Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा ऊसराहार चोरो ने दो घरो को निशाना बनाकर एक लाख रूपए नगद सहित लाखो रूपए के जेबर चोरी कर लिए

अनिल  गुप्ता ऊसराहर

चोरो ने दो घरो को निशाना बनाकर एक लाख रूपए नगद सहित लाखो रूपए के जेबर चोरी कर लिएएक परिवार में शादी के लिए बनाए गए जेवर भी चोरो ने चोरी कर लिया स्वजनों को घरो से चोरी किए गए चार बक्से खोजबीन के दोरान खेतो मे पडे मिले हैं फिलहाल पुलिस ने चोरो का कोई सुराग नहीं लगा पाया है

ऊसराहार थाने में दो दिन पहले ही थानाध्यक्ष तेजसिंह का तबादला हुआ है शनिवार को ही नए थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने चार्ज लिया है पिछले काफी दिनो से ऊसराहार थाना क्षेत्र में चोरो पर काफी अंकुश लगा हुआ था लेकिन शनिवार को एक दिन में ही दो घरो से लाखो की चोरी के बाद ऐसा लगने लगा है कि चोरो पर पुलिस का इकबाल समाप्त सा हो गया है बीती रात चोरो ने ऊसराहार थाने से मात्र दो किलोमीटर दूर टाडेहार गांव मे दो घरो को निशाना बनाया चोरो ने सबसे पहले संजीव पुत्र रामगोपाल के घर मे घुसकर अलमारी तोड कर जेवर साफ कर दिए और तीन बक्से उठाकर खेतो मे ताले तोडकर जेवरात साफ कर दिए संजीव ने बताया वह घर के दरबाजे पर सो रहा था चोरो ने उसके घर से 70 हजार रूपए सोने की जंजीर दो जोडी झुमकी दो अंगूठी एक मंगलसूत्र तीन पेंडल व चांदी की पायल चोरी कर ली है वही चोरो ने दूसरा निशाना इसी गांव के धीरेन्द्र पुत्र संजय शर्मा के घर को बनाया  धीरेन्द्र ने बताया कुछ दिन बाद ही उसके भाई की शादी होनी थी शादी के लिए उसकी मां ने जेवर बनवा कर रखे थे चोरो ने उसके घर से पच्चीस हजार रूपए सोने का हार दो जोडी झुमकी एक मंगलसूत्र तीन अंगूठी एक जोडी बाला व चांदी की करधनी  चोरी कर लिए एक बख्शा सुबह खेतो पर पडा मिला धीरेंद्र ने बताया उसके परिवार की पूरी कमाई को जोडकर उसकी मां ने शादी के लिए जेवर बनवाए थे लेकिन चोरो ने कुछ नही छोडा घटना की पीडित ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के नाम पर खानापूर्ति करती नजर आई दोनो पीडित परिवार की ओर से लाखो रूपए की चोरी की तहरीर थाने मे दी गई है इस संबंध में थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया चोरी की सूचना मिली है अभी रिपोर्ट दर्ज नही हुई है

इटावा भरथना मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के दौरान विभिन्न रोगों के 118 मरीजो ने स्वास्थ्य की जांच कराई।

अरुण दुबे भरथना

अंतर्गत बहारपुर गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में डॉ रवि कुमार आदि स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा विभिन्न रोगों से ग्रस्त आने वाले रोगियों की जांच पड़ताल कर उन्हें दवाएं व सलाह दी गई।मेले के दौरान कोरोना,शुगर,मलेरिया आदि की जांच भी की गई।

मेले के दौरान  फार्मासिस्ट धीरज,एएनएम सीमा,शिवम,एलटी भगवान कौशल सहित आंगनबाड़ी व आशा बहिनें मौजूद रही।

