Thursday , October 24 2024

Editor

उन्नाव कस्बे में विकास कराने के लिए सभासद प्रस्ताव देकर शीघ्र कराने की मांग रखी

कस्बे में विकास कराने के लिए सभासद प्रस्ताव देकर शीघ्र कराने की मांग रख

बांगरमऊ उन्नाव 18 सितम्बर
नगर का विकास कराने , पाइप लाइन डलवाने , नगर में एक सुंदर पार्क बनवाने तथा सोलर लाइट लगवाने के संबंध में नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में सभासद आनंद सिंह अर्कवंशी ने कई प्रस्ताव देकर दिए गए कार्य शीघ्र कराने की मांग की है ।
वार्ड नंबर 5 के सभासद आनंद सिंह अर्कवंशी ने नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में नगर के मुख्य तिराहे एवं चौराहे जैसे नानामऊ तिराहा , लखनऊ रोड चौराहा , तिकोनिया पार्क तिराहा , संडीला रोड का सुंदरीकरण कराए जाने के साथ ही नगर में एक सुंदर पार्क बनवाए जाने का प्रस्ताव दिया है । इसके अलावा नगर के मोहल्ला अंबेडकर नगर में खाली पड़ी भूमि पर बारात घर या अंबेडकर पार्क का निर्माण कराए जाने की मांग की है । दिए गए प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि नगर के प्रत्येक वार्ड में कम से कम पांच – पांच सोलर लाइट लगवाई जाएं इसके साथ ही मोहल्ला पटेल नगर में नगर पालिका की जर्जर दुकानों के स्थान पर नई दो मंजिला दुकानें बनवाई जाएं ।

मैनपुरी फर्जी लेखपाल व कानूनगो बन कर करा दिया कब्जा।

पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी-    समाधान दिवस के अवसर पर डीएम महेन्द्र बहादुर को एक किसान ने प्रार्थनापत्र दिया कि उसके खेत का कब्जा तहसील के लेखपाल ने उसके विपक्षी को करा दिया है।
प्रार्थनापत्र में पीडित किसान ग्याप्रसाद पुत्र श्यामलाल निवासी लोधीपुर थाना कुर्रा ने लिखा है कि वह अपने खेत जिसका गाटा संख्या 4386/0.4.5है0 पर काबिज है। आरोप है कि उक्ज जमीन पर तहसील के लेखपाल पंकज ने फर्जी राजस्व निरीक्षक बनकर पैमाइश करदी और उनके बिपक्षियों को कब्जा करा दिया है। उन्होंने अपनी जमीन बापस कराने की मांग की है।

मैनपुरी मातापिता ने चुराया बिधवा बेटी का जेबर, डीएम ने दिया कार्यवाही का आदेश

पंकज शाक्य

किशनी/मैनपुरी-    बेटी के बिधवा हो जाने पर ससुराल पक्ष के लोग उसकी कदर न करें तो मायके बाले उसकी मदद करते है। पर यहां एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें माता पिता ही अपनी बिधवा बेटी के दुश्मन बन बैठे।
समाधान दिवस के दिन क्षेत्र के गढिया छिनकौरा निवासी स्चि पत्नी सुग्रीव ने डीएम महेन्द्र बहादुर को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि उनके पति सुग्रीव उर्फ लालू पुत्र आशाराम जयपुर में नोकरी करते थे। वहीं उनकी मृत्यु होगई। बाद में उनके मातापिता उसे लेने जयपुर गये पर उन्होंने अपनी इच्छा से उनके साथ जाने से इनकार कर दिया। आरोप है कि उनके पिता कमलेश पुत्र रामदुलारे व माता भूरीदेवी पत्नी कमलेश,ताऊ घनश्याम पुत्र मिट्ठू,भाभी अनीता पत्नी चन्द्रपाल निवासी पट्टी सकरावा कन्नौज ने उनका चार तोला सोने की जंजीर, चार अंगूठी, मंगलसूत्र, कानों के झाले, चांदी की पायलें आदि सामान चुरा कर लेगये। जब उन्होंने अपना जेबर मांगा तो उक्त लोग फोन पर उनके ससुर के साथ गालीगलोज तथा जान से मारने की धमकी देते है। डीएम ने थाना बेबर के प्रभारी निरीक्षक को प्रकरण की जांच कर समाधान कराने तथा जरूरत पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

