे, कि महावीर को! मगर ये सब तो तरंगें ही हैं उसके सागर की। उसको इन्होंने जान लिया है, इसलिए इन्हें हमने भगवान कहा है। जिसने उसे जाना, वही भगवान। तुम भी भगवान हो, सिर्फ अपने से अपरिचित हो, बस इतनी भूल हो रही है। सिर्फ अपनी तरफ पीठ किए खड़े हो, इतनी भूल हो रही है।

किसको पुकारते हो? उसका कोई नाम है! उसका कोई भी नाम नहीं। किस दिशा में पुकारते हो? उसकी कोई दिशा है! सब दिशाओं में वही है। कौन—सा विधि—विधान है तुम्हारी प्रार्थना का? फूल चढ़ाते हो शंकर जी की पिंडी पर? घंटी बजाते हो? गायत्री पढ़ते हो? वेद की ऋचाएं दोहराते हो? कि कुरान की आयतें गुनगुनाते हो? क्या करते हो?

यह सब तो शब्द ही हैं। प्रार्थना का इनसे कुछ लेना—देना नहीं है। प्रार्थना तो मौन समर्पण है। वहां वेद भी छूट जाते हैं, कुरान—बाइबिल भी छूट जाती हैं। वहां हिंदू हिंदू नहीं होता, मुसलमान मुसलमान नहीं होता, ईसाई ईसाई नहीं होता। प्रार्थना में प्रार्थी होता है। वहां कोई और नहीं बचता! वहां मन ही नहीं बचता। मांगने वाला गया कि मन गया। मन है भिखमंगा। मन का रूप है: और मिले, और मिले, और मिले…।

तुम किस प्रभु को पुकारते हो? आकाश की तरफ देख कर? पृथ्वी में वह नहीं है? आंख खोलकर पुकारते हो? आंख बंद करो तो वह नहीं है? आंख बंद करके पुकारते हो? आंख खोलो तो वह नहीं है? कोई विधि—विधान नहीं है उसे पुकारने का। सिर्फ समग्ररूप से मौन हो जाने में ही तुम्हारे भीतर जो अहोभाव जगने लगता है—निःशब्द। तुम्हारे भीतर ही एक दीया जलने लगता है—शून्य का, मौन का; निर्विकल्प; निर्विचार का। अकंप उसकी लौ होती है। तुम्हारे भीतर ही एक सुगंध फूटने लगती है। तुम्हारे भीतर का ही कमल खिलता है। वहीं सुगंध प्रार्थना है।

प्रार्थना कोई क्रियाकांड नहीं है कि ऐसे की, कि वैसे की, प्रार्थना सहज स्फूर्त आनंद का भाव है। जहां बैठे, वहीं हो गई, जहां खड़े हुए, वहीं हो गई। चलते—चलते हो गई, काम करते—करते हो गई। कोई अलग कोना खोजने की जरूरत भी नहीं है। नहाये तो ठीक, न नहाए तो ठीक। प्रार्थना औपचारिकता नहीं है।

तुम कहते हो: नियमित प्रार्थना करता हूं। एक यंत्रवत बात हो गई होगी। रोज—रोज कर लेते हो, इतने दिन से करते हो, लत पड़ गई होगी। नहीं करते होओगे तो अड़चन होती होगी। नहीं करते होओगे तो वैसी ही अड़चन होती होगी जैसे धूम्रपान करने वाले को धूम्रपान करने न मिले। चाय पीने वाले को चाय न मिले। वैसे प्रार्थना जो करता है, उसे एक दिन प्रार्थना करने को न मिले तो उसे बड़ी बेचैनी होती है। कुछ खाली—खाली लगता है, कुछ चूका—चूका मालूम होता है। कुछ कमी रह गई। मन लौट—लौट वहां जाता है। मन की आदत है यंत्रवत जीने की—मन यंत्र ही है। और यंत्र अपनी पूरी प्रक्रिया चाहता है। जैसा रोज होता रहा,

हरदोई के लखनऊ चुंगी पहुँची ITBP जवानों की साइकिल यात्रा का किया स्वागत

 

