Thursday , October 24 2024

Editor

फ़िरोज़ाबाद में आज ऑल इंडिया धनगर समाज महासंघ का हुआ आयोजन

 

*फ़िरोज़ाबाद में आज ऑल इंडिया धनगर समाज महासं पंजीकृत ने सोनपाल की ठार शेख की सराय (धातरी) सिरसागंज में एक मीटिंग का आयोजन किया*

ऑल इंडिया धनगर समाज अपने सर्टिफिकेट बनवाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है उनका कहना है अगर हमारे सर्टिफिकेट नहीं बने तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे,आंदोलन भी करेंगे हम अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है l

जिसमें प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष फ़ौरन सिंह धनगर, जिला महासचिव रामबाबू धनगर, जिला कोषाध्यक्ष एड. ब्रजेश धनगर, भूप सिंह धनगर जिला उपाध्यक्ष, डॉ. हरीश धनगर जिला पंचायत सदस्य और सैकड़ो की संख्या में धनगर समाज के लोग, मातृ शक्ति भी मौजूद रहीं l

इटावा उसराहार सोलर पैनल और बिजली कनेक्शन होने पर भी बिजली बिभाग पर फर्जी तरीके से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया

अनिल गुप्ता ऊसराहार

सोलर पैनल और बिजली कनेक्शन होने पर भी बिजली बिभाग पर फर्जी तरीके से बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने की शिकायत जिलाधिकारी से सरसईनावर निवासी जनहित कल्याण समिति के संचालक ने की है वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
जिलाधिकारी से की गई शिकायत में जनहित कल्याण समिति के अध्यक्ष तिलक सिंह ने बताया कि उनके घर पर सोलर प्लांट लगा हुआ है इसके साथ ही बिजली का कनेक्शन भी है जिसका कनेक्शन नंबर 974067 है। उसने क्षेत्र में बिजली कर्मचारियों की मिलीभगत से चोरी की बिजली चलाने को लेकर शिकायत की थी जिसके कारण खुन्नस में उनके विरुद्ध बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया गया है इस सम्बंध में तिलक सिंह ने तहसील दिवस में भी शिकायत की है वहीं एसएसपी को भेजे गये प्रार्थना पत्र में दो संविदा कर्मचारियों और अवर अभियंता पर घर में घुसकर अभद्रता करने और भू-माफिया से मिले होने पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है इस सम्बंध में तिलक सिंह शाक्य का कहना है कि वह अपनी मानहानि और घर में घुसकर महिलाओं से अभद्रता करने को लेकर न्यायालय में वाद दर्ज करने की अर्जी देगा वहीं इस सम्बंध में अवर अभियंता सर्वेश कुमार का कहना है कि उनके द्वारा की गयी जांच में कटिया से बिजली चलाई जा रही थी मौके पर कोई कागजात नहीं दिखाए गए थे जिसके बाद बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है

सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को जांच कर त्वरित कार्यवाई के निर्देश दिए

अरुण दुबे भरथना

सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों को जांच कर त्वरित कार्यवाई के निर्देश दि,साथ ही उन्होंने 21 पात्रजनो को खाद्यान्न वितरण भी किया।

