Thursday , October 24 2024

Editor

फिरोजाबाद रोडवेज बस पलटने से दो ग्रामीण घायल

नरेंद्र वर्मा

फिरोजाबाद थाना मक्खनपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव इंदु मई के समीप शनिवार को तेज गति से आ रही शिकोहाबाद डिपो की बस पलटने से सड़क किनारे घास काट रहे दो ग्रामीण दब कर घायल हो गए जनाब उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी प्रमाण सेंटर लाया गया है की चपेट में आकर दो युवक घायल हो गए।
शिकोहाबाद डिपो की बस शनिवार को आगरा की तरफ जा रही थी तेज गति से आ रही यह बस रास्ते में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के गांव इंदु मई के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके फलस्वरूप सड़क किनारे घास काट रहे इसी गांव के दो ग्रामीण दब कर घायल हो गए दुर्घटना अध्यक्ष लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने दबे हुए ग्रामीणों को बाहर निकलवाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है घायलों के नाम 20 वर्षीय रोहित पुत्र दिनेश चंद्र और 15 वर्षीय विकास पुत्र फौरन सिंह है

इटावा भाई के हत्यारोपी को पुलिस ने पकड़ कर भेजा जेल

राजेंद्र शाक्य
थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत वीना में 2 दिन पूर्व रामचंद्र बाथम उम्र 32 बरस की उसके बड़े भाई मैं कुल्हाड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी थी ग्रामीणों ने बताया था रामचंद्र मौसम आए दिन शराब के नशे में उससे झगड़ा करता था उसने अपने हिस्से की जमीन बेच दी थी और मकान बेचने की बात कर रहा था थानाध्यक्ष चौबिया मुकेश कुमार सोलंकी द्वारा आरोपित को पकड़ने के लिए लगातार दविश दी जा रही थी
आज थानाध्यक्ष चोविया मुकेश कुमार सोलंकी ने करी बीना मार्ग से शादीपुर जाने वाले मार्ग पर आरोपी को धर दबोचा उन्होंने बताया आरोपी को पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है साथ ही जिससे हत्या की गई थी और कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

इटावा भरथना ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे व पक्के एक दर्जन से अधिक मकानो की कहि दीवार ढही

अरुण दुबे भरथना
दो दिन से लगातार हो रही बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में कच्चे व पक्के एक दर्जन से अधिक मकानो की कहि दीवार ढहीकहि छत टूटकर गिरी, जिसमे उनका अनाज व घर गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया व जानवर भी घायल हो गए ।
ब्लॉक क्षेत्र के गांव कर्वा खुर्द में लीलावती कठेरिया पत्नी स्व० मदन लाल का कच्चा मकान गिरा, इसी गाँव की सुमन देवी पत्नी रमाकांत की कच्ची छत गिरी ,श्याम शरण पुत्र हीरा लाल दोनों की कच्ची छत ढह गई ,लहरोई गाँव के महेश चंद्र पुत्र रघुवीर की छत टूटी, वही इसी गाँव के सतपाल पुत्र साहूकार की एक दीवार , नीरज पुत्र मुन्नू के एक कमरा की छत , अनिल कुमार पुत्र बहादुर के कमरे की छत , इंस्पेक्टर पुत्र सोनेलाल की एक कमरे की छत गिरकर ध्वस्त हो गई।
वही सराय चौरी गाँव के विमल कुमार पुत्र महेश चंद्र की कच्ची छत गिरने से दो बोरी गेंहू , दो कुर्सी , चारपाई सहित गृहस्थी का सामान दबकर नष्ट हो गया ।
इसी क्रम में क्षेत्र के गाँव थानपुरा के राम नरेश पुत्र वालस्टर सिंह की पक्की दीवार गिरी जिसमे एक 70हजार कीमत की भैस गंभीर रूप से घायल हो गयी ।
इसी गाँव के मंशाराम पुत्र जशवंत सिंह की पक्की दीवार गिरने से गृहस्थी के सामान सहित 4कुंटल गेंहू , 2 कुंटल सरसो दबकर नष्ट हो गई, इसी क्रम में गंगौरा बझेरा गाँव के सुबोध कुमार पुत्र कबीरदास की पक्की दीवार गिरने से घर गृहस्थी का सामान नष्ट हो गया ,वही निनावा गाँव के कैलाश पुत्र शंभू दयाल के कमरे की कच्ची छत गिर जाने से गृहस्थी के समान सहित 3कुंटल गेंहू , 10 कुंटल भूसा आदि सामान दबकर नष्ट हो गया ।
मोके पर पहुँचे क्षेत्रीय लेखपाल अजीत कुमार , राम नरेश , आरिफ खा ने मौके पर जाकर किसानों के हुये नुकसान का जायजा लेकर शासन द्वारा आर्थिक मदद दिलाये जाने का भरोसा दिलाया