मैनपुरी रहस्यमयी बीमारी से एक ही परिवार में हुई तीन मौते

पंकज शाक्य मैनपुरी

कुरावली/मैनपुरी –  क्षेत्र के ग्राम मिढ़ावली कला में विचित्र बुखार का कहर लगातार जारी है। कोरोना के बाद वाइरल फीवर  का डंक लोगों की जान ले रहा है। छः दिन में पिता, पुत्र व बाबा की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया। गांव एक रहस्मयी बीमारी की चपेट में है।
बीते मंगलवार को मिढावली कला निवासी गौरव पुत्र मुंशीलाल 25 बर्ष की विचित्र बुखार से पटियाला पंजाब में मौत हो गई। पति की मौत के बाद गौरव की पत्नी कमलेश बच्चों के साथ गांव आ गई। वह पति की मौत के सदमे से उभर भी नही पाई थी। उसके वृद्ध ससुर मुंशीलाल पुत्र नृपति 66 की शुक्रवार को मौत हो गई। ससुर का क्रियाकर्म हो भी नही पाया कि शुक्रवार को तीन बर्षीय पुत्र आशीष भी विचित्र बुखार की बीमारी में दम तोड़ दिया। एक ही परिवार में छः दिन में हुई तीन मौतों की सूचना माधव संदेश के जिला संवाददाता पंकज शाक्य ने सीएमओ डॉ प्रेमपाल सिंह को फोन कर दी। तो सामुदायिक स्वास्थ्य प्रभारी डॉ मुनेंद्र सिंह चौहान, सीएमओ पीपी सिंह, उपजिलाधिकारी रामसकल मौर्य ने टीम के साथ पहुंच कर बीमार पड़े लोगो को दबाई व ओआरएस वितरण कर गम्भीर बीमार मरीजो को भर्ती कराया गया। जिसके बाद गांव में ही कैंप लगाकर दवाओं का वितरण कराया। गांव में एसडीएम से तत्काल ही सफाईकर्मियों के द्वारा एंटी लार्वा का छिड़काव कराया। विचित्र बुखार से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण ले रहे हैं। गांव किस रहस्मयी बीमारी की चपेट में है। स्वास्थ्य विभाग बताने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों को बुखार आने के बाद नाक और पेशाब से रक्तस्त्राव होता है। इसके बाद हालत बिगड़ जाती है। गम्भीर रूप से बीमार कमलेश पत्नी गौरव, साहिल पुत्र गौरव, विनीत पुत्र संजीव, अंकुश पुत्र संजीव को जिलाचिकित्सालय में भर्ती कर बीमारी का पता करने के लिए सेंपल लिये गये है। सीएमओ पीपी सिंह ने गांव का निरीक्षण कर लोगों को साफसफाई रखने व जलभराव न करने पर जोर दिया। मौके पर पहुंचे सीएमओ ने बताया कि हमारी स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लगातार नजर रखे हुए है। रहस्यमयी बीमारी का पता करने लिए लैप्टोस्पायरोसिस, टाइफस की जांच कराई जायेगी। एक साथ हुई तीन मौत और चार लोगो के बीमार होने की सूचना पूर्व विधायक अशोक चौहान के पुत्र सौरभ चौहान ने गांव पंहुचकर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर हर मदद करने का भरोसा दिया। जिसके कुछ ही देर बार सदर विधायक राजकुमार यादव उर्फ राजू यादव भी पहुंचे। मौके पर सदर विधायक ने स्थिति का जायजा लेते हुए सीएमओ से बात कर पीड़ित परिवार से बीमार मरीजों का समुचित इलाज कराने के लिए कहा जिसके बाद श्री यादव ने जिलाधिकारी को इस रहस्यमयी बीमारी से हुई मौतों के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की।

लखनऊ 50 एकड़ जमीन पर बनेगी बीएस 4 लैब

लखनऊ

50 एकड़ जमीन पर बनेगी बीएस 4 लैबहरदोई रोड स्थित रहमानखेड़ा फार्म की जमीन पर होगा निर्माणलैब के लिए फॉर्म की जमीन देने के लिए शासन ने अपनी सैद्धांतिक सहमति दीज्यादा जगह और सुरक्षा की दृष्टि से शहर के बाहर स्थापित की जा रही लैबकेजीएमयू को लैब की स्थापना की जिम्मेदारी दी गईलैब निर्माण में प्रोजेक्ट निर्माण तैयार करने के लिए एजेंसी की की जा रही तलाशजल्द शुरू होगी टेंडर प्रक्रियाइस तरह की लैब सिर्फ एकमात्र पुणे में ही है।