भरथना स्थित लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया ने विद्यायक सावित्री कठेरिया,तहसीलदार हरिश्चन्द्र,पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह,ईओ राम आसरे कमल,अवर अभियंता विधुत गोविंद पोरवाल आदि की मौजूदगी में कई फरियादियों की समस्याएं सुनी,जिसमे नगर के मोहल्ला बाजपेयी नगर के उमाकांत मिश्रा ने जमीन पर जबरन बाउंड्री बाल बनाए जाने,नगला पूठ के सुधीर,सत्यभान आदि ने गांव जाने वाले मुख्य मार्ग का निर्माण कराने,इसी गांव के रामलखन ने प्लाट पर कब्जा को लेकर,मंडी रोड के प्रह्लाद सिंह ने प्लाट पर अवैध कब्जे को लेकर शिकायती पत्र दिया,इसके अलावा कई अन्य फरियादियों द्वार अपनी शिकायत को लेकर प्रार्थना पत्र दिए गए। सांसद ने पुलिस आदि विभाग से संबंधित शिकायतों को त्वरित निस्तारण के कड़े निर्देश दिए। इन दौरान सांसद प्रतिनिधि श्रीभगवान पोरवाल,सभासद हरिओम दुबे,मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी,अनूप जाटव आदि पार्टी नेता व कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जन सुनवाई कार्यक्रम के बाद सांसद द्वारा क्रय विक्रय समिति बालूगंज के परिसर में पात्रजनो को खाद्यान्न वितरण किया गया,कार्यक्रम में 21 पात्रजनो को राशन सामिग्री वितरित की गई।

फ़ोटो

हरदोई एल आई सी कार्यालय,शाहाबाद के प्रबंधक एवं कर्मचारी तहसील मुख्यालय पर नहीं रहते

 