हरदोई — आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस की साइकिल रैली यात्रा पर निकली है। रविवार को असिस्टेंट कमांडेंट 46वीं बटालियन आशकार हुसैन के नेतृत्व में यह रिले रैली हरदोई के लखनऊ चुंगी पर पहुंची। यहां मनिहार बिरादरी के प्रदेश उपाध्यक्ष हबीब लिट्टे ने फूल माला पहनाकर रैली का स्वागत किया।75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अमृत महोत्सव के तहत रिले साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। 15 अगस्त को रवाना हुई यह रैली अरुणांचल प्रदेश के ईंटा नगर से 2 हज़ार किलो मीटर की दूरी तय करते हुए 2 अक्टूबर को नई दिल्ली राजघाट पहुंचेगी,


रविवार दोपहर यह रैली शहर के लखनऊ चुंगी पहुँची जहाँ पर मनिहार बिरादरी के प्रदेश उपाध्यक्ष हबीब लिट्टे ने रैली में साईकिल सवार जवानों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया,रैली का नेतृत्व कर रहे असिस्टेंट कमांडेंट आशकार हुसैन ने बताया कि इस साईकिल रैली का उद्देश्य लोगों में एकता का संदेश,राष्ट्रभक्ति को बढ़ावा देना,स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े स्थानों स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान व गौरवशाली इतिहास बताना व स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना है,यह रैली हरदोई में रात्रि विश्राम करके शाहजहांपुर,बरेली,रामपुर,हापुड़,गाज़ियाबाद होते हुए 2 अक्टूबर तक दिल्ली के राजघाट पहुंचेगी।

मैनपुरी कुसमरा डम्फर ने दो बाइकों में टक्कर मारी, तीन बाइक सबार युवक घायल

नवीन पांडेय

कुसमरा। नगर के इटावा मार्ग पर आरएस पेट्रोल पंप के सामने तेजगति से आ रहे डम्फर ने दो बाइकों में टक्कर मार दी, जिससे तीन बाइक सबार युवक घाय हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए किशनी सीएचसी भेजा। जहाँ चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए सैफई रैफर कर दिया।
रविवार की सांय इटावा रोड आरएस पेट्रोल के सामने किशनी की तरफ से आ रहे तेजगति डम्फर ने दो बाइकों में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सबार सचिन पुत्र छोटेलाल, अंशुल पुत्र मनोज निवासीगण आलीपुर खेड़ा व एक अज्ञात युवक गंभीर घायल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस से घायलों को उपचार के लिए किशनी सीएचसी भेजा, जहाँ घायलों की गंभीर हालत देखते चिकित्सकों ने सैफई रैफर कर दिया।

मैनपुरी कुसमरा समाजबादी लोहियावाहिनी ने किया संग़ठन विस्तार

नवीन पांडे
कुसमरा – आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने रिंकू प्रताप सिंह को जिला उपाध्यक्ष व बबुआ गुप्ता व रत्नेश फौजी को जिला सचिव नियुक्त किया है। लोहिया वाहिनी जिलाअध्यक्ष रावल सिंह यादव ने बताया कि नए और युवा चेहरों को मौका दिया जा रहा है। पूरे प्रदेश में सपा की लहर चल रही है। इस बार यूपी में सपा ही सरकार बनाएगी। इस बार मैनपुरी की सभी विधानसभा सीटों पर सपा प्रत्याशियों को जीत मिलेगी। नव नियुक्त लोहिया वाहिनी के जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि यूपी चुनाव में वो और उनकी टीम जी जान लगा देगी। कार्यकर्ता एकजुटता होकर सपा प्रत्याशियों का साथ देंगे और उन्हें जीत दिलाएंगे। उन्होने कहा कि हमें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वहन ईमानदारी के साथ किया जाएगा इस मौके पर राजबीर सिंह बाबा जी,नरेंद्र सिंह मेंबर साहब,जगराम सिंह,नरेंद्र संगम,कमलेश ठेकेदार,अभिषेक यादव,मोनू यादव,सिंटू शाक्य,विकाश गुप्ता,साहिल अवस्थी,अशोक शर्मा,दाताराम,सचिन,आदि लोगों ने बधाई दी

