Thursday , October 24 2024

Editor

कन्नौज ब्रांड बनाएं, मैं करूंगा ब्रांडिंग-सुब्रत पाठक सांसद

उक्त उद्गार सांसद  पाठक द्वारा विकास भवन सभागार में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत टूलकिट एवं मुद्रा योजना के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित जनता को व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा जनता के मध्य प्रत्येक परिवार में अच्छे आय के स्त्रोत को उत्पन्न करने हेतु आपके परिवार में कार्यकुशलता के आधार पर आप सभी को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न विधाएं जैसे लोहार, राजमिस्त्री, सुनार, दर्जी, हलवाई आदि विधाओं को प्रारम्भ करने हेतु टूलकिट वितरण के अतिरिक्त मुद्रा योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों जैसे दर्जी, बढ़ई व नाई में अपने व्यापार को कुशलता से प्रारंभ करने हेतु स्वीकृति पत्र वितरित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शासन की प्राथमिकता है, आप सभी आत्मनिर्भर बनाना एवं आपकी आय में आपकी अपेक्षा अनुसार वृद्धि करना।
उन्होंने जनपद के कुशल कामगारों से वार्ता करते हुए उन्हें अपनी विधाओं में कुशल रूप से आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया एवं उनको आश्वस्त किया कि “आप अपने कार्य का ब्रांड बनाएं जिसकी ब्रांडिंग मेरे द्वारा की जाएगी”। उन्होंने कहा कि आपको आगे बढ़ाने एवं जनपद की बढ़ोतरी हेतु जो भी कार्य हितकर होंगे उसमें मैं आपके साथ हूँ। उन्होंने कहा कि आपको उपलब्ध किटों के माध्यम से एवं मुद्रा योजना के अंतर्गत बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए लोआन के माध्यम से आप अपना स्वरोजगार खोलें एवं आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि जनपद के कामगारों को आगे बढ़ाने हेतु शासन व प्रशासन स्तर पर उपलब्ध कार्यों से भी आपकी कार्यकुशलता के अनुरूप भी मदद किये जाने का आश्वासन दिया।
तदोपरान्त जिलाधिकारो श्री राकेश कुमार मिश्र द्वारा विश्वकर्मा जयंती के शुभावसर पर जनपद के विभिन्न विधाओं में कार्यरत कारीगरों एवं सभागार में उपलब्ध कामगारों को बधाई देते हुए आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में आज विश्वकर्मा दिवस के शुभावसर पर श्री कवि कुमार, श्री दीपक कुमार को लोहार, श्री मनोज कुमार को राजमिस्त्री, मो0 अली, श्री राघवेंद्र सिंह एवं जितेंद्र सिंह को सुनार, सुश्री बबली को दर्जी एवं श्रीमती रेखा को हलवाई ट्रेड में कुल 07 व्यक्तियों को टूलकिट का वितरण एवं मुद्रा योजना के अंतर्गत 12 व्यक्तियों को दर्जी ट्रेड में 18.50 लाख, बढई ट्रेड में 02 कामगारों को 04 लाख एवं नाई ट्रेड में 03 व्यक्तियों को 4.50 लाख रुपये कुल 27 लाख के ऋण स्वीकृति पत्र का वितरण मा0 सांसद जी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में शासन स्तर पर आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से समस्त उपस्थित जनता, अधिकारी द्वारा सुना गया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री आर0एन0 सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री नरेंद्र देव द्विवेदी, प्र0 उपायुक्त उद्योग श्री धनंजय सिंह, सहायक आयुक्त उद्योग श्रीमती रुचि शुक्ला, एल0डी0एम0 श्री अभिषेक सिन्हा सहित संबंधित लाभार्थी उपस्थित थे।

इटावा राष्ट्रीय गौ सेवक सहायता समूह ने पकड़े गौ तस्कर

लुहन्ना चौराहे पर एक ऑटो अनियंत्रित होकर टकरा गया जिसके बाद वहां मौजूद गौ सेवकों ने ऑटो के पास जाकर देखा तो उसमें गौ माता का मास पाया गया ऑटो के अंदर तीन व्यक्ति मौजूद थे जिसमें की दो फरार हो गए और एक गिरफ्त में आ गया जिसके बाद समूह के सदस्यों ने ऑटो को पुलिस की गिरफ्त में दे दिया और ऑटो सिविल लाइन थाने पहुंचाया जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी ।
आदित्य त्रिपाठी (समूह संस्थापक) प्रणव तिवारी देवराज चौधरी वैभव तिवारी छोटू पंडित राहुल मिश्रा अनुज पुरोहित आदि गौ सेवक मौजूद रहे ।

