Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा भरथना डेंगू से पीड़ित सिपाही की मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत

अरुण दुबे भरथना

भरथना निवासी डेंगू से पीड़ित सिपाही की मेदांता हॉस्पिटल में उपचार के दौरान निध होने से परिवार में मातम पसरा।

भरथना कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मंडी रोड निवासी सतेंद्र कुमार 33 पुत्र स्व0 ध्रुव सिंह जोकि अलीगढ़ की 38 पीएसी बटालियन में ड्राइवर पद पर तैनात थे,परिजनों के अनुसार बीती 16 सितंबर को ड्यूटी के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने पर पहले अलीगढ़ में ही निजी चिकित्सक के यहां उपचार को ले गए,वहां कानपुर स्थित प्राइवेट अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया,वहां हालत में सुधार नही होने पर शनिवार को गुड़गाँव स्थित मेदांता हॉस्पिटल भर्ती कराया गया,जहां रविवार की दोपहर करीब 12 बजे उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि कानपुर अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सको से सतेंद्र को डेंगू से पीड़ित होने की जानकारी देते हुए लीवर पर प्रभाव होने की बात बताई थी। मृतक अपने पीछे पत्नी संगीता देवी,दो पुत्रियां प्रियांशी,तान्या व एक पुत्र आरव को रोता बिलखता छोड़ गया।जानकारी के अनुसार करीब आठ माह पहले मृतक के पिता का निधन हो गया था।

घटना पर पूर्व प्रधान कृष्णकांत यादव आदि ने दुख जताते हुए शोकाकुल परिवार ढाढस बधाया।

आगरा पिनाहट में तेज बुखार के चलते पूर्व प्रधान पुत्र की मौत,दहशत में ग्रामीण

बालकिशन शर्मा

। पिनाहट डेंगू व रहस्मय बुखार ने बड़े पैमाने पर अपने पैर पसारना शुरू कर दिए हैं। रविवार को रहस्मय बुखार के चलते पूर्व प्रधान पुत्र की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया है ।वही पिनाहट में डेंगू और बुखार के चलते लगातार हो रही मौत से ग्रामीण दहशत में आ गऐ हैं।

जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत चचिहा के पूर्व प्रधान रवि पांडे अपने परिवार के साथ पिनाहट कस्बे के रामलीला रोड स्थित मैदान के पास रहते हैं। पूर्व प्रधान रवि पांडे ने बताया कि शनिवार को उनके 14 वर्षीय पुत्र छोटू को तेज बुखार आया।तेज बुखार आने पर उसे फतेहाबाद के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया ।जहां रविवार सुबह 5 बजे अचानक तेज बुखार के बाद प्लेटस कम होने के चलते उसकी स्थिति गंभीर हो गई। डॉक्टरों ने उसे आगरा ले जाने की सलाह दी ।आगरा ले आते समय किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं बुखार के चलते किशोर की मौत के बाद परिजनो में कोहराम मच गया।पिनाहट की गलियों में लगे गंदगी के अंबार व जल भराव की स्थिति, ग्रामीणों में आक्रोश

पिनाहट।कस्बा निवासी अनिल, राजू, हरिश्चंद्र आदि ग्रामीणों का आरोप है कि चचिहा रोड की गलियों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और  बस्तियों के आसपास जलभराव की स्थिति बनी हुई है ।जिसके चलते लगातार मच्छरो का प्रकोप बढ़ रहा है ।जिससे डेंगू व रहस्मय बुखार जैसी घातक बीमारियां पनप रही है ।और लोग लगातार रहस्मय बुखार से पीड़ित होते चले जा रहे हैं। आरोप है कि सूचना के बावजूद भी नगर पंचायत द्वारा कस्बे में साफ-सफाई , फागिंग व एंटी लारवा का छिड़काव नहीं कराया गया है।

झोलाछाप के इलाज से आईसीयू में पहुंचा बुखार से पीड़ित व्यापारी पुत्र गंभीर

-स्याहीपुरा में डेंगू के मरीज का इलाज कर रहा था झोलाछाप, जांच कराने पर खुली पोल,गंभीर स्थिति में आईसीयू में भर्ती

पिनाहट ।पिनाहट क्षेत्र स्याहीपुरा में एक झोलाछाप की बड़ी लापरवाही सामने आयी है।झोलाछाप बिना जांच बुखार से पिडित एक किशोर का इलाज कर रहा था। और इलाज के बाद भी किशोर की स्थिति में कोई सुधार नजर नहीं आया। और स्थिति बिगड़ने लगी। तो परिजन गंभीर स्थिति में किशोर को लेकर आगरा पहुंचे। जहाँ जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देख आईसीयू में भर्ती किया है।