 

इटावा उसराहार दहेज हत्या के मामले में वांछित को पुलिस ने पकड कर जेल भेज दिया

अनिल गुप्ता ऊसराहर

ऊसराहार थाना क्षेत्र के समथर हवेली निवासी सुरजीत सिंह चौहान की पत्नी राखी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी मामले में लडकी के परिजनो ने दहेज हत्या का मामला ससुरालीजनो पर दर्ज कराया था थानाध्यक्ष गंगादास गौतम ने बताया वांक्षित नरेंद्र सिंह चौहान को गश्त के दौरान पुलिस के हत्थे चढ गया कारवाई कर जेल भेज दिया है

इटावा जसवंत नगर कई दिन से हो रही बारिश के कारण गरीब मजदूर का कच्चा मकान ढह गया

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। कई दिन से हो रही बारिश के कारण गरीब मजदूर का मकान ढह गया उसमें रह रहे परिवार की जान बच गई किंतु गृहस्थी का काफी सामान नष्ट हो गया।
क्षेत्र के मलूपुरा गांव में मुकेश कुमार मेहनत मजदूरी का कार्य करता है। लगातार हो रही बारिश के कारण बीती रात उसका धन्नियों वाला घर अचानक ढह जाने से घर में रखे गृहस्थी के कपड़े बक्सा खाने पीने की वस्तुओं समेत तमाम सामान नष्ट हो गया। गनीमत रही कि पहले एक धन्न लकड़ी टूटने की आवाज हुई इस कारण वह अपनी पत्नी व बच्चे समेत बाहर निकल आया और सभी की जान बच गई। सूचना पर पहुंचे प्रधान जितेंद्र राजा व क्षेत्रीय लेखपाल वीरेंद्र सिंह ने मौका मुआयना कर नुकसान का आंकलन किया है।
बताया गया है कि मुकेश कुमार का नाम पिछले कई सालों से सरकारी आवास की प्रतीक्षा सूची में शामिल है। अधिकारियों के तमाम चक्कर लगाने के बावजूद उसे अभी तक आवास नहीं मिल सका था और वह अपनी पत्नी व एक 3 साल के बच्चे के साथ इसी कच्ची छत के नीचे जीवन यापन कर रहा था।

इटावा भरथना गणेश राइस मिल परिसर  में मानव अधिकार प्रोटेक्शन द्वारा अधिष्ठापन समारोह का आयोजन हुआ

अरुण दुबे भरथना

नगर क्षेत्र में स्थित गणेश राइस मिल परिसर  में मानव अधिकार प्रोटेक्शन द्वारा अधिष्ठापन समारोह का आयोज किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में

मौजूद राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में जब देश और समाज  में मजहब, जाति, वर्ग आदि को लेकर भेदभाव बढ़ रहा है और दबे कुचले शोषित वर्ग को  शोषण का शिकार होना पड़ रहा है  ऐसे में मानवाधिकारों का संरक्षण हम सब का नैतिक

उत्तरदायित्व हो गया है, इस चुनौती को हमारा संगठन देश भर में स्वीकारता है और हमें मिलकर सामान्य जन के अधिकारों की रक्षा करनी है.