कन्नौज: विश्वकर्मा जयंती पर हुआ हवन पूजन

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। आज श्रद्धा पूर्वक हवन पूजन किया गया। जिले भर के कारखानों, वर्कशॉपों तथा मशीनरी स्टोरों पर भी जयंती पर विशेष आयोजन किये गये। भगवान विश्व कर्मा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के प्रदेश प्रभारी विष्णु कुमार शुक्ला बिब्बी ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा, सृजन और निर्माण के देवता हैं।
भगवान विश्वकर्मा ने ही रावण की सोने की लंका का निर्माण कराया था। श्री शुक्ला ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की तीन पुत्रियां थीं ऋद्धि, सिद्धि और संज्ञा। ऋद्धि सिद्धि का विवाह भगवान चंद्रशेखर और माता पार्वती के सबसे छोटे पुत्र भगवान गणेश से हुआ था। तीसरी पुत्री संज्ञा का विवाह महर्षि कश्यप और देवी अदिति के पुत्र भगवान सूर्य नरायन से हुआ था। यमराज, यमुना, कालिंदी व अश्विनी कुमार इनकी ही संतानें है।
भारत कोल्ड स्टोरेज में विधिविधान पूर्वक पूजन अर्चन किया गया। विद्वान आचार्यों ने पूजा अर्चना सम्पन्न कराई। विपिन दीक्षित ने यजमान के रूप में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की और हवन किया। इस मौके पर दिनेश चंद्र अग्निहोत्री, अनूप दुबे, कमल दुबे, टनटन दीक्षित आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
भोलानाथ दुबे धर्मशाला में स्थापित विश्वकर्मा की मूर्ति पर सुबह माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा हवन आदि किया गया। इस मौके पर रामप्रकाश शर्मा, अशोक शर्मा, राकेश शर्मा, शंकर शर्मा, संजू शर्मा, शिवकुमार शर्मा, अमित शर्मा, किशन शर्मा, सचिन शर्मा, दिलीप शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरित किया गया। आचार्य अरविंद ने हवन पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
संयुक्त जिला चिकित्सालय में भी विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। सीएमएस डॉ शक्ति बसु ने पूजन अर्चन किया। इस मौके पर अस्पताल के कई कर्मी मौजूद रहे।

कन्नौज: तेज बारिश में बीएसए ऑफिस व एआरटीओ ऑफिस की सड़क बहने से पीडब्ल्यूडी विभाग की खुली पोल

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। एक दिन की भारी बरसात ने लोक निर्माण विभाग की पोल खोल दी है। कन्नौज क्षेत्र में वैसे ही सड़कों की हालत खराब थी। बुधवार की रात से शुरू हुई वर्षा में 24 घंटे के अंदर हुई मूसलाधार बारिश में कई गांवों के संपर्क मार्ग को बहा दिया।
बलई गाँव के समीप बीएसए कार्यालय व परिवहन विभाग के कार्यालय को जाने वाली सड़क पानी के तेज बहाव में बह गई। सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे हो गये। लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार की यह गढ्ढे पोल खोल रहे हैं कि कितनी घटिया स्तर की सड़कें बनाई गई है।
नगर के मार्गों की भी स्थिति काफी खराब हो गई है। एक दिन की बरसात ने यह साबित किया कि यदि पूरी बरसात में जमकर पानी बरसा होता तो जिले की क्या हालत होती। लोक निर्माण मंत्री सहित प्रदेश के मुखिया भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस के दावे करते हैं लेकिन हकीकत इससे काफी उलट है। लोक निर्माण विभाग के मंत्री बीएसए के कार्यालय जाने वाली सड़क का निरीक्षण करें तो उन्हें पता चल जाएगा कि लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार में किस प्रकार डूबा हुआ है।

आगरा पिनाहट में इको कार की टक्कर से भैस घायल,चालक के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा दर्ज