थाना बसई अरेला के गांव नगला भरी निवासी कपड़ा व्यापारी अशोक वर्मा का 17 वर्षीय पुत्र अटल सोनी सोनी को गुरुवार को तेज बुखार आया। तेज बुखार आने पर अटल सोनी स्याहीपुरा पर स्थित एक झोलाछाप के क्लीनिक पर दवा लेने पहुंच गया॥ झोलाछाप ने बिना जांच के ही उसका इलाज करना शुरू कर दिया।झोलाछाप की दवा खाने के बाद भी व्यापारी पुत्र को आराम नहीं मिला। और उसकी स्थिति बिगड़ गई ।स्थिति बिगड़ती देख परिजन किशोर को लेकर जी आर हॉस्पीटल आगरा पहुंचे। जहां पैथोलॉजी पर जांच कराई।तो जांच में डेंगू की पुष्टि हुई और प्लेट 40 हजार रह गयी। किशोर की स्थिति गंभीर देख परिजनो ने आनन-फानन में जी आर हॉस्पिटल आगरा में भर्ती कराया दिया।जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आईसीयू में भर्ती कर दिया है। फिलहाल वह बोलने की स्थिति में नहीं है ।अभी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया है।

मृतक के गांव में नहीं कराया गया एंटी लारवा का छिड़काव व फागिंग, ग्रामीणों में आक्रोश

पिनाहट ।पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत खेरडांडा के गांव भावनाथ की ठारि में डेंगू के चलते किसान सुदामा के 13 वर्षीय पुत्र वीकेश की मौत हो गई थी ।वीकेश की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाया था। और करीब 92 मरीजों का चेक अप किया था ।ग्रामीण राजेंद्र व हीरा सिंह का आरोप है कि सूचना और आश्वासन के बाद भी गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एंटी लारवा का छिड़काव नहीं कराया। और न ही गांव में मच्छरों को भगाने के लिए फागिंग कराई गई है। गांव में लगाता मरीजों की संख्या फिर से बढ़ने लगी है ।जिससे स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है। गांव में जलभराव की भी स्थिति बनी हुई है ।

आगरा पिनाहट सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारियों को लेकर की बैठक

बालकिशन शर्मा

पिनाहट। रविवार को समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बसई अरेला स्थिति मेवाराम हरिप्रसाद महाविद्यालय में समाजवादी पार्टी का बाह में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की ।जिसमें कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुटाने व तैयारियों को लेकर गहन मंथन व चर्चा की है।
जानकारी के अनुसार रविवार को सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बसई अरेला स्थित मेवाराम हरिप्रसाद महाविद्यालय में समाजवादी पार्टी की एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की। जिसमें जिले भर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि 26 सितंबर को बाह तहसील के कस्बा जरार स्थित सांवलिया गार्डन में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशअध्यक्ष एवं विधान परिषद के सदस्य डॉक्टर राजपाल कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप जिले भर के पिछड़े समाज के लोगों को संबोधित करेंगे ।और समाजवादी पार्टी के शासन काल में पिछड़ों के हित में हुए विकास कार्यो की जानकारी देंगे। वही सपा जिलाध्यक्ष मधु सूदन शर्मा ने 26 सितंबर को आगामी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार व भीड़ जुटाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलियान सिंह निषाद,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष नंदकिशोर कश्यप ,रामजीलाल कौशल , श्री कृष्ण वर्मा ,शैलेंद्र शर्मा, लल्ला गुर्जर, विष्णु प्रधान, संजय तोमर, सुभाष यादव , शैलेश राजपूत ,रवि कांत मिश्रा ,आर पी सिंह यादव ,राजकुमार फौजी आदि लोग मौजूद रहे।

आगरा पिनाहट सामाजिक न्याय नबलोक पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिव शंकर राजपूत का जोरदार स्वागत