भाजपा सरकार किसानों की पीड़ा और नागरिकों की व्यथा से संवेदनहीन -अखिलेश यादव

लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में अतिवृष्टि से जन-धन की व्यापक क्षति हुई है। हजारों एकड़ क्षेत्र जलमग्न हो गए है। किसानों की खड़ी फसल डूब गई है। धान, गन्ना, मक्का, केला, उड़द, बाजरा आदि फसलों को भारी पहुंचा है। भाजपा सरकार किसानों की पीड़ा और नागरिकों की व्यथा से संवेदनहीन बनी हुई है।
भाजपा अपनी किसान विरोधी नीतियों के चलते किसानों की उपेक्षा और पूंजीघरानों का पोषण करती आई है। उसके सत्ता में आने के बाद से ही उसकी दशा बिगड़ती गई है। खेती के काम आने वाली हर चीज मंहगी हो गई है। किसानों को धोखा देते हुए भाजपा सरकार कभी आय दुगनी करने की बात करती है तो कभी एमएसपी का भरोसा दिलाती है। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में किसानों के लिए जो वायदे किए उनमें से एक को भी पूरा नहीं किया है।
किसान को राहत देने में भाजपा को कोई रूचि नहीं है। पेट्रोल-डीजल, बिजली, खाद बीज, कीटनाशक इन सबके दाम आसमान छू रहे हैं। धान की खेती की लागत 40 प्रतिशत बढ़ गई है। इन सब परेशानियों से जूझ रहे किसान पर अब अतिवृ़िष्ट की मार पड़ी है। वह आत्महत्या न करे तो क्या करे?
श्री यादव ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत की दिशा में भाजपा सरकार का कोई कदम न उठाना चिंता का विषय है। किसान के मवेशी भी इस संकट में फंसे है। बरसात के साथ बीमारियों के दौर भी शुरू हो जाते है। वर्षा से जलमग्न इलाकों में पानी निकालने का भी प्रबन्ध नहीं हो पा रहा है।
भाजपा सरकार ने बरसात से पहले की चेतावनी पर ध्यान दिया होता तो जनता परेशानी में नहीं पड़ती। किसान की फसल का नुकसान नहीं होता। अपनी अकर्मण्यता के बाद अब भाजपा सरकार को तुरन्त राहत कार्य शुरू करना चाहिए। जिन किसानों की फसल का नुकसान हुआ है उनको आपदा फसल बीमा के अन्तर्गत मदद दी जानी चाहिए। कृषि दुर्घटना बीमा योजना में प्रीमियम का कितना भुगतान किया जा रहा है यह सरकार स्पष्ट करे।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता

इटावा बारिश ने बिगाड़ी राष्ट्रीय राज मार्ग 92 की सूरत

 

उत्तरप्रदेश के इटावा और मध्यप्रदेश के भिंड को जोड़ने वाला देश और प्रदेश का सबसे बदहाल राष्ट्रीय राजमार्ग-92 जहां इटावा में बदहाली का यह हाल है कि यहां 8 से 10 किलोमीटर के एरिये में सड़क में गड्ढे नही बल्कि गड्डो में सड़क ढूंढनी पड़ती है आये दिन होते है हादसे, दो पहिया वाहन चालक जान हथेली पर लेकर करते है सफर,

उस पर राष्ट्रीय राजमार्ग के संबंधित अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली को लेकर मीडिया से बात करने को नही है तैयार जानकर बता रहे है कि सरकार के द्वारा सड़क निर्माण के लिए पैसा भी भेजा जा चुका है लेकिन विभाग के द्वारा राजमार्ग के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया की तिथि को बार-बार स्थगित कर बढ़ाया जा रहा है , आखिर क्यों पिछले कई महीनों से टेंडर प्रक्रिया की तिथि को बढ़ाया जा रहा है इसको लेकर संबंधित अधिकारी पर अब सवाल भी खड़े होने लगे है,