शाहाबाद(हरदोई)भारतीय जीवन बीमा निगम,शाहाबाद शाखा का कार्यालय कुव्यवस्था का शिकार हो गया है।जिसकी वजह से पॉलिसीधारक एवं अभिकर्ता बेहद परेशान हैं।
जानकारी के अनुसार भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय शाहाबाद में बाकायदा शाखा प्रबंधक,सहायक शाखा प्रबंधक के लिए आवास बने हुए हैं।परंतु शाखा प्रबंधक राम नरेश रोजाना रोजा,शाहजहांपुर स्थित अपने निजी आवास से आते जाते हैं।इसी प्रकार अनेक प्रशासनिक अधिकारी व बीमा कर्मचारी शाहजहांपुर से आते जाते हैं। इसी तरह सहायक शाखा प्रबंधक मुनेन्द्र कुमार सहित कुछ बीमा कर्मचारी हरदोई जिला मुख्यालय से अप डाउन करते देखे जा सकते हैं।जिसकी वजह से एल आई सी दफ्तर का कामकाज प्रभावित होता है।दफ्तर में देर से आकर जल्दी चले जाना ही इन बीमा अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ढर्रा बन गया है।इस वजह से पॉलिसी धारकों की साधारण सेवाएं देने में भी यह शाखा अक्षम हो गई है।अनेक अभिकर्ताओं और पॉलिसी धारकों ने बताया कि एल आई सी के विकास अधिकारी दीवान सिंह,विकास, प्रशासनिक अधिकारी विनय कुमार चौरसिया,सुरेश,अमन यादव एवं बृजेश कुमार के अलावा केवल दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ही शाहाबाद मुख्यालय पर रहते हैं।जबकि नियमतः एल आई सी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तहसील शाहाबाद की 06 किमी. की परिधि क्षेत्र में निवास करना चाहिए।
अनेक अभिकर्ताओं ने बताया कि एजेंट्स की यूनिट मीटिंग में प्रत्येक अभिकर्ता पर 300 रुपए व्यय मंडल कार्यालय बरेली से अनुमन्य है।परंतु हाल में हुईं यूनिट मीटिंग में अभिकर्ताओं को केवल सौ रुपए का उपहार देकर प्रबंधक ने अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली।कुछ अभिकर्ता जो यूनिट मीटिंग से अनुपस्थित रहे,उनसे हस्ताक्षर तो करा लिए गए परंतु उन्हें अभी तक उपहार नहीं दिया गया।बताते हैं कि जब से उपरोक्त शाखा प्रबंधक शाहाबाद ब्रांच में तैनात किए गए हैं तब से पुरस्कार के नाम पर कैस रोल ही बांट रहे हैं।शाखा प्रबंधक द्वारा समय से अभिकर्ताओं का कैश अवार्ड भी अभिकर्ताओं के खातों में स्थानांतरित नहीं किया जाता।अगर कोई पॉलिसी धारक या अभिकर्ता अपनी कोई समस्या शाखा प्रबंधक से कहना चाहता है तो वह उनसे दुर्व्यवहार करते देखे जा सकते हैं।पॉलिसी धारकों ने बताया कि एल आई सी की इस ब्रांच में टोकन मशीन न होने की वजह से उन्हें लाइन में लगकर घंटों खड़े रहना पड़ता है।ग्राहकों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था भी एल आई सी कार्यालय में नहीं है।इस शाखा में नामांतरण,नामांकन,त्रुटि सुधार,डुप्लीकेट पॉलिसी जारी कराने,कालातीत पॉलिसी के पुनर्चलन/रिवाइवल के लिए घोर परेशानियों का सामना करना पड़ता है।पॉलिसी में बैंक अकाउंट नेफ्ट, पैन,आधार आदि फीड कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ती है।इस शाखा में इंक्वायरी काउंटर पर समय से कोई भी कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं रहता।रिवाइवल फॉर्म आदि भी उपलब्ध कराने में टालमटोल की जाती है।पॉलिसी धारक आदिल खां ने बताया कि उन्होंने अपनी पॉलिसी संख्या 211560733 की डुप्लीकेट पॉलिसी बांड जारी कराने के लिए ,फरवरी 2021 में आवेदन किया था।परंतु सात माह बाद भी उन्हें इस शाखा से डुप्लीकेट पॉलिसी बांड जारी नहीं किया गया।इसी तरह ऋण के आवेदन पत्र हफ्तों ने निस्तारित नहीं किए जाते।मोहल्ला पटकाना,शाहाबाद के पॉलिसी धारक सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि उन्होंने अपने दो बच्चों का घरेलू नाम से बीमा करा दिया था।अब वह शैक्षिक अभिलेखों के अनुसार पॉलिसी पर नाम बदलवाना चाहते हैं परंतु छह माह से वह एल आई सी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं।इस शाखा में बीमा कर्मी और अधिकारी तरह तरह के बहाने कर रहे हैं।एक प्रशासनिक अधिकारी तो सीधे मना करते हुए कह देते हैं कि हमें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है।शपथ पत्र प्रस्तुत करने के बाबजूद शाखा प्रबंधक दैनिक समाचार पत्र में विज्ञापन प्रकाशित कराने के लिए कह रहे हैं।मोहल्ला खेड़ा बीबीजई के सुधीर कुमार बताते हैं कि उन्होंने अपनी पॉलिसी संख्या 227382330 पर करीब 13 दिन पूर्व ऋण के लिए प्रार्थना पत्र फार्म आदि दिया था परंतु अभी तक उन्हें स्वयं की पॉलिसी पर ऋण नहीं मिला है।ब्रांच में जाने पर बताया जाता है कि कल ऋण भुगतान हो जायेगा। मोहल्ला गिलजई,शाहाबाद की सुमन ने बताया कि उन्हें एल आई सी की जीवन शांति पॉलिसी संख्या 208686527 कराए करीब ढाई साल से ज्यादा का समय हो रहा है।परंतु उनका मूल पॉलिसी बांड अभी तक उन्हें बीमा दफ्तर से नहीं मिला है।
अभिकर्ता और पॉलिसी धारक ही नहीं वरन एल आई सी के कुछ विकास अधिकारी भी बीमा कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्था से नाखुश हैं।

गणपति बप्पा मोरिया….के उद्धघोषों व गाजे-बाजे के साथ श्रद्धाभाव से श्री गणेश भगवान को गाजे-बाजे भक्तों ने विदाई दी

अरूण दुबे भरथना

गणपति बप्पा मोरिया….के उद्धघोषों व गाजे-बाजे के साथ श्रद्धाभाव से श्री गणेश भगवान को गाजे-बाजे भक्तों ने विदाई दी

