Thursday , October 24 2024

Editor

औरैया,दो दिन से हो रही बारिश में एक कच्चा मकान गिरने से परिवार हुआ बेघर , तीन बकरियां की भी दबकर मौत

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

औरैया/सहायल विकासखंड सहार के अंतर्गत ग्राम पंचायत सहायल के मजरा मान धबन में दो दिन से हो रही बारिश में एक कच्चा मकान भर-भराकर गिर पड़ा इससे परिवार बेघर हो गया,वही मकान में बंधी तीन बकरियां दबकर मर गई ,पीड़ित राकेश बाबू के परिवार के लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।
क्षेत्र के मान धबन गांव के रहने वाले राकेश बाबू मजदूरी करता है। दो दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण उसे मजदूरी भी नहीं मिली थी। गुरुवार की रात अपने तीन बच्चों व पत्नी सहित कच्चे मकान में बैठा था तभी उसके मकान भरभरा कर गिर पड़ा। मकान गिरने की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग भी वहाँ पहुँच गए ,जिसके बाद मलबे में दवी बकरियों को निकाला ,हादसे में परिवार बाल-बाल बच गया। गृहस्वामी राकेश बाबू ने बताया कई बार प्रधान से सरकारी आवास दिलाने की मांग की लेकिन आज तक उन्हें आवास नहीं मिला। मकान में बंधी तीन बकरियों के दब जाने से उनकी मौत हो गई ,वही मकान के अंदर रखा सारा सामान दबकर बर्बाद हो गया,मकान गिरने से उनका परिवार बेघर हो गया।वही राकेश बाबू की पत्नी व बच्चो ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

औरैया,अवैध शराब के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान

 

ए, के, सिंह संवाददाता जनपद औरैया

जनपद में अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण व शराब माफियाओं के विरुद्ध आज दिनांक- 18.09.2021 को जनपद में सर्किल के समस्त क्षेत्राधिकारियों के निकट पर्यवेक्षण में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया जिसके तहत समस्त थानों द्वारा *05-05 टीमे* गठित कर अपने-अपने क्षेत्र पड़ने वाले सरकारी शराब के ठेके, परचून की दुकानो, ठेलों व वाहनों की संघन चेकिंग कर दुकान स्वामियों को आवश्यक हिदायत दी गई।
अभियान के तहत की गयी कार्यवाही
*1-* कुल चेक की गयी दुकानो की संख्या- *96*
*2-* गिरफ्तार कुल अभियुक्तों की संख्या – *24*
*3-* कुल बरामदगी 110 लीटर कच्ची शराब, 218 क्वार्टर देशी शराब व 01 भठ्ठी

आगरा पिनाहट बसपा की गलत नीतियों से आहत होकर जिला पंचायत प्रत्याशी ने छोड़ी बसपा

बालकिशन शर्मा आगरा

पिनाहट । वार्ड नंबर 51 से बसपा के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ चुकी पूर्व प्रत्याशी कोसा देवी व उनके पुत्र शिव शंकर राजपूत ने बहुजन समाज पार्टी पर पैसे लेकर टिकट लगाने का आरोप लगाते हुए पार्टी की नीतियों को गलत बताया है।और बसपा पार्टी की नीतियों को गलत बताते हुए सामाजिक न्याय नवलोक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है । और सामाजिक न्याय नवलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें आगरा जिले का जिलाध्यक्ष बनाया है।

सामाजिक न्याय नवलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो रनवीर सिंह शनिवार को पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष  शिव शंकर राजपूत के गृह निवास गढ़ी रम्पुरा जैतपुर पहुचे।और जैतपुर में पार्टी के जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान एक बैठक का भी आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों का नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शिवशंकर राजपूत ने साफा माला पहनाकर जोशीला स्वागत किया ।सामाजिक न्याय नवलोक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि उनकी पार्टी प्रदेश की लगभग 80 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी ।70,74 वर्षों से सभी पार्टियों ने केवल पूंजीवाद,सामंतवाद ब शोषणकारी नीतियों को ही बढ़ावा दिया है। खेत ,खलियान, किसान,गरीब,महिला,नौजवान, के लिए यथार्थ में कोई कार्य नहीं किया है ।अतः नवालोक क्रांति को प्रदेश व देश में लाने की आवश्यकता है ।ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष शिव शंकर राजपूत जी ने कहा कि बसपा पार्टी छोड़ने का कारण बसपा पार्टी की नीतियों को गलत बताया है।उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पार्टी में मेहनती कार्यकर्ताओ का कोई महत्व नहीं है। जो ज्यादा कीमत देता है फल उसे ही मिलता है। कार्यकर्ता घर बनाता है ।पार्टी उसे किराए पर उठा देती है।कार्यक्रम का संचालन प्रशांत राजपूत एडवोकेट ने किया ।इस दौरान विनोद सांवरिया कवि, रामवीर सिंह वर्मा,राजा राजपूत,नरेंद्र भारतीय,शशिकांत,रामजी राजपूत,जालंधर सिंह लोधी,मुकेश वर्मा आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