इस अवसर पर सुनील कुमार प्रजापति को जिलाध्यक्ष और हेमंत पोरवाल को नगर अध्यक्ष को मनोनीत कर संगठन के कार्यों को गति देने का दायित्व सौंपा गया। इस मौके पर ओमवीरसिंह, भानू गुप्ता, पुष्पेन्द्र कुमार आदि की उपस्थिति रही।

फ़ोटो

इटावा जसवंत नगर तहसील समाधान दिवस में दो दर्जन से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं

सुबोध पाठक

जसवंतनगर/इटावा। तहसील समाधान दिवस में दो दर्जन से अधिक शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें एक का भी निस्तारण नहीं हो सका है।
एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में कुल 26 शिकायतें आईं जिनमें मलूपुरा ग्राम पंचायत के प्रधान जितेंद्र राजा ने पीपरीपुरा गांव में आम रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत करते हुए अवैध कब्जा तत्काल हटवाने की मांग की है। जौनई के लालमन बाथम ने अपने गांव में 4 दिन से फुंके पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की। मलाजनी की रश्मि देवी व रजमऊ के आदेश ने बारिश के दौरान अपने अपने कच्चे मकान गिरने के कारण बेघर होने पर मकान के लिए आर्थिक सहायता की मांग की है। नगला रामफल के वीरेश कुमार ने अपने चबूतरे पर बने शौचालय को दबंगों द्वारा तोड़े जाने को लेकर विपक्षियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की। कैस्त गांव की सीमा देवी ने मकान दुकान का बैनामा लेने के बाद विपक्षी द्वारा कब्जा न देने की शिकायत की। पीहरपुर गांव के नरेंद्र ने अपने यहां खराब पड़े सरकारी नलकूप को सुधरवाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया है।
इस दौरान तहसीलदार अशोक कुमार सिंह व सीओ राजीव प्रताप सिंह समेत अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

इटावा बसरेहर अन्हैया नदी के उफान से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें

राजेंद्र शाक्य

बसरेहर । विकास खंड बसरेहर के अंतर्गत से निकली अनइया नदी के उफान से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें छाई हुई है। वही कबूली गांव के कुछ किसानों के खेत में खड़ी धान की फसल डूबने लगी है। करीब 1 दर्जन से अधिक गांव के किसान हैरान और परेशान हैं।दर्जनों गांव के कुछ किसानों की फसल डूब रही है अगर बारिश हुई और जलस्तर बढ़ा तो कई किसानों की धान की फसल इसकी चपेट में आएगी।
कबूली गांव के किसान राजवीर सिंह, अनिल कुमार, विमलेश कुमार, मुकेश कुमार सहित कई ग्रामीणों ने बताया 4 दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण अन्हैया नदी उफान पर आ गई है जिससे किसानों के सामने अपनी फसल बचाने का संकट पैदा हो गया है नदी किनारे के पास खेतों में खड़ी धान की फसल मैं पानी भरना शुरू हो गया है अगर इसका जलस्तर और बड़ा तो सैकड़ों बीघा किसानों की धान की फसल डूब कर नष्ट हो जाएगी। उन्होंने बताया यह नदी आसपास के दो दर्जन से अधिक गांव से होकर जिसमें टिसुआदेव, नगला लक्षू, फर्दपुरा, मूंज, कबूली ,छतरपुरा, टकीपुरा, रमपुरा सहित कई गांव से होकर निकलती है इस समय इन गांव के किसानों की धान की फसल पर संकट के बादल दिखाई दे रहे हैं।
किसान अनिल कुमार ने बताया यह नदी मैनपुरी जनपद से होकर भोगनीपुर मैं जाकर गिरती है जिला प्रशासन से किसानों ने मांग की कि नाला बंवा का पानी अगर कम नहीं किया गया तो सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा फसल डूब सकती है।

2 वर्ष पूर्व भी किसानों की फसल डूबी थी
सर्वोदय जागरण मंच के अध्यक्ष नीरज कुमार यादव ने बताया 2 वर्ष पूर्व भी किसानों की फसल नदी में उफान आने के कारण बढ़ते जलस्तर को लेकर डूब गई थी तब उन्होंने जिला प्रशासन को अवगत कराया था।हर वार जब भी जलस्तर बढ़ता है तो किसानों के सामने यह संकट पैदा हो जाता है।

इटावा बसरेहर बारिश के दौरान कच्चा मकान गिरा गृहस्थी का सामान दवा

राजेंद्र शाक्य

बसरेहर । थाना चौविया क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीना में 4 दिन से हो रही रुक-रुक के बारिश को लेकर कच्चा मकान भरभरा कर गिर पड़ा गनीमत रही उस समय मकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था।
मोहम्मद जावेद पुत्र राजा मोहम्मद निवासी बीना अपने परिवार व बच्चों के साथ में कच्चे मकान में रह रहा था बारिश से आज सुबह उसका मकान गिर पड़ा परिवार के सभी लोग खेतों पर काम करने के लिए गए थे तभी मकान के गिरने की आवाज़ पड़ोसियों ने सुनी जिसकी सूचना मोहम्मद जावेद को दी उसने मौके पर जाकर देखा तो गृहस्ती का सारा सामान दब चुका था

इटावा उसराहार हजारी महादेव मंदिर पर होगा 42 लाख रुपये की लागत से सत्संग भवन और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण,

अनिल गुप्ता उसराहार

हजारी महादेव मंदिर पर होगा 42 लाख रुपये की लागत से सत्संग भवन और सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, शासन द्वारा मंजूर की गयी धनराशि के बाद निर्माण निगम ने सत्संग भवन के निर्माण का काम शुरू करा दिया था।
कालिका माता सुंदर कांड सेवा समिति ऊसराहार द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी जेबी सिंह से हजारी महादेव मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए जीर्णोद्धार के कार्य कराने की मांग फरवरी 2020 में कई गयी थी जिसके बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी ताखा को प्रस्ताव तैयार करने को कहा था जिसके बाद योजना का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया था लेकिन कोरोना की वजह से धनराशि रोक दी गयी थी अब जाकर दोबारा शासन ने धनराशि भेज दी है जिसके बाद हजारी महादेव मंदिर परिसर में अति आधुनिक सुविधाओं से युक्त सत्संग भवन बनाया जाएगा वहीं शिवरात्रि और श्रावण मास की भीड़ को देखते हुए महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालयों का निर्माण भी किया जाएगा यहां 8 शौचालय बनाए जाएगें निर्माण की जिम्मेदारी निर्माण निगम को दी गयी है जिसके बाद निर्माण निगम की कार्यदाई संस्था ने निर्माण प्रारंभ कर दिया है इस सम्बन्ध में कालिका माता सुंदर कांड सेवा समिति ऊसराहार के सदस्य राजकिशोर गुप्ता का कहना है कि यह हर्ष का विषय है कि ऐतिहासिक हजारी महादेव मंदिर के सत्संग भवन में शीघ्र ही भजन कीर्तन गूंजते सुनाई पडेंगे धनराशि मंजूरी मिलने पर समिति के सदस्य गौरव गुप्ता अनिल गुप्ता राजन सिंह यादव लालू गुप्ता राजीव गुप्ता प्रासूं अनिल कौशल रवि वर्मा रवि चक्रवर्ती राहुल वर्मा ने हर्ष जताया इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी ताखा सत्यप्रकाश मिश्रा का कहना है कि हजारी महादेव मंदिर पर्यटन की दृष्टि से भी बेहतर है यात्रियों को इससे सहूलियत मिलेगी।