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत अलग अलग मोहल्लों में श्रदालुओं द्वारा घर घर विराजित किए गए श्री गणेश भगवान की पूजा अर्चना कर रविवार को धूमधाम से विदाई दी गई, इस क्रम में कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज में समाजसेवी श्याम सुंदर चौरसिया के आवास पर स्थित देवी मंदिर परिसर में आयोजित श्री गणेश की पूजा अर्चना के बाद श्रध्दा भाव से अरविंद चौरसिया,आंसू चौरसिया,गोविंद चौरसिया आदि भक्तों द्वारा विसर्जन यात्रा भरथना-बकेबर मार्ग स्थित श्री पागलबाबा धाम तक निकाली गई,विसर्जन यात्रा में कई महिला श्रद्धालुओं की भी मौजूदगी रही।

वही मोहल्ला कल्याण नगर निवासी अमित तिवारी द्वारा आवास पर विराजित श्री गजानन महाराज की प्रतिमा को विसर्जन के लिए ले जाया गया,इस दौरान उपासना तिवारी,सुशीला देवी,श्रीकांति तिवारी,अंशिका व श्रुति आदि भक्तों की मौजूदगी रही।

उन्नाव सांसद साक्षी महाराज का बयान आबादी बढ़ी है तो महंगाई भी बढ़ेगी

 

योगी सरकार के साडे 4 वर्ष पूरे होने पर भाजपा द्वारा आयोजित किए गए रिपोर्ट कार्ड के मौके पर उन्नाव सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि योगी सरकार ने वित्त साडे 4 वर्षों में उल्लेखनीय कार्य किया है उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा द्वारा किए गए कार्यों से बहुत खुश हैं। उन्नाव जनपद में कई सारी रोड पर कार्य चल रहा है उसमें रायबरेली उन्नाव संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है बिजली की व्यवस्था भी सुधारी है गुंडाराज समाप्त हुआ है, पत्रकारों द्वारा पूछे गए महंगाई के सवाल पर साक्षी महाराज ने कहा कि आप पेट्रोल डीजल की बात करते हैं तो यह क्यों नहीं कहते कि शराब और मीट भी महंगा हुआ है महंगाई कोई मुद्दा नहीं है विकास करेंगे तो पैसा तो जरूरी है। कोरोना काल में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार ने कोई कोतही नहीं बरती महामारी में भी सरकार मजबूती के साथ कार्य करती रही है सिर्फ पेट्रोल और डीजल पर बात क्यों होती है और भी मुद्दे हैं। विकास भवन में आयोजित बैठक में सांसद सहित उन्नाव डीएम रविंद्र कुमार, सीडीओ , विधायक पंकज गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

हरदोई घर में घुसकर एक युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास

शाहाबाद/हरदोई

कामवासना में अंधे एक व्यक्ति ने रात्रि के 11:30 बजे घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास किया परंतु युवती के चीखने चिल्लाने पर जाग गए उसके पिता ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया। परंतु वह जानमाल की धमकी देकर भाग गया। घटना का रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पिता ने बताया रात्रि के वक्त उसकी 20 वर्षीय पुत्री बरामदे में सो रही थी। उसी समय पड़ोसी युवक सत्यम पुत्र संजय उसके घर में किसी तरह घुस आया और उसकी सो रही पुत्री से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसके कपड़े फाड़ डाले। पुत्री के चीखने चिल्लाने पर वह जाग गया उसने दौड़ कर युवक को पकड़ने का प्रयास किया। तो युवक जान माल की धमकी देकर भाग गया । घटना की नामजद रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई।

उन्नाव मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन , उत्तरप्रदेश ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान की निंदा की

 