औरैया,नगर पालिका औरैया में जाति आधार पर किया जा रहा विकास कार्य

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया,दलित बस्तियों में जाति आधार को देखते हुए विकास कार्यों मैं सबसे पिछड़ा नारायणपुर उत्तरी वार्ड नंबर 1 में विकास कार्यों की पोल खुल कर आई सामने
ओरिया नगर पालिका में विकास कार्य किए जाते हैं जाति आधार पर जिस वार्ड में दलित लोगों की संख्या सबसे अधिक होती है उस वार्ड में नहीं किए जाते हैं विकास कार्य यहां की स्थानीय लोग वर्तमान नगर पालिका जिला अध्यक्ष श्रीमती सावित्री देवी के प्रति काफी नाराजगी व्यक्त की है वार्ड नंबर 1 में कीचड़ से भरी नालियां जहां पर सफाई के नाम पर जीरो है स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर सफाई कर्मी आज तक नहीं आए सफाई करने के लिए नारायणपुर वार्ड नंबर 1 में एम एस एस न्यूज़ की टीम ने पहुंच कर विकास कार्य ना होने की जानकारी स्थानीय लोगों से जब ली तो स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन की विकास कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने की पोल खोल कर रख दी
सवर्ण बसपा नेताओं पर
लगे, जातिय मानसिकता के आरोप,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि लाल जी शुक्ला सवर्ण होने के नाते नही होने दे रहे कार्य, और नही करा रहे मलिन बस्ती नारायणपुर चौकी उत्तरी बार्ड न0 1 औरैया में कोई काम, 2017 से स्थानीय लोग लगातार भाग रहे हैं, नगर पालिका परिषद से डूडा से जिलाधिकारी के चक्कर, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भी कई बार शिकायत करने पर नारायनपुर के लोग परेशान, पानी भराव से सड़कों ने लिया,तलाब जैसा रूप,यदि चुनाव तंक निर्माण कार्य न हुआ तो बहुजन समाज पार्टी को नही करेंगे वोट,बार्ड की सभासद ममता ने भी लगाए काम न कराने के आरोप,बताया अनुसूचित जाति की महिला होने पर नही करा रहे मेरे मोहल्ले में काम,अन्य मोहल्लों में लगातार कराये जा रहे काम व विकास,ओर बताया इस मोहल्ले को प्रधानमंत्री ने गोद ले रखा, देख कर पता चला गोद लिया मुहल्ला कैसे कीचड़ में पल रहा है, औरैया की नगर पालिका परिषद अध्यक्षा,प्रतिनिधि व ई0ओ0 साहब जो प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के आदेशों की कर रहे अवहेलना, जिसमे वर्तमान शासन प्रशासन की भी छवि धूमिल हो रही है, ग़ुमराह करने वाली रिपोर्ट लगा कर भेज देते है वापस रिपोर्ट, गम्भीर लगे आरोप,यदि कोई काम फिर भी न हुआ तो नगर पालिका परिषद पर देगे धरना,स्थानीय लोगों ने दी चेतावनी

वाइट स्थानीय लोगों की

औरैया,ढिकियापुर में कच्चा मकान गिरने से परिवार बेघर

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया/कंचौसी-ढिकियापुर बारिश हो रही दो दिन से कच्चे मकानों के गिरने का सिलसिला जारी हो गया है।सहार व्लाक के ढिकियापुर गाँव में गरीब हरिचन्द्र पुत्र रामनाथ कठेरिया का कमरा और दीवाल भरभरा कर गिर गई।गनीमत रही उस वहा कोई नही था। नहीं तो हादसा हो सकता था। इससे परिवार बेघर हो गया है ।पीड़ित परिवार के सामने रहने की जगह नही है।

ढिकियापुर ग्राम पंचायत के निवासी हरिचन्द्र कठेरिया की आर्थिक दशा काफी खराब यह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण कर रहा है ।उसके रहने का एक मात्र कच्चा कमरा भी बरसात होने पर गिर गया।जिससे वहां रखा गृहस्थी का सामान भी दब गया।घटना के समय परिवार के लोग बाहर थे।नही तो हादसा हो सकता था। गरीब हरिचन्द्र कठेरिया ने बताया कि आवास के कई मर्तबा ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारियों से गुहार लगाई पर किसी ने ध्यान नही दिया। हरिचन्द्र ने जिला अधिकारी से आवास दिलाए जाने की माँग की है।

औरैया,7 अक्टूबर को होगा युवा महोत्सव का आयोजन

 

ए, के,सिंह संवाददाता जनपद औरैया

जनपद में युवा उत्सव का आयोजन आगामी 7 अक्टूबर को श्री कृष्ण सरोज महाविद्यालय ककोर में होगा। युवा उत्सव में लोकगीत, लोकनृत्य, कथक, भरतनाट्यम, मणिपुरी, ओडिसी, कुचपुड़ी, शास्त्रीय गायन- हिंदुस्तानी एवं कर्नाटक, मृदगम, सितार वादन, तबला वादन, हरमोनियम, बांसुरी वादन, गिटार वादन, वीणा वादन, एक्सटेम्पोर एवं एकांकी के साथ साथ स्थानीय स्तर पर प्रचलित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी सम्मिलित किया जाना है। जनपद के समस्त विकास खंडों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, एवं सांस्कृतिक संस्थाओं के यहां छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने हेतु प्रतिभाशाली कलाकारों को आमंत्रित किया जाना है। कलाकारों की आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है। जनपद के विजयी कलाकार मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। जिसकी सूचना पृथक से दी जाएगी। युवा उत्सव में प्रतिभाग करने हेतु रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर 2021 है। युवा उत्सव मे प्रतिभाग हेतु जनपद के इच्छुक कलाकार विकास खंडों में खंड विकास अधिकारी/क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर या सीधे विकास भवन कक्ष संख्या 51 पर अपना नाम, पता, उम्र एवं विधा का स्पष्ट रूप से उल्लेख कराते हुए कार्यक्रम हेतु पंजीकरण कराना सुनिश्चित करें।