इटावा थाना सैफई पर तैनात आरक्षी द्वारा महिला को शादी का झांसा देकर बनाये गलत संबंध को लेकर एफ आई आर दर् दर्ज

इटावा

उत्तर प्रदेश के इटावा में यूपी पुलिस के एक सिपाही पर एक महिला के द्वारा शादी का झांसा देकर महिला से नाजायज़ सम्बंध बनाने का आरोप लगाया था। आरोपी सिपाही सैफई थाने मे तैनात है, महिला ने आजमुख्यालय पहुंचकर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई थी जिसके बाद एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने पीड़िता की शिकायत पर सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

इटावा जनपद के सैफ़ई थाने में तैनात यूपी पुलिस का आरक्षी संजय यादव पर एक महिला ने सालों तक शादी का झांसा देकर उसके साथ नाजायज सम्बंध बनाने और 3 बार दवाई खिलाकर गर्भपात करने का आरोप लगाया था। पीड़ित महिला ने आरोपी सिपाही ने महिला को मध्यप्रदेश के ग्वालियर जनपद में किराए पर मकान लेकर रह रही थी लगभग दो माह से सिपाही महिला से शादी करने के लिए मना करने लगा जिसके बाद महिला ने पुलिस से ही पुलिस सिपाही पर कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई थी। इटावा के सैफ़ई थाना क्षेत्र के हैंवरा गांव की रहने वाली है। जोकि कई दिनों से इटावा के पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रही थी। जिसके चलती पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही थी। आज महिला इटावा एसएसपी बृजेश कुमार सिंह से मिलने पहुंची और उसने पुलिस के द्वारा उल्टा उसको व उसके परिजनों को धमकी देने का आरोप लगाया था। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने आज देर शाम सिपाही को निलंबित करते हुए उस पर मुकदमा दर्ज करने के लिए निर्देश दे दिए।

मैनपुरी कुसमरा संचारी रोगों की रोकथाम की दी जानकारी

नवीन पांडेय
कुसमरा। शासन के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय अध्यापकों को संचारी रोग की रोकथाम के लिए अपने-अपने विद्यालयों व मोहल्लों में एक जागरूकता कैम्प का आयोजन के निर्देश दिए।
शनिवार को कंपोजिट विद्यालय कुसमरा की प्रधानाध्यापिका अभय मिश्रा ने विद्यालय परिसर में मोहल्ले के लोगों को एकत्रित कर संचारी रोग की रोकथाम के लिए उपाय बताये। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों अथवा नालीयों में जलभराव ना होने दें। कूलर की टंकियों में जमा गंदगी साफ करें। इसके अलाबा अध्यापक वैभव यादव, नईम मंसूरी, नुजहत अंसारी ने अपने-अपने मोहल्लों में जनजागरण अभियान चलाया।
फोटो परिचय। कुसमरा में संचारी रोग की रोकथाम के लिए जागरूक करतीं प्रधानाध्यापिकाअभय मिश्रा

बिधान सभा के मद्देनजर बैश्य समाज की हुई बैठक
नवीन पांडेय
: कुसमरा। नगर के नरायच धाम पर वैश्य समाज की स्थानीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित जिले के पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को दौरान जनजागरण यात्रा को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
शनिवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सुमंत गुप्ता ने बताया कि वैश्य समाज पैसा भी देता है और टैक्स भी। लेकिन उसे राजनीतिक भागीदारी नहीं मिल पाती है। लेकिन 2022 के चुनावों में ऐसा नहीं होगा। कोई भी राजनीतिक दल वैश्य समाज को लेकर गलतफहमी में न रहे। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज को राजनीतिक में अपनी भागीदारी चाहिए। इस भागीदारी के लिए राजनीतिक जन जागरण यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। यह यात्रा 12 दिसंबर से प्रारंभ होकर 16 जनवरी को लखनऊ में वैश्य महाकुंभ के साथ समापन होगी। भाजपा ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज राजनीतिक भागीदारी के लिए प्रमुख समाज है। जो भी राजनीतिक दल वैश्यों से अपने को दूर करेगा उस दल को उसका खामियाजा उठाना पड़ेगा। इससे पूर्व सभी अतिथियों का ऋषभ कौशल ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक में चेयरमैन संजय गुप्ता, अशोक गुप्ता, जयकुमार गुप्ता, रामा गुप्ता, रतनप्रकाश गुप्ता, सुनील कौशल, रामसेवक गुप्ता, बॉबी गुप्ता, कैलाश चंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, राजीव गुप्ता सहित दर्जनों वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।
फोटो परिचय। कुसमरा में वैश्य समाज को संबोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता

आगरा पिनाहट यमुना में उतराता मिला लापता पूर्व प्रधान पुत्र का शव

बालकिशन शर्मा पिनाहट आगरा

पिनाहट ।पिनाहट ब्लॉक की ग्राम पंचायत विप्रावली के पूर्व प्रधान का पुत्र पत्नी से कहासुनी होने पर गुस्से में बोलेरो गाड़ी लेकर घर से भाग आया था ।और उसी रात बोलेरो गाड़ी बादशाही महल के पास बने रहन कला टोल प्लाजा से पहले रिंग रोड पर खड़ी मिली। जिसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजन मौके पर पहुंच गये। लेकिन पूर्व प्रधान पुत्र लापता था। तीन दिन तक लापता पूर्व प्रधान पुत्र की तलाश की गई।चौथे दिन पूर्व प्रधान पुत्र का शव यमुना नदी में उतराता मिला है। शव मिलने के  परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत विप्रावली के पूर्व प्रधान गुड्डी देवी का 24 वर्षीय पुत्र मनीष वर्मा पुत्र रघुनाथ वर्मा बुधवार शाम करीब 5 बजे पत्नी से कहासुनी होने पर बोलेरो गाड़ी लेकर घर से भाग आया था । और घर से नाराज होकर बोलेरो गाड़ी लेकर रहन कला टोल प्लाजा से पहले बादशाही महल के पास बने पुल पर रिंग रोड के पास पहुंच गया। और बोलेरो गाड़ी पुल के उपर खड़ी कर दूसरी तरफ चप्पल उतार कर गायब हो गया। सूचना पर परिजन दौड़कर पहुंचे तो गाड़ी वहां खड़ी मिली। गाड़ी में मोबाइल, 5200 रुपए और एक अंगूठी मिली है। और दूसरी साइड में चप्पल पड़ी हुई मिली । परिजनों ने यमुना नदी के आसपास व गांव में लापता पूर्व प्रधान पुत्र मनीष की खोज की ।लेकिन तीन दिन तक उसका कोई अता-पता नहीं चला।पीएसी के गोताखोरों की टीम भी लगातार लापता पूर्व प्रधान पुत्र को तलाशने में लगी रही। चौथे दिन  दोपहर करीब 2 बजे पूर्व प्रधान पुत्र मनीष वर्मा का शव  शंकरपुर घाट से आगे टिडावली के पास यमुना किनारे पड़ा मिला है। पूर्व प्रधान पुत्र मनीष वर्मा का शव देख परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंचे परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मनीष वर्मा पूर्व प्रधान रघुनाथ का तीसरे नंबर का सबसे छोटा पुत्र था ।मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी और 2 साल की पुत्री व  3 माह का पुत्र छोड़ गया है।

इटावा भाजपा महिला मोर्चा ने संगठन सेवा समर्पण अभियान के तहत काशीराम कॉलोनी में फल वितरित कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया

इटावा

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिन पर केंद्रीय एवं प्रदेश संगठन भाजपा द्वारा संगठन सेवा समर्पण अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती विरला शाक्य के नेतृत्व में महिला मोर्चा टीम द्वारा काशीराम कॉलोनी में जाकर फल एवं मिष्ठान वितरित करके पीएम का जन्मदिन मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनीषा शुक्ला जी, राधा पाल, नीतू मिश्रा, आकांक्षा गुप्ता, निशा पोरवाल, डॉ अनीता जाटव, पूजा श्रीवास्तव, गुड्डी वाजपेई, नूतन राजावत,सीमा पोरवाल, मुन्नी कुशवाह सहित महिला मोर्चा के जिला पदाधिकारी एवं मण्डल अध्यक्षगण उपस्थित रही ।

इटावा भरथना इलेक्ट्रॉनिक का सामान देने आए पिकअप चालक का बैग अज्ञात बदमाशों ने उड़ाया,

अरुण दुबे भरथना

इलेक्ट्रॉनिक का सामान देने आए पिकअप चालक का बैग अज्ञात बदमाशों ने उड़ाया,बैग में पांच हजार रुपए व जरूरी कागजात रखे थे,लगातर दूसरे दिन बैग चोरी होने की वारदात से कारोबारियों में हड़कंप मचा। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची।