बालकिशन शर्मा

पिनाहट।जैतपुर कलां के ईदगाह मोहल्ला के निवासियों ने नवलोक पार्टी के जिलाध्यक्ष का साफा एवम् माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सलमान भारतीय, आलिम जी,बाबू खान एवं  उमंग सेवा समिति की टीम भी मौजूद रही। लोगों ने अपनी समस्याओं से जिलाध्यक्ष जी को अवगत कराया ।एवं जिलाध्यक्ष ने सत्ता में आने पर उक्त समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया।साथ ही बताया कि सदियों से एकछत्र बाह प्रतिनिधि चुने जाने से वो अपने आप को सच का राजा समझने लगे है ।इसे बदलने की आवश्यकता है ।परिवर्तन ही बाह के विकाश का रास्ता खोलेगा। साथ ही पार्टी की नीतियों से सभी को अवगत कराया।इस मौके पर एडवोकेट प्रशांत राजपूत, मलिखान सिंह,नवल किशोर,बाबू भाई वारसी,राजू वर्मा,सत्यवीर,बंटू,पवन राजपूत,दुष्यंत वर्मा आदि मौजूद रहे।

आगरा पिनाहट सामाजिक न्याय नबलोक पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिव शंकर राजपूत का जोरदार स्वागत

बालकिशन शर्मा

पिनाहट।जैतपुर कलां के ईदगाह मोहल्ला के निवासियों ने नवलोक पार्टी के जिलाध्यक्ष का साफा एवम् माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से सलमान भारतीय, आलिम जी,बाबू खान एवं  उमंग सेवा समिति की टीम भी मौजूद रही। लोगों ने अपनी समस्याओं से जिलाध्यक्ष जी को अवगत कराया ।एवं जिलाध्यक्ष ने सत्ता में आने पर उक्त समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने का आश्वासन दिया।साथ ही बताया कि सदियों से एकछत्र बाह प्रतिनिधि चुने जाने से वो अपने आप को सच का राजा समझने लगे है ।इसे बदलने की आवश्यकता है ।परिवर्तन ही बाह के विकाश का रास्ता खोलेगा। साथ ही पार्टी की नीतियों से सभी को अवगत कराया।इस मौके पर एडवोकेट प्रशांत राजपूत, मलिखान सिंह,नवल किशोर,बाबू भाई वारसी,राजू वर्मा,सत्यवीर,बंटू,पवन राजपूत,दुष्यंत वर्मा आदि मौजूद रहे।

आगरा पिनाहट सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारियों को लेकर की बैठक

बालकिशन शर्मा

पिनाहट। रविवार को समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बसई अरेला स्थिति मेवाराम हरिप्रसाद महाविद्यालय में समाजवादी पार्टी का बाह में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओ व पदाधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की ।जिसमें कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में भीड़ जुटाने व तैयारियों को लेकर गहन मंथन व चर्चा की है।
जानकारी के अनुसार रविवार को सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बसई अरेला स्थित मेवाराम हरिप्रसाद महाविद्यालय में समाजवादी पार्टी की एक जिला स्तरीय बैठक आयोजित की। जिसमें जिले भर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। सपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि 26 सितंबर को बाह तहसील के कस्बा जरार स्थित सांवलिया गार्डन में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेशअध्यक्ष एवं विधान परिषद के सदस्य डॉक्टर राजपाल कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में आ रहे हैं। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजपाल कश्यप जिले भर के पिछड़े समाज के लोगों को संबोधित करेंगे ।और समाजवादी पार्टी के शासन काल में पिछड़ों के हित में हुए विकास कार्यो की जानकारी देंगे। वही सपा जिलाध्यक्ष मधु सूदन शर्मा ने 26 सितंबर को आगामी पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार व भीड़ जुटाने के लिए दिशा निर्देश दिए हैं। मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य कलियान सिंह निषाद,पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष नंदकिशोर कश्यप ,रामजीलाल कौशल , श्री कृष्ण वर्मा ,शैलेंद्र शर्मा, लल्ला गुर्जर, विष्णु प्रधान, संजय तोमर, सुभाष यादव , शैलेश राजपूत ,रवि कांत मिश्रा ,आर पी सिंह यादव ,राजकुमार फौजी आदि लोग मौजूद रहे।

इटावा चितभवन में वरिष्ठ भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने उतारी गणेश जी की आरती

 

इटावा, ग्राम चितभवन में आयोजित गणेश महोत्सव में वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जाने माने समाजसेवी सभासद शरद बाजपेयी ने शामिल होकर भगवान गणेश जी की आरती उतारी ।
भाजपा नेता शरद बाजपेयी ने कहा कि भगवान गणेश सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और सभी लोगों को सुख-समृद्धि प्रदान करें ।
गणेश महोत्सव में भाजपा नेता शोध प्रमुख अभिषेक मिश्रा, युवा मोर्चा महामंत्री मोनू चौहान, भाजपा नेता सोमेश अवस्थी,भाजपा नेता संजय शुक्ला, सहित गणमान्य लोगों के साथ ग्रामवासियों ने भगवान गणेश जी की आरती उतारी ।