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट/आगरा थाना पिनाहट क्षेत्र की ग्राम पंचायत विप्रावली के गांव कप्तान पुरा में ईको कार की टक्कर से भैंस का गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर का विरोध करने पर भैंस स्वामी और कार चालक के बीच कहासुनी हो गई। वही भैंस स्वामी ने इको कार चालक के खिलाफ एससी-एसटी की तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है ।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र की ग्राम पंचायत विप्रावली के गांव कप्तान पुरा निवासी महेंद्र सिंह जाटव पुत्र रामनाथ ने थाना पिनाहट में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि 7 सितंबर को थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव कप्तान में हरिओम पाराशर निवासी विप्रावली ने इको कार की टक्कर से घर के बाहर बंधी भैंस को घायल कर दिया ।जिससे भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई ।भैंस को टक्कर मारने का विरोध करने पर ईको कार चालक ने भैंस स्वामी महेंद्र जाटव  से गाली गलौज व अभद्रता कर दी ।जिसका भैंस स्वामी महेंद्र की पुत्री रजनी व मधु ने विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर दबंग इको चालक ने हरिओम पाराशर के घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दी ।और जाति सूचक शब्द कहने लगा। और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित महेंद्र जाटव ने थाना पिनाहट में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है ।वही पीड़ित की तहरीर पर थाना पिनाहट पुलिस ने हरिओम पाराशर पुत्र पुरुषोत्तम निवासी विप्रावली थाना पिनाहट के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी व एससी एसटी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया । जांच चल रही है।

कन्नौज: दिन भर लगता है जीटी रोड पर जाम

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। जीटी रोड तिर्वा क्रासिंग से लेकर अंधा मोड़ के आगे तक रोज जाम लगता है। जिससे आम नागरिक बेहाल हो जाते हैं। बसें व अन्य वाहन सड़क के बीचोबीच अपने वाहन खड़े कर देते हैं और सवारियां बिठाते हैं जिससे जाम लग जाता है और फिर धीरे धीरे कछुआ गति से वाहन चलते हैं।
यातायात पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है। यातायात पुलिस के कुछ जवान ज्यादातर मोबाइल में मशगूल रहते हैं। होमगार्ड ही सिर्फ अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहते हैं। प्राइवेट गाड़ी, बसें, टेम्पो, टैक्सी वैन, मैजिक बस स्टेशन के पास जमा रहते हैं जिससे रोज जाम लगता है। बड़े अधिकारी भी निकला करते हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं देता है।

मैनपुरी कुसमरा बारिश के कहर से कई परिवार हुए बेघर

 

नवीन पांडेय
कुसमरा। बारिश की वजह से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में बिजली गुल हो गई। गुरुवार रात तेज हवा के साथ बारिश होने से समीपवर्ती ग्राम हीरापुर में एक विजली पोल गिर जाने से पूरे गांव की विजली व्यवस्था ठप्प हो गयी। इसके अलाबा मधुकरपुर गांव में एक कच्चा मकान गिर गया। जिसमें बंधी मवेशी घायल हो गयी।
बीती रात्रि मधुकरपुर निवासी रामनरायन पुत्र रामबहादुर मिश्रा अपने मकान के बाहर छप्पर में सो रहे थे, रात्रि 12 बजे कच्चे मकान का हिस्सा बरसात होने के कारण गिर गया। मकान गिरने से हुई तेज आवाज से मोहल्ले के लोग जाग गये और उनके मकान की तरफ जाकर देखा तो बाहर बंधी मवेशी घायल हो गयी। ग्रामीणो ने मवेशी को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। गांव की गालियों में जलभराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके अलाबा कुसमरा के कस्बा मोहल्ला निवासी अजीत कुमार व मटरू ठाकुर का भी मकान बरसात में गिर गया। सूचना मिलते ही लेखपाल प्रफुल्ल यादव ने स्थलीय निरीक्षण किया।

 

मैनपुरी कुसमरा सपा छात्र सभा ने महँगाई और बेरोजगारी के खिलाफ किया प्रदर्शन

 

