Thursday , October 24 2024

Editor

इटावा बकेवर श्रीगणेश महोत्सव सेवा समिति सर्राफा बाजार में स्थापित गणेश प्रतिमा का हुआ विसर्जन

तरुण तिवारी बकेवर इटावा ।
श्रीगणेश महोत्सव सेवा समिति सर्राफा बाजार में स्थापित गणेश प्रतिमाका गाजे बाजे के साथ रिमझिम बारिश में भोगनीपुर नहर झाल पुल पर नगर भ्रमण के साथ विसर्ज किया गया।
इस गणेश प्रतिमा विसर्जन यात्रा का सर्राफा बाजार से ट्रैक्टर पर लादकर शुभारम्भ हुआ। जो कि स्टेट बैंक होकर बाईपास तिराहे से कालिका मन्दिर होकर सब्जी मंडी से बाजार मातन मुहाल से भोगनीपुर नहर झाल पुल पर पहुंची इस बीच गणपति वप्पा अगले वर्ष तू जल्दी आ के नारे के साथ जमकर लोग थिरके इसके बाद कमेटी के पदाधिकारी बिशाल सोनी,सागर सोनी,प्रशांत सोनी,राघव सोनी, शिवा,आयुष,गोल्डी,हिमांशु,सागर वर्मा,रिषभ सोनी व आचार्य इन्द्रेश द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजन किया। इसके बाद बारिश में ही विसर्जन किया गया। इस मौके पर कस्बा के तमाम भक्तों का जनसैलाब महिलाएं साथ रही। वहीं इसके बाद सर्राफा बाजार में भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।

इटावा बकेवर अन्तर राश्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा समिति ने जन जागरुकता अभियान चलाया

तरुण तिवारी बकेवर इटावा।

बकेवर,एम वी एस इंटर कालेज हर्राजपुर मे अन्तर राश्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा समित के तत्वावधान मे जन जागरुकता अभियान के तहित एक सभा का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गौरव यादव ( वायस चेयरमेन अन्तर राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति उ प्र) व कार्यकम की अध्यक्षता कर रहे माननीय भरत सिंह जी ( सदस्य राज्य समिति उ प्र) का स्वागत नीतिन कुमार शर्मा, आशीष मोहन शर्मा,डा राजेश सिंह चौहान,वैभव पण्डित, निखिल कुमार ऋषीश्वर,सतेन्दर कुमार ने माल्यार्पण द्वारा किया तदुपरांत नीतिन शर्मा ने साल और प्रतीक चिन्ह भेट कर मुख्य अतिथि का सम्मान किया।
कार्यक्रम मे एम वी एस स्कूल के मेधावी विकलांग छात्र अमन पाठक जिसने हाई स्कूल मे 82 % अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया को शील्ड व 1100 /- प्रदान कर मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
इस अबसर पधारे सम्मानित ब्यक्तियो को विशिष्ठ अतिथि भरत सिह जी ने संविधान मे निहित मानवाधिकारो और कर्तव्यो के बारे मे विस्तृत जानकारी दी ।साथ ही उनकी उपयोगता के बारे मे बताया ।
माननीय गौरव यादव ने नीतिन कुमार शर्मा को अन्तर राश्ट्रीय मानवाधिकार समिति जिला इटावा का कोर्डीनटर मनोनीत करने की घोषणा की।कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो ने नीतिन को हार्दिक शुभकामनायें भेंट करते हुये उज्जवल भविश्य की कामना की।
इस अबसर पर वोलते हुये गौरव यादव ने कहा किसी भी व्यक्ति का शासन प्रशासन या अन्य किसी के द्वारा मानवाधिकारो का हनन होता है।
तो इटावा जिले मे आप नीतिन से मदद ले सकते है।यदि फिर भी आपकी सुनवाई नही हो रही तो आप हमे फोन पर बता सकते है।हम 24 घण्टे आप सव की मदद करने के लिये तैयार है। आपकी हर सम्भव मदद करेगे।
हम प्रदेश के उस ब्यक्ति की हर सम्भव मदद करेगे जिसके साथ कोई अन्याय हो रहा हो ।इसी लिये ये जागरुकता अभियान पुरे प्रदेश मे चलाकर हम लोगो को जागरुक कर रहे है।आप लोग अपने अधिकारो और कर्तव्यो को समझो और उनका पालन करो।
इस अवसर पर गौरव यादव , भारत सिंह, प्रिन्स यादव , अंकुर यादव, दीपक राठौर, मानीष यादव , विशाल चौहान, स्याम सिंह ,अभिषेक भदौरिया, भोला सिंह संजीव कुमार आदि गढमान्य ब्यक्ति और बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा। फोटो

इटावा समाजवादी पार्टी संविधान बचाओ संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

इटावा । समाजवादी पार्टी संविधान बचाओ संकल्प यात्रा का कार्यक्रम का आयोज जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा अश्वनी सिंह (एडवोकेट) की अध्यक्षता में सम्पन् हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप यादव रहे उक्त मुख्य अथिति का स्वागत जिलाध्यक्ष अश्वनी सिंह ने फूल मालाओं एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया ।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा आज संविधान को बचाने हेतु पार्टी संविधान संकल्प यात्रा का आयोजन उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जिले में किया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य संविधान की प्रस्तावना को बचाना है ।उन्होंने कहा संविधान के समाजवाद को चोट पहुचाने का काम भाजपा कर रही है ।उन्होंने कहा प्रदेश को भाजपा की विरोधी नीतियों से बचाना है इसलिए पूरे प्रदेश में समाजवाद को कायम करना है उन्होंने कहा बीजेपी दलितों के घर पर खाना खाने का जो ढोंग पूरे यूपी में किया जा रहा है ये जनता सब जानती है ।उन्होंने ये भी कहा बीजेपी ने कोरोना काल मे घर मे बैठकर अपने आपको बचाया है जबकि सपा के नेता सड़को पर मजदूर और लोगो को खाना वितरण कर सहायता दे रहे थे ।उन्होंने कहा बीजेपी की सरकार 2022 में जा रही है उत्तर प्रदेश की जनता अब सपा को पूर्ण बहुमत से ला रही है ।
कार्यक्रम में इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता उत्तम दुबे,महामंत्री देवेंद्र पाल,नदीम अहमद,ताहिर अंसारी ,प्रभाकर त्रिपाठी,सुशील बाबू,विनय यादव,आशुतोष यादव, विकास दिवाकर,निखिल भदौरिया समेत सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे ।

इटावा प्रसपा की बैठक में हुआ बेरुन टोला वार्ड की बूथ कमेटी के गठन

इटावा। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के शहर अध्यक्ष इदरीस अंसारी के नेतृत्व व प्रसपा नेता मुनीर आलम बन्ने के सहयोग से मोहल्ला आलमपुरा में बेरुन टोला वार्ड की बूथ कमेटी के गठन के लिए बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रसपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद रघुराज शाक्य ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
बैठक में जिलाध्यक्ष सुनील यादव, जिला प्रमुख महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता व शहर अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने संगठन को और मजबूत करने व आगामी विधान सभा चुनाव में प्रसपा प्रत्याशी सदर इटावा रघुराज शाक्य को जिताने का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आव्हान किया। प्रसपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद रघुराज शाक्य ने कहा कि प्रसपा का गठन समाज के दबे पिसों, गरीबों, किसानों, छात्र छात्राओं के हितों और हकों की सुरक्षा के लिए हुए है। प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने हमेशा कमजोरों का साथ दिया है।
बैठक में 20 सदस्यीय बूथ कमेटी का गठन किया गया जिसमें जुएब अच्छे को बूथ अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक को जिला सचिव अनवार पहलवान, अनवार हुसैन, इम्तियाज एड., आशीष पटेल ने भी सम्बोधित किया। बैठक में इलियास अंसारी, नजीर अहमद, सुहेल अंसारी, मुमताज अंसारी, जुबैर कुरैशी सहित बड़ी संख्या में वार्ड के लोगों ने भाग लिया।

फोटो- प्रसपा की बैठक में उपस्थित रघुराज शाक्य व अन्य।

इटावा जसवंत नगर लगातार बारिश से पक्का मकान हुआ जमींदोज

सुबोध पाठक

जसवन्तनगर। क्षेत्र में तीन दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते बीती रात एक पक्का मकान जमींदोज हो गया। बलरई क्षेत्र के नगला तौर में पक्का मकान गिरने से अफरा तफरी मच गई। परिवार के सदस्यों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई।
शनिवार को सुबह इन्द्र पाल सिंह, हरपाल सिंह, रामपाल सिंह के पक्का मकान की छत एवं दीवार गिरकर ध्वस्त हो गई। पक्के मकान का लेन्टर गिर गया जिसमें तीनों भाइयों का परिवार गुजर बसर करता था। दरअसल तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से मकान के छत व दीवारों का हिस्सा पानी से भींगकर ध्वस्त हुआ है। संयोग अच्छा रहा कि घर के कमरे में उस समय कोई नहीं था तथा उनकी बच्चियां भी बाहर थीं। अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। तीनों भाई मजदूरी करके अपने परिवार की आजीविका चलाते हैं। कोरोना के कारण बाहर रहने वाले दो भाइयों की मजदूरी भी प्रभावित है इससे उनका परिवार बेघर हो गया है। इनका मकान गिरते ही पड़ोसी नरेंद्र तोमर उर्फ बंटू के मकान की दीवार भी गिर गई।
लगातार हुई बारिश से इनके घर में रखा बक्सा, गैस सिलेंडर चूल्हा, पंखा, कुर्सियां, चारपाई, गृहस्थी के बर्तन, साइकिल, सिलाई मशीन, मिक्सर जूसर, गेहूँ दालमसाले, सरसों, सरसों तेल सहित आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पाकर मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल से पीडित परिवार ने बरसात से हुई क्षति का मुआवजा दिलाने की मांग की है।
इस संबंध में एसडीएम जसवन्तनगर नन्द प्रकाश मौर्य ने बताया कि मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल को भेजा गया है जांच करा कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

इटावा जसवंत नगर लुधपुरा में तलैया ट्रांसफॉर्मर से डाली गयीं सैकड़ों अवैध कटिया

सुबोध पाठक
जसवंतनगर।बिजली विभाग वैसे तो उपभोक्तओं की चेकिंग के नाम पर नाक में दम किये है। मगर लुधपुरा में सिद्धार्थ स्कूल के पास तलैया पर रखे 400 के बी के ट्रांसफार्मर से सरेआम डाली गयीं एक सैकड़ा से ज्यादा अवैध कटियाओ से विभाग आंखें मूदे है।
बिजली चोरी हो रही यह तो एक मुद्दा है ही, मगर ये कटियाँ एक तलैया के ऊपर से गुजारते 200 मीटर दूर काशीराम कॉलोनी में वहां बसे अवैध अराजक वाशिन्दों द्वारा खींचकर ले जाई गयीं हैं और बिजली चला रहे। कटियाँ के नाम पर पतले पतले तार खिंचे गए हैं ये तार अक्सर टूटते और गिरते हैं। अब तक तलैया सूखी थी, अब बरसात से लबालब भर जाने से किसी दिन तलैया में करंट दौड़ना तय हो गया है, जिससे बड़ी दुर्घटना अवश्यम्भावी है।कइयों की मौत हो जाये, तो कुछ कहा नही जा सकता।
इन कटियाँ की वजह से तलैया ट्रांसफार्मर में अवैध कटियाँ डालने वाले केबल्स से इस कदर छेड़छाड़ करते कि यह ट्रांसफार्मर रोजाना ही फाल्ट में आकर आग पकड़ता , यहां तक 11 केवी की लाइन के फ्यूज उड़ने से पूरा रेलमण्डी फीडर घण्टों के लिए बन्द होकर आधे नगर की बिजली घण्टों के लिए बन्द हो जाती। तलैया स्थित इस ट्रांसफार्मर की कभी केबिलें नही जलतीं थीं मगर अब ट्रांसफार्मर की लगें, केबिलें सब जल फूक जैसे तैसे आपूर्ति दे रहीं।
विद्युत अधिकारी इस स्थिति से पूरी तरह वाकिफ होने के बावजूद कटियाँ खींचकर ले जाने वालों अराजक तत्वों पर कोई कार्यवाही या काशीराम की इस अवैध कॉलोनी में ट्रांसफार्मर लगाने की नही सोच रहे। अकेले इस ट्रांसफार्मर से कई लाख₹ की बिजली हर माह चोरी हो रही।साथ ही ट्रांसफार्मर फूंकने की स्थित में पहुंच गया है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों तक को सब पता है, मगर कटियाँ डलवाने में सहयोगी लाइन मेन कोई कार्यवाही में रुचि नही दिखा रहे।सूत्रों से ये भी पता चला है कि इस कॉलोनी में रहने वाला एक दबंग किस्म का व्यक्ति विजली चोरी से जलाने वालों से महीने पर बिल बसूलता है और लाइन मेनो को भी हिस्सा पहुँचाता है और एक समर सेविल भी लगा कर उससे पीने के लिए पानी की सप्लाई भी पैसे लेकर देता है
———-
फोटो- लुधपुरा में तलैया के ऊपर से गुजर रहे कटिया खींचकर बिजली चोरी करने वालों की लाइनें

इटावा जिला अध्यक्ष संतोष चौहान का स्थापना दिवस की तैयारियों के लिए जिला का दौरा

जिला अध्यक्ष श्री संतोष चौहान का स्थापना दिवस की तैयारियों के लिए जिला का दौरा

महेवा विकास खंड के ग्राम पंचायत निवाड़ी कला में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एक अति आवश्यक बैठक निवाड़ी कला में स्थित सैनिक मैरिज होम मैं संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा इकाई के अध्यक्ष आदरणीय श्री संतोष सिंह चौहान पधारे निवाड़ी कला इकाई की सभी व्यापारियों ने माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया
जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के 48 वां स्थापना दिवस 27 सितंबर को होना है जिसमें आज महेवा अहेरीपुर निवाड़ी कला के पदाधिकारियों व व्यापारियों से किया जनसंपर्क करने के बाद जिला अध्यक्ष श्री चौहान ने समस्त व्यापारियों से 27 सितंबर को मधुबन वाटिका इटावा पहुंचने का आह्वान किया
इस बैठक में संयुक्त प्रदेश मंत्री शिवकुमार जी नगर अध्यक्ष अनिल भदौरिया निवाड़ी कला के अध्यक्ष विनोद सिंह चौहान महामंत्री सतीश चंद्र ओझा कोषाध्यक्ष श्री मोहन गुप्ता संगठन मंत्री केपी सिंह चौहान तेज सिंह फौजी रामशरण पाल कमलेश शर्मा अजय गुप्ता शिवम भदोरिया राम जी दीक्षित राधे यादव नहैरया राम भदोरिया संजय परिहार जीतू यादव पप्पू बाथम नितिन सविता जितेन्द्र दोहरे निशांत कुमार विकास शाक्य गोविंद कुमार दीपक कोहली अमित कुमार सचिन कुमार गुड्डू गौतम सुमित ठाकुर प्रियांशु कुमार अजीत ठाकुर आदि लोग मौजूद रहे

इटावा ताखा में दस गौवंशो की मौतों के बाद प्रशासन जागा

अनिल गुप्ता   ऊसराहर

ताखा में दस गौवंशो की मौतों के बाद प्रशासन जागाहै जिला विकास अधिकारी ने ताखा की दो गौशालाओं का निरीक्षण कर गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं उन्होने कहा बहुत जल्द ताखा मे दो गौशाला और चालू की जाएगी

परौली रमायन की गौशाला  से ताखा मे भेजे गए 48 गौवंशो मे एक सप्ताह में 10 गौवंशो की मौत की खबर छपने के बाद प्रशासन मे हडकंप मच गया शनिवार को जिला विकास अधिकारी दीनदयाल ने खंड विकास अधिकारी ताखा आशुतोष कुमार के साथ ताखा की मुरचा टाडेहार व ऊसराहार की गौशाला का निरीक्षण किया मुरचा मे गायो के खाने के लिए सूखा भूसा नांदो मे डाला गया था इस गौशाला मे 18 गौवंस रमायन से भेजे गए थे जिसमे अब तक आठ दम तोड चुके हैं अब आसपास छुट्टा घूम रहे ग्यारह गौवंस पकडकर गौशाला मे कर दिए गए हैं इस तरह कुल संख्या अब 21 हो गई है जो सूखा भूसा खा रहे हैं डीडीओ ने बीडीओ ताखा को गौवंशो के लिए हरे चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा चारागाह की जमीन पर भी चारा तैयार किया जाए जिससे गौवंशो को हरा चारा मिल सके गौशाला मे भरे पानी और कीचड को खंड विकास अधिकारी ने कर्मचारी लगाकर साफ करा दिया जिससे गौवंशो को कीचड से कुछ राहत जरूर मिल गई है ऊसराहार की गौशाला मे निरीक्षण के दौरान एक गौवंस वीमार मिला डाक्टर एमपी सिंह ने बताया लगातार इलाज करने के बाद भी गाय खडी नही हो पा रही है इस गौशाला मे भेजे गए 30 जानवरों मे से 28 रह गए हैं दो की मौत हो चुकी है यंहा भी डीडीओ ने हरे चारे के व्यवस्था के निर्देश दिए मौजूद ग्रामीणों ने ऊसराहार मे घूम रहे छुट्टा जानवरों को भी गौशाला मे भेजने की मांग की जिला विकास अधिकारी ने बताया गौवंशो की देखभाल के लिए डाक्टरो की टीम सुबह शाम निरीक्षण कर रही है गौवंशो को स्वस्थ करने की पूरी कोशिश की जा रही

यूपी फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही बस पेड़ से टकराई परखचे उडे 40 घायल चार की हालत गंभीर

फर्रुखाबाद में दिल्ली रोड पर शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे हुए भीषण सड़क हादसे में रोडवेज बस सवार 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। हादसे में बस के परखचे उड़ गए। चालक समेत चार की हालत गंभीर है। हादसे में चालक का एक हाथ कट गया है। बस फर्रुखाबाद से दिल्ली जा रही थी। हादसे की खबर मिलते ही अफसर मौके पर पहुंचे।

फर्रुखाबाद डिपो की बस रात आठ बजे 45 सवारियां लेकर बस अड्डे से रवाना हुई थी। सवारियों के अनुसार, चालक बस बहुत तेज रफ्तार से चला रहा था। हजियापुर के पास सामने से आ रहे टेम्पो को कट मारने के बाद बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ों से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि बस की चालक साइड में लगभग पूरी चद्दर ही गायब हो गई और सीटें भी उखड़कर बिखर गईं।

इस बीच उधर से गुजर रहे शमसाबाद थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह हादसा देख पुलिसवालों के साथ बचाव कार्य में जुट गए और अफसरों को सूचना दी। एसडीएम और आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। घायलों को बस से निकालकर एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भेजना शुरू किया। लोहिया अस्पताल में पहले से अलर्ट डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में जुट गई।

इटावा नेशनल हाइवे पर देर शाम जसवंतनगर मॉर्डन तहसील से सामने हुआ हादसा युवक की हुई मौत

सुबोध पाठक सवंतनगर। संवाददाता

आगरा-कानपुर नेशनल हाइवे-2 पर रात साढ़े 9 बजे मॉडर्न तहसील के सामने एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे गंभीर रूप से घायल हुए युवक ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।


28 वर्षीय अविनाश बघेल उर्फ अंशु पुत्र अशोक बाबू बघेल इटावा में भरथना चौराहे के निकट जन सेवा केंद्र का संचालन करता था। वह अपने पैतृक गांव कठफोरी जिला फिरोजाबाद में एक तेरहवीं संस्कार में शामिल होने आया था। जहां से करीब 9 बजे वह वापस इटावा लौट रहा था। जैसे ही वह मॉडर्न तहसील के सामने पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसकी पल्सर बाइक नंबर यूपी 83 एक्स 6433 में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक सुदेश कुमार, कांस्टेबल विवेक यादव, नितिन चौधरी व गजराज सिंह ने उसे जिला अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।