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर मजदूर और सामाजिक नेता ने दिया सांकेतिक धरना

नरेन्द्र वर्मा
फिरोजाबाद जनपद में फैले डेंगू और वायरल फीवर से बच्चों की हो रही मौतों ने आम जनमानस को बुरी तरह से झकझोर दिया है इलाज में लापरवाही बरतने के कारण मोतेहोने का सिलसिला जारी है रविवार को कांच मजदूर सभा के नेता रामदास मानव और चालक फाउंडेशन के नेता डॉक्टर अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में नगर के रामलीला मैदान में लोगों ने सांकेतिक धरना दिया धरने पर बैठे लोग मृतकों के पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाने अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती रोगियों का सही ढंग से उपचार करने के अलावा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे थे
चाणक्य फाउंडेशन के नेता डॉक्टर अखिलेश शर्मा का कहना है डेंगू बुखार और वायरल फीवर से बच्चों की मोते हुई है जिसकी सूचना प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पहुंची तो उन्होंने जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए थे उन्होंने यह भी कहा था पीड़ित रोगियों का सही उपचार होना चाहिए कोई भी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर नहीं जाना चाहिए यदि रोगी प्राइवेट चिकित्सक के यहां जाकर भर्ती होता है तो उसका खर्चा सरकार बहन करेगी मुख्यमंत्री के आदेश के बाद स्वास्थ्य सेवा में तो सुधार भी हुआ इसके बाद सारी व्यवस्थाएं लड़खड़ा गई मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में रोगियों की भीड़ लगी हुई है एक बेड पर बच्चे लेटे नजर आते हैं लंबी कतार लगने के कारण कोई बच्चा अपने बाबा की गोदी में तो कोई बच्चा अपनी मां की गोदी में तथा कोई पिता की गोदी में दम तोड़ रहा है यह सब प्राचार्य की लापरवाही का कारण है उन्होंने आरोप लगाया के मुख्यमंत्री के दौरे के बाद राजनैतिक दल के नेताओं के अलावा प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य शिक्षा प्रमुख सचिव के अलावा स्वास्थ्य विभाग की दिल्ली और लखनऊ से आई टीमों ने भी निरीक्षण किया कमिश्नर डीएम तथा अन्य अधिकारी अस्पताल का समय-समय पर निरीक्षण कर रहे हैं परंतु उनके निरीक्षण का कॉलेज की प्रिंसिपल और चिकित्सकों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है उन्होंने आरोप लगाया कि चिकित्सक अस्पताल आए रोगियों को छोड़कर अपने प्राइवेट क्लीनिक पर जाकर इलाज कर रहे हैं जबकि बुखार से पीड़ित बच्चे अस्पताल में तड़प तड़प कर चिकित्सा के अभाव में मर रहे हैं उन्होंने यह भी आरोप लगाया मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य आपको राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है उनका यह भी आरोप है कि सदर विधायक प्राचार्य की पूरी मदद कर रहे हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्थानांतरण के बारे में प्रश्न किया गया तो उन्होंने बताया उनका स्थानांतरण गलत हुआ है स्थानांतरण तो प्राचार्य का होना चाहिए उन्होंने यह भी आरोप लगाया एक दैनिक समाचार पत्र ने स्पष्ट खबर छापी तो सदर विधायक ने उसके जिला संवाददाता की शिकायत कर दी उन्होंने बताया उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वह आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे सोमवार को मृतको के प्रति शोक व्यक्त करने के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया है मजदूर नेता रामदास मानव ने बताया यह सांकेतिक धरना 11 सूत्री मांगों को लेकर किया गया है उन्होंने उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और कहां उपचार के नाम पर रोगियों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है अधिकांश मौत है निर्धन परिवारों के बच्चों की हो रही है जबकि यह परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं पीड़ित परिवारों को मुआवजा मिलना चाहिए उनसे जब यह पूछा अभी तक कितने बच्चों की मौत हुई है तो उन्होंने बताया सरकारी आंकड़े बिल्कुल गलत है जबकि बच्चे प्रस्तुत सरकारी आंकड़ों से अधिक मरे हैं