नवीन पांडेय
कुसमरा। समाजवादी पार्टी के नेतृत्व के आह्वान पर सपा छात्र सभा ने रोजगार दिवस पर महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसी क्रम में शुक्रवार को सपाइयों ने यादव नगर चौराहे पर धरना-प्रदर्शन करके सरकार के खिलाफ नारेबाजी करके आक्रोश व्यक्त किया। देश व प्रदेश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी को लेकर विरोध दर्ज कराया।
सपा छात्रसभा के जिला उपाध्यक्ष अभिषेक यादव ने धरने में कहा- अब यूपी सरकार के खिलाफ खेला हुईए। आज देश और प्रदेश में बेतहाशा बढ़ती महंगाई के कारण जनता परेशान है। डीजल पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में बढ़ोत्तरी करके जनता को लूटा जा रहा है। जनता की रोजमर्रा की जीवन उपयोगी वस्तुओं के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब-जब प्रदेश और देश भाजपा सरकार आई है, कमरतोड़ महंगाई लाई है। सपा नेता मोनू यादव ने कहा कि बढ़ती महंगाई के कारण देश व प्रदेश के मध्यमवर्गीय परिवारों को दो वक्त की रोटी जुटाना मुश्किल हो गया है। देश और प्रदेश में नौकरी-रोजगार के अवसर समाप्त हो गए हैं। बढ़ती बेरोजगारी के कारण पढ़े लिखे नौजवान नौकरी के लिए डिग्रियां लिए घूम रहे हैं। महंगाई और बेरोजगारी के कारण जनता त्राहि-त्राहि कर रही है और भूखों मरने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं पर सरकार के इशारे पर फर्जी मुकदमे लगाकर उत्पीड़न किया जा रहा है, उनके घर गिराए जा रहे हैं। वर्ष 2022 में भाजपा सरकार के खिलाफ खेला होई करके सपा कार्यकर्ता अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाएंगे। इस मौके पर रिंकू प्रताप यादव, अशोक जाटव, बऊआ गुप्ता, सौरभ यादव, रजत सिंह, विवेक यादव, मुन्ना सिंह यादव, जिलेदार, लायकसिंह आदि मौजूद रहे।

मैनपुरी कुसमरा गौसाला में दो दिन से भूसा न होने भूख से परेशान गाये

नवीन पांडेय
कुसमरा। नगर में संचालित कान्हा आसरा योजना के अन्तर्गत गौशाला में दो दिन से भूसा खत्म हो जाने की सूचना पर गौशाला कमेटी ने स्थलीय निरीक्षण कर उच्चाधिकारियों से शिकायत की।

शुक्रवार को गौशाला कमेटी के सदस्य अरविंद शाक्य व नवीन पाण्डेय ने गौशाला पहुंचकर गौवंशो को दिए जाने बाले भूसा ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। टीम के सदस्यों ने गौशाला में भूसा ना होने की शिकायत एसडीएम से की। एसडीएम द्वारा कोई जबाब ना मिलने पर सभासद अरविंद शाक्य ने जिलाधिकारी को फोन द्वारा गौशाला की स्थिति बताई। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वह गौशाला का निरीक्षण कराकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे। ईओ डा० रवींद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बरसात के कारण कल भूसा नहीं आ पाया था, आज ही दो गाड़ी भूसा गौशाला में पहुंचाया गया है।

 

 

कन्नौज: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर जवान व किसान सम्मानित

 

प्रज्ञेश प्रकाश भट्ट

कन्नौज। शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय पर भारतीय जनता किसान मोर्चा द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर चल रहे सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत किसान, जवान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 71 जवान और 71 किसानों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ बीके गंगवार व प्रदेश के महामंत्री व सांसद सुब्रत पाठक व विशिष्ट अतिथि के रुप में जिले के प्रभारी मुख लाल पाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत ने की वही कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष राम बाबू कटियार ने किया।
सांसद सुब्रत पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी व योगी के नेतृत्व में किसान और जवानों को लगातार सम्मान दिलाने का काम किया है। जहां केंद्र की सरकार ने जवानों को आधुनिक औजारों से सज्जित कराया है और जिससे वे देश की सुरक्षा पूरी मुस्तैदी से कर सकें।
जिले के प्रभारी मुख लाल पाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा सरकार में मोदी के अभी तक के अपने कार्यकाल में लगातार हमारी देश की सीमाओं को और हमारे देश के जवानों को मजबूत करने का काम किया है। उनके लिए आधुनिक युग के औजारों की व्यवस्था की है जिससे वे विपरीत परिस्थितियों में देश की रक्षा कर सकें।
कार्यक्रम में अवधेश राठौर, विनोद गुप्ता, जिला प्रवक्ता शरद मिश्रा एडवोकेट, ठाकुर हरि बकश सिंह, शैलेंद्र द्विवेदी, सौरभ कटियार, शिल्पी भारती, पंकज राजपूत, दिलीप पांडे सहित जवान व किसान उपस्थित रहे।