कुर्मी समाज मेरा घर है -शिवपाल यादव

इटावा कुर्मी समाज मेरा घर है उपरोक्त उदगार प्रसपा के रास्ट्रीय अद्ययक्ष शिवपाल सिंह यादव ने आज इटावा कुर्मी समाज के प्रतिनिधि मंडल से व्यक्त किये।श्री यादव ने कहा कि मेरे परिवार के लोग नेताजी सहित सभी लोग के0के0 कालेज में पड़े व हम सभी इनके यहाँ पड़े व बड़े हुए ।हमारे परिवार के लोगो को रोजगार व सम्मान से जोड़ने वाला इटावा का कुर्मी समाज है ।मैं व मेरा परिवार सदैव कुर्मी समाज के सुख दुख में बराबर का भागीदार है व खड़ा रहेगा।हम सरकार में होंगे तो कुर्मी समाज का विशेष सम्मान करेंगे।आज राजनीतिक संक्रमण के दौर में जो मेरे साथ खड़े है मैं उनको आजीवन भुला न पाऊंगा ।कुर्मी समाज ने हमेशा हमको व हमारे परिवार को ताकत व सम्मान देने का कार्य किया है इस समाज ने नेताजी व हमारे परिवार के लिए जो किया है वह अतुलनीय व न भूलने वाला है मेरा परिवार हमेशा कुर्मी समाज इटावा का कर्जदार है।आज उत्तर प्रदेश सरदार पटेल विचार मंच के तत्वाधान में कुर्मी समाज के प्रतिनधि मंडल ने प्रसपा चीफ शिवपाल सिंह यादव को आगामी सरदार पटेल जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रुप मे आने का आमंत्रण दियाव कुर्मी समाज पर हो रहे अन्याय व अनाचार का ज्ञापन दिया। ,जिश पर शिवपाल जी ने 30 अक्टूबर को कार्यक्रम दिया।कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन ,पटेल जी पर गोश्ठी होगी।इस अवशर पर पूर्व सभासद आशीष पटेल ने कहा कि जब हम इटावा में सरदार पटेल की मूर्ति स्थापना के लिए संघर्ष कर रहे थे तब राजनीति से ऊपर उठकर शिवपाल जी ने जबरन मेरे साथ सरदार पटेल जी की प्रतिमा स्थापित करवाई ।बाद में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ,सरदार पटेल द्वार,कल्लू उस्ताद द्वार,पटेल बारात घर,आदि सैकड़ो कार्य शिवपाल जी ने कुर्मी समाज इटावा के हित मे करवाये।आज कुर्मी समाज के प्रतिनिधि मंडल में उ0प्र0सरदार पटेल विचार मंच के अद्ययक्ष आशीष पटेल,महामंत्री सचिन वर्मा,केशव वर्मा,ब्रजभूषण लाल वर्मा,पूर्व सभासद अतुलेश पटेल,राजीव पिंटू,योगेश मास्टर, तरुण कुमार,देशराज,संजीव पटेल, संजू वर्मा,महेंद्र वर्मा,मोहनवर्मा,मनोज वर्मा,धर्मेन्द्र पटेल,प्रभात वर्मा,प्राणेश वैध ,डॉ0अंकुर, प्रोफेसर द शुशील,डॉ0अंकुर, जयंत वर्मा,प्रो0अजीत, डॉ0सुमित,आदि कुर्मी समाज इटावा के लोग देने पहुंचे।

इटावा बड़ापुरा थाने के 32 सिपाही लाइन हाजिर

इटावा पुलिस कप्तान डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने जिले में 62 सिपाहियों का तबादला कर दिया इसमें बढ़पुरा थाने के 32 सिपाहियों को लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन से अटैच किया गया गढ़पुरा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध खनन होता है जिस कारण लगातार शिकायतें पुलिस कप्तान को मिल रही थी इस संबंध में जब पुलिस कप्तान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह पुलिस की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है लेकिन उनकी इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है

 

जिनकी सरकार में अराजकता और भरस्टाचार का बोलबाला था वो आज सरकार पर उंगली उठा रहे – रामशंकर कठेरिया सांसद

 

उत्तर प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर इटावा सांसद राम शंकर कठेरिया ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां,सपा सरकार और अखिल यादव पर निशाना साधते हुए सांसद ने कहा कि जिनकी सरकार में अराजकता और भरस्टाचार का बोलबाला था वो आज सरकार पर उंगली उठा रहे है, जो वो बोल रहे है वही उन्होंने किया है हमारी सरकार ने बिना किसी भृस्टाचार के साढ़े 4 लाख नौकरिया दी है ,अखिलेश यादव के आज किये ट्वीट पर बोलते हुए राम शंकर कठेरिया ने कहा कि अखिलेश यादव को अभी बिकास नही दिखेगा ये बिकाश उन्हें 2022 में दिखेगा ,अखिल यादव अपनी राजनीति टि्वटर से ही करते हैं , अखिलेश अपने कार्यकर्ताओं से भी नही मिलते मुलायम सिंह यादव लोगों के बीच रहकर काम करते थे,अगले बिधान सभा चुनाव में हम 350 सीट लेकर सरकार बनाएंगे पहले योगी जी नही थे तब 300 पार की थी अब तो योगी जी है 350 सीटें जीतेगी बी जे पी