कस्बा क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला नेविलगंज में शनिवार की शाम करीब 4 बजे कानपुर देहात के थाना रसूलाबाद निवासी पीड़ित पिकअप चालक रोहित कुमार पुत्र सुनील बाबू ने बताया कि वह कानपुर से इलेक्ट्रॉनिक का सामान लेकर भरथना स्थित दुकान पर डिलीवरी करने आया था,दुकानदार की गोडाउन के सामने पिकअप खड़ी कर गाड़ी की सीट पर बैग जिसमे पांच हजार रुपए व सामान के बिल रखे थे, छोड़कर गाड़ी से सामान उतरवाने लगा,सामान उतर जाने के बाद बिल देने के लिए सीट पर आया तो सीट पर रखा बैग गायब मिला।घटना की सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने मौके पर पहुचकर पीड़ित से घटना की जानकारी कर आसपास के सीसीटीवी कैमरे की पड़ताल की गई।

बताते चले शुक्रवार को कस्बा के मोहल्ला मोतीगंज में गल्ला थोक व्यापारी अतेंद्र कुमार का दुकान पर रखा दो लाख रुपए से भरा बैग अज्ञात बदमाश चोरी कर चंपत हो गए थे,वही बीती 13 सितंबर को कस्बा के जवाहर रोड से समाचार पत्र अभिकर्ता जगपाल सिंह की साइकिल पर टंगा झोला भी अज्ञात बदमासो द्वारा पार कर दिया था,जिसमे दो हजार रुपये व अन्य कागजात रखे थे।

शनिवार को घटना की सूचना पर पहुचे व्यापार मंडल (कंछल गुट) के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार चौहान,भरथना अध्यक्ष प्रदीप पोरवाल,विवेक पोरवाल,रवि पोरवाल आदि व्यापारी नेताओं ने दिन दहाड़े घटित घटनाओ पर नाराजगी जताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बंदोवस्त बढ़ाये जाने की मांग की।

फ़ोटो

फिरोजाबाद जलेसर रोड स्थित खत्ते पर भीषण गंदगी से मच्छरों का प्रकोप

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद। नगर में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कई क्षेत्रों में भीषण गंदगी से मच्छरों का प्रकोप व्याप्त है। जलेसर रोड स्थित खत्ते पर तवेले वाले भैंस बांधते है। वहां गंदगी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मच्छर और गंदगी के कारण घर-घर बीमारी फैल रही है। भीषण गंदगी के कारण डेंगू और वायरल के चलते अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा हुआ है।
जलेसर रोड स्थित खत्ते के आसपास कई लोग भैंस पालते हैं। जिसके चलते भीषण गंदगी रहती है।
गंदगी के कारण क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप व्याप्त है। जिसके चलते वायरल और डेंगू बुखार से कई लोग पीड़ित हैं।
क्षेत्र की गलियों में भी नियमित सफाई ना होने के कारण स्थान स्थान पर कूड़े के ढेर लगे रहते हैं। जिससे क्षेत्र में बीमारी फैलने की संभावना प्रबल हैं।

*क्रोसर*
*व्यापक गंदगी से क्षेत्र में लोगों का रहना मुश्किल हुआ*
*की लोगों के पशु बांधने से भी रहती है गन्दगी*

इटावा भरथना अपने गाँव से बच्चो को मेला दिखाने आये युवक के घर वापस जाने पर पत्नी नदारद मिली

अरुण दुबे भरथना
अपने गाँव से बच्चो को मेला दिखाने आये युवक के घर वापस जाने पर पत्नी नदारद मिल , पति के द्वारा उसे काफी खोजबीन के बाद कही पता न चलने पर पीड़ित पति ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराने को प्रार्थना पत्र दिया।
थाना क्षेत्र के गाँव नगला ठकुरी गाँव के शिवराज सिंह पुत्र सूबेदार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि मै महाराष्ट्र प्रदेश के पूना शहर में नोकरी करता हूं ।
16 सितंबर को अपने घर आया था, 17 सितम्बर को अपने दोनों बच्चो को लेकर भरथना मेला दिखाने लाया , दिन में करीब दो बजे जब में बच्चो को लेकर घर वापस पहुँचा तो मेरी पत्नी सुनीता घर मे मोजूद नही थी , मोहल्ले में जानकारी करने पर पता चला कि वह तैयार होकर घर से निकल गयी घर मे रखे सारे रुपए जेबरात में एक सोने की जंजीर ,एक जोड़ी झुमकी, दो अंगूठी , मंगलसूत्र , चांदी की पायल के साथ पास बुक आधार कार्ड आदि लेकर गुई है , रिश्तेदारी में काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नही चला ।
पीड़ित ने गुमशुदगी दर्ज करने की गुहार लगाई।