मैनपुरी कुसमरा गणेश महोत्सव के समापन के बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा निकाली

नवीन पांडे

कुसमरा। नगर की बैंक ऑफ इंडिया के सामने चल रहे गणेश महोत्सव के समापन के बाद मूर्ति विसर्जन यात्रा निकालीगयी। जिसमें नगर सहित क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विसर्जन यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जगह-जगह पिकेट लगाकर व यात्रा के आगे पुलिस वाहन चल रहा था।

गणेश महोत्सव समापन के बाद आचार्य पुष्पेंद्र मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मूर्ति व कलशों का पूजन करबाया। तत्पश्चात महिला श्रद्धालुओं ने सिर पर कलश रख विसर्जन यात्रा निकाली। यात्रा में महिला- पुरुष श्रद्धालु एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बैंड बाजों की धुनि पर जमकर नृत्य कर रहे थे।यह यात्रा सदर बाजार होते हुए, रामनगर रोड, मैंनपुरी रोड, इटावा रोड व उजागरपुर होते हुए लोअर गंगा नहर ढढौंस पुल पहुंची, जहाँ सभी कमेटी सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर गणपति बप्पा मोरिया, अगली बरष तू जल्दी आ के नारों के साथ उन्हें विदाई दी। नहर किनारे खोदे गये कुंड में मूर्ति का विसर्जन किया गया।विसर्जन यात्रा में विनोदी मिश्रा, अनूप पाण्डेय, सुरेश शाक्य, आलेंद्र शुक्ला, प्रदीप चौहान, सोनू अग्निहोत्री, ध्रुव मिश्रा, संतोष शर्मा, हनी मिश्रा, भयंकर मिश्रा, अजय गुप्ता, सोनू यादव, गौरव शर्मा, विल्टन ठाकुर, गोपाल दुबे आदि उपस्थित थे।
फोटो परिचय। कुसमरा में मूर्ति विसर्जन के लिए ले जाते श्रद्धालु

इटावा भरथना डेंगू से पीड़ित सिपाही की मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत

अरुण दुबे भरथना

भरथना निवासी डेंगू से पीड़ित सिपाही की मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निध होने से परिवार में मातम पसरा।

भरथना कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मंडी रोड निवासी सतेंद्र कुमार 33 पुत्र स्व0 ध्रुव सिंह जोकि अलीगढ़ की 38 पीएसी बटालियन में ड्राइवर पद पर तैनात थे,परिजनों के अनुसार बीती 16 सितंबर को ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने पर पहले अलीगढ़ में ही निजी चिकित्सक के यहां उपचार को ले गए,वहां कानपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया,वहां हालत में सुधार नही होने पर शनिवार को गुड़गाँव स्थित मेदांता हॉस्पिटल भर्ती कराया गया,जहां रविवार की दोपहर करीब 12 बजे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि कानपुर अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सको से सतेंद्र को डेंगू से पीड़ित होने की जानकारी देते हुए लीवर पर प्रभाव होने की बात बताई थी। मृतक अपने पीछे पत्नी संगीता देवी,दो पुत्रियां प्रियांशी,तान्या व एक पुत्र आरव को रोता बिलखता छोड़ गया।जानकारी के अनुसार करीब आठ माह पहले मृतक के पिता का निधन हो गया था।

घटना पर पूर्व प्रधान कृष्णकांत यादव आदि ने दुख जताते हुए शोकाकुल परिवार ढाढस बधाया।

आगरा पिनाहट में तेज बुखार के चलते पूर्व प्रधान पुत्र की मौत,दहशत में ग्रामीण

बालकिशन शर्मा

। पिनाहट डेंगू व रहस्मय बुखार ने बड़े पैमाने पर अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। रविवार को रहस्मय बुखार के चलते पूर्व प्रधान पुत्र की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है ।वही पिनाहट में डेंगू और बुखार के चलते लगातार हो रही मौत से ग्रामीण दहशत में आ गऐ हैं।

जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत चचिहा के पूर्व प्रधान रवि पांडे अपने परिवार के साथ पिनाहट कस्बे के रामलीला रोड स्थित मैदान के पास रहते हैं। पूर्व प्रधान रवि पांडे ने बताया कि शनिवार को उनके 14 वर्षीय पुत्र छोटू को तेज बुखार आया।तेज बुखार आने पर उसे फतेहाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।जहां रविवार सुबह 5 बजे अचानक तेज बुखार के बाद प्लेटस कम होने के चलते उसकी स्थिति गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने उसे आगरा ले जाने की सलाह दी ।आगरा ले आते समय किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं बुखार के चलते किशोर की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया।पिनाहट की गलियों में लगे गंदगी के अंबार व जल भराव की स्थिति, ग्रामीणों में आक्रोश

पिनाहट।कस्बा निवासी अनिल, राजू, हरिश्चंद्र आदि ग्रामीणों का आरोप है कि चचिहा रोड की गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और  बस्तियों के आसपास जलभराव की स्थिति बनी हुई है ।जिसके चलते लगातार मच्छरो का प्रकोप बढ़ रहा है ।जिससे डेंगू व रहस्मय बुखार जैसी घातक बीमारियां पनप रही है ।और लोग लगातार रहस्मय बुखार से पीड़ित होते चले जा रहे हैं। आरोप है कि सूचना के बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा कस्बे में साफ-सफाई , फागिंग व एंटी लारवा का छिड़काव नहीं कराया गया है।

झोलाछाप के इलाज से आईसीयू में पहुंचा बुखार से पीड़ित व्यापारी पुत्र गंभीर

-स्याहीपुरा में डेंगू के मरीज का इलाज कर रहा था झोलाछाप, जांच कराने पर खुली पोल,गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती

पिनाहट ।पिनाहट क्षेत्र स्याहीपुरा में एक झोलाछाप की बड़ी लापरवाही सामने आयी है।झोलाछाप बिना जांच बुखार से पिडित एक किशोर का इलाज कर रहा था। और इलाज के बाद भी किशोर की स्थिति में कोई सुधार नजर नहीं आया। और स्थिति बिगड़ने लगी। तो परिजन गंभीर स्थिति में किशोर को लेकर आगरा पहुंचे। जहाँ जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख आईसीयू में भर्ती किया है।

थाना बसई अरेला के गांव नगला भरी निवासी कपड़ा व्यापारी अशोक वर्मा का 17 वर्षीय पुत्र अटल सोनी सोनी को गुरुवार को तेज बुखार आया। तेज बुखार आने पर अटल सोनी स्याहीपुरा पर स्थित एक झोलाछाप के क्लीनिक पर दवा लेने पहुंच गया॥ झोलाछाप ने बिना जांच के ही उसका इलाज करना शुरू कर दिया।झोलाछाप की दवा खाने के बाद भी व्यापारी पुत्र को आराम नहीं मिला। और उसकी स्थिति बिगड़ गई ।स्थिति बिगड़ती देख परिजन किशोर को लेकर जी आर हॉस्पीटल आगरा पहुंचे। जहां पैथोलॉजी पर जांच कराई।तो जांच में डेंगू की पुष्टि हुई और प्लेट 40 हजार रह गयी। किशोर की स्थिति गंभीर देख परिजनो ने आनन-फानन में जी आर हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया दिया।जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर दिया है। फिलहाल वह बोलने की स्थिति में नहीं है ।अभी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है।

मृतक के गांव में नहीं कराया गया एंटी लारवा का छिड़काव व फागिंग, ग्रामीणों में आक्रोश

पिनाहट ।पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत खेरडांडा के गांव भावनाथ की ठारि में डेंगू के चलते किसान सुदामा के 13 वर्षीय पुत्र वीकेश की मौत हो गई थी ।वीकेश की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाया था। और करीब 92 मरीजों का चेक अप किया था ।ग्रामीण राजेंद्र व हीरा सिंह का आरोप है कि सूचना और आश्वासन के बाद भी गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव नहीं कराया। और न ही गांव में मच्छरों को भगाने के लिए फागिंग कराई गई है। गांव में लगाता मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है ।जिससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है। गांव में जलभराव की भी स्थिति बनी हुई है ।