इटावा जायण्ट्स ग्रुप आफ छितौनी ने योग प्राणायाम शिविर का आयोजन किया

जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन शाखा ५ की यूनिट १ए एवं १बी द्वारा जायण्ट्स सेवा सप्ताहान्तर्गत आयोजित कार्यक्रमो की श्रृंखला में आज़ प्रात: वेला में जायण्ट्स ग्रुप आफ छितौनी क पूर्व अध्यक्ष श्री कैलाश यादव के संयोजकत्व में दुर्गा माता मंदिर पार्क के समीप पान कुंअर इण्टरनेशनल जूनियर हाईस्कूल सराय दयानत में योग प्राणायाम शिविर का आयोजन सम्पन्न हु। जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन विशेष समिति के सदस्य डॉ शिवराज सिंह यादव ने योग प्राणायाम का विधिवत अभ्यास कराते हुए इसके लाभकारी प्रभावों पर ब्यापक प्रकाश डाला। डॉ शिवराज सिंह यादव ने बताया कि कोरोना , डेंगू आदि अनेक बीमारियों से बचाव हेतु योग प्राणायाम का नियमित अभ्यास, संतुलित आहार विहार, एवं सम्यक दिन चर्या का सेवन अत्यंत आवश्यक है। शिविर में जायण्ट्स वैलफेयर फाउंडेशन शाखा उपाध्यक्ष श्रीमती ऊषा यादव, कोआर्डिनेटर दाऊ दयाल वर्मा, ललित सक्सैना डी आर दोहरे, दीप सिंह यादव, राम संजीवन सिंह, श्रीमती कृष्णा शर्मा, सुषमा यादव, कुसुम गुप्ता, विमला देवी, रीता गुप्ता, आशा यादव समेत अनेक जायण्ट्स पदाधिकारी एवं सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता की। विद्यालय के स्टाफ श्री मनीष , कार्व, संदीप, पंकज, अहमद एवं छात्र श्लोक, अथर्व, काव्य, दीपेंद्र ने सक्रिय सहभागिता करके शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। आयोजक कैलाश यादव ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

मैनपुरी पूर्व विधायक संतोष पांडेय की गाड़ियों का काफिला टकराया ड्राइवर की मौत

पंकज शाक्य मैनपुरी

जिला मैनपुरी के करहल के पास एक्सप्रेस वे के समीप मुजफ्फरनगर जा रहे पूर्व विधायक संतोष पांडे के काफिले की एक गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसस 2 लोग घायल हो गए वही गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई पूर्व विधायक संतोष पांडे  सुल्तानपुर से लभुआ जा रहे थे विधायक

 

 

उन्नाव मंत्री नंद कुमार नंदी की अमर्यादित टिप्पणी से नाराज जनसत्ता लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंका

 

उन्नाव जनसत्ता दल लोकतांत्रिक राष्ट्र के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया पर अमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी का पुतला फूंका । बड़े चौराहे पर जनता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह भदोरिया के नेतृत्व में कहां पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उन्हें भला-बुरा भी कहा इस जल्दी ही नंद गोपाल नंदी ने माफी नहीं मांगी तो प्रदेश भर में बड़े स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा इस दौरान रिंकू सिंह अजय सिंह गौरव त्रिवेदी प्रदीप सिंह विश्वजीत सिद्धांत आकाश नरेश यादव तिवारी मौजूद रहे।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव केवट पार्टी का विलय हुआ निषाद पार्टी में

 

आरक्षण रथ यात्रा के उन्नाव पहुंचते ही केवट पार्टी के लोगों ने निषाद पार्टी सुप्रीमो का स्वागत कर पार्टी का विलय निषाद पार्टी में किया। केवट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामभजन निषाद जी को प्रदेश कमेटी में स्थान दिया गया ।

1 मास तक उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में जाने वाली संकल्प समाज उत्थान आरक्षण यात्रा का रथ आज दिनांक 17 सितंबर को जनपद उन्नाव पहुंचा
जनपद उन्नाव पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद जी का भव्य स्वागत किया
महामना माननीय डॉ संजय कुमार निषाद जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा “हर एक निर्बल,शोषित,वंचित,गरीब की पार्टी है निषाद पार्टी
उनका हक,हिस्सा,अधिकार,मान,सम्मान,स्वाभिमान,रोटी,कपड़ा,मकान दिलाकर ही रहूंगा।”
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता

उन्नाव चेयरमैन का दो बार चुनाव लड़ चुके फुरकान अंसारी ने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे सपा की सदस्यता ग्रहण किया

 

बांगरमऊ उन्नाव
गंजमुरादाबाद । नगर के कद्दावर नेता और दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके फुरकान अंसारी ने तीन दिन पूर्व सपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से सपा की सक्रिय सदस्यता ग्रहण करने के बाद शनिवार को अपने आधा सैकड़ा समर्थकों के साथ जिला कार्यालय पहुंचकर जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव से मुलाकात की । इस दौरान श्री यादव ने श्री अंसारी से आगामी विधान सभा चुनाव में कड़ी मेहनत करने की अपील की ।
बताते चलें कि नगर के मोहल्ला अंसार मैदान निवासी फुरकान अंसारी दो बार नगर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में भाग्य आजमा चुके हैं । उन्होने गत् 15 सितम्बर को लखनऊ में अपने आधा सैकड़ा साथियों के साथ सपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचकर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल से सक्रिय सदस्यता ग्रहण की थी । शनिवार को उन्होने जनपदीय सपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह यादव से मुलाकात की । इस दौरान श्री यादव ने श्री अंसारी को आगामी विधान सभा चुनाव के कड़ी मेहनत करते हुए प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की अपील की और क्षेत्र में भ्रमण कर सपा की रीतियों नीतियों को जनता के बीच पहुंचने का आह्वान किया ।
इस मौके पर सुरेश पाल, हाजी सुहैल अंसारी , सूफी मियां , रेहान खां , फजल मियां , यकीन खान , सिराज अहमद और पप्पू आदि सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
अर्जून तिवारी उन्नाव संवाददाता