फिरोजाबाद बुखार से मासूम बच्ची की मौत परिजनों ने काटा हंगामा

फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज 100 सैया अस्पताल में बुखार से पीड़ित मासूम बच्ची की मौत होने के बाद गुस्साए परिजनों ने शनिवार की रात लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ तब परिजन मृत व्यक्ति को घर ले गए
थाना टूंडला के गांव हवीपुर निवासी गौरव मिश्रा की 4 वर्षीय पुत्री रौनक बुखार से पीड़ित थी परिजनों से प्राइवेट चिकित्सक के यहां उपचार के लिए ले गए चिकित्सक ने उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया गौरव और उसकी पत्नी बच्ची को लेकर मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे तो वहां से उसे 100 सैया वार्ड भेज दिया परिजनों का कहना है चिकित्सक ने बच्ची का कोई इलाज नहीं किया जिससे उसकी मौत हो गई इसके बाद परिजन बच्ची को मृत अवस्था में छोड़कर अस्पताल परिसर में पहुंच गए और लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा काटना शुरू कर दिया सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया मृतक बच्ची की मां का आक्रोश देखते ही बनता था वह इस बात को लेकर आक्रोशित थी बच्ची को मार कर लने की बात कर्मचारी ने कह दिया था 100 सैया अस्पताल में हंगामा करीब 1 घंटे तक चला बाद में पुलिस ने मामला शांत करा दिया तब परिजन बच्ची के शव को घर ले गए इस संबंध में कालेज की प्राचार्या डॉक्टर संगीता अनेजा से पूछा गया तो उनका कहना था कि फर्जन बच्ची को जैसे ही लेकर आए तो बच्ची को तीन डॉकरों ने देखा था वह मृत थी यह जानकारी बच्ची के परिजनों को दी तो वह आग बबूला हो गए बच्ची को यहीं छोड़ हंगामा काटने लगे इधर रविवार को थाना रसूलपुर क्षेत्र निवासी एक मासूम बालक ने दम तोड़ दिया मृत बालक के परिजन भी लापरवाही का आरोप लगा रहे थे रसूलपुर क्षेत्र निवासी अजय कुमार का कहना है उनका 1 वर्षीय पुत्र अंशु बुखार से पीड़ित था वह उसे इमरजेंसी लेकर पहुंचे तो वहां से उसे 100 सैया अस्पताल भेज दिया वहां मौजूद चिकित्सक बुखार से पीड़ित बच्चे के पिता को इधर से उधर घुमा कर रहे वह इधर-उधर चक्कर काटता रहा बाद में चिकित्सक ने उसे देखा तो परिजनों से कहां यह ठीक है इसे घर ले जाओ तब ह बच्चे को घर ले आया थोड़ी देर बाद बच्चे की हालत बिगड़ गई और दम तोड़ दिया मृत बच्चे के अजय का आरोप है मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है बच्चों का सही ढंग से उपचार नहीं किया जा रहा है बच्चों के परिजनों को इधर से उधर घुमाया जाता है तब तक बच्चा दांत तोड़ चुका होता है

सपा जिलाध्यक्ष ने खोली भाजपा के विकास की पोल

इटावा । समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और इटावा के सांसद प्रो. रामशंकर कठेरिया के द्वारा सरकार के विकास कार्यो के दावों पर दी अपनी प्रतिक्रिया उन्होंने कहा कि इटावा में योगी सरकार का कोई भी काम नहीं दिखाई दे रहा है भाजपाई केवल ख्याली पुलाव बनाने का सपना जनता को दिखा रहे हैं।विश्व प्रसिद्ध इटावा सफारी पार्क में लाइन सफारी आज तक योगी सरकार नही खोल सकी । इससे पर्यटक मायूस तो है ही राजस्व का भी बड़ा नुकसान हो रहा है।पंचनदा पर डैम का सपना पूरी तरह से अधूरा है।रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज आज तक नहीं बन सका है। उन्होंने चकरनगर क्षेत्र क्षेत्र में भाजपा द्वारा किए गए कामो   की भी याद दिलाई उन्होंने कहा कि  रूरा गांव का पुल  भी अभी तक नहीं बना है वही समिति धार का पुल भी अभी अधर में ही हैचम्बल नदी पर महुआसूड़ा गॉव में बनने वाला पुल क्या बन पायाब सरेहर में बाईपास कब बना किसी को पता है क्या