उन्नाव 19 सितंबर । केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा एक पत्रकार वार्ता में पत्रकारों को फोकटिया व अन्य अभद्र शब्दो का प्रयोग करने की जनपद के पत्रकारों द्वारा कड़ी निन्दा की गई ।
विगत दिनों पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के जवाब में गडकरी के कहा की पत्रकारों , विकलांगो , महिलाओं इन सब फोकट में चलने वालों को टैक्स देना पड़ेगा । जबकि तमाम सांसद , विधायक , अधिकारी फोकट में चल रहे है । और कोई टैक्स नहीं दे रहे है । बैठक केंद्रीय कार्यालय में संम्पन्न हुई ।

बैठक में प्रमुख रूप से सुधीर शुक्ला , गायत्री प्रसाद प्रजापति , प्राचींद मिश्रा , आशीष दीक्षित , अनिल शुक्ला , विष्णुदेव सिंह , आनंद शर्मा , नीरज सोनी , पुरुषोत्तम शुक्ला , शुभम तिवारी , डॉ जावेद जैदी , नफीस बेग , अजय श्रीवास्तव आदि पत्रकार उपस्थित थे ।

उन्नाव भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया

 

उन्नाव! आज दिनांक 18 सितंबर 2021 को ग्राम रतन खेड़ा औरास में भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय बलवीर सिंह यादव एवं प्रदेश महासचिव रामरति गौतम लखनऊ मंडल प्रभारी राजेंद्र कुमार शुक्ला कानपुर मंडल अध्यक्ष आजाद सोलंकी रायबरेली जिला संयोजक रामविलास पाल कन्नौज जिला संयोजक जय सिंह यादव जी उन्नाव जिला संयोजक देवी प्रसाद शर्मा जी उन्नाव जिला महासचिव कांति गौतम जिला महासचिव सुरेश कुमार मौर्या जिला सचिव बेचेलाल वर्मा विधानसभा उपाध्यक्ष हिमाचल राठौर विधानसभा कार्यकारिणी सदस्य शुभ मुहूर्त विधानसभा सचिव मिश्रीलाल गौतम मंडल अध्यक्ष लखनऊ वीनू यादव दादा अली हसन जिला कार्यकारिणी सदस्य आदि पदाधिकारियों की मौजूदगी में बैठक संपन्न की गई क्षेत्र और ग्राम से पधारे हुए लगभग सैकडो कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और वहां पर 21 कार्यकर्ताओं ने सदस्यता भी ग्रहण की।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव पुश्तैनी जमीन पर दबंग चचेरे रिश्तेदार कर रहे कब्जा

यूपी के उन्नाव सें है जहां दबंग चचेरा परिवार जबरन पुश्तैनी जमीन हड़पना चाहता है आपको बता दे पूरा मामला उन्नाव के हड़हा तहसील के मजरा पीपरखेड़ा कां है जहां एक ओर सरकारी तंत्र एन्टी भू माफिया अभियान चला कर लोगों की जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के दावे कर रहा है वहीं दूसरी तरफ एक परिवार अपने चचेरे रिश्तेदारो की दबंगई सें परेशान हो चुका है जबरन पुश्तैनी जमीन पर दबंग कब्जा कर रहे है पूर्व मे भी कोशिश कर चुके है तब जिला प्रशासन द्वारा मौके पर समस्या कां निस्ताराण कराया जा चुका है अब फिर दुबारा दबंग कब्जा कर रहे है और जान सें मारने की धमकी दे रहे है उल्टा थाने मे शिकायत करके पुलिस को गुमराह कर रहे है और परिवार पर अपनी दबंगई दिखा रहे है

कब्जा करने वालों मे मुख्य रूप सें नीरज ,आशीष, पंकज पाल पुत्र रमाकांत पाल ,राजेश पाल पुत्र मेवालाल ,एवम पप्पू आदि लोगों द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है l
पीड़ित परिवार कां कहना है की हमारी कोई कहीं सुनवायी नहीं हो रही है हम प्रशासन सें विनती करते है की इस मामले की जाँच कर दबंग लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें,

विजवल